Labels

Saturday, January 31, 2015

FLIPKART : फ्लिपकार्ट का ऐलान, अबकी बार आएगी बिग बिलियन डे से बड़ी सेल

Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
FLIPKART : फ्लिपकार्ट का ऐलान, अबकी बार आएगी बिग बिलियन डे से बड़ी सेल

By: Inextlive | Publish Date: Sat 31-Jan-2015 03:38:43 | Modified Date: Sat 31-Jan-2015 03:40:13

फ्लिपकार्ट का ऐलान, अबकी बार आएगी बिग बिलियन डे से बड़ी सेल

फिर आएगी बिग बिलियन डे सेल
 
 
 
 
पिछले साल 10 अक्‍टूबर को संपन्न हुई फ्लिपकार्ट की 'बिग बिलियन डे सेल' पर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्‍सा साफ दिखा था. लेकिन फ्लिपकार्ट के अनुसार पिछली बिग बिलियन डे सेल उनके लिए एक अच्‍छा अनुभव रही है. इसलिए हम इस सेल को एक बड़े स्‍तर पर ले जाने के लिए पूरी तरह से जुट गए हैं. गौरतलब है कि फ्लिपकार्ट ने इस सेल के दौरान 10 घंटे में 600 करोड़ रुपये के प्रॉडक्‍ट बेचे थे. लेकिन हजारों ग्राहकों को सिर्फ प्रॉडक्‍ट के सोल्‍ड आउट होने की इनफॉर्मेशन से संतोष करना पड़ा था. इसके बाद हजारों आनलाइन बायर्स ने सोशलमीडिया पर फ्लिपकार्ट के प्रति अपना गुस्‍सा जाहिर किया था. इसके बाद फ्लिपकार्ट प्रबंधन ने ऐसे ग्राहकों से सामुहिक रूप से माफी मांगी थी.

टेक्‍नोलॉजी पर इंवेस्‍ट करेगी कंपनी
फ्लिपकार्ट फाउंडर सचिन बंसल ने बताया कि फ्लिपकार्ट अपनी अपकमिंग बिग बिलियन डे जैसी सेल के लिए साइट की तकनीकी क्षमताओं में इजाफा करेगी. उल्‍लेखनीय है कि करेंटली साइट में 1000 सॉफ्टवेयर डेवलपर्स और अन्‍य इंजीनियर काम करते हैं. इसके साथ ही फ्लिपकार्ट ने अन्‍य ईकॉमर्स साइटों से ब्‍लॉक किए गए ऑनलाइन सेलर्स को अपनी साइट पर पंजीकृत करने से इंकार कर दिया है. उल्‍लेखनीय है कि इस समय फ्लिपकार्ट पर 4000 सेलर्स अपने प्रॉडक्‍ट सेल कर रहे हैं.


संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

No comments:

Post a Comment