Labels

Saturday, October 8, 2016

किसी भी काम, आदत या व्यवहार में अति नहीं करना चाहिए. क्योंकि हर चीज की एक सीमा होती है. सीमा पार हो जाने के बाद वे चीजें हमें घातक नुकसान पहुँचा सकती है.


किसी भी काम, आदत या व्यवहार में अति नहीं करना चाहिए. क्योंकि हर चीज की एक सीमा होती है. सीमा पार हो जाने के बाद वे चीजें हमें घातक नुकसान पहुँचा सकती है.
उन लोगों के साथ समय मत बिताइए, जो लोग बिना कुछ किये सब कुछ पा लेना चाहते हैं. क्योंकि ऐसे लोग मेहनत से नहीं बल्कि गलत तरीकों से हर चीज को पाना चाहते हैं.
बड़ी जीत हाँसिल करने के लिए बड़ी चीजों को दाँव पर लगाना पड़ता है.
सफलता और बहाने एक साथ नहीं चल सकते हैं. इसलिए अगर आपके पास बहाने हैं, तो सफलता को भूल जाइए. और अगर आप सफलता को पाना चाहत हैं, तो बहाने बनाना बंद कर दीजिए.
जब कोई रिश्ता बोझ बन जाए, तो उसे एक खूबसूरत मोड़ देकर छोड़ देना चाहिए.
जिस रिश्ते को आप दुनिया के सामने नहीं दिखा सकते हो, उस रिश्ते को खत्म कर देना चाहिए. अन्यथा वह रिश्ता किसी न किसी दिन आपकी बर्बादी का कारण बनेगा.
बुद्धि से जो काम किए जा सकते हैं वे काम बल से नहीं हो सकते हैं.
चाहे आप बुरे लोगों पर एहसान करें या बुरे लोग आप पर एहसान करें, अंत में पछतायेंगे आप हीं.
दुष्ट व्यक्ति अपनी दुष्टता मरने के बाद हीं छोड़ता है.
तुम लोगों पर एहसान करना मत छोड़ो, 100 में से 99 लोग तुम्हारे एहसान का बदला चुकाने नहीं आयेंगे. लेकिन जो 1 व्यक्ति तुम्हारे एहसानों का बदला चुकाएगा, वह हजारों पर भारी पड़ेगा.
कितनी विचित्र बात है, कि लोग अपनी दुनिया बदलना चाहते हैं… लेकिन खुद को नहीं बदलना चाहते. लोग सबके दोष देखते फिरते हैं, लेकिन अपने दोष नहीं देखना चाहते. सबको जीतने की चाह रखने वाले कभी खुद को जीतने की कोशिश नहीं करते.
साहसे खलु श्रीः वसति।
साहस में हीं लक्ष्मी का निवास है. दूसरे शब्दों में… जो व्यक्ति किसी खास काम या व्यापार करने के खतरे उठाता है, वही व्यक्ति धन-सम्पत्ति कमा पाता है.
दधति ध्रुवं क्रमश एव न तु, द्युति शालिनोऽपि सहसोपचयम् |
– तेजस्वी लोग भी धीरे-धीरे हीं उन्नति कर पाते हैं. क्योंकि एक दिन में किसी की किस्मत नहीं चमक उठती है.



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

No comments:

Post a Comment