खाँसी की अचूक औषधी अडूसा
******************************
अडूसा एक चमत्कारिक औषधीय पौधा है जिसे
अनेकों प्रकार के रोगों पर प्रयोग किया जाता है
परंतु इसका प्रभाव खांसी के लिए अचुक है। चाहे
किसी भी प्रकार की खंसी हो इसके प्रयोग से कुछ
ही दिनों में पूर्णतः समाप्त हो जाता है।
अडूसा का पौधा सामान्यतः अधिकांश
क्षेत्रों पाया जाता है जिसे अडूसा, वासा,
धुसा इत्यादि नामों से जाना जाता है। यह
दो प्रकार का होता है, काला तथा सफेद
फुलों वाला। काले फुलों की अपेक्षा सफेद
फुलों वाला अडूसा अधिकांशतः पाया जाता है।
1. अडूसा की पत्ती का स्वरस निकाल कर पकालें
फिर शहद मिलाकर सेवन करें तो श्वांस कास
आदि विकार समाप्त हो जाते हैं।
2. इसके फुलों को पीस कर शहद के साथ सेवन करने से
राजयक्षमा का भी नाश होता है
3. अडूसा की पत्ती का रस तथा पीपल का चुर्ण
मिलाकर सेवन करने से समस्त प्रकार के कफजन्य
रोगों का नाश होता है।
4. वासावलेह बनाने के लिए
वासा की पत्तीयों का रस 500 ग्राम
मिश्री या शक्कर 250 ग्राम पीपल का चुर्ण 65
ग्राम सबको मिलाकर मंदागनी में धीरे-धीरे पकायें।
जब उक्त सामग्री पक कर अवलेह बन जाए तब उतार कर
250 ग्राम शुद्ध शहद तथा 125 ग्राम शुद्ध घी डालकर
सुरक्षित रख लें। 1-1 चम्मच अवलेह को नित्य सुबह
शाम खाली पेट सेवन करने से समस्त प्रकार के श्वास
कास क्षय तथा सभी प्रकार के कफ जनीत रोग
समाप्त हो जाते है।
Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com
No comments:
Post a Comment