Labels

Thursday, September 12, 2024

Must Read Story : गोलगप्पे की रेहड़ी

Must Read Story : गोलगप्पे की रेहड़ी

तुम्हे कुछ दिन से देख रहा हूं, यहां रोज गोलगप्पे की रेहड़ी लगाते हो, स्कूल क्यों नहीं जाते....

शर्मा जी ने सड़क किनारे रेहड़ी लगाए 14-15 साल के लड़के से कहा...

बस अंकल जी...अपनी हालत कुछ ऐसी ही है...

मै एक संस्था चलाता हूं, यहा गरीब बच्चों के लिए कक्षाएं चलाई जाती है, तुम भी आ सकते हो....

अंकल जी....फिर गोलगप्पे कौन बेचेगा...

घर कैसे चलेगा....

क्यो, तुम्हारे माता -पिता नही है क्या

है.... अंकल जी, भाई है बहन भी है...

पर घर की जिम्मेदारी मुझ पर है, वैसे भी पढ़ -लिख कर क्या करूँगा,

पढ़ कर तुम बड़े आदमी बन सकते हो....

लड़का ज़ोर से हँसा -अंकल जी...

बड़ा आदमी...वो सूट_बूट वाला,

जो गरीब मां -बाप से किनारा कर लेता है,

सुनिए अंकल जी - मेरे बापू चपरासी थे...

मामूली तनख्वाह थी हम दो भाई ,एक बहन है...

बापू ने बड़ी मेहनत से भाई ,बहन को पढ़ाया...कर्ज़ा लिया,

फिर भाई अफसर बन गया...कालेज में अपनी पसंद की लडकी से शादी की और पत्नी को साथ ले शहर निकल गया...

पलट कर देखा तक नही....

बहन बड़े स्कूल की प्रिंसिपल है ।

उसे व उसके पति को, चपरासी पिता, अनपढ़ मां, और सिर्फ छठी पास भाई धब्बा लगते है...

कभी मिलने तक नही आती...

उनकी बड़ी शिक्षा पर हम पैबंद से लगते है....

अब बापू के पास काम नहीं रहा

मां बीमार रहती है...

मैं घर चलाउ या पढूं...

"वैसे भी अंकल जी... आदमी सोच से बड़ा होता है, डिग्रियों से नहीं !

पढ़ना तो मैं भी चाहता हूँ, लेकिन ज़िमेदारीयां नहीं पढ़ने देगी

फिर मैंने तय किया कि, जिन माता -पिता ने कष्ट सह कर पाला, उन्हें सुख दे सकूं इसी में खुद को बड़ा आदमी मान लूँगा..

चलिए अंकल जी...

गोलगप्पे खाइये....

कुछ कमाई तो हो, कल माँ की दवाईयां खत्म हो गई, वो भी लानी है

शर्मा जी कुछ सोचे और कहा, तुम अच्छे गोलगप्पे बनाते हो, घरवालों के लिए भी 100 रुपए के पैक कर दो, पैसे देकर शर्मा जी नीची गर्दन करते हुए धीमे धीमे चले गए

लेकिन शर्मा जी तो अकेले रहते है

उनके बच्चे विदेश में शेटल हो गए

ऐसे ना जाने कितने बच्चे बचपन खो देते हैं, पढ़ नहीं पाते, और जो ज्यादा पढ़ लिए, वो घर नहीं आते



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

No comments:

Post a Comment