Labels

Saturday, December 19, 2015

Breaking News : विधवा को मिड डे मील बनाने से रोका, DM ने खुद बनवाकर खाया

Breaking News : विधवा को मिड डे मील बनाने से रोका, DM ने खुद बनवाकर खाया
समस्या थी की गांव वालों ने पंचायत की - कि विधवा की परछाई बच्चों पर न पड़े 
इसलिए विधवा के स्कूल में खाना बनाने पर रोक लगा दी 

19 December, 2015
स्कूल पहुंच डीएम ने बनवाया खाना और खुद खाया
बिहार के गोपालगंज जिले में एक विधवा को गांववालों ने मिड डे मील बनाने से रोक दिया. वहां के डीएम राहुल कुमार को जैसे ही यह खबर मिली, वह खुद स्कूल पहुंच गए. उन्होंने उसी महिला से मिड डे मील बनवाया और खुद भी खाया. इसके साथ ही आदेश दिया कि खाना वही विधवा बनाएंगी.

राहुल ने ट्वीट कर साझा की तस्वीरें



घटना गोपालगंज जिले के कल्याणपुर की है. राहुल ने स्कूल पहुंच वहां की तस्वीरें भी साझा की और कहा कि कभी-कभी कुछ प्रतीकात्मक चीजें लोगों का अंधविश्वास तोड़ देती हैं. मैंने उसी विधवा से खाना बनाने को कहा और उन्होंने ही परोसा भी.
डीएम के आदेश पर विधवा की बहाली
कल्याणपुर पंचायत के मुखिया रामदेव पासवान ने बताया कि ग्रामीणों के आरोप पर ही पहले विधवा को हटाया गया था. डीएम के आदेश के बाद दोबारा उन्हें इस स्कूल में मिड डे मील बनाने का जिम्मा सौंपा गया. ग्रामीणों ने महिला के आचरण पर सवाल उठाया और उन्हें बच्चों के लिए एक अपशकुन करार देते हुए स्कूल ही बंद करा दिया था.
छह साल से बना रही थी मिड डे मील
महिला का कहना है कि 13 वर्ष पहले उनके पति का निधन हो गया था. उनके दो बच्चे हैं. उन्हें पालने के लिए मिडिल स्कूल में बतौर रसोइया उन्हें रखा गया. वह पिछले छह वर्ष से खाना बना रही हैं. लेकिन 16 दिसंबर को गांववालों ने स्कूल पर ताला लगा दिया. इस पर महिला ने डीएम से मिलकर गुहार लगाई थी.
सोशल मीडिया पर खूब हुई तारीफ
राहुल कुमार को चुनाव के दौरान लोगों ने जागरुकता फैलाने के लिए हीरो का तमगा दिया था. अब दोबारा सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ की जा रही है. कई लोगों ने ट्वीट कर उनके इस काम के लिए उन्हें सराहा है.
कुछ लोगों ने तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक से कहा है कि इस काम की तारीफ की जानी चाहिए.

#Bihar




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

No comments:

Post a Comment