Labels

Saturday, December 14, 2013

Best Fun / Humor / Joke / Entertainment Point

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com
Greatest Fun / Humor / Joke / Entertainment Point


अमेरिकन ने कहा की हमारे देश की पनडुब्बी समुद्र की सतह पर चलटी है।

इन्डियन : सच में ?

अमेरिकन: नही दो अंगुल उपर ।

जापानी ने कहा हमारे देश के हवाई जहाज आसमान में उड़ते हैं ।

इंडियन : सच में ?

जापानी :नही असमान से दो अंगुल नीचे।

इंडियन : हमारे देश के लोग नाक से खाना खाते हैं ।

अमेरिकन और जापानी : सच में ??

इंडियन : नही दो उंगुल नीचे
  **************


मास्टर जी:-
50 आदमियों को खिलाने के लिए 5 किलो दाल लगती है तो
बताओ की 75' आदमियों के लिए कितनी दाल की आवश्कता होगी?

'छात्र:-
सर, दाल उतनी ही लगेगी
केवल 'पानी और डालना पड़ेगा। 

 ****************
एक दिन किसी कारण से स्कूल में छुट्टी की घोषणा होने पर एक दर्जी का बेटा अपने पापा की दुकान पर चला गया ।

वहाँ जाकर वह बड़े ध्यान से अपने पापा को काम करते हुए देखने लगा । उसने देखा कि उसके पापा कैंची से कपड़े को काटते हैं और कैंची को पैर के पास टांग से दबा कर रख देते हैं । फिर सुई से उसको सीते हैं और सीने के बाद सुई को अपनी टोपी पर लगा लेते हैं ।

जब उसने इसी क्रिया को चार-पाँच बार देखा तो उससे रहा नहीं गया और उसने अपने पापा से कहा कि वह उनसे एक बात पूछना चाहता है ।

पापा ने कहा - बेटा बोलो क्या पूछना चाहते हो ?
बेटा बोला - पापा मैं बड़ी देर से आपको देख रहा हूं । आप जब भी कपड़ा काटते हैं । उसके बाद कैंची को पैर के नीचे दबा देते हैं और सुई से कपड़ा सीने के बाद उसे टोपी पर लगा लेते हैं । ऐसा क्यों ?

इसका जो उत्तर पापा ने दिया । उन दो पंक्तियाँ में मानों उसने ज़िन्दगी का सार समझा दिया ।
उत्तर था - ”बेटा, कैंची काटने का काम करती है और सुई जोड़ने का काम करती है । काटने वाले की जगह हमेशा नीची होती है परन्तु जोड़ने वाले की जगह हमेशा ऊपर होती है । यही कारण है कि मैं सुई को टोपी पर लगाता हूं और कैंची को पैर के नीचे
रखता हूं” ।

'' एक लाइक इस सोच को और एक कमंट इस जज्बे को ''

******************
क्या आप एक पिता या माता है? अगर हाँ तो आप अपने बच्चो को कितना टाइम देते है??

क्या आप जानते है कि एक बच्चे को उनके माता पिता का स्नेह कितनी जरूरी है।

अगर नहीं देते समय तो आज से ही देना शुरू कर दीजिये।।

*********
Pappu: Rasgulle hai?

DUKANDAAR: NahiPappu : Dekh Lunga

Dukandar (Gusse Me):
Kya dekh lega? ......

Pappu: Dusri Dukaan Me Jakar DekhLoonga!

*************
बीड़ी अब CIGARETE बन गयी,
चटाई CARPET बन गयी ।
मुक्केबाजी BOXING बन गयी,
कुश्ती हमारी WRESLING बन गयी।
गिल्ली डंडा CRICKET बन गया, हमारा भारत GREAT बन गया ।।

गाय हमारी COW बन गयी, शर्म हया अब WOW बन गयी ।
काढ़ा हमारा CHAI बन गया, छोरा बेचारा GUY बन गया ।
कठपुतली अब PUPPET बन गया, हमारा भारत GREAT बन गया ।।

हल्दी अब TURMERIC बन गयी,
ग्वारपाठा ALOVIRA बन गया ।
योग हमारा YOGA बन गया, घर का जोगी JOGA बन गया ।
भोजन 100 रु. PLATE बन गया, हमारा भारत GREAT बन गया ।

घर की दीवारेँ WALL बन गयी, दुकानेँ SHOPING MALL बन गयीँ ।
गली मोहल्ला WARD बन गया, ऊपरवाला LORD बन गया ।
रक्षाकवच HELMET बन गया, हमारा भारत GREAT बन गया ।।

माँ हमारी MOM बन गयी, छोरियाँITEM BOMB बन गयीँ ।
पिताजी अब DAD बन गये, घर के मालिक HEAD बन गये ।
INDIA UP TO DATE बन गया,
हमारा भारत GREAT बन गया ।
 
 

 ******************
कदम रुक गए जब पहुंचे हम रिश्तों के बाज़ार में...

बिक रहे थे रिश्ते खुले आम व्यापार में..

कांपते होठों से मैंने पुछा,
"क्या भाव है भाई इन रिश्तों का?"

दूकानदार बोला:

"कौनसा लोगे..?

बेटे का ..या बाप का..?

बहिन का..या भाई का..?

बोलो कौनसा चाहिए..?

इंसानियत का.या प्रेम का..?

माँ का..या विश्वास का..?

बाबूजी कुछ तो बोलो कौनसा चाहिए.चुपचाप खड़े हो कुछ बोलो तो सही...

मैंने डर कर पुछ लिया दोस्त का..?

दुकानदार नम आँखों से बोला:

"संसार इसी रिश्ते पर ही तो टिका है ..,माफ़ करना बाबूजी ये रिश्ता बिकाऊ नहीं है..
इसका कोई मोल नहीं लगा पाओगे,

और जिस दिन ये बिक जायेगा... उस दिन ये संसार उजड़ जायेगा..."

***************************  

No comments:

Post a Comment