Labels

Showing posts with label Hindi Poems. Show all posts
Showing posts with label Hindi Poems. Show all posts

Wednesday, September 21, 2011

Hindi Poem- आदर्श विद्यार्थी (Adarsh Vidyarthi / Ideal Student)

Hindi Poem- आदर्श विद्यार्थी (Adarsh Vidyarthi / Ideal Student)

निश्चय रहा अब मेरा
आदर्श विद्यार्थी बनूंगा
सब लोगों का प्यारा बनकर
मैं प्यार सभी को दूँगा

हिस्से की जिम्मेदारियाँ
मैं हमेशा निभाऊंगा
हो जाने पर ही पूरा
काम मैं दम लूंगा

समय की कद्र करना
मैं कभी नहीं भूलूंगा
सब लोगों का प्यारा बनकर
मैं प्यार सभी को दूँगा


Hindi - Gandhiji Ke Bander Teen

गाँधीजी के बन्दर तीन (Gandhiji Ke Bander Teen)

गाँधीजी के बन्दर तीन,
सीख हमें देते अनमोल।

बुरा दिखे तो दो मत ध्यान,
बुरी बात पर दो मत कान,
कभी न बोलो कड़वे बोल।
याद रखोगे यदि यह बात ,
कभी नहीं खाओगे मात,
कभी न होगे डाँवाडोल ।

गाँधीजी के बन्दर तीन,
सीख हमें देते अनमोल।

Hindi Poem ( Chaha Nahin Ki Mein Surbala ke Gehnon Mein Guntha Jaoon)

Hindi Poem ( Chaha Nahin Ki Mein Surbala ke Gehnon Mein Guntha Jaoon)


चाह नहीं मैं सुरबाला के
गहनों में गूँथा जाऊँ,
चाह नहीं, प्रेमी-माला में
बिंध प्यारी को ललचाऊँ,
चाह नहीं, सम्राटों के शव
पर हे हरि, डाला जाऊँ,
चाह नहीं, देवों के सिर पर
चढ़ूँ भाग्य पर इठलाऊँ।
मुझे तोड़ लेना वनमाली!उस पथ पर देना तुम फेंक,
मातृभूमि पर शीश चढ़ाने
जिस पर जावें वीर अनेक

- माखनलाल चतुर्वेदी ( Makhanlal Chaturvedi)




Saturday, August 27, 2011

childhood, flash back of childhood, Hindi Poems, बचपन, हिंदी कविताएँ

Hindi Poems, हिंदी कविताएँ

मानस पटल पर हमेशा अंकित - अच्छी कविता / सुन्दर बचपन


आजकल की चकाचौंध में कुछ भूले बिसरे पल
- सुन्दर सी चीज़ें
--------------------------------------------------------

बड़े सवेरे मुर्गा बोला,चिड़ियों ने अपना मुँह खोला,
आसमान में लगा चमकने ,लाल-सोने का गोला लाल,
ठंडी हवा बही सुखदायी
सब बोले दिन निकला भाई.
-------------------------------------------------
निश्चय रहा अब मेरा
आदर्श विद्यार्थी बनूंगा सब लोगों का प्यारा बनकर
मैं प्यार सभी को दूँगा
हिस्से की जिम्मेदारियाँ
मैं हमेशा निभाऊंगा
हो जाने पर ही पूरा
काम मैं दम लूंगा
समय की कद्र करना
मैं कभी नहीं भूलूंगा
सब लोगों का प्यारा बनकर
मैं प्यार सभी को दूँगा
---------------------------------------------------
हिन्दुस्तान
हाथों में गीता रखेंगे, सीनों में कुरआन रखेंगे,
मेल बढ़ाए जो आपस में, वही धर्म ईमान रखेंगे
शंख बजे भाईचारे का, अमन की एक अज़ान रखेंगे,
काबा और काशी भी होगा, पहले हिन्दुस्तान रखेंगे..