Labels

Showing posts with label Humour. Show all posts
Showing posts with label Humour. Show all posts

Monday, September 26, 2016

विवाह 2025..... 😊 . . . पंडित :- सारे बाराती Online आऐं । 😁 😁 दूल्हे कोonline बुलायें

विवाह 2025..... 😊
.
.
.
पंडित :- सारे बाराती Online आऐं । 😁 😁
दूल्हे कोonline बुलायें
दुल्हन को online बुलायें
सब online आने पर 😂
.
.
.
.
पंडित : दूल्हा दुल्हन से- क्या आप दोनों अपना status single से Married करने को तैयार हैं? 😁 😂
.
.
.
.
दूल्हा दुल्हन : हा है....
.
.
.
.
पंडित : चलिए सब Group members flower smiley डालिये
विवाह संपन्न हुआ.....
.
.
😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂
पंडित: कल्याण हो....
अब दक्षिणा स्वरूप 4g का 6 महीने का Recharge देने की कृपा करें
😄 😄 😄 😝 😜 😜 😜
इसे कहते है नया… 😂 😜 😂 😜




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Wednesday, January 13, 2016

Who are lizards? Awesome answer by a kid....


Who are lizards?
Awesome answer
by a kid....
They are
those poor crocodiles who forgot to have Horlicks when they were young😂
➖➖➖➖➖➖



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

क्या फायदा इतनी पढाई करने का? जब आखिर मेँ ये ही पता ना चले कि ससुराल को अंग्रेजी मेँ क्या कहते हैँ? आपको पता हो तो बताओ

क्या फायदा इतनी पढाई करने का?
जब आखिर
मेँ
ये ही पता ना चले
कि
ससुराल को
अंग्रेजी मेँ क्या कहते हैँ?
आपको पता हो तो बताओ





Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Tuesday, February 3, 2015

Which one is Your Favourite ??

Which one is Your Favourite ??



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Tuesday, February 4, 2014

फिरंगियों के त्योहार

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com


सुना है  फिरंगियों के त्योहार शुरू हुए हैं
जिसे लेकर सभी Cool Dudes पागल हैं।
Rose Day 7
Propose Day 8
Chocolate Day 9
Teddy Day 10
Promise Day 11
Hug Day 12
Kiss Day 13
Valentine Day 14
क्यूँ Sister Day नहीं मनाते विदेशी ?
क्यूँ रक्षा बंधन केवल भारत में होता है ?
कभी तुलसी दिवस मनाया हो न मनाया हो
लेकिन Rose Day मनाएंगे।
Kiss लेना सिखायेगें, सैंट वैलेनटाइन कौन
था नही पता बस लडकी पटाना है Propose
करना है।
भारत की सभ्यता और संस्कारों को कुचलकर
उस पर विदेशी अंधकार की छाया लगाने वाला यह
सप्ताह दिखा देता है कि भारत में कितने लोग
आज भी गुलामी में जी रहे हैं ?
 

U r my PUMPKIN PUMPKIN......

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com

U r my PUMPKIN PUMPKIN......

 

 

Nice Photo shoot

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com


 

Must Read : महिला के बेटे की शादी हुई.

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com

Must Read : महिला के बेटे की शादी हुई.

एक महिला के बेटे की शादी हुई. शादी के कुछ
महीनों बाद एक दिन पड़ोसन ने उस महिला से
पूछा – “कैसी है तुम्हारी बहू ?”
महिला बोली – “बहुत ही बुरी … रोज़ देर से
सोकर उठती है और मेरा बेटा उसके लिए चाय
बनाता है … घर का कोई काम नहीं करती और
जब देखो मेरे बेटे से बाहर खाना खाने के लिए
कहती रहती है ! मैं तो कहती हूँ ऐसी बहू
किसी को ना मिले !”
.
.
कुछ समय बाद उस
महिला की बेटी की भी शादी हो गई. अबकी बार
पड़ोसन ने पूछा – “कैसा है तुम्हारा दामाद ?”
महिला चहक कर बोली – “दामाद जी तो बहुत
ही अच्छे हैं ! … मेरी बेटी तो मानो राज कर
रही है राज ! … रोज सुबह अपने हाथों से चाय
बनाकर मेरी बेटी को देते हैं और घर का कोई
काम नहीं करने देते…. जब
भी मेरी बेटी का जी चाहे तब बाहर खाना खिलाने
और घुमाने ले जाते हैं … भगवान करे
ऐसा दामाद सबको मिले !!!”

 

ट्रेन में अभी भी दो घंटा विलम्व था

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com

ट्रेन  में अभी भी दो घंटा विलम्व था और मैं
पिछले एक घंटे से प्लेटफार्म पर पड़ा था| बहुत
उबासी आ रही थी..इसलिए चाय पीने का मन
हो आया | प्लेटफार्म से बाहर बहुत सारे दुकानें
अभी भी खुली थी मगर अपने सामान को इस
तरह छोड़कर मैं नहीं जा सकता| मुझसे कुछ
दूरी पर गंदे-फटे कपड़ों में भिखारियों के बच्चे
खेल रहे थे, कौतूहलवश मैं उन्हे देखने लगा| चार
से दस साल उम्र के पाँच बच्चे थे...ये
कहना मुश्किल था कि सभी एक ही परिवार से
हैं| पानी की खाली बोतल, कुछ सूखे ब्रेड के
टुकड़े, प्लास्टिक के बैग में मुड़े हुए कुछ और
खाने के समान...एक कोने में जमा कर
रखा था उन्होने| बहुत मसगुल होकर आपस में
बाते कर रहे थे और बीच-बीच में
खाली बोतलों को एक दूसरे पर फेंकते हुए पूरे
प्लेटफार्म पर भाग रहे थे| कथित संभ्रात लोग
इन बच्चों को झिड़क भी रहे थे और ये बच्चे
ज़ोर से हंसते हुए उनके सम्मान को ढेस
पहुँचा रहे थे| इनसे कोई बात नहीं करता-ये
सिर्फ़ आपस में बात करते हैं| लोगों के बीच
जाकर ये बहुत दयनीय रूप दिखाकर पैसे माँगते-
खाना माँगते हैं और ये बच्चे ट्यूब लाइट
की झक-झक रोशनी में ज़ोर-ज़ोर से हंसते हैं
अपनी पीले दांतों को बाहर निकालकर|
मैंने उनमे से एक बच्चे को अपने पास बुलाया,
मेरे आशा के विपरीत भागकर आया,
"हाँ मालिक!" मैं खुश हुआ रात के मादकता में
तहज़ीब नहीं भुला| पांच का सिक्का थमाकर
बोला,"चाय ले आओगे?" हामी में सिर
हिलाया था उसने| करीब आधे घंटे बाद एक
कुल्हर में आधा कुल्हर चाय लेकर आया| मैं
आश्वस्त था उसके नहीं आने का मगर उसे
देखते ही हैरान रह गया| "बाबूजी, आपके पैसे
कहीं अंधेरे में गिर गये, काफ़ी ढूँढा पर
मिला नहीं| चाय वाले का बर्तन धोकर फिर
चाय लाया हूँ|" मैं सन्न था,
दूसरा सिक्का बढ़ाया मगर लेने से इंकार
करता रहा, जबरन उसकी पॉकेट में डाला|
खुद्दारी, ईमानदारी और मानवीयता तीनो मौजूद
था उस बिन तराशे हीरे में....| चाय ख़त्म
हो चुकी थी और गाड़ी भी प्लेटफार्म पर आ
चुकी थी सिर्फ़ उस दिन घर आने
की जल्दबाज़ी नहीं थी मुझे| डब्बे के अंदर
सीखचों के बीच से उस बच्चे को घूर
रहा था...काश इनके के साथ बेअदबी करने वाले
लोग एक प्याली चाय का भरोसा इनपर कर लें|
 

शादी के बाद पति के स्वभाव में कैसे परिवर्तन

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com

शादी के बाद पति के स्वभाव में कैसे परिवर्तन
आता है ज़रा देखिये -
पहले साल -
पति – “डिअर ज़रा संभलकर उधर गड्ढा है
… !”
दूसरे साल -
पति – “अरे यार देख के उधर गड्ढा है ….”
तीसरे साल -
पति – “दिखता नहीं उधर गड्ढा है …”
चौथे साल -
पति – “अंधी है क्या ? गड्ढा नहीं दिखता ?”
पांचवे साल -
पति – “अरे उधर कहां मरने जा रही है
गड्ढा तो इधर है ….”
 

वकील गाँव के रस्ते

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com


एक बार एक वकील गाँव के रस्ते
जा रहा था उसने देखा एक बैल के गले में
घंटी बँधी है गोल गोल घूम कर पनघट से
पानी निकाल कर सिंचायि कर रहा है..किसान
पास में ही सो रहा हैं... उसने किसान से पूछा ये
तुम्हे सोता देख् कर बैल आराम से बैठ
गया तो......... किसान: घंटी नहीं बजने से मुझे
पता लग जाता है.... वकील : ह्म्म ...लेकिन ये
एक जगह बैठ कर सिर हिलाता रहा तो.....
किसान : भाई इसने वकालत नहीं पढ़ रखी ये
तो सीधा साधा भोला भाला है तेरी तरह ठग और
कामचोर नहीं हैं ...

 

प्यार किसे कहते हैँ ???

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com

प्यार किसे कहते हैँ ???
एक छोटी लड़की पूरी
लगन से पिताजी के
सिर की मालिश करती है, और उन्हें अपनत्व
का अहसास होता है!!
यह प्यार है!
एक पत्नी पति के लिए चाय बनाती है और
उससे पहले एक घूंट पी लेती है
ताकि पति को चाय का Taste अच्छा लगे!!
यह प्यार है!
एक माँ अपने बेटे को
केक का सबसे अच्छा
टुकड़ा देती है!!
यह प्यार है!
एक दोस्त अपने दोस्त
को फिसलन पे सड़क
पर कस कर उसका हाथ पकड़ता है. ताकि वह
गिरने से बच जाये!!
यह प्यार है!
एक भाई अपनी बहन को Message भेजता है
और पूछता है कि
वह घर पहुँची की नहीं ??
यह प्यार है!
प्यार सिर्फ एक लड़का एक लड़की का हाथ
पकड़ कर
पूरा शहर घुमाता है
इसी का नाम नही!!
प्यार तो आप अपने दोस्त को एक
छोटा सा Message भेजते है सिर्फ इसलिए
कि
उसे पढ़ कर उसके चेहरे पे छोटी सी एक
मुस्कान आये!!
दोस्तों,
प्यार तो वास्तव में एक दुसरे की देखभाल करने
का नाम है!!

 

छिपकली खाऊंगा

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com

एक बालक जिद पर अड़ गया...
बोला की छिपकली खाऊंगा.
घरवालों ने बहुत समझाया पर नहीं माना !!
हार कर उसके गुरु जी को बुलाया गया।
वे जिद तुड़वाने में महारथी थे..
गुरु के आदेश पर एक छिपकली पकड़वाई गई.
उसे प्लेट में परोस बालक के सामने रख गुरु बोले,
ले खा...
बालक मचल गया..
बोला,
तली हुई खाऊंगा..
गुरु ने छिपकली तलवाई और दहाड़े,
ले अब चुपचाप खा.
बालक फिर गुलाटी मार गया
और बोला,
आधी खाऊंगा..
छिपकली के दो टुकड़े किये गये.. बालक गुरु से
बोला,
पहले आप खाओ.
गुरु ने आंख नाक और भी ना जाने
क्या क्या भींच किसी तरह
आधी छिपकली निगली...
गुरु के छिपकली निगलते ही बालक दहाड़ मार कर
रोने लगा की आप तो वो टुकड़ा खा गये जो मैंने
खाना था.. गुरु ने धोती सम्भाली और वहां से भाग
निकले की अब जरा भी यहां रुका तो ये दुष्ट
दूसरा टुकड़ा भी खिला कर मानेगा...
करना-धरना कुछ नहीं,
नौटंकी दुनिया भर की...
 

Saturday, December 14, 2013

भावनाए , विचार और प्यार

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com

भावनाए , विचार और प्यार

एक बार सभी तरह की भावनाए और विचार एक island
पर छुट्टिया मनाने गए.

सभी अपने अपने स्वाभाव के
अनुसार समय बिता रहे थे. और सभी खुश थे. तभी अचानक,
एक बहुत ही भयंकर तूफ़ान की चेतावनी आई. और
सभी को island ख़ाली करने के लिए, जाने के लिए कहा गया.

चारो और अफरा तफरी मच गयी. सभी सहम गए थे और
अपनी अपनी boats की तरफ भागे. island
की सारी क्षतिग्रस्त boats को भी जल्दी से ठीक कर
लिया गया. पर ‘प्यार’ को जाने की इच्छा नहीं थी. उसे
तो अभी बहुत कुछ करना था . पर जैसे जैसे, तूफ़ान पास
आने लगा. ‘प्यार’ को भी समझ आया की अब
जाना चाहिए. पर तब तक देर हो चुकी थी. एक
भी boat नहीं थी. ‘प्यार’ मदद के लिए इधर उधर नज़रे
दौड़ाने लगा.

तभी ‘सम्रद्धि’ वहाँ से अपनी आलिशान boat से गुजरी.
‘प्यार’ ने उसे पुकारा, “सम्रद्धि, क्या तुम मुझे
अपनी boat में ले सकती हो?”
“नहीं”, सम्रद्धि ने कहा, “मेरी boat
पूरी कीमती चीजों से भरी पड़ी हैं, सोना चांदी. इसमें
तुम्हारे लिए कोई जगह नहीं हैं.”

थोड़ी देर बाद अपनी सुन्दर सी boat में अहंकार वहाँ से
निकला. ‘प्यार’ ने फिर से आवाज लगायी, “क्या तुम
मेरी मदद कर सकते हो अहंकार? मैं यहाँ फस गया हूँ.
please, मुझे अपने साथ ले लों.”
अहंकार ने कहा, “ नहीं, मैं तुम्हे अपने साथ नहीं ले
जा सकता, तुम्हारे गंदे पैरो से मेरी boat में मिट्टी लग
जाएगी.”

फिर ‘दुः’ख वहाँ से गुज़रा. फिर से ‘प्यार’ ने आवाज
लगायी. पर फिर से न ही मिला. “नहीं मैं तुम्हे अपने
साथ नहीं ले जा सकता. मैं इतना दुखी हूँ. मैं अकेला रहन
चाहता हूँ.”

तभी वहाँ से ‘ख़ुशी’ गुजरी. पर वो अपने आप में इतनी खुश
थी की उसे होश ही नहीं था, उसे किसी और की परवाह
ही नहीं थी. वो तो बस खुश थी.

‘प्यार’ इधर उधर देखने लगा. फिर वो उदास बैठ गया.
तभी किसी की आव़ाज आई, “आओ ‘प्यार’, मैं तुम्हे अपने
साथ ले चलता हूँ.” ‘प्यार’ देख नहीं पाया की आखिर
कौन इतना अच्छा हैं, जो उसकी मदद कर रहा है. पर
वो boat पर चढ़ गया. अब ‘प्यार’ की जान में जान आई.
की आखिर वो एक सुरक्षित जगह पर पहुँच सकेगा.

जब ‘प्यार’ boat पर चढा तो उसे ‘ज्ञान’ मिला. उसने
ज्ञान से पूछा, “ ज्ञान, क्या तुम्हे पता हैं की किसने मुझे
अपनी boat पर बैठाया जब कोई और मेरी मदद के लिए
बिलकुल भी तैयार नहीं था?”

‘ज्ञान’ मुस्कुराया और कहा, “ ओह, वो ‘समय’ था”
“पर समय भला मेरी मदद क्यों करेगा?” प्यार सोच में पड़ गया.
‘ज्ञान’ ने एक गहरी मुस्कान ली, और कहा “
क्योंकि केवल समय ही तुम्हारी महानता जानता हैं. और
समय के साथ ही तुम्हारी value पता चलती हैं.

कहानी का आशय यह हैं की जब हम सम्रद्ध होते हैं,
तो हम प्यार पर ध्यान नहीं देते. जब हमारी position
बढ़ जाती हैं, तो हम प्यार को भूल जाते हैं. हम तो सुख
और दुःख में भी प्यार को भूल जाते हैं. पर हमें प्यार
की असली value तो समय के साथ पता चलती हैं. पर
इतना इंतज़ार क्यों करें? क्यों न हम आज ही से प्यार
को अपनी जिंदगी में शामिल कर लें.
दोस्तों आपको हमारी ये कहानी कैसी लगी जरुर बताएं ;
और शेयर करके अपने दोस्तों को भी पड़ने मौका 


 

Best Fun / Humor / Joke / Entertainment : आम आदमी

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com

आम आदमी 

हम जनता को आम आदमी क्यों कहा गया? आपको पता है नहीं। मैं बताता हूँ।।

हमें इसलिये आम आदमी कहा गया क्योंकि हम लोगों को ही VIP लोग आम की तरह use करते है।। चुस कर गुठली फ़ेक दिया।


 *************
एक अमीर—

जब बच्चा था:— मोम मुझे साइकिल चाहिये।।

कुछ साल बाद:— मुझे नया gear वाला साइकिल चाहिये।।

कुछ साल बाद फिर:— मुझे pulsur 220 चाहिये।।

और फिर:- मुझे ferrari car चाहिये।।

लेकिन एक गरीब—

बच्चा में:— चलो पैदल चलते है, भाड़ा नहीं है।

कुछ साल बाद:— चलो पैदल चलते है, भाड़ा नहीं है।

फिर अंतिम तक भी यही कहता है:— चलो पैदल चलते है, भाड़ा नहीं है।

लेकिन गरीब खुश है क्योंकि वो जानता है साइकिल तो खरीदने की औकात नहीं गाड़ी की बात ही छोड़ो और अमीर हमेशा चिड़चिड़ापन में रहता है कि वो हमसे आगे कैसे निकल गया।।।
 

***********
The English and we Indians always Contradict...

English: The sooner the better...
Hindi: Jaldi ka kaam shaitaan ka hota hai... 😈

English: Think of the devil, and the devil is here...
Hindi: Badi lambi umar hai tumhari, abhi tumhe hi yaad kar rahe the...

English: Don't wait, fight for your rights...
Hindi: Sabr ka fal meetha hota hai... 😅

English: Rain rain go away
Marathi: Yere yere pawsa...

...and the most striking of all,
English: As wise as an owl...
Hindi: Ullu ka Pattha... 😛

*************
  एक युवक क़रीब 20 साल के बाद विदेश से अपने शहर लौटा था !
बाज़ार में घुमते हुए सहसा उसकी नज़रें सब्जी का ठेला लगाये एक बूढे पर जा टिकीं !
बहुत कोशिश के बावजूद भी युवक उसको पहचान नहीं पा रहा था !
लेकिन न जाने बार बार ऐसा क्यों लग रहा था की वो उसे बड़ी अच्छी तरह से जनता है !
उत्सुकता उस बूढ़े से भी छुपी न रही,
उसके चेहरे पर आई अचानक मुस्कान से मैं समझ गया था कि उसने युवक को पहचान लिया था !
काफी देर की जेहनी कशमकश के बाद जब युवक ने उसे पहचाना तो उसके पाँव के नीचे से मानो ज़मीन खिसक गई !
जब युवक विदेश गया था तो उनकी एक बड़ी आटा मिल हुआ करती थी,
घर में नौकर चाकर कIम किया करते थे !
धर्म कर्म, दान पुण्य में सब से अग्रणी इस दानवीर पुरुष को युवक ताऊजी कह कर बुलाया करता था !
वही आटा मिल का मालिक और आज सब्जी का ठेला लगाने पर मजबूर .. ?
युवक से रहा नहीं गया और वो उसके पास जा पहुँचा और बहुत मुश्किल से रुंधे गले से पूछा : "ताऊ जी, ये सब कैसे हो गया ...?"
भरी ऑंखें से बूढ़े ने युवक के कंधे पर हाथ रख उत्तर दिया :
"बच्चे बड़े हो गए हैं बेटा" !!

Best Fun / Humor / Joke / Entertainment Point

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com
Greatest Fun / Humor / Joke / Entertainment Point


अमेरिकन ने कहा की हमारे देश की पनडुब्बी समुद्र की सतह पर चलटी है।

इन्डियन : सच में ?

अमेरिकन: नही दो अंगुल उपर ।

जापानी ने कहा हमारे देश के हवाई जहाज आसमान में उड़ते हैं ।

इंडियन : सच में ?

जापानी :नही असमान से दो अंगुल नीचे।

इंडियन : हमारे देश के लोग नाक से खाना खाते हैं ।

अमेरिकन और जापानी : सच में ??

इंडियन : नही दो उंगुल नीचे
  **************


मास्टर जी:-
50 आदमियों को खिलाने के लिए 5 किलो दाल लगती है तो
बताओ की 75' आदमियों के लिए कितनी दाल की आवश्कता होगी?

'छात्र:-
सर, दाल उतनी ही लगेगी
केवल 'पानी और डालना पड़ेगा। 

 ****************
एक दिन किसी कारण से स्कूल में छुट्टी की घोषणा होने पर एक दर्जी का बेटा अपने पापा की दुकान पर चला गया ।

वहाँ जाकर वह बड़े ध्यान से अपने पापा को काम करते हुए देखने लगा । उसने देखा कि उसके पापा कैंची से कपड़े को काटते हैं और कैंची को पैर के पास टांग से दबा कर रख देते हैं । फिर सुई से उसको सीते हैं और सीने के बाद सुई को अपनी टोपी पर लगा लेते हैं ।

जब उसने इसी क्रिया को चार-पाँच बार देखा तो उससे रहा नहीं गया और उसने अपने पापा से कहा कि वह उनसे एक बात पूछना चाहता है ।

पापा ने कहा - बेटा बोलो क्या पूछना चाहते हो ?
बेटा बोला - पापा मैं बड़ी देर से आपको देख रहा हूं । आप जब भी कपड़ा काटते हैं । उसके बाद कैंची को पैर के नीचे दबा देते हैं और सुई से कपड़ा सीने के बाद उसे टोपी पर लगा लेते हैं । ऐसा क्यों ?

इसका जो उत्तर पापा ने दिया । उन दो पंक्तियाँ में मानों उसने ज़िन्दगी का सार समझा दिया ।
उत्तर था - ”बेटा, कैंची काटने का काम करती है और सुई जोड़ने का काम करती है । काटने वाले की जगह हमेशा नीची होती है परन्तु जोड़ने वाले की जगह हमेशा ऊपर होती है । यही कारण है कि मैं सुई को टोपी पर लगाता हूं और कैंची को पैर के नीचे
रखता हूं” ।

'' एक लाइक इस सोच को और एक कमंट इस जज्बे को ''

******************
क्या आप एक पिता या माता है? अगर हाँ तो आप अपने बच्चो को कितना टाइम देते है??

क्या आप जानते है कि एक बच्चे को उनके माता पिता का स्नेह कितनी जरूरी है।

अगर नहीं देते समय तो आज से ही देना शुरू कर दीजिये।।

*********
Pappu: Rasgulle hai?

DUKANDAAR: NahiPappu : Dekh Lunga

Dukandar (Gusse Me):
Kya dekh lega? ......

Pappu: Dusri Dukaan Me Jakar DekhLoonga!

*************
बीड़ी अब CIGARETE बन गयी,
चटाई CARPET बन गयी ।
मुक्केबाजी BOXING बन गयी,
कुश्ती हमारी WRESLING बन गयी।
गिल्ली डंडा CRICKET बन गया, हमारा भारत GREAT बन गया ।।

गाय हमारी COW बन गयी, शर्म हया अब WOW बन गयी ।
काढ़ा हमारा CHAI बन गया, छोरा बेचारा GUY बन गया ।
कठपुतली अब PUPPET बन गया, हमारा भारत GREAT बन गया ।।

हल्दी अब TURMERIC बन गयी,
ग्वारपाठा ALOVIRA बन गया ।
योग हमारा YOGA बन गया, घर का जोगी JOGA बन गया ।
भोजन 100 रु. PLATE बन गया, हमारा भारत GREAT बन गया ।

घर की दीवारेँ WALL बन गयी, दुकानेँ SHOPING MALL बन गयीँ ।
गली मोहल्ला WARD बन गया, ऊपरवाला LORD बन गया ।
रक्षाकवच HELMET बन गया, हमारा भारत GREAT बन गया ।।

माँ हमारी MOM बन गयी, छोरियाँITEM BOMB बन गयीँ ।
पिताजी अब DAD बन गये, घर के मालिक HEAD बन गये ।
INDIA UP TO DATE बन गया,
हमारा भारत GREAT बन गया ।
 
 

 ******************
कदम रुक गए जब पहुंचे हम रिश्तों के बाज़ार में...

बिक रहे थे रिश्ते खुले आम व्यापार में..

कांपते होठों से मैंने पुछा,
"क्या भाव है भाई इन रिश्तों का?"

दूकानदार बोला:

"कौनसा लोगे..?

बेटे का ..या बाप का..?

बहिन का..या भाई का..?

बोलो कौनसा चाहिए..?

इंसानियत का.या प्रेम का..?

माँ का..या विश्वास का..?

बाबूजी कुछ तो बोलो कौनसा चाहिए.चुपचाप खड़े हो कुछ बोलो तो सही...

मैंने डर कर पुछ लिया दोस्त का..?

दुकानदार नम आँखों से बोला:

"संसार इसी रिश्ते पर ही तो टिका है ..,माफ़ करना बाबूजी ये रिश्ता बिकाऊ नहीं है..
इसका कोई मोल नहीं लगा पाओगे,

और जिस दिन ये बिक जायेगा... उस दिन ये संसार उजड़ जायेगा..."

***************************  

Wednesday, September 21, 2011

Humour/Fun - Hindi Jokes


Humour/Fun - Hindi Jokes


एक सज्जन अपनी पत्नी के साथ होटल में जाते हैं| जैसे ही अन्दर घुस रहे हैं एक महिला मिलती है और वह सज्जन को नमस्कार करती है|
पत्नि - बोलो, वह कौन थी?
पति - जरा चुप भी रहो| मैं वैसे ही परेशान हूँ, समझ में नहीं आता जब वो भी यही सवाल पूछेगी तो क्या जवाब दूँगा

------------------------------------------------------------------------------------
बरेलीवाले एक सज्जन जयपुर से आगरा जा रहे थे| उन्होंने सोचा टिकिट-विकिट की कौन चिन्ता करे, सीधे जा बैठे डब्बे में|
सज्जन कुछ बातूनी थे, लगे सुनाने चुटकुले|
वे बोले, अनूपशहरवाले लोग कुछ अजीब ही होते हैं| अभी जब मैं जयपुर जा रहा था तो ट्रेन में एक अनूपशरवाले मिल गये| मैंने पूछा अनूपशहर कहाँ है तो जवाब दिया बुलन्दशहर के पास| मैंने पूछ बुलन्दशहर कहाँ है तो बोले अनूपशहर के पास| सज्जन अपने ही चुटकले पर खुद जोर से हँस दिये|
कुछ देर बाद बोले - ट्रेन में दो अनूपशहर वाले शतरंज खेल रहे थे - और लगे हँसने, उन सज्जन को अपना यह भी चुटकुला बहुत पसन्द आया|
वो अभी अपने चुटकले का आनन्द ले ही रहे थे कि उनकी बदकिस्मत से एक टीटी आता दिखा| सज्जन घबरा उठे| साथवाले मुसफिरों ने देखा तो पूछा क्या बात है आप घबरा क्यों गये| सज्जन बोले टिकिट नहीं है और टीटी साहब आरहे हैं| मुसाफिरों ने समझाया चिन्ता ना करें, पूछे तो कह देना कि मैं एक बडा नेता हूँ, सब ठीक हो जावेगा|


टीटी - टिकिट लाओ|
सज्जन - टिकिट किससे माँगते हो? पता है मैं कौन हूँ?
टीटी - सब पता है| हम बरेलीवालों को मूर्ख बनाना इतना आसन नहीं है| चलो टिकिट निकालो|
सज्जन - मैं देशका एक बहुत बडा नेता हूँ|
टीटी - इस ट्रेन में तो सुसरे रोज़ नेता आते हैं| अगर नेताओं को टिकिट बिगर सफर करने दें तो रेलवे का दिवाला निकल जायेगा| चलो टिकिट निकालो|
सज्जन - समझ के बात करो, मैं इन्दिरा गाँधी हूँ|


इतना सुनते ही टीटी सब कुछ रख हाथ जोड कर खडा हो गया और बोला - आज तक आपका नाम ही सुना था आज दर्शन भी हो गये|