ऐसा करने पर ईपीएफओ देगा 8.16 फीसद ज्यादा पेंशन
Thu, 23 Jun 2016 01:36 AM (IST)
ईपीएफओ अपने सदस्यों को ज्यादा पेंशन देगा बर्शते 58 साल के बजाय 60 साल की उम्र में पेंशन लेना शुरू करेंगे।
नई दिल्ली, (पीटीआई)। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) अपने सदस्यों को 8.16 फीसद ज्यादा पेंशन देगा बशर्ते वह 58 साल के बजाय 60 साल की उम्र में पेंशन लेना शुरू करेंगे।
ईपीएफओ के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार कर्मचारी पेंशन स्कीम 1995 के तहत जो सदस्य पेंशन एक साल के लिए स्थगित करते हैं यानी 58 के बजाय 59 साल की उम्र होने पर पेंशन लेने का फैसला करते हैं, उन्हें उनकी निश्चित पेंशन के मुकाबले चार फीसद ज्यादा पेंशन दी जाएगी। इसी तरह 60 साल की उम्र में पेंशन लेने यानी दो साल तक पेंशन स्थगित करने वालों को 8.16 फीसद ज्यादा पेंशन मिलेगी। अधिकारी ने बताया कि इस बारे में 25 अप्रैल को अधिसूचना जारी की गई थी। सदस्यों को 58 साल की उम्र के बाद पेंशन स्थगित करने के लिए यह फैसला किया गया।
ईपीएफओ ने पीएफ खातों पर किया ब्याज का भुगतान
Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com
No comments:
Post a Comment