Labels

Saturday, March 29, 2014

25 महान राजनेताओं में महात्मा गांधी और अकबर

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com

25 महान राजनेताओं में महात्मा गांधी और अकबर

टाइम मैगजीन ने दुनिया के 25 सर्वकालिक महान राजनेताओं की सूची में भारत से महात्मा गांधी और अकबर महान को शामिल किया है. सूची में तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा भी हैं पर सबसे ऊपर बापू.

अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन की जन्मशती पर जारी इस सूची में सिकंदर महान, अडोल्फ हिटलर और मुसोलिनी जैसे नेताओं को भी जगह दी गई है. सूची में महात्मा गांधी का नाम सबसे ऊपर है. बापू के सत्याग्रह ने उन्हें जन जन का नेता बनाया और बाद के दौर में पैदा हुए नेताओं को शांतिपूर्ण संघर्ष का एक जरिया दे दिया.
टाइम ने महात्मा गांधी के बारे में लिखा है, "गांधी उन चुनिंदा लोगों में एक हैं जिन्हें कभी भी भुलाया नहीं जा सकता." टाइम का कहना है कि महात्मा गांधी के संघर्ष ने कई सामाजिक क्रांतियों के लिए जमीन तैयार की जिनमें अमेरिका में हुआ नागरिक अधिकारों के लिए संघर्ष भी शामिल है.
16वीं शताब्दी के मुगल बादशाह अकबर महान को उत्तर भारत के छोटे छोटे भागों में बंटे इलाकों को एक साथ लाकर मजबूत शासन की नींव रखने के लिए इस सूची में जगह दी गई है. अकबर महान के बारे में टाइम ने लिखा है कि बहुलवाद का समर्थन और दूसरे धर्मों के लिए सहनशीलता दिखाकर मुस्लिम होने के बावजूद अकबर ने बहुसंख्यक हिंदुओं पर राज किया. अकबर की इसी नीति ने आधुनिक भारत की दशा और दिशा तय की.
सूची में आधुनिक चीन का पिता कहने जाने वाले माओ त्से तुंग को भी जगह मिली है. इसके अलावा विन्सटन चर्चिल, अब्राहम लिंकन, रोनाल्ड रीगन, नेल्सन मंडेला, चंगेज खान, चे ग्वेरा, क्लियोपैट्रा, फ्रैंकलीन रूजवेल्ट, क्वीन विक्टोरिया, लेनिन, मारग्रेट थैचर, सिमोन बोलिवार, चार्ल्स दे गॉल और लुई 16वें को भी इस सूची में शामिल किया गया है.
रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन


 

Monday, March 24, 2014

!!!! हमारी न्याय व्यवस्था!!!!

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com

!!!! हमारी न्याय व्यवस्था!!!!

एक जंगल में गाय भागती हुई जा रही थी. हाथी ने उसे रोक के उससे भागने का कारण पुछा.

गाय ने कहा, जंगल के सारे बैलों को पकड़ने का आदेश आया है.

हाथी ने कहा :- पर तुम क्यों भाग रही हो? तुम तो गाय हो !

गाय नेकहा :- मैं गाय तो हूँ, लेकिन अगर मुझे पकड़ लिया तो 20  साल मुझे ये साबित करनेमें लग जायेंगे, कि मैं गाय हूँ।

ये सुन कर हाथी भी गाय के साथ-साथ भागने लगा.