Labels

Showing posts with label Useful Information. Show all posts
Showing posts with label Useful Information. Show all posts

Friday, April 24, 2015

मच्छरों को दूर भागने का बहुत बढ़िया उपाय........ ! #Desi #Mosquito @Repellant

मच्छरों को दूर भागने का बहुत बढ़िया उपाय........ ! #Desi #Mosquito @Repellant

* कभी -कभी आप इस प्रकार की खुली जगह पे सोने को मजबूर होते है जब घर में लाईट नहीं आती है तो छत पे सोना होता है और गुड नाईट या आल आउट न लगा पाना आपकी मज़बूरी है। और ये मच्छर महाशय आपको सोने नहीं देते है। फिर आप रात भर तालियाँ बजाते रहते है और सो नहीं पाते है.... !
* तो मित्रो एक साधारण सा उपाय है एक नीबू को बीच से आधा काट लो दोनों अलग -अलग टुकड़ों में 10-15 लौंग घुसा दीजिये, और साथ में रख लीजिये, मच्छर पास आने की हिम्मत भी नहीं करेंगे.
* जब भी आप कहीं बाहर आउटिंग पर जायें, तो अपने साथ कुछ नीम्बू जरूर लेते जाइये, ये मच्छरों को दूर भागने का बहुत बढ़िया उपाय है......... !









Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Sunday, April 19, 2015

UPTET SARKARI NAUKRI News - न डॉक्टर न इंजीनियर, पोहा बेचकर कमाते हैं 2 लाख रुपए महीना -

UPTET SARKARI NAUKRI   News - न डॉक्टर न इंजीनियर, पोहा बेचकर कमाते हैं 2 लाख रुपए महीना  -


Mehnat ki Kamayee Khaao,
पोहावाले साहू जी



रायपुर। शहर में एक ऐसा शख्स भी है जो न तो डॉक्टर है और न ही इंजीनियर। न तो इन्होंने एमबीए किया है और न कोई ऐसा कोर्स जिन्हें करने के बाद हर महीने लाखों कमाने के सपने दिखाए जाते हैं। ये हैं शहर में पोहे का ठेला लगाने वाले साहू जी जो महीने में 2 लाख रुपए तक कमा लेते हैं।
राजधानी के जयस्तंभ चौक में साहू जी रोज सुबह 6 से 10 बजे तक ठेला लगाते हैं, इनके ठेले पर न कोई नाम है और न कोई इश्तिहार। नए लोग यहां लगी भीड से अंदाज़ा लगाते हैं कि ये उन्हीं का ठेला होगा। इनकी प्रसिद्धि का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इनके ठेले पर पोहा खाने के लिए आने वाले लोग बाकायदा सेल्फी लेकर सोशल साइट्स पर शेयर करते हैं।
जोरापारा निवासी साहू यहां सालों से पोहे का ठेला लगा रहे हैं, पूछने पर कहते हैं अपना क्या है, सुबह 6 से 10 यहां पोहा बेचते हैं घर का खर्च निकल जाता है। वे बताते हैं कि उनके कई रिश्तेदार भी शहर के अन्य क्षेत्रों में यही काम करते हैं।
ऐसे कमाते हैं लाखों
इनकी दिनचर्या रोज सुबह 4 बजे शुरू होती है। घर पे पोहा तैयार कर सुबह 6-6:30 बजे ये चौक के पास ठेला लगाते हैं। वे रोजाना लगभग 20 किलो पोहा ये रोज बनाते और बेचते हैं। प्रति प्लेट 200 ग्राम के हिसाब से हर दिन करीब 400 प्लेट पोहा लोग चट कर जाते हैं। सालों से 20 रुपए प्रति प्लेट के हिसाब से ये पोहा बेचते हैं यानी दिन में करीब 8000 रुपए का पोहा वे बेचते हैं। लागत का खर्च घटाकर वे महीने में करीब 2 लाख रुपए कमाते हैं



 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  



  CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Tuesday, April 7, 2015

Must must read एक पुराना ग्रुप 👥👤👥कॉलेज छोड़ने

Must must read
एक पुराना ग्रुप 👥👤👥कॉलेज छोड़ने
के बहुत दिनों बाद मिला।

वे सभी अच्छे केरियर के साथ
खूब पैसे ✈🚘कमा रहे थे।

वे अपने सबसे फेवरेट प्रोफेसर
के घर जाकर मिले।

प्रोफेसर साहब उनके काम
के बारे में पूछने लगे।
धीरे-धीरे बात लाइफ में
बढ़ती स्ट्रेस और काम
के प्रेशर पर आ गयी।

इस मुद्दे पर सभी एक मत थे कि,
भले वे अब आर्थिक रूप से
बहुत मजबूत हों पर
उनकी लाइफ में अब
वो मजा नहीं रह गया
जो पहले हुआ करता था।

प्रोफेसर साहब बड़े ध्यान से
उनकी बातें सुन रहे थे,
 वे अचानक ही उठे और
थोड़ी देर बाद किचन से
लौटे और बोले,

”डीयर स्टूडेंट्स,
मैं आपके लिए गरमा-गरम ☕
कॉफ़ी ☕बना कर आया हूँ ,
लेकिन प्लीज आप सब
किचन में जाकर अपने-अपने
लिए कप्स लेते आइये।"

लड़के तेजी से अंदर गए,
वहाँ कई तरह के कप रखे हुए थे,
सभी अपने लिए अच्छा से अच्छा
कप उठाने में लग गये,

किसी ने क्रिस्टल का
शानदार कप उठाया
तो किसी ने पोर्सिलेन का
कप सेलेक्ट किया,
तो किसी ने शीशे का कप उठाया।

सभी के हाथों में कॉफी ⚓आ गयी
तो प्रोफ़ेसर साहब बोले,
"अगर आपने ध्यान दिया हो तो,
जो कप दिखने में अच्छे और महंगे थे
आपने उन्हें ही चुना और
साधारण दिखने वाले कप्स
की तरफ ध्यान नहीं दिया।

जहाँ एक तरफ अपने लिए
सबसे अच्छे की चाह रखना
एक नॉर्मल बात है
वहीँ दूसरी तरफ ये
हमारी लाइफ में प्रोब्लम्स
और स्ट्रेस लेकर आता है।

 फ्रेंड्स, ये तो पक्का है कि
कप, कॉफी  ☕की क्वालिटी
में कोई बदलाव नहीं लाता।
ये तो बस एक जरिया है
जिसके माध्यम से आप कॉफी  ☕पीते है।
असल में जो आपको चाहिए था
वो बस कॉफ़ी थी, कप नहीं,

पर फिर भी आप सब
सबसे अच्छे कप के पीछे ही गए
और अपना लेने के बाद
दूसरों के कप ☕निहारने लगे।"

अब इस बात को ध्यान से सुनिये ...
"ये लाइफ कॉफ़ी ☕की तरह है ;
हमारी नौकरी, पैसा,
पोजीशन, कप की तरह हैं।
ये बस लाइफ जीने के साधन हैं,
खुद लाइफ नहीं ! और
हमारे पास कौन सा कप है
ये न हमारी लाइफ को
डिफाइन करता है
और ना ही उसे चेंज करता है।
कॉफी की चिंता करिये कप की नहीं।"

"दुनिया के सबसे खुशहाल 👪लोग
वो नहीं होते जिनके पास
सबकुछ सबसे बढ़िया होता है,
पर वे होते हैं, जिनके पास जो होता है
बस उसका सबसे अच्छे से यूज़ करते हैं.
एन्जॉय करते हैं और भरपूर जीवन जीते हैं!

सादगी से जियो।
सबसे प्रेम करो।
सबकी केअर करो।
जीवन का आनन्द लो,
यही असली जीना है।
🎆🎈🎉💐o


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Sunday, April 5, 2015

लैपटॉप की बैटरी लाइफ बढ़ाने के 6 टिप्स

लैपटॉप की बैटरी लाइफ बढ़ाने के 6 टिप्स



हम में से ज्यादातर लोग अपने लैपटॉप की बैटरी जल्द खत्म हो जाने से परेशान रहते हैं। आइए आपको बताते हैं लैपटॉप की बैटरी लाइफ बढ़ाने के 6 तरीके। आगे क्लिक करिए.
स्मार्टफोन की तरह लैपटॉप की स्क्रीन बैटरी का बड़ा हिस्सा खाती है। ब्राइटनेस लेवल कम से कम रखिए। अगर जरूरत न हो, तो कीबोर्ड की बैकलाइट भी ऑफ कर दीजिए।
यूएसबी पोर्ट में लगे एक्सटर्नल डिवाइसेज़ लैपटॉप की बैटरी से ही पावर लेते हैं। जरूरत न हो, तो इन्हें लैपटॉप से निकाल दीजिए।
लैपटॉप के ज्यादा गर्म होने की वजह से इंटरनल फैन्स को ज्यादा तेज चलता पड़ता है, जिससे बैटरी ज्यादा खर्च होती है। अधिकतर लैपटॉप कूलिंगपैड भी लैपटॉप से ही पावर लेते हैं। लैपटॉप को ठंडी जगह पर रखिए। कोशिश करिए कि लैपटॉप का ज्यादातर हिस्सा (खासकर निचला हिस्सा) हवा के संपर्क में रहे।
स्टैंडबाई की जगह अपने लैपटॉप को हाइबरनेट करिए। हाइबरनेशन में आपका लैपटॉप जस का तस रखते हुए स्लीप मोड में चला जाता है और बैटरी बचाता है।
विंडोज़ पर चलने वाले लैपटॉप में बिल्ट-इन पावर प्लान सेटिंग होती है। आप यहां कई चीजें चुन सकते हैं, जैसे कि डिस्प्ले, हार्ड डिस्क और यूएसबी पावर कब ऑफ हों।
बैटरी से जुड़े कई ऐप्लिकेशन मौजूद हैं। ये बैटरी डिस्चार्ज साइकल बताते हैं। ये सीपीयू और हार्डड्राइव का टेंपरेचर भी बताते हैं, जिससे ओवरहीटिंग का पता चलता है




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

All sim #ussd code


 All sim #ussd code

Vodafone USSD Codes:

Balance Check → *141#
V2V Nite Minutes → *147#
Check SIM Card Number → *111*2#
Free SMS Balance → *142#
Calling Balance → *145#
Free Local Minutes → *148#
Active Data Plans → *111*6*1#
Usage Allowance → *111*6*2#
Best Offers → *111*8#
Offers → *121#
Low Balance Services → *111*9#
Bonus Cards → *111*7*#
Vodafone Delights → *111*1#
Last Three Calls → *111*3*1#
Last Three SMS → *111*3*2#
Last 3 Charges → *111*4#
Last 3 Recharges → *111*5#
--------------------------

TATA DOCOMO USSD Codes:

Know Your Number → *1# or *580#
Balance Check → *111#
GPRS or Internet Data Check → *111*1#
Customer Care → 121
DND(Do Not Disturb) Call → 1909 or SMS → START DND to 1909
Recharge *135*2<Recharge Pin>#
Balance Inquiry → *191*2#
Validity → *191*3#
Service Points → *191*4#
Last 3 Recharge History → *191*5#
Status of free usage(Pool Balance) → *191*6#
Start/Stop Services → *191*7#
Service Request → *191*8#
Customer Preference → *191*9*1#
Home Zone Locations → *191*9*2#
Daily SMS Count → *191*9*3#
DATA → *191*9*4#
CALL → *191*9*5#
Prepaid Bill Request → *191*9*6#
Edit & Add Account Details → *191*9*7#
Special Offers → *191*9*8#
3G Internet Packs → *141*1#
Local Flavour → *141*2#
ILD Packs → *141*3#
New Internet Packs → *141*4#
Daily/Weekly Packs → *141*5#
Music Unlimited → *141*6#
Chat Zone → *141*7#
Discount Zone → *141*8#
Talk More → *141*9#

_______________________

Airtel USSD Codes:

Balance Check → *123#
Check Your Number → *140*1600# or *282#
Daily and Monthly SMS pack → *555# or *777#
Special Five Offers → *222#
Airtel Gift Service → *141#
Facebook Fontwise Service → *325#
My airtel My Offers → *121#
Check GPRS Data → *123*7# or *123*10#
Daily SMS Count → *125*5#
Mobile Office Activation or Deactivation → *567#
Direct Call Customer Care → 198p2p1p4p2
DND service call → 1909
Twitter service → *515#
3G data balance → *123*11#

_______________________
Idea USSD Codes:

Balance Check → *212# or *130# or *123#
Idea Service Menu → *147#
Check Your Number → *789# or *100# or *1#
Account balance → *456# or *457#
Check GPRS Balance → *125# or *131*3#
SMS Balance → *451#
Balance Transfer *567*Mobile Number*Rs.#
Idea Service → *147#
Idea Pack → *369#
Idea Price → *567#
Customer Care → 12345
Idea Menu → *111#
Active 3G → ACT 3G to 12345
Deactive 3G → DEACT 3G to 12345
GPRS Setting → SET to 12345

_______________________
BSNL USSD Codes:

Balance Check → *123#
GPRS/3G Data, Local SMS, Onnet Voice, GPRS Data Night, All Active STVs by SMS → *112#
SMS Local → *123*1#
National SMS → *123*2#
Network Call → *123*5#
Local Network Call → *123*6#
Night GPRS Pack → *123*8#
Video Call Balance → *123*9#

_______________________
Reliance USSD Codes:

Balance Check → *367# or *306# or *402#
Check Internet Data → *333*1*3*1# or *367*3#
Check Your Number → *1#
Recharge → *368# or *305*<1 digit pin>#
Special Packs → *777#
Caller Tunes → *999#
Packs → *123# or *321#
Free Net → *123*099#

_______________________
Aircel USSD Codes:

Check Your Own Number → *1# or *234*4#
Balance Check → *125# or *127#
GPRS Data → *126*1# or *126*4#
Available minutes and SMS → *123#

_______________________
Uninor USSD Codes:

Balance Check → *222*2#
Check SIM Card Number → *222*4#


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Wednesday, March 25, 2015

जीवन बांसुरी की तरह है , जिसमें बाधा रूपी कितने भी छेद क्यों न हो , लेकिन जिसे बजाना आ गया , उसे #जीवन जीना आ गया

#जीवन बांसुरी की तरह है , जिसमें बाधा रूपी कितने भी छेद क्यों न हो , लेकिन जिसे बजाना आ गया , उसे #जीवन जीना आ गया





Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Monday, March 23, 2015

MUST READ बीड़ी अब CIGARETTE बन गयी, चटाई CARPET बन गयी

MUST READ
बीड़ी  अब
CIGARETTE
  बन गयी,
 
         चटाई
 CARPET  बन गयी,

                    मुक्केबाजी
              BOXING बन गयी,

      कुश्ती  हमारी
 WRESLING बन गयी,

                    गिल्ली डंडा
              CRICKET बन गया,

          ..हमारा भारत
         GREAT बन गया..


   गाय  हमारी
 COW बन गयी,

                    शर्म हया अब
                  WOW बन गयी,

  काढ़ा  हमारा
CHAI बन गया,

                     छोरा बेचारा
                   GUY बन गया,

   कठपुतली अब
PUPPET बन गया,

            ..हमारा भारत
          GREAT बन गया..


          हल्दी  अब
  TURMERIC बन गयी,

                     ग्वारपाठा
              ALOVIRA बन गया,


    योग हमारा
 YOGA बन गया,

                     घर का जोगी
                  JOGA बन गया,

 भोजन 100 रु.
PLATE बन गया,

         ..हमारा भारत
       GREAT बन गया..


  घर की दीवारेँ
 WALL बन गयी,

          दुकानेँ
SHOPING MALLबन गयीँ,

                        गली मोहल्ला
                    WARD बन गया,

    ऊपरवाला
LORD बन गया,

                      रक्षाकवच
                HELMET बन गया,

            ..हमारा भारत
         GREAT बन गया..



  माँ हमारी
 MOM बन गयी,

                             छोरियाँ
        ITEM BOMB बन गयीँ,

   पिताजी अब
   DAD बन गये,

                    घर के मालिक
                 HEAD बन गये,
   
          ..हमारा भारत
        GREAT हो गया..

  मनमोहन बिलकुल fail हो गया

    केजरीवाल भी खेल हो गया

      आडवाणी हमेशा के लिए
     P.M. in wait हो गया

   क्यों की MODI बीजेपी में  
    Heavy wait हो गया.

अच्छे दिनों का सपना
         फिलहाल LATE हो गया,

       MODI फिर भी
      GREAT  हो गया..


  तुलसी की जगह
 मनी प्लांट ने ले ली..!

                    चाची की जगह
                    आंटी ने ले ली..!

पिता जी  डेड हो गये..!
           भाई तो अब ब्रो हो गये..!
         बेचारी बेहन भी अब
          सिस  हो गयी..!

     दादी की लोरी तो अब
     टांय टांय फिस्स हो गयी..!

टी वी के सास बहू में भी
 अब साँप नेवले का रिश्ता है..!
                पता नहीं एकता कपूर
           औरत है या फरिश्ता है..!!!


   जीती जागती माँ बच्चों के
      लिए ममी हो गयी..!

        रोटी अब अच्छी कैसे लगे
 मैग्गी जो इतनी यम्मी हो गयी..!

गाय का आशियाना अब
      शहरों की सड़कों पर बचा है..!

             विदेशी कुत्तों ने लोगों के
   कंधों पर बैठकर इतिहास रचा है..!

    बहुत दुखी हूँ ये सब देखकर
          दिल टूट रहा है..!

      हमारे द्वारा ही हमारी
      भारतीय सभ्यता का
       साथ छूट रहा है.....  

        ☝  🎯  👀
            एक मेसेज
    भारतीय सभ्यता के नाम....



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Sunday, March 22, 2015

पानी ने दूध से मित्रता की और उसमे समा गया.. जब दूध ने पानी का समर्पण देखा तो उसने कहा- मित्र तुमने अपने स्वरुप का त्याग


पानी ने दूध से मित्रता की और उसमे समा गया..
जब दूध ने पानी का समर्पण देखा तो उसने कहा-
मित्र तुमने अपने स्वरुप का त्याग कर मेरे स्वरुप को धारण किया है....
अब मैं भी मित्रता निभाऊंगा और तुम्हे अपने मोल बिकवाऊंगा।

दूध बिकने के बाद जब उसे उबाला जाता है तब पानी कहता है..
अब मेरी बारी है मै मित्रता निभाऊंगा और तुमसे पहले मै चला जाऊँगा..
दूध से पहले पानी उड़ता जाता है जब दूध मित्र को अलग होते देखता है तो उफन कर गिरता है और आग को बुझाने लगता है, जब पानी की बूंदे उस पर छींट कर उसे अपने मित्र से मिलाया जाता है तब वह फिर शांत हो जाता है।

पर इस अगाध प्रेम में..
थोड़ी सी खटास-
(निम्बू की दो चार बूँद)
डाल दी जाए तो दूध और पानी अलग हो जाते हैं..
थोड़ी सी मन की खटास अटूट प्रेम को भी मिटा सकती है।

रिश्ते में..
खटास मत आने दो॥
"क्या फर्क पड़ता है,
हमारे पास कितने लाख,
कितने करोड़,
कितने घर,
कितनी गाड़ियां हैं,

खाना तो बस दो ही रोटी है।
जीना तो बस एक ही ज़िन्दगी है।
I
फर्क इस बात से पड़ता है,
कितने पल हमने ख़ुशी से बिताये,
कितने लोग हमारी वजह से खुशी से जीए। 💐💐💐 💐💐💐💐💐💐💐


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Saturday, March 21, 2015

Amazing डेढ़ लाख वर्ष पुराना है यह सूर्य मंदिर

#Amazing डेढ़ लाख वर्ष पुराना है यह सूर्य मंदिर

खुद को बचाने के लिए सूर्य मंदिर ने बदल ली थी दिशा

बिहार – बिहार के औरंगाबाद जिले के देव स्थित ऎतिहासिक त्रेतायुगीन पश्चिमाभिमुख सूर्य मंदिर अपनी विशिष्ट कलात्मक भव्यता के साथ साथ अपने इतिहास के लिए भी विख्यात है। कहा जाता है कि मंदिर का निर्माण देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा ने स्वयं अपने हाथों से किया है। देव स्थित भगवान भास्कर का विशाल मंदिर अपने अप्रतिम सौंदर्य और शिल्प के कारण सदियों श्रद्धालुओं, वैज्ञानिकों, मूर्ति चोरों, तस्करों एवं आमजनों के लिए आकर्षण का केन्द्र है।

डेढ़ लाख वर्ष पुराना है यह सूर्य मंदिर

काले और भूरे पत्थरों की नायाब शिल्पकारी से बना यह सूर्यमंदिर उड़ीसा के पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर से मिलता जुलता है। मंदिर के निर्माणकाल के संबंध में उसके बाहर ब्राही लिपि में लिखित और संस्कृत में अनुवादित एक श्लोक जड़ा है जिसके अनुसार 12 लाख 16 हजार वर्ष त्रेता युग के बीत जाने के बाद इलापुत्र परू रवा ऎल ने देव सूर्य मंदिर का निर्माण आरंभ करवाया। शिलालेख से पता चलता है कि सन् 2014 ईस्वी में इस पौराणिक मंदिर के निर्माण काल को एक लाख पचास हजार चौदह वर्ष पूरे हो गए हैं

विश्व का एकमात्र पश्चिमाभिमुख सूर्यमंदिर है

देव मंदिर में सात रथों से सूर्य की उत्कीर्ण प्रस्तर मूर्तियां अपने तीनों रूपों उदयाचल (प्रात:) सूर्य, मध्याचल (दोपहर) सूर्य, और अस्ताचल (अस्त) सूर्य के रूप में विद्यमान है। पूरे देश में यही एकमात्र सूर्य मंदिर है जो पूर्वाभिमुख न होकर पश्चिमाभिमुख है। करीब एक सौ फीट ऊंचा यह सूर्य मंदिर स्थापत्य और वास्तुकला का अद्भुत उदाहरण है। बिना सीमेंट अथवा चूना-गारा का प्रयोग किए आयताकार, वर्गाकार, आर्वाकार, गोलाकार, त्रिभुजाकार आदि कई रू पों और आकारों में काटे गए पत्थरों को जोड़कर बनाया गया यह मंदिर अत्यंत आकर्षक एवं विस्मयकारी है। जनश्रुतियों के आधार पर इस मंदिर के निर्माण के संबंध में कई किंवदतियां प्रसिद्ध है जिससे मंदिर के अति प्राचीन होने का स्पष्ट पता तो चलता है।

सूर्य पुराण में भी है इस मंदिर की कहानी


सूर्य पुराण के अनुसार ऎल एक राजा थे, जो किसी ऋषि के शापवश श्वेत कुष्ठ रोग से पीडित थे। वे एक बार शिकार करने देव के वनप्रांत में पहुंचने के बाद राह भटक गए। राह भटकते भूखे-प्यासे राजा को एक छोटा सा सरोवर दिखाई पडा जिसके किनारे वे पानी पीने गए और अंजुरी में भरकर पानी पिया। पानी पीने के क्रम में वे यह देखकर घोर आश्चर्य में पड़ गए कि उनके शरीर के जिन जगहों पर पानी का स्पर्श हुआ उन जगहों के श्वेत कुष्ठ के दाग जाते रहे। इससे अति प्रसन्न और आश्चर्यचकित राजा अपने वस्त्रों की परवाह नहीं करते हुए सरोवर के गंदे पानी में लेट गए और इससे उनका श्वेत कुष्ठ रोग पूरी तरह जाता रहा।

शरीर में आशर्चजनक परिवर्तन देख प्रसन्नचित राजा ऎल ने इसी वन में रात्रि विश्राम करने का निर्णय लिया। रात्रि में राजा को स्वप्न आया कि उसी सरोवर में भगवान भास्कर की प्रतिमा दबी पड़ी है। प्रतिमा को निकालकर वहीं मंदिर बनवाने और उसमे प्रतिष्ठित करने का निर्देश उन्हें स्वप्न में प्राप्त हुआ। कहा जाता है कि राजा ऎल ने इसी निर्देश के मुताबिक सरोवर से दबी मूर्ति को निकालकर मंदिर में स्थापित कराने का काम किया और सूर्य कुंड का निर्माण कराया लेकिन मंदिर यथावत रहने के बावजूद उस मूर्ति का आज तक पता नहीं है। जो अभी वर्तमान मूर्ति है वह प्राचीन अवश्य है, लेकिन ऎसा लगता है मानो बाद में स्थापित की गई हो।

देवशिल्पी विश्वकर्मा ने एक ही रात में बनाया था सूर्य मंदिर

मंदिर निर्माण के संबंध में एक कहानी यह भी प्रचलित है कि इसका निर्माण एक ही रात में देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा ने अपने हाथों किया था। कहा जाता है कि इतना सुंदर मंदिर कोई साधरण शिल्पी बना ही नहीं सकता। इसके काले पत्थरों की नक्काशी अप्रतिम है और देश में जहां भी सूर्य मंदिर है, उनका मुंह पूर्व की ओर है, लेकिन यही एक मंदिर है जो सूर्य मंदिर होते हुए भी प्रात:कालीन सूर्य की रश्मियों का अभिषेक नहीं कर पाता वरन अस्ताचलगामी सूर्य की किरणें ही मंदिर का अभिषेक करती हैं।

जनश्रुति है कि एक बार बर्बर लुटेरा काला पहाड़ मूर्तियों एवं मंदिरों को तोड़ता हुआ यहां पहुंचा तो देव मंदिर के पुजारियों ने उससे काफी विनती की कि इस मंदिर को न तोडें क्योंकि यहां के भगवान का बहुत बड़ा महात्म्य है। इस पर वह हंसा और बोला यदि सचमुच तुम्हारे भगवान में कोई शक्ति है तो मैं रात भर का समय देता हूं तथा यदि इसका मुंह पूरब से पश्चिम हो जाए तो मैं इसे नहीं तोडूंगा। पुजारियों ने सिर झुकाकर इसे स्वीकार कर लिया और वे रातभर भगवान से प्रार्थना करते रहे। सबेरे उठते ही हर किसी ने देखा कि सचमुच मंदिर का मुंह पूरब से पश्चिम की ओर हो गया था और तब से इस मंदिर का मुंह पश्चिम की ओर ही है। हर साल चैत्र और कार्तिक के छठ मे


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

रोचक बातें जो शायद आपको पता नहीं हो !!!

सिर्फ 10 मिनट समय निकालकर अवश्य पढ़े ।।।
रोचक बातें जो शायद आपको पता नहीं हो !!!
----------------------------------------------
1. चींटियों को भगाने के लिए उस स्थान पर
ककड़ी के छिलके रखिये जहाँ चींटीयाँ हैं।
2. चुइंगम को कपड़े से निकालने के लिये कपड़े को 1 घंटे
फ्रीजर में रख दें।
3. सफेद कपड़ो का सफेद रखने के लिये 10 मिनट तक
गर्म पानी में नींबू के साथ रखें।
4. साफ़ और शुद्ध बर्फ के लिये पानी को पहले उबाल
लें।
5. आईने को साफ़ रखने के लिये टूथपेस्ट का उपयोग करेँ।
6. बालो को चमकाने के लिये एक चाय का चम्मच
विनेगर लगाये फिर धो लें।
7. नींबू का अधिकतम रस निकालने के लिये उसे एक घंटे
गर्म पानी में रखें।
8. कपड़ो से स्याही के दाग छुड़ाने के लिये उस पर
टूथपेस्ट लगाकर पोछ दें फिर धोयें।
9. चूहो को भगाने के लिये काली मिर्च डाल दें।



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Must Read, #FUNNY, Useful #Information

Must Read, #FUNNY, Useful #Information

1.Must Read,
2. FUNNY,
3. Useful Information







Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Tumhare Liye To Jan Bhee Hajir Hai Doston*

Tumhare Liye To Jan Bhee Hajir Hai Doston*

*Sharten Lagu







Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Thursday, March 19, 2015

IRCTC #TATKAL TRAIN TICKET BOOKING RULES / Software

#TATKAL TRAIN TICKET BOOKING RULES / Software

IRCTC Tatkal Ticket Explained

Common public who want to travel by train can do railway ticket booking under 'tatkal scheme' started by railway. It is quite popular among people who haven't done reservation in advance. Indian Railway online booking site - irctc.co.in also allows booking of tatkal tickets online over the internet. This is known as IRCTC tatkal booking.

IRCTC Tatkal Timing

The tatkal ticket booking timings starts one day before the actual date of departure of train at 10 am. The authorized agents of railway and Irctc can do booking between 10 am to 12 am only.

If you want to get a guidance on how to do tatkal booking then look no further than the Irctc tatkal booking guide which gives complete explanation about it. Please note that Tatkal bookings are allowed in all classes except First AC and Executive class and is exclusive of seats reserved under general and ladies quotas.

IRCTC Tatkal Login

The IRCTC tatkal ticket booking process is simple. One proceeds in a similar manner as one would do while booking normal railway tickets. As always first step is to login to IRCTC eTicketing site - irctc.co.in and plan your journey. Only thing which is different is choosing "tatkal" under "select quota". The picture shown below makes it crystal clear. It is a snapshot taken during the real online reservation. Here the reservation system lists the train between the two stations that user entered at the start of reservation process to find trains. The page that lists table of trains has quota's like "general", "physically handicapped", "ladies", and "tatkal" mentioned at the top. Only one of these can be selected by using a radio button. This is where one needs to select "tatkal" option.
People must keep in mind few things before buying the tatkal tickets -
  1. Identity proof needs to be produced or a self attested photo copy of ID is to be attached along with railway reservation form. If one is buying tickets online at IRCTC's reservation site i.e. irctc.co.in one has to mention the reference number of the ID. The same identity card must be carried by one of the passenger's in the train.
  2. No refund is given back in case of cancellation of confirmed tatkal ticket.
  3. Under this scheme only 4 passengers can be booked at a time.
  4. Keep your ticket safe with yourself since no duplicate tickets are issued by railway under this scheme.
  5. Name of passenger cannot be changed.

Indian Railways Tatkal Booking Scheme

You must be wondering - what is the need of tatkal scheme? The thing is, although the reservation can be done in any train 60 days in advance, fact remains that many people don't plan their journey so early. By the time the tour plan is finalized, it is often too late, as such the irctc seat availability status check shows "not available," meaning seats aren't available in the train. Then the question arises - Is there any chance to get a confirmed ticket i.e. a confirmed seat in train? The answer or solution to this problem is "indian railways tatkal ticket booking scheme".
It is recommended that users keep visiting the url http://www.indianrail.gov.in/tatkal_Scheme.html which provides latest updates about tatkal scheme.

What is IRCTC Tatkal Booking Software?

There is no doubt about the fact that the demand of "tatkal tickets" is huge among people. Everyday millions of people open their computers at 10 am with hope to get these tickets. Few lucky ones do get them, while many others are left without tickets. Due to small availability of these tickets coupled with huge demand, tatkal tickets are sold out within hours of opening of online ticket booking window. Sighting the need for tickets many people have developed software that can emulate the online ticket booking process thus enabling fast booking of tickets. The so called "tatkal booking software" are designed so that booking can be done before time. Developers incorporate many tricks into the algorithm which aid in faster booking. Also time consuming tasks, like entering passenger details, are automated using such a software application thereby increasing the chances of successfully booking a railway ticket.

Need of Checking Tatkal Availability

One must note that while the chances of getting confirmed seat in train increases manifold using IRCTC tatkal booking process, it is not written in stone that you will always get a confirmed ticket. It is also important to choose the right train. You should choose a train in which there are maximum vacant seats available. This can be easily known by looking at the next 7 days tatkal availability report.

Above info reference : irctcloginindia.co.in/2014/12/irctc-tatkal-booking-timings.html


Tatkal Availability in Trains for Top 100 Booking Stations of Indian Railways
 
AGRACANTT(AGC) COIMBATORE(CBE) JAIPUR(JP) MORADABAD(MB) RATLAM(RTM)
AHMADABAD(ADI) CUTTACK(CTC) JALANDHARCITY(JUC) MUGHALSARAI(MGS) ROURKELLA(ROU)
AJMERJN(AII) DARBHANGA(DBG) JAMMU TAWI (JAT)     MUMBAI CENTRAL(BCT)  SALEM (SA)
AKOLA(AK) DEHRADUN(DDN) JHANSIJN(JHS) MUZAFFARPUR(MFP) SATNA (STA)
ALLAHABAD JN(ALD)   DHANBAD(DHN) JODHPURJN(JU) MYSORE (MYS) SECUNDERABAD(SC)
AMBALACANTJ(UMB) DURG(DURG) KANPUR CENTRAL (CNB) NAGPUR(NGP) SIWANJN(SV)
AMRITSARJN(ASR) ERNAKULAMJN(ERS) KATIHAR  (KIR) NANDED (NED) SOLAPUR(SUR)
ASANSOL(ASN) ERODE(ED) KATNI(KTE) NASIKROAD(NK) SURAT(ST)
AURANGABAD(AWB) GAYA(GAYA) KATPADI(KPD)  NELLORE(NLR) TATA   (TATA)
BANGALORE(SBC) GHAZIABAD(GZB) KHARAGPUR (KGP) NEW DELHI(NDLS)       TIRUCHCHIRAPAL(TPJ)
BAREILLY(BE) GORAKHPURJN(GKP) KOTA(KOTA) NEW JALPAIGURI (NJP) TIRUNELVELIJN (TEN)
BARODA(BRC) GUNTUR(GNT) LUCKNOW(LKO) PALGHAT JUNCTION(PGT) TIRUPATI(TPTY)
BHAGALPUR(BGP) GUWAHATI(GHY) LUDHIANAJN(LDH) PATNA JN(PNBE) TRICHUR(TCR)
BHOPAL(BPL) GWALIOR (GWL) MADGAON(MAO) PUNE  (PUNE)  TRIVANDRUMCENT(TVC)
BHUBANESHWAR(BBS) HARIDWARJN(HW) MADURAI (MDU) PURI  (PURI) UDAIPUR(UDZ)
BHUSAVAL(BSL) HATIA(HTE) MALDA TOWN(MLDT)     QUILON(QLN) UJJAIN(UJN)
BILASPUR(BSP) HOWRAH(HWH) MANGALORE CNTL(MAQ) RAIPUR(R) VAPI  (VAPI)
CALICUT(CLT) HUBLI (UBL) MANMAD(MMR) RAJAHMUNDRY(RJY) VARANASI JN (BSB) 
CHANDIGARH(CDG) INDORE(INDB) MAS(MAS)   RAJKOT(RJT) VIJAYAWADA(BZA)
JABALPUR (JBP) MATHURAJN(MTJ) RANCHI(RNC) VISHAKHAPATNAM(VSKP)



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Wednesday, March 18, 2015

UNITY IS STRENGTH

#UNITY IS STRENGTH
EKTA MEIN SAKTI HAI






Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Monday, March 9, 2015

Share #Like - Aapke Pitaji Ki Jageer Nahin Hai Desh Ka Dhan

#Share #Like  - Aapke Pitaji Ki Jageer Nahin Hai Desh Ka Dhan

Aapke Pitaji Ki Jageer Nahin Hai Desh Ka Dhan,
Ham Par Aapka Thopa Hua Tax Hai,
1 Rs Kilo Genhu , 2 Rs Kilo Chaval,
Bijlee Choree Aadha Paisa Maaf,
Jo Benko Ka Paisa Kha Jaye Uska Karj Maaaf,

Band Karo Ye Yojnayen,
Logon Ko Saksham Banao , Kamchor Makaar Nahin ,

Kab Tak Vote Bank Kee Rajneeti Hogee

Dam Hai To Party Fund Se Karke Dikhaao,
Sabhee Partiyan Dhyaan Den, 
Yadi Sehmat Hon To Share Karen, 
Daren Nahin Janta Kee Aaavaj Banayen.

Note : Har Insaan Is Samay Sale Tax (Bajaar Se Jo Bhee Khareedta Hai Us par Sale Tac , Excise Duty etc Lagta Hai) , Entertainment Tax / Manoranjan Kar ( Yadi Aap Cinema Hall Jaten hain to manoranjan Kar Ityadi Lagte hain), Sale  tax n Excise Duty (Yadi aap Petrol Khareedyte hain Ityadi),
House Tax, Water Tax, Road Tax , Service Tax, Education Cess Ityadi De Raha Hai.









Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Thursday, March 5, 2015

होली खेले पर ज़रा सावधानी से MUST #Share #SafeHoli

#होली खेले पर ज़रा सावधानी से MUST #Share #SafeHoli

सोशल नेटवर्क पर इसे शेयर करें:

होली की मस्ती से वैसे तो चूकना नहीं चाहिए पर होली खेलने से पहले कुछ सावधानियां अगर बरत ली जायें तो त्वचा और रासायनिक रंगों से होने वाले नुक्सान से काफ़ी हद तक बचा जा सकता है। एक पुराना समय था जब लोग हल्‍दी, चदंन, गुलाब और टेसू के फूल से रंग बनाया करते थे पर आजकल तो रासायनिक रंगों का ही बोलबाला है। ऐसे मे सावधानी बरतना बहुत ज़रूरी है। ऐसे रंगों मे कई तरह के रासायनिक और विषैले पदार्थ मिले होते हैं, जो त्वचा, नाखून व मुंह से शरीर मे प्रवेश कर अदंरूनी हिस्सों को क्षति पहुंचा सकते हैं।

चलिए जानते हैं कि होली खेलने से पहले हमें क्‍या-क्‍या सावधानियां बरतने की जरुरत है
कुछ साव‍धानियां-

1.होली के दिन आप पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनिए। अच्‍छा होगा कि कपड़े के अंदर कोई स्‍विंम सूट पहन लें जिससे होली का रसायनयुक्‍त रंग अंदर जाने से बच जाए।

 



2.होली खेलने से पहले अपने शरीर पर खूब सारा तेल या फिर मॉस्‍चोराइज़र लगाएं और 15 मिनटों तक उसे अपने शरीर दा्रा सोखने दें। इसके बाद अपने शरीर पर वाटरप्रूफ सनस्‍क्रीन लगा कर होली खेलने निकल पड़ें।

 







3.इस दिन बालों पर विषेश ध्‍यान देना जरुरी है। अपने बालों पर एक अच्‍छा तेल लगाएं जिससे नहाने के समय बालों पर रंग चिपके ना और आसानी से धुल भी जाए। चाहें तो टोपी भी पहन सकते हैं। तेल के अलावा अपने होंठों को हानिकारक रंगों से बचाने के लिए उस पर लिप बाल्‍ब लगाना न भूलें।

 





4.नाखूनों पर जब रंग चढ़ जाते हैं तो जल्‍दी साफ नहीं होते। इसके लिए नाखूनों और उसके अंदर भी वैसलीन लगाएं। इससे नाखूनों और उसके अंदर रंग नहीं चढेगा। इसके अलावा महिलाएं नेलपॉलिश भी लगा सकती हैं।

5.जब भी रंग खरीदने जाएं तो कोशिश हमेशा यही होनी चाहिए कि हरा, बैगनी, पीला और नारंगी रंग न लेकर लाल या फिर गुलाबी रंग खरीदें। वह इसलिए क्‍योंकि इन सब गहरे रंगों में ज्‍यादा रसायन मिले हुए होते हैं।

6.अपनी आखों का विशेष ध्यान रखें। आंखों को रंग, गुलाल, अबीर आदि से बचाएँ क्‍योंकि इनमें मौजूद पोटेशियम हाईक्रोमेट नामक हानिकारक तत्व आंखों को काफी नुकसान पहुंचा सकता है। यदि कुछ रंग आँख मे चला जाए तो आंखों को तब तक पानी से धोएं जब तक रंग ठीक से निकल न जाए।

7.रंग खेलने के बाद त्‍वचा रुखी हो जाती है, तो इसकेलिए शरीर पर मलाई या बेसन का पेस्‍ट बना कर लगाया जा सकता है। जिन व्यक्तियों के शरीर पर कोई घाव या चोट आदि है तो उन्हें होली नहीं खेलनी चाहिए। इससे रंगों में मिले रासायनिक तत्व घाव के माध्यम से शरीर के रक्त में मिलकर नुकसान पहुंचा सकते हैं।
अगर आप यह उपरोक्‍त सावधानियां बरतते हुए होली खेलेगें तो आपकी होली इस साल की सबसे अच्‍छी और सुरक्षित होली कहलाएगी।

HOLI, news, Useful Information
Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com