Labels

Tuesday, June 14, 2016

शरारती राजू से सवाल किया गया, 'भारतीय समाज में रिश्तों की विशेषता बताइए...' राजू ने तपाक से जवाब दिया, 'भारतीय समाज में रिश्तों की सबसे बड़ी विडम्बना




शरारती राजू से सवाल किया गया, 'भारतीय समाज में रिश्तों की विशेषता बताइए...' 
राजू ने तपाक से जवाब दिया, 'भारतीय समाज में रिश्तों की सबसे बड़ी विडम्बना यह है कि आमतौर पर बहन की सहेलियों को बहन समझा जाता है... 
भाई के दोस्तों को भाई समझा जाता है... 
परंतु पत्नी की सहेलियों को पत्नी समझने नहीं दिया जाता! 

*************************************

एक स्त्री को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। शवयात्रा निकाली जाने लगी, रास्ते में महिला की अर्थी खंभे से टकरा गई..
टकराने के कारण महिला का शव सड़क पर गिर पड़ा और तभी उस महिला की सांस लौट आई। वो जीवित हो उठी। सब ख़ुशी-ख़ुशी उसे लेकर घर वापस आ गए।
लगभग तीन साल बाद फिर उस महिला का देहांत हो गया. अबकी शवयात्रा निकाले जाने पर सभी शामिल लोग बोल रहे थे राम-नाम सत्य है, राम-नाम सत्य है।
और उस महिला का पति कहता जा रहा था - खंभा बचा के, खंभा बचा के
*********************
आज पड़ोसन से कहासुनी हो गई। कह के गई, 'दम है तो अकेले में आकर मिलो' 
.
.
तब से दिल बेचैन है, धमकी दे गई या ऑफर - 
***********
पप्पू (पुलिस स्टेशन फोन करके) सर मेरी गर्लफ्रेंड नही मिल रही है।
पुलिस - कब से? पप्पू - बचपन से... पुलिस - फोन रख...कामचोर




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

No comments:

Post a Comment