Labels

Tuesday, June 21, 2016

इनमें से कौन सा खेल खेले हैं आप ?

इनमें से कौन सा खेल खेले हैं आप ?



पहले ग्रामीण ईलाकों में घोघो रानी, कितना पानी, जट-जटिन, खो-खो, रूमाल चोर, सूई-धागा, जलेबी, कुर्सी दौड़, कबड्डी, गुड्डी कबड्डी, छू कित, कित, था,..वाली बाल खुब खेला जाता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होता है



सूर
आईस-पाईस
गुल्ली डंडा
पिट्ठो
लट्टू
डेंगा पानी
रूमाल चोर
बोरा दौड़
सुई-धागा दौड़
जलेबी दौड़
चिह्न-चिन्होरिया
मुर्गा युद्ध
गोटी
गोली
जवनकी कबड्डी
बुढ़िया कबड्डी
नौ गोटिया
चौबीस गोटिया
सिरगिटान
खूजाकाट
ओका बोका
आंख मुंदव्वल
धूल सोना
बिछिया
धूहा
बेटा-बेटी
पांच गोटिया
चोर-सिपाही
बाघ-बकरी
गाड़ी-तीती
कौआ ठोकर
चकवा-चकई
जादू-टोना
डोल्हा-पाती
बुझंती-बुझंती
चूहा-बिल्ली
पकौड़ी-पकौड़ी
चुड़ी-चाईं 
लंघाता-लंघाता
घुघुआ-मा
गुड़-गुड़
बालू के टीला-टीला
रस्सी कूद
झूला
चिका-चिकी
कुरसी दौड़
काग-दुरूस या छूंछी
डगरौनी
गिदली
पानी में ईंट खोजना
फितिंगी-फितिंगी
धुरिया विचार
अकिल गुम
गुड्डी-लटाई
घोघोरानी
मसाला पीसना
चढ़नी-चढ़ात
गरूण बाबा
आंख मिचौली
भड़ोका
रामजी-रामजी
घाम की बदरी
बुढ़िया भस भस
रेड़ी लड़ाना
हवाई जहाज दौड़
हाथ जोड़ात
धूप-छांव
सिरबोय-बोय
राजा कोतवाल
बुढ़िया माई
कागज की नाव
सुतऊवल-बईठऊवल
हरवा-तिसिया
मदना गोपाल की
गोरखा-लऊर
काली चोर
बम पिट्ठो
सतघरवा
नाटरघीसा
सतबीती
पवरिया-पवरिया
गोली मुठ
चूंटा-चूंटा
अमृत-विषामृत
भस्मासुर
नेता कौन
लंगड़ी दौड़
लाली
गुड़िया-पुतरी
खो-खो
टैंक युद्ध
विद्युत की छड़ी
डमरू दौड़,
गणेश छू
स्कंध युद्ध
नमस्ते जी
विचित्र छू
बगुला मैनी
कौआ-कौआ
बिच्छू डंक
आव मोरा सोनामती
मैनी चुचुहिया
कित-कित
पोसम पा भाई पोसम पा
कमल फूल




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

No comments:

Post a Comment