Labels

Showing posts with label Breaking News. Show all posts
Showing posts with label Breaking News. Show all posts

Thursday, November 10, 2016

मोदी वाले ऐड पर पेटीएम फाउंडर ने केजरीवाल को दिया जवाब

मोदी वाले ऐड पर पेटीएम फाउंडर ने केजरीवाल को दिया जवाब

मोबाइल पेमेंट और ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म Paytm के पीएम नरेंद्र वाले ऐड को लेकर गुरुवार को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और Paytm फाउंडर विजय शेखर के बीच 'सवाल-जवाब' देखने को मिला। केजरीवाल ने इस ऐड पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि Paytm को मोदी के नोटबंदी वाले फैसले से सबसे ज्यादा फायदा हुआ है, इसलिए उसने मोदी की तस्वीर वाला ऐड छापा है। Paytm फाउंडर विजय शेखर ने तुरंत केजरीवाल को जवाब देते हुए कहा कि इससे देश को बड़ा फायदा हुआ है।



केजरीवाल ने गुरुवार को अखबारों में आए Paytm के ऐड में पीएम मोदी की तस्वीर पर तंज कसते हुए ट्विट किया। केजरीवाल ने लिखा, 'पीएम की घोषणा से सबसे बड़ा फायदा Paytm को हुआ है। अगले दिन पीएम की तस्वीर Paytm के ऐड में आती है। क्या कोई डील है मिस्टर पीएम?

केजरीवाल के इस ट्विट का जवाब Paytm के फाउंडर विजय शेखर ने करारा ट्विट करते हुए दिया। उन्होंने लिखा, 'डियर सर, सबसे बड़ा फायदा देश को होगा। हम बस एक टेक स्टार्टअप हैं जो फाइनैंशल इन्क्लूजन में मदद कर और भारत को प्राउड करना चाहते हैं।'







Dear Sir, The biggest beneficiary is our country. We are just a tech startup, trying to solve financial inclusion & make India proud. #🇮🇳 https://twitter.com/arvindkejriwal/status/796560571273330688 




दरअसल मंगलवार को पीएम ने देश को संबोधित करते हुए घोषणा की थी 500 और 1000 के नोटों को बैन कर दिया गया है। इससे लोगों में कैश की कमी हो गई और प्लास्टिक मनी के इस्तेमाल में थोड़ी तेजी आई। साथ ही Paytm और फ्रीचार्च जैसे टेक स्टार्टअप्स ने इस मौके को भुनाते हुए ऐड जारी किए। Paytm के ऐड में पीएम की फोटो के साथ उन्हें इतना बोल्ड स्टेप लेने के लिए बधाई देते हुए अपने स्टार्ट अप की जानकारी दी हुई थी



Paytm biggest beneficiary of PM's announcement. Next day PM appears in its ads. Whats the deal, Mr PM? https://twitter.com/aajtak/status/796556306547023872 



News Sabhaar : navbharattimes



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

केजरीवाल सठियाये - कहा की मोदी का 500 , 1000 का नोट बंद करना है छलावा , असल में मोदी ने पे टी एम् कंपनी के प्रचार और बढ़ावा देने के लिए ये सब किया है , कुछ दिन बाद पे टी एम् के विज्ञापनों में मोदी नजर आएंगे

केजरीवाल सठियाये - कहा की मोदी का 500 , 1000 का नोट बंद करना है छलावा , असल में मोदी ने पे टी एम् कंपनी के प्रचार और बढ़ावा देने के लिए ये सब किया है , कुछ दिन बाद पे टी एम् के विज्ञापनों में मोदी नजर आएंगे

ये सब केजरीवाल के ट्विटर एकाउंट पर जारी हुआ , दुनिया हैरान और परेशान




https://twitter.com/arvindkejriwal

https://twitter.com/arvindkejriwal



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Friday, April 1, 2016

'बालिका वधू' फेम प्रत्यूषा बनर्जी ने की खुदकुशी, ब्वॉयफ्रेंड से अनबन के बाद लगाई फांसी Balika Vadhua Aanadi Ben Pratyusha Banarjee did Suicide

'बालिका वधू' फेम प्रत्यूषा बनर्जी ने की खुदकुशी, ब्वॉयफ्रेंड से अनबन के बाद लगाई फांसी
Balika Vadhua Aanadi Ben Pratyusha Banarjee did Suicide



मशहूर टीवी शो 'बालिका वधू' की 'आनंदी' प्रत्यूषा बनर्जी ने शुक्रवार को खुदकुशी कर ली. समझा जा रहा है कि ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह से अनबन के बाद उन्होंने यह कदम उठाया है. प्रत्यूषा को कोकिला बेन अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषि‍त कर दिया है. राहुल ने ही पुलिस को प्रत्यूषा के सुसाइड की खबर दी





जानकारी के मुताबिक, प्रत्यूषा ने अंधेरी वेस्ट इलाके में अपने घर में ही शुक्रवार दोपहर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. करीबी बताते हैं कि उनकी अपने ब्वॉयफ्रेंड राहुल के साथ कुछ समय से अनबन चल रही थी. खबरें यहां तक आई थीं कि दोनों कुछ समय में शादी करने वाले हैं. जबकि इसी बीच उनके ब्वॉयफ्रेंड ने उन पर धोखाधड़ी का भी आरोप लगाया था.

Pratusha Banarjee with her Boy Friend Rahul





नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
पुलिस को प्रत्यूषा के घर से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. प्रत्यूषा अंधेरी वेस्ट में अपने दोस्तों के साथ रहती थीं और उनका परिवार मुंबई से बाहर रहता है. प्रत्यूषा झारखंड के जमशेदपुर की रहने वाली थीं. उनकी राहुल से मुलाकात जमशेदपुर में ही एक पार्टी के दौरान हुई थी.

बदल गया था प्रत्यूषा का व्यवहार
प्रत्यूषा की मौत की खबर के बाद पूरे टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. हर कोई खबर को शॉकिंग बता रहा है. उनकी साथी कलाकार काम्या पंजाबी ने मौत की खबर की पुष्टि‍ करते हुए कहा कि वह इस वक्त कुछ भी बोलने-समझने की स्थि‍ति में नहीं हैं. प्रत्यूषा 'बालिका वधू' में 'आनंदी' की भूमिका से चर्चा में आई थीं. इसके बाद उन्होंने रियलिटी शो 'बिग बॉस-7' में भी हिस्सा लिया था. फिलहाल, वह कलर्स चैनल पर 'ससुराल सिमर का' शो में नजर आ रही थीं.



गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से प्रत्यूषा के जीवन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था. उनके करीबी बताते हैं कि इन दिनों उनका व्यवहार भी चिड़चिड़ा हो गया था. जनवरी महीने में उन्होंने चार पुलिस वालों पर जबरन उनके घर में घुसने और बदतमीजी करने का आरोप लगाया था.

प्रत्यूषा का आखि‍री व्हाट्सअप स्टेटस-
Pratyusha Banarjee Last Whatsapp Status :-











Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Thursday, March 17, 2016

आइंस्टीन की थ्योरी को गलत साबित कर नासा से सर्टिफिकेट ले उड़ी बिहार की ग्यारवीं की छात्रा मीनाक्षी मीनाक्षी ने कम उम्र में सारे संसार के वैज्ञानिकों को पीछे छोड़ बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली

Breaking News - आइंस्टीन की थ्योरी को गलत साबित कर नासा से सर्टिफिकेट ले उड़ी बिहार की ग्यारवीं की छात्रा मीनाक्षी 
 मीनाक्षी ने कम उम्र में सारे संसार के वैज्ञानिकों को पीछे छोड़ बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली 



आजकल इस तरह की खबरे में मीडिया में चल रही हैं , इस से पहले एक पश्चिम बंगाल की छोटी सी लड़की ने झूठी कहानी बता कर पहले 
वाह वाही लूटी थी , और अब आइंस्टीन को पीछे छोड़ने वाली बात भी कुछ ऐसी ही लग रही है । 

सर्न के वैज्ञानिकों ने गॉड पार्टिकल की खोज करते वक्त आइंस्टीन की प्रकाश की गति सीमा के तोड़ की बात कही थी , और उसके बाद 
सारे संसार के वैज्ञानिक भी ये ही कहने लगे । 
लेकिन 1 हफ्ते बाद जब नतीजों की गंभीरता से जांच की तब पता चला की आइंस्टीन तो सब वैज्ञानिकों का अब भी  बाप निकला , और प्रकाश की सीमा नहीं टूटी । 

वैसे किसी को कमतर आंकना भी ठीक नहीं है , हो सकता है की मीनाक्षी एक मिसाल कायम कर दें 


See News (क्या है न्यूज़ ) :- >>>

मीनाक्षी ने आइंस्टीन के सिद्धांत को दी थी चुनौती, कर रही है ऑन लाइन रिसर्च






प्रसिद्ध वैज्ञानिक अलबर्ट आइंस्टीन के प्रकाश की गति सिद्धांत को मुंगेर की बेटी मीनाक्षी ने चुनौती दी है। आइंस्टीन के सिद्धांत के अनुसार प्रकाश की गति को बढ़ाया नहीं जा सकता है। जिसे लोग आजतक पढ़ते आए है और कई शोध भी हुए है। मीनाक्षी ने चुनौती देते हुए अपने शोध के आधार पर दुनियां के देशों को यह बता दिया कि प्रकाश की गति को बढ़ाया जा सकता है।
कैंब्रिज से मिला ऑफर, सरकार के कारण मामला फंसा - 
मीनाक्षी के पापा मुकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि सरकार की तकनीकी अड़चन व समस्याओं के कारण मीनाक्षी को ऑन लाइन सुविधा के तहत ही स्विट्जरलैंड से शोध कार्य करने पड़ रहे है। जबकि कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के द्वारा भी मीनाक्षी को ऑफर दिया गया, लेकिन वहां रिसर्च में ऑन लाइन सुविधा नहीं रहने के कारण काफी परेशानी आ रही है।
सरकार द्वारा भी इस मामले में अबतक कोई पहल व संज्ञान नहीं लिये जाने से जो मदद मिलनी चाहिये वह नहीं मिल पा रहा है। जिसके कारण कैंब्रिज विश्वविद्यालय द्वारा दिये गए ऑफर सरकार की कुछ तकनीकी नीतियों की वजह से पूरा नहीं किया जा रहा है।
नासा ने 2013 में चुनाव था विश्व के टॉप-20 जूनियर साइंटिस्टों में - 
मीनाक्षी के प्रोजेक्ट की जानकारी मिलने और प्रकाश की गति बढ़ाए जाने के आश्चर्यजनक शोध पर नासा ने 2013 में विश्व के टॉप 20 जूनियर साइंटिस्टों में शामिल किया है। 2013 में मीनाक्षी ने अपने सिद्धांत को नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन, नासा को भेजा था जिसके बाद नासा ने मीनाक्षी से इस अभूतपूर्व शोध और सिद्धांत को चुनौती देने के संदर्भ में विस्तारपूर्वक जानकारी ली।
कैंब्रिज यूनिवर्सिटी ने किया सम्मानित
नासा के बाद कैंब्रिज यूनिवर्सिटी ने मीनाक्षी को बेस्ट कास्मोलॉजिकल अवार्ड से सम्मानित किया। कैंब्रिज विश्वविद्यालय द्वारा मीनाक्षी को शोध पूरा करने का ऑफर भी दिया गया
है। 31 मई को प्रेसिडेंट आफ कैंब्रिज यूनिवर्सिटी नेल टूरोक ने मीनाक्षी को बेस्ट कास्मॉलोजिकल एवार्ड से नवाजा और दस हजार यूरो पुरस्कारस्वरूप राशि प्रदान की
सातवीं कक्षा में प्रकाश की गति बढ़ाने का आया था ख्याल -> 
मीनाक्षी के अनुसार वर्ष 2012 में जब वह 7वीं कक्षा में पढ़ रही थी तभी उसके दिमाग में यह ख्याल आया कि प्रकाश की गति को बढ़ाया जा सकता है। इसके बाद मीनाक्षी ने इसपर काम करना शुरू कर दिया। 8वीं कक्षा में उसने सैद्धांतिक रूप से यह साबित किया कि प्रकाश की गति को बढ़ाया जा सकता है।
2013 में मीनाक्षी ने अपने सिद्धांत को नासा को भेजा था जिसके बाद मीनाक्षी के सिद्धांत सुर्खियों में आया था। मीनाक्षी मूल रूप से मुंगेर के सुभाषनगर की निवासी है फिलहाल 11वीं कक्षा में मुंगेर के बीआरएम कॉलेज में पढ़ाई कर रही है।

Cabridge University gave award to Meenakshi and put her name in Top 20 Scientist ->>>>





See NASA Certificate / Award to Meenakshi ->>
Michael Griffina and American President Barak Obama Gave NASA honor certificate to Meenakshi and included her name in Top 20 Scientist of the world -


******************************

आइंस्टीन की थ्योरी जिसे सबसे यूनीक थ्योरी कहा जाता है, उसे अब मुंगेर की बेटी मीनाक्षी चैलेंज कर रही है। आइंस्टीन ने अपने शोध में कहा था कि प्रकाश की गति नहीं बढ़ती है, जबकि 11वीं की छात्रा मीनाक्षी का दावा है कि प्रकाश की गति को बढ़ाया जा सकता है।
जिले की बेटी मीनाक्षी का कहना है कि इस दिशा में उसे सफलता भी मिली है। मीनाक्षी के इस शोध पर नासा और कैब्रिज यूनिवर्सिटी ने भी मुहर लगाई है। हालांकि अभी मीनाक्षी डार्क इनर्जी और ब्लैक होल्स के रहस्यों को लेकर नासा के साथ काम रही है।
जानकारी के अनुसार नासा ने 2104 में पूरी दुनिया से 20 जुनियर साइंटिस्ट का चयन किया था और मीनाक्षी भी उसमें शामिल थी। नासा प्रत्येक 10 सालों के बाद इस तरह के जूनियर साइंटिस्ट का चयन करता है।
बता दें कि मीनाक्षी को कैब्रिंज यूनिवर्सिटी से भी पढ़ाई के साथ रिसर्च करने का ऑफर मिला है। मीनाक्षी ने अपने इस शोध से मु्ंगेर का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है। मीनाक्षी सिन्हा जिले के बीआरएम कॉलेज की 11वीं की छात्रा हैं।
मीनाक्षी मुंगेर जिले के सुभाष नगर मोहल्ले की रहने वाली है। मीनाक्षी के पिता मुकेश कुमार सिन्हा एक योग शिक्षक और माता संध्या वर्मा जुवेनाइल बोर्ड की सदस्या हैं। मीनाक्षी की शुरुआती शिक्षा नॉट्रोडेम स्कूल से हुई है और फिलहाल इंटर की पढ़ाई बी आर एम महिला कॉलेज से कर रही है।
मीनाक्षा ने वर्ष 2012 में भाभा को अपने रिसर्च की थ्योरी भेजी जिसे भाभा ने वर्ष 2013 में उस थ्योरी को नासा में भेज दिया और नासा ने भी मीनाक्षी विलक्षता प्रतिभा को देखते हुए दो वर्षो की पढाई के लिए ऑफर दिया था।

सम्मान
वर्ष 2014 में बेस्ट कॉस्मोलीगल अवार्ड
वर्ष 2015 में नासा ने ओनर सर्टिफिकेट






Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें...http://7joke.blogspot.com

Friday, March 11, 2016

Breaking News : कन्हैया ,उमर खालिद समेत जे एन यू के आठों छात्रों का निलंबन वापस लिया

Breaking News : कन्हैया ,उमर  खालिद समेत जे एन यू के आठों छात्रों  का निलंबन वापस लिया  


नयी दिल्‍ली : जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी परिसर में 9 फरवरी को हुए कार्यक्रम के दौरान कथित रूप से देशद्रोही नारेबाजी के मामले में फंसे छात्र संघ के नेता कन्‍हैया कुमार समेत 8 छात्रों को आज बड़ी राहत मिली है. यूनिवर्सिटी ने आज कन्‍हैया समेत 8 छात्रों के निलंबन को वापस ले लिया है.


यूनिवर्सिटी ने यह आदेश जांच रिपोर्ट आने के बाद जारी किया है. ज्ञात हो परिसर में संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को लेकर हुए कार्यक्रम के दौरान कथित रूप से देश के विरोध में नारेबाजी लगे थे. इस मामले में कन्‍हैया समेत आठ छात्रों को गिरफ्तार किया गया था. यूनिवर्सिटी ने 10 फरवरी को एक जांच टीम का गठन किया था. जांच टीम ने आज अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. सोमवार को वीसी इस रिपोर्ट की जांच करेंगे.





Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Thursday, March 10, 2016

अय्याश विजय माल्या सुप्रीम कोर्ट को छकाकर 9000 करोड़ रूपए के सरकारी बेंको के कर्ज के साथ फरार 9 हजार करोड़ के कर्ज के बाद भी नहीं बदली थी माल्या की लाइफस्टाइल Flirt kissing king escaped from Indian Law, taken 9 thousand crore rupees of Indian Nationalized Banks

अय्याश विजय माल्या सुप्रीम कोर्ट  को छकाकर 9000 करोड़ रूपए के सरकारी बेंको के कर्ज के साथ फरार 

9 हजार करोड़ के कर्ज के बाद भी नहीं बदली थी माल्या की लाइफस्टाइल
Flirt kissing king escaped from Indian Law, 
taken 9 thousand crore rupees of Indian Nationalized Banks
सोशल मीडिया पर - चुम्मी किंग फरार लेकर जोक चले 
स्पेशल स्टोरी  -

किस बैंक का कितना पैसा लेकर भागे :- 
एसबीआई-1600
पीएनबी-800
आईडीबीआई-800
बैंक ऑफ इंडिया- 650
यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया-430
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया-410
यूको बैंक- 320
कॉर्पोरेशन बैंक-310
स्टेट बैंक ऑफ मैसूर-150
इंडियन ओवरसीज बैंक-140
फेडरल बैंक- 90
पंजाब एंड सिंध बैंक-60
एक्सिस बैंक-50
(सोर्स- PTI रिपोर्ट 2014)

Social Media Jokes :-


****************************
Flirting Kissing King Ayyash Life -































Photo source: internet


राहुल बोले- माल्या को सरकार ने जाने दिया; जेटली ने पूछा- क्वात्रोची कैसे भागा था?


शराब कारोबारी विजय माल्या के देश से भागने के मुद्दे पर गुरुवार को संसद के अंदर-बाहर सरकार और अपोजिशन के बीच तीखी बयानबाजी हुई। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सरकार ने माल्या को भागने दिया। जबकि जेटली ने कहा कि माल्या के बाहर जाने और क्वात्रोची के भागने में फर्क है। बता दें कि इटली के नागरिक क्वात्रोची पर बोफोर्स तोप सौदे में दलाली लेने का आरोप था।जेटली और राहुल-आजाद के बीच ऐसे हुई बयानबाजी...
1# राहुल v/s जेटली
- राहुल गांधी ने गुरुवार को संसद भवन से बाहर मीडिया से बात करते हुए सरकार को घेरा।
- उन्होंने कहा- ''अभी हमने जेटलीजी से सवाल पूछा। माल्या देश से बाहर कैसे भागे। उन पर लुकआउट नोटिस है तो वे राज्यसभा मेंबर कैसे हैं? आपकी सरकार ने इनको भागने क्यों दिया? जिन पर 9000 करोड़ रुपए बकाया है, उनको आपकी सरकार ने जाने क्यों दिया?''
- इस पर जेटलीने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "राहुलजी याद रखें कि माल्या के बाहर जाने और क्वात्रोची के बाहर जाने में अंतर है। स्विट्जरलैंड के अफसरों ने जब इतिल्ला किया था कि बोफोर्स घोटाले में फायदे पाने वालों में क्वात्रोची भी हैं, तब जांच कर रहे अधिकारी माधवन ने सरकार को बताया था कि इन्हें रोका जाए। तब भी उस वक्त की सरकार ने क्वात्रोची को रोका नहीं था। वे दो दिन में देश से बाहर चले गए थे। राहुलजी को शायद तारीखें समझ में नहीं आईं।''
2# आजाद v/s जेटली
- राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजादने कहा, ''विजय माल्या सुई नहीं है जो ऐसे लापता हो जाए। एक किलोमीटर दूर से दिखने वाला शख्स, लंबा-चौड़ा, परियों-हूरों के साथ चलता है। वो गायब हो जाता है? सीबीआई के लुक आउट नोटिस देने के बाद पासपोर्ट जब्त क्यों नहीं हुआ? सबसे पहले तमाम एजेंसियों को उसका पासपोर्ट जब्त करना चाहिए था। भागने में यह सरकार पार्टी है। कोर्ट में सरकार को पार्टी बनाना चाहिए।''
- इस पर राज्यसभा में अरुण जेटली ने कहा, ''माल्या की कंपनी को 2004 सितंबर में पहली बार सुविधा दी गई। 2 फरवरी, 2008 को फिर लोन दिया गया। जब उस वक्त अकाउंट बिगड़ा था, तो लोन क्यों दिया गया? अब सीबीआई इसकी जांच कर रही है। 30 अप्रैल 2009 को पहली बार अकाउंट एनपीए हुआ। लेकिन फिर 21 दिसंबर 2010 को इसे रिस्ट्रक्चर किया गया।''
- ''ये मामला कैसे चल रहा था। ये तारीखें अपनी कहानी खुद बताती हैं। एनपीए को किसके सपोर्ट से रिस्ट्रक्चर किया गया? हम (बीजेपी) तो विपक्ष में थे।"
- ''30 नवंबर 2015 तक ब्याज मिलाकर माल्या पर 9091 करोड़ रुपए की टोटल लाइबिलिटी है। 22 केस दर्ज हैं।"
- ''कई एसेट्स अटैच कर लिए गए हैं। बैंक भी कदम उठा रहे हैं पैसा रिकवर करने के लिए।''
यूके में माल्या का घर तलाशना है मुश्किल
- सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि माल्या को इंडियन एम्बेसी के जरिए नोटिस भेजा जाए। लेकिन माना जा रहा है कि बिना सटीक पोस्टल ऐड्रेस के यूके में माल्या का घर खोजना मुश्किल है।
- यूके में Queen Hoo road पर माल्या का एक बहुत बड़ा बंगला है, लेकिन कहा जा रहा है कि कुछ दिनों से वे यहां नहीं देखे गए।
- वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ पड़ोसियों ने माल्या को दो दिन पहले यहां देखने का दावा किया है।
- एक पड़ोसी का कहना है कि वह पब में रेग्युलर आते हैं। कल फोर्स इंडिया की लोगो वाली ब्लैक ऑडी कार से एक महिला उनसे यहां मिलने भी आई थी।''
- ''जब वे यहां आते हैं तो इलाके में हलचल-सी रहती है, क्योंकि कई फैन्सी कारें इधर-उधर देखी जाती हैं।''
- बता दें कि माल्या के विदेश जाने का खुलासा बुधवार को अटॉर्नी जनरल ने सुप्रीम कोर्ट में किया।
- उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी था। अब यह नोटिस ब्रिटेन के सुपुर्द किया जाएगा।
इस केस से उठते पांच सवाल, क्या माल्या ने बैंकों को रिश्वत देकर लोन लिया...




1. लुक आउट नोटिस के बावजूद माल्या देश से चले गए?
यह सवाल इसलिए उठता है, क्योंकि जिसके खिलाफ लुक आउट नोटिस होता है, उसे एयरपोर्ट पर जरूर रोक लिया जाता है।
2. माल्या भागे हैं या भगाए गए?
शक इसलिए गहराता है, क्योंकि एक दिन पहले सरकार के वकील माल्या को भागने से रोकने की गुहार लगा रहे थे। एक दिन बाद वे बताते हैं कि माल्या 2 मार्च को ही भाग गए हैं।
3. क्या माल्या ने बैंकों को रिश्वत देकर लोन लिया?
शक इसलिए है, क्योंकि सीबीआई सवाल उठा रही कि जब माल्या की कंपनी डूब रही थी, तो एक बैंक ने उन्हें 800 करोड़ रुपए का लोन कैसे दे दिया।
4. किस आधार पर बैंकों ने दे दिए 9 हजार करोड़ रुपए के कर्ज?
यह बात इसलिए उठी, क्योंकि अटॉर्नी जनरल का दावा है कि माल्या ने लोन के लिए जो संपत्ति बैंकों में गिरवी रखी थी, वो लिए गए कर्ज का 15वां हिस्सा भी नहीं थी। फिर बैंक भी जिम्मेदार हैं।
5. सरकार दिखावा कर रही है?
वकील प्रशांत भूषण का कहना है कि सरकार अब भी चाहे तो माल्या को वापस ला सकती है। उन्होंने कहा कि अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कल सुप्रीम कोर्ट से कहा कि माल्या को देश छोड़ने से रोका जाए। आज वही पूछने पर कोर्ट से कह रहे थे- "वह तो देश से भाग चुका है।" तो सरकार ने उसे रोका क्यों नहीं?
4000 करोड़ विदेश भेज दिए?
- आरोप है कि माल्या ने कर्ज के 4 हजार करोड़ रुपए विदेश भेजे। सीबीअाई ने जुलाई में ही संबंधित देशों से संपर्क करने को कहा था।
- सीबीआई का कहना है कि बार-बार गुजारिश के बावजूद बैंकों ने माल्या को फ्रॉड घोषित कर शिकायत दर्ज नहीं कराई। जांच एजेंसी ने अपनी पहल पर ही केस दर्ज किया।
- मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, माल्या 2 मार्च को प्राइवेट जेट से देश छोड़कर निकले। जाते वक्त उनके पास 11 लगेज थे।
- इससे पहले सोमवार को ईडी ने भी मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत माल्या के खिलाफ केस दर्ज किया था।
- इसमें किंगफिशर के सीएफओ ए. रघुनाथन और आईडीबीआई बैंक के कई अनाम अधिकारियों को भी आरोपी बनाया गया।
515 करोड़ रुपए की डील पर लग चुकी है रोक, फिर भी मिल गए 275 करोड़?
- कर्ज रिकवरी ट्रिब्यूनल ने सोमवार को ही डियाजियो कंपनी की तरफ से माल्या को 7.5 करोड़ डॉलर (515 करोड़ रु.) देने पर रोक लगा दी थी।
- डियाजियो यूनाइटेड स्पिरिट्स का चेयरमैन पद छोड़ने के एवज में माल्या को यह पैसा देने पर राजी हुई थी।
- ट्रिब्यूनल ने स्टेट बैंक के कर्ज का मामला सुलझने तक यह रोक लगाई थी।
- लेकिन माल्या को इस डील के 275 करोड़ रुपए पहले ही मिल चुके हैं।
- अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि जब 17 बैंकों का कंजोर्टियम माल्या को 515 करोड़ की डील के पेमेंट पर रोक लगाने के लिए ट्रिब्यूनल पहुंचा, तब तक देर हो चुकी थी।
- रोहतगी के मुताबिक, डियाजियो 4 करोड़ डॉलर यानी करीब 275 करोड़ रुपए माल्या को दे चुकी थी।
सुप्रीम कोर्ट में क्या हुआ?
- एजी मुकुलु रोहतगी ने बुधवार को कोर्ट के पूछने पर बताया कि माल्या तो 2 मार्च को ही देश छोड़कर जा चुके हैं।
- अब सवाल सरकार पर उठ रहे हैं। पूर्व सीबीआई चीफ जोगिंदर सिंह का कहना है कि माल्या के भागने की पूरी जानकारी सरकार को थी।
- वहीं, वकील प्रशांत भूषण का कहना है कि सीबीआई को पता था कि माल्या भाग सकते हैं, तो कोई कदम क्यों नहीं उठाया? माल्या के खिलाफ लुकआउट नोटिस तक जारी था। ऐसे में, वे भाग कैसे गए?
- अटॉर्नी जनरल के जवाब के बाद कोर्ट ने माल्या को नोटिस जारी कर दो हफ्ते में जवाब मांगा है। साथ ही, कहा कि उन्हें ईमेल के जरिए नोटिस भेजा जा सकता है।
- संभवत: माल्या इंग्लैंड गए हैं, इसलिए लंदन में भारतीय उच्चायोग के जरिये भी नोटिस दिया जा सकता है।
- माल्या को 2 हफ्ते के भीतर जवाब देना होगा। मामले की अगली सुनवाई 30 मार्च को होगी।
- माल्या ने कुछ दिन पहले ही यूबी ग्रुप से रिटायरमेंट के बाद लंदन में सेटल होने की बात कही थी।
- उन पर 9000 करोड़ रुपए का कर्ज है।
- किंगफिशर या माल्या ने 2012 से इस कर्ज पर न तो ब्याज दिया है और न ही प्रिंसिपल अमाउंट लौटाया है।
बैंकों का माल्या पर कितना बकाया?
(पैसा करोड़ रुपए में)
एसबीआई-1600
पीएनबी-800
आईडीबीआई-800
बैंक ऑफ इंडिया- 650
यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया-430
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया-410
यूको बैंक- 320
कॉर्पोरेशन बैंक-310
स्टेट बैंक ऑफ मैसूर-150
इंडियन ओवरसीज बैंक-140
फेडरल बैंक- 90
पंजाब एंड सिंध बैंक-60
एक्सिस बैंक-50
(सोर्स- PTI रिपोर्ट 2014)
माल्या के भारत में कितने एसेट्स?
- यूबी में 33 पर्सेंट हिस्सेदारी की वर्थ है 7 हजार करोड़। लेकिन इनमें से आधे से ज्यादा प्रॉपर्टी एसबीआई के पास गिरवी रखी है।
- मैंगलोर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स की कीमत 140 करोड़ है। लेकिन इसके एक-तिहाई शेयर गिरवी पड़े हैं।
- यूबी का 52 पर्सेंट हिस्सा बेंगलुरु और कई दूसरे स्थानों में रियल एस्टेट में लगा है। लेकिन सारा किराया गिरवी होने के चलते निकल जाता है।
राजा से रंक बनने का सफर
1# कहां से आए विजय माल्या?
- 1983- पिता के निधन के बाद विजय माल्या यूबी (यूनाइटेड ब्रेवरीज) ग्रुप के चेयरमैन बने। तब उनकी उम्र 28 साल थी।
- 1999- किंगफिशर एयरलाइन्स लॉन्च की। इसने देश में एयर ट्रैवल के मायने बदल दिए। आज भी यह सबसे ज्यादा बिकने वाला ब्रांड है।
- 2002- माल्या को राज्यसभा में नॉमिनेट किया गया।
2# किन-किन कंपनियों को खरीदा?
- 2005- किंगफिशर एयरलाइन्स ने शराब कंपनी शॉ वॉलेस को खरीदा।
- 2006- बैगपाइपर व्हिस्की और रोमानोव वोदका बनाने वाली शराब कंपनी हरबर्ट सन्स को खरीदा।
- 2007- फॉर्मूला-1 रेसिंग टीम स्पाइकर को खरीदा। इसका नाम 'फोर्स इंडिया' कर दिया गया। कंपनी ने एयर डेक्कन समेत ब्रिटिश शराब कंपनी 'Whyte and Mackay' को खरीदा।
- 2008- आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को खरीदा। बेंगलुरु में यूबी सिटी बनाई।
3# शुरू हुआ डाउनफॉल
-2012- किंगफिशर एयरलाइन्स के स्टाफ ने सैलरी न मिलने को लेकर स्ट्राइक कर दी। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एयरलाइन्स के अकाउंट फ्रीज कर दिए। अक्टूबर में एयरलाइन्स का लाइसेंस रद्द कर दिया गया। ब्रिटिश शराब कंपनी डियाजियो ने यूनाइटेड स्पिरिट्स लि. (यूएसएल) के ज्यादातर शेयर खरीदने की सहमति जताई।
- 2013- डियाजियो ने यूएसएल के 27 पर्सेंट शेयर को 6500 करोड़ में खरीदा। लेकिन एयरलाइन्स में पैसा लगाने वालों को कुछ भी नहीं मिला।
- 2014-यूनाइटेड बैंक ने यूबी को डिफॉल्टर घोषित किया।
- 2015-डियागो ने माल्या से शराब कंपनी के चेयरमैन पद से हट जाने को कहा। माल्या ने इससे मना कर दिया।

- 2016-सभी बैंक बकाए के लिए ट्रिब्यूनल में चले गए। ट्रिब्यूनल ने 515 करोड़ रुपए का आकलन किया। ये पैसे माल्या को डियागो से सेटलमेंट करने पर मिले थे।

News Source: http://www.bhaskar.com/news-ht/UT-DEL-HMU-NEW-vijay-mallya-defaulter-case-followups-5270990-PHO.html

विजय माल्या को दे चुके हैं 275 करोड़ रुपए : डियाजियो



ब्रिटिश शराब कंपनी डियाजियो ने बुधवार को उद्योगपति विजय माल्या को 25 फरवरी को हुए 7.5 करोड़ डॉलर सौदे के तहत चार करोड़ डॉलर (275 करोड़ रुपए) का भुगतान करने की पुष्टि की। डियाजियो के प्रवक्ता क्रिस्टी किंग ने कहा, हमने 25 फरवरी को माल्या और हमारी कंपनी के बीच हस्ताक्षरित समझौते के हिस्से के तौर पर माल्या को तत्काल चार करोड़ डॉलर का भुगतान कर दिया था। शेष 3.5 करोड़ डॉलर का भुगतान समान किस्तों में अगले पांच साल में किया जाएगा।
ऋण वसूली न्यायाधिकरण (डीआरटी) द्वारा उसके सामने आए मामले की 28 मार्च को अगली सुनवाई तक डियाजियो को माल्या को भुगतान करने से रोकने वाले सात मार्च के आदेश के बारे में पूछने पर किंग ने कहा कि कंपनी को अब तक आदेश की सूचना नहीं मिली है। किंग ने कहा, हम समझते हैं कि डीआरटी एक अंतरिम आदेश देने की प्रक्रिया में है। पूरा विवरण उपलब्ध होने पर हम उसकी समीक्षा करेंगे।
न्यायाधिकरण के पीठासीन अधिकारी आर बेंकनहल्ली ने सात मार्च को डियाजियो और उसकी भारतीय सहायक कंपनी युनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड (यूएसएल) को आदेश दिया था कि भारतीय स्टेट बैंक के आवेदन के निपटारे से पहले माल्या
को भुगतान न किया जाए। न्यायाधिकरण ने साथ ही सौदे की राशि 28 मार्च तक अस्थायी रूप से जब्त किए जाने का भी आदेश दिया था।
माल्या और डियाजियो के बीच सौदा 25 फरवरी को हुआ था और भारतीय स्टेट बैंक ने डीआरटी में 26 फरवरी को आवेदन दाखिल कर जून 2013 में दाखिल मूल आवेदन की सुनवाई की मांग की थी। बैंक को यह जानकारी नहीं थी कि सौदे के तहत माल्या को किसी राशि का भुगतान कर दिया गया है।
बैंक के वकील ने नई दिल्ली में आईएएनएस से कहा, हमें यह जानकारी नहीं थी कि डियाजियो ने माल्या को चार करोड़ डॉलर का भुगतान कर दिया है। माल्या के वकील ने भी चार मार्च को न्यायाधिकरण में सुनवाई के दौरान इस भुगतान की
जानकारी नहीं दी। हम माल्या पर सूचना दबाने की एवज में कार्रवाई किए जाने की मांग करेंगे।






9 हजार करोड़ के कर्ज के साथ फरार
विंटेज कार्स, याट्स, हॉर्स रेस के अलावा डिफरेंट लुक्स फॉलो करने के लिए फेमस माल्या पर 17 बैंकों का करीब 9 हजार करोड़ रुपए





फोन पर एयर डेकन की डील
किंगफिशर एयरलाइन को अंतरराष्ट्रीय विमानन कंपनी बनाने के लिए माल्या ने कैप्टेन गोपीनाथ की कंपनी एयर डेकन खरीदी थी. इस बारे में एक कहानी मशहूर है कि माल्या ने अपने यॉट से गोपीनाथ को फ़ोन किया कि वो एयर डेकन खरीदना चाहते हैं. गोपीनाथ ने कहा, एक हजार करोड़ रुपए. माल्या ने एयर डेकन की बैलेंस शीट तक नहीं देखी और गोपीनाथ को डिमांड ड्राफ्ट भिजवा दिया.



लिकर किंग के नाम से मशहूर विजय माल्या जहां अपनी लग्जरी लाइफ, दौलत और शोहरत को लेकर चर्चा में रहते थे। वहीं, आज उनकी इमेज एक डिफॉल्टर के रूप में बन गई है। विंटेज कार्स, याट्स, हॉर्स रेस के अलावा डिफरेंट लुक्स फॉलो करने के लिए फेमस माल्या पर 17 बैंकों का करीब 9 हजार करोड़ रुपए कर्ज है। कर्ज में डूबने के बावजूद माल्या के ऐशो आराम और पेज थ्री की पार्टीज में कोई कमी नहीं आई। बता दें कि, कर्ज अदा किए बगैर ही विदेश जाने का खुलासा बुधवार को अटॉर्नी जनरल ने सुप्रीम कोर्ट में किया



पॉलिटिशियन, सहारा फोर्स इंडिया, रॉयल चैलेंजर्स, मैक्डोवेल, मोहन बगान, किंगफिशर और ईस्ट बंगाल के मालिक रहे विजय माल्या का जन्म 18 दिसंबर, 1955 को हुआ था। कोलकाता में पैदा हुए माल्या के पिता विठ्ठल माल्या भी देश के जाने-माने कारोबारी थे। उनकी माता का नाम ललिता रमैया है।


माल्या ने की दो शादियां
1986 में उन्होंने एयर होस्टेस समीरा तायबजी से शादी की। सिद्धार्थ माल्या, समीरा के बेटे हैं। विजय और समीरा में जल्दी ही तलाक हो गया। माल्या ने पड़ोस में रहने वाली रेखा से की, जो तलाकशुदा और दो बच्चों की मां थी। माल्या और रेखा की दो बेटियां हैं।


मीडिया फील्ड में आजमाई किस्मत
माल्या का बिजनेस बढ़ता गया और उन्होंने 1988 में बेस्ट एंड क्रॉम्पटन, 1990 में मालाबार केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स सहित अन्य कंपनियों पर अपना अधिकार जमा लिया। मीडिया फील्ड में भी किस्मत आजमाई। 'द एशियाई एज' न्यूजपेपर और बॉलीवुड मैगजीन 'सिने ब्लिट्ज' 2011 में शुरू की।


कर्नाटक से राज्यसभा सदस्य चुने गए

विजय पहली बार 2002 में कर्नाटक से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में राज्यसभा सदस्य चुन गए थे और इस दौरान रक्षा मंत्रालय की सलाहकार समिति के सदस्य बने थे। 2004 में उद्योग समिति के सदस्य बने। इसके बाद कई मंत्रालयों के सलाहकार समिति के सदस्य रहे। वर्तमान में वे केमिकल एंड फर्टिलाइजर कमेटी के सदस्य हैं


हेलिकॉप्टर हादसे में बचे
जुलाई 2003 में विजय को ले जा रहा एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। माल्या कर्नाटक के बागलकोट इलाके में राजनीतिक प्रचार के लिए जा रहे थे जब उनका हेलिकॉप्टर जमीन पर टुकड़े-टुकड़े हो गया। अंदर बैठे किसी भी व्यक्ति को गहरी चोट नहीं आई


टीपू सुल्तान की तलवार खरीदी

उन्हें एंटीक चीजों को खरीदने का भी शौक है। 2004 में उन्होंने लंदन में एक ऑक्शन में टीपू सुल्तान की तलवार 1,66,76,025 रुपए (£175,000) में खरीदी थी। 2010 में उन्हें 'एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर' का खिताब भी दिया गया था।


2005 में शुरू की किंगफिशर एयरलाइन्स

2005 में उन्होंने किंगफिशर एयरलाइन्स की शुरुआत की। 2007 में एयरलाइन्स घाटे में आ गई। 2012 में एयरलाइन का लाइसेंस छिन गया और 2013 में इसे बंद करना पड़ा। वे कर्मचारियों को 15 महीने की सैलरी नहीं दे पाए थे। विजय माल्या और साढ़े तीन साल से बंद पड़ी उनकी किंगफिशर एयरलाइंस से बैंकों को करीब 7,800 करोड़ रुपए वसूलने हैं


डियाजिओ के हाथ में गया यूनाइटेड स्पिरिट्स का कंट्रोल

विजय के नेतृत्व में यूबी ग्रुप की मुख्य कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी शराब बेचने वाली कंपनी बनीं। 2012 में यूबी स्पिरिट्स का कंट्रोल लंदन बेस्ड डियाजिओ के हाथ में जाने के बाद विजय माल्या को चेयरमैन पद से इस्तीफा देना पड़ा।


250 से ज्यादा कारें

दुनियाभर में माल्या के कई आलीशान घर और विला हैं। इसके अलावा उनके पास 250 से ज्यादा कारें हैं। इनमें विंटेज और देशी-विदेशी ब्रांड की लग्जरी कारें शामिल हैं। हालांकि, अब इनमें से गोवा विला और कई कारों को विभिन्न बैंकों ने नीलाम कर दिया है।


एक्ट्रेसेस से रहा अफेयर

विजय के बेटे सिद्धार्थ पिता के साथ बिजनेस हैंडल करते हैं। एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ, मशहूर गोल्फर और मॉडल र्मिला निकोलेट, एक्ट्रेस सोफी चौधरी, फ्रीडा पिंटो समेत कई एक्ट्रेस के साथ अफेयर को लेकर वे चर्चा में रहे हैं।


किंगफिशर कैलेंडर की शुरुआत



किंगफिशर कैलेंडर की शुरुआत 2003 में हुई थी। 2010 से बाकायदा इस कैलेंडर के लिए 'मॉडल हंट' कॉम्पिटीशन शुरू हुआ। हर साल किंगफिशर कैलेंडर पब्लिश किया जाता है।





Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें...http://7joke.blogspot.com

Wednesday, March 9, 2016

अब नौकरी छोड़ने पर नहीं मिलेगी PF की पूरी रकम, 58 साल के बाद ही निकाल सकेंगे पूरा पैसा

अब नौकरी छोड़ने पर नहीं मिलेगी PF की पूरी रकम, 58 साल के बाद ही निकाल सकेंगे पूरा पैसा


नई दिल्ली : चौतरफा विरोध के बाद केंद्र सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि कोष (ईपीएफ) की निकासी पर टैक्‍स लगाने का प्रस्ताव भले ही पूरी तरह से वापस ले लिया है, लेकिन अब सरकार का एक नए फरमान से नौकरीपेशा लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। यदि आप ईपीएफ से मोटी रकम मिलने की उम्मीद कर रहे हैं तो आपको ये जानकर झटका लगेगा कि ईपीएफओ ने 58 साल की उम्र से पहले पीएफ की पूरी रकम निकालने पर रोक लगा दी है।
मीडिया में सामने आई कुछ रिपोर्टों के अनुसार, श्रम मंत्रालय के तहत आने वाले इम्पलाइज प्रॉविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन यानी ईपीएफओ ने कहा है कि 58 साल की उम्र के पहले नौकरी छोड़ने वाले को पीएफ में कुल जमा रकम का आधा ही निकालने की इजाजत मिलेगी। यानी अगर कर्मचारी 58 साल से पहले नौकरी छोड़ता है तो उसे महज उसके द्वारा जमा कराई गई रकम यानी आधा पीएफ ही मिलेगा। बाकी आधा पीएफ और उसपर लगने वाला ब्याज कर्मचारी 58 साल की उम्र पूरी होने के बाद ही हासिल कर सकेगा। यानी बाकी रकम 58 साल की उम्र पूरी होने पर ही मिलेगी।
इन रिपोर्टों में बताया गया कि प्राइवेट सेक्‍टर में नौकरी बदलने का चलन अधिक है, उनमें से 80 फीसदी लोग नौकरी बदलने के दो महीने बाद ही ईपीएफ से पूरा पैसा निकाल लेते हैं। लेकिन ईपीएफओ के नए नियमों के मुताबिक अब ऐसा नहीं होगा। एक अधिसूचना के तहत कहा गया है कि 58 साल की उम्र के पहले कोई नौकरी छोड़ता है तो 2 महीने बाद उसने जितना पैसा पीएफ में डाला, उतना ही रकम निकाल सकता है, यानी पीएफ में जमा कुल रकम का आधा।
मौजूदा समय में कर्मचारी के वेतन का कम से कम 12 फीसदी ईपीएफ में जमा कराना अनिवार्य होता है। इतनी ही रकम कम्पनी भी जमा कराती है, लेकिन उसमें से 3.67 फीसदी पीएफ और 8.33 पेंशन फंड में जाता है। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आम बजट में इस बार ईपीएफ की रकम पर टैक्स लगाने का प्रावधान किया था। कर्मचारियों और राजनीतिक दलों के भारी विरोध के बाद सरकार ने ये प्रस्ताव तो वापस ले लिया लेकिन अब खबर आई है कि पीएफ के पैसे की निकासी पर नई शर्तें लागू कर दी गई हैं। इन शर्तों के मुताबिक पीएफ की पूरी राशि 58 साल की उम्र से पहले नहीं निकाली जा सकेगी।
अब तक ये प्रावधान था कि अगर कोई कर्मचारी किसी कंपनी में नौकरी छोड़ता है तो दो माह के कूलिंग पीरियड के बाद वो पीएफ की सारी रकम निकाल सकता है लेकिन अब कर्मचारी सिर्फ अपने द्वारा किया गया अंशदान ही पीएफ से निकाल सकेगा और उसकी नियोक्ता कंपनी द्वारा जमा कराया गया अंशदान व उसपर मिलने वाला ब्याज 58 साल की उम्र तक लॉक रहेगा। नियोक्ता द्वारा जमा कराए गए अंशदान में से 3.67 फीसदी पीएफ में और 8.33 पेंशन फंड में जाता है। पीएफ में जमा कराई गई रकम पर ब्याज बराबर बढ़ता रहेगा। 58 साल की उम्र पूरी होने पर ये रकम व पेंशन मिलना आरंभ हो जाएगी।
ईपीएफओ का ये फैसला प्राइवेट सेक्‍टर के कर्मचारियों के लिए बड़ा झटका है क्योंकि ये कर्मचारी अक्सर नौकरी छोड़कर एक संस्थान से दूसरे संस्थान में जाते रहते हैं। ये कर्मचारी अब पीएफ की पूरी राशि यूएएन नंबर के जरिए दूसरे संस्थान के अकाउंट में ट्रांसफर तो कर सकते हैं लेकिन बीच में निकाल नहीं सकते। नई व्यवस्था के तहत पेंशन फंड में जमा रकम से पेंशन मिलेगी। नई व्यवस्था के तहत नौकरी छोड़ने की सूरत में पुरानी कम्पनी की ओर से जमा कराई गई रकम, नई कम्पनी की ओर से खोले गए पीएफ अकाउंट में डालने का विकल्प भी होगा।
श्रम मंत्री बंदारू दत्तात्रेय़ का कहना है कि कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए ही ये फैसला किया गया है। 20 या 20 से ज्यादा कर्मचारी वाली किसी भी कम्पनी के लिए ईपीएफ में 12 फीसदी रकम जमा कराने का नियम है।




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Monday, February 22, 2016

Breaking News गजब! ऑटो चालक ने लौटाया सोने के गहनों से भरा बैग

Breaking News गजब! ऑटो चालक ने लौटाया सोने के गहनों से भरा बैग


मुंबई। माया नगरी कहे जाने वाले इस शहर के लिए माना जाता है कि यहां चोरी चकारी आम है, लेकिन इसी शहर के एक ऑटो चालक ने हाल ही ईमानदारी की मिसाल पेश की है। इस ऑटो चालक ने सोने के गहनों से भरा बैग उसके मालिक को लौटा दिया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बायकला की निवासी संजना गुप्ता बोरीवली स्टेशन पर ऑटो में अपना बैग भूल गई थीं। अपने ऑटो में बैग देखकर चालक कैलाश यादव कस्तूरबा मार्ग थाने गए और यह बैग उसके मालिक को लौटाने में मदद मांगी।



बोरिवली में अपना गहनों से भरा बैग ऑटो रिक्शा में भूलने के बाद रंजना गुप्ता (45) के होश उड़ गए। वे तुरंत मामले की शिकायत करने नजदीकी पुलिस स्टेशन पहुंची। लेकिन वहां पहुंचने के बाद उनके आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा। क्योंकि ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए ऑटोरिक्शा ड्राइवर ने खुद रंजना का बैग पुलिस के हवाले कर दिया था।
भायखला इलाके में रहने वाली रंजना अपने एक रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल होने दहिसर जा रहीं थीं। उन्होंने बोरिवली स्टेशन से ऑटोरिक्शा पकड़ी लेकिन शादी में पहनने के लिए गहने जिस बैग में रखे थे उसे ऑटोरिक्शा में भूल कर उतर गईं। बैग में सवा लाख रुपए के गहने थे।
लेकिन ऑटोरिक्शा ड्राइवर कैलाश कालीचरन यादव बेहद ईमानदार निकला। उसे जैसे ही एहसास हुआ कि महिला अपना बैग ऑटोरिक्शा में भूल कई है वह कस्तूरबा मार्ग पुलिस स्टेशन पहुंचा और बैग पुलिस के हवाले कर दिया।
सीनियर इंस्पेक्टर सतीश रावराणे ने कहा कि यादव की ईमानदारी देख कर हमें उस पर गर्व हुआ। इसके बाद पुलिस स्टेशन में मौजूद सभी लोगों ने पैसे इकठ्ठा कर यादव को उसकी ईमानदारी का ईनाम दिया साथ ही पुष्पगुच्छ देकर उसका सत्कार किया।




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com