टाटा की ये नयी कार 1 लीटर पेट्रोल में चलेगी 100 किलोमीटर
मशहूर बिजनेसमैन रतन टाटा के द्वारा लोगो को हमेशा से ही कम कीमत में अधिक सुविधा दिए जाने पर जोर दिया गया है. अब इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए वे ऐसी कार लेकर आने वाले है, जोकि 1 लीटर पेट्रोल में 100 किमी तक का सफर करने मे सक्षम होने वाली है. बताया जा रहा है कि यह कार “टाटा मेगापिक्सल” के रूप में सामने आ रही है. और साथ ही देखने में भी काफी अच्छी होने वाली है.
कम्पनी ने बताया है कि इस कार को कई एडवांस फीचर्स से लैस किया जा रहा है. फ्यूल की खपत को लेकर भी टीम के द्वारा कई सालो से काम किया जा रहा है. जबकि साथ ही इसे भारतीय सड़कों के हिसाब से भी डिज़ाइन किया गया है. सूत्रों का मानना है कि टाटा इस कार को अगले वर्ष में लांच कर सकती, साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि टाटा की कार की कीमत 5 से 6 लाख रुपए के बीच होने की संभावना है. बताया जा रहा है कि टाटा की इस कार में 325cc का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया जा रहा है
Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com
No comments:
Post a Comment