Labels

Wednesday, March 4, 2015

HOLI इको फ्रैंडली #होली प्लीज

#HOLI इको फ्रैंडली #होली प्लीज

+ सिंथेटिक रंगों और पेंट आदि से न मनायें होली।
+ हल्‍दी और बेसन को बना सकते हैं पीला रंग।
+ गुलमोहर की पत्तियों को पीसकर बनायें नीला गुलाल।
+ प्राकृतिक रंग आपकी त्‍वचा और सेहत के लिए होते हैं सुरक्षित।





होली का नाम सुनते ही रंगों और मस्ती का माहौल याद आ जाता है। होली में रंग खेले बगैर रहें तो होली एकदम अधूरी सी लगती है। होली में कई प्रकार के रंगों का प्रयोग होता है, जिनका असर कई दिनों तक कम नहीं होता है। बेशक रंग खेलने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन ये रंग स्वास्थ्य के लिए खतरा बन सकते हैं। बाजार के रंगों में इतना ज्यादा केमिकल का प्रयोग होता है कि वह हेल्थ के लिए बहुत खतरनाक होता है।

कई रंग तो एलर्जी पैदा करते हैं। होली का मजा और आता है जब आप सूखे रंगों से होली खेलें, इससे कई लीटर पानी बर्बाद होने से बचाया जा सकता है। इसके अलावा इस बार होली में आप अपने घर में प्राकृतिक वस्तुओं का इस्तेमाल करके इको फ्रेंडली रंग तैयार करके होली खेल सकते हैं। इससे स्वास्थ्य को भी कोई खतरा नहीं रहेगा और आपकी होली सुरक्षित होगी।

कैसे बनाएं प्राकृतिक रंग:-
प्राकृतिक जडी-बूटियों और फूल पत्तियों को मिलाकर रंग तैयार कर इको फ्रेंडली होली का मजा लीजिए। आईए हम आपको बताते हैं कि कैसे आप अपने घर में ही रंग तैयार कर सकते हैं :

पीला रंग:-
एक टीस्पून हल्दी में चार टीस्पून बेसन मिलाकर पीला रंग तैयार कर सकते हो।
गेंदे या टेसू के फूल की पंखुड़ियों को पानी में उबालकर प्राकृतिक पीला रंग बनाया जा सकता है।
अनार के छिलकों को रातभर पानी में भिगोकर भी पीला रंग तैयार किया जा सकता है।
गेंदे के फूल की पत्तियों को मिलाकर पीला रंग बनाया जा सकता है।

गुलाबी रंग:-
चुकंदर के टुकड़े काटकर पानी में भिगोकर गहरा गुलाबी रंग बनाया जा सकता है।
प्याज के छिलकों को पानी में उबालकर भी गुलाबी रंग बनाया जा सकता है।

लाल रंग:-
लाल चंदन के पाउडर को लाल रंग के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें पानी मिलाकर लाल गीला रंग बनाया जा सकता है।
टमाटर और गाजर के रस को पानी में मिलाकर भी होली खेली जा सकती है।
लाल अनार के छिलकों को मजीठे के पेड की लकडी के साथ उबालकर लाल रंग बनाया जा सकता है।

हरा रंग:-
मेंहदी में बराबर मात्रा में आटा मिलाकर हरा रंग बनाइए। सूखी मेंहदी त्वचा पर लगने पर कोई नुकसान भी नहीं होता है। मेंहदी में पानी मिलाकर गीला रंग भी तैयार किया जा सकता है।

भूरा रंग:-
आमतौर पर कत्था पान खाने में प्रयोग किया जाता है। लेकिन कत्थे में पानी मिलाकर गीला भूरा रंग तैयार किया जा सकता है। इसके अलावा चायपत्ती का पानी भी भूरा रंग देता है।

काला रंग:-
आंवले को लोहे के बर्तन में रातभर के लिए भिगो दो। सुबह आंवलों को पानी से निकाल कर अलग कर दो। आंवले के पानी में थोड़ा और पानी मिलाकर प्राकृतिक रंग तैयार किया जा सकता है।

नीला रंग:-
नीले गुलमोहर की पत्तियों को सुखाकर बारीक पीसने पर नीला गुलाल भी बनाया जा सकता है, इसके अलावा इसका पेस्ट बनाकर नीला रंग बनाया जा सकता है।

अगर आप घर में रंग नहीं बना सकते हैं तो कोई बात नहीं बाजार में प्राकृतिक रंग आसानी से मिल जाते हैं। लेकिन केमिकलयुक्त रंगों का प्रयोग न करें जो आसानी से शरीर से छूटते नहीं हैं और त्वैचा को काफी नुकसान पहुंचाते हैं। होली का असली मजा तभी है जब बनावटी और नुकसानदायक रंगों का प्रयोग न करके सूखे, प्राकृतिक और इको फेंडली रंगों से होली खेला जाए।












Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

STEAM-BATH #HEATH BENEFITS जानें क्यों जरूरी है #स्टीमबाथ और क्या हैं इसके फायदे

#STEAM-BATH #HEATH BENEFITS
जानें क्यों जरूरी है स्टीम बाथ और क्या हैं इसके फायदे

+ स्टीम बाथ से शरीर की सफाई हो जाती है।
+ स्टीम बाथ से पहले अच्छे से पानी पी लें।
+ स्टीम बाथ शरीर को कैंसर से बचाता है।
+ स्टीम बाथ से शरीर में रक्त संचार बढ़ता है।


स्टीम बाथ सिर्फ सर्दियों में ही नहीं, यह किसी भी मौसम में फायदेमंद होता है। यह त्वचा के रोमछिद्रों को खोलता है और अंदर से साफ करता है, जिससे विषैले तत्व बाहर निकल जाते हैं। इस तरह ऑक्सीजन मिलने से त्वचा की मृत कोशिकायें निकल जाती हैं और नयी कोशिकाओं का निर्माण होता है
दिन भर की थकान मिटानी हो या फिर तनाव से मुक्ति पानी हो, स्‍टीम बाथ इन सबके लिए एक कारगर उपाय है। यह तन-मन को राहत देता है। कई लोग इसका इस्‍तेमाल वजन कम करने के लिए भी करते हैं।






 


इम्यूनिटी बढ़ाए:-
नियमित रूप से स्टीम बाथ लेने से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है। स्टीम बाथ लेने पर शरीर का तापमान तेजी से बढ जाता है, जिससे बैक्टीरिया और वायरस नष्ट हो जाते हैं। इम्यून सिस्टम मजबूत होने से शरीर रोगों से दूर रहता है। यह सर्दियों में फ्लू से भी दूर रखता है। साथ ही बंद नाक को खोलकर आराम देता है


कैंसर से रखे दूर:-
स्टीम बाथ का तापमान 106 से 110 डिग्री फॉरेनहाइट होता है, जो कैंसर बनाने वाले तत्वों को नष्ट कर देता है। साथ ही किसी भी प्रकार के संक्रमण से शरीर को दूर रखता है।

बाहर निकाले विषैले तत्व:-
स्टीम और सौना बाथ शरीर में मौजूद विषैले तत्वों को बाहर निकालने का सबसे बेहतरीन उपाय है। स्टीम बाथ से निकलने वाले पसीने के साथ ही शरीर के नुकसानदेह टॉक्सिन बाहर निकल जाते हैं। अगर अधिक धूम्रपान करने वाला स्टीम रूम में बैठ जाए तो उसके तौलिये में पीले रंग का कुछ शेष नजर आएगा। मसाज के बाद स्टीम बाथ लेने से दोगुना आराम मिलता है। यह सिर से पांव तक पूरे शरीर और मांसपेशियों को आराम देता है। तनाव भी दूर करता है। स्टीम बाथ के बाद वार्म शॉवर लेने से रात में नींद बहुत अच्छी आती है


रक्त संचार बढ़ाए:-
स्टीम से रक्तसंचार बढता है। यह बिना ब्लड प्रेशर बढाए नाडी की गति को बढाने में मदद करता है। क्योंकि गर्माहट के कारण रक्त वाहिकाएं फैल जाती हैं और रक्त संचार तेज हो जाता है। इस तरह त्वचा में पोषक तत्वों का संचार होता है, जो उसे सौम्य, कोमल और कांतिमय बनाता है।


ध्यान रखें:-
हृदय रोगी और कार्डियोवैस्कुलर एक्टीविटी करने वालों को स्टीम बाथ नहीं लेना चाहिए। इसके अलावा गर्भवती स्त्रियों, जिन्हें बुखार हो और शिशु को स्टीम बाथ नहीं लेनी चाहिए


कैसे लें स्टीम बाथ:-
स्टीम बाथ तब तक लें जब तक कि आपको आराम मिले। लेकिन ट्रीटमेंट के तौर पर एक बार में 15 मिनट से अधिक न लें। अगर किसी भी प्रकार की समस्या या दिक्कत हो तो स्टीम बंद कर दें। स्टीम बाथ से पसीना बहुत निकलता है। इसलिए पानी खूब पी लें। स्टीम लेने से पहले एक ग्लास भर कर पानी जरूर पी लें। ट्रीटमेंट के बाद कुछ तरल पदार्थ जरूर लें। नीबू, नमक पानी एक बेहतर विकल्प हो सकता है। स्टीम रूम में जाने से पहले शॉवर ले लें। बाथ लेने के बाद कमरे के तापमान में पहले सामान्य अवस्था में आएं फिर ठंडे या गर्म पानी से नहाएं। अगर आप दोबारा स्टीम सेशन लेना चाहती हैं तो पहले सामान्य अवस्था में आ
एं।

Health, Health Tips, Ayurvedik Health Benefits,

Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

amazing healing health #acupressure technique palm अपने अंगूठे से बताये गये बिंदुओं पर 5 सेकेंड तक दबायें और फिर 3 सेकेंड के लिये छोड़ दें

#amazing healing health #acupressure technique palm  अपने अंगूठे से बताये गये बिंदुओं पर 5 सेकेंड तक दबायें और फिर 3 सेकेंड के लिये छोड़ दें। ऐसा लगातार 5 से 10 दिन तक हर रोज 2-3 मिनट तक करें। आपको कई बीमारियों से निजात मिलेगी।
इसे शेयर करना न भूलें, हो सकता है आपके किसी मित्र को इससे फायदा हो जाये...







Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

HOLI क्यूँ ना अाज, इस #होली में, सारे वायदे भूल जाये हम

#HOLI
क्यूँ ना अाज, इस #होली में, सारे वायदे भूल जाये हम,
लौट आये फिर से दिन वो बचपन के, सभी कायदे भूल जाये हम …
तू अपनी रंजिशे, बाल्टी में घोल, रंग देना मुझको,
मै अपने अरमानो के गुबार, फेंकूँगा तुझको..
तेरे वो रंग, शायद बदल गये हो, मैने देखे ना हो,
पत्थर सी चोट दे जाये, शायद वो गुबार, जो मैने फेँके ना हो ..




रंगो का ताना-बाना हो, फिर तेरे लिबास पे मेरा रंग गढ़ जाये,
वो मीठी मुस्कान भी तेरी, फिर मुझपे भंग सी चढ़ जाये ..
गर इतना भी खुल के, हम जो मिल ना सके घुल के,
फिर सभी के सामने, सभी से छिपके भी,
अपने एहसासो का ज़रा सा गुलाल, लगा देना तुम
जो उतर जाये साँसो मे, रह जाये चिपके भी
ये बात भी सच है, क्या तेरा तजुर्बा है ऐ रंगरेज़,
कोइ रंग ना चढ पाए, ये रंग है ज़िंदगी के बड़े तेज़


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

HOLI रंग-गुलाल-अबीर उड़े गगन में ..

#HOLI
रंग-गुलाल-अबीर उड़े गगन में ..
रंगों में धुल गये बैर थे जो मन में ....
आओ हम मिलकर एक नया जहाँ बनायें ...
होली की हार्दिक-हार्दिक शुभकामनायें ...बधाइयाँ ||



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

HOLI #होली आई होली आई

#HOLI
होली आई होली आई
रंग बिरंगी होली आई


सबके मन में खुशिया छाई
साल में एक बार होली आती हैं
सबका मन बहलाती है
हरी ,नारंगी रंग लाती है
बच्चे पिचकारी मे रंग भरते है
रंग डालने मे किसी से नहीं डरते है
बच्चो का त्यौहार यह होता है
बच्चे रंग को नहीं खोता है
ऊचा , नीच का भाव छोड़कर
जाती , पाती का भाव छोड़कर
आपस मे मिल जाते है
एक दुसरे को अबीर लगाते है
खूब मिठाई खाते है
होली आई होली आई
रंग ,बिरंगी होली आई
गाँव ,शहर में खुशियाँ छाई
धूम ,धड़ाका खूब मचाई
होली आई होली आई

................................................................

होली में रासायनिक रंगो से सावधान रहें, ये मिलावती रंग आपकी त्वाचा के लिए हानिकारक हो सकते है। जिसका असर आपकी सेहत पर भी पड़ सकता है।

.................................................................

रंग बिरंगे रंग---यही तो पहचान है होली की .. आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनायें!!............


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Tuesday, March 3, 2015

गाँव में मेला लगा हुआ था


गाँव में मेला लगा हुआ था.
एक मेढक से रहा नहीं गया और वो एक
ज्योतिषी के पास जा पहुंचा.
मेढक:- मेरा क्या भविष्य है?
ज्योतिषी :- एक सुन्दर युवती तुम्हारे अंग
अंग को गौर से निहारती हुई,
जगह जगह स्पर्श करेगी..
मेढक :- अरे वाह! कब ? कहां ?
ज्योतिषी :- अगले ही हफ्ते कॉलेज
की बॉयलॉजी लैब में..



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

हमारे भारत में 'हाई-अलर्ट का मतलब...


हमारे भारत में 'हाई-अलर्ट का मतलब...
पुलिस को डंडा पकड़ा कर चौराहों पर खड़ा कर
देना,
जैसे
आतंकवादी ए के-47 की बजाये,
'भैंस लेकर आयेंगे।



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

FLIPKART - Elegenze Self Design Fashion Georgette, Chiffon, Net #Sari

#FLIPKART - Elegenze Self Design Fashion Georgette, Chiffon, Net #Sari


SEE OUR NEW SITE FOR FLIPKART, SNAPDEAL AND AMAZON OFFERS :- http://flipkartsaleonline.blogspot.com/

FLIPKART REDUCED ITS PRICE RATE FROM RS 850 TO RS 695 ,

EARLIER COST OF THIS SARI WAS RS 900/-


SEE DETAILS >> CLICK HERE

SEE REVIEWS HERE >>>>


★★★★★
Chirag Mandaliya
May 13, 2014
price wise best saree
this is the best product i have seen in the flipkart. Such saree at this price is unbeatable. Material is too good. blouse is awesomeer A++++ ---------------

★★★★★
Prerna Srivastava
May 5, 2014
Amazing product
Saree is too good, specially the jacquard net fabric for sleeves that is sent along with the saree. Loved the shipping time. Flipkart rocks


Best Deal FLIPKART SNAPDEAL AMAZON on Mobile , Laptop and Other Clothing, Home Furnishing and Gift Accesories - http://flipkartsaleonline.blogspot.com Flipkart Best Deal


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

क्या आपको याद है #विवाह के ये सात वचन

क्या आपको याद है #विवाह के ये सात वचन -----

हिन्दू धर्म में विवाह के समय वर-वधू द्वारा सात वचन लिए जाते हैं. इसके बाद ही विवाह संस्कार पूर्ण होता है. विवाह के बाद कन्या वर से पहला वचन लेती है कि-




पहला वचन इस प्रकार है - तीर्थव्रतोद्यापनयज्ञ दानं मया सह त्वं यदि कान्तकुर्या:। वामांगमायामि तदा त्वदीयं जगाद वाक्यं प्रथमं कुमारी।। अर्थ - इस श्लोक के अनुसार कन्या कहती है कि स्वामि तीर्थ, व्रत, उद्यापन, यज्ञ, दान आदि सभी शुभ कर्म तुम मेरे साथ ही करोगे तभी मैं तुम्हारे वाम अंग में आ सकती हैं अर्थात् तुम्हारी पत्नी बन सकती हूं। वाम अंग पत्नी का स्थान होता है.

दूसरा वचन इस प्रकार है- हव्यप्रदानैरमरान् पितृश्चं कव्यं प्रदानैर्यदि पूजयेथा:। वामांगमायामि तदा त्वदीयं जगाद कन्या वचनं द्वितीयकम्. अर्थ - इस श्लोक के अनुसार कन्या वर से कहती है कि यदि तुम हव्य देकर देवताओं को और कव्य देकर पितरों की पूजा करोगे तब ही मैं तुम्हारे वाम अंग में आ सकती हूं यानी पत्नी बन सकती हूं.

तीसरा वचन इस प्रकार है- कुटुम्बरक्षाभरंणं यदि त्वं कुर्या: पशूनां परिपालनं च। वामांगमायामि तदा त्वदीयं जगाद कन्या वचनं तृतीयम्।। अर्थ - इस श्लोक के अनुसार कन्या वर से कहती है कि यदि तुम मेरी तथा परिवार की रक्षा करो तथा घर के पालतू पशुओं का पालन करो तो मैं तुम्हारे वाम अंग में आ सकती हूं यानी पत्नी बन सकती हूं।

चौथा वचन इस प्रकार है - आयं व्ययं धान्यधनादिकानां पृष्टवा निवेशं प्रगृहं निदध्या:।। वामांगमायामि तदा त्वदीयं जगाद कन्या वचनं चतुर्थकम्।। अर्थ - चौथे वचन में कन्या वर से कहती है कि यदि तुम धन-धान्य आदि का आय-व्यय मेरी सहमति से करो तो मैं तुम्हारे वाग अंग में आ सकती हैं अर्थात् पत्नी बन सकती हूं.

पांचवां वचन इस प्रकार है - देवालयारामतडागकूपं वापी विदध्या:यदि पूजयेथा:। वामांगमायामि तदा त्वदीयं जगाद कन्या वचनं पंचमम्।। अर्थ - पांचवे वचन में कन्या वर से कहती है कि यदि तुम यथा शक्ति देवालय, बाग, कूआं, तालाब, बावड़ी बनवाकर पूजा करोगे तो मैं तुम्हारे वाग अंग में आ सकती हूं अर्थात् पत्नी बन सकती हूं.

छठा वचन इस प्रकार है - देशान्तरे वा स्वपुरान्तरे वा यदा विदध्या:क्रयविक्रये त्वम्। वामांगमायामि तदा त्वदीयं जगाद कन्या वचनं षष्ठम्।। अर्थ - इस श्लोक के अनुसार कन्या वर से कहती है कि यदि तुम अपने नगर में या विदेश में या कहीं भी जाकर व्यापार या नौकरी करोगे और घर-परिवार का पालन-पोषण करोगे तो मैं तुम्हारे वाग अंग में आ सकती हूं यानी पत्नी बन सकती हूं.

सातवां वचन इस प्रकार है - न सेवनीया परिकी यजाया त्वया भवेभाविनि कामनीश्च। वामांगमायामि तदा त्वदीयं जगाद कन्या वचनं सप्तम्।। अर्थ - इस श्लोक के अनुसार सातवां और अंतिम वचन यह है कि कन्या वर से कहती है यदि तुम जीवन में कभी पराई स्त्री को स्पर्श नहीं करोगे तो मैं तुम्हारे वाम अंग में आ सकती हूं यानी पत्नी बन सकती हूं. शास्त्रों के अनुसार पत्नी का स्थान पति के वाम अंग की ओर यानी बाएं हाथ की ओर रहता है. विवाह से पूर्व कन्या को पति के सीधे हाथ यानी दाएं हाथ की ओर बिठाया जाता है और विवाह के बाद जब कन्या वर की पत्नी बन जाती है जब वह बाएं हाथ की ओर बिठाया जाता है.



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

घर पर ही बनाएं #गोलगप्पे

#घर पर ही बनाएं #गोलगप्पे

गोलगप्पे हर किसी को पसंद होते हैं और इन्हें देखते ही खाने को जी ललचाने लगता है. इसलिए आज हम आपको गोलगप्पे बनाने की विधि बताने जा रहे हैं, ताकि जब भी आपका मन गोलगप्पे खाने का करे, तो आप जल्दी से इनको घर में तैयार कर लें और आराम से आनंद लेकर खाएं.






सामग्री :
500 ग्राम सूजी,
चुटकी भर मीठा सोडा,
तेल सूजी में मिलाने और तलने के लिए.

पानी की सामग्री:-

2 लीटर पानी,
2 टी स्पून नमक,
2 टी स्पून लाल मिर्च,
2 टी स्पून पीली मिर्च पाउडर,
2 टी स्पून काली मिर्च,
1 टी स्पून जीरा भुना हुआ,
2 कप इमली खटाई,
300 ग्राम चीनी,
आधा कप हरा धनिया या पुदीना (पिसा हुआ),
चुटकी भर हींग.

विधि :

सबसे पहले सूजी को छान लें. उसमें चुटकी भर मीठा सोडा मिलाएं. एक कड़ाही में तेल गरम करें. इस तेल को सूजी में मिलाकर आटे की तरह गूंध लें और छोटी-छोटी लोइयां बनाएं. इन लोइयों को गीले सूती कपड़े से ढक दें. करीब 15 मिनट बाद कड़ाही में रिफाइंड तेल गरम करें. एक-एक लोई को चकले पर बेलें और पूरी की तरह कड़ाही में तलें और किसी सोफ्ट कागज पर फैला दें, लीजिए तैयार हैं सूजी के गोलगप्पे.पानी के लिए :नमक, मिर्च (लाल, काली) और जीरा इन सभी मसालों को आधे गिलास पानी में 5 मिनट के लिए भिगो दें. बाकी बचे पानी में इमली और चीनी मिला दें. अब इसमें धनिया-पुदीना पेस्ट मिलाने के बाद गिलास में रखे मसाले का पानी भी मिला दें. जब ये अच्छी तरह घुल जाए, तो हींग और थोड़ी-सी बर्फ इसमें डाल दें और ठंडा होने पर गोलगप्पे के साथ परोसें


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Achhe-Log

#Achhe-Log





Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

WHITE #HAIR TREATMENT : #सफेद बालों के लिए नुस्खे

WHITE #HAIR TREATMENT : #सफेद बालों के लिए नुस्खे

टेंशन, भाग दौड़ भरी जिंदगी, बालों की ठीक से देखभाल न हो पाने और प्रदूषण के कारण बालों का सफेद होना एक आम समस्या बन गया है। बाल डाई करना या कलर करना इस समस्या का एकमात्र विकल्प नहीं। कुछ घरेलू उपचार आजमा कर भी सफेद बालों को काला किया जा सकता है।

कुछ दिनों तक, नहाने से पहले रोजाना सिर में प्याज का पेस्ट लगाएं। बाल सफेद से काले होने लगेंगे।
नीबू के रस में आंवला पाउडर मिलाकर सिर पर लगाने से सफेद बाल काले हो जाते हैं।
तिल खाएं। इसका तेल भी बालों को काला करने में कारगर है।
आधा कप दही में चुटकी भर काली मिर्च और चम्मच भर नींबू रस मिलाकर बालों में लगाए। 15 मिनट बाद बाल धो लें। बाल सफेद से काले होने लगेंगे।
प्रतिदिन घी से सिर की मालिश करके भी बालों के सफेद होने की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

पथरी का #होमियोपेथी इलाज !

पथरी का होमियोपेथी इलाज !
______________
अब होमियोपेथी मे एक दवा है ! वो आपको किसी भी होमियोपेथी के दुकान पर मिलेगी उसका नाम हे BERBERIS VULGARIS ये दवा के आगे लिखना है MOTHER TINCHER ! ये उसकी पोटेंसी हे|
वो दुकान वाला समझ जायेगा| यह दवा होमियोपेथी की दुकान से ले आइये| (स्वदेशी कंपनी SBL की बढ़िया असर करती है )
(ये BERBERIS VULGARIS दवा भी पथरचट नाम के पोधे से बनी है बस फर्क इतना है ये dilutions form मे हैं पथरचट पोधे का botanical name BERBERIS VULGARIS ही है )
अब इस दवा की 10-15 बूंदों को एक चौथाई (1/ 4) कप गुण गुने पानी मे मिलाकर दिन मे चार बार (सुबह,दोपहर,शाम और रात) लेना है | चार बार अधिक से अधिक और कमसे कम तीन बार|इसको लगातार एक से डेढ़ महीने तक लेना है कभी कभी दो महीने भी लग जाते है |
इससे जीतने भी stone है ,कही भी हो गोलब्लेडर gall bladder )मे हो या फिर किडनी मे हो,या युनिद्रा के आसपास हो,या फिर मुत्रपिंड मे हो| वो सभी स्टोन को पिगलाकर ये निकाल देता हे|
99% केस मे डेढ़ से दो महीने मे ही सब टूट कर निकाल देता हे कभी कभी हो सकता हे तीन महीने भी हो सकता हे लेना पड़े|तो आप दो महीने बाद सोनोग्राफी करवा लीजिए आपको पता चल जायेगा कितना टूट गया है कितना रह गया है | अगर रह गया हहै तो थोड़े दिन और ले लीजिए|यह दवा का साइड इफेक्ट नहीं है |
और यही दवा से पित की पथरी (gallbladder stones ) भी ठीक हो जाती है ! जिसे आधुनिक डाक्टर पित का कैंसर बोल देते हैं !
____________________
ये तो हुआ जब stone टूट के निकल गया अब दोबारा भविष्य मे यह ना बने उसके लिए क्या??? क्योंकि कई लोगो को बार बार पथरी होती है |एक बार stone टूट के निकल गया अब कभी दोबारा नहीं आना चाहिए इसके लिए क्या ???
इसके लिए एक और होमियोपेथी मे दवा है CHINA 1000|
प्रवाही स्वरुप की इस दवा के एक ही दिन सुबह-दोपहर-शाम मे दो-दो बूंद सीधे जीभ पर डाल दीजिए|सिर्फ एक ही दिन मे तीन बार ले लीजिए फिर भविष्य मे कभी भी स्टोन नहीं बनेगा|
और एक बात इस BERBERIS VULGARIS से पीलिया jaundice भी ठीक होता है


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Share Useful #Information ऐसी जानकारी जो शायद आपने पहले कभी नही पढ़ी होगी

#Share Useful Information ऐसी जानकारी जो शायद आपने पहले कभी नही पढ़ी होगी !!
=============================================
1. प्याज को काट कर बल्ब या ट्यूब लाईट के साथ बाँधने से मच्छर व
छिपकिली और मोर का पंख घर में कहीं भी लगाने से केवल छिपकिली
नही आती यह आजमाए हुए हैं.
2. दही को जल्दी और अच्छी जमाने के लिए रात को जमाते वक्त दूध में
हरी मिर्च का डंठल तोड़ कर डाल दे ! दही जबरदस्त जमेगी !
3. अगर सब्जी में नमक ज्यादा हो गया हो तो आटे को गूंथ कर उसके
छोटे - छोटे पेड़े ( लोइयां ) बना कर डाल दे नमक कम हो जायेगा.
4. यदि फ्रिज में कोई भी खुशबू या बदबू आती है तो आधा कटा हुआ निम्बू
रखने से ख़त्म हो जायेगी एक हज़ार बार अजमाया हुआ है जी.
5. चावल के उबलने के समय २ बूँद निम्बू के रस की डाल दे चावल खिल जायेंगे
और चिपकेंगे नही
6. चीनी के डब्बे में तीन या चार लौंग डालने से चींटी नहीं आती ।
7. बरसातों के दिनों में अक्सर नमक सूखा नही रह पाता वह सिल ( गीला गीला सा)
जाता है आप नमक की डिबिया में ४-५ चावल के दाने डाल दें बहुत कम उसमे सीलापन
आता है तब.
8. मेथी की कड़वाहट हटाने के लिये थोड़ा सा नमक डालकर उसे थोड़ी देर के लिये
अलग रख दें।
9. आटा गूंधते समय पानी के साथ थोड़ा सा दूध मिलाये। इससे रोटी और पराठे
का स्वाद बदल जाएगा।



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

क्लास - बर्दाश्त।

क्लास - बर्दाश्त।

अटेंडेंस - हेरा फेरी।

क्लास रूम - नो एंट्री।

टीचर - जानी दुश्मन।

एग्जाम - बुरी मौत।

इग्ज़ैमनर - डॉन।

फ्रेंड पेपरों में - हम आपके हैं कौन?

मौखिक परीक्षा - सामना।

एग्जाम टाइम - कयामत।

चीटिंग - लगे रहो मुन्ना भाई।

मार्केटिंग - अँधा कानून।

प्रश्न पेपर - एक पहेली।

उत्तर सीट - कोरा कागज।

रिजल्ट - सदमा।

पास - चमत्कार।

फेल - देवदास।

फ्यूचर - ना तुम जानो ना हम।



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Maa sab sehen kar leti hai apne bacho k liye.

#Maa sab sehen kar leti hai apne bacho k liye.

Love you maa







Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

निर्भया कांड का आरोपी मुकेश बोला, चुप रहती तो बच जाती वो लड़की -

#निर्भया कांड का आरोपी मुकेश बोला, चुप रहती तो बच जाती वो लड़की -

******************************
Aakhir Kisee Kaidee Aur Hatyare Ko Interview Ki Permission Kaise Milee,
Jail Authority par Chida Vivaad, Tihad jail ke DGP se Rajnath Singh Ne Maga Javab, 
Aur Jatayee Narajgee
**********************




दिल्ली में चलती बस में सामूहिक दरिंदगी का शिकार हुई निर्भया के परिजनों ने इस मामले में दोषी ठहराये गये मुजरिम मुकेश सिंह द्वारा वारदात के लिये लड़की को ही जिम्मेदार बताने वाले बयान की कड़ी निन्दा करते हुए उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही है।

लड़की की मां ने आज बताया कि उनकी बेटी के गुनहगार मुकेश का बयान बेहद शर्मनाक और कानून का मजाक उड़ाने वाला है। यह कानूनी प्रक्रिया के लचीलेपन का नतीजा है कि जेल में बंद होने के बाद भी मुजरिम अपनी घिनौनी हरकत को उचित ठहराने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि अगर आरोपियों को मिली सजा पर जल्द अमल हो जाता तो मुकेश ऐसी बात कहने की हिम्मत नहीं कर पाता। साथ ही, लड़कियों तथा महिलाओं से होने वाली खौफनाक घटनाओं पर भी रोक लगाने में मदद मिलती।

लड़की के भाई ने भी इस बयान की कड़ी निन्दा करते हुए कहा कि परिवार मुकेश के इस बयान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा। उन्होंने मीडिया पर भी दोषी व्यक्ति के बयान को तरजीह देकर उसे महिमामंडित करने का आरोप लगाया। कहा कि जिस तरह से मीडिया ने उस बयान को दिखाया, वह निन्दनीय है।

मालूम हो कि 16 दिसम्बर 2012 को दिल्ली के वसंत विहार में चलती बस में सामूहिक दरिंदगी की शिकार लड़की की मौत के मामले में फांसी की सजा पाये मुकेश ने मीडिया को दिये गये साक्षात्कार में दिल्ली बलात्कार कांड के लिये निर्भया को ही दोषी ठहराया है। मुकेश ने कहा था कि अगर लड़की और उसका दोस्त इतना विरोध ना करते तो उन्हें इतनी बुरी तरह ना मारा जाता। बलात्कार के वक्त लड़की को उसका विरोध नहीं करना चाहिये था, तब उसकी जान बख्श दी जाती। मुकेश ने खुद को मिली फांसी की सजा के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में अपील दाखिल की है


निर्भया के अपराधी के इंटरव्यू पर राजनाथ का कड़ा ऐतराज, जेल अधिकारियों से मांगा जवाब...







Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

एक शराबी ने दोस्तों की दावत का प्रोग्राम बनाया

एक शराबी ने दोस्तों की दावत का प्रोग्राम बनाया, और अपने ही घर से रात को बकरा चोरी किया। रात को अपने दोस्तों के साथ खूब दावत का मजा लिया और सुबह जब घर पहुंचा तो बकरा घर में ही था। यह देख उसने बीवी से पूछा, "ये बकरा कहाँ से आया?"
बीवी बोली, "बकरे को मारो गोली, ये बताओ रात को तुम चोरों की तरह कुत्ते को कहाँ ले गए थे?"

Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

संता अपने 12वी मंजिल वाले अपार्टमेंट की बालकनी में

संता अपने 12वी मंजिल वाले अपार्टमेंट की बालकनी में खड़ा नीचे देख रहा होता है।
अचानक एक आदमी उसे हाथ हिला के नीचे आने का इशारा करता है।
संता को समझ ना आया फिर उसने सोचा की कोई जान पहचान वाला होगा।
संता लिफ्ट से नीचे पहुंचा और आदमी को जाकर बोला, "हाँ भाई बोलो, क्या बात है?"
नीचे खडा आदमी जो की एक भिखारी था रोते हुए बोला, "भगवान् के नाम पे कुछ दे दो बाबा।"
ये सुन संता को बड़ा गुस्सा आया तो वह वो उस भिखारी को बोला, "मेरे साथ ऊपर आ जाओ।"
संता जानबूझ के उसको लिफ्ट की बजाये सीढियों से उसे ऊपर ले जाता है और घर पहुँच कर संता बड़े प्यार से उस आदमी से कहता है, "बाबा माफ़ करो छुट्टा (चेन्ज) नहीं है कल आना।"


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

#Must-read एक बार #संता की नई-नई शादी हुई,

#Must-read एक बार #संता की नई-नई शादी हुई, लेकिन फिर भी वह शाम को दफ्तर से घर जाने में कोई जल्दी नहीं दिखाता और काफी देर तक दफ्तर में ही बैठा रहता।
जब काफी दिन तक यह सिलसिला चलता रहा तो एक दिन उसके बॉस ने उससे इसका कारण पूछा, " यार संता अभी तुम्हारी नई-नई शादी हुई है फिर भी तुम देर तक दफ्तर में ही बैठे रहते हो क्या बात सब ठीक तो है?"
संता: बिल्कुल सर, पर दरअसल, बात यह है कि मेरी पत्‍‌नी भी नौकरी करती है और हम दोनों में से जो भी घर पहले पहुंचता है खाना उसे ही बनाना पड़ता है बस इसीलिए।


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

एक बार किसी जगह संगीत की महफ़िल चल रही


एक बार किसी जगह संगीत की महफ़िल चल रही थी। एक गायक ने जैसे ही गाना गाया, सब बोले, "वन्स मोर (Once more)।"
गायक ने गाना फिर सुना दिया।
दूसरी बार भी गाना खत्म हुआ तो सब लोग फिर से बोल उठे, "वन्स मोर (Once more)"।
इस बार गायक ने कहा, "मेरे प्यारे सुनने वालो, मैं आपका मेरे लिए प्यार समझता हूँ। पर मेरी भी कुछ मर्यादा है। मैं इतनी बार नहीं गा सकता।"
तभी महफ़िल में से एक आदमी उठ कर बोला, "जब तक तुम ठीक से नहीं गाओगे, तुमको गाना ही पड़ेगा।"


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Monday, March 2, 2015

NEWS - Prashn ye HAI KI Jo Thalee Modi ji sansad mein 29 rupay mein kha sakte hain, voThalee aam insaan 29 rupay mein kab khayegaa

#NEWS - Prashn ye HAI KI Jo Thales Modi ji sansad mein 29 rupay mein kha sakte hain, voThalee aam insaan 29 rupay mein kab khayegaa

CHATUKARTA KI HADD HAI.
JIS PM KI THALEE KO 29 RUPAY KA BATA RAHE HAIN. VO BAHAR 100 RUPAY SE KAM KI NAHIN HAI.

SANSAD MEIN SUBSIDISED LUNCH MILTA HAI.

SANSAD MEIN AGAR SANSAD NAHIN TO KYA AAM AADMI LUNCH KAREGAA

नई सोच, नई उम्मीद - New Thinking, New Hope
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाकई सादगी की एक अनोखी मिसाल हैं। आज संसद के बजट सत्र के दौरान इसकी एक बानगी देखने को मिली। भारतीय संसद के इतिहास में पहली बार एक प्रधानमंत्री ने अपने कक्ष में लंच नहीं लिया। भोजनावकाश के दौरान प्रधानमंत्री मोदी खुद चल कर संसद के कैंटीन में पहुंचे और एक वेज थाली का आर्डर दिया।
प्रधानमंत्री ने कैंटीन के मैनेजर से यह भी कहा कि उनके लिए कोई खास आइटम बनाने की जरूरत नहीं है, जो पका है वही सर्व कर दो। लंच में उन्हें चावल, दाल, राजमा, सरसों का साग, सलाद आदि सर्व किये गये, जिनका उन्होंने मजा किया।
प्रधानमंत्री करीब आधे घंटे वहां रहे और कैंटीन में अगल-बगल लंच ले रहे सांसदों से भी बातचीत की। प्रधानमंत्री ने लंच के 29 रुपये के बिल का भुगतान किया। कैंटीन के विजिटर्स बुक में अपनी टिप्पणी में उन्होंने यह भी लिखा - अन्न दाता सुखी भवः । देश के ऐसे सादगी पसंद नेता से अन्य नेताओं को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। भाजपा में ऐसे सादगी पसंद नेताओं की कमी नहीं है। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर भी निजी जीवन बड़ी सादगी से व्यतीत करते हैं। #NarendraModi #BJP #parliamentHouseCanteen


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Amazing - Worlds longest traffic jam in China 260 km, true info see #wikipedia

#Amazing - Worlds longest traffic jam in China 260 km, true info see #wikipedia


Wikipedia - http://en.m.wikipedia.org/wiki/China_National_Highway_110_traffic_jam

Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Which one is #Beautiful

Which one is #Beautiful





Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

DISCOVERY Washing machine cycle

#DISCOVERY Washing machine cycle



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

OLD #MEMORIES - #BACHPAN KE DIN - ONLY 90's kids will understand

OLD #MEMORIES - #BACHPAN KE DIN - ONLY 90's kids will understand



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Fun

#FUNNY



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Swastik Chinh #India Popular in World

#Swastik Chinh  #India Popular in World











Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

HOLI

#HOLI



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

News #ghantabadget आपको 14 नहीं 16 पर्सेंट सर्विस टैक्स चुकाना होगा!

#News आपको 14 नहीं 16 पर्सेंट सर्विस टैक्स चुकाना होगा!


नई दिल्ली
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आम बजट में सर्विस टैक्स को 12.36 पर्सेंट से बढ़ाकर 14 फीसदी किया है, लेकिन आपको बता दें कि यह इतना भर नहीं है। जरा अपनी जेब थामकर बैठिए, क्योंकि आपको कुल मिलाकर 16 पर्सेंट सर्विस टैक्स चुकाना पड़ सकता है।

बजट में 'स्वच्छ भारत मिशन' के लिए प्रस्तावित 2 फीसदी सेस को भी सर्विस टैक्स में जोड़ने का पूरा प्रावधान किया गया है। अगर यह लागू किया जाता है तो आपको भारी भरकम 16 फीसदी सर्विस टैक्स चुकाना पड़ेगा





फाइनैंस बिल को बारीकी से पढ़ने पर चौंकाने वाली कई चीजें पता चलती हैं। वित्त विधेयक के अध्याय 6 के 'स्वच्छ भारत उपकर' के 117 के भाग 2 में साफ-साफ लिखा है, 'स्वच्छ भारत पहलों को वित्तपोषित करने और उसका संवर्धन करने के प्रयोजन के लिए या उससे संबंधित किसी अन्य प्रयोजन के लिए इस अध्याय के उपबंधों के अनुसार सभी या किसी करादेय सेवाओं पर ऐसी सेवाओं के मूल्य पर स्वच्छ भारत कोष के नाम से ज्ञात उपकर, सेवा कर के रूप में दो प्रतिशत की दर से उद्गृहीत किया जाएगा।'

केपीएमजी में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (टैक्स) सचिन मेनन ने सीएनबीसी-टीवी 18 को दिए इंटरव्यू में कहा, 'बजट में सरकार ने दो फीसदी स्वच्छ भारत सेस को सर्विस टैक्स के रूप में सभी सेवाओं पर जोड़ने का प्रावधान किया है। इसका मतलब साफ है कि अभी सर्विस टैक्स 12.36 फीसदी से बढ़कर 14 फीसदी हो जाएगा। इसके अतिरिक्त स्वच्छ भारत सेस को भी सर्विस टैक्स में जोड़ने को नोटिफाइ किया जा सकता है।'

बता दें कि सर्विस टैक्स में इस भारी बढ़ोतरी का असर आपके फोन से बिल से लेकर हर सेवा पर होगा। सरकार के इस कदम से ब्यूटी पार्लर जाना, रेस्ट्रॉन्ट में खाना, घूमना-फिरना, हवाई सफर, फोन बिल, वाईफाई सर्विसेज बेहद महंगी हो जाएंगी।


News Sabhar : नवभारतटाइम्स.कॉम| Mar 2, 2015, 08.06PM IST


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

कितने भी अच्छे कर्म कर लो..


 कितने भी अच्छे कर्म कर लो..
मरने के बाद
लोग उसी को याद रखेगें..
जो उधार ले कर मरा हो ।
😀😜😜😝
दिन भर बाहर कितना भी घूम
   लो मगर खूबसूरत
   लड़कियां तभी दिखेंगी जब

घरवाली के साथ बाजार जाओगे।
😜😜😜😜😜😜

2..अकेले पीने के बाद सबसे
बड़ी दिक्कत तो यह होती है कि
.

अंग्रेजी किसके साथ बोलें।
😜😜😜😜😜

3..अगर पैसा पेड़ पर उगता
    तो;

लड़कियां बंदरों से भी सेट हो जाती।
😜😜😜😜😜😜

4..मोहब्बत बिल्कुल शतरंज के खेल जैसी है,  एक गलत चाल और सीधे

'शादी'।
😜😜😜😜😜😜

5..कुछ लड़कियां हैंडसम पति के लिए सोलह सोमवार के व्रत रखती हैं और उनके पति को देख कर लगता है  कि...

शिव जी सोलह के सोलह सोमवार
छुट्टी पर थे।
😜😜😜😜😜😜

6..बड़ी कोशिशों के बाद पहली बार
वो हमारे घर आई थी,
और माँ बोली...

जा बेटा बहन के लिए ठंडा तो
लेकर आ।
😜😜😜😜😜😜

7..जिस उम्र में हमारे दाँत टूटे थे;

आज-कल के बच्चों के उस उम्र में दिल टूट जाते हैं।
😜😜
😜😜😜😜😜😜
[01/03 2:21 pm] Amit AGRA: रात भर पति पत्नी लड़ते
लड़ते सो गये।

दूसरे दिन
सुबह हुई तो पति उठा
और
लेटी हुई पत्नी के लिए
गरमा-गरम दूध लेकर
हाजिर हुआ।

पत्नी: तो इस तरह तुम
रात की लड़ाई के लिए माफी माग रहे हो।

पति: किसने
कहा माफी मांग रहा हूं।
आज नागपंचमी है, नागिन
दूध पी ले।

haso mat joke abhi baki hai..

यह कहकर पति दफ्तर
चला गया।

शाम को पति ने घर पर
फोन किया और पत्नी से
पूछा,
"शाम के खाने में
क्या बनाया है?"

पत्नी: आज जल्दी आ जाओ,
जहर बनाया है।

पति: दरअसल आज रात
दफ्तर में देर हो जायेगी,
ऐसा करो तुम खाकर
सो जाओ।
.
.
ha ha ha..


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

MUST-READ #JOKE

#MUST-READ #JOKES
Ek Survey ke anusaar
आज भी अपने देश में

'तू प्यार है,
किसी और का,
तुझे चाहता कोई और है'


ये गाना बजने पर
10  में  से 8 लङके इमोशनल हो जाते हैं ...💔💔😂😂😂😂😝😝😝😝
भारत में लोग
इतने टैलेंटेड होते है
के

.

.

गाड़ी हिला के बता देते हैy
गाड़ी में पेट्रोल कितना है ?

😎
😡😡😕
ट्रेन के अन्दर की भीड़ के 'चक्रव्यूह' को तोड़ने का जो  कौशल इन "नमकीन व नारियल" बेचने वालो के पास होता है वो तो 'अभिमन्यु' के पास भी नही था।
😊😊😊😊
 😝😝😝😝😝
 कोयल ने पूछा कौवे से
'अभी तक शादी क्यों नहीं की...'🐧

कौवा बोला

बिना शादी के ही जिंदगी में इतनी
काँव-काँव हैं
तो शादी के बाद कितनी होगी..✒
😖😖😆😉
[?] इंसान सबसे ज्यादा तब खुश होता है,
.
.
.
.
.
.
.
जब रेलवे फाटक बंद हो रहा हो और उसके पहले
वो अपनी गाडी निकाल ले..
कसम से ओलम्पिक रेस जीतने वाली फीलिंग होती है
😂😂😂 😌
आज तक समझ में नहीं आया की
OK की जगह K और
GOOD MORNING की जगह GM लिखने वाले, जीवन के
2 सेकंड बचा के क्या उखाड़ लेते है ?
और ये hmmm ...वालो ने तो नाक में दम कर रखा है ,
लगता है की साला भैंस से बात कर रहा हु ! 😜😜
😳😃😃😃ू

So confusing - 😳

माता पिता अपनी बिटिया के लिए सुयोग्य वर खोजते समय दो बातों का ख्याल रखते हैं ...

एक तो लड़का खाते पीते घर का हो.....
.
.
दूसरे .........वो पीता - खाता न हो ....
.
.
भला ये क्या बात हुई ....?? 😳😄😂
🌽 Kadak joke of the day 🌽

मंगलसूत्र लटका हो तो लड़की शादीशुदा.....
o(︶︿︶)o



मुहँ लटका हो तो लड़का शादीशुदा
╰_╯😝
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😭😭
बहुत कम लोग ही जानते हैं
कि भीष्म~पितामह
के बाद ..
.
.
.
सिर्फ MDH Masale वाले
ताऊ को ही इच्छा मृत्यु
का वरदान प्राप्त है !


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Sunday, March 1, 2015

GhantaBudget

#GhantaBudget 2015 :  भैया एक पान बनाना लेकिन चुना मत लगाना..

क्यो ?

वो मोदी जी लगा चुके है, एक्सट्रा हो जायेगा 😜😜😂😂😂

Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

‎घंटाबजट

#‎घंटाबजट
बजट को लेकर सोशल मीडिया पर हैश टैग ‪#‎घंटाबजट‬ के साथ जमकर चुटकियां ली गईं। देखिए, लोगों द्वारा शेयर कुछ मजेदार तस्वीरें...
#घंटाबजट










Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

News : मोदी ने टेक गुरुओं को दिया 'क्लाउड लॉकर' का आइडिया

#News : मोदी ने टेक गुरुओं को दिया 'क्लाउड लॉकर' का आइडिया

Modi Ne Kaha Hai Ki  : 'क्या आपके दिल में यह सवाल नहीं उठता कि गूगल हमारे देश में हो?' हाइवे जितना आइवे (इन्फर्मेशन वे) भी जरूरी


नैस्कॉम के समारोह को संबोधित करते पीएम मोदी।

नई दिल्ली
गूगल गुरु, क्लाउड गोडाउन, क्लाउड लॉकर... ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को टेक गुरुओं को यह फ्यूचर मंत्र दिया। टेक्नॉलजी को लेकर आने वाले सालों में दुनिया और देश की क्या जरूरतें होंगी, रविवार को इस पर उन्होंने अपना व्यापक नजरिया सामने रखा। प्रधानमंत्री ने नैस्कॉम के 25 साल पूरे होने के मौके पर बोलते हुए आने वाले दिनों में शिक्षा, सुरक्षा, शासन, भ्रष्टाचार पर वार से लेकर टूरिजम तक के विकास में टेक्नॉलजी की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। पेश हैं पीएम के संबोधन के कुछ प्रमुख अंश।

प्रधानमंत्री ने महज 25 सालों में नैस्कॉम के शानदार विस्तार पर बधाई देते हुए कहा कि इसके विस्तार के पीछे एक बड़ा कारण यह भी है कि इसमें सरकार का कहीं से कोई रोल नहीं है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि हम जितना दूर रहें, उतना अच्छा। यह सारा करिश्मा नौजावानों ने किया है।

पीएम ने कहा, 'आईटी के कारण पूरी दुनिया को भारत की तरफ देखने की जरूरत पड़ रही है। पहले दुनिया की नजर में पिछड़े, गंदे, सांप-संपेरे वाले देश की छवि थी। लेकिन, हमारे नौजवानों ने कम्प्यूटर पर उंगलियां घुमाते-घुमाते दुनिया का दिमाग बदल दिया।'

-आज की तारीख में बच्चों का एक ही गुरू है, गूगल गुरु। मोदी ने कहा, मोबाइल आज कहां पहुंच गया, कोई अंदाजा नहीं लगा सकता।

पीएम ने समारोह में शामिल लोगों से पूछा, 'क्या आपके दिल में यह सवाल नहीं उठता कि गूगल हमारे देश में हो?' हाइवे जितना आइवे (इन्फर्मेशन वे) भी जरूरी।डिजिटल इंडिया पर काम चल रहा है। डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा।
पीएम ने विरोधियों और आलोचकों पर भी चुटकी ली। उन्होंने कहा कि लोग हर काम की आलोचना करते हैं, लेकिन इससे यह भी पता चलता है कि आप अच्छा करते हैं, इसलिए आपसे ज्यादा अपेक्षा भी होती है।

साइबर सिक्यॉरिटी को लेकर सारी दुनिया परेशान है। क्या मेरे देश का कोई भी नौजवान दुनिया को इस परेशानी से पीछा छुड़ा सकता है? उन्होंने आशंका जताई कि अगर हम यह सिक्यॉरिटी नहीं ला पाएंगे तो बहुत बड़ा वर्ग मोबाइल छूने से दूर ही रहेगा। उसे लगेगा कि पता नहीं इससे हमारी बात या हमारे दस्तावेज कहां से कहां पहुंच जाएंगे।

ऐसे दिन में आएंगे तो आपको क्लाउड गोडाउन खोलने होंगे। आने वाले दिनों में क्लाउड लॉकर की मांग होगी। बैंक से लेकर सरकारें तक क्लाउड लॉकर में गोपनीय दस्तावेज जमा करवाकर सुरक्षित महसूस करेंगे। यहां तक कि गोल्ड बॉन्ड लेने के बाद बहुत लोग इसे क्लाउड लॉकर में रखना चाहेंगे। क्लाउड गोडाउन और क्लाउड लॉकर का मार्केट इतना बड़ा बनने जा रहा है कि हम सोच नहीं सकते।

मैं शायद पहला पॉलिटिशन हूं जो साउंड क्लाउड का उपयोग करता हूं। मुझे इसका बहुत लाभ हुआ।

आने वाले दिनों में डिजिटल डिवाइड से अमीरी-गरीबी के बीच खाई नापी जा सकती है। डिजिटल डिवाइड का मौका नहीं आना चाहिए।


किसी भी लैंग्वेज को किसी भी लैंग्वेज में ट्रांसलेट करने की सुविधा है। क्या सरकारों के पास जो रॉ डाटा पड़े हैं, उन्हें सिंक्रोनाइज करने, उन्हें नए फॉर्मेट में डालने की सुविधा हो सकती है?

पीएम ने अपने संबोधन में भ्रष्टाचार समाप्त करने में भी टेक्नॉलजी के योगदान की चर्चा की। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में टेक्नॉलजी बहुत बड़ा रोल निभा सकती है। पीएम ने कहा, 'टेक्नॉलजी की वजह से 10 फीसदी गैस लिकेज तो रोक ही दिया, जिससे सरकार को हजारों करोड़ का फायदा हो रहा है।'

यूपीए सरकार में कोल ब्लॉक आवंटन पर पीएम ने कहा, 'आपको पता है एक जगह से चिट्ठी जाती थी, किसी को भी कोल ब्लॉक मिल जाते थे। जब एक लाख 86 करोड़ का घोटाला सामने आया तो हम भी पॉलिटकली तो बोल देते थे, लेकिन मन ही मन सोचते थे कि इतना बड़ा घोटाला हो सकता है क्या?'

पीएम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जिन 204 कोल ब्लॉक्स के आवंटन रद्द किए, उनमें सिर्फ 19 की ई-ऑक्शन हुई। इसके तहत एक लाख 10 हजार करोड़ की बोली लग चुकी है, जबकि सीएजी ने सभी 204 कोल ब्लॉक्स में एक लाख 86 करोड़ का घोटाला बताया था।'

मोदी ने भारत में टूरिज्म के विकास पर जोर देते हुए कहा, 'क्या हम टूरिजम के क्षेत्र में भारत की मार्केटिंग कर दुनिया को प्रभावित कर सकते हैं?' उन्होंने दावा कि यह गरीब से गरीब लोगों को रोजगार दे सकता है।

पीएम ने कहा कि दुनिया का हरेक देश अपनी विरासत को म्यूजिअम में संभालकर रखता है। लेकिन, हमारे पास उतने पैसे नहीं हैं कि इतने बड़े पैमाने पर म्यूजिअम बना सकें। इसलिए, देश में 50 हेरिटेज सिटीज में वर्चुअल म्यूजिअम तैयार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वर्चुअल म्यूजिअम का बहुत बड़ा मार्केट खड़ा किया जा सकता है। अगर, कोई खड़ा करे तो भारत सरकार खरदीने के लिए तैयार है।

उन्होंने कहा, 'मुझे बताया गया कि आपकी संस्था में 1800 सदस्य हैं। अगर आपमें से हरेक व्यक्ति जहां कहीं भी, जिस किसी भी स्कूल में पढ़ा है, वहां एक ई-लाइब्रेरी खोल सके तो मेरा दावा है कि आने वाले दिनों में यह वायरल हो जाएगा और इस तरह स्कूलों में ज्ञान की गंगा बहने लगेगी।'

पीएम ने ई-कचरे के निबटान पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि नैस्कॉम को अवेयरनेस कैंपेन चलाना चाहिए, ई-वेस्ट के सॉल्यूशन खोजे जाने चाहिए।


News Sabhar : नवभारतटाइम्स.कॉम| Mar 1, 2015, 07.30PM IST



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

FLIPKART #BOLLYWOOD #SARI - RATING AND REVIEW IS GOOD

#FLIPKART #BOLLYWOOD #SARI - RATING AND REVIEW IS GOOD

SEE OUR NEW SITE FOR FLIPKART, SNAPDEAL AND AMAZON OFFERS :- http://flipkartsaleonline.blogspot.com/



SEE DETAILS - CLICK HERE


GOOD RATING REVIEWED SAREE >>













SEE REVIEWS >>>


Best Deal FLIPKART SNAPDEAL AMAZON on Mobile , Laptop and Other Clothing, Home Furnishing and Gift Accesories - http://flipkartsaleonline.blogspot.com Flipkart Best Deal

BOLLYOOD REPLICA SAREES / #WEDDING PURPOSE SAREES AT #AMAZON SHOPPING SITE

BOLLYOOD REPLICA SAREES / WEDDING PURPOSE SAREES AT AMAZON SHOPPING SITE

Zarin Khan Designer Bollywood Saree Resham Embroidery Saree Party Wear and wedding Wear saree

SEE OUR NEW SITE FOR FLIPKART, SNAPDEAL AND AMAZON OFFERS :- http://flipkartsaleonline.blogspot.com/


SEE DETAILS - CLICK HERE


Priyanka in Saifta Award Replica Saree:-




Zarin Khan Designer Bollywood Saree Resham Embroidery Saree Party Wear and wedding Wear saree : - 








Best Deal FLIPKART SNAPDEAL AMAZON on Mobile , Laptop and Other Clothing, Home Furnishing and Gift Accesories - http://flipkartsaleonline.blogspot.com Flipkart Best Deal

FLIPKART POPULAR TOP #MOBILES AND #OFFERS ON #HOLI

#FLIPKART POPULAR TOP #MOBILES AND #OFFERS ON #HOLI

BEST SELLER MOBILES ON FLIPKART ONLINE SHOPPING SITES IS :>>>

SEE OUR NEW SITE FOR FLIPKART, SNAPDEAL AND AMAZON OFFERS :- http://flipkartsaleonline.blogspot.com/

Moto E / G / X / Turbo ; Xiaomi Mi 3 / Mi 4 / Redmi 1S / Redmi Note / Redmi Note 4G; Asus Zenfone 4 / 4.5 / 5 / 6 ; Huawei Honor 6 / Holly ; Alcatel Idol X Plus / Fire C / Onetouch Flash ; Karbonn A11 Star / A12 Star / A50s / A52 Plus ; Lenovo Vibe X2 / Z2 Pro; Samsung Galaxy S3 Neo / S5 Mini; Spice Android One; Yota; Lava Iris Win, Lenovo A6000






Cheap Andorid Mobile




Best Deal FLIPKART SNAPDEAL AMAZON on Mobile , Laptop and Other Clothing, Home Furnishing and Gift Accesories - http://flipkartsaleonline.blogspot.com Flipkart Best Deal