Labels

Saturday, July 11, 2015

भविष्य में यात्रायें कैप्सूल में बैठकर 1300 किमी प्रति घंटा के रफ़्तार से (Science - Discovery Special )

भविष्य में यात्रायें कैप्सूल में बैठकर 1300 किमी प्रति घंटा के रफ़्तार से (Science - Discovery Special )
 
 
 
 
 
 
 भविष्य में यात्रायें कैप्सूल में बैठकर 1300 किमी प्रति घंटा के रफ़्तार से हुआ करेंगी । कैप्सूल एक ट्यूब में दोड़ा करेंगे और उसमें कृत्रिम /आर्टिफिशियल दाब पैदा कर दिया जायेगा । कैप्सूल में मानव के मुताबिक वायु दाब व आरामदायक व्यवस्था की जाएगी । यह प्रॉजेक्ट अमरीका में एक उद्योग पति अहलबोर्न द्वारा स्टार्ट हो चुका , उनका कहना है की रेलवे इंडस्ट्री एक डायनासोर की तरह है , और भविष्य में तेज गति से यात्रा करने के लिए स्टील ट्यूब हुआ करेंगी , जिसके अंदर ट्रेन के डिब्बे की तरह कैप्सूल दौड़ा करेंगे । इसमें ऊर्जा बहुत काम लगेगी और सोलर ऊर्जा आधारित होगी
 #science #discovery 



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

No comments:

Post a Comment