दस्त और डायरिया का अचूक फार्मुला Amazing Formula for Controllin Diarrhea and Dysentery
आज का सॉलिड नुस्खा- नींबू का रस निकालने के बाद छिल्कों को फेकें नहीं..इन्हें छाँव में रखकर सुखा लें..कच्चे हरे केले का छिल्का उतारकर उसके गूदे को बारीक-बारीक टुकड़े करें और इसे भी छाँव में सुखा लें..जब दोनो अच्छी तरह सूख जाए तो दोनो की समान मात्रा लेकर मिक्सर में एक साथ ग्राइंड करलें..चूर्ण तैयार..ये चूर्ण है, दस्त और डायरिया का अचूक फार्मुला..बस १ चम्मच चूर्ण की फांकी मारनी होगी, हर २ घंटे के अंतराल से, देखते ही देखते सब ठीक...दावा करता हूं असर होकर रहेगा, आधुनिक विज्ञान ने ठप्पा मार दिया है इसपर..यानि ये पूरी तरह से प्रमाणित है..केले मे स्टार्च और नीबू के छिल्कों मे सबसे ज्यादा मात्रा में पेक्टिन, और क्या हिंट दूं, ये बेहद जरूरी हैं इस रोगोपचार में..स्वस्थ रहिए मस्त रहिए..
Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com
No comments:
Post a Comment