लडकिया तो हिरे से भी ज्यादा अनमोल होती है.!!
एक संत की कथा चल रही थी.!! अचानक एक बालिका खड़ी हो गई.!!
उसके चेहरे पर आक्रोश साफ दिखाई दे रहा था.!!
उसके साथ आए उसके परिजनों ने उसको बिठाने की कोशिश की,
लेकिन बालिका नहीं मानी.!!
बालिका ने कहा- महाराज,घर में लड़के को हर प्रकार की आजादी होती है.!!
वह कुछ भी करे, कहीं भी जाए उस पर कोई खास रोक टोक नहीं होती.!!
इसके विपरीत लड़कियों को बात बात पर टोका जाता है.!
यह मत करो, यहाँ मत जाओ, घर जल्दी आ जाओ, लड़को से मेल जोल मत रखो.. आदि आदि.!
संत ने उसकी बाते सुनी और मुस्कुराने लगे.!!
उसके बाद उन्होंने पूछा-
बालिके, तुमने कभी हार्डवेअर की दुकान देखी?
भारी से भारी लोहेकी वस्तुएं हरदम खुली पड़ी रहती है.!!
दुकानदार को भी उन चीजोंकी कोई चिंता नहीं रहती.!!
लड़कों की फितरत कुछ इसी प्रकार की है समाज में.!!
अब देखो जौहरी की दुकान का हाल....
जब भी कोई ग्राहक हीरा खरीदने आता है...
जौहरी एक बड़ी तिजोरी खोलता है.!!
तिजोरी के भीतर का कोई छोटा सा लॉकर खोलकर उसमे से छोटी सी डिब्बी निकालेगा.!!
डिब्बी में रेशमी मखमल बिछा होगा.!!
और उस पर होगा हीरा.!!
"अनमोल हीरा" क्योंकि जौहरी जानता है की अगर
हीरे में जरा भी खरोंच आ गई तो उसकी कोई कीमत नहीं रहेगी.!!
जरासी खरोंच से वह अनमोल हिरा,दो कवडी का हो सकता है.!!
बस समाज में लड़कियों की अहमियत कुछ इसी प्रकार की है.!! अनमोल हीरे की तरह.!!
लडकिया तो हिरे से भी ज्यादा अनमोल होती है.!!
इसलिए हर कोई बेटी की हिफाजत करता है.!!
बस यही अन्तर है लड़कीयों में और लड़कों में.!!
इस से साफ है कि परिवार लड़कियों की परवाह अधिक क्यों करता है??
बालिका को समझ में आ गया की बच्चियों की फिक्र ज्यादा क्यों होती है.!!
Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com
No comments:
Post a Comment