Labels

Tuesday, July 12, 2016

बड़े बड़े रेस्तराँ में पकवानो के नाम 'अंग्रेजी' में रखकर यह साबित किया जाता है क़ि " जब तक हम जैसे समझदार बेवकूफ रहेंगे ये होशियार कभी भूखे नहीं मरेंगे...अब देखिये कुछ डिश के नाम

बड़े बड़े रेस्तराँ में पकवानो के नाम 'अंग्रेजी' में रखकर यह साबित किया जाता है क़ि " जब तक हम जैसे समझदार बेवकूफ रहेंगे ये होशियार कभी भूखे नहीं मरेंगे...अब देखिये कुछ डिश के नाम

रोसेटो अल्जफर्नो :और ये डिश है भात और लाल साग मिला हुआ..दाम 375 रूपये।

नाचोस विथ सालसा..यह है नमकीन खस्ता..कच्चे टमाटर की चटनी के साथ दाम 195 रूपये..अब खस्ता और टमाटर चटनी बोलने से कोई 195 रूपये तो नहीं देगा न.."कच्चे टमाटर की चटनी के साथ खस्ता खा रहा हूँ" बोलने में शर्म आती है.

सिनोमिना सुफले : सूजी का हलवा है दाम 175...

चावल के मांड़ को भी 'राइस सूप विथ लेमन ग्रास' बोलकर 150 में परोस देते है और ये कूल ड्यूड बड़े इतरा कर बोलते हैं "I am having rice soup with NACHOS WITH SALSA....LOL!!! "अब यह कोई थोड़े ही बोलेगा क़ि माँड़ पी रहें हैं खस्ता के साथ।

एक डिश है 'इन्चीलाडा'...ये सब्जी से भरे हुए पराठा को कहते हैं...200 रूपये का..

'सतुआ' बोलोगे तो लोग गंवार बोल बड़ी हीन दृष्टि से देखेंगे लेकिन 'Gram juice with pepper' बोलने से स्टैंडर्ड बढ़ जायेगा..

कुकर में उबला हुआ 5 रूपया के भुट्टे को 50 रूपया में 'स्वीट कॉर्न' बोलकर बेच देते हैं और लोग भी शान से खाते हैं….अंग्रेजी और अंग्रेज़ियत के आधुनिक गुलाम.




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

No comments:

Post a Comment