Labels

Saturday, May 17, 2014

राजनीतिक चुटकुले ( Political Jokes in Lok Sabha General Elections 2014)

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com

राजनीतिक चुटकुले ( Political Jokes in Lok Sabha General Elections 2014)

न राजनीति खत्म होगी और न ही राजनीतिक चुटकुले :-)
MIND IT !!


 राहुल गांधी का 2019 का नारा होगा "तूफ़ान के बाद बूंदा-बांदी,अबकी बार राहुल गाँधी
 ********
 एक वक्त नरेन्द्र मोदी जी को वीज़ा न देने वाले अमेरिका ने नरेंद्र मोदी को फ़ोन करके अमेरिका आने का न्योता दिया है...

झुकती है दुनिया झुकाने वाला चाहिये
 ***********
 डिसकवरी चैनल के लिए यह कौतूहल का विषय है कि
यूपी में पहली बार हाथी ने अंडा दिया है........
 ***************

16 लोकसभा के कुछ मजेदार फैक्ट्स -> ►पूरा पढ़े ,मजेदार कलेक्शन है ►
►►(केवल हँसी मज़ाक के लिए )
►अब तक सरकार गठबंधन से बनती रही इस बार विपक्ष
गठबंधन से बनेगा।
►आम आदमी पार्टी ने नया रिकॉर्ड बनाया..
443 में से 431 उम्मीदवारों की जमानत जब्त..
►देश की जनता मोदी से मिली हुयी है इसलिए अब मैं
देश में नहीं वल्कि विदेश में जाकर चुनाव लडूंगा और विश्व
से भ्रस्टाचार को मिटा के रहूँगा - खुखुखु ।
►आम आदमी पार्टी को चार सीटें
मिली वो भी पंजाब से,
"अब समझ में आ गया कि जोक हमेशा सरदार पर
ही क्यों बनते हैं "
►पंजाब में आम आदमी पार्टी के जीते चारो सांसदों ने
केजरीवाल, भूषण, संजय सिंह, योगेन्द्र यादव
का धन्यवाद प्रकट किया ..
पंजाब में प्रचार के लिए नही आने के लिए ..
►डिस्कवरी चैनल के लिए कौतूहल का विषय है
क्योंकि इंडिया में पहली बार हांथी ने
अंडा दिया है..
►मोदी - चल मजे लेते है ।
अमित शाह - कैसे ?
मोदी - मायावती को फोन लगा पूछ समर्थन
देगी या नही?
► मै nda को किसी कीमत पर समर्थन नहीं दूंगी -
मायावी माया
►मायावती ने चुनाव के बाद कहा था की मै
किसी भी कीमत पर मोदी को समर्थन नही दूंगी ..
भगवान ने उनकी सुन ली .. और इन्हें जीरो सीट
दिया ताकि वो मोदी को समर्थन न कर सके !!
►सुश्री बहिन कुमारी मायावती जी ने कहा है
कि सरकार बनाने के लिए भाजपा यदि
समर्थन चाहती है तो HRD, RAIL &HOME MINISTRY
बदले में देना पड़ेगा
►राहुल बाबा जब मीडिया के सामने आये तो क्लीन शेव
में थे जबकि पूरे चुनाव में हलकी दाढ़ी । आज राहुल समझ
गए होंगे की दाढ़ी बढाने से कोई
अनुभवी नहीं हो जाता
► राहुल तुम जहाँ भी हो घर आ जाओ माँ परेशान है तुम्हें
कोई कुछ नहीं कहेगा, सारी जिम्मेदारी मनमोहन अंकल
जी पर डाल दी गयी है, अब तुम आराम से घर आ जाओ--
प्रियंका वाड्रा.
►||| अब कांग्रेस ने देश में कींचड़
ही इतना फैलाया की कमल तो खिलना ही था |||
►मोदी की लहर में कई तो ऐसे लोग भी जीत गये होंगे
जिनको उनकी अपनी बीवियों ने भी वोट
नहीं दिया होगा।
►चीन और पोकिस्तान अब ज़रा आँख
दिखा ..........अब्बा आये हैं अब तुम्हारे.................
दिल्ली में अबकी बार इन दोनों के बाप
की सरकार ..........
► बीजेपी वालों जनता माफ़ नहीं करेगी आपको । लहर
की बात हुयी थी और सुनामी ला दी। कम से कम
विपक्ष में बैठने लायक तो छोड़ते .. ..
►जितनी आज़म खान की भैंसे चोरी हुई थी उतने MP
मिल गए समाजवादी पार्टी को .......!!!!!
►इससे अच्छे नतीजे तो एग्जिट पोल के थे - डॉगविजय
► अमेरिका ने फ़ौरन ही बदले अपने रंग,
दिया मोदी को बधाई और अमेरिका आने का न्यौता
► जो कांग्रेसी हार गये है वो घबराएँ नही
आपकी नरेगा योजना किस दिन काम आएगी । साल में
100 दिन काम मिलेगा
काम के बदले दाम मिलेगा
►इस बार सपा और कांग्रेस को UP से नैनो में सपरिवार
बैठकर संसद जाने में आसानी रहेगी
► प्रकृति का उलटफेर तो देखिये
पहले "मौन" थे अब "नमो"आ गए।
► चुनाव 2014 मे मुहावरो का उदाहरण--->
(1) अपने पैर पर कुल्हाडी मारना --- नीतीश कुमार
(2) आधी छोड पूरी को धावे, आधी मिले न पूरी पावे
– अरविंद केजरीवाल
(3) लम्बी दाढी, मीठी बानी, दगाबाज क इहै
निशानी – योगेंद्र यादव
(4) काम क न काज द, दुश्मन अनाज क – राहुल गांधी
(5) थोथा चना बजे घना – कुमार विश्वास
(6) अपना दुख से भइनी बाउर, के कूटी सरकारी चाउर –
प्रियंका गांधी
(7) तोरा बैल मोरा भैसा, हम दोनो के संगत कइसा –
तीसरा मोर्चा
►और अंत में ->
मायावती जी के हाथी ने अंडा दिया है, बधाई
हो :') और
समाजवादी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलने    "धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव" को  "प्रधानमंत्री" बनने sorry (धरती में  मिलने )की भी हार्दिक बधाई......!

******************************

इस चुनाव की सबसे बड़ी ख़ास
बात ये रही कि प्रकृति के
नियमों के उलट मायावती के
हाथी ने भी अंडा (0) दे दिया.
.
1.एक बात तो साफ़ है
आंधी तो राहुल
गाँधी की थी जिसमे
पूरी की पूरी कांग्रेस उड़ गयी। ;
.
2.बेचारे केजरीवाल जी-जितने
थप्पड़ मिले उतने सीट
भी नही आये।
.
3.राहुल गाँधी का कैरियर खत्म
कर के मनमोहन सिंह ने अपनी 10
साल
की बेइज्जती का बदला लिया.
.
4.ताजा रुझानों के मुताबिक,
बोरिया बिस्तर पैक करने में कपिल
सिब्बल और केजरीवाल अपने
निकटतम उम्मीदवारों से बहुत आगे
चल रहे हैं .
.
5.ऐसा लग
रहा था बीजेपी की तरफ से
क्रिस गेल और मैक्सवेल ओपनिंग पे
उतरेथे.
.
6.न किसी से समर्थन लेंगे न देंगे जी.
(नंगा नहायेगा क्या और
निचोड़ेगा क्या)
.
7.केजरी -थर्ड, योगेन्द्र -फोर्थ,
शज़िआ - फिफ्थ, विस्वास-
सिक्स्थ.
(सही में भाई, ये आम आदमी हैं और
इनकी कोई औकात नहीं है )
.
8.राहुल गांधी का 2019
का नारा होगा "तूफ़ान के बाद
बूंदा-बांदी,अबकी बार राहुल
गाँधी"
.
9.मोदी इतना बड़ा फेंकू है
की उसने कांग्रेस,सपा,बसपा.....
सब को एक बार में फेंक दिया
.
10.जैसा "धूम" सीरीज
कि फिल्मों में उदय चोपड़ा महसूस
करते हैं ठीक वैसा हीं अभी "अरूण
जेटली" साब महसूस कर रहे होंगे !!
.
11.मायावती का चैलेंज : अब कोई
माई का लाल हमसे समर्थन लेकर
दिखाए!
.
12.AAP की जबरदस्त आंधी ...
443 में से 421 उम्मीदवार
की जमानत जब्त
.
13.नरेन्द्र मोदी घंटों भाषण देते थे।
राहुल गांधी घंटा भाषण देते थे।

*******************************
ये सब प्रधानमंत्री बनना चाहते थे |
Mayawati -0
Ajit Singh -0
Nitish Kumar- 2
Mulayam -5
LaluYadav -4
Arvind Kejriwal- 4
Sharad Pawar-6

No comments:

Post a Comment