Labels

Saturday, September 27, 2014

जयललिता को चार साल की जेल, 100 करोड़ का जुर्माना Jayalalithaa is Prisoner number 7402 in Bangalore jail

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com
 जयललिता को चार साल की जेल, 100 करोड़ का जुर्माना Jayalalithaa is Prisoner number 7402 in Bangalore jail



बेंगलूरू। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की मुश्किलें बढ़ गई है। कोर्ट ने जयललिता को आय से अधिक संपत्ति के मामले में दोषी करार देते हुए चार साल की सजा सुनाई है।
verdict in jayalalithaas assets case
जयललिता पर चार साल की सजा के साथ 100 करोड़ रूपए का जुर्माना भी लगाया गया है।
 यह देश में किसी नेता पर लगाया गया सबसे बड़ा जुर्माना है
 चार साल की सजा सुनाने के साथ ही तय हो गया है कि जयललिता को अब कोर्ट रूम से सीधे गिरफ्तार कर जेल ले जाया जाएगा।


  • 3 करोड़ संपत्ति बताई, 1 रुपये वेतन लिया तो कहां से आई 66 करोड़ की संपत्ति
  • सजा होते ही तमिलनाडु में हिंसा
    सजा के ऐलान के बाद जया समर्थकों ने राज्य के कई इलाकों में हिंसा शुरू कर दी। द्रमुक समर्थकों के साथ उनका टकराव भी हुआ। जया समर्थकों ने करुणानिधि और स्टालिन के पुतले जलाए। सुब्रह्मण्यम स्वामी के घर पर पथराव किया
  • चक्कर आने और सीने में दर्द की शिकायत के बाद जया को जेल स्थित अस्पताल ले जाया गया
  • मुख्यमंत्री की कुर्सी भी गई
    जेल जाने वाली पहली सीएम
    आय से अधिक संपत्ति मामले में सजा सुनाए जाने के बाद जयललिता पहली मुख्यमंत्री हैं जिन्हें उन्हें यह पद गंवाना पड़ा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री रहते जेल जाने वाली भी वह पहली राजनेता हैं।
     
     
  • कर्नाटक हाईकोर्ट में दशहरे की वजह से छह अक्तूबर तक छुट्टी है, इसलिए जमानत मिलने तक जयललिता को जेल में ही रहना होगा। 

















मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

No comments:

Post a Comment