Good News फाइबर नेटवर्क से जुड़ेंगी 2.5 लाख ग्राम पंचायतें
नई दिल्ली (ब्यूरो)।
दूरसंचार
क्षेत्र में टेलीफोन कनेक्शन जोड़ने के काम में दूरसंचार विभाग भले ही आगे
हो, लेकिन आप्टिकल फाइबर बिछाने का काम लक्ष्य से काफी पीछे चल रहा है।
वित्त वर्ष 2014-15 की आर्थिक समीक्षा में दी गई जानकारी के मुताबिक
ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक आर्थिक विकास में तेजी लाने के लिए दूरसंचार
विभाग ने देश के सभी 2.5 लाख ग्राम पंचायतों को राष्ट्रीय आप्टिकल फाइबर
नेटवर्क परियोजना के अंतर्गत न्यूनतम 100 एमबीपीएस बैंडवीथ से जोड़ने की
योजना बनाई गई है।
लेकिन अब तक सिर्फ 5,000
गांवों में केबल डालने का काम पूरा हो पाया है। इस साल मार्च तक 50,000
गांवों में केबल डालने का काम पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया था। आर्थिक
समीक्षा में 2.5 लाख ग्राम पंचायतों को आप्टिकल फाइबर से जोड़ने का काम
31.12.2016 तक पूरा होने की संभावना जताई गई है।
आर्थिक
समीक्षा के मुताबिक अप्रैल-नवंबर के दौरान 3.12 करोड़ नए कनेक्शन जोड़े
गए, जो वित्त वर्ष 2013-14 की समान अवधि के मुकाबले 1.21 करोड़ कनेक्शन से
काफी अधिक है। टेलीफोन के घनत्व में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले साल
अप्रैल में यह घनत्व 75.23 फीसदी था, जो पिछले साल नवंबर में बढ़कर 77.12
फीसदी हो गया। दूरसंचार विभाग ने 2100 मेगाहर्त्ज, 1800 मेगाहर्त्ज, 900
मेगाहर्त्ज व 800 मेगाहर्त्ज बैंडों में स्पैक्ट्रम की नीलामी करने की
योजना बनाई है।
Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com
No comments:
Post a Comment