Breaking News : महिला के पूजा करने के बाद शनि शिंगणापुर मंदिर का शुद्धिकरण कराया गया
Sunday, 29 November 2015 01:22 PM
facebook share twitter share googleplus share linkedin share reddit share
नई दिल्ली: मुंबई से करीब तीन सौ किलोमीटर दूर शनि शिंगणापुर के शनि मंदिर में महिला श्रद्धालु के दर्शन के बाद से विवाद हो गया है. कल दोपहर एक महिला श्रद्धालु मंदिर में पहुंच गई. जिसके बाद आज मंदिर का शुद्धिकरण किया जा रहा है.
सीसीटीवी की तस्वीरों में दिख रहा है कि महिला श्रद्धालु हाथ में बर्तन लेकर शनि महाराज की मूर्ति तक पहुंचती है और फिर तेल चढ़ाकर तेजी में लौट आती है. बताया जा रहा है कि चार सौ साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है.
इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा है. इसके विरोध में आज शनि शिंगणापुर बंद है. जबकि अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति ने इसका स्वागत किया है.
इस पूरे विवाद पर मंदिर ट्रस्ट का कहना है कि हम महिलाओं का सम्मान करते हैं. उस महिला और उसकी भावना का भी सम्मान करते हैं जिसने वहां जाकर पूजा की है. लेकिन, पुरानी परंपरा के अनुसार वहां महिलाएं जाकर पूजा नहीं कर सकती और हम इसे बदल नहीं सकते.
Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com
Sunday, 29 November 2015 01:22 PM
facebook share twitter share googleplus share linkedin share reddit share
नई दिल्ली: मुंबई से करीब तीन सौ किलोमीटर दूर शनि शिंगणापुर के शनि मंदिर में महिला श्रद्धालु के दर्शन के बाद से विवाद हो गया है. कल दोपहर एक महिला श्रद्धालु मंदिर में पहुंच गई. जिसके बाद आज मंदिर का शुद्धिकरण किया जा रहा है.
सीसीटीवी की तस्वीरों में दिख रहा है कि महिला श्रद्धालु हाथ में बर्तन लेकर शनि महाराज की मूर्ति तक पहुंचती है और फिर तेल चढ़ाकर तेजी में लौट आती है. बताया जा रहा है कि चार सौ साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है.
इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा है. इसके विरोध में आज शनि शिंगणापुर बंद है. जबकि अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति ने इसका स्वागत किया है.
इस पूरे विवाद पर मंदिर ट्रस्ट का कहना है कि हम महिलाओं का सम्मान करते हैं. उस महिला और उसकी भावना का भी सम्मान करते हैं जिसने वहां जाकर पूजा की है. लेकिन, पुरानी परंपरा के अनुसार वहां महिलाएं जाकर पूजा नहीं कर सकती और हम इसे बदल नहीं सकते.
Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com
No comments:
Post a Comment