Labels

Wednesday, August 31, 2016

एक ऐसी पोस्ट जिसने मुझे हिला दिया । में निरुत्तर सा हो गया । सोचने को विवश


एक ऐसी पोस्ट जिसने मुझे हिला दिया ।
में निरुत्तर सा हो गया । सोचने को विवश !!!

मन द्रवित हुआ सो शेयर कर रहा हूँ । .......
〰〰〰〰〰〰〰〰

😑 जिंदगी के सफ़र में चलते चलते हर मुकाम पर यही सवाल परेशान करता रहा....

*कुछ रह तो नहीं गया?*

😑 3 महीने के बच्चे को दाई के पास रखकर जॉब पर जानेवाली माँ को दाई ने पूछा... कुछ रह तो नहीं गया?
पर्स, चाबी सब ले लिया ना?
अब वो कैसे हाँ कहे?
पैसे के पीछे भागते भागते... सब कुछ पाने की ख्वाईश में वो जिसके लिये सब कुछ कर रही है ,
*वह ही रह गया है.....*

😑 शादी में दुल्हन को बिदा करते ही
शादी का हॉल खाली करते हुए दुल्हन की बुआ ने पूछा..."भैया, कुछ रह तो नहीं गया ना?
चेक करो ठीकसे ।
.. बाप चेक करने गया तो दुल्हन के रूम में कुछ फूल सूखे पड़े थे ।
 सब कुछ तो पीछे रह गया...
 25 साल जो नाम लेकर जिसको आवाज देता था लाड से...
 वो नाम पीछे रह गया और उस नाम के आगे गर्व से जो नाम लगाता था
 वो नाम भी पीछे रह गया अब ...

"भैया, देखा?
 कुछ पीछे तो नहीं रह गया?"
 बुआ के इस सवाल पर आँखों में आये आंसू छुपाते बाप जुबाँ से तो नहीं बोला....
पर दिल में एक ही आवाज थी...

*सब कुछ तो यही रह गया...*

😑 बडी तमन्नाओ के साथ बेटे को पढ़ाई के लिए विदेश भेजा था और वह पढ़कर वही सैटल हो गया ,
पौत्र जन्म पर बमुश्किल 3 माह का वीजा मिला था और चलते वक्त बेटे ने प्रश्न किया सब कुछ चैक कर लिया कुछ रह तो नही गया ?
क्या जबाब देते कि
*अब छूटने को बचा ही क्या है ....**

😑 60 वर्ष पूर्ण कर सेवानिवृत्ति की शाम पी ए ने याद दिलाया चेक कर ले सर कुछ रह तो नही गया ;
थोडा रूका और सोचा पूरी जिन्दगी तो यही आने- जाने मे बीत गई ; *अब और क्या रह गया होगा ।*

😑 "कुछ रह तो नहीं गया?
" शमशान से लौटते वक्त किसी ने पूछा । नहीं कहते हुए वो आगे बढ़ा...
पर नजर फेर ली,
एक बार पीछे देखने के लिए....पिता की चिता की सुलगती आग देखकर मन भर आया ।
 भागते हुए गया ,पिता के चेहरे की झलक तलाशने की असफल कोशिश की और वापिस लौट आया ।।

दोस्त ने पूछा... कुछ रह गया था क्या?

भरी आँखों से बोला...
*नहीं कुछ भी नहीं रहा अब...और जो कुछ भी रह गया है वह सदा मेरे साथ रहेगा* ।।

😑 एक बार समय निकालकर सोचे , शायद पुराना समय याद आ जाए, आंखें भर आएं और आज को जी भर जीने का मकसद मिल जाए।

*ताकि कुछ छूट न जाये।।।।।*



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Friday, August 26, 2016

Height of misunderstanding in a Chinese

Height of misunderstanding in a Chinese Call center:

Caller: Hello, can I speak to Annie
Wan?

Operator: Yes you can speak to me..

Caller: No, I want to speak to Annie Wan!

Operator: Yes I understand you want to speak to anyone. You can
speak to me. Who is this?

Caller: I am Sam Wan, and I need to talk to Annie Wan. It's urgent!

Operator: I know you are someone and you want to speak to anyone.
But what's the urgent matter about?

Caller: Well.. just tell my sister Annie Wan that our brother Noe Wan was involved in an accident.
Noe Wan got injured and now Noe Wan is being sent to hospital. Right
now, Avery Wan is on his way to the hospital.

Operator: Look, if no one was injured and no one was sent to the
hospital, then the accident isn't an urgent matter! You may find this hilarious but I don't have time for this!

Caller: You are so rude! Who are you?

Operator: I'm Saw Ree.

Caller: Yes! You should be sorry. Now give me your name.

Operator: Oh...God..!! 😂😂




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Wednesday, August 24, 2016

तीसरी बकरी

तीसरी बकरी

रोहित और मोहित बड़े शरारती बच्चे थे, दोनों 5th स्टैण्डर्ड के स्टूडेंट थे और एक साथ ही स्कूल आया-जाया करते थे।
एक दिन जब स्कूल की छुट्टी हो गयी तब मोहित ने रोहित से कहा, “ दोस्त, मेरे दिमाग में एक आईडिया है?”
“बताओ-बताओ…क्या आईडिया है?”, रोहित ने एक्साईटेड होते हुए पूछा।
मोहित- “वो देखो, सामने तीन बकरियां चर रही हैं।”
रोहित- “ तो! इनसे हमे क्या लेना-देना है?”
मोहित-” हम आज सबसे अंत में स्कूल से निकलेंगे और जाने से पहले इन बकरियों को पकड़ कर स्कूल में छोड़ देंगे, कल जब स्कूल खुलेगा तब सभी इन्हें खोजने में अपना समय बर्वाद करेगे और हमें पढाई नहीं करनी पड़ेगी…”
रोहित- “पर इतनी बड़ी बकरियां खोजना कोई कठिन काम थोड़े ही है, कुछ ही समय में ये मिल जायेंगी और फिर सबकुछ नार्मल हो जाएगा….”
मोहित- “हाहाहा…यही तो बात है, वे बकरियां आसानी से नहीं ढूंढ पायेंगे, बस तुम देखते जाओ मैं क्या करता हूँ!”
इसके बाद दोनों दोस्त छुट्टी के बाद भी पढ़ायी के बहाने अपने क्लास में बैठे रहे और जब सभी लोग चले गए तो ये तीनो बकरियों को पकड़ कर क्लास के अन्दर ले आये।
अन्दर लाकर दोनों दोस्तों ने बकरियों की पीठ पर काले रंग का गोला बना दिया। इसके बाद मोहित बोला, “अब मैं इन बकरियों पे नंबर डाल देता हूँ।, और उसने सफेद रंग से नंबर लिखने शुरू किये-
पहली बकरी पे नंबर 1
दूसरी पे नंबर 2
और तीसरी पे नंबर 4
“ये क्या? तुमने तीसरी बकरी पे नंबर 4 क्यों डाल दिया?”, रोहित ने आश्चर्य से पूछा।
मोहित हंसते हुए बोला, “ दोस्त यही तो मेरा आईडिया है, अब कल देखना सभी तीसरी नंबर की बकरी ढूँढने में पूरा दिन निकाल देंगे…और वो कभी मिलेगी ही नहीं…”
अगले दिन दोनों दोस्त समय से कुछ पहले ही स्कूल पहुँच गए।
थोड़ी ही देर में स्कूल के अन्दर बकरियों के होने का शोर मच गया।
कोई चिल्ला रहा था, “ चार बकरियां हैं, पहले, दूसरे और चौथे नंबर की बकरियां तो आसानी से मिल गयीं…बस तीसरे नंबर वाली को ढूँढना बाकी है।”
स्कूल का सारा स्टाफ तीसरे नंबर की बकरी ढूढने में लगा गया…एक-एक क्लास में टीचर गए अच्छे से तालाशी ली। कुछ खोजू वीर स्कूल की छतों पर भी बकरी ढूंढते देखे गए… कई सीनियर बच्चों को भी इस काम में लगा दिया गया।
तीसरी बकरी ढूँढने का बहुत प्रयास किया गया….पर बकरी तब तो मिलती जब वो होती…बकरी तो थी ही नहीं!
आज सभी परेशान थे पर रोहित और मोहित इतने खुश पहले कभी नहीं हुए थे। आज उन्होंने अपनी चालाकी से एक बकरी अदृश्य कर दी थी।
*दोस्तों, इस कहानी को पढ़कर चेहरे पे हलकी सी मुस्कान आना स्वाभाविक है। पर...

* *इस मुस्कान के साथ-साथ हमें इसमें छिपे सन्देश को भी ज़रूर समझना चाहिए। तीसरी बकरी, दरअसल वो चीजें हैं जिन्हें खोजने के लिए हम बेचैन हैं पर वो हमें कभी मिलती ही नहीं….क्योंकि वे reality में होती ही नहीं!*

*_हम ऐसी लाइफ चाहते हैं जो perfect हो, जिसमे कोई problem ही ना हो…. it does not exist!_*

*_हम ऐसा life-partner चाहते हैं जो हमें पूरी तरह समझे जिसके साथ कभी हमारी अनबन ना हो…..it does not exist!_*

*_हम ऐसी job या बिजनेस चाहते हैं, जिसमे हमेशा सबकुछ एकदम smoothly चलता रहे…it does not exist!_*

*क्या ज़रूरी है कि हर वक़्त किसी चीज के लिए परेशान रहा जाए? ये भी तो हो सकता है कि हमारी लाइफ में जो कुछ भी है वही हमारे life puzzle को solve करने के लिए पर्याप्त हो….!!!!*

*ये भी तो हो सकता है कि  तीसरी चीज की हम तलाश कर रहे हैं वो हकीकत में हो ही ना….और हम पहले से ही complete हों!*

***




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Tuesday, August 23, 2016

😜😜😜😜😜😜😜😜😜 Teacher: What is Electricity ? . . Papu : Electricity is

😜😜😜😜😜😜😜😜😜
Teacher: What is Electricity ?
.
.
Papu : Electricity is
            the daughter
            of Govt.
            and has
            extremely
            loose character,
            she goes
            anytime,
            anywhere
            without telling
            anyone,
            even at
            midnight !!!!!!😜😜
👌👌👌👌👌👌👌👌👌
😜😜😜😜😜😜😜😜😜




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

जिगिषा मर्डर केस: दो को फांसी, एक को उम्रकैद अभिषेक की बहादुरी को सलाम


जिगिषा मर्डर केस: दो को फांसी, एक को उम्रकैद
अभिषेक की बहादुरी को सलाम
जिगिषा मर्डर केस: 7 साल बाद सजा का ऐलान
Publish Date:Tue, 23 Aug 2016 01:05 AM (IST) | Updated Date:Tue, 23 Aug 2016 01:05 AM (IST)


share शैलेंद्र गौतम, दक्षिणी दिल्ली जिगिषा के माता-पिता के चेहरे पर मुस्कान दिखी तो उसका श्रेय सबसे ज्या

 दिल्ली

जिगिषा के माता-पिता के चेहरे पर मुस्कान दिखी तो उसका श्रेय सबसे ज्यादा उस बच्चे अभिषेक को जाता है, जिसने सदमे से बाहर निकलकर कोर्ट को बताया कि उसने सुबह चार बजे तीन लोगों को एक लड़की को उठाते हुए देखा था। बैंक के गार्ड भीमाराव का बयान भी निर्णायक रहा। उसने शिनाख्त परेड में तीनों दोषियों की पहचान की थी। सरोजिनी नगर में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में सेल्स गर्ल सुनीता भी आखिर तक बयान पर डटी थी।



रवि कपूर, अमित शुक्ला और बलजीत मलिक ने वसंत विहार से सुबह चार बजे जिगिषा का अपहरण किया था। पता पूछने के बहाने उसे रोका और मुंह दबा दिया। उस समय 13 साल का अभिषेक परीक्षा की तैयारी के लिए जगा था। उसने घर की खिड़की से सारा मंजर देखा और बीमार हो गया। बदमाश जिगिषा को अपने साथ लेकर घूमते रहे। महिपालपुर के एटीम बूथ पर जाकर अमित व रवि ने जिगिषा को गर्लफ्रेंड की तरह गाड़ी से निकाला और भीतर गए। बलजीत बाहर खड़ा रहा। गार्ड भीमाराव वहां था। पैसे निकालकर वे चंपत हो गए। सूरजकुंड ले जाकर उन्होंने जिगिषा की हत्या कर दी। अमित, रवि ने उसका गला दबाया। पुलिस की जांच कहती है कि जिगिषा ने हर तरह से समर्पण कर दिया था, लेकिन बदमाशों ने खुद बचने के लिए उसे हरियाणा के सूरजकुंड में मार दिया।

पुलिस की टीम को जब लाश मिली तो उसकी शिनाख्त की कोशिश हुई। जिगिषा के पिता को शव दिखाया गया तो पता चला कि वह उनकी बेटी है। पुलिस ने उसका बैंक एकाउंट देखा। उसमें से बीस हजार रुपये महिपालपुर से 18 मार्च की सुबह साढ़े चार बजे निकले थे। कार्ड के बारे में बैंक की रिपोर्ट थी कि उससे शॉपिंग की गई है। पुलिस ने सभी जगहों पर जाकर पूछताछ की। एटीएम बूथ के गार्ड ने तीन लोगों के साथ एक लड़की के होने की पुष्टि की तो शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के स्टाफ ने तीन लोगों द्वारा शॉपिंग करने की बात बताई। तीनों दोषियों तक पुलिस के हाथ पहुंचते कि उसी बीच बलजीत का पता एक सिपाही के जरिये लगा। दोषियों को नेल्सन मंडेला रोड पर पकड़ा गया। शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की सेल्स गर्ल सुनीता, स्टाफ महेश, टीवी विक्रेता मो. नियामुद्दीन व स्टाफ धर्मेद्र ने तीनों को पहचाना। पुलिस ने अदालत में 58 गवाह पेश किए, जिनमें सबसे अहम अभिषेक व भीमाराव रहे। अभिषेक ने सदमे से निकलकर पुलिस को बयान दिया और अदालत तक पहुंचा। हालांकि अंधेरा होने की वजह से उसने तीनों को पहचानने से इन्कार किया, लेकिन उसका कहना था कि तीन लोगों ने जिगिषा को अगवा किया था। भीमाराव ने तीनों की पहचान की और मामले को निर्णायक बनाने में अहम भूमिका निभाई।

तीनों काफी शातिर थे। वे जिगिषा को लेकर स्टेट बैंक के एटीएम बूथ पर गए थे, क्योंकि वहां कैमरा नहीं था। जिगिषा को अपने साथ लेकर एटीएम के भीतर इसलिए गए क्योंकि उन्हें भरोसा नहीं था कि वह उन्हें सही कोड नंबर बताएगी। शॉपिंग करने उन जगहों पर गए जहां सीसीटीवी कैमरे होने के आसार नहीं थे। पुलिस ने अदालत में यह बात रखी कि जिगिषा के एटीएम कार्ड का नंबर उन्हें कैसे पता चला। तीनों में आपसी भरोसा नहीं के बराबर था। रवि ने 20 हजार रुपये निकालने के बाद अमित को पैसे देने से इन्कार कर दिया था। अमित एटीएम बूथ में दोबारा आया था। भीमाराव ने यह जानकारी पुलिस को दी थी।

--------------------

ये रहे अहम सुबूत

पुलिस ने जो अहम सुबूत अदालत में पेश किए, उनमें रिबॉक के जूते (यूनिक आइडी), जिगिषा से लूटे गए आभूषण, रवि से बरामद साढ़े बारह हजार रुपये, अमित के घर से बरामद टीवी, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के बिलों पर उनके हस्ताक्षर, सीसीटीवी कैमरे में उनकी फुटेज, जिगिषा के गर्दन पर मिले उनकी अंगुलियों के निशान।



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Monday, August 22, 2016

इंसानियत कभी नहीं हारती ..... महिलाओं की 5000 मीटर दौड़ के olympic क्वालिफ़ाइंग राउंड में अमरीका की एबे डिऑग्स्टीनो और न्यू ज़ीलैंड की निक्की हैम्बलिन के बीच टक्कर हो गई

इंसानियत कभी नहीं हारती .....

महिलाओं की 5000 मीटर दौड़ के olympic क्वालिफ़ाइंग राउंड में अमरीका की एबे डिऑग्स्टीनो और न्यू ज़ीलैंड की निक्की हैम्बलिन के बीच टक्कर हो गई।इस वजह से एबे गिर गईं और दर्द के कारण वे दौड़ नहीं पा रही थीं।

ऐसे में निक्की वहीं रुक गईं और उन्होनें एबे की सहायता की... एबे निक्की से कह रही थीं, "तुम जाओ, तुम जाओ... मुझे नहीं पता कि मैं आगे दौड़ सकती हूँ या नहीं... तुम आगे दौड़ो"

लेकिन निक्की एबे के पास तब तक रुकी रहीं जब तक एबे के पास मेडिकल मदद नहीं पहुँच गई।

इस तरह रुक जाने के कारण एबे और निक्की दोनों ही दौड़ में हार गईं और फ़ाइनल के लिए क्वालिफ़ाई नहीं कर पाईं। लेकिन बाद में दोनों ही को फ़ाइनल में दौड़ने की अनुमति दे दी गई।

यदि कोई सीखना चाहे तो ... ओलंपिक खेल हमें इंसान बनना सिखाते हैं..









Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Thursday, August 18, 2016

Best Whatsapp Status in Hindi


Best Whatsapp Status in Hindi

The Best ->>>
दो हाथ से हम पचास लोगों को नही मार सकते, पर दो हाथ जोङ कर हम करोङो लोगों का दिल जीत सकते है..

Latest Whatsapp Status in Hindi

1. “मौत की हिम्मत कहा थी मुझसे टकराने की, साली ने मोहब्बत को मेरी सुपारी दे डाली!”

2. “अपना #Attitude रख अपने पास ये #Tevar खानदानी हे, ये ऐसे ही रहेगे ये नही बदलेगे तू ही अपने नखरे कम कर दे पगली!”

A. खुद को बिखरने मत देना कभी किसी हाल में ,
    लोग गिरे हुए मकान की इंटे तक ले जाते है…..!!!


3. “यू अकड मे रहेना बंद कर दें वो तो प्यार करते है तुजसे वरना गरज तो कीसी के बाप की भी नही है”

B. जरुरत तोड देती है इन्सान के घमंड को…, 
    न होती मजबुरी तो हर बंदा खुदा होता…!!

4. “कोई हमारी बराबरी क्या करेगा हम तो कूलर में भी पानी की जगह बीयर डालते है!”

C.  उसकी मोहब्बत भी बादलो की तरह निकली … 
     छायी मुझ पर और बरस किसी और पर गयी

5. “देख #вавy फोटो मेरी अच्छी है। सोच मेरी सची है, लेकीन अब भी मे तुझे #pаsаиd नही आया तो #sшeeтнearт अभी तु #вacснi है”

D. ‎छोटे थे‬ 👦 तो ‪‎सब‬ 👫 ‪‎नाम‬ 😌 से ‪‎बुलाते थे‬, ☝‪ ‎बड़े हुए‬ 👱 तो बस ‪काम‬ 😎 से ‪‎बुलाते है‬ 😏😎

6. “अच्छे अच्छे अपने को देखकर खाते हे झटके, क्युकी अपना #STYLE हे सबसे हटके!”

E. वो लफ्ज़ कहा से लाऊँ,जो तेरे दिल को मोम कर दे ….मेरा वजूद पिघल रहा है,तेरी बेरुखी से..!!


7. “ये तो अच्छा है कि मेरे हर ख़्वाब पूरे नहीं होते... वरना मेरे दोस्त किस-किस को भाभी जी कहकर बुलाते!”

F. पुराना ज़हर नए नाम से मिला है मुझे…
    वो आस्तीन नहीं केंचुली बदल रहा था…


8. “सुधरी हे तो बस मेरी आदते वरना मेरे "शौक" वो तो आज भी तेरी औकात से ऊँचे हैं!”

G. सारी उम्र ये सोचते रहते हैं कि चार लोग क्या कहेंगे और चार लोग अंत में बस यही कहते हैं ” राम नाम सत्य है “

9. “हम मरेगें भी तो उस अंदाज से जिस अंदाज में लोग जीने को भी तरसते है!”

H. फुर्सत मिले तो दोस्तो का हाल भी पूछलिया करो दोस्तों … जिसके सीने मे दिलकी जगह तुम लोग धड़कते हो

10. “मत पूछना मेरी शख्सियत के बारे मे, हम जैसे दिखते है वैसे ही लिखते है अजीब सी आदत और गजब की फितरत है अपनी, नफरत हो या मोहब्बत बड़ी सिद्दत से करते हैं!”

I.  मोतियों को तो बिखर जाने की आदत है …
लेकिन धागे की ज़िद होती है उन्हें पिरोए रखने की…!!


11. “कोइ गेंग नही हे मेरी। पर पहेचान ऐसी हे की हर गेंग का आदमी इस चेहरे को देखकेसलाम ठोकता है!”

J. देश में 1000 लड़कों पर 940 लड़कियां है..
 ये जो 60लड़के बच जाते हैं ना..
यही आगे चल के मोदी, वाजपेयी, कलाम या रतन टाटा बन के देश का नाम रोशन करेंगे..!!

12. “हमारे जिँदगी की कहानी कूछ ऐसी है जिसमे #Hero भी हम और #Villain भी हम!”

K.  बात मुक्कदर पे आ के रुकी है वर्ना, कोई कसर तो न छोड़ी थी तुझे चाहने में !

13. “देख #Pagli  प्यार करेगी तो प्यार करूँगा अगर "Attitude" दिखाएगी तो "चमाट" खाएगी!”

14. “βαβγ तेरा ‪#‎αττιτυδε‬ मेरे सामने ‪#‎चिल्लर‬ है. क्योकि मैरा ‪#‎sτγιε‬ ही उतना ‪#‎κιller‬ है!”

15. “उसने कहा मुझे पाने की तेरी औकात नही है तोह मेने भी केह दिया पागल मेरे बॉयफ्रेंड का प्यार तेरी ओकात के बार हे!”

16. “डरते तो  हम किसि के बापसे भी नही, बस साला ये #Respect नाम की चीज बीचमें आती है!”

17. “देख पगली एक ही शर्त पर खेलूंगा ये इश्क़ की बाजी मै जीतू तो तुझे पाऊँ और हारू तो तेरा हो जाऊँ!”

18. “सिर्फ तेरे सामने शरीफ बनने का दिखावा करता हूं वरना आके देख ले जहां पेर रखता हूं सलाम करने वाले की लाइन लग जाती हैं!”

19. “मे अपनी #DP मै अपनी #Pic इसलिए रखता हु के अकसर लड़कीया कहती है के तु नही तो तारों फोटो पण चालसे!”

20. “इंतजार तो बस #उस दिन का है जिस दिन तुम्हारे नाम के पिछे हमारा #नाम लगेगा!”


21. “दुनिया डर से चलती है, और हम स्टाईल से जो हमसे जले ओ जरा ŞÍĐË से चले!”

22. “पगली V0 ‪#‎जमाने‬ GYE जव TERE PICHE ‪#‎मरा करते थे HUM AB TOH वो ‪#‎ZAAMANE‬ हे हमारे PICHE तेरे जेसी #36 मरा करती HE!”

23. “कोई दुश्मनी नही ज़िन्दगी से मेरी बस ज़िद्द है, तेरे साथ जीना है !”

24. "वो तो आँखे थी जो सब सच बयाँ कर गयी, वरना लफ़्ज़ होते तो कब के मुकर गए होते |"

25. "जिन्दगी ने सवालात बदल डाले, वक्त ने हालात बदल डाले, हम तो आज भी वही हैं जो कल थे, बस लोगों ने अपने ख्यालात बदल डाले।"


26. “अंदाज़ कुछ अलग हैं मेरे सोचने का, सब को मंजिल का शौक है और मुझेरास्तों का!”

27. “हमारी #Personality को पढ़ा मत करो दोस्त, हमें समजने में तुम्हारी #Dictionary कम पड़
जायेगी!”

28. “वक्त दो बन्दूक भी उठाएंगे ट्रिगर भी दबाएेंगे और गोली भी चलाएेगें, और उस कमीनि चीज पर राज भी करेंगे - जीसे लोग कहते है दुनीया!”

29. “ ऐसा होगा या #वैसा होगा ना जाने # कैसा होगा? ज्यादा #सोच मत #पगली तेरे #सपनो का #RajkuMaR हमारे जैसा होगा!”

30. “मेरा यही अँदाज दुनिया को खलता हैँ, कि ये साला इतना टूटने के बाद भी सीधा कैसे चलता है!”

31. “महोब्बत रहे ना रहे, कोलेज की बेन्च पर तेरा नाम आज भी है!”

32. “लड़की गैलरी से नहीं #Salary से पटती है, नसीब अच्छे न हों तो खूबसूरती का कोई फायदा नहीं, दिलों के शहनशाह अक्सर फ़क़ीर होते हैं!”

33. “तीन ही उसूल हैं मेरी जिन्दगी के आवेदन, निवेदन और फिर ना माने तो दे दना दन!”

34. “दुशमन सामने आने से भी डरते थे और तू पगलि दिल से खेल के चलि गई!”

35. “ना पूछ #मूझसे मेरी #नवाबी का #आलम हमारा तो #कफन भी साला "रेमंङ" का होगा!”

36. “ये तों अच्छा हैं कि मेरे शहर के लोगों के ख़वाब पूरे नहीं होते, वरना हर गली में ना जाने कितने "ताजमहल" होते!”

37. “मेरा वजूद नहीं किसी तलवार और तख़्त ओ ताज का मोहताज, में अपने हुनर और होंठो की हंसी से लोगो के दिल पे राज करता हु!”

38. “सुना है की समन्दर को बहुत गुमान आया है, उधर ही ले चलो कश्ती जिधर तूफ़ान आया है!”

39. “मेरा एक हाथ पुरी दुनिया से लडने के लिए काफी है एक बार तु दुसरा हाथ थाम कर तो देख!”

40. “हमारे फोटो के लाखो दीवाने हैं कुछ पागल हो चुके है कुछ पागल होने वाले है!”

41. “साजिशें वो रचते है दुनिया में जिन्हें कोई जंग जितनी हो, मेरी कोशिश तो दिल जितने की होती है!”

42. “शान्त बैठा हूँ बदनामी के डर से, जिस दिन मूड घूम गया ऊठा ले जाउंगा घर से!”

43. “प्यार करना हमारे बस कि बात नहिं थी मगर अब हो गया तो उसे रोकना किसी के बाप के बस की बात नहीं!”

44. “हमे भी आते है अंदाज दिल तोडने के; हर दिल मे खुदा बसता है ये सोच कर चूप हो जाते है!”

45. “A एक्का चाहे कितना भी शातिर क्यो न हो आख़िर रानी तो K बादशाह की ही होती है!”

46. “मुझे यकीन है अपने लफ्जो के हुनर पर, कि लोग मेरा चेहरा भूला सकते है पर बाते नही!”

47. “वो गिलास ही क्या, जिसमेँ दारू छूट जाये और वो यारी ही क्या, जो छोरी के कारण टूट जायें!”

48. “किसी ने पूछा, कहॉ रेहते हो हम ने कहा "औकात" मे हम से फिर पूछा कब तक, हमने कहा "जब तक सामने वाला रहे तब तक"!”

49. “ये इश्क़ करना छोड दिया यारो वरना हम तो आज भी पलट के देख ले तो. लडकियाँ सोमवार के व्रत शुरू कर दे!”

50. “किसी ने मुझसे पूछा क्या आप #WhatsApp पर ग्रुप चलाते हो? मैंने कहा नही हम अमीर लोग है हमने
#Admin रखा हुआ है!”

51. “एक ही उसुल प्यार करो तो सच्चा वरना 'ALONE' ही अच्छा!”

52. “मैं वो खेल नहीं खेलता जिसमें जितना तय हो, क्योंकि जीतने का मजा तब है जब हारने का रिस्क हो!”

53. “फैसले से पहेले कैसे मान लूं हार क्योंकी वक्त अभी जीता नहीँ और मैं अभी हारा नही!”

54. “माना की तुम लफ़्ज़ों के बादशाह हो मगर हम भी खामोशियों पर राज़ करते हैं!”

55. “आज वो लडकी भी मेरा #Staus कोपी करती है, जो 10th मे मुजसे कहती थी, देख! 100 मै से 100!”

56. “तू हमारी बराबरी क्या करेगा हम तो 135 KA Masala भी Flipkart से मंगवाते है!”

57. “99 केश 99 जेल 99 मडॅर 99 हाफ मडॅर 99 गलॅफैर्ड - डर मत पगली ऐ तो मेरा मोबाइल नंबर है!”

58. “अरे #बेबी – Friendship करने का तो #Sirf बहाना है! बात तो कर I Promise  Propose  तू #सामने से करेगी!”

59. “शोख नही हमे मशहूर होने का पर क्या करे  इस चेहरे को लोग देखते ही पहचान जाते हैं!”

60. “देख पगली दिल मेँ प्यार होना चाहिए धक धक तो #Royal Enfield बुलेट भी करती है!”


61. “सुना तेरे #College मे मेरे बडे #FAN है, पढने - लिखने का तेरा ना कोई #Plan है #Pass करा दू, #Phone घुमा दू .. तेरी #Principal भी Meri #sɦaʏʀɨ KA FAN!”

62. “एक छोरी मुझसे ये बोली तू "हेन्डसम" होके भी "सिग्ल" क्यों है? मे बोला "संस्कार" पगली "संस्कार!”

63. “#Attitude होने से कुछ नही होता, #Smile ऐसी दो के लोगों का दिल जीत ले!”

64. “भरे बाजार में हर एक लड़की #Jalegi, जब अपनी वाली अपने साथ #Chalegi!”

65. “अक्सर वही लोग उठाते हैं हमपर उंगली, जिनकी हमें छूने की औकात नहीं होती!”

66. “लोगो के ब्लड गुप मे (+) ओर (-) आता हे, ओर हमारे ब्लड गुप मे #Attitude आता है!”

67. “तु हमारी बराबरी क्या करेगी ए पगली, हम तो #News भी #DJ पे सुनते है!”

68. “उसकी मां ने कहा बेटा तुने मेरी बेटी को क्या कर दिया है ??? रो - रो के पागल हो गई है, मैने कहा जी #Block!”

69. “लङको का दिल साफ और पवीत्र होता है मन्दीर की तरह, #I_Love_You बोलते ही लङकीयाँ चप्पल उतार देती है!”

70. “अौकात  की बात मत कर पगली, हम  तो इंटरनेट भी मेन बेलेंस पर चलाते है!”

71. “समय के एक तमाचे की देर है प्यारे, मेरी फ़क़ीरी भी क्या, तेरी बादशाही भी क्या!”

72. “रेस वो लोग लगाते है जिसे, अपनी किस्मत आजमानी हो हम तो वो खिलाडी है, जो अपनी किस्मत के साथ खेलते है!”

73. “लोग चुराने लगे हैं स्टेटस मेरे, गुजारिश है गम भी चुरा लो!”

74. “वैसे हम रेहते तो हे #Simple Type के, पर जब हम मुड मे होते हे तो, सुलतान भी #Salute ठोकता हे!”

75. “फ्री में हम किसी को गाली तक नहीं देते, स्माइल तोह बहुत दूर की बात है पगली!”

76. “हम इतने खूबसुरत तो नही है मगर हाँ, जिसे आँख भर के देख ले उसे उलझन मेँ डाल देते हॆ!”

77. “हम जब सडकपर #Bike लेकर उतरते तो थोडी #Risk होती है; पर 1 गोपि तो #Fix होती है!”

78. “नहीं मांगता ऐ खुदा कि जिंदगी सौ साल की दे, दे भले चंद लम्हों की लेकिन कमाल की दे!”

79. “घमंडी लडकीया मुजसे दुर ही रहै क्यु की मनाना मुजे आता नही, और भाव मे कीसीको देता नही!”

80. “हमारी पेहचान हमारे शेाख सै नहि, हमारे नाम से और तेवर से है!”

81. “तु होगी चाँद  का टुकडा, पर मे भी मेरे पापा का जीगर का टुकडा हु!”

82. “में बंदूक और गिटार दोनों चलाना जानता हूं, तय तुम्हे करना हे की, आप कौन सी धुन पर नाचोगे!”

83. “हर सख्स पूछता है कहा से लाते हो ऐसे स्टेटस कोई ये नहीं पूछता किसके लिए करते हो ऐसे स्टेटस!”

84. “पगली ब्लोक कर के तो चली गई, पर आज भी मेरे #Whatsapp के स्टेटस पढ़ के ही सोती है!”

85. “लडकी को लाईन और कुत्ते को पत्थर सोच समझ कर मारना चाहिये पीछे भी पड़ सकते हैं!”

86. “सीने पे तीर खाके भी अगर कोई मुस्कुरा दे तो निशाना लाख अच्छा हो मगर बेकार जाता है!”

87. “खुद पुकारेगी मंजिल तो ठहर जाऊंगा वरना मुसाफिर खुद्दार हूं यूँ ही गुजर जाऊंगा!”

88. “ये तो सच है की हमे चाहने वाले बहोत है, पर ये हमारी जिद थी की हमे सिफॅ तु चाहे!”

89. “बड़ा नाम हैं मेरा, मेरी गलियों में... बदनाम तो हम# उनकी गलियों में हैं!”

90. “मेरा खुदसे मिलने को जी चाहता हे। काफी कुछ सुना हे मैंने अपने बारे में!”

91. “खौफ और खून हमेशा आँखों में रखो क्यूंकि. हथियारों से सिर्फ दुश्मनों की हड्डिया टूटती है होसले नही!”

92. “दौलत के तराजू में तोलों तो फ़कीर हैं, हम दरियादिली में हम जैसा नवाब कोई नहीं!”

93. “अगर प्यार है तो शक़ कैसा? अगर नहीं है तो हक़ कैसा?”

94. “आदते बुरी नही है हमारी इसी लिए अभी #GF नही है मेरी!”

95. “जिंदगी अगर एक जंग है तो तुम्हारा भाई भी एक दबंग है!”

96. “#Bhai की‪#‎ हुंकार ‬को कभी हल्के में मत लेना  हमें‪ हलाली और‪ दलाली ‬पसंद नहीं है, हम जो करते है, ‪झटके‬ और फटके में करते है!”

97. “चलो आज चक्कर लगाने जाते हे दुश्मन की गली मे देखना हे अपने दिल की धड़कन तेज होती हे या दुश्मन की!”

98. “मुझे बनाकर खुदा भी सोच में पड़ गया होगा की इस बादशाह के लिए बेगम केसी बनाऊ!”

99. “रियासते तो आती जाती रहती हे, मगर बादशाही करना तो… आज भी लोग हमसे सीखते हे!”

100. “ना हम ‪शेर‬ से हारे ना हम ‪‎शैतान‬ से हारे हट जाओ हमारे रास्ते से. क्योंकी शिकारी तो हम भी है मगर, हमने कभी ‪‎कुत्ते‬ नहीं मारे!”

Tags : Best Whatsapp Status in Hindi, Cool Whatsapp Status Quotes, Short Status for Whatsapp, New Whatsapp Status Ideas, Latest Whatsapp Status Attitude, Best Status for Whatsapp in Hindi, Short Whatsapp Status
Related Post :
100 Best Whatsapp Status Ever in English100 Awesome Whatsapp Status in Hindi100 Short Status for Whatsapp in Hindi100 Latest Whatsapp Status in Hindi 2016100 Best Facebook Status Quotes in Hindi100 Fresh Unique WhatsApp Status in Hindi100 Best Amazing WhatsApp Status in Hindi100 Aukat Akad Status for Whatsapp in Hindi100 Royal Nawabi Attitude Status for Whatsapp in Hindi1000 Explosive Whatsapp Status in Hindi - Book of 2016


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

सरदार साइंटिस्ट और मक्खी


सरदार साइंटिस्ट और मक्खी

सरदार साइंटिस्ट ने मक्खी को पंख तोड़ कर कहा:- उड़ जा, लेकिन मक्खी नही उडी|
तो सरदार ने कहा:- इस से साबित होता है, अगर मक्खी के पंख तोड़ दिया जाए तो मक्खी सुन नही सकती है|



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

हरिलाल की अजवाइन


हरिलाल की अजवाइन

हरीलाल का पेट खराब था…

पत्नी बोली – “आजवाइन ले लो.”

हरीलाल -शाम को टुन्न होकर घर आया  

तो पत्नी बोली — यह क्या है…..

हरीलाल — वही जो तूने सुबह कहा था कि
“आज वाइन ले लो ।



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

मेरा भारत महान

मेरा भारत महान

America: Phone ki khoj hai

Japanese: Sim ki khoj hai

AUR

India: Miscall ki khoj hai.

Proud of India.




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

मृत्यु

मृत्यु 

कम खाने की तुलना में कम सोने से

 मनुष्य की मृत्यु कहीं जल्दी होती है


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Ten best Indian Army quotes: Must read.

Ten best Indian Army quotes: Must read.

(हिन्दी अनुवाद, सीधे दिल से भारतीय सेना के सम्मान में)

Ten best Indian Army quotes: Must read.

Feeling Really proud just by reading them.....✌🎖

भारतीय सेना 10 सर्वश्रेष्ठ अनमोल वचन: अवश्य पढें।

इन्हें पढकर सच्चे गर्व की अनुभूति होती है...

1. "Either I will come back after hoisting the tricolor, or I will come back wrapped in it, but I will be back for sure.”

– Capt. Vikram Batra, Param Veer Chakra

"मैं तिरंगा फहराकर वापस आऊंगा या फिर तिरंगे में लिपटकर आऊंगा, लेकिन मैं वापस अवश्य आऊंगा।"

- कैप्टन विक्रम बत्रा,

  परम वीर चक्र

2. “What is a lifetime adventure for you is a daily routine for us.”

- Ladakh Leh highway  sign board...

Indian Army

"जो आपके लिए जीवनभर का असाधारण रोमांच है, वो हमारी रोजमर्रा की जिंदगी है।"

- लेह-लद्दाख राजमार्ग पर साइनबोर्ड (भारतीय सेना)

3. “If death strikes, before I prove my blood, I swear I’ll kill death.” – Capt. Manoj Kumar Pandey, Param Veer Chakra 1/11 Gorkha Rifles

"यदि अपना शौर्य सिद्ध करने से पूर्व मेरी मृत्यु आ जाए तो ये मेरी कसम है कि मैं मृत्यु को ही मार डालूँगा।"

- कैप्टन मनोज कुमार पाण्डे,

परम वीर चक्र, 1/11 गोरखा राइफल्स

4. “Our flag does not fly because the wind moves it, it flies with the last breath of each soldier who died protecting it.”

Indian Army

"हमारा झण्डा इसलिए नहीं फहराता कि हवा चल रही होती है, ये हर उस जवान की आखिरी साँस से फहराता है जो इसकी रक्षा में अपने प्राणों का उत्सर्ग कर देता है।"

- भारतीय सेना

5. “To find us, you must be good, to catch us you must be fast, but to beat us…………you must be kidding.”

Indian Army

"हमें पाने के लिए आपको अवश्य ही अच्छा होना होगा, हमें पकडने के लिए आपको तीव्र होना होगा, किन्तु हमें जीतने के लिए आपको अवश्य ही बच्चा होना (धोखा देना) होगा।"

- भारतीय सेना

6. “May God have mercy on our enemies, because we won’t.”

Indian Army

"ईश्वर हमारे दुश्मनों पर दया करे, क्योंकि हम तो करेंगे नहीं।"

- भारतीय सेना

7. “We live by chance, we love by choice, we kill by profession.” – Officers Training Academy, Chennai

"हमारा जीना हमारा संयोग है,

हमारा प्यार हमारी पसंद है,

हमारा मारना हमारा व्यवसाय है।"

- अॉफीसर्स ट्रेनिंग अकादमी, चेन्नई

8. “If a man says he’s not afraid of dying, he’s either lying, or he’s a Gorkha.” –

Field Marshal Sam Manekshaw

"यदि कोई व्यक्ति कहे कि उसे मृत्यु का भय नहीं है तो वह या तो झूठ बोल रहा होगा या फिर वो गोरखा ही होगा।"

- फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ

9. “It is God’s duty to forgive the terrorists, but it’s our duty to convene a meeting between the two.”

Indian Army

"आतंकवादियों को माफ करना ईश्वर का काम है, लेकिन उनकी ईश्वर से मुलाकात करवाना हमारा काम है।"

- भारतीय सेना

10. “I regret I have but one life to give for my country.”

- Officer Prem Ramchandani

"इसका हमें अफसोस है कि अपने देश को देने के लिए हमारे पास केवल एक ही जीवन है।"

- अॉफीसर प्रेम रामचंदानी





Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

ज़रा ठहर जा जाती हुयी उम्र

ज़रा ठहर जा जाती हुयी उम्र

*आज मुलाकात हुई*

*जाती हुई उम्र से*

*मैने कहा जरा ठहरो तो*

*वह हंसकर इठलाते हुए बोली*   

*मैं उम्र हूँ ठहरती नहीं*

*पाना चाहते हो मुझको*

*तो मेरे हर कदम के संग चलो*

*मैंने मुस्कराते हुए कहा*

*कैसे चलूं मैं बनकर तेरा हमकदम*

*संग तेरे चलने पर छोड़ना होगा*

*मुझको मेरा बचपन*

*मेरी नादानी, मेरा लड़कपन*

*तू ही बता दे कैसे समझदारी की*

*दुनियां अपना लूँ*

*जहाँ हैं नफरतें, दूरियां,*

*शिकायतें और अकेलापन*

*उम्र ने कहा*

*मैं तो दुनियां ए चमन में*

*बस एक “मुसाफिर” हूँ*

*गुजरते वक्त के साथ*

*इक दिन यूं ही गुजर जाऊँगी*

*करके कुछ आँखों को नम*

      _कुछ दिलों में यादें बन बस जाऊँगी...!!_





Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

कुछ चुनिंदा अँग्रेजी शब्दों के अवधी अर्थ



कुछ चुनिंदा अँग्रेजी शब्दों के अवधी अर्थ

कुछ चुनिंदा अँग्रेजी शब्दों के अवधी  अर्थ
Excuse me - सुना हो
what- काव
why- काहे
really - औ फुरै
hey dude- का बेटवा
whats up- का होत अह्य
Done - होइ गा
not done - नाय भवा
Let him go - जाय दे सारेका
i dont know-हम का जानी
hurry - हाली
Smooth - लपक ऊआ
Woman - मेहरारू
Father- बाबू
mother - माई
Resolved - निबटाइ दीन
Slapping - चाप दीन
Get lost - भक्क सारे
stay here - हिंयैं रहेव
now - अबही
Not now- अबहिन नाहीं
never- कभ्भौ नाहीं
Wife - दुलहिन
My Husband- हमार मन्सेधू
Friend- दोस
Come here- हियां आवा
Go There- ओहमू जा
Same to same-एकदम ओईसन 
Sunlight - घाम
salt - नोन
Less- तनी सा
Bag - झोरा
gate- केवाड़ा
Leg- गोड़
Nose- निकुरा
Finger - अंगुरिया
ox- बरधा
rat-मूस  
Cat- बिलार


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

सस्ते आईफोन का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

सस्ते आईफोन का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश


दिल्ली पुलिस ने Shopit नाम से ऑनलाइन पोर्टल चलाकर सैकड़ों को चूना लगाने वाली एक ठग कंपनी का पर्दाफाश कर दिया. इस मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बी.टेक इंजीनियर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.




जॉइंट सीपी रवींद्र यादव ने बताया कि बीती 4 मई को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में रोहित मोदी नामक शख्स ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि उसे ऑनलाइन ट्रैडिंग कंपनी Shopit की ओर से कॉल आई थी. कॉलर ने उसे 70 हजार का आई-फोन 9 हजार में देने का ऑफर दिया और 9 हजार रुपये कंपनी के अकांउट में एडवांस में जमा कराने के लिए कहा था.

रोहित ने इस बात से मना कर दिया तो कॉलर ने 3 हजार रुपये जमा कराने के लिए कहा और बाकी के 6 हजार रुपये डिलीवरी के समय देने की बात कही. पुलिस के अनुसार रोहित उनके झांसे में इस कदर आया कि सस्ते आईफोन के चक्कर में लगभग 27 लाख रुपये आरोपियों के अलग-अलग अकाउंट में जमा करा दिए. वह करीब पांच महीने तक उनके चक्कर में रहा.

लेकिन जब उसे ठगे जाने का अहसास हुआ तो उसने स्थानीय पुलिस को मामले की शिकायत दर्ज कराई. छत्तीसगढ़ पुलिस ने आरोपियों की तलाश में शुरू की और पुलिस दिल्ली आ पहुंची. यहां उन्होंने दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर इस ठग कंपनी का पर्दाफाश किया.

डीसीपी भीष्म सिंह के सुपरविजन में एक पुलिस टीम ने कॉल डिटेल के सहारे आरोपियों का पता लगाया. इस मामले में शास्त्री नगर निवासी नवीन शर्मा, खुरेजी खास निवासी नसीम खान और लक्ष्मी नगर निवासी राम अवतार को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस का दावा है कि तीनों ने ऑनलाइन शॉपिंग का झांसा देकर सैकड़ों भोले-भाले लोगों को ठग चुके हैं. इनके शिकार विभिन्न राज्यों में हैं. एक आरोपी नवीन बी.टेक कर चुका है.



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

विभीषण रावण के राज्य में रहने वाला एक ऐसा व्यक्ति था जिसके सहयोग के बिना श्रीराम को सीता नहीं मिलतीं


*विभीषण रावण के राज्य में रहने वाला एक ऐसा व्यक्ति था जिसके सहयोग के बिना श्रीराम को सीता नहीं मिलतीं, जिनके सहयोग के बिना लक्ष्मण जीवित नहीं बचते, जिसके सहयोग के बिना रावण के राज्य की गोपनीय बातें हनुमान-श्रीराम को पता नहीं लगतीं। एक लाइन में कहें तो ‘श्रीराम का आदर्श भक्त’… इतना कुछ होते हुए भी आज उस घटना के हजारों सालों के बाद भी किसी पिता ने अपने बेटे का नाम  "विभीषण "नहीं रखा। जानते हैं क्यों?*
*क्योंकि इस संस्कृति में आप राम भक्ति करें या ना करें कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन अगर राष्ट्रभक्ति नहीं की तो कभी माफ नहीं किए जाएंगे*
इसलिए राष्ट्रभक्ति सर्वोपरि है।.......

     *🇮🇳🇮🇳जय हिन्द वंदे मातरम्  🇮🇳🇮🇳



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Wednesday, August 17, 2016

Two Line Raksha Bandhan Shayari for Sister


Two Line Raksha Bandhan Shayari for Sister

kisī ke zaḳhm par chāhat se paTTī kaun bāñdhegā
agar bahneñ nahīñ hoñgī to rākhī kaun bāñdhegā.
→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→

2 Line Happy Raksha Bandhan Shayari for Sister

Duniya Ki Har Khushi Tujhe Dilaunga Mai…
Apne Bhai Hone Ka Har Farz Nibhaunga Mai…
→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→

Happy Raksha Bandhan Shayari in Hindi

Aaj ka din bahut hi khaas hain,
Behna ke liye kuch mere pas hai,
Tere sukoon ki khaatir o behna..
Tera bhaiya humesha tere sath hai.
→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→

Happy Rakhsha Bandhan Shayari for Brother

Chandan Ka Teeka Resham Ka Dhaga,
Sawan Ki Sugandh Barish Ki Fuhar,
Bhai Ki Umeed Bahna Ka Pyar, Mubarak Ho Aapko
“Raksha Bandhan” Ka Tyohar.
→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→

Two Line Raksha Bandhan Shayari in English Fonts

zindagī bhar kī hifāzat kī qasam khāte hue
bhai ke haath pe ek bahan ne rākhī bāñdhī.
→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→

Heart Touching Raksha Bandhan Shayari

Neend apni bhulaa kaar sulaaaye humko,
Aansu apne gira ker hasaye sabko,
Dard kabhi na dena us Mahaan avtaar ko,
Jamana jise kehtaa hai bhai jisko.
→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→


Best Rakhsha Bandhan Shayari in Hindi for Brothers and Sisters



Rakhi Shayari for Sister in English Fonts

Rishta hai janmo ka hamara,
Bharose ka aur pyaar bhara,
Chalo, ise bandhe bhaiya,
Rakhi ke atut bandhan mein.
‘Happy Raksha Bandhan’ to my dearest bro.”
→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→

Raksha Bandhan Wishes Shayari for Sister

Mila Hai Kitna Pyaar Muje Tujhse O Bahna,
Kaise Mai Ye Lafjon Me Batlau,
Tu Rahe Khus Humesa Yahi Dua Me,
Aaj Sir Ko Jhukau…
→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→

Raksha Bandhan Wishes Shayari for Brother

“Usaka Husn gaya kaleja cheer
Nayano Se barbas Chhuta ek teer
vo Muskrai, Nazdeeq aai
Boli, Rakhi Bandhwale mere veer.”
→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→
yā rab mirī duāoñ meñ itnā asar rahe
phūloñ bharā sadā mirī bahnā kā ghar rahe.
→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→
Chandan ki lakri foolon ka haar,
August ka mahina savan ki phuhar
Bhaiya ki kalayi, bahen ka pyar,
Mubaarak ho aap ko
Raksha bandan ka tyohaar…!!!
→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→

Raksha Bandhan Wishes Shayari in Hindi Fonts

याद आता है अक्सर वो गुज़रा हुआ ज़माना,
तेरी मीठी से आवाज़ में भाई कहकर बुलाना,
वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना,
अब क्या करे बहना यही है ज़िन्दगी का तराना.
→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→
आया है एक जश्न का त्यौहार,
जिसमे होता है भाई बहन का प्यार,
चलो मनाये रक्षा का ये त्यौहार!
रक्षा बंधन मुबारक !!
→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→
bahan kā pyaar judāī se kam nahīñ hotā
agar vo duur bhī jaae to ġham nahīñ hotā
→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→→
Bahen chahe sirf pyar dular
 Raksha Bandhan SMS
Bahen chahe sirf pyar dular,
Nahi mangti bade uphaar,
Rishta bane rahe sadiyon tak,
mile bhai ko khushiyan Hazaar.
Happy Raksha Bandhan..



Har Gali Phulo Se Saja Rakhi Hai,
Har Chok Par Ladkiya Bitha Rakhi Hai,
Jane Kis Gali Se Guzrenge Aap,
Har Ladki Ke Hath Me Rakhi Thama Rakhi hai..



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

कैसी भी हो एक बहन होनी चाहिये।



कैसी भी हो एक बहन होनी चाहिये।

बड़ी हो तो माँ-बाप से बचाने वाली.
छोटी हो तो हमारे पीठ पिछे छुपने वाली..॥

बड़ी हो तो चुपचाप हमारे पाँकेट मे पैसे रखने वाली,
छोटी हो तो चुपचाप पैसे निकाल लेने वाली..॥

छोटी हो या बड़ी,
छोटी-छोटी बातों पे लड़ने वाली, एक बहन होनी चाहिये..॥

बड़ी हो तो, गलती पे हमारे कान खींचने वाली,
छोटी हो तो अपनी गलती पर, साँरी भईया कहने
वाली..
खुद से ज्यादा हमे प्यार करने वाली एक बहन होनी चाहिये..॥

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाए


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Monday, August 15, 2016

हाय री मीडिया... भगवान राम जब अयोध्या लौट कर आये थे, यदि उस समय हमारी मिडिया रही होती तो प्रेस कांफ्रेंस में कैसे कैसे सवाल करती.....


हाय री मीडिया...

भगवान राम जब अयोध्या लौट कर आये थे, यदि उस समय हमारी मिडिया रही होती तो प्रेस कांफ्रेंस में कैसे कैसे सवाल करती.....

-आपके टीम के श्री हनुमान को लंका सन्देश देने भेजा था पर उन्होंने वहाँ आग लगा दी.... क्या आपकी टीम में अंदरूनी तौर पर वैचारिक मतभेद है?

- क्या हनुमान के ऊपर अशोक वाटिका उजाड़ने के आरोप में वन विभाग द्वारा मुकदमा नहीं चलाया जाना चाहिए?

- आपके सहयोगी श्री सुग्रीव पर अपने भाई का राज्य हड़पने का आरोप है....क्या आपने इसकी जांच करवाई?

- क्या ये सच है कि सुग्रीव की राज्य हड़पने की साजिश के मास्टर माइंड आप है?

- आप चौदह साल तक वनवास में रहे... आपको अपने खर्चे चलाने के लिए फंड कहाँ से मिले?

- क्या आपने उस फंड का ऑडिट करवाया है?

- आपने सिर्फ रावण पर हमला क्यों किया, जबकि राक्षस और भी थे? क्या ये लंका की डेमोक्रेसी को अस्थिर करने की साजिश थी?

- क्या ये सच नहीं है कि रावण को परेशान करने के मकसद से आपने उनके परिवार के निर्दोष लोगो जैसे कुम्भकरण पर हमला किया?

- क्या आपकी टीम के हनुमान द्वारा संजीवनी बूटी की जगह पूरा पहाड उखाड़ लेना सरकारी जमीन के साथ छेड़छाड़ नहीं?

- क्या ये सच नहीं कि आपने हमले से पहले समुद्र पर पुल बनाने का ठेका अपने करीबी नल और नील को नहीं दिया?

- आपने पुल बनाने के लिए छोटी छोटी गिलहरियों से काम करवाया..... क्या इसके लिए आप पर बाल श्रम कानून के तहत मुकदमा नहीं चलाया जाना चाहिए?

- आपने बिना किसी पद पर रहते हुए युद्ध के समय इन्द्र से सहायता प्राप्त की और उनका रथ लेकर रावण पर हमला किया.. क्या आप इन्द्र की टीम ए है?

- इस सहायता के बदले में क्या आपने इन्द्र को ये वादा नहीं किया कि अयोध्या का राजा बनने के बाद आप उन्हें अयोध्या के आस पास की जमीन दे देंगे?

- आप युद्ध में अयोध्या से रथ न मंगवा कर इन्द्र से रथ लिया.... क्या ये इन्द्र की कंपनी को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया?

- क्या आपने जामवंत को सहायता के बदले राष्ट्रपति बनाने का वादा नहीं किया?

विभीषण अपने टीम में शामिल करके आपने दल-बदल क़ानून का सरासर उलंघन नहीं किया ?

- और आखिरी सवाल, कि आपने भरत को राजा बनाया ... क्या आपको अपनी नेतृत्व क्षमता संदेह था?



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Sunday, August 14, 2016

Ladies की 7 विचित्र सच्चाई 1 वे बचत मे विश्वाश करती हैं 2 फिर भी महंगे महंगे कपडे खरीदती हैं


Ladies की 7 विचित्र सच्चाई

1 वे बचत मे विश्वाश करती हैं

2 फिर भी महंगे महंगे कपडे खरीदती हैं

3 महंगे महंगे कपडे खरीदती है,फिर भी कहती रहती हैं कि मेरे पास पहनने को कुछ भी नहीं है

4 पहनने को कुछ भी नहीं होता है,पर सजती बहुत सुन्दर हैं

5 सजती बहुत सुन्दर हैं,पर सन्तुष्ट कभी नहीं होती

6 सन्तुष्ट कभी नहीं होती, पर हमेशा चाहती हैं कि उनका पति उनकी तारीफ़ करे

7 चाहती हैं कि उनका पति उनकी तारीफ़ करे, पर पति सच में भी तारीफ़ करे तो वे विश्वाश नहीं करती

सचमुच बहुत complicated है ये सब😀😀😊🙏
💕 To All Ladies ..

कोई भी फेयरनेस क्रीम लगाने से कुछ नहीं होता..
अगर सुंदर दिखना हो तो खूब रूठो

क्यूंकी..
कोई हसीना जब रूठ जाती है तो
और भी हसीन हो जाती है
😳😜😝😎💃💃💃💕💫
So confusing - 😳

माता पिता अपनी बिटिया के लिए सुयोग्य वर खोजते समय दो बातों का ख्याल रखते हैं ...

एक तो लड़का खाते पीते घर का हो.....
.
.
दूसरे .........वो पीता- खाता  न हो ....
.
.
भला ये क्या बात हुई ....?? 😳😄😂😜😳😜😳😜

Wife और husband  दुकान से निकले
तो एक फ़कीर ने कहा :-
"ऐ हुस्न की मल्लिका,
अंधे को  5 रूपए  दे  दे ....."

Husband ने Wife  की तरफ देखा
 और बोला :-
" दे  दे ,
वाकई अँधा है....!!!!

😛😝😜😆😳😜😳😜

पति - राजा दशरथ का नाम सुना है।
पत्नी - हाँ सुना है।
पति - उनकी तीन पत्निया थी।
पत्नी - हाँ पता है।
पति - तो मैं दो शादी और कर सकता हूँ?
पत्नी - द्रोपदी का नाम सुना है।
पति - रहने दे पगली तू भी दिल पे ले लेती है।

😜😳😜😳😜😳😜

 Q: 'Arranged Marriages में तलाक कम क्यों होते हैं?'

Ans: 'जो अपनी मर्जी से शादी तक ना कर पाए वो तलाक क्या खाक लेंगे?'😛😜😜😜 👌👌👌👌👌😜😜

पत्नी : सुनो जी ....
 "अगर मैं मर गई तो ....
तुस्सी कितने दिनों बाद ....
दूजा ब्याह करोगे " .... ??

पति : ....
"महंगाई का जमाना है …
कोशिश तो यही करूँगा
 की .... श्राद्ध के साथ ही
रिसेप्शन ....
एडजस्ट हो जाये " … !!
😂😂,



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

कार में सरदार फैमिली जा रही थी......! ट्रैफिक पुलिस ने कार को रुकवाया.....!! इंस्पेक्टर :--- आज "सुरक्षा दिवस" है और आप सीट बेल्ट पहन कर गाडी चला रहे हैं,

कार में सरदार फैमिली जा रही थी......!

ट्रैफिक पुलिस ने कार को रुकवाया.....!!

इंस्पेक्टर :--- आज "सुरक्षा दिवस" है और आप सीट बेल्ट पहन कर गाडी चला रहे हैं,

"इसलिए आपको 5000 रूपये इनाम मिलता है"
"बताइए इन रुपयों का आप क्या करेंगे"......?

सरदार :--- "वो जी मैं !! सबसे पहले तो, इन पैसों से अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाऊंगा"......!!

इंस्पेक्टर : 😳😳😳......??

इतने में सरदार की मम्मी जी:---

"ओ जी !! ये तो पागल है, "शराब पीकर" कुछ भी बकता है"....!!

इंस्पेक्टर : 😰😰😰......???

इतने में कार में पिछली सीट पर सो रहे पापा जी जाग गए और पुलिस को देखकर बोले:---

"ले मैनू ते पहले ई पता सी"....!
"कि चोरी की गढी़ में हम लोग ज्यादा दूर नहीं जा पाएंगे"....!!

इंस्पेक्टर : 😖 बेहोश 😖.......????

😂⚡😂⚡😂⚡😂⚡😂




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Saturday, August 13, 2016

Pvt School Teacher Vs Government School Teacher

Pvt School Teacher Vs Government School Teacher




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Friday, August 12, 2016

Thursday, August 11, 2016

पत्नी बार बार मां पर इल्जाम लगाए जारही थी...... और पति बार बार उसको अपनी हद में रहने की कह रहा था

पत्नी बार बार मां पर इल्जाम लगाए जारही थी......

और

पति बार बार उसको अपनी हद में रहने की कह रहा था

लेकिन पत्नी चुप होने का नाम ही नही ले रही थी

व् जोर जोर से चीख चीखकर कह रहीथी कि

"उसने अंगूठी टेबल पर ही रखी थी और तुम्हारे और मेरे अलावा इस कमरें मे कोई नही आया

अंगूठी हो ना हो मां जी ने ही उठाई है।

।बात जब पति की बर्दाश्त के बाहर हो गई तो उसने पत्नी के गाल पर एक जोरदार तमाचा दे मारा

अभी तीन महीने पहले ही तो शादी हुई थी ।

पत्नी से तमाचा सहन नही हुआवह घर छोड़कर जाने लगी

और जाते जाते पति से एक सवाल पूछा
.
कि तुमको अपनी मां पर इतना विश्वास क्यूं है..??

तब पति ने जो जवाब दिया उस जवाब को सुनकर दरवाजे के पीछे खड़ी मां ने सुना
तो उसका मन भर आया

पति ने पत्नी को बताया कि
"जब वह छोटा था तब उसके पिताजी गुजर गए
.
मां मोहल्ले के घरों मे झाडू पोछा लगाकर जो कमा पाती थी
उससे एक वक्त का खानाआता था
मां एक थाली में मुझे परोसा देती थी
और
खाली डिब्बे को ढककर रख देती थी
और
कहती थी
मेरी रोटियां इस डिब्बे में है बेटा तू खा ले
मैं भी हमेशा आधी रोटी खाकर कह देता था
कि मां मेरा पेट भर गया है मुझे और नहीखाना है
मां ने मुझे मेरी झूठी आधी रोटी खाकर मुझे पाला पोसा और बड़ा किया है
आज मैं दो रोटी कमाने लायक हो हूं
लेकिन यह कैसे भूल सकता हूं कि मां ने उम्र केउस पड़ाव पर अपनी इच्छाओं को मारा है,
.
.
..
वह मां आज उम्र के इस पड़ाव पर किसी अंगूठीकी भूखी होगी ...
.यह मैं सोच भी नही सकता
तुम तो तीन महीने से मेरे साथ हो
मैंने तो मां की तपस्या को पिछले पच्चीसवर्षों से देखा है..
.यह सुनकर मां की आंखों से छलक उठे
वह समझनही पा रही थी कि बेटा उसकी आधीरोटी का कर्ज चुका रहा है या वह बेटे
कीआधी रोटी का कर्ज...




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Tuesday, August 9, 2016

स्कूल में एक दिन.... टीचर: चिंटू, जवाब दो । तुम बड़े होकर क्या बनोगे?

स्कूल में एक दिन....
टीचर: चिंटू, जवाब दो । 
तुम बड़े होकर क्या बनोगे?
चिंटू: मेम । मैं बड़ा होकर बहुत ही अमीर आदमी बनूँगा। 
सभी महानगरों में मेरा बिजनेस चलेगा।
हमेशा हवाई यात्रा करूँगा।
हमेशा 5 स्टार होटल में ठहरूँगा।
हमेशा 10 नौकर मेरे आसपास रहेंगे।
मेरी पास सबसे महंगी कार होगी ।
मेरे पास सबसे महंगे ....
टीचर: बस चिंटू ! बस ।
बच्चों। आप सब को इतना लम्बा जवाब देने की आवश्यकता नहीं । 
बस । सिर्फ एक लाइन में जवाब दो । ओके।
अच्छा पिंकी । तुम बताओ । 
तुम बड़ी होकर क्या बनोगी?
पिंकी: चिंटू की पत्नी ....




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com