Labels

Showing posts with label story. Show all posts
Showing posts with label story. Show all posts

Sunday, November 29, 2015

अपना गाँव, वाह क्या बात है। . . एक अमीर आदमी अपने बेटे को लेकर गाँव गया,

अपना गाँव, वाह क्या बात है। .
.
एक अमीर आदमी अपने बेटे को लेकर गाँव गया,
.
ये दिखाने कि what is गरीबी
:
गाँव की गरीबी दिखाने के बाद बेटे से पूछा
"देखा गरीबी..??
"::
.
बेटे ने जवाब दिया : हमारे पास 1 dog
उनके पास 10- 10 गाये है.
.
हमारे पास नहाने का छोटा सा जगह है.
उनके पास तालाब है.
.
हमारे पास बिजली है....
उनके पास सितारे...
.
हमारे पास हवा मे' small place of ....
उनके पास बडे बडे खेत.....
.
हम खाना डिब्बे का बासी खाते है....
वो उगा कर और ताजा तोडकर खाते है.
.
उनके पास अपने सच्चे मित्र है......
बस कंप्यूटर ही हमारा मित्र है.
.
हमारे पास खुशियाँ खरीदने को पैसा है......
उनके पास खुशियाँ है पैसे की जरुरत ही नही.
.
उनके पापा के पास बेटे के लिऐ समय है....
पापा आपके पास समय ......नही है।:
:
.
पापा एकदम चुप....
बेटे ने कहाँ ''Thanks पापा
for showing me कि हम कितने गरीब है ।.
.
.गांव को पसंद करने वाले आगे लाईक जरूर करे।




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Friday, October 30, 2015

Was there ever a battle between Jarasandha & Bhishma? If not, who would have won had such a confrontation taken place?

Was there ever a battle between Jarasandha & Bhishma? If not, who would have won had such a confrontation taken place?

Ans 1 >> No, there was never a duel between Bhishma and Jarasandha.
His son, Sahadeva, the new Magadha King was however slain by Bhishma during the Kurukshetra war. Sahadeva was one of the seven generals in the Pandava army.

Ans 2 >>>To answer the hypothetical question. Jarasandha fought with brute force. He was a wrestler while Bhishma was a warrior who used the bow and arrow. A duel between these two would be a difficult one to imagine. If Bhishma had the knowledge of how to slay Jarasandha i.e. by cutting him in half and throwing each half in opposite directions, he could have done so using his arrows as he was one the greatest archers.
In my opinion, Bhishma would win if there was a duel between him and Jarasandha.






Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

KARNA DEFEATED JARASNADH IN BATTLE, 21 DAYS FOUGHT : HINDU MYTHOLOGY STORY

KARNA DEFEATED JARASNADH IN BATTLE, 21 DAYS FOUGHT : HINDU MYTHOLOGY STORY


Jarasandha attacked Duryodhana for abducting the Kashi Princess Bhanumati, Karna comes to the rescue. Karna and Jarasandha fought 21 days continuously and Karna defeated Jarasandha.This was the first time ever Jarasandha lost a fight. Jarasandha gifted Malini town to Karna as a prize for his skills.




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Defeating Jarasandha - Conducting Krishna Marriage

Defeating Jarasandha - Conducting Krishna Marriage 

After the death of Kansa his widowed queens Asti and Prapti returned to their father Jarasandh's home and informed him that Krishna and Balarama had killed their husband Kansa. Infuriated by the news, Jarasandh at once launched a massive attack on Mathura. The people of Mathura were frightened by the strength of Jarasandh's army. Lord Krishna too fell in deep thought. Just then, divine weapons and chariots appeared from the heaven. Both the brothers took the weapons and boarded their chariots. Then they fought a fierce battle and slayed all the army of Jarasandh.

Balarama furiously caught Jarasandh and was about to kill him. But Lord Krishna stopped him. They then released Jarasandh and let him go unhurt.

Bhishmaka was the king of Vidarbha. He had five sons, the eldest of whom was Rukmi, a cruel prince. He also had a daughter called Rukmini. Rukmini, having heard of his exquisite beauty and charm, and his valiant deeds, very dearly loved Krishna. But Rukmi wanted her to marry Sisupala, the king of Chedi. To defeat Rukmi’s evil plans, Rukmini sent a messenger Sunanda to Krishna with a letter. He conveyed Rukmini’s plight to Krishna, and her earnest request to rescue her. In her letter she also explained her plan -" As part of the wedding ceremonies, I am going to the temple to offer prayers to Parvati. That would be the last opportunity for you to rescue me. If you do not come I shall put an end to my life." After reading the letter, Krishna immediately sent for his chariot and left for Vidarbha.

Meanwhile, at Vidarbha, preparations for the Princess’ wedding were in full swing. The city was decorated beautifully. Shishupala, Jarasandha and his associates, all sworn enemies of Krishna, had assembled in the capital. (Jarasandha already hates him, becasue he killed his son-in-law Kamsa). As Rukmini came out of the temple, she had been lifted up body from the ground and borne onto Krishna’s shoulder in the chariot, and the chariot rolled away, guarded by the Yadava army led by Balarama. They were gone in a flash, before any body could rezlize what happened. But Jarasandha recovered first and calling upon Shishupal, Rukmi and others charged after the fleeing couple. But Balarama blocked the enemy’s way, thus allowing Krishna and Rukmini to flee. A fierce battle followed between the two opposing forces in which the enemies were completely defeated.




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Wednesday, April 8, 2015

The Death of Chanakya : By the son of Chandragupt

The Death of Chanakya : By the son of Chandragupt


Chanakya lived to a ripe old age and died around 283 BC and was cremated by his disciple Radhagupta who succeeded Rakshasa Katyayan (great-grand son of Prabuddha Katyayan, who attained Nirvana during the same period as Gautam Budhha) as Prime Minister of the Maurya Empire and was instrumental in backing Ashoka to the throne. There were three non-traditional belief paths in society those days, Jaina, Buddhist and Ajivaka. Ajivaka practising Chanakya brought about the downfall of the Nandas and their coterie of ministers. Later on, Chandragupta Maurya took Jainism on abdicating his throne which passed to his Son Bindusara who was an “Ajivaka”. Even Ashoka was practising “Ajivaka” who before accession to throne became Buddhist. Bindusara was born before his father ever became Emperor so the below legend is definitely not true.

 Ashoka’s daughter was married in 265 BC and his son Kunala was 18 years of age in 269 BC which means that even the princes married early, Ashoka was born 310 BC and Bindusara around 330 BC. Bindusara means one who encompasses all that is need to be known.

Later on, Ajivikism which was the official religion of the empire since the Kalinga War (261 BC) and for 14 years afterwards, declined and merged into traditional Hinduism. What has been left is a mixture of conflicting Buddhist and Jaina legends which are rejected by Sinhalese chronicles.

According to a legend which is a later jaina invention, while Chanakya served as the chief administrator of Chandragupta Maurya, he started adding small amounts of poison in Chandragupta’s food so that he would get used to it. The aim of this was to prevent the Emperor from being poisoned by enemies. One day the queen, Durdha, shared the food with the Emperor while she was pregnant. Since she was not used to eating poisoned food, she died. Chanakya decided that the baby should not die; hence he cut open the belly of the queen and took out the baby. A drop (bindu in Sanskrit) of poison had passed to the baby’s head, and hence Chanakya named him Bindusara. Bindusara would go on to become a great king and to father the greatest Mauryan Emperor since Chandragupta – Asoka.

When Bindusara became a youth, Chandragupta gave up the throne and followed the Jain saint Bhadrabahu to present day Karnataka and settled in a place known as Shravana Belagola. He lived as an ascetic for some years and died of voluntary starvation according to Jain tradition.

Chanakya meanwhile stayed as the administrator of Bindusara. Bindusara also had a minister named Subandhu who did not like Chanakya. One day he told Bindusara that Chanakya was responsible for the murder of his mother. Bindusara asked the nurses who confirmed this story and he became very angry with Chanakya.

It is said that Chanakya, on hearing that the Emperor was angry with him, thought that anyway he was at the end of his life. He donated all his wealth to the poor, widows and orphans and sat on a dung heap, prepared to die by total abstinence from food and drink. Bindusara meanwhile heard the full story of his birth from the nurses and rushed to beg forgiveness of Chanakya. But Chanakya would not change his mind. Bindusara went back and vented his fury on Subandhu, and killed him.

Chanakya after this incident, renounced food and shortly died thereafter. Bindusara revered Chanakya and the loss of his advisor was a considerable blow to him.



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Monday, March 9, 2015

Nice Story - एक छोटा-सा पहाड़ी गांव था। वहां एक किसान,


Nice Story -
एक छोटा-सा पहाड़ी गांव था। वहां एक
किसान,
उसकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी रहते थे। एक
दिन
बेटी की इच्छा स्कार्फ खरीदने की हुई और उसने
पिताजी की जेब से 10 रुपए चुरा लिए।
पिताजी को पता चला तो उन्होंने सख्ती से
दोनों बच्चों से पूछा : पैसे किसने चुराए? अगर
तुम
लोगों ने सच
नहीं बताया तो सजा दोनों को मिलेगी।
बेटी डर गई। बेटे
को लगा कि दोनों को सजा मिलेगी तो सही नहीं होगा।
वह बोला : पिताजी, मैंने चुराए। पिताजी ने
उसकी पिटाई की और आगे से चोरी न करने
की हिदायत भी दी। भाई ने बहन के लिए
चुपचाप
मार खा ली। वक्त बीतता गया। दोनों बच्चे बड़े
हो गए। एक दिन मां ने खुश होकर कहा :
दोनों बच्चों के रिजल्ट अच्छे आए हैं।
पिताजी (दुखी होकर) : पर मैं तो किसी एक
की पढ़ाई का ही खर्च उठा सकता हूं। बेटे ने
फौरन
कहा : पिताजी, मैं आगे पढ़ना नहीं चाहता।
बेटी बोली : लड़कों को आगे जाकर घर
की जिम्मेदारी उठानी होती है, इसलिए तुम
पढ़ाई
जारी रखो। मैं कॉलेज छोड़ दूंगी। अगले दिन सुबह
जब
किसान की आंख खुली तो घर में एक
चिट्ठी मिली। उसमें लिखा था - मैं घर छोड़कर
जा रहा हूं। कुछ काम कर लूंगा और आपको पैसे
भेजता रहूंगा। मेरी बहन की पढ़ाई
जारी रहनी चाहिए। एक दिन बहन हॉस्टल के
कमरे में
पढ़ाई कर रही थी। तभी गेटकीपर ने आकर
कहा :
आपके गांव से कोई मिलने आया है। बहन नीचे आई
तो फटे-पुराने और मैले कपड़ों में भी अपने भाई
को फौरन पहचान लिया और उससे लिपट गई।
बहन :
तुमने बताया क्यों नहीं कि मेरे भाई हो। भाई :
मेरे
ऐसे कपड़े देखकर तुम्हारे दोस्तों में
बेइज्जती होगी। मैं
तो तुम्हें बस एक नजर देखने आया हूं। भाई
चला गया।
बहन देखती रही। बहन की शादी शहर में एक
पढ़े-लिखे
लड़के से हो गई। बहन का पति कंपनी में
डायरेक्टर बन
गया। उसने भाई को मैनेजर का काम ऑफर किया,
पर
उसने इनकार कर दिया। बहन ने नाराज होकर
वजह
पूछी तो भाई बोला : मैं कम पढ़ा- लिखा होकर
भी मैनेजर बनता तो तुम्हारे पति के बारे में
कैसी-
कैसी बातें उड़तीं। मुझे अच्छा नहीं लगता। भाई
की शादी गांव की एक लड़की से हो गई। इस
मौके
पर किसी ने पूछा कि उसे सबसे ज्यादा प्यार
किससे है? वह बोला : अपनी बहन से, क्योंकि जब
हम
प्राइमरी स्कूल में थे तो हमें पढ़ने दो किमी दूर
पैदल
जाना पड़ता था। एक बार ठंड के दिनों में
मेरा एक
दस्ताना खो गया। बहन ने अपना दे दिया। जब
वह
घर पहुंची तो उसका हाथ सुन्न पड़ चुका था और
वह
ठंड से बुरी तरह कांप रही थी। यहां तक कि उसे
हाथ
से खाना खाने में भी दिक्कत हो रही थी। उस
दिन
से मैंने ठान लिया कि अब जिंदगी भर मैं
इसका ध्यान रखूंगा।
अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगे तो plz like my page .....


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Friday, February 6, 2015

Heart Touching - जरूर पढ़ें

Heart Touching - जरूर पढ़ें
रात का वक़्त था... बाहर बड़ी ठंड थी... पति पत्नी कार में जा रहे थे.
सड़क किनारे पेड़ के नीचे पतली पुरानी फटी चिथड़ी चादर में लिपटे एक बूढ़े भिखारीको देख पत्नी का दिल द्रवित हो गया... उसने पति से कहा कि वह बूढ़ा ठंड से काँप रहा है,कार रोको.. पति ने कार रोक दी.
पत्नी बोली कार में जो कंबल पड़ा है उसे दें देते हैं.
पति बोला-"क्या कहती हो.
इतना मंहगा कंबल,वह उसे बेच देगा. ये ऐसे ही होते हैं".
पत्नी न मानी. अनमने मन से पति नें कंबल उठाया और ले जाकर बूढ़े को ओढ़ा दिया-"ले बाबा ऐश कर"
.
अगले दिन, दिन में भी बड़े ग़ज़ब की ठंड थी... पति पत्नी उसी रास्ते से निकले. सोचा देखें रात वाले बूढ़े का क्या हाल है... देखा तो बूढ़े भिखारी के पास वह कंबल नहीं था. अपनी वही पुरानी चादर ओढ़े भीख मांग रहा था.
पति ने पत्नी से कहा -"मैंने कहा था कि उसे मत दो बेच दिया होगा"...
दोनों कार से उतर कर उसके पास गये.
पति ने व्यंग्य से पूछा- "बाबा रात वाला कंबल कहाँ हैं, बेच कर नशे का सामान ले आये क्या ?
बूढ़े ने हाथ से इशारा किया, थोड़ी दूरी पर एक बूढ़ी औरत भीख मांग रही थी. उनका दिया वही कंबल उसने ओढ़ा हुआ था...
बूढ़ा बोला-"वह औरत पैरों से विकलांग है, मेरे पास तो कम से कम ये पुरानी चादर तो है, उसके पास कुछ नहीं था तो मैंने कंबल उसे दें दिया."
पति पत्नी हतप्रभ रह गये, फिर धीरे से पति नें पत्नी से कहा-"घर से एक कंबल
लाकर बूढ़े बाबा को दे देते हैं..


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Friday, October 31, 2014

टीचर, चतुर और रेंचो

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com

टीचर, चतुर और रेंचो


टीचर : आप मुस्करा क्यों रहे हो?

रेंचो : बहुत दिनों से फेसबुक में अकाउंट बनाने की इच्छा थी सर।
आज बना दिया है, बहुत मजा आ रहा है।

टीचर : ज्यादा मजा लेने की जरूरत नहीं है,
टेल मी व्हाट इज ए पोस्ट?

रेंचो : जो भी फेसबुक पर की जाए वह पोस्ट होती है सर।

टीचर : तुम इसे विस्तार से बता सकते हो?

रेंचो : सर जो भी फेसबुक पर लोग डालते हैं पोस्ट होता है सर..
घूमने गए फोटो डाल दिया, पोस्ट है सर,
मैच देखा स्कोर डाल दिया, पोस्ट है सर,
सर वास्तव में हम पोस्ट से घिरे हुए हैं।
कैटरीना की पिक से रोनाल्डो की किक तक...सबपोस्ट है सर...
एक सेकंड में कमेंट, एक सेकंड में लाइक। कमेंट-लाइक, लाइक-कमेंट।

टीचर -: चुप रहो, अकाउंट बनाकर यह करोगे- कमेंट- लाइक... कमेंट-लाइक...।
चतुर तुम बताओ?

चतुर -: पिक्चर, टेक्स्ट और वीडियो जो हम मोबाइल,
टैबलेट, लैपटॉप, डेस्कटॉप से इंटरनेट के द्वारा फेसबुक
पर डालते हैं, वह पोस्ट कहलाता है।

टीचर : शाबाश।
रेंचो -: लेकिन सर मैंने भी तो वही बोला सीधे शब्दों में...

टीचर -: सीधे शब्दों में करना है तो ऑरकुट या ट्विटर के पेज पर अकाउंट बनाओ...

रेंचो : पर सर दूसरे साइट्स भी तो...

टीचर : गेट आउट!
रेंचो : क्यों सर?
टीचर : सीधे शब्दों में बाहर जाओ...
रेंचो बाहर जाकर वापस आता है...

टीचर : क्या हुआ?

रेंचो : कुछ भूल गया था सर

टीचर : क्या?

रेंचो : एक यूटिलिटी बटन जो हमें प्राइवेट डेटा जैसे
पिक्चर, मैसेज, पर्सनल इंफॉर्मेशन को चोरी और
हैकर्स रोकने या किसी और के देखने से बचने के लिए
दिया गया है।

टीचर : कहना क्या चाहते हो?

रेंचो : लॉगआउट सर! लॉगआउट करना भूल गया था. अब कर दू..

टीचर : सीधे-सीधे नहीं बोल सकते थे?

रेंचो मुस्कुराकर : थोड़ी देर पहले ट्राय किया था सर, आपको पसंद नहीं आया.
















मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Sunday, October 26, 2014

हॉन्टेड विलेज "कुलधरा"(Haunted Village Kuldhara) - एक श्राप के कारण 170 सालों से हैं वीरान - रात को रहता है भूत प्रेतों का डेरा

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com
 हॉन्टेड विलेज "कुलधरा"(Haunted Village Kuldhara) - एक श्राप के कारण 170 सालों से हैं वीरान - रात को रहता है भूत प्रेतों का डेरा







हमारे देश भारत के कई शहर अपने दामन में कई रहस्यमयी घटनाओ को समेटे हुए है ऐसी ही एक घटना हैं राजस्थान के जैसलमेर जिले के कुलधरा(Kuldhara) गाँव कि, यह गांव पिछले 170 सालों से वीरान पड़ा हैं।कुलधरा(Kuldhara) गाँव के हज़ारों लोग एक ही रात मे इस गांव को खाली कर के चले गए थे  और जाते जाते श्राप दे गए थे कि यहाँ फिर कभी कोई नहीं बस पायेगा। तब से गाँव वीरान पड़ा


जैसलमेर से 15 किलोमीटर दूर स्थित यह गांव अब एक बड़ा टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन चुका है और हर रोज सैकड़ों सैलानी यहां आते हैं। आज से लगभग 170 साल पहले कुलधरा गांव में बसे सैकड़ों लोग अपना घरबार छोड़कर रातों-रात ऐसे गायब हुए कि उनका नामो-निशान नहीं मिला।

यह गांव रातों रात क्यों खाली हुआ, किस समाज के लोग यहां रहते थे, आखिर इस गांव के लोग कहां चले गए। आज तक यह गांव दुबारा क्यों नही बस सका? ऐसे सैकड़ों सवाल आपके जेहन में भी कौंध रहे होंगे। चलो अब हम इस गांव से जुड़ी एक-एक कहानी को आपसे साझा करते हैं।

कुलधरा के वीरान होने कि कहानी (Story of Kuldhara) :
जो गाँव इतना विकसित था तो फिर क्या वजह रही कि वो गाँव रातों रात वीरान हो गया। इसकी वजह था गाँव   का अय्याश दीवान सालम सिंह जिसकी गन्दी नज़र गाँव कि एक खूबसूरत लड़की पर पड़ गयी थी। दीवान उस लड़की के पीछे इस कदर पागल था कि बस किसी तरह से उसे पा लेना चाहता था। उसने इसके लिए ब्राह्मणों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। हद तो तब हो गई कि जब सत्ता के मद में चूर उस दीवान ने लड़की के घर संदेश भिजवाया कि यदि अगले पूर्णमासी तक उसे लड़की नहीं मिली तो वह गांव पर हमला करके लड़की को उठा ले जाएगा। गांववालों के लिए यह मुश्किल की घड़ी थी। उन्हें या तो गांव बचाना था या फिर अपनी बेटी। इस विषय पर निर्णय लेने के लिए सभी 84 गांव वाले एक मंदिर पर इकट्ठा हो गए और पंचायतों ने फैसला किया कि कुछ भी हो जाए अपनी लड़की उस दीवान को नहीं देंगे।
फिर क्या था, गांव वालों ने गांव खाली करने का निर्णय कर लिया और रातोंरात सभी 84 गांव आंखों से ओझल हो गए। जाते-जाते उन्होंने श्राप दिया कि आज के बाद इन घरों में कोई नहीं बस पाएगा। आज भी वहां की हालत वैसी ही है जैसी उस रात थी जब लोग इसे छोड़ कर गए थे।


कहा जाता है कि यह गांव रूहानी ताकतों के कब्जे में हैं :
आज भी है श्राप का असर:
पालीवाल ब्राह्मणों के श्राप का असर यहां आज भी देखा जा सकता है। जैसलमेर के स्थानीय निवासियों की मानें तो कुछ परिवारों ने इस जगह पर बसने की कोशिश की थी, लेकिन वह सफल नहीं हो सके। स्थानिय लोगों का तो यहां तक कहना है कि कुछ परिवार ऐसे भी हैं, जो वहां गए जरूर लेकिन लौटकर नहीं आए। उनका क्या हुआ, वे कहां गए कोई नहीं जानता



एक बेटी की इज्जत के लिए उजड़ गया पूरा गांव !

kuldhara_haunted_village_1सबसे ज्यादा प्रचलित कहानी के दौरान राजस्थान के कुलधरा गांव के रातों-रात खाली होने के पीछे यह दावा किया जा रहा है कि इस गांव के लोग अपनी बेटी की इज्जत बचाने के लिए रातों-रात गायब हो गए थे। ऐसा माना जाता है कि गांव के खाली होने के पीछे सबसे बड़ा कारण एक सिरफिरा दीवान था, जिसकी नीयत गांव की लड़की पर बिगड़ गई थी।

मान्यता के अनुसार कुलधरा गांव में पालीवाल ब्राह्मण रहा करते थे। ऐसा कहा जाता है कि गांव को यहां के अय्याश दीवान सालम सिंह की बुरी नजर गांव के ही एक ब्राह्मण की लड़की पर पड़ी। दीवान उस लड़की के पीछे इस कदर पागल था कि किसी भी कीमत पर उसे पा लेना चाहता था। उसने इसके लिए ब्राह्मणों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया।

kuldhara-village-jaisalmer-ruins-and-remainsहद तो तब हो गई कि जब सत्ता के मद में चूर उस दीवान ने लड़की के घर संदेश भिजवाया कि यदि अगली पूर्णमासी तक उसे लड़की नहीं मिली तो वह गांव पर हमला करके लड़की को उठा ले जाएगा। ग्रामीणों के लिए यह मुश्किल की घड़ी थी। उन्हें या तो गांव बचाना था या फिर अपनी बेटी।

इस विषय पर निर्णय लेने के लिए सभी ग्रामीण एक मंदिर में एकत्र हो गए और पंचायतों ने फैसला किया कि कुछ भी हो जाए अपनी लड़की उस अय्याश दीवान को नहीं सौंपेंगे। फिर क्या था, गांव वालों ने गांव खाली करने का निर्णय कर लिया और रातों-रात सभी ग्रामीण गांव छोड़ कर चले गए।

ग्रामीणों ने ही दिया श्राप अपने गांव को दीवान के खौफ और अत्याचार के कारण अपना गांव तो छोड़कर ग्रामीण चले गए, लेकिन जाते-जाते उन्होंने अपने गांव को श्राप दिया कि आज के बाद यहां के घरों में कोई नहीं बस पाएगा। 170 साल बीतने के बाद भी आज भी इस गांव की हालत वैसी ही है जैसी उस रात थी, जब ग्रामीण इसे छोड़ कर गए थे।

kuldhara-village-jaisalmer-stairs-to-terrace-rebuilt-house

राजा के अत्याचार के कारण भी गांव छोड़ने की कहानी

एक अन्य मान्यता के अनुसार कुलधरा गांव पर शासन करने वाला राजा गांव के पालीवाल ब्राह्मणों को खत्म कर देना चाहते था। वह आए दिन इन ब्राह्मणों पर अत्याचार करता था। राजा के ब्राह्मणों से क्रूर व्यवहार तो करता ही था, साथ ही उन्हें गुलाम बनाकर रखना चाहता था।

इसी कारण गांव के लोगों ने यह निर्णय लिया कि वे इस जगह को छोड़ देंगे और जाते समय उन्होंने इस गांव को शापित कर दिया कि उनके बाद यहां पर कोई बस नहीं सकेगा।

रुहानी ताकतों का हर कदम पर होता है आभास

कुलधरा गांव आज एक बड़ा टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन चुका है और हर रोज सैकड़ों सैलानी यहां आते हैं। kuldhara-village-jaisalmer-temple-steepleअधिकतर सैलानी दावा करते हैं कि उन्हें यहां कदम-कदम पर रुहानी ताकतों के होने का आभास होता है। 170 साल पहले जैसलमेर के पास बसे इस गांव में एक रात में ही ऐसी वीरानी छा गई, जो आज तक कायम है। गांव के लोग कहां गए और कैसे गए, यह सवाल आज भी एक रहस्य बना हुआ है।

चूड़ियों की खनक और पायल की झनकार देती है सुनाई

टूरिस्ट प्लेस में बदल चुके कुलधरा गांव घूमने आने वालों के अनुसार यहां रहने वाले पालीवाल ब्राह्मण परिवारों की महिलाओं की उपस्थिति आज भी महसूस होती है।

इन महिलाओं की चूड़ियों की खनक यहां आने वाले कई सैलानियों को सुनाई दी हैं। इन सैलानियों को यहां हरपल ऐसा आभास होता है कि उनके आसपास कोई चल रहा है। गांव के उजाड़ पड़े बाजार में भी चहल-पहल की आवाजें आती हैं, साथ ही महिलाओं के बात करने, उनकी पायलों की छन-छन की आवाज माहौल को डरावना बना देती हैं, जबकि यह गांव पूरी तरह से खंडहर में तब्दील हो चुका है और सुनसान है।

kuldhara-village-jaisalmer-umbrella  हर मौसम में अनुकूल था कुलधरा

खंडहर में तब्दील हो चुके इस गांव का गहन अध्ययन करने वालों का कहा है कि रेगिस्तान में बसे इस गांव के निर्माण में पूरी वैज्ञानिक तरीके का इस्तेमाल किया गया थ। झुलसा देने वाली भयंकर गर्मी में भी यहां के मकान ऐसे ठंडे रहते थे, जैसे एयरकंडीशनर चल रहा हो, साथ ही सर्दी के मौसम में इन घरों का तापमान सामान्य बना रहता था। गर्मी के मौसम में हवा दीवारों से टकराती हुई हर घर के भीतर होकर गुजरती थी। घरों के बीच फासले को कम करने के लिए झरोखों की मदद ली गई थी। ईंट-पत्थर से बने इस गांव की बनावट ऐसी थी कि यहां कभी गर्मी का अहसास नहीं होता था।

श्राप का असर है आज भी कायम

पालीवाल ब्राह्मणों के श्राप का असर यहां आज भी देखा जा सकता है। जैसलमेर के स्थानीय निवासियों की मानें तो कुछ परिवारों ने इस जगह पर बसने की कोशिश की थी, लेकिन अलौकिक शक्तियों के प्रकोप के कारण उलटे पांव उन्हें इस गांव से भागना पड़ा। जैसलमेर के स्थानीय निवासियों का तो यहां तक कहना है कि कुछ परिवार ऐसे भी हैं, जो कुलधरा गांव में बसने के लिए गए जरूर थे, लेकिन वे कभी लौटकर नहीं आए। उनका क्या हुआ, वे कहां गए, इस बारे में कोई नहीं जानता। नहीं लगते थे घरों दरवाजों पर ताले जैसलमेर के आसपास बसे लगभग 84 गांवों में से केवल कुलधरा गांव ही ऐसा था, जिसके घरों के दरवाजों पर कभी ताला नहीं लगाया जाता था। इस गांव की एक और यह खासियत थी कि इसके दो घरों के बीच काफी दूरी होती थी, लेकिन इसके बावजूद जैसे ही कोई इंसान गांव के मुख्य द्वार पर आता था उसके चलने की आवाज गांव के हर घर में सुनाई देती थी।

सोने की चाह में जगह-जगह हो चुकी है खुदाई

देश-विदेश से यहां लोग जहां पुरा महत्व की चीजों को समझने के लिए आते हैं, वहीं कई लोग यहां जमीन में दबे सोने की खोज में खाक छानते हैं।इतिहासकारों के अनुसार पालीवाल ब्राह्मणों ने अपनी संपत्ति, जिसमें भारी मात्रा में सोना-चांदी और हीरे-जवाहरात थे, उसे जमीन के अंदर दबा रखा था। यही कारण है कि जो कोई भी यहां आता है, वह जगह-जगह खुदाई करने लग जाता है। इस उम्मीद से कि शायद वह सोना उनके हाथ लग जाए। यह गांव आज भी जगह-जगह से खुदा हुआ मिलता है


पेरानार्मल सोसायटी की टीम ने कि कुलधरा में पड़ताल :-
मई 2013 मे दिल्ली से आई भूत प्रेत व आत्माओं पर रिसर्च करने वाली पेरानार्मल सोसायटी की टीम ने कुलधरा(Kuldhara) गांव में बिताई रात। टीम ने माना कि यहां कुछ न कुछ असामान्य जरूर है। टीम के एक सदस्य ने बताया कि विजिट के दौरान रात में कई बार मैंने महसूस किया कि किसी ने मेरे कंधे पर हाथ रखा, जब मुड़कर देखा तो वहां कोई नहीं था। पेरानॉर्मल सोसायटी के उपाध्यक्ष अंशुल शर्मा ने बताया था कि हमारे पास एक डिवाइस है जिसका नाम गोस्ट बॉक्स है। इसके माध्यम से हम ऐसी जगहों पर रहने वाली आत्माओं से सवाल पूछते हैं। कुलधरा में भी ऐसा ही किया जहां कुछ आवाजें आई तो कहीं असामान्य रूप से आत्माओं ने अपने नाम भी बताए। शनिवार चार मई की रात्रि में जो टीम कुलधरा गई थी उनकी गाडिय़ों पर बच्चों के हाथ के निशान मिले। टीम के सदस्य जब कुलधरा गांव में घूमकर वापस लौटे तो उनकी गाडिय़ों के कांच पर बच्चों के पंजे के निशान दिखाई दिए। (जैसा कि कुलधरा(Kuldhara) गई टीम के सदस्यों ने मीडिया को बताया )

*******************************************************
कुलधरा पालीवालों ब्राह्मणो का गांव था और एक दिन अचानक यहां फल-फूल रहे पालीवाल ब्राह्मण अपनी इस सरज़मीं को छोड़कर अन्‍यत्र चले गये । उसके बाद से कुलधरा पर कोई बस नहीं सका । कोशिशें बहुत हुईं पर नाकाम हो गयीं । कुलधरा के अवशेष आज भी विशेषज्ञों और पुरातत्‍वविदों के अध्‍ययन का केंद्र हैं । कई मायनों में पालीवालों ब्राह्मणो ने कुलधरा को वैज्ञानिक आधार पर विकसित किया था ।

कुलधरा जैसलमेर से लगभग अठारह किलोमीटर की दूरी पर स्थिति है ।कहते हैं कि पालीवाल समुदाय के इस इलाक़े में चौरासी गांव थे और यह उनमें से एक था । मेहनती और रईस पालीवाल ब्राम्‍हणों की कुलधार शाखा ने सन 1291 में तकरीबन छह सौ घरों वाले इस गांव को बसाया था । पालीवाल नाम दरअसल इसलिए पड़ा क्‍योंकि वो राजस्‍थान के पाली इलाक़े के रहने वाले थे । पालीवाल ब्राम्‍हण होते हुए भी बहुत ही उद्यमी समुदाय था । अपनी बुद्धिमत्‍ता, अपने कौशल और अटूट परिश्रम के रहते पालीवालों ने धरती पर सोना उगाया था । हैरत की बात ये है कि पाली से कुलधरा आने के बाद पालीवालों ने रेगिस्‍तानी सरज़मीं के बीचोंबीच इस गांव को बसाते हुए खेती पर केंद्रित समाज की परिकल्‍पना की थी । रेगिस्‍तान में खेती । पालीवालों के समृद्धि का रहस्‍य था । जिप्‍सम की परत वाली ज़मीन को पहचानना और वहां पर बस जाना । पालीवाल अपनी वैज्ञानिक सोच, प्रयोगों और आधुनिकता की वजह से उस समय में भी इतनी तरक्‍की कर पाए थे ।
पालीवाल समुदाय आमतौर पर खेती और मवेशी पालने पर निर्भर रहता था । और बड़ी शान से जीता था । जिप्‍सम की परत बारिश के पानी को ज़मीन में अवशोषित होने से रोकती और इसी पानी से पालीवाल खेती करते । और ऐसी वैसी नहीं बल्कि जबर्दस्‍त फसल पैदा करते । पालीवालों के जल-प्रबंधन की इसी तकनीक ने थार रेगिस्‍तान को इंसानों और मवेशियों की आबादी या तादाद के हिसाब से दुनिया का सबसे सघन रेगिस्‍तान बनाया । पालीवालों ने ऐसी तकनीक विकसित की थी कि बारिश का पानी रेत में गुम नहीं होता था बल्कि एक खास गहराई पर जमा हो जाता था ।गांव के तमाम घर झरोखों के ज़रिए आपस में जुड़े थे इसलिए एक सिरे वाले घर से दूसरे सिरे तक अपनी बात आसानी से पहुंचाई जा सकती थी । घरों के भीतर पानी के कुंड, ताक और सीढि़यां कमाल के हैं । कहते हैं कि इस कोण में घर बनाए गये थे कि हवाएं सीधे घर के भीतर होकर गुज़रती थीं । कुलधरा के ये घर रेगिस्‍तान में भी वातानुकूलन का अहसास देते थे ।

ऐसा उन्नत और विकसित गांव एक दिन अचानक खाली कैसे हो गया ?

मिसालें तो बहुत मिलती हैं ,पर कुछ मिसालें याद की जाती हैं । क्योंकि वो अनोखी होती हैं । मिसाल सिर्फ एक शख्स की नही ,एक घर की नही , एक कुनबे की नही , एक गाँव की भी नही यह मिसाल है 84 गांवों के हजारों लोगों की है ।एक तरफ लड़की की इज्ज़त और दूसरी तरफ हज्जारों लोग ।गाँव के हज्जारो ब्राह्मणो के पास समय था तो सिर्फ एक रात का एक रात मे ही उनको यह तय करना था की या अपनी लड़की की इज्जत का सोदा कर लो या सजा के लिए तैयार रहो । सजा भी एसी की खुद सजा भी काँप जाए । परंतु उन ब्राह्मणो ने रातो-रात एक फैसला किया और पूरे 84 गाँव के हज्जारो ब्राह्मणो ने रातो-रात गाव खाली कर जो बलिदान दिया ऊस की मिसाल दूसरी कोई नही हो सकती । असली मे इस गांव को गाँव के दीवान सालम सिंह की नजर लग गई । सालम सिंह एक अय्याश दीवान था । वो था तो सिर्फ एक दीवान परंतु बड़ों का मुह लगा था । इस दीवान की नजर ब्राह्मणो की एक लड़की पर पड गई । वो इस तरह उतावला हुआ की सब भूल गया । और किसी भी तरह उसको पा लेना चाहता था । उसने ब्राह्मणो पर दबाव बनाना शुरू कर दिया नही मानने पर मनमाने कर लगा दिये इसके बाद भी बस न चलने पर उस लड़की के घर संदेशा भिजवा दिया की अगली पूर्णमासी तक या तो लड़की दे दो नही तो सुबह होते ही गाँव पर धावा बोल कर लड़की को उठा ले जाएगा । गाँव के ब्राह्मणो ने दिये गए समय पर ध्यान नही दिया ,ध्यान दिया तो दी गई धमकी पर । 84 गांवों के ब्राह्मणो ने मिलकर एक जगह बैठक की जंहा

माता का मंदिर था । सभी 84 गाँव वाले मंदिर के पास इकट्ठा हो गए । ब्राह्मणो की पंचायत मे एक आव3आज पर फैसला हुआ की कुछ भी हो जाए अपनी लड़की उस दीवान को नही देंगे । यह अत्याचार के खिलाफ न झुकने की जिद के साथ-साथ एक वर्ण संकर संतान के जन्म और एक एसी संतान जो कलंकित भी होती और उसके कलंकित भविष्य का विषय भी था । गाँव वालों ने रातों-रात 84 गाँव खाली कर दिये । और जाते-जाते दे गए एक श्राप की दोबारा इन घरों मे कोई बस नही पाएगा । वो गए तो लौट कर कभी नही आए ?

समय बीतने के साथ-साथ कई लोगों और सरकार ने भी इन गांवों को बसाने की कोशिश की परंतु कामयाब नही हो सके । जो भी उन घरो मे रहने की कोशिश करता बर्बाद हो जाता या एसी मुसीबत आती की किसी न किसी की जान लेकर ही जाती ।

सरकार की यह कोशिश तो असफल रही पर दूसरी कोशिश जरूर शुरू कर दी । इन तमाम गांवों की घेराबंदी कर दी और मुख्य द्वार पर एक चौकीदार को बैठा दिया । गाँव न तो कभी आबाद हुआ न ही कभी आबाद होगा , परंतु उजड़ने के बाद भी यह गाँव पर्यटकों की जेब से पैसे निकालकर सरकार की झोली जरूर भरता रहा । घर की बहू बेटी की इज्ज़त की खातिर इन पत्थर के घरो मे रहने वालों ने जो बलिदान दिया वो कोई दूसरा नही दे सकता । यह पत्थर बिखरा तो है परंतु टूटा अब भी नही है



मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Wednesday, September 17, 2014

समय के साथ बदली बच्चों की दुनिया

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com

समय के साथ बदली बच्चों की दुनिया

 

Sunday, July 27, 2014

जिस धनुष को तोड़कर राम बने सीता के, जानिए उस धनुष का राज

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com
 जिस धनुष को तोड़कर राम बने सीता के, जानिए उस धनुष का राज

यह कथा तो आप जानते ही होंगे कि भगवान श्री राम ने राजा जनक की शर्त के अनुसार धनुष भंग करके देवी सीता को पत्नी के रूप में प्राप्त किया था। श्री राम ने जिस धनुष को तोड़ा था वह भगवान शिव के द्वारा राजा जनक को प्राप्त हुआ था।

यह धनुष इतना भारी था कि बड़े-बड़े योद्घा और महाबली इसे हिला तक नहीं पाए थे। लेकिन देवी सीता ने बचपन में इसे एक हाथ से उठा लिया था और इसके नीचे की भूमि को साफ करके पुनः धनुष को अपने स्थान पर रख दिया।
जनक जी छुपकर इस दृश्य को देख रहे थे। इस घटना को देखकर जनक जी को एहसास हुआ कि देवी सीता कोई सामान्य कन्या नहीं है।

इसलिए इनका पति भी कोई साधारण व्यक्ति नहीं होना चाहिए। जनक जी ने तय किया कि देवी सीता का विवाह उसी पुरूष से होगा जो शिव जी के धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ा सकेगा।
शिव जी द्वारा जनक जी को दिए गए इस धनुष के विषय में कथा है कि यह धनुष जनक जी को भगवान अजगबीनाथ महादेव ने दिया था। अजगबीनाथ भगवान शिव का मंदिर बिहार के सुल्तानगंज में स्थित है। यह मंदिर गंगा नदी के तट पर स्थित है।

गंगा की धारा इस मंदिर को प्रणाम करते हुए अपना सफर तय करती है। देवघर में भगवान शिव को जल चढ़ाने के लिए सुल्तान गंज में जल लेते समय श्रद्घालु इस मंदिर में जाकर भगवान शिव का दर्शन करते हैं। ऐसी मान्यता है कि इसी स्थान पर भगवान शिव ने राजा जनक को धनुष प्रदान किया था।

अजगबीनाथ महादेव के विषय में मान्यता है कि यह बाबा बैद्यनाथ की कचहरी है। यहां भक्त अपनी समस्याएं बाबा के पास दर्ज करवाते हैं और इसकी सुनवाई देवघर में होती है।
अजगबीनाथ महादेव के विषय में मान्यता है कि यह वही स्थान है जहां ऋषि जाह्नु तपस्या किया करते थे। यही कारण है कि सुल्तानगंज को पहले जहांगीरा कहा जाता था। जहांगीरा का अर्थ है जाह्नु की पहाड़ी।

यहां भगवान शिव ने अपनी जटाओं को फैलाकर गंगा के वेग को रोक लिया था। शिव की जटाओं में गुम गंगा को मुक्ति दिलाने के लिए जब देव और ऋषियों ने प्रार्थना की तब भगवान शिव ने अपनी जंघाओं के बीच से गंगा को जाने का रास्ता दिया।
इस तीर्थस्थान की एक बड़ी विशेषता यह है कि यहां पर आकर गंगा के बहने की दिशा बदल जाती है। गंगा दक्षिण की ओर बहती हुई आती है और उसे अपनी दिशा बदलकर उत्तर दिशा की ओर रुख करना पड़ता है।

सुल्तानगंज में उत्तरवाहिनी गंगा होने के कारण इस तीर्थ का अत्यधिक महत्व है। बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग पर गंगाजल अर्पित करने के लिए भक्त सुल्तानगंज से जल लेकर जाते हैं




मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Saturday, June 22, 2013

Mark Twain's Tom Swayer Story

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com
Mark Twain's Tom Swayer Story
Mark Twain's Tom Swayer and whitewash on fence was one of my favorite stories during school days.


Tom is the son of a deceased sister of  Aunt Polly. A boy who is very naughty, most know how to trick aunt Polly and never do the same trick twice. Even so, Aunt Polly really loves her nephew which made ​​her could not hit the kidHis ignorance does not only apply to Aunt Polly and his step brother, Sidney, but also his friends. One Saturday morning, Tom was sentenced whitewash paint the fence by Aunt Polly for coming home late yesterday afternoon due to a fight with a boy. Ben Rogers, who initially insinuated that his friend, Tom, having to work on holiday, agitated and even willing to give up his apple at Tom as long as he is allowed to whitewash paint. Tom bragging because only selected boy who should do it. Does not stop at Ben but continue on another boys who gave up their ‘treasures’ for a chance to whitewash paint which should only be performed by 'selected boys'lol



The ‘treasures’ were eventually used by Tom to be exchanged for tickets at the Sunday School, prize a new Gospel. Whereas 1 ticket can be obtained simply by memorizing a few verses and the new Gospel must be exchanged for several tickets which cost the same as 2000 verses.  Everybody included his teachers surprised Tom could get it, but no doubt he has the tickets are legitimate, which makes the children hate themselves.

Tom, the trouble maker! When all the church members solemnly listening to the sermon, he just released his other 'treasure'. beetle called pinching beetle. The beetle pinches Tom’s hand makes him threw his hands so that the beetle was thrown to the floor. Does not matter if it stops there. A boring dog just approaching the beetle and it pinches the dog so the dog run here and there to break free. Solemn sermon becomes chaotic because all church congregations are not resistant to laugh.


******~~~~******~~~~******

Even so, Tom is still a boy who could love a girl. Becky Tathcher is her name. Daughter of a wealthy and respected man. Tom makes his teacher upset so that he was being punished by sitting next to a girl who is considered shameful by his friends. And the girl is Becky. Tom painstakingly Becky to see him which initially ignored at the first. Smoothly with introductions deal, Tom said what he feels of love to Becky and she accepts it. Tom took Becky engaged, which is in Tom’s dictionary that she can only love and marry him. Becky agrees and Tom kissed her lips. Tom is like swimming in happiness until he accidentally naming his ex-girlfriend, Amy Lawrence, which makes Becky disappointed crying.


***~~***~~***

Tom tried to explain but Becky did not give any answer. Tom went and Becky began to regret. Tom brooding on the banks of river and chestnut-wishful probably be better if he die because the world looks like place which fill with distress - and make Becky regret it. But he decided to think about his future. What he will be in the future. Which is clearly not a circus clown though Becky said she likes the circus clown, and then he thought to be a soldier and go home with a star honors. Or join the Indians hunting bison and return as head of the tribe. He thought there must be something cooler than it all. Pirates! Tom decided his career as a pirate.

***~~***~~***

At one midnight, Tom went to the grave with a boy of the most hated by women because of his naughty, Huckleberry Finn. They will perform a ritual disposal of warts found on the skin of Huck using cat carcass and remains a bad guy who had just died. But they saw it beyond a doubt. They saw a murder of a young doctor who conducted by Injun Joe, an Indian, accompanied by Muff Potter, a drunkard, in front of the grave which they will use as a complementary of  body cleansing ritual from warts. Joe, the killer, put the knife he used to stab the young doctor into the hand of the drunk Muff, as if he was the culprit. Tom and Huck who see everything running scared and vowed never reveal what they see to others, by agreement stamped with the initials of their names are written in blood. But the next morning almost all the citizens of St. Petersburg know and believe the killing was Muff. It is actually disturb Tom's inner very much


There is a bigger problem for Tom than keeping secret of a murder. Becky had a few days absent from school due to illness. It makes Tom became silent, which makes Aunt Polly worry. After a few days of waiting, the girl appeared well and Tom show all the actions he could do to attract the attention of Becky. But instead he received hints from the girl, who said that Tom likes to show off. Tom’s cheeks were burned and he was gone.



Tom is getting depressed, feeling no one wants him. Finally he decided to go and say goodbye to his best friend, Joe Harper. Joe actually had the same idea and they invite Huck to join. A team of pirates formed with Tom, the Black Avenger of the Spanish Mainland as its commander and Joe Harper, the Ghost Ocean and Huckleberry Finn, the Red Hand as its crews. Using a raft, they sailed three miles below St. Petersburg, Mississippi, at the point where the river widens to about 1 mile. They camped in the wilderness, play, swim and eat fish they catch by themselves. Feeling homesick often come to them but no one dares to admit. They saw a ferry and happy because they  think people are looking for them - it means they regret having hurt that three boys. But the ferry disappeared  and not long, their joy was gone



While his two friends were sleeping, Tom quietly crawled out of the tent and sneak into the ferry. Swimming and crepting to escape detection. Tom came in front of Aunt Polly's fence. Mrs. Harper looked there. They cried forTom and Joe who they consider to have been dead by drowning. Joe’s mother even very sorry that she had hit herson. Tom was hiding under the bed crying to hear Aunt Polly prayed earnestly for him.
Tom back to his pirates team and they are having fun again. But Joe does not take it anymore and wants to go home because he was deeply misses his mother. Huck is following behind Joe. Tom trying to convince his friends to stay but failed. Tom finally confided that he saw his aunt and Joe’s mother cry over them. The three boys thought it was cool and they decided to stay on and resume their game. But at night when they are sleeping, a storm came and the lightning struck their tent. lol

***~~***~~***
Saturday morning was very quiet in St. Petersburg. The church congregations meet for funeral prayers for the children who died by drowning. People begin to remember them as good boys. Even who saw them alive for the last time regarded as an honor. Pastor and the congregations sobbed until they were surprised at what they saw. The three children who died by drowning, walked from behind the pulpit. Everyone was so happy to see them, had unwittingly become a victim of fraud. hahahaha



Aunt Polly was very concerned about Tom in the next morning. Aunt asked why Tom able to travel for miles to come to his funeral but why not get it to tell that he was still alive. Tom is sorry but instead make another lie. Tom said he dreamt about Aunt. And told her all he saw when he crept at Joe’s mother and Aunt Polly weep for them, as part of his dream. Sid was suspicious, it's all a dream and without error? lollll
Tom and Joe like hero at school. All the boys look envious of them. Becky tried to patch things up with Tom but instead he deliberately make Becky jealous by talking only with Amy Lawrence, her ex-girlfriend. Becky cried sadly but still want revenge. She was tandem with the other boy who also successfully make Tom jealous.





Tom’s and Becky’s relationship is getting worse. They are taunting each other. But Tom still can not bear if the girl  gets caning. Becky accidentally tore a teacher’s book but Tom protect her by saying he was the one who tore the book. Tom does not regret the caning because finally praised by Becky that he was a kind hearted man.

Tom had measles tortured him for three weeks. But keeping secret about the murder of a young doctor is no less tortured. Tom met Huck and convince him to keep shut up. But they also can not deny that they need to help Muff Potter. Muff is not a good man, but he never hurt anyone. Remembrance of the virtues that have been done by Muff for them, Muff plus gratitude because they did not leave him alone, making Tom and Huck increasingly feel guilty. At the time of the trial, Muff Potter found guilty as the murder of a young doctor. But Tom Sawyer presented as a defense witness and testified Muff, take Injun Joe was the perpetrator of the murder. Injun fled from the courtroom. Tom once again being a hero. But at night he felt frightened because Injun had not been arrested.

There is a feeling in the body of a healthy boy to find buried treasure. Tom took Huck to look for treasure and Huck agreed. He agrees on everything to seek pleasure that does not require capital. Because he has abundant time but does not have money. And they both start looking for treasure. Digging under the tree but did not find anything. They eventually down the hill looking for the next treasure excavation site. A 'haunted house'.






Tom and Huck fearfully entered the 'haunted house'. But they start to feel proud of having mastered their fears. Especially when they get to the second floor when the ladder is damaged. But there are two men came in and they hurriedly hide. Even more surprising is that one of the men is Injun Joe. Injun and his friend intend to leave their treasures there and to be picked up again later. Tom for a moment feel lucky to have been there because he hopes to take the treasure. But Injun’s friend saw a shovel and hoe with fresh soil attached. Injun is sure there are other people than them who were in the house and decided to check into the second floor. Tom and Huck certainly noticed if not for the broken ladder makes Injun fall.

Tom and Huck eavesdropping on Injun about the 'number two'. It’s considered as the treasure location by Tom. Tom and Huck plan to solve what is meant by Injun of 'number' two'. Which is obviously not the house number because the houses in the city does not have numbers. Then they thought maybe it was a number that is used for room at inn. Tom traces it and finds there is a number two room at an inn that was not so nice, always left by the renter at night. At midnight, Tom settles into the number two room with Huck guards in the alley entrance to the inn. But Tom then ran in a rush followed by Huck terrified from behind. The room was not locked and it’s indeed Injun’s. Injun even lying on the floor of the possibility of being drunk. But Tom was too scared to go any further action so he ran away. They decided to find out the next day.
***~~***~~***

Becky and Tom go picnic with their friends to a forest. There’s no Tom, Huck decides to find out about the second room alone. Huck saw Injun and his friend walking while carrying a chest and he started to follow them. It turned out they actually went to the house of Mistress Widow Douglas and seeking revenge on her late husband by killing his wife. Huck was terrified but Mistress Douglas was very kind hearted. Huck met Mr. Welshman for help. Mr.Welshman and his two sons went to the lady’s house with fully armed. Huck was heard gunshots and ran as fast as possible. Huck went to the house of Welshman the next morning and eventually knew that the sound of gunfire last night due to Mr. Welshman who could not suppress a sneeze. More severe, Injun and his friend able to escape.

Furor over the attempted murder of Mistress Douglas lost with the news of Tom and Becky loss. Finding themselves left in the cave at a picnic in the forest and miss the ferry. Three days and three nights the residents seek for them but did not succeed



Tom and Becky apparently too busy playing in cave which was safe at the first. But Tom’s adventurous spirit made​​him want to find something new and Becky agreed. Unfortunately, while they explored the cave, they were attacked by bats that were interested in their candlelight. Everywhere they run to save themselves and eventually lost. They were desperate especially when hear the voice of people who seek them yet they were too far so the people could not hear their voice of answers. Not to mention the cave was too dark which was very dangerous if walking carelessly. Tom still trying to figure it out and was very pleased at the sight of someone's hand. But he was very surprised because it was Injun’s hand. And somehow Injun even ran without looking Tom first.


Tom and Becky finally found. Because of Tom’s bravery to courage down every alley in the cave with his kite string and asked Becky to just wait. Tom and Becky then taken home and master Thatcher said that there will be no more people who'll get lost in the cave because he had ordered people to close the door with a large iron door and give latch three times, and he who holds the key. Tom blanched to hear. When asked why, he told that there Injun Joe in the cave.

People including Tom down the river toward the cave. So up to, what they saw was very sad. Injun already died. His broken knife show his attempt to open the iron door but failed. Tom was very sad because he knew it was hopeless in the cave and hoping to find a way out, but there was also a sense of relief because Injun gone. Injun finally buried near the cave and many people visit his Tomb



After everything calmed down, Tom took Huck to the cave of treasure hunting because he knew the treasure was not in room number two. Huck agreed and Tom told him a way that he was the only who knew it. Besides he and Huck, just Joe Harper and Ben Rogers who should know because it would be cool if there was a  gang. Huck and Tom explored the cave but Huck was afraid of Injun ghost was there to keep his treasure. Tom calm Huck down and they started digging at one point considered by Tom as Injun’s treasure location. They found a chest and took home the treasure bag which was quite heavy. They passed Mistress Douglas’s house and the lady was calling them to come into her house. There had gathered the rich and respectable people, including Aunt Polly, Sid and Mary. They were asked to take a bath and wear new clothes that had been provided.

It turns out Mistress Douglas announced that she would take care of Huck and send him to school. But Tom said Huck do not need it because he has a lot of money. People  laugh at Tom to appreciate his joking. But Tom proves his words by bringing in sacks of treasure they had found and spilling of more than twelve thousand dollars in front of everyone. Everyone is shocked but still want to hear an explanation from Tom.


Tom once again becomes a byword. People began to dig 'haunted houses'. Huck is under the protection of Mistress Douglas now. It meant he had to get into the upper class lives which is very tortured. He hated everything in Mistress Douglas’ house; very organized, very polite and very clean. He banned smoking and talking rudely. He tries to survive for three weeks but still failed. Huck eventually escaped and Mrs. Douglas very sad to know Huck lost. But Tom knew where to find Huck. Tom check the huge barrels and find Huck was asleep in one of the barrel. Huck said no problem if Tom take the treasure of Huck’s part because he did not want to be rich. But Tom seduced Huck to try one more time because only esteemed people who can join the pirates group of Tom Sawyer. Huck agreed to try to learn to be rich in a month later.


***~~***~~***~~***~~***~~***~~***~~***~~***