पद्म पुरस्कारों को मजाक बताने वाले अनुपम खेर को मिला पद्म भूषण
Anupam Kher who made mockry of Padm Vibhushan Award Now got Padm Vibhushan Award
जाने-माने बॉलिवुड ऐक्टर अनुपम खेर को पद्म भूषण से नवाजे जाने के बाद उनका वह ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने पद्म समेत सभी पुरस्कारों की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए थे। अनुपम खेर ने यह ट्वीट 26 जनवरी 2010 को किया था। अब लोग खेर के इस ट्वीट पर चुटकियां ले रहे हैं।
अनुपम खेर ने इस ट्वीट में सभी तरह के अवॉर्ड्स को मजाक करार देते हुए कहा था, 'हमारे देश में अवॉर्ड हमारे सिस्टम का मजाक बनकर रह गए हैं। इनमें से किसी में भी विश्वसनीयता बाकी नहीं रह गई है। चाहे वह फिल्म, नैशनल अवॉर्ड हों या फिर पद्म अवॉर्ड्स।'
बता दें कि सोमवार को सरकार ने अनुपम खेर समेत कई शख्सियतों को पद्म पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की। खेर ने इसे अपने जीवन का सबसे बड़ा क्षण करार दिया।
आज एक निष्कासित कश्मीरी पंडित और छोटे शहर के फ़ॉरेस्ट डिपार्टमेंट के क्लर्क का बेटा अपनी मेहनत से पद्मा भूषण पा रहा है। धन्यवाद मेरे देश।:)
Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com
No comments:
Post a Comment