Labels

Showing posts with label Good News. Show all posts
Showing posts with label Good News. Show all posts

Saturday, December 19, 2015

Breaking News : विधवा को मिड डे मील बनाने से रोका, DM ने खुद बनवाकर खाया

Breaking News : विधवा को मिड डे मील बनाने से रोका, DM ने खुद बनवाकर खाया
समस्या थी की गांव वालों ने पंचायत की - कि विधवा की परछाई बच्चों पर न पड़े 
इसलिए विधवा के स्कूल में खाना बनाने पर रोक लगा दी 

19 December, 2015
स्कूल पहुंच डीएम ने बनवाया खाना और खुद खाया
बिहार के गोपालगंज जिले में एक विधवा को गांववालों ने मिड डे मील बनाने से रोक दिया. वहां के डीएम राहुल कुमार को जैसे ही यह खबर मिली, वह खुद स्कूल पहुंच गए. उन्होंने उसी महिला से मिड डे मील बनवाया और खुद भी खाया. इसके साथ ही आदेश दिया कि खाना वही विधवा बनाएंगी.

राहुल ने ट्वीट कर साझा की तस्वीरें



घटना गोपालगंज जिले के कल्याणपुर की है. राहुल ने स्कूल पहुंच वहां की तस्वीरें भी साझा की और कहा कि कभी-कभी कुछ प्रतीकात्मक चीजें लोगों का अंधविश्वास तोड़ देती हैं. मैंने उसी विधवा से खाना बनाने को कहा और उन्होंने ही परोसा भी.
डीएम के आदेश पर विधवा की बहाली
कल्याणपुर पंचायत के मुखिया रामदेव पासवान ने बताया कि ग्रामीणों के आरोप पर ही पहले विधवा को हटाया गया था. डीएम के आदेश के बाद दोबारा उन्हें इस स्कूल में मिड डे मील बनाने का जिम्मा सौंपा गया. ग्रामीणों ने महिला के आचरण पर सवाल उठाया और उन्हें बच्चों के लिए एक अपशकुन करार देते हुए स्कूल ही बंद करा दिया था.
छह साल से बना रही थी मिड डे मील
महिला का कहना है कि 13 वर्ष पहले उनके पति का निधन हो गया था. उनके दो बच्चे हैं. उन्हें पालने के लिए मिडिल स्कूल में बतौर रसोइया उन्हें रखा गया. वह पिछले छह वर्ष से खाना बना रही हैं. लेकिन 16 दिसंबर को गांववालों ने स्कूल पर ताला लगा दिया. इस पर महिला ने डीएम से मिलकर गुहार लगाई थी.
सोशल मीडिया पर खूब हुई तारीफ
राहुल कुमार को चुनाव के दौरान लोगों ने जागरुकता फैलाने के लिए हीरो का तमगा दिया था. अब दोबारा सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ की जा रही है. कई लोगों ने ट्वीट कर उनके इस काम के लिए उन्हें सराहा है.
कुछ लोगों ने तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक से कहा है कि इस काम की तारीफ की जानी चाहिए.

#Bihar




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने छोड़ा मांसाहार, बने वेजिटेरियन / Aamir Khan Became Vegetarian

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने छोड़ा मांसाहार, बने वेजिटेरियन / Aamir Khan Became Vegetarian


मुंबई. कंगना रनोट, अनुष्का शर्मा के बाद अब आमिर खान वेजीटेरियन बन गए हैं। दो फरवरी से उन्होंने मांस को हाथ भी नहीं लगाया है। सिर्फ मीट ही नहीं, उन्होंने अंडा और डेयरी प्रोडक्ट तक से तौबा कर ली है यानी वे वीगन बन चुके हैं।







आमिर ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें वीगन बनाने में पत्नी किरण राव का हाथ है। वे बताते हैं, 'किरण खुद वीगन हैं। उन्होंने मुझे एक घंटे का वीडियो दिखाया, जिसमें डॉक्टर्स बताते हैं कि किस तरह डायट में बदलाव करके 15 कॉमन सीरियस बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है।


बस इसके बाद मैं वीगन बन गया। मैं दही को मिस करता हूं पर खुश हूं कि कुछ भी खा सकता हूं, बिना कैलोरी काउंट किए।' इस हफ्ते 14 तारीख को आमिर खान पचासवां जन्मदिन मनाएंगे। पार्टी को लेकर वे कहते हैं, 'मेरी बर्थ-डे पार्टी की तैयारी किरण कर रही है। उसने मेरे कुछ दोस्तों को बुलाया है, किन्हें मैं नहीं जानता। घर पर पार्टी नहीं होगी यह पक्का है, लेकिन कहां होगी मुझे नहीं पता।'




क्या होता है Vegan:



Vegan एक प्रकार से वेजिटेरियन डाइट है जिसे अपनाने वाले नॉन वेज, अंडे और दूध से बने किसी भी प्रोडक्ट को अपने खाने में शामिल नहीं करते।







Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Thursday, September 10, 2015

मुंबई, जम्मू-कश्मीर के बाद राजस्थान में भी Meat Ban in Mumbai, Jammu & Kashmir and in Rajasthan

मुंबई, जम्मू-कश्मीर के बाद राजस्थान में भी Meat Ban in Mumbai, Jammu & Kashmir and in Rajasthan
मोदी जी - आपने बहुत ही अच्छा कदम उठाया उठाया है
जैन धर्म की आस्था के साथ सच्चे हिन्दू की भी आस्था रखी
कम से कम जानवरों पर कुछ तो अत्याचार कम होगा

#meat #meatban
मीट पर बैन का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। मुंबई और जम्मू-कश्मीर के बाद अब राजस्थान में भी जैन पर्यूषण पर्व के दौरान मीट पर बैन लगा दिया गया है। मुंबई में चार दिन और राजस्थान में तीन दिन मीट की बिक्री पर रोक रहेगी 

जम्मू-कश्मीर में भी हाईकोर्ट ने बीफ पर बैन कर दिया है।

मुंबई के म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ने मीरा रोड और भयंदर में मांस की बिक्री पर रोक लगा दी है. दरअसल ऐसा जैन समाज के पर्व के तहत किया गया है. आपको बता दे की इस पर्व के दौरान 8 दिन का उपवास रखा जाता है. जिसके चलते मांस की बिक्री और पशु वध पर बैन लगा दिया गया है. हालांकि शिवसेना ने इस फैसले का पूरी तरह से विरोध किया है. पिछले साल मीरा भयंदर म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन में जितने वाली बीजेपी ने मांस की बिक्री पर पाबंदी लगाने के लिए वोटिंग भी कराई थी.

पिछले साल राज्य सरकार की ओर से परयूषण पर्व के लिए पारित किये गए रेजोल्यूशन के तहत दो दिन के लिए मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया था. शुक्रवार को कॉर्पोरेशन की जनरल बॉडी मीटिंग में रेजोल्यूशन पास होने के बाद फैसला लिया गया कि परयूषण (11-18 सितंबर) के दौरान मांस की बिक्री और पशुओं की हत्या पर बैन रहेगा.


महाराष्ट्र की दो नगर पालिकाओं ने मीट पर बैन लगाया है। मुंबई नगर निगम (बीएमएसी) ने चार दिनों के लिए मीट की खरीद फरोख्त पर रोक लगाई है।

यह रोक गुरुवार, शुक्रवार के अलावा 17 और 20 सितंबर को लागू रहेगी। वहीं, मुंबई के बाहरी इलाके मीरा-भायदंर में गुरुवार से लेकर आठ दिनों तक मीट पर बैन लगाया गया है








Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Saturday, June 20, 2015

VISHWA YOGA DIVAS 21 JUNE - SWASTHYA KI DISHA MEIN EK BEHTAR PRYAS.


VISHWA YOGA DIVAS 21 JUNE - SWASTHYA KI DISHA MEIN EK BEHTAR PRYAS. 
BHARAT KA NAAM UNCHA RAKHNE KA EK UMDA KADAM







Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Wednesday, May 27, 2015

News : गांव वालों ने बनाया अपना मॉल, सामान बाजार से सस्ते

News : गांव वालों ने बनाया अपना मॉल, सामान बाजार से सस्ते

*****************

यह एक बहुत अच्छा तरीका है जब लोग इकठ्ठा समान खरीदते हैं तो लागत अपने आप काम आती है ।
और अगर इसका वितरण / डिस्ट्रिब्यूशन अच्छे से हो जाता है यो खरीदने वाले को लागत स्वत बहुत काम हो जाती है

मसलन मान लीजिए की पसेरी (पांच किलो ) आलू की कीमत - 25 रूपए है , और वही आलू की कीमत बाजार भाव 10 रूपए प्रति किलो है ।
अगर कुछ परिवार मिलकर इकठ्ठा पसेरी आलू खरीदते हैं और आपस में आलू एक एक किलो आलू बाँट लेते हैं तो उनको कीमत पडी - पांच रूपए प्रति किलो

यही बाजार में माल आदि का सिस्टम है , बड़ी मात्र में सामान सस्ते दाम में खरीद करके ज्यादा मुनाफा कमाते हैं

 *****************



जालंधर
आमतौर पर मॉल्स शहरों में होते हैं लेकिन पंजाब के सीचेवाल में लोगों ने अपने ही गांव में मॉल बना लिया है। यहां एक ही छत के नीचे जरुरत का हर सामान मार्केट प्राइस और एमआरपी से बेहद कम दाम पर उपलब्ध है।

जालंधर जिले के सींचेवाल गांव के तकरीबन दस लोगों ने मिल एक सोसायटी बनाई। उन्होंने बड़े पैमाने पर सफाई अभियान तथा पानी की सफाई का अभियान चलाने वाले स्थानीय समाज सेवक बाबा बलबीर सिंह सीचेवाल के सहयोग से इस मॉल की शुरुआत की

गांव में मॉल चलाने के लिए बनाई गई सोसायटी 'ओंकार समाज भलाई सोसायटी' के संरक्षक सीचेवाल ने बताया, 'दिनों दिन बढ़ रही महंगाई और बाजार में उपलब्ध, स्वास्थ खराब करने वाले सामान के मद्देनजर गांव के दस लोगों ने मिलकर एक सोसायटी बनाई और गांव का अपना माल खोलने का विचार रखा । इसके लिए गांव में ही डेरे की जमीन पर इमारत बनवा दी गई और उसमें इसकी शुरुआत कर दी गई है।'

यह सोसायटी जालंधर जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर है। सोसायटी के सचिव कुलविंदर सिंह बताते हैं, 'हर सामान पर हमने अपना मार्जिन कम कर दिया है। हम जिन मूल्यों पर सामान लेकर आते हैं उनका केवल 5-10% मुनाफा ले रहे हैं क्योंकि इसी मुनाफे से माल के खर्चे निकालने हैं। इसका नतीजा यह होता है कि यहां हर सामान मार्केट प्राइस से काफी कम दाम में लोगों को मिल रहा है।'







Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Sunday, April 19, 2015

UPTET SARKARI NAUKRI News - न डॉक्टर न इंजीनियर, पोहा बेचकर कमाते हैं 2 लाख रुपए महीना -

UPTET SARKARI NAUKRI   News - न डॉक्टर न इंजीनियर, पोहा बेचकर कमाते हैं 2 लाख रुपए महीना  -


Mehnat ki Kamayee Khaao,
पोहावाले साहू जी



रायपुर। शहर में एक ऐसा शख्स भी है जो न तो डॉक्टर है और न ही इंजीनियर। न तो इन्होंने एमबीए किया है और न कोई ऐसा कोर्स जिन्हें करने के बाद हर महीने लाखों कमाने के सपने दिखाए जाते हैं। ये हैं शहर में पोहे का ठेला लगाने वाले साहू जी जो महीने में 2 लाख रुपए तक कमा लेते हैं।
राजधानी के जयस्तंभ चौक में साहू जी रोज सुबह 6 से 10 बजे तक ठेला लगाते हैं, इनके ठेले पर न कोई नाम है और न कोई इश्तिहार। नए लोग यहां लगी भीड से अंदाज़ा लगाते हैं कि ये उन्हीं का ठेला होगा। इनकी प्रसिद्धि का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इनके ठेले पर पोहा खाने के लिए आने वाले लोग बाकायदा सेल्फी लेकर सोशल साइट्स पर शेयर करते हैं।
जोरापारा निवासी साहू यहां सालों से पोहे का ठेला लगा रहे हैं, पूछने पर कहते हैं अपना क्या है, सुबह 6 से 10 यहां पोहा बेचते हैं घर का खर्च निकल जाता है। वे बताते हैं कि उनके कई रिश्तेदार भी शहर के अन्य क्षेत्रों में यही काम करते हैं।
ऐसे कमाते हैं लाखों
इनकी दिनचर्या रोज सुबह 4 बजे शुरू होती है। घर पे पोहा तैयार कर सुबह 6-6:30 बजे ये चौक के पास ठेला लगाते हैं। वे रोजाना लगभग 20 किलो पोहा ये रोज बनाते और बेचते हैं। प्रति प्लेट 200 ग्राम के हिसाब से हर दिन करीब 400 प्लेट पोहा लोग चट कर जाते हैं। सालों से 20 रुपए प्रति प्लेट के हिसाब से ये पोहा बेचते हैं यानी दिन में करीब 8000 रुपए का पोहा वे बेचते हैं। लागत का खर्च घटाकर वे महीने में करीब 2 लाख रुपए कमाते हैं



 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  



  CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com