Labels

Wednesday, May 28, 2014

एक मॉडर्न लड़की और सिविल इंजीनियर लड़का डेट पर गए...

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com

एक मॉडर्न लड़की और सिविल इंजीनियर
लड़का डेट पर गए...
.
लड़के ने कैंडिल लाइट डिनर की तैयारी कर
रखी थी, और सोच रखा था कि अगर सब कुछ ठीक
रहा तो उसे प्रपोज कर देगा...
डेट पर मिलने के थोड़ी देर बाद...
.
लड़की ने शर्माते हुए पूछा- ये प्यार
क्या होता है....???
.
लड़के ने सोचा इंप्रेशन जमाने
का यही मौका है...
.
उसने जवाब दिया- प्यार
का रिश्ता दो इंसानों में
वही होता है जो सीमेंट और रेत के बीच
पानी का होता है, फर्ज करो...
.
लड़का = सीमेंट
लड़की = रेत
प्यार = पानी
.
अब अगर सीमेंट और रेत को आपस में
मिला दिया जाए तो वो स्ट्रांग नहीं होंगे
लेकिन अगर इसमें पानी मिक्स
कर दिया जाए तो कोई इनको जुदा नहीं कर सकता...
लड़के का यह जवाब सुन लड़की हंसते हुए
बोली...
"कमीने तू शक्ल से ही मजदूर लगता है..

मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

प्रोफ़ेसर: - बुराई क्या है ?

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com
प्रोफ़ेसर: - बुराई क्या है ?

छात्र :- - "सर , मैं समझा सकता हूँ ,
लेकिन पहले मेरे कुछ सवालों का जवाब
देंगे ?

ठंड मौजूद है क्या ?

प्रोफेसर : - हाँ ............

छात्र :- गलत श्रीमान ,
ठंड की तरह का कुछ भी नहीं है , यह
गर्मी का पूर्ण अभाव है .
छात्र फिर से पूछा :-
क्या अंधेरा विद्यमान है ?

प्रोफेसर :- हाँ ...........

छात्र :- आप फिर गलत हैं महोदय..
अंधेरे की तरह कुछ भी नहीं है.. यह वास्तव
में प्रकाश का पूर्ण अभाव है..

भौतिक विज्ञान के अनुसार हम प्रकाश
और गर्मी का अध्ययन कर सकते हैं..
लेकिन अंधेरे और ठंड का नहीं..
इसी तरह श्रीमान, बुराई कुछ
भी नहीं है..

" वास्तव में यह विश्वास, प्रेम, और
भगवान पर सच्चे विश्वास का अभाव है..
"
यह छात्र सी. वी. रमन थे...


मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

लड़का- I love you

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com

लड़का- I love you

लडकी बोली: मैं तो इतनी सुंदर भी नहीं हूं
तुम्हें तो मुझसे भी सुंदर कोई मिल सकती है मैं
ही क्यूं.

लड़का: बस तुम मुझे बहुत अच्छी लगती हो?

लड़की: अरे पागल अपने पीछे देखो मुझसे
भी ज्यादा सुंदर लड़की पीछे आ रही है?
लड़का पीछे मुड़ा लेकिन वहां कोई नहीं था.
लड़का: यहां तो कोई नहीं है?

लड़की: बेटे यह तो तेरा टेस्ट था जिसमें तू फेल
हो गया. अगर तू मुझसे सच्चा प्यार
करता तो कभी पीछे मुड़कर नही देखता?

मोरल:- लड़कियां बहुत तेज होती है |

लड़का :ओह !!! तो ठीक है ... मै ये हीरे
कि अंगूठी वापस कर देता हूँ दूकान मे

लड़की :- डब्बा खोलती हुए ... ओह
डार्लिंग !!! क्या अब मै तुमसे मजाक
भी नहीं कर सकती ....
डब्बा खोलने के बाद .. लेकिन ये तो खाली है

लड़का:- यह तो तेरा टेस्ट था जिसमें तू फेल
हो गयी . अगर तू मुझसे सच्चा प्यार
करती तो कभी डब्बा खोल के नहीं देखती ..
.
now get lost .. its over

**मोरल :- जो लड़की जितनी तेज होती है
उसकी waat उतनी जल्दी लगती है ..



मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

दो औरतें आम के पेड़ के नीचे आपस

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com


दो औरतें आम के पेड़ के नीचे आपस
में बात कर रही थीं।
काफी देर बात करने के बाद एक आम
अचानक टूट कर गिर गया।
पहली औरत: ये आम कैसे गिरा?
दूसरी औरत जैसे ही बोलने
वाली थी वैसे ही आम हाथ जोड़कर
बोला:
*
*
*
*
*
*
*
*
पक गया हूं मैं तुम
दोनों की बातें सुनकर।
(बचा लेना भाइयो)


मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

DD Doordarshan TV News Reporter

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com

DD Doordarshan TV News Reporter





मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Proof of Existence of GOD

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com

Proof of Existence of GOD






मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Santa : Tujhe ladki phasani aati hai...?

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com
Santa Banta,

Santa : Tujhe ladki phasani aati hai...?

Banta : Nahi..

Santa : To seekh le phir..

Banta : Theek hai sikha.

Santa : Pehle ek paper lo...phir uska jahaj banao..phir us jahaj ko class me uda do....jab teacher pooche ki kis ne udaYa hai to us ladki ka naam laga do jisko tum ne phasaana hai..

Lo phas gayi Ladki..



मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Must Read : शरारती बच्चे

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com

Must Read : शरारती बच्चे

दो भाई थे। एक की उम्र 8 साल दूसरे की 10 साल। दोनों बड़े ही शरारती थे। उनकी शैतानियों से पूरा मोहल्ला तंग आया हुआ था। मातापिता रातदिन इसी चिन्ता में डूबे रहते कि आज पता नहीं वे दोनों क्या करें।


एक दिन गांव में एक साधु आया। लोगों का कहना था कि बड़े ही पहुंचे हुये महात्मा है। जिसको आशीर्वाद दे दें उसका कल्याण हो जाये। पड़ोसन ने बच्चों की मां को सलाह दी कि तुम अपने बच्चों को इन साधु के पास ले जाओ। शायद उनके आशीर्वाद से उनकी बुध्दि कुछ ठीक हो जाये। मां को पड़ोसन की बात ठीक लगी। पड़ोसन ने यह भी कहा कि दोनों को एक साथ मत ले जाना नहीं तो क्या पता दोनों मिलकर वहीं कुछ शरारत कर दें और साधु नाराज हो जाये।

अगले ही दिन मां छोटे बच्चे को लेकर साधु के पास पहुंची। साधु ने बच्चे को अपने सामने बैठा लिया और मां से बाहर जाकर इंतजार करने को कहा ।

साधु ने बच्चे से पूछा – ”बेटे, तुम भगवान को जानते हो न ? बताओ, भगवान कहां है ?”

बच्चा कुछ नहीं बोला बस मुंह बाए साधु की ओर देखता रहा। साधु ने फिर अपना प्रश्न दोहराया । पर बच्चा फिर भी कुछ नहीं बोला। अब साधु को कुछ चिढ़ सी आई। उसने थोड़ी नाराजगी प्रकट करते हुये कहा – ”मैं क्या पूछ रहा हूं तुम्हें सुनाई नहीं देता । जवाब दो, भगवान कहां है ?” बच्चे ने कोई जवाब नहीं दिया बस मुंह बाए साधु की ओर हैरानी भरी नजरों से देखता रहा।

अचानक जैसे बच्चे की चेतना लौटी। वह उठा और तेजी से बाहर की ओर भागा। साधु ने आवाज दी पर वह रूका नहीं सीधा घर जाकर अपने कमरे में पलंग के नीचे छुप गया। बड़ा भाई, जो घर पर ही था, ने उसे छुपते हुये देखा तो पूछा – ”क्या हुआ ? छुप क्यों रहे हो ?”

”भैया, तुम भी जल्दी से कहीं छुप जाओ।” बच्चे ने घबराये हुये स्वर में कहा।

”पर हुआ क्या ?” बड़े भाई ने भी पलंग के नीचे घुसने की कोशिश करते हुये पूछा।

”अबकी बार हम बहुत बड़ी मुसीबत में फंस गये हैं। भगवान कहीं गुम हो गया है और लोग समझ रहे हैं कि इसमें हमारा हाथ है!”



मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Funny : इंटेलिजेंस ब्यूरो में एक उच्च पद हेतु भर्ती

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com

Funny

इंटेलिजेंस ब्यूरो में एक उच्च पद हेतु भर्ती की प्रक्रिया चल रही थी।
अंतिम तौर पर केवल तीन उम्मीदवार बचे थे जिनमें से किसी एक का चयन किया जाना था।
इनमें दो पुरुष थे और एक महिला।

फ़ाइनल परीक्षा के रूप में कर्तव्य के
प्रति उनकी निष्ठा की जांच की जानी थी।
पहले आदमी को एक कमरे में ले जाकर परीक्षक ने
कहा –”हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि तुम हर हाल में
हमारे निर्देशों का पालन करोगे चाहे कोई
भी परिस्थिति क्यों न हो।”
फ़िर उसने, उसके हाथ में एक बंदूक पकड़ाई और दूसरे कमरे
की ओर इशारा करते हुये कहा –
”उस कमरे में तुम्हारी पत्नी बैठी है। जाओ और उसे गोली मार
दो।”
”मैं अपनी पत्नी को किसी भी हालत में गोली नहीं मार सकता”-
आदमी ने कहा।” तो फ़िर तुम हमारे किसी काम के नहीं हो।
तुम जा सकते हो।” – परीक्षक ने कहा।
अब दूसरे आदमी को बुलाया गया। ”
हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि तुम हर हाल में हमारे निर्देशों का पालन करोगे चाहे कोई भी परिस्थिति क्यों न हो।”
कहकर परीक्षक ने उसके हाथ में एक बंदूक पकड़ाई और दूसरे कमरे की ओर इशारा करते हुये कहा – ”उस कमरे में तुम्हारी पत्नी बैठी है। जाओ और उसे गोली मार दो।”
आदमी उस कमरे में गया और पांच मिनट बाद आंखों में आंसू लिये वापस आ गया। ”मैं
अपनी प्यारी पत्नी को गोली नहीं मार सका। मुझे माफ़ कर दीजिये। मैं इस पद के योग्य नहीं हूं।”


अब अंतिम उम्मीदवार के रूप में केवल महिला बची थी। उन्होंने उसे भी बंदूक पकड़ाई और उसी कमरे की तरफ
इशारा करते हुये कहा – ” हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि तुम हर हाल में हमारे निर्देशों का पालन करोगी चाहे कोई भी परिस्थिति क्यों न हो। उस कमरे में तुम्हारा पति बैठा है। जाओ और जाकर उसे
गोली से उड़ा दो।”
महिला ने बंदूक ली और कमरे के अंदर चली गई।
कमरे के अंदर घुसते ही फ़ायरिंग की आवाज़ें आने लगीं ।
लगभग 11 राउंड फायर के बाद कमरे से चीख-पुकार, उठा- पटक की आवाज़ें आनी शुरू हो गईं।
यह क्रम लगभग पन्द्रह मिनटों तक चला उसके बाद खामोशी छा गई।

लगभग पांच मिनट बाद कमरे का दरवाजा खुला और माथे से पसीना पोंछते हुये महिला बाहर आई।
बोली – ”तुम लोगों ने मुझे बताया नहीं था कि बंदूक में कारतूस नकली हैं। मजबूरन, मुझे उसको पीट-पीट💭 कर मारना पड़ा।

मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Thursday, May 22, 2014

Vichaar - Indian Democracy System Mein PariwarVaad, Criminals Kyun ?

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com

 Vichaar - Indian Democracy System Mein PariwarVaad, Criminals Kyun ?

Indian Democracy System Mein Sudhaar Kee Jaroorat hai,
American Democracy System Mehtar Hain Kyunki Yeh UK se Azaad Hone ke Baad Bana Hai.
Ham Aaj Bhee Raddi System ko Dho Rah Hain. Pariwarvadee Politics, aur gande Criminal log System Mein Ghus Jaate hain.
PM, CM Direct Desh , Presdeh Kee Janta Dwara Chune Jaane Chahiye. Aur Fir PM, CM ko Apne Minister Appoint Karke Performance Denee Chahiye. 5 Saal ko Chota Karke 3 saal Ke Liye Chuna JKaye To Achhaa Hai




Anandi Balika Vadhu Rahul Gandhi Joke

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com




मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Saturday, May 17, 2014

समय बड़ा बलवान है किसी को नहीं छोड़ता

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com

समय बड़ा बलवान है किसी को नहीं छोड़ता ,
सबको मिटटी में मिला डालता है
इसलिए समय की क़द्र पहचानो 

 

तुलसी के बीज का औषधीय उपयोग

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com

 तुलसी के बीज का औषधीय उपयोग



तुलसी के बीज का औषधीय उपयोग

जब भी तुलसी में खूब फूल यानी मञ्जरी लग जाए तो उन्हें पकने पर तोड़ लेना चाहिए वरना तुलसी के पौधे में चीटियाँ और कीड़ें लग जाते है और उसे समाप्त कर देते है |इन पकी हुई मञ्जरियों को रख ले , इनमे से काले काले बीज अलग होंगे उसे एकत्र कर ले , इसे सब्जा कहते है | अगर आपके घर में तुलसी के पौधे नही है तो बाजार में पंसारी या आयुर्वैदिक दवाईयो की दुकान से भी तुलसी के बीज ले सकते हैं वहाँ पर भी ये आसानी से मिल जाएंगे |
शीघ्र पतन एवं वीर्य की कमी ---- तुलसी के बीज 5 ग्राम रोजाना रात को गर्म दूध के साथ लेने से समस्या दूर होती है

नपुंसकता---- तुलसी के बीज 5 ग्राम रोजाना रात को गर्म दूध के साथ लेने से नपुंसकता दूर होती है और यौन-शक्ति में बढ़ोत्तरी होती है।

मासिक धर्म में अनियमियता------ जिस दिन मासिक आए उस दिन से जब तक मासिक रहे उस दिन तक तुलसी के बीज 5-5 ग्राम सुबह और शाम पानी या दूध के साथ लेने से मासिक की समस्या ठीक होती है और जिन महिलाओ को गर्भधारण में समस्या है वो भी ठीक होती है

तुलसी के पत्ते गर्म तासीर के होते है पर सब्जा शीतल होता है . इसे फालूदा में इस्तेमाल किया जाता है . इसे भिगाने से यह जैली की तरह फूल जाता है . इसे हम दूध या लस्सी के साथ थोड़ी देशी गुलाब की पंखुड़ियां डाल कर ले तो गर्मी में बहुत ठंडक देता है .इसके अलावा यह पाचन सम्बन्धी गड़बड़ी को भी दूर करता है तथा यह पित्त घटाता है |
ये त्रिदोषनाशक व क्षुधावर्धक है 



 

राजनीतिक चुटकुले ( Political Jokes in Lok Sabha General Elections 2014)

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com

राजनीतिक चुटकुले ( Political Jokes in Lok Sabha General Elections 2014)

न राजनीति खत्म होगी और न ही राजनीतिक चुटकुले :-)
MIND IT !!


 राहुल गांधी का 2019 का नारा होगा "तूफ़ान के बाद बूंदा-बांदी,अबकी बार राहुल गाँधी
 ********
 एक वक्त नरेन्द्र मोदी जी को वीज़ा न देने वाले अमेरिका ने नरेंद्र मोदी को फ़ोन करके अमेरिका आने का न्योता दिया है...

झुकती है दुनिया झुकाने वाला चाहिये
 ***********
 डिसकवरी चैनल के लिए यह कौतूहल का विषय है कि
यूपी में पहली बार हाथी ने अंडा दिया है........
 ***************

16 लोकसभा के कुछ मजेदार फैक्ट्स -> ►पूरा पढ़े ,मजेदार कलेक्शन है ►
►►(केवल हँसी मज़ाक के लिए )
►अब तक सरकार गठबंधन से बनती रही इस बार विपक्ष
गठबंधन से बनेगा।
►आम आदमी पार्टी ने नया रिकॉर्ड बनाया..
443 में से 431 उम्मीदवारों की जमानत जब्त..
►देश की जनता मोदी से मिली हुयी है इसलिए अब मैं
देश में नहीं वल्कि विदेश में जाकर चुनाव लडूंगा और विश्व
से भ्रस्टाचार को मिटा के रहूँगा - खुखुखु ।
►आम आदमी पार्टी को चार सीटें
मिली वो भी पंजाब से,
"अब समझ में आ गया कि जोक हमेशा सरदार पर
ही क्यों बनते हैं "
►पंजाब में आम आदमी पार्टी के जीते चारो सांसदों ने
केजरीवाल, भूषण, संजय सिंह, योगेन्द्र यादव
का धन्यवाद प्रकट किया ..
पंजाब में प्रचार के लिए नही आने के लिए ..
►डिस्कवरी चैनल के लिए कौतूहल का विषय है
क्योंकि इंडिया में पहली बार हांथी ने
अंडा दिया है..
►मोदी - चल मजे लेते है ।
अमित शाह - कैसे ?
मोदी - मायावती को फोन लगा पूछ समर्थन
देगी या नही?
► मै nda को किसी कीमत पर समर्थन नहीं दूंगी -
मायावी माया
►मायावती ने चुनाव के बाद कहा था की मै
किसी भी कीमत पर मोदी को समर्थन नही दूंगी ..
भगवान ने उनकी सुन ली .. और इन्हें जीरो सीट
दिया ताकि वो मोदी को समर्थन न कर सके !!
►सुश्री बहिन कुमारी मायावती जी ने कहा है
कि सरकार बनाने के लिए भाजपा यदि
समर्थन चाहती है तो HRD, RAIL &HOME MINISTRY
बदले में देना पड़ेगा
►राहुल बाबा जब मीडिया के सामने आये तो क्लीन शेव
में थे जबकि पूरे चुनाव में हलकी दाढ़ी । आज राहुल समझ
गए होंगे की दाढ़ी बढाने से कोई
अनुभवी नहीं हो जाता
► राहुल तुम जहाँ भी हो घर आ जाओ माँ परेशान है तुम्हें
कोई कुछ नहीं कहेगा, सारी जिम्मेदारी मनमोहन अंकल
जी पर डाल दी गयी है, अब तुम आराम से घर आ जाओ--
प्रियंका वाड्रा.
►||| अब कांग्रेस ने देश में कींचड़
ही इतना फैलाया की कमल तो खिलना ही था |||
►मोदी की लहर में कई तो ऐसे लोग भी जीत गये होंगे
जिनको उनकी अपनी बीवियों ने भी वोट
नहीं दिया होगा।
►चीन और पोकिस्तान अब ज़रा आँख
दिखा ..........अब्बा आये हैं अब तुम्हारे.................
दिल्ली में अबकी बार इन दोनों के बाप
की सरकार ..........
► बीजेपी वालों जनता माफ़ नहीं करेगी आपको । लहर
की बात हुयी थी और सुनामी ला दी। कम से कम
विपक्ष में बैठने लायक तो छोड़ते .. ..
►जितनी आज़म खान की भैंसे चोरी हुई थी उतने MP
मिल गए समाजवादी पार्टी को .......!!!!!
►इससे अच्छे नतीजे तो एग्जिट पोल के थे - डॉगविजय
► अमेरिका ने फ़ौरन ही बदले अपने रंग,
दिया मोदी को बधाई और अमेरिका आने का न्यौता
► जो कांग्रेसी हार गये है वो घबराएँ नही
आपकी नरेगा योजना किस दिन काम आएगी । साल में
100 दिन काम मिलेगा
काम के बदले दाम मिलेगा
►इस बार सपा और कांग्रेस को UP से नैनो में सपरिवार
बैठकर संसद जाने में आसानी रहेगी
► प्रकृति का उलटफेर तो देखिये
पहले "मौन" थे अब "नमो"आ गए।
► चुनाव 2014 मे मुहावरो का उदाहरण--->
(1) अपने पैर पर कुल्हाडी मारना --- नीतीश कुमार
(2) आधी छोड पूरी को धावे, आधी मिले न पूरी पावे
– अरविंद केजरीवाल
(3) लम्बी दाढी, मीठी बानी, दगाबाज क इहै
निशानी – योगेंद्र यादव
(4) काम क न काज द, दुश्मन अनाज क – राहुल गांधी
(5) थोथा चना बजे घना – कुमार विश्वास
(6) अपना दुख से भइनी बाउर, के कूटी सरकारी चाउर –
प्रियंका गांधी
(7) तोरा बैल मोरा भैसा, हम दोनो के संगत कइसा –
तीसरा मोर्चा
►और अंत में ->
मायावती जी के हाथी ने अंडा दिया है, बधाई
हो :') और
समाजवादी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलने    "धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव" को  "प्रधानमंत्री" बनने sorry (धरती में  मिलने )की भी हार्दिक बधाई......!

******************************

इस चुनाव की सबसे बड़ी ख़ास
बात ये रही कि प्रकृति के
नियमों के उलट मायावती के
हाथी ने भी अंडा (0) दे दिया.
.
1.एक बात तो साफ़ है
आंधी तो राहुल
गाँधी की थी जिसमे
पूरी की पूरी कांग्रेस उड़ गयी। ;
.
2.बेचारे केजरीवाल जी-जितने
थप्पड़ मिले उतने सीट
भी नही आये।
.
3.राहुल गाँधी का कैरियर खत्म
कर के मनमोहन सिंह ने अपनी 10
साल
की बेइज्जती का बदला लिया.
.
4.ताजा रुझानों के मुताबिक,
बोरिया बिस्तर पैक करने में कपिल
सिब्बल और केजरीवाल अपने
निकटतम उम्मीदवारों से बहुत आगे
चल रहे हैं .
.
5.ऐसा लग
रहा था बीजेपी की तरफ से
क्रिस गेल और मैक्सवेल ओपनिंग पे
उतरेथे.
.
6.न किसी से समर्थन लेंगे न देंगे जी.
(नंगा नहायेगा क्या और
निचोड़ेगा क्या)
.
7.केजरी -थर्ड, योगेन्द्र -फोर्थ,
शज़िआ - फिफ्थ, विस्वास-
सिक्स्थ.
(सही में भाई, ये आम आदमी हैं और
इनकी कोई औकात नहीं है )
.
8.राहुल गांधी का 2019
का नारा होगा "तूफ़ान के बाद
बूंदा-बांदी,अबकी बार राहुल
गाँधी"
.
9.मोदी इतना बड़ा फेंकू है
की उसने कांग्रेस,सपा,बसपा.....
सब को एक बार में फेंक दिया
.
10.जैसा "धूम" सीरीज
कि फिल्मों में उदय चोपड़ा महसूस
करते हैं ठीक वैसा हीं अभी "अरूण
जेटली" साब महसूस कर रहे होंगे !!
.
11.मायावती का चैलेंज : अब कोई
माई का लाल हमसे समर्थन लेकर
दिखाए!
.
12.AAP की जबरदस्त आंधी ...
443 में से 421 उम्मीदवार
की जमानत जब्त
.
13.नरेन्द्र मोदी घंटों भाषण देते थे।
राहुल गांधी घंटा भाषण देते थे।

*******************************
ये सब प्रधानमंत्री बनना चाहते थे |
Mayawati -0
Ajit Singh -0
Nitish Kumar- 2
Mulayam -5
LaluYadav -4
Arvind Kejriwal- 4
Sharad Pawar-6

Wednesday, May 14, 2014

MUST READ STORY FREOM ARVIND KEJRIWAL's BOOK SWARAJ

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com

MUST READ STORY FREOM ARVIND KEJRIWAL's BOOK SWARAJ

 Excerpts from Swaraj ( A Book of Arvind Kejriwal)


केजरीवाल की बुक स्वराज मेँ जनतंत्र की उत्पत्ति के सम्बन्ध में एक कहानी (कहा गया है कि जनतंत्र अंग्रेजो की देन नहीं , वस्तुत यह भारत में
पहले भी था और यह बुद्ध के जमाने से चला आ रहा  है ) :-
एक वैशाली के राजा के यहाँ जन सभा चल रहीं थी , सारे नगर के लोग व राजा बैठें हुए थे ।
कुछ व्यक्ति एक लड़की की  इशारा करके कहते हैं कि आप हमारे नगर की नगर वधू बन जाइए ।  वो लङकी  कहती है ठीक है , मेँ 
नगर वधू बन जाऊंगी लेकिन मेरी एक शर्त है मुझे राज़ा का राजमहल चाहिए । अगर आप मुझे राजमहल दे दें तो मे नगर कि नगर वधु बनने के लिये तैयार हूँ ।

वहां पर प्रस्ताव रखा जाता है कि आज से इस राजा का  राजमहल उस लड़की का हुआ ।
 राजा वहीँ बैठा हुआ था और सब कुछ सुन रहा था । वो सकपका जाता है , बेचैन होता है और कहता है - "ऐसा कैसे हुआ , ये तो मेरा राजमहल है ।
आप मेरा राजमहल इस लड़की को कैसे दे सकते हैं ?"

तो जनता कहती है = ये आपका राजमहल नहीं है । ये राजमहल हम लोगों ने आपको दिया है । हमारे पैसे से यह राजमहल  बना ।
आज इस देश की जनता ये राजमहल   वापस ले कर इस लड़की को  दे रहीं है ।

अगर आपको राजमहल चाहिए तो आप अपने लिये दूसरा राजमहल बनवा लीजीए

और इस प्रकार राजा को राजमहल खाली करना पड़ा और अपने लिये दूसरा राजमहल  बनवाना पङा ।

किसी लड़की को नगर वधू बनाना गलत प्रथा है , लेकिन उस समय की राजनीती में जनता की ताकत का अंदाजा हम इस उदाहारण से लगा सकते हैं ।

हमारे देश के राष्ट्रपति के पास  इतना बड़ा बंगला है । दिल्ली के बीचो  बीच 340 एकड़ जमीन पर राष्ट्रपति का बंगला  है । और देश की 40 फीसदी आबादी
झुग्गी झोपड़ी में कुलबुला रही है । कीड़े मकोड़ों की तरह रहती है ।

दो गज जमीन नहीं है उनके पास सोने के लिये ।

अगर हम लोग प्रस्ताव पास करें कि हमारे देश के राष्ट्रपति को छोटे बंगले में चले जाना चाहिए ,
तो आपको क्या लगता है वह मानेंगे ?

बिलकुल नहीं मानने वाले

नई दिल्ली में अफसरों के , मंत्रियों के इतने बड़े बड़े बंगले हैं । एक मियां बीवी इतने बड़े बंगले में रहते हैं ।
अगर हम इन सारे अफसरों और नेताओं को कहें कि आप थोड़े छोटे बंगले में चले जाओ ताकि दिल्ली की जनता को पांव पसारने की जमीन  मिल जाये ,
तो क्या वो बंगले खाली करंगे ? नहीं करेंगे
***************************

ऊपर दी गई कहानी'और विचार को केजरीवाल ने अपनी पुस्तक स्वराज में दिया है , जबकि केजरीवाल खुद हकीकत में क्या कर रहे हैँ उससे पता चलता है की उनकी कथनी और करनी में बहुत अन्तर है

जब केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बने तो खुद अपने लिए बंगला बनवाने दौङ पङे
http://timesofindia.indiatimes.com/city/delhi/Arvind-Kejriwal-had-sought-two-5-bedroom-houses-documents-show/articleshow/29873789.cms (
Arvind Kejriwal had sought two 5-bedroom houses, documents show)



और आज जब की वह मुख्यमंत्री नहीं हैं तब भी दिल्ली का बंगला अपने पास रखे हुए हैं
http://www.ndtv.com/article/cities/arvind-kejriwal-moves-into-his-new-house-in-delhi-478235 (Arvind Kejriwal moves into his new house in Delhi)

http://www.ndtv.com/article/cities/delhi-arvind-kejriwal-overstays-in-official-bungalow-492431

Delhi: Arvind Kejriwal overstays in official bungalow


http://www.ndtv.com/article/cities/delhi-arvind-kejriwal-allowed-to-live-in-government-house-till-july-501595

Delhi: Arvind Kejriwal allowed to live in government house till July



 

Saturday, May 10, 2014

Happy Mothers Day / मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनायें

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com

Happy Mothers Day / मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनायें




मम्मा कितनी प्यारी होती,
जग में  सबसे  न्यारी होती.

सबसे  पहले  वह  उठ जाती,
मुझे जगा कर ब्रुश करवाती.
ब्रेकफास्ट मुझ को करवाकर,
फिर  स्कूल   छोड़ने   जाती.

आने पर स्कूल से माँ को
सारी  बातें  मैं  बतलाता.
मम्मी से स्टोरी सुनकर,
दुपहर को सोने मैं जाता.

माँ के साथ शाम को जाता,
और पार्क में  बॉल  खेलता.
रोज नये वो  खेल सिखाती,
जिनको सब के साथ खेलता.

मेरी मम्मा बहुत है अच्छी,
नयी  कहानी रोज  सुनाती.
उनकी बांहों पर सिर रखकर, 
मुझको है निन्ना आ जाती.

क्या  हम  छोटे  बच्चे करते,
गर मम्मा का साथ न होता.
जीवन  कितना  सूना  होता,
गर मम्मा का प्यार न होता********

माँ 
माँ तू आंगन मैं किलकारी,
माँ ममता की तुम फुलवारी।
सब पर छिड़के जान,
माँ तू बहुत महान।।

दुनिया का दरसन करवाया,
कैसे बात करें बतलाया।
दिया गुरु का ज्ञान,
माँ तू बहुत महान।।

मैं तेरी काया का टुकड़ा,
मुझको तेरा भाता मुखड़ा।
दिया है जीवनदान,
माँ तू बहुत महान।।

कैसे तेरा कर्ज चुकाऊं,
मैं तो अपना फर्ज निभाऊं।
तुझ पर मैं कुर्बान,
माँ तू बहुत महान।।

 

Kavita By -
-दीनदयाल शर्मा,
बाल साहित्यकार
10/22 आर.एच.बी. कॉलोनी,
हनुमानगढ़ जंक्शन-335512
राजस्थान, भारत

***********************************

हे  माँ ! हे माँ !
तेरे जैसा कोई नहीं !

तुम हमारे साथ   होती हो
जब हम उदास होते हैं ;
तुम अपनी मीठी  मुस्कान  से
हमें  प्रसन्न  कर देती हो ;
तुम कितनी प्यारी हो !
हमारे दिल की धड़कन हो !

हे माँ ! हे माँ !
तेरे जैसा कोई नहीं !
तुम हमेशा कहती हो आशा
का दामन  मत छोडो ;
जब हम भ्रमित होते हैं
तुम सही मार्ग दिखाती हो ;
तुम दीर्घजीवी हो !स्वस्थ हो !
शक्तिसंपन्न हो !

हे माँ ! हे माँ ! तेरे जैसा कोई नहीं !

                        शिखा कौशिक