Labels

Friday, December 11, 2015

News : मोदी जी का नया कोंसेप्ट - जापान भारत में कार बनाएगा और इन कारों को इम्पोर्ट करेगा , भारत में रोजगार बढ़ेगा , और ये कारें ग्लोबली एक्सपोर्ट होंगी मोदी जी का भारत में बुलेट ट्रेन का सपना होगा पूरा , आज होगा करार , पहली बुलेट ट्रेन मुंबई -अहमदाबाद के बीच चलेगी

News : मोदी जी का नया कोंसेप्ट - जापान भारत में कार बनाएगा और इन कारों को इम्पोर्ट करेगा ,
भारत में रोजगार बढ़ेगा , और ये कारें ग्लोबली एक्सपोर्ट होंगी 
मोदी जी का भारत में बुलेट ट्रेन का सपना होगा पूरा , आज होगा करार , पहली बुलेट ट्रेन मुंबई -अहमदाबाद के बीच चलेगी 


भारत की पहली बुलेट ट्रेन एग्रीमेंट को भी अंतिम रूप दिया जा सकता है। इस नेटवर्क को बनाने में करीब 98000 करोड़ रुपए का खर्च आएगा
- यह ट्रेन मुंबई और अहमदाबाद के बीच चलेगी।
दोनों स्टेशनों के बीच की दूरी 505 किलोमीटर है। इस पर 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बुलेट ट्रेन चलेगी
- भारत नेवी के लिए जापान से 12 यूएस-2आई एम्फिबिअस एयरक्राफ्ट खरीदने की डील कर सकता है। सौदा करीब 1.3 बिलियन डॉलर का होगा


भारत को जापान का स्पेशल ऑफर क्या?
- जापान भारत को 50 साल के लिए 90 हजार करोड़ रुपए का लोन देगा।
-इसका रेट ऑफ इंटरेस्ट केवल 0.5 फीसदी होगा।
-दूसरे देशों को जापान इस तरह के लोन 1.5 फीसदी के रेट ऑफ इंटरेस्ट से केवल 25 साल के लिए ही देता है




जापान की शिंकान्शेन और हमारी बुलेट ट्रेन
-जापान की बुलेट ट्रेन को शिंकान्शेन नाम से जाना जाता है। इसकी स्पीड 320 किलोमीटर प्रति घंटे है।
-भारत में बुलेट ट्रेन 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी।
-एक प्रोजेक्ट को पूरा होने में 6 से 7 साल का वक्त लगेगा।
-पीएम मोदी पिछले साल सितंबर में जापान गए थे, तब इस प्रोजेक्ट पर सहमति बनी थी।



हमसे पहली बार कार आयात करेगा जापान
मोदी ने निवेशकों को भारत में ज्याजा से ज्यादा निवेश करने का न्योता देते हुए कहा कि भारत संभावनाओं का देश है. भारत में मेक इन इंडिया के तौर पर काम करना समझ आता है, लेकिन आज जापान में भी मेक इन इंडिया चल रहा है. यह हमारे इस मिशन की सफलता है. उन्होंने बताया कि जापान पहली बार हमसे कार आयात करेगा.







शिंजो बोले- मजबूत भारत हमारे लिए भी अच्छा
शिंजो आबे ने कहा कि मजबूत भारत जापान के लिए भी अच्छा है. वहीं, पीएम मोदी ने कहा कि भारत को सिर्फ हाई स्पीड ट्रेन ही नहीं, हाई स्पीड ग्रोथ भी चाहिए. मोदी ने भारत और जापान की दोस्ती का परिचय देते हुए कहा कि भारत के हर टर्निंग पॉइंट पर जापान उसके साथ खड़ा हुआ दिखाई देता है.

वाराणसी भी जाएंगे जापान के PM
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे. गंगा की अथाह धारा, धार्मिक धरोहर और आस्था की विरासत को संजोए ये शहर अपने खास मेहमान की अगवानी का इंतजार कर रहा है. आबे यहां गंगा की आरती में हिस्सा लेंगे. इसके लिए दशाश्वमेध घाट पर तैयारियां चल रही हैं


शिंजो के स्वागत में काशी ने पलक-पांवड़े बिछा दिए हैं. मोदी बनारस को क्योटो की तर्ज पर विकसित करना चाहते हैं. वे शाम चार बजे वाराणसी पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से दोनों होटल गेटवे जाएंगे और करीब पौने छह बजे दशाश्वमेध घाट पहुंचेंगे.














Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

No comments:

Post a Comment