#Anna Hazare Ne Kasa #Modi Par Kasa Shikanjaa : Kab Aayenge Achhe Din
मोदी सरकार में अमीरों के आए अच्छे दिन: अन्ना
Patrika news network Posted: 2015-02-18 03:07:31 Updated: 2015-02-18 08:59:51
Tags : PM Modi modi achchhe din anna hazare
रालेगणसिद्धि भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ जंतर-मंतर पर अपने विरोध प्रदर्शन से पहले समाजसेवी अन्ना हजारे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला।
अन्ना ने कहा, मोदी उद्योगपतियों के लिए तो सोच रहे हैं, लेकिन किसानों और गरीबों के लिए नहीं।
बकौल अन्ना, मोदीजी उद्योगपतियों की बेहतरी के बारे में सोचते हैं, गरीबों और किसानों के लिए नहीं।
उनके सत्ता में आने के बाद ऐसा लगा था कि अच्छे दिन आएंगे, लेकिन अच्छे दिन तो सिर्फ उद्योगपतियों के आए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता में कमी आई है।
अन्ना ने एक चैनल से चर्चा में दावा किया, इन नीतियों का पालन करने से भारत का भविष्य उज्ज्वल नहीं रहेगा।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तारीफ करते अन्ना ने उम्मीद जताई कि राजधानी को आदर्श शहर बनाने की उनकी कुछ योजनाएं लागू करेंगे।
उधर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के थिंक टैंक रहे केएन गोविंदाचार्य ने वाराणसी में केंद्र की नीतियों को देश विरोधी बताया है। उन्होंने आह्वान किया कि वह 20 से 25 फरवरी के दौरान दिल्ली के जंतर-मंतर पर भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ अन्ना के साथ आंदोलन करेंगे।
News Sabhar : Rajasthan Patrka
Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com
मोदी सरकार में अमीरों के आए अच्छे दिन: अन्ना
Patrika news network Posted: 2015-02-18 03:07:31 Updated: 2015-02-18 08:59:51
Tags : PM Modi modi achchhe din anna hazare
रालेगणसिद्धि भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ जंतर-मंतर पर अपने विरोध प्रदर्शन से पहले समाजसेवी अन्ना हजारे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला।
अन्ना ने कहा, मोदी उद्योगपतियों के लिए तो सोच रहे हैं, लेकिन किसानों और गरीबों के लिए नहीं।
बकौल अन्ना, मोदीजी उद्योगपतियों की बेहतरी के बारे में सोचते हैं, गरीबों और किसानों के लिए नहीं।
उनके सत्ता में आने के बाद ऐसा लगा था कि अच्छे दिन आएंगे, लेकिन अच्छे दिन तो सिर्फ उद्योगपतियों के आए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता में कमी आई है।
अन्ना ने एक चैनल से चर्चा में दावा किया, इन नीतियों का पालन करने से भारत का भविष्य उज्ज्वल नहीं रहेगा।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तारीफ करते अन्ना ने उम्मीद जताई कि राजधानी को आदर्श शहर बनाने की उनकी कुछ योजनाएं लागू करेंगे।
उधर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के थिंक टैंक रहे केएन गोविंदाचार्य ने वाराणसी में केंद्र की नीतियों को देश विरोधी बताया है। उन्होंने आह्वान किया कि वह 20 से 25 फरवरी के दौरान दिल्ली के जंतर-मंतर पर भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ अन्ना के साथ आंदोलन करेंगे।
News Sabhar : Rajasthan Patrka
Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com
No comments:
Post a Comment