Labels

Tuesday, August 25, 2015

क्या आप जानते हैं कि अधिकतम शिशुओं की आंखों का रंग जन्म के ठीक पश्चात नीला ही होता है. यह हमें आसानी से ज्ञात नहीं हो पाता है. बच्चों की आंखों का रंग तब अपना असली रंग पकड़ता है जब उसकी आंखें प्रकृति की अल्ट्रा वायलेट किरणों से टकराती हैं.

 क्या आप जानते हैं कि अधिकतम शिशुओं की आंखों का रंग जन्म के ठीक पश्चात नीला ही होता है. यह हमें आसानी से ज्ञात नहीं हो पाता है. बच्चों की आंखों का रंग तब अपना असली रंग पकड़ता है जब उसकी आंखें प्रकृति की अल्ट्रा वायलेट किरणों से टकराती हैं.

- जन्म के समय आप एक शिशु के नन्हें हाथों को जब देखते हैं तो उन पर नाखून आवश्य होते हैं लेकिन निराकार दिशा में। यह नाखून अपना सही आकार लेने में 6 महीनों का समय लेते हैं.

- वैज्ञानिकों का दावा है कि अपने पूरे जीवन काल में एक मनुष्य अपने अंदर इतना थूक जमा कर लेता है कि इसकी मदद से दो स्विमिंग पूल भरे जा सकते हैं.

- आपकी पीठ या यूं कहें कि रीढ़ की हड्डी रोजाना सिकुड़ती है जिसकी बदौलत जब आप नींद से उठते हैं तो उसके बाद यह आपको एक सेंटीमीटर छोटा बना देती है.

- मनुष्य का पेट कभी अपने आप नष्ट नहीं होता क्योंकि वैज्ञानिकों का मानना है कि इसकी कोशिकाओं को बनने में जितनी तेजी लगती है उससे भी अधिक समय इन्हें नष्ट होने में लगता है.

- आपने सुना होगा कि मानव शरीर में अपनी एक ऊर्जा होती है लेकिन क्या यह सुना है कि केवल आधे घंटे में हमारे शरीर में इतनी गर्मी पैदा हो सकती है कि हम उस गर्मी से आधे गेलन पानी को उबाल सकते हैं.

- एक अजीब लेकिन सत्य सा तथ्य, आप खुद को गुदगुदा कर हंसा नहीं सकते हैं. यकीन ना आए तो खुद आजमा कर देख लीजिये.

- अक्सर बैठे-बैठे फालतू में सपने बुनने वाले लोगों को बेकार समझा जाता है लेकिन एक शोध के मुताबिक इन लोगों का आईक्यू लेवल किसी बुद्धिमान इंसान से कई गुना बेहतर होता है.

- दिनभर में जो जानकारी हम प्राप्त करते हैं वो 90 प्रतिशत अपनी आंखों से यानि कि देखकर प्राप्त करते हैं व बाकी की 10 प्रतिशत अन्य शारीरिक अंगों से प्राप्त की जाती हैं.

- इंसान की त्वचा ही उसका सबसे बड़ा अंग है.

- क्या आप जानते हैं कि आपके शरीर की कोशिकाओं को यदि एक कतार में लगाकर हम पूरी दुनिया में घुमाएं तो वो एक विश्व मैप के हिस्से में अटलांटा से लेकर लॉस एंजिल्स तक का सफर तय कर सकती है



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

No comments:

Post a Comment