Labels

Saturday, November 28, 2015

सुंदर पिचाई गूगल के नए सी ई ओ ( Sundar Pichai New CEO of Google) गूगल से मिले 50 मिलियन डॉलर , चेन्नई के दो कमरों वाले घर में रहने वाले सुंदर पिचाई के परिवार में न तो टीवी था, न टेलीफोन और न ही कार

सुंदर पिचाई गूगल के नए सी ई ओ ( Sundar Pichai New CEO of Google)
गूगल से मिले 50 मिलियन डॉलर , चेन्नई के दो कमरों वाले घर में रहने वाले सुंदर पिचाई के परिवार में न तो टीवी था, न टेलीफोन और न ही कार

सुंदर पिचाई जो पहले गूगल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (एंड्रॉइड, क्रोम और ऐप्स डिविजन) थे। अक्टूबर में कंपनी के नए प्रोडक्ट चीफ बन गए। सुंदर पिचाई टेक वर्ल्ड में एक बड़ा नाम हैं। एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम डेवलपमेंट में इनकी बड़ी भूमिका रही है। सुंदर पिचाई पिछले 10 सालों से गूगल में काम कर रहे हैं। सुंदर पिचाई के बारे में कुछ बातें -


दो कमरों का था घर-


चेन्नई के दो कमरों वाले घर में रहने वाले सुंदर पिचाई के परिवार में न तो टीवी था, न टेलीफोन और न ही कार। पढ़ाई में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का फायदा सुंदर को मिला जब आईआईटी खड़गपुर में उन्हें विशेष सीट मिल गई। यहां से इंजीनियरिंग करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए उन्हें स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की स्कॉलरशिप मिली और अमेरिका उनका दूसरा घर बन गया। इस वक्त उनके परिवार की आर्थिक स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सुंदर की हवाई यात्रा के लिए उनके पिता को कर्ज लेना पड़ा।

गूगल से मिले 50 मिलियन डॉलर -

mensxp.com के मुताबिक, ट्विटर ने 2011 में पिचाई को जॉब ऑफर किया था, लेकिन गूगल ने उन्हें 50 मिलियन डॉलर (लगभग 3053250000 रुपए या 305 करोड़ रुपए) देकर रोक लिया। 

सुंदर पिचाई एक ऐसी शख्सियत है, जिन्होंने कम समय में बहुत नाम कमाया। पिछले साल उनका प्रमोशन हुआ और उन्हें गूगल एंड्रॉइड का हेड बनाया गया। इससे उनका रोल और ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाने लगा। एंड्रॉइड, क्रोम और ऐप के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट बने पिचाई गगूल के कई महत्वपूर्ण प्रोडक्ट को इनोवेट किया है। उनको गूगल का दूसरा व्यक्ति माना जाता है




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

No comments:

Post a Comment