Labels

Showing posts with label childhood. Show all posts
Showing posts with label childhood. Show all posts

Tuesday, June 21, 2016

आपका बच्चा कैसे खेल खेलता है ?

आपका बच्चा कैसे खेल खेलता है ?

हम सभी अपने बच्चों की पढाई को लेकर बहुत चिंतित रहते हैं पर क्या कभी आपने गौर किया है कि आपका लाडला अपने बचपन में किस प्रकार के खेल खेलता है |ये आलेख लिखते -लिखते मुझे अपना बचपन याद आगया और मैंने वे सभी खेल यहाँ लिख दिए जो हम खेला करते थे| शायद आप भी बच्चों के लिए इसमें से कुछ चुन ले | वैसे तो आज के मॉडर्न युग में इतने बड़े-बड़े समर केम्प लगा दिए जाते हैं कि हम सभी अपने बच्चों को वहीं भेजने में अपना बडप्पन मानते हैं| पर अब भी कुछ खेल बाकी है जिनको खिलाकर हम अपने बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास कर सकते हैं | 
1. पोसमपा भई पोसमपा 
पोसम पा भई पोसम पा 
डाकियो ने क्या किया 
सौ रुपये की घड़ी चुराई
अब तो जेल में फंसना पडेगा 
जेल की रोटी खानी पड़ेगी 
जेल का पानी पीना पडेगा
अब तो जेल में रहना पडेगा| 
2. तितली तितली रंग दे |
कैसा
मन चाहे जैसा 
लाल 
बच्चे लाल रंग की वस्तुओ को छूकर बताएँगे |
ऐसे ही सब रंगों का नाम लेकर बच्चों को रंगों की जानकारी देंगे | 
३. सभी बच्चे छोटा गोला बनाकर घूमेंगे| 
एक बच्चा बाबा बनेगा |
सभी बच्चे उससे पूछेंगे| 
बाबा बाबा कहाँ जारहे
गंगा नहाने 
गंगा तो ये रही 
ये तो छोटी है 
एक पैसा डाल दो 
बडी हो जाएगी |
(बाबा बना बालक उसमें पैसा डालेगा और बच्चे गोले को बड़ा कर लेंगे|) आओ मिलकर गंगा नहाएं |
४. बच्चे अपनी मुठ्ठी एक दूसरे की मुठ्ठी के ऊपर रख लेंगे|
(बच्चे गायेंगे )
बाबा बाबा आम दो 
( एक कहेगा )
आम है सरकार के 
(सभी बच्चे )
हम भी हैं दरबार के 
(पहला बच्चा कहेगा)
एक आम उठा लो 
( सभीबच्चे आम उठा कर)
ये तो खट्टा है 
दूसरा उठा लो 
मीठा है मीठा है 
मेरा आम मीठा है |
५. पक्षियों का नाम लेकर कहेंगे तोता उड़ ,चिड़िया उड़|
बीच –बीच में जानवरों का नाम लेकर कहेंगे- गाय उड़,कुत्ता उड़ | यदि बच्चा जानवर के नाम पर भी अपनी अंगुली उठा देता है तो वह खेल से निकल जायेगा| 
६, सभी बच्चे अपना अपना हाथ जमीन पर रख लेंगे | एक बच्चा सभी के हाथों को छूता हुआ गाना गायेगा 
अटकन बटकन दही चटकन वन फूले बंगाले 
मामा लायो सात कटोरी एक कटोरी फूटी 
मामा की बहू रूठी 
काहे बात पे रूठी खाने को बहुतेरो 
दूध दही बहुतेरो |
राजा के भयो लड़का 
बिछा दे रानी पलका 
अंतिम शब्द जिसके हाथ पर आएगा वह खेल में निकल जाएगा ऐसे करके सबसे बाद में जो बच्चा रह जाएगा सभी लोग उसके हाथों पर चपत मारेंगे उसे अपना हाथ बचाना होगा | इसी प्रकार खेल खेला जाएगा |
७. इन खेलों के अतिरिक्त गेंद के खेल (सेका सिकाई ,गिट्टी फोड ,सात टप्पे) ऊँच-नीच ,किल किल कांटे,नीली पीली साड़ी ,खो-खो ,रस्सी कूद ,गुटके ,स्टापू (जमीन पर आकृति बनाकर उसके खानों में गोटी डालना )अन्त्याक्षरी ,संज्ञा शब्द खेल (नाम-व्यक्ति, वस्तु, शहर,जानवर,पिक्चर )पर्ची खेल ( राजा, वजीर, चोर, सिपाही )छूहा छाही ,विष अमृत ,गुड़िया-गुड्डे के खेल ,केरम,साँप -सीढ़ी,लूडो ,पतंग,गुल्ली डंडा, कंचे गोली अवश्य खिलाए जाए | ये खेल बच्चों के शरीर को स्वस्थ रखते हैं साथ ही उनकी मानसिक क्षमता में वृद्धि भी करते हैं|बच्चे अनुकरण से सीखते हैं | कई बार वे अपने खेलों का निर्माण खुद कर लेते हैं जैसे डाक्टर बनकर सुईं लगाना और दवाई देना , टीचर बनकर बच्चों को पढ़ाना ,माता पिता बनकर उनके जैसा व्यवहार करना ये सभी खेल बच्चे स्वयं निर्मित करते हैं और अपने को अभिव्यक्त करते हैं |अपने बच्चों के बचपन के खेल देखकर हमें उनकी रूचि पता लगती है | कुछ बच्चों को कला बनाना बहुत पसंद है तो कुछ बच्चे अपने बेग में अपना खजाना रखते हैं मसलन चूड़ी के कुछ टुकड़े, कुछ तस्वीरें, कुछ कंचे कुछ टूटी पेंसिलें जो माता पिता और टीचर की निगाह में कूड़ा हो सकती हैं पर बच्चे को अपना ये खजाना बहुत प्रिय होता है बल्कि कहें कि वे इसे अपना राज्य मानते हैं और हम बड़े उस बच्चे के उस बेशकीमती खजाने को कूड़ा समझ कर फेंक देते हैं|मैंने भी कई बार ये गलती की कि जब बच्चों का बेग देखती थी तब उनकी बेशकीमती चीजों को बड़ी निर्ममता से फेंक दे देती थी| इस बार प्रयास के एक बच्चे ने बड़ी मासूमियत से कहा दीदी क्या आपको पता है कि जो सामान आपने फेंक दिया वह मैं ने कितनी मुश्किल से ओदा था | सच ही हमें बच्चों के प्रति अपना नजरिया बदलना होगा | 





Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

इनमें से कौन सा खेल खेले हैं आप ?

इनमें से कौन सा खेल खेले हैं आप ?



पहले ग्रामीण ईलाकों में घोघो रानी, कितना पानी, जट-जटिन, खो-खो, रूमाल चोर, सूई-धागा, जलेबी, कुर्सी दौड़, कबड्डी, गुड्डी कबड्डी, छू कित, कित, था,..वाली बाल खुब खेला जाता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होता है



सूर
आईस-पाईस
गुल्ली डंडा
पिट्ठो
लट्टू
डेंगा पानी
रूमाल चोर
बोरा दौड़
सुई-धागा दौड़
जलेबी दौड़
चिह्न-चिन्होरिया
मुर्गा युद्ध
गोटी
गोली
जवनकी कबड्डी
बुढ़िया कबड्डी
नौ गोटिया
चौबीस गोटिया
सिरगिटान
खूजाकाट
ओका बोका
आंख मुंदव्वल
धूल सोना
बिछिया
धूहा
बेटा-बेटी
पांच गोटिया
चोर-सिपाही
बाघ-बकरी
गाड़ी-तीती
कौआ ठोकर
चकवा-चकई
जादू-टोना
डोल्हा-पाती
बुझंती-बुझंती
चूहा-बिल्ली
पकौड़ी-पकौड़ी
चुड़ी-चाईं 
लंघाता-लंघाता
घुघुआ-मा
गुड़-गुड़
बालू के टीला-टीला
रस्सी कूद
झूला
चिका-चिकी
कुरसी दौड़
काग-दुरूस या छूंछी
डगरौनी
गिदली
पानी में ईंट खोजना
फितिंगी-फितिंगी
धुरिया विचार
अकिल गुम
गुड्डी-लटाई
घोघोरानी
मसाला पीसना
चढ़नी-चढ़ात
गरूण बाबा
आंख मिचौली
भड़ोका
रामजी-रामजी
घाम की बदरी
बुढ़िया भस भस
रेड़ी लड़ाना
हवाई जहाज दौड़
हाथ जोड़ात
धूप-छांव
सिरबोय-बोय
राजा कोतवाल
बुढ़िया माई
कागज की नाव
सुतऊवल-बईठऊवल
हरवा-तिसिया
मदना गोपाल की
गोरखा-लऊर
काली चोर
बम पिट्ठो
सतघरवा
नाटरघीसा
सतबीती
पवरिया-पवरिया
गोली मुठ
चूंटा-चूंटा
अमृत-विषामृत
भस्मासुर
नेता कौन
लंगड़ी दौड़
लाली
गुड़िया-पुतरी
खो-खो
टैंक युद्ध
विद्युत की छड़ी
डमरू दौड़,
गणेश छू
स्कंध युद्ध
नमस्ते जी
विचित्र छू
बगुला मैनी
कौआ-कौआ
बिच्छू डंक
आव मोरा सोनामती
मैनी चुचुहिया
कित-कित
पोसम पा भाई पोसम पा
कमल फूल




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Monday, March 14, 2016

यादें_बचपन_की ,,,,,, , 1) लड़का:- बोल पेंसिल,,

यादें_बचपन_की ,,,,,,
,
1) लड़का:- बोल पेंसिल,,
,
लड़की:- पेंसिल,,,
,
लड़का:- तेरी शादी कैन्सल,,,
,
,
2) लड़की:- बोल रोटी,,,,
,
लड़का:- रोटी,,,
,
लड़की:- तेरी बीवी मोटी,
,
,
लड़की:-चकली बोल चकली,,,
,
लड़का:-चकली,,,,,
,
लड़की:-तेरी gf टकली,,
,
,
4)लड़का 1:-बोल आलू,,,
,
,
लड़का 2:-आलू,,,
,
,
लड़का 1:-तेरी gf को ले जाएं भालू,,
,
5)लड़की:-बोल ट्री,,,,
,
लड़का:-ट्री,,,,
,
,
लड़की:-ये ले एक थप्पड़ फ्री,,,
,
,
6)लड़का-:रेल बोल रेल,,,,
,
लड़की:-रेल,,,
,
,
लड़का:-अब तू हो जायेगी फैल,,,
,
,
7)लड़का:-बोल हैलो,,,,
,
लड़की:-हैलो,,,,
,
,
लड़का:-YOU ARE A BUFFALO,,,
,😀😀
याद_है_की_नही ,,,???? tongue emoticon pacman emoticon





Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Saturday, December 19, 2015

आओ आज फिर एक बार बचपन में चलें 1. कच्चा पापड़, पक्का पापड़......

आओ आज फिर एक बार बचपन में चलें 
1. कच्चा पापड़, पक्का पापड़......
सबसे ज़्यादा फेमस और हमारे दिल के सबसे नज़दीक । एक बार में 15 बार बोल के दिखाओ तो वीर कहलाओ......
2. फालसे का फासला.........
चैलेंज है कि 20 बार बिना रुके बोल कर दिखाओ........
3. पीतल के पतीले में पपीता पीला पीला........
मुस्कुरा क्या रहे हो, 13 बार इसे बोल कर दिखाओ.......
4. पके पेड़ पर पका पपीता पका पेड़ या पका पपीता........
मेरी जीभ तो लगभग फ्रैक्चर होते-होते बची है.......
5. ऊंट ऊंचा, ऊंट की पीठ ऊंची. ऊंची पूंछ ऊंट की......
क्यों बच्चू नानी याद आ गई.....
6. समझ समझ के समझ को समझो, समझ समझना भी एक समझ है. समझ समझ के जो न समझे, मेरे समझ में वो ना समझ है......
मैं तो इसे बोलने की कोशिश भी नहीं करूंगा.......
7. दूबे दुबई में डूब गया.......
अच्छा ठीक है. ज़्यादा ख़ुश मत हों. ये आपकी फूलती सांसों को आराम देने के लिए था.........
8. चंदु के चाचा ने चंदु की चाची को, चांदनी चौक में, चांदनी रात में, चांदी के चम्मच से चटनी चटाई.......
अब चाहे तुम जो कुछ भी करना, मगर अपने बाल मत नोंचना.......
9. जो हंसेगा वो फंसेगा, जो फंसेगा वो हंसेगा.........
आपको ये आसान लग रहा है. जरा इसे 10 बार से ज़्यादा बार बोल कर दिखाइए.......😋😋
10. खड़क सिंह के खड़कने से खड़कती हैं खिड़कियां, खिड़कियों के खड़कने से खड़कता है खड़क सिंह......
अब मेरे तो पूरे बदन में खड़कन हो रही है.......😴😴
11. मर हम भी गए, मरहम के लिए, मरहम ना मिला. हम दम से गए, हमदम के लिए, हमदम ना मिला......😎😎
बोलो-बोलो मुंह मत चुराओ.....
12. तोला राम ताला तोल के तेल में तल गया, तला हुआ तोला तेल के तले हुए तेल में तला गया......
ऐसे क्या देख रहे होे.......
13. डाली डाली पे नज़र डाली, किसी ने अच्छी डाली, किसी ने बुरी डाली, जिस डाली पर मैने नज़र डाली वो डाली किसी ने तोड़ डाली......
तो फ़िर 5 बार लगातार बोलो तो जानूं ।
14. पांच आम पंच चुचुमुख-चुचुमुख, पांचों मुचुक चुचुक पंच चुचुमुख.......😈😈
वो क्या है न कि यह मेरा फेवरेट है और यदि आप इसको 10 बार बिना लड़खड़ाए बोल दोगो न,
तो आपका इनाम पक्का




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Sunday, November 29, 2015

स्कूल के दिनों में सबसे ज्यादा खाई जाने वाली चीज

स्कूल के दिनों में 
सबसे ज्यादा 
खाई जाने वाली
चीज
,
,
,
,
,
,
,
,
,
विद्याक़सम




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

बचपन भी बड़ा कमाल का था..पचासीयो गाड़ियों के शोर

बचपन भी बड़ा कमाल का था..पचासीयो गाड़ियों के शोर
मे अपने पापा की स्कूटर की आवाज़ पहचान लेते थे...
और चिल्लाना शुरू कर देते थे पापा
.
.
आ गए पापा आ गए !!
यादें




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Saturday, March 21, 2015

मां के सपने~~~ #Maa Ke Sapne

#मां के सपने~~~  #Maa Ke Sapne



मां तो आखिर मां होती है ,

तुम्हारी हो , या फिर हमारी हो,

या फिर पुरे भारत की ।

जुटी रहती है दिन-रात

ताकि पूरे हो सकें

हमारे तुम्हारे प्यारे सपने ।

ये अलग बात है कि

उस मां के भी

कुछ सपने होते हैं,

जो उसके अपने होते हैं ।

जिनकी उम्मीद में,

पुरा होने की प्यास में,

मां एक दिन मर जाती है ।

सोचती हूँ,

क्या कभी हम या तुम भी,

अपनी मां के लिए,

वह सब करते हैं,

जो वह हमारे लिए

कर जाती है ।



childhood, Fact, news, Must Read, Must Read Story,

Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

चांद का कुर्ता ~~~ (#Chand Ka Kurta~~~ ) #रामधारी सिंह "दिनकर" (Ramdhari Singh Dinkar~~~)

#चांद का कुर्ता ~~~ (#Chand Ka Kurta~~~ ) #रामधारी सिंह "दिनकर"   (Ramdhari Singh Dinkar~~~)

हठ कर बैठा चांद एक दिन, माता से यह बोला

सिलवा दो मा मुझे ऊन का मोटा एक झिंगोला

सन सन चलती हवा रात भर जाड़े से मरता हूँ

ठिठुर ठिठुर कर किसी तरह यात्रा पूरी करता हूँ

आसमान का सफर और यह मौसम है जाड़े का

न हो अगर तो ला दो कुर्ता ही को भाड़े का

बच्चे की सुन बात, कहा माता ने 'अरे सलोने`कुशल करे भगवान, लगे मत तुझको जादू टोने

जाड़े की तो बात ठीक है, पर मैं तो डरती हूँ

एक नाप में कभी नहीं तुझको देखा करती हूँ

कभी एक अंगुल भर चौड़ा, कभी एक फुट मोटा

बड़ा किसी दिन हो जाता है, और किसी दिन छोटा

घटता-बढ़ता रोज, किसी दिन ऐसा भी करता है

नहीं किसी की भी आँखों को दिखलाई पड़ता है

अब तू ही ये बता, नाप तेरी किस रोज लिवायें

सी दे एक झिंगोला जो हर रोज बदन में आये~~~



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

मानस पटल पर हमेशा अंकित रहती - अच्छी हिंदी कविताएँ (Good Hindi #Childhood Poems )

मानस पटल पर हमेशा अंकित रहती - अच्छी हिंदी कविताएँ (Good Hindi #Childhood Poems )

=====================================================================================

उठो लाल अब आँखें खोलो (Utho Lal Ab Aankhen Kholo )

उठो लाल अब आँखें खोलो
पानी लायी हूँ, मुँह धोलो

बीती रात कमल-दल फूले
उनके ऊपर भँवरे झूले

चिड़िया चहक उठीं पेड़ों पर
बहने लगी हवा अति सुन्दर


भोर हुई सूरज उग आया
नभ में हुई सुनहरी काया

आसमान में छायी लाली
हवा बही सुख देने वाली


नन्हीं-नन्हीं किरणें आयीं
फूल हँसे कलियाँ मुसकायीं

इतना सुन्दर समय ना खोओ
मेरे प्यारे अब मत सोओ









=============================================================


Good Humour , Entertainment, Jokes http://7joke.blogspot.com/ / /Updated
Sarkari Naukri http://sarkari-damad.blogspot.com/  / Updated Admission Notice
India http://admission-query.blogspot.com/ , Latest Naukri Recruitment Results -
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/, Competition Exam Papers /
Syllabus - http://syllabus123.blogspot.com/



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Saturday, August 27, 2011

childhood, flash back of childhood, Hindi Poems, बचपन, हिंदी कविताएँ

Hindi Poems, हिंदी कविताएँ

मानस पटल पर हमेशा अंकित - अच्छी कविता / सुन्दर बचपन


आजकल की चकाचौंध में कुछ भूले बिसरे पल
- सुन्दर सी चीज़ें
--------------------------------------------------------

बड़े सवेरे मुर्गा बोला,चिड़ियों ने अपना मुँह खोला,
आसमान में लगा चमकने ,लाल-सोने का गोला लाल,
ठंडी हवा बही सुखदायी
सब बोले दिन निकला भाई.
-------------------------------------------------
निश्चय रहा अब मेरा
आदर्श विद्यार्थी बनूंगा सब लोगों का प्यारा बनकर
मैं प्यार सभी को दूँगा
हिस्से की जिम्मेदारियाँ
मैं हमेशा निभाऊंगा
हो जाने पर ही पूरा
काम मैं दम लूंगा
समय की कद्र करना
मैं कभी नहीं भूलूंगा
सब लोगों का प्यारा बनकर
मैं प्यार सभी को दूँगा
---------------------------------------------------
हिन्दुस्तान
हाथों में गीता रखेंगे, सीनों में कुरआन रखेंगे,
मेल बढ़ाए जो आपस में, वही धर्म ईमान रखेंगे
शंख बजे भाईचारे का, अमन की एक अज़ान रखेंगे,
काबा और काशी भी होगा, पहले हिन्दुस्तान रखेंगे..