कीर्ति आजाद आज करेंगे बड़े 'डीडीसीए भ्रष्टाचार' का भंडाफोड़
रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 'सबसे बड़े डीडीसीए भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ करेंगे' और 'बहरूपिये का चेहरा बेनकाब करेंगे'
मुझे निपटाने के लिए सोनिया से मिले थे 'आजाद': जेटली
Kirti Aazad will expose Big Fraud Names of DDCA ScamToday
जेटली और आजाद के बीच जुबानी नोकझोंक
जेटली ने आजाद को कथित रूप से 'ट्रोजन हॉर्स' कहा था। वह इस पर चुटकी लेते हुए भी दिखाई दिए। आजाद ने एक ट्वीट में कहा, 'ट्रोजन हॉर्स नहीं, बल्कि एचिलेस हील, बहरूपिये को बेनकाब किए जाने तक इंतजार कीजिए।' उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'कल शाम चार बजे ऑडियो-विजुअल के साथ सबसे बड़े डीडीसीए भ्रष्टाचार का खुलासा करूंगा।' आजाद ने अटल बिहारी वाजपेयी की कविता का जिक्र करते हुए कहा कि वह आगे बढ़ेंगे और हार नहीं 'मानेंगे'।
बीजेपी अध्यक्ष ने की थी मनाने की कोशिश
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इस बीजेपी सांसद को बुलाया था और उन्हें समझाया था कि वह ऐसे समय आरोपों पर आगे नहीं बढ़ें, जब विपक्षी दल, खासकर आप डीडीसीए में कथित भ्रष्टाचार को लेकर जेटली को निशाना बना रही है। बहरहाल, आजाद ने बाद में अपने इस फैसले को दोहराया था कि वह रविवार को संवाददाता सम्मेलन करेंगे। आजाद डीडीसीए में कथित भ्रष्टाचार को लेकर जेटली के कटु आलोचक रहे हैं
Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें...http://7joke.blogspot.com
जेटली ने आजाद को कथित रूप से 'ट्रोजन हॉर्स' कहा था। वह इस पर चुटकी लेते हुए भी दिखाई दिए। आजाद ने एक ट्वीट में कहा, 'ट्रोजन हॉर्स नहीं, बल्कि एचिलेस हील, बहरूपिये को बेनकाब किए जाने तक इंतजार कीजिए।' उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'कल शाम चार बजे ऑडियो-विजुअल के साथ सबसे बड़े डीडीसीए भ्रष्टाचार का खुलासा करूंगा।' आजाद ने अटल बिहारी वाजपेयी की कविता का जिक्र करते हुए कहा कि वह आगे बढ़ेंगे और हार नहीं 'मानेंगे'।
बीजेपी अध्यक्ष ने की थी मनाने की कोशिश
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इस बीजेपी सांसद को बुलाया था और उन्हें समझाया था कि वह ऐसे समय आरोपों पर आगे नहीं बढ़ें, जब विपक्षी दल, खासकर आप डीडीसीए में कथित भ्रष्टाचार को लेकर जेटली को निशाना बना रही है। बहरहाल, आजाद ने बाद में अपने इस फैसले को दोहराया था कि वह रविवार को संवाददाता सम्मेलन करेंगे। आजाद डीडीसीए में कथित भ्रष्टाचार को लेकर जेटली के कटु आलोचक रहे हैं
No comments:
Post a Comment