Labels

Showing posts with label Budget 2015-16. Show all posts
Showing posts with label Budget 2015-16. Show all posts

Saturday, February 28, 2015

7JOKE Jetli Budget

7JOKE #Jetli #Budget

Arun Jetli Before Election : Income Tax Limit should be 5 Lakh. And No Tax Should Be on Income Below Rs 5 Lakh.

Election ke Doran Aur Pehle : 5 Lakh tak Kee Aay Seema Par Koee Tax nahin Hona Chahiye.

Ab

Arun Jetli After Election  in Budget : No Relaxation From Income Tax.

Aaj Ke Budget Mein : Income Tax Mein koee Choot Nahin.

Great Joke.








**************************************
BJP leader Arun Jaitley today demanded a raise in the Income Tax ceiling from Rs two lakh to Rs five lakh, which he claimed will benefit thirty million people.

Advocating low tax structure, the BJP leader said,”Direct Tax should be reduced. If the Income Tax limit is raised from Rs 2 lakhs to Rs 5  lakhs, 3 crore people will save Rs 24 crore which will lead to a small impact of 1 to 1.5 per cent of National Tax Fund.”

News Source : http://www.indiatvnews.com/politics/national/raise-it-slab-from-rs-2-lakh-to-rs-5-lakh-demands-jaitley--16817.html

***************************
Bharatiya Janata Party leader Arun Jaitley on Sunday demanded that the Income Tax ceiling be raised from Rs. 2 lakh to Rs. 5 lakh, which he claimed would benefit thirty million people.
“Direct Tax should be reduced. If the Income Tax limit is raised from Rs. 2 lakhs to Rs. 5 lakhs, 3 crore people will save Rs. 24 crore which will lead to a small impact of 1 to 1.5 per cent of the National Tax Fund,” the BJP leader said.


The savings of Rs. 24 crore in the pockets of ordinary person by reducing the ceiling on Income Tax will lead to increased purchase, which in turn will lead to increased VAT and Excise Duty, thereby increasing revenue,” Mr. Jaitley said.

Source : http://www.thehindu.com/news/national/raise-it-slab-to-rs-5-lakh-says-jaitley/article5931663.ece
********************************

Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

वित्त मंत्री के #बजट भाषण की अब तक की 15 बड़ी बातों पर.

वित्त मंत्री के बजट भाषण की अब तक की 15 बड़ी बातों पर.

1. हर गांव में एक अस्पताल बनाने का लक्ष्य, हर गांव को संचार नेटवर्क से जोड़ने की कोशिश.
2. गावों के लिए 4 करोड़ घर बनाए जाएंगे.
3. पीएम बीमा सुरक्षा योजना शुरू की जाएगी, 2 लाख रुपये का बीमा, 12 रुपये का प्रीमियम.
4. अटल पेंशन योजना शुरू करेंगे, एक हजार रुपये लोग देंगे, एक हजार रुपये सरकार देगी.
5. अटल नवोन्मेश योजना में शिक्षाविदों को शामिल किया जाएगा.
6. 60 साल से ऊपर के लोगों को मिलेगा पेंशन कवर.
7. जनधन योजना से डाकघरों को जोड़ने की योजना.
8. टैक्स फ्री इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड का ऐलान किया जाएगा.
9. 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करेंगे.
10.निर्भया कोष के लिए एक हजार करोड़ रुपये देगी सरकार.
11. बिहार और पश्चिम बंगाल को विशेष मदद दी जाएगी.
12. ग्रामीण युवाओं को रोजगार देने के लिए विशेष स्कीम की योजना.
13. पंजाब, तमिलनाडु, हिमाचल, जम्मू में AIIMS जैसे संस्थान बनाएं जाएंगे.
14. इनकम टैक्स में कोई बदलाव नहीं.
15. 2016 से लागू किया जाएगा GST.


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

बजट 2015-16 : अब बैंकों में सोना जमा करवाओ, ब्याज पाओ

#बजट 2015-16 : अब बैंकों में सोना जमा करवाओ, ब्याज पाओ 

Budget 2015-16 : Jaitley announces Gold monetisation scheme

  आम बजट: 2015-16; अपने सोना से नियमित कमाएं, देश के विकास में भी भागीदार बनें


आम #बजट: 2015-16; अपने सोना से नियमित कमाएं, देश के विकास में भी भागीदार बनें

अब गोल्ड मैटल अकाउंट में जमा करवा सकेंगे सोना, इस पर ब्याज भी मिलेगा
नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरूण जेटली ने वर्ष 2015-16 के लिए बजट पेश करते हुए गोल्ड मॉनिटाइजेशन स्कीम की घोषणा की। इसके तहत अब उपभोक्ता बैंक के लॉकर में सोना रखने की बजाए गोल्ड मैटल अकाउंट में जमा कर उस पर ब्याज कमा सकते हैं। इसके अलावा जेटली ने गोल्ड बॉन्ड भी जारी करने की घोषणा की।


जेटली ने बजट भाषण में इंडियन गोल्ड कॉइन जारी करने की घोषणा की। इन सिक्कों पर अशोक चक्र भी बना होगा। विदेशी सोने के सिक्कों की बजाए देसी सिक्कों को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया गया है। जेटली ने कहा कि देसी सोने के सिक्कों के जरिए देश में मौजूद सोने को री-साइकिल करने में मदद मिलेगी।

जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़ियां करता है बसेरा,
वह भारत देश है हमारा। जी हां, अब ये सोना सचमुच में देश की तकदीर बदलेगा। सदियों से घरों और गले-कलाइयों-अंगुली की शोभा बढ़ाने वाला सोना अब नियमित कमाई के साथ-साथ देश के विकास का भी जरिया बनेगा। अब अनुत्पादक होने का आरोप झेलने वाले सोने के भी अच्छे दिन आएंगे। आपके पास भी अगर सोना यूं ही पड़ा है तो उसका इस्तेमाल अपनी कमाई बढ़ाने में कर सकते हैं।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपने पहले पूर्ण आम बजट 2015-16 में सोना मुद्रीकरण योजना (Gold Monetisation Scheme)का प्रस्ताव किया है। लंबे समय से जानकार देश में बेकार पड़े सोने का देश के विकास में इस्तेमाल करने के लिए इस तरह की स्कीम लाने की मांग कर रहे थे। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में बताया कि हम हर साल 800-1000 टन सोने का आयात करते हैं और इस समय करीब 20 हजार टन सोना हमारे घरों में बेकार पड़ा है। इस स्कीम से गोल्ड लोन के साथ-साथ सोना को बेकार रखने की आदत को भी खत्म किया जा सकेगा।
Gold Monetisation स्कीम के फायदे: 
1-अपने सोना को मेटल अकाउंट में रखकर ग्राहक उस पर ब्याज पा सकते हैं।
2-ज्वेलर्स को उनके सोना के बदले लोन मिल सकता है
2-बैंक या दूसरे डीलर्स को भी सोने को मॉनेटाइज करने की सुविधा
      वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोने की जगह पर वैकल्पिक फाइनेंशियल एसेट सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड विकसित करने का भी प्रस्ताव अपने पहले पूर्ण बजट में किया है। इसमें ग्राहकों को फिक्स्ड ब्याज तो मिलेगा ही, बॉन्ड को रीडिम यानी बेचने की भी सुविधा होगी। रीडिम्प्शन के समय सोने के फेस वैल्यू के आधार पर पैसे मिलेंगे।
                         पेट्रो पदार्थों के बाद देश का सबसे ज्यादा विदेशी मुद्रा सोने के आयात पर खर्च होता है। देश की इकानॉमी के लिए सिरदर्द बने करंट अकाउंट डिफिसिट यानी चालू  खाता का घाटा बढ़ाने में सबसे बड़ी भूमिका सोने की है। क्योंकि सोने के इंपोर्ट पर काफी विदेशी मुद्रा खर्च होता है लेकिन ये अनुत्पादक है। मैन्युफैक्चरिंग में इसका कोई खास इस्तेमाल नहीं होता है। इसलिए सोने के इंपोर्ट को कम से कम करने के लिए अरुण जेटली ने इंडियन गोल्ड कॉइन विकसित करने का एलान किया है, जिस पर अशोक चक्र का निशान रहेगा। इससे विदेशों में बने गोल्ड कॉइन की मांग को कम करने में मदद मिलेगी।


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com