Labels

Showing posts with label Recipe. Show all posts
Showing posts with label Recipe. Show all posts

Sunday, April 12, 2015

काले चने ( Easy and Healthy Breakfast)

Best Vegeterian Recipes of India http://recipe-home.blogspot.com/ स्वाद का जयका इंडिया (रेसिप-होम.ब्लागस्पाट.कॉम )

काले चने ( Easy and Healthy Breakfast)


 काले चने में प्रोटीन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है. रविवार के नाश्ते के लिए यह डिश बिल्कुल उपयुक्त है. अगर आप चाहें तो इसमें प्याज, आलू, टमाटर इत्यादि सब्जियाँ डाल सकते है जो इसके स्वाद को और बढ़ा देता है. तो बनाइए इस रविवार को काले चने..

सामग्री (4 लोगों के लिए) -

  • काले चने 1½ कप
  • आलू 1 मीडियम
  • प्याज 1 बड़ा (वैकल्पिक)
  • हरी मिर्च 2
  • जीरा 1 छोटा चम्मच
  • हींग २ चुटकी
  • नमक 1½ छोटा चम्मच
  • गरम मसाला ½ छोटा चम्मच
  • धनिया पाउडर 2 छोटा चम्मच
  • अमचूर पाउडर 1 छोटा चम्मच
  • तेल 1½ बड़ा चम्मच
  • कटा हरा धनिया 2 बड़ा चम्मच


बनाने की विधि

  1. काले चने को बीनकर धो लें. अब इसे लगभग 4-5 कप पानी में रात भर के लिए भिगो दें.
  2. भीगे काले चने को 1 छोटा चम्मच नमक डालकर मध्यम से धीमी आँच पर प्रेशर कुकर में उबाल लें. चने के उबलने में 20-25 मिनट का समय लगता है. लगभग 2-3 सीटी में चने अच्छे से गल जाते है.
  3. प्याज का छिलका उतारकर धो लें और फिर इसे छोटा-छोटा काट लें. आलू को भी छीलकर धो लें फिर इसे छोटा-छोटा काट लें. हरी मिर्च का डंठल हटा कर धो लें और फिर इसे बारीक काट लें.
  4. एक कड़ाही में तेल गरम कर. अब इसमें जीरा डालिए, जब जीरा तड़क जाए तो इसमें कटी हरी मिर्च और प्याज डालिए. अब प्याज़ को गुलाबी होने तक भूनिए. इसमें 3-4 मिनट का समय लगता है. अब इसमें कटे आलू डालें और थोड़ा सा नमक भी डालिए. सभी सामग्री को अच्छे से मिलाइए. अब ढककर आलू के गलने तक पकाएँ. इस प्रक्रिया में 5 मिनट का समय लगता है.
  5. अब इसमें गरम मसाला, धनिया पाउडर, और अमचूर पाउडर डालें और 1 मिनट के लिए भूनें. अब उबले चने डालिए और वो पानी भी डाल दीजिए जिसमें आपने चने उबालें हैं. अब सभी सामग्री को अच्छे से मिलाएँ और चने को मसाले के साथ कुछ देर पकने दें. चने सारा पानी सोख लेंगें और तब आप समझ लीजिए की चने अब तैयार हैं.
स्वादिष्ट काले चने अब तैयार हैं परोसने के लिए. आप इन्हे सुबह के नाश्ते या फिर शाम की चाय के साथ भी सर्व कर सकते

कुछ नुस्खे / टिप्स :


आलू और प्याज दोनों ही वैकल्पिक है. अगर आप प्याज नही खाते है तो आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि काले चने बिना प्याज के भी बहुत स्वादिष्ट लगते हैं

आप चाहें तो इस स्वादिष्ट चने को कटी प्याज और बारीक कटे टमाटर, और ऊपर से नीबू का रस डालकर भी सर्व कर सकते हैं.

अगर आपके पास लोहे की कड़ाही है तो काले चने उसमें बनाइए. ऐसा करने से चने और काले हो जाते है क्योंकि इसमें आइरन आता है और यह अधिक स्वादिष्ट भी लगते हैं.

बच्चों के लंच बॉक्स के लिए:

काले चने में प्रोटीन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है. चने में रेशे भी बहुतायत में पाए जाते हैं. बच्चों के लंच बॉक्स के लिए चने बहुत उत्तम डिश है. अगर आप चाहें तो इसमें प्याज, आलू, टमाटर इत्यादि सब्जियाँ डाल सकते है जो इसके स्वाद को और बढ़ा देता है. चने के साथ आप अपने बच्चे की पसंद का कोई फल या फिर सलाद भी रख सकते हैं. और साथ में कोई सरप्राइज़ बिस्किट या कोई केक भी रखा जा सकता है..







Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Tuesday, March 3, 2015

घर पर ही बनाएं #गोलगप्पे

#घर पर ही बनाएं #गोलगप्पे

गोलगप्पे हर किसी को पसंद होते हैं और इन्हें देखते ही खाने को जी ललचाने लगता है. इसलिए आज हम आपको गोलगप्पे बनाने की विधि बताने जा रहे हैं, ताकि जब भी आपका मन गोलगप्पे खाने का करे, तो आप जल्दी से इनको घर में तैयार कर लें और आराम से आनंद लेकर खाएं.






सामग्री :
500 ग्राम सूजी,
चुटकी भर मीठा सोडा,
तेल सूजी में मिलाने और तलने के लिए.

पानी की सामग्री:-

2 लीटर पानी,
2 टी स्पून नमक,
2 टी स्पून लाल मिर्च,
2 टी स्पून पीली मिर्च पाउडर,
2 टी स्पून काली मिर्च,
1 टी स्पून जीरा भुना हुआ,
2 कप इमली खटाई,
300 ग्राम चीनी,
आधा कप हरा धनिया या पुदीना (पिसा हुआ),
चुटकी भर हींग.

विधि :

सबसे पहले सूजी को छान लें. उसमें चुटकी भर मीठा सोडा मिलाएं. एक कड़ाही में तेल गरम करें. इस तेल को सूजी में मिलाकर आटे की तरह गूंध लें और छोटी-छोटी लोइयां बनाएं. इन लोइयों को गीले सूती कपड़े से ढक दें. करीब 15 मिनट बाद कड़ाही में रिफाइंड तेल गरम करें. एक-एक लोई को चकले पर बेलें और पूरी की तरह कड़ाही में तलें और किसी सोफ्ट कागज पर फैला दें, लीजिए तैयार हैं सूजी के गोलगप्पे.पानी के लिए :नमक, मिर्च (लाल, काली) और जीरा इन सभी मसालों को आधे गिलास पानी में 5 मिनट के लिए भिगो दें. बाकी बचे पानी में इमली और चीनी मिला दें. अब इसमें धनिया-पुदीना पेस्ट मिलाने के बाद गिलास में रखे मसाले का पानी भी मिला दें. जब ये अच्छी तरह घुल जाए, तो हींग और थोड़ी-सी बर्फ इसमें डाल दें और ठंडा होने पर गोलगप्पे के साथ परोसें


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Share Useful #Information ऐसी जानकारी जो शायद आपने पहले कभी नही पढ़ी होगी

#Share Useful Information ऐसी जानकारी जो शायद आपने पहले कभी नही पढ़ी होगी !!
=============================================
1. प्याज को काट कर बल्ब या ट्यूब लाईट के साथ बाँधने से मच्छर व
छिपकिली और मोर का पंख घर में कहीं भी लगाने से केवल छिपकिली
नही आती यह आजमाए हुए हैं.
2. दही को जल्दी और अच्छी जमाने के लिए रात को जमाते वक्त दूध में
हरी मिर्च का डंठल तोड़ कर डाल दे ! दही जबरदस्त जमेगी !
3. अगर सब्जी में नमक ज्यादा हो गया हो तो आटे को गूंथ कर उसके
छोटे - छोटे पेड़े ( लोइयां ) बना कर डाल दे नमक कम हो जायेगा.
4. यदि फ्रिज में कोई भी खुशबू या बदबू आती है तो आधा कटा हुआ निम्बू
रखने से ख़त्म हो जायेगी एक हज़ार बार अजमाया हुआ है जी.
5. चावल के उबलने के समय २ बूँद निम्बू के रस की डाल दे चावल खिल जायेंगे
और चिपकेंगे नही
6. चीनी के डब्बे में तीन या चार लौंग डालने से चींटी नहीं आती ।
7. बरसातों के दिनों में अक्सर नमक सूखा नही रह पाता वह सिल ( गीला गीला सा)
जाता है आप नमक की डिबिया में ४-५ चावल के दाने डाल दें बहुत कम उसमे सीलापन
आता है तब.
8. मेथी की कड़वाहट हटाने के लिये थोड़ा सा नमक डालकर उसे थोड़ी देर के लिये
अलग रख दें।
9. आटा गूंधते समय पानी के साथ थोड़ा सा दूध मिलाये। इससे रोटी और पराठे
का स्वाद बदल जाएगा।



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Saturday, February 14, 2015

#Yummy Maja Aa Gaya Ati Swadisht, Lo Aap Bhee Lo :) :D

#Yummy Maja Aa Gaya Ati Swadisht, Lo Aap Bhee Lo :) :D








Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Friday, February 13, 2015

#DOSA DO U LIKE IT ?

#DOSA  DO U LIKE IT ?



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com