Labels

Sunday, April 15, 2012

All Telecom Operators Balance Transfer Tricks

All Telecom Operators Balance Transfer Tricks


1. Airtel Balance Transfer Trick

Follow the Steps below:

Step1: SMS GIFT amount friend number [eg: GIFT 50 9908080323]
Step2: You will recieve a message saying you have that your amount has been transferred to 9908XXXXXX
Minimum Balance Rs.1/-
Terms and Conditions apply for transferring balance. This trick works only in some states please try this trick with low balance first and go for bigger amount.



2. Tata Docomo Balance Transfer Trick
 

Follow the steps below:

Step1: SMS “BT Mobile Number Amount” and send it to 54321
 
[eg: BT 72078XXXXX 50]
Step2: To reverse the Amount a Member needs to type “ RBT Transaction ID” and send it to 54321
Charges Rs.1 and for reversal will be Toll Free.
Terms and Conditions:
The sender’s account balance for “Balance Transfer” has to be Transfer Amount + Rs.1 at the time of transfer. If balance is not sufficient the transfer will be declined. However, the SMS will be charged.
In case of Reversals the amount reversed will be dependent on the balance available with the recipient.
The system will recognize “BT” or “bt” or “Bt”
So be careful before texting.
 

3. Idea Balance Transfer Trick
 

Follow the below Steps:

Step1: Dial *567*friend mobile number*amount#
 
[eg:*567 *9092 XXXXXX*50#]
Finish......
Terms and Conditions: You Will Be Charged Rs/- 2 For this Method.

4. BSNL Prepiad Balance Transfer Trick
 

Follow the steps below:

Step1: SMS " GIFT friend Bsnl number amount " to 53733 or 53738
 
[eg: GIFT 949XXXXXXX 50 ]
Terms and Conditions apply.
 


5. Vodafone Balance Transfer Trick
 
Follow the below steps:

Step1: Dial *131*Amount*friend vodafone mobile no#
 
[eg: *131*50*9052XXXXXX#]
Terms and conditions: Charges Rs.1/- for balance transfer
 


6. Uninor Balance Transfer Trick
 

Follow the below steps:
 

Step1: Choose the amount to transfer.
 
Step2: Dial *202*friend mobile number*amount#
[eg: *202*962XXXXXXX*50#]
Finish your amount has been transferred.
Terms and Conditions: Minimum balance should be Rs.5/-


REMEMBER:

1. Balance Transfer Trick is only available to their networks only like airtel to airtel , vodafone to vodafone etc..
2. Terms and conditions apply for balance transfer
3. Minimum Balance should be Rs.1/- in all indian sims.


Balance transfers for Aircel, Reliance, Virgin, Videocon, T24 are still not released officially. 
 
Their tricks will be posted when released officially.

Sachin Tendulkar's 100 Centuries List


Sachin Tendulkar's 100 Centuries List



1) 119* vs ENG-Manchester- fourteen Aug 1990-Draw-Test
2) 148* vs AUS-Sydney-6 Jan 1992-Draw-Test
3) 114 vs AUS-Perth-3 Feb 1992-Lost-Test
4) 111 vs SA-Johannesburg -28 Nov 1992-Draw-Test
5) 165 vs ENG-Chennai-12 Feb 1993-Won-Test
6) 104* vs SL-Colombo-31 Jul 1993-Won-Test
7) 142 vs SL-Lucknow-19 Jan 1994-Won-Test
  8) 110 vs AUS-Colombo-Sep tember 9, 1994-Won-ODI
9) 115 vs NZ-Vadodara-Oct ober 28, 1994-Won-ODI
10) 105 vs WI-Jaipur-Novem ber 11, 1994-Won-ODI
11) 179 vs WI-Nagpur-2 Dec 1994-Draw-Test
12) 112* vs SL-Sharjah-Apri l 9, 1995-Won-ODI
13) 127* vs KEN-Cuttack-Feb ruary 18, 1996-Won-ODI
14) 137 vs SL-New Delhi-March 2, 1996-Lost-ODI
15) 100 vs PAK-Singapore-A pril 5, 1996-Lost-ODI
16) 118 vs PAK-Sharjah-Apr il 15, 1996-Won-ODI
17) 122 vs ENG-Birmingham- 8 Jun 1996-Lost-Test
18) 177 vs ENG-Nottingham- 5 Jul 1996-Draw-Test
19) 110# vs SL-Colombo-Augu st 28, 1996-Lost-ODI
20) 114# vs SA-Mumbai-Decem ber 14, 1996-Won-ODI
21) 169# vs SA-Cape Town-4 Jan 1997-Lost-Test
21) 104# vs ZIM-Benoni-Febr uary 9, 1997-Won-ODI
23) 117# vs NZ-Bangalore-Ma y 14, 1997-Won-ODI
24) 143# vs SL-Colombo-3 Aug 1997-Draw-Test
25) 139# vs SL-Colombo-11 Aug 1997-Draw-Test
26) 148# vs SL-Mumbai-4 Dec 1997-Draw-Test
27) 155* vs AUS-Chennai-9 Mar 1998-Test
28) 177 vs AUS-Bangalore-2 6 Mar 1998-Lost-Test
29) 100 vs AUS-Kanpur-Apri l 7, 1998-Won-ODI
30) 143 vs AUS-Sharjah-Apr il 22, 1998-Lost-ODI
31) 134 vs AUS-Sharjah-Apr il 24, 1998-Won-ODI
32) 100* vs KEN-Kolkata-May 31, 1998-Won-ODI
33) 128 vs SL-Colombo-July 7, 1998-Won-ODI
34) 127* vs ZIM-Bulawayo-Se ptember 26, 1998-Won-ODI
35) 141 vs AUS-Dhaka-Octob er 28, 1998-Won-ODI
36) 118* vs ZIM-Sharjah-Nov coal 8, 1998-Won-ODI
37) 124* vs ZIM-Sharjah-Nov coal 13, 1998-Won-ODI
38) 113 vs NZ-Wellington-2 9 Dec 1998-Lost-Test
39) 136 vs PAK-Chennai-31 Jan 1999-Lost-Test
40) 124* vs SL-Colombo-28 Feb 1999-Draw-Test
41) 140* vs KEN-Bristol-May 23, 1999-Won-ODI
42) 120# vs SL-Colombo-Augu st 29, 1999-Won-ODI
43) 126*# vs NZ-Mohali-13 Oct 1999-Test
44) 217# vs NZ-Ahmedabad-30 Oct 1999-Draw-Test
45) 186*# vs NZ-Hyderabad-No vember 8, 1999-Won-ODI
46) 116# vs AUS-Melbourne-2 8 Dec 1999-Lost-Test
47) 122 vs SA-Vadodara-Mar ch 17, 2000-Won-ODI
48) 101 vs SL-Sharjah-Octo ber 20, 2000-Lost-ODI
49) 122 vs ZIM-New Delhi-21 Nov 2000-Won-Test
50) 201* vs ZIM-Nagpur-26 Nov 2000-Draw-Test
51) 146 vs ZIM-Jodhpur-Dec coal 8, 2000-Lost-ODI
52) 126 vs AUS-Chennai-20 Mar 2001-Won-Test
53) 139 vs AUS-Indore-Marc h 31, 2001-Won-ODI
54) 127* vs WI-Harare-July 4, 2001-Won-ODI
55) 101 vs SA-Johannesburg -October 5, 2001-Lost-ODI
56) 146 vs KEN-Paarl-Octob er 24, 2001-Won-ODI
57) 155 vs SA-Bloemfontein -3 Nov 2001-Lost-Test
58) 103 vs ENG-Ahmedabad-1 3 Dec 2001-Draw-Test
59) 176 vs ZIM-Nagpur-24 Feb 2002-Won-Test
60) 117 vs WI-Port of Spain-20 Apr 2002-Won-Test
61) 105* vs ENG-Chester-le- Street-July 4, 2002-N/R-ODI
62) 113 vs SL-Bristol-July 11, 2002-Won-ODI
63) 193 vs ENG-Leeds-23 Aug 2002-Won-Test
64) 176 vs WI-Kolkata-3 Nov 2002-Draw-Test
65) 152 vs NAMI-Pietermari tzburg-February 23, 2003-Won-ODI
66) 100 vs AUS-Gwalior-Oct ober 26, 2003-Won-ODI
67) 102 vs NZ-Hyderabad-No vember 15, 2003-Won-ODI
68) 241* vs AUS-Sydney-4 Jan 2004-Draw-Test
69) 141 vs PAK-Rawalpindi- Mar 16, 2004-Lost-ODI
70) 194* vs PAK-Multan-29 Mar 2004-Won-Test
71) 248* vs BAN-Dhaka-12 Dec 2004-Won-Test
72) 123 vs PAK-Ahmedabad-A pril 12, 2005-Lost-ODI
73) 109 vs SL-New Delhi-22 Dec 2005-Won-Test
74) 100 vs PAK-Peshawar-Fe bruary 6, 2006-Lost-ODI
75) 141* vs WI-Kuala Lumpur-Septembe r 14, 2006-Lost-ODI
76) 100* vs WI-Vadodara-Jan uary 31, 2007-Won-ODI
77) 101 vs BAN-Chittagong- nineteen May 2007-Draw-Test
78) 122* vs BAN-Mirpur-26 May 2007-Won-Test
79) 154* vs AUS-Sydney-4 Jan 2008-Lost-Test
80) 153 vs AUS-Adelaide-25 Jan 2008-Draw-Test
81) 117* vs AUS-Sydney-Marc h 2, 2008-Won-ODI
82) 109 vs AUS-Nagpur-6 Nov 2008-Won-Test
83) 103* vs ENG-Chennai-15 Dec 2008-Won-Test
84) 163* vs NZ-Christchurch -March 8, 2009-Won-ODI
85) 160 vs NZ-Hamilton-20 Mar 2009-Won-Test
86) 138 vs SL-Colombo-Sept coal 14, 2009-Won-ODI
87) 175 vs AUS-Hyderabad-N ovember 5, 2009-Lost-ODI
88) 100* vs SL-Ahmedabad-20 Nov 2009-Draw-Test
89) 105* vs BAN-Chittagong- eighteen Jan 2010-Won-Test
90) 143 vs BAN-Mirpur-25 Jan 2010-Won-Test
91) 100 vs SA-Nagpur-9 Feb 2010-Lost-Test
92) 106 vs SA-Kolkata-15 Feb 2010-Won-Test
93) 200* vs SA-Gwalior-Febr uary 24, 2010-Won-ODI
94) 203 vs SL-Colombo-28 Jul 2010-Draw-Test
95) 214 vs AUS-Bangalore-1 1 Oct 2010-Won-Test
96) 111* vs SA-Centurion-19 Dec 2010-Lost-Test
97) 146 vs SA-Cape Town-4 Jan 2011-Draw-Test
98) 120 vs ENG-Bangalore-F ebruary 27, 2011-Tied-ODI
99) 111 vs SA-Nagpur-March 12, 2011-Lost-ODI
===========100=========
100* vs BAN-Mirpur-16 March,2012- (ODI)
*denotes which he remained not out.
#denotes which he was a captain of a Indian group in which match


Saturday, April 7, 2012

SMS For Fun


SMS For Fun

Love Shayari Jokes Motivational Quotes funny jokes NEW YEAR SMS Bewafa and Dard Independence Day sms friendship Anniversary SMS Romantic sms Good Night Birthday Men Vs Women Joke Santa Banta jokes cool sms Christmas sms Good Morning Reply me sms Sorry love poems Teachers sms VALENTINE DAY kids sms sardar joke Miss you Question Holi sms EID SMS Flirt April-phool Exam sms REPUBLIC DAY Mother's day pakistani jokes Munna Bhai PANJABI JOKES Deepawali SMS


MrNe se B RoKta H Or JINE B Nhi Deta

Wo MeRe Dil K ZakhM SiNe B NHi DeTa 


MadhoSh B RakhTa H Or PinE B Nhi DetA
KyA WafaO Ki ItNi KaDi SazA H
MrNe se B RoKta H Or JINE B Nhi Deta




हर नशे का नाम शराब नही होता

हर बात का कोई जवाब नही होता ,
हर किसी का नाम ख्वाब नही होता,
यूँ तो झूम लेते हैं नशे में पिनेवाले ,
मगर हर नशे का नाम शराब नही होता.




Aaj Sirf GOODNIGHT..

Aaj Sirf
GOODNIGHT..
kyonki Aaj maine pee li hai
.
.
.
.
.
. "SPRITE"
Isliye "Sidhi Baat No Bakwaas...."
Okey..
byeeeeeeeeeeeee




INSPIRING LINES

If You Love Someone,
Give Them The Option To
Leave....
But
.
.
.
.
.
.
.
.
Never Give Them A Reason To Leave..





Us Humsafar Ka Paya He..

Humne Jise Paya He
Use Hi zindgi Banaya He.
Lagti Nhi Dhoop Gamo ki Bilkul Bhi Buri.
Har kadam Par Sath Jo humne.Us Humsafar Ka Paya He..




एक इंजिनियर की गलती ईंट बा रोड़े में दब जाती है,

एक इंजिनियर की गलती ईंट बा रोड़े में दब जाती है,
एक डाक्टर  की गलती  कब्र में दब जाती है ,
एक बकील की गलती फाइल में दब जाती है,
जबकि
एक अध्यापक की गलती राष्ट्र के जीवन में झलकती है.




Naughty Message

What did the letter "O" say to "Q" ..?
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
Paaji yo k latak riyo hai..??





Awesome Msg

"You know you're amazing when
people you don't even
know hate you.."
Dats a Big Achievement..
Keep it up




ELECTION Aa Gaye Hai Jee..

Mantri Jee 2 Santa: ELECTION Aa Gaye Hai Jee.. Dhyaan Rakhna.. Mai Khada Hu!
Santa: Oh Jee Khade Kyun Ho?
Baith Jao, Apna Hi Ghar Hai.




Zyada Hai Aapse

Har-PaL Ka
Nata Hai Aapse
Apnapan Kuch
Zyada Hai Aapse
Na Sochna Ki
Kabhi BhuL Jayenge Aapko
Zindgi Bhar Satayenge
Ye Wada Hai Aapse..!!


Wednesday, January 25, 2012

7 Joke - Best Jokes

7 Joke - Best Jokes

ग्राहक (दूध वाले से)- तुम्हारी गाय कितना दूध देती है।
दूध वाला- 5 किलो.
ग्राहक- इस में से कितना बेच लेते हो?
दूध वाला- यही कोई 12 किलो।

********************************************
संता बाइक पर जा रहा था।
उसने रास्ते में खड़े बंता से पूछा आपको लिफ्ट चाहिये क्या।
बंता- नही हमारा घर तो ग्राउंड फ्लोर पर है।

********************************************
डॉक्टर के क्लीनिक के आगे लम्बी लाइन लगी थी, 1 आदमी बार-बार लाइन में घुसता था,
लोग उसे पीछे कर देते थे..
आदमी बोला- लगे रहो सालो, मैं भी क्लीनिक नही खोलूंगा।
********************************************
अध्यापक- भाई चारे का प्रयोग करते हुए कोई वाक्य बनाओ।
चिंटू- जब दूध वाले से पूछा की तुम दूध इतना महंगा क्यों बेचते हो तो वो बोला भाई चारा महंगा हो गया है।

********************************************
जज तुमने चोरी करते वक्त बीवी बच्चों के बारे में क्यों नही सोचा?
चोर- सोचा था मी लॉर्ड, पर दुकान में सिर्फ मैन्स वियर्स ही थे।
********************************************
1000 पन्नों की किताब कितने दिन में पढ़ी जा सकती है?
लेखक- 6 महीने में
डॉक्टर- 2 महीने में
वकील- 1 महीने में
इंजीनियर- पहले ये बताओं की परीक्षा कब है रातोंरात निपटा देंगे।

********************************************
टूरिस्ट (गाइड से)- इस किले में कोई भूत है क्या?
गाइड- मैं यहां इतने सालों से काम कर रहा हूं, आज तक नही देखा।
टूरिस्ट- कितने साल हुए?
गाइड- 300 साल....

********************************************
बंता (संता से)- आओ जी चैस खेलें।
संता (बंता से)- तू चल मैं स्पोर्टस शूज पहनकर आता हूं।

********************************************
संता (बंता से)- यार एक लड़की मुझे हंस कर देख रही है।
बंता (संता से)- अबे ध्यान से देख, हंस के देख रही है या देख कर हंस रही है।

********************************************
अध्यापक- जब बिजली चमकती है तो रोशनी पहले और आवाज बाद में क्यों आती है?
चिंटू- क्योंकि हमारी आंखें आगे और कान पीछे हैं।

Sunday, November 6, 2011

Good Jokes

Good Jokes


एक लड़की की 5 करोड़ रुपए की लॉटरी निकली।
कंपनी ने सोचा कि लड़की को अचानक बताया गया तो लड़की खुशी से मर सकती है।
कंपनी ने पप्पू को बुलाया और कहा कि उस लड़की को यह बात ऐसे बताओ कि वह खुशी से मर न जाए।

पप्पू लड़की के पास जाकर बोला- मान लीजिए, आपकी 5 करोड़ रुपए की लॉटरी निकले तो आप क्या करेंगी ?
लड़की- आपके सामने डांस करूंगी। आपसे प्यार करूंगी। आधा पैसा आपको दे दूंगी। आपसे शादी कर लूंगी।
बेचारा पप्पू ही खुशी के मारे मर गया!
__________________
`प्यार` `दिल` में होना चाहिये, `लफ़्ज़ों` में नहीं और `नाराज़गी` `लफ़्ज़ों` में होनी चाहिये, `दिल` में नहीं!
******************************
एक लड़की फांसी लगा रही थी।
संता अपनी खिड़की से देख कर चिल्लाया- सिर्फ लटकने से लंबाई नहीं बढ़ेगी। ममी को बोलो कॉम्प्लैन पिलाए।
********************
पिता- कल तुम पीकर कमरे में गिर गए थे।
बेटा- क्या बताऊं पापा सब गलत संगत की वजह से हुआ। 6 दोस्त, 5 बोतल दारू और उनमें से 5 पीते ही नहीं थे।

******************
Knowledge -
इंसान को बोलना सीखने मे तीन साल लगते हैँ
लेकिन क्या बोलना है चाहिए ये सीखने मे पूरी जिँदगी बीत जाती है.......!

***********************
1000 पन्नों की किताब कितने दिन में पढ़ी जा सकती है?

लेखक- 6 महीने में

डॉक्टर- 2 महीने में

वकील- 1 महीने में

इंजीनियर- पहले ये बताओं की परीक्षा कब है रातोंरात निपटा देंगे।
****************************
भिखारी- कुछ खाने को दो बाबा..

रामू- टमाटर खाओ।

भिखारी- रोटी दे दो बाबा..

रामू- टमाटर खाओ..

भिखारी- तो टमाटर ही दे दो।

रामू के पड़ोसी ने कहा ये तोतले हैं, कह रहे हैं कमाकर खाओ।
************************
रमा (राजू से)-तुम हफ्ते में कितनी बार शेव करते हो।

राजू (रमा से)- हफ्ते में नही, दिन में 30-40 बार।

रमा- क्या.. तुम पागल हो?

राजू- नही, मैं नाई हूं।
**************************

बॉस ने एक मेहनती कर्मचारी को बुलाकर कहा- ये लो 5000 रुपये का चेक, अगर इसी तरह मेहनत से काम करते रहोगे तो साइन भी कर दूंगा।
**********************
एक भारतीय युवक ने चाइनीज लड़की से शादी की।

एक साल बाद ही वो मर गयी .

उसे रोता देख उसका दोस्त बोला- यार दुख की बात तो है, पर सोच चाइना का माल और कितना चलेगा।
************************
एक शराबी चांद की ओर इशारा करके पूछता है- ये चांद है या सूरज?

दूसरा शराबी- मुझे नही पता, मैं भी इस शहर में नया हूं
**********************
अध्यापक (राजू से)- आज का पेपर आसान था या मुश्किल...

राजू (अध्यापक से) पढ़ने में तो आसान था, पर करने में मुश्किल।
**********************
संता (बंता से)- किस से बात कर रहे हो।

बंता (संता से)- बीवी से..

संता- इतने..प्यार से?

बंता- तेरी है
**********************
डॉक्टर मरीज के पीछे भाग रहा था।

एक आदमी ने पूछा क्या हुआ?

डॉक्टर- 4 बार ऐसा ही हुआ है... ये आदमी सिर का ऑपरेशन करवाने आता है और बाल कटवाकर भाग जाता है।
***********************
संता पहली बार हवाई जहाज में बैठा। हवाई जहाज रन वे पर दौड़ रहा था।

संता ने पायलट को थप्पड़ मारा और गुस्से से बोला- एक तो पहले ही देर हो रही है और तू है कि सड़क से ही जा रहा है।
**************************
संता (बंता से)- यार उत्तर पत्रिका पर क्या लिखूं ?

बंता (संता से)- यही कि इस शीट पर लिखे गये सभी जवाब काल्पनिक है जिनका किसी भी किताब से कोई संबंध नही है।
**************************
संता (बंता से)- चल रेस लगाते हैं, जो हारेगा वो 1000 रुपये देगा।

बंता (संता से)- ठीक है पर मुझे रास्ता नही पता।

संता- बस तू मेरे पीछे-पीछे रहना।

बंता- थैंक्स भाई।
***************************
संता को परीक्षा में किसी भी सवाल का जवाब नही आता था,

संता ने हर सवाल के नीचे /////////////// लाइन लगा दी और लिखा स्क्रैच करके जवाब पढ़ लेना।
************************
एक दिन संता बुझक्कड़ शहर घूमने गया। उसने देखा, एक बड़े से मैदान में बहुत भीड़ जुटी है। और एक लाइन में दस युवा अधझुके खड़े हैं।

संता बुझक्कड़ ने पास खड़े युवक बंता बोस पूछा- भैया यहां क्या हो रहा है?
बंता बोस ने कहा- बाबा, यहां दौड़ हो रही है।
संता बुझक्कड़- ये क्यों दौड़ रहे हैं?
बंता बोस- बाबा, ये कप पाने के लिए दौड़ रहे हैं।
संता बुझक्कड़- कप किसको मिलेगा?
बंता बोस- जो जीतेगा, उस व्यक्ति को मिलेगा।
संता बुझक्कड़- फिर ये बाकी क्यों दौड़ रहे हैं?
***************************
संता दयाल काफी देर से माइक पर बोले जा रहे थे। आखिर घंटा भर बाद उन्होंने माइक छोड़ा। सामने की कुर्सी पर बैठा एक विदेशी अपनी बगल में बैठे बंता कुमार से बोला- आपके यहां के नेता तो बहुत लंबा भाषण देते हैं। बंता कुमार ने जवाब दिया- नेता? अरे ये तो साउंड सर्विस का कर्मचारी संता था, माइक चेक कर रहा था!
**************************
बंता: मैंने अपना दिमाग बिल्कुल चेंज कर लिया है!
संता: आपने बहुत अच्छा किया, क्योंकि आपका पहला दिमाग बहुत घटिया था!
*************************
बंता: आप तो डॉक्टर के पास जाने वाले थे, क्या हुआ?
संता: यार कल जाऊँगा, आज थोड़ी तबियत ख़राब है!
***********************
बंता: आप तो कह रहे थे मेरे साथ डिनर पर चलो वहां खाने में बड़ी चॉइस होगी! यहाँ तो सिर्फ एक ही सब्जी बनी है!
संता: खाने में चॉइस तो फिर भी है!
बंता: क्या चॉइस है!
संता: खाना है खाओ, नहीं खाना न खाओ!
*****************************
संता: कल कोई मेरी पत्नी के पर्स से 2000 रुपये निकल कर ले गया!
बंता: वो झूठ बोल रही है पर्स में 1500 रुपये ही थे!
संता: पैसे का मसला नही है बस तुम उस आदमी का पता कर दो!

Good Jokes

Good Jokes

पत्नी (पति से)- सुनो जी आपको मुझमें सबसे ज्यादा क्या अच्छा लगता है मेरी ब्यूटी या मेरी अक्लमंदी।
पति (पत्नी से)- मुझे तो ये तुम्‍हारे मजाक करने की आदत सबसे अच्छी लगती है।
******************
डॉक्टर के क्लीनिक के आगे लम्बी लाइन लगी थी, 1 आदमी बार-बार लाइन में घुसता था, लोग उसे पीछे कर देते थे..
आदमी बोला- लगे रहो सालो, मैं भी क्लीनिक नही खोलूंगा।
****************
अध्यापक (चिंटू से)- इतनी पिटाई के बाद भी तुम हंस रहे हो।
चिंटू- गांधी जी ने कहा है, मुसीबत का समय हंसकर गुजारना चाहिए।
******************
फेरी वाला - चाकू छुरियाँ तेज करवा लो।
लल्लू - (हँसते हुए) - क्यों भाई, अक्ल भी तेज करते हो क्या?
फेरी वाला - क्यों नहीं, हो तो ले आइए।
**************
दो वकील अदालत में बहस के दौरान व्यक्तिगत कटाक्षों पर उतर आए। एक ने कहा, 'तुम से बड़ा गधा मैंने आज तक नहीं देखा।'
दूसरे ने पलट कर कहा - 'मैंने भी आज तक तुमसे बड़ा गधा नहीं देखा।'
इस पर जज ने मेज पर हथौड़ा मारते हुए कहाँ 'आर्डर-आर्डर आप दोनों शायद भूल रहे हैं कि मैं भी यहाँ पर बैठा हुआ हूँ।'
***************
कल्लू - मुझे तो अँग्रेजी फिल्म का बेहद शौक है। जब टाईटैनिक फिल्म आई तो मैंने पाँच बार देखी। तुमने कितनी बार देखी?
लल्लू - मुझे तो एक बार में ही समझ में आ गई थी।
******************
बीवी - तुम मोटे होते जा रहे हो।
लल्लू - तुम भी तो मोटी होती जा रही हो।
बीवी - पर मैं तो माँ बनने वाली हूँ।
लल्लू - तो मैं भी तो बाप बनने वाला हूँ।
**************
अजब-गजब
प्रोफेसर - क्या तुम मुझे सत्रहवीं शताब्दी के वैज्ञानिकों के बारे में बता सकते हो?
विद्यार्थी - जी सर, वे सब मर गए हैं।

गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकुले

गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकुले


लड़का- बस, ट्रेन और लड़की एक जैसे होते हैं, एक जाती है तो दूसरी आती है।
लड़की- रिक्शा, टैक्सी और लड़के एक जैसे होते हैं एक को बुलाते है तो 4 आते हैं।

गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकुले

गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकुले

सिकंदर जी साइकिल साथ लेकर भागे जा रहे थे ..
रास्ते में किसी ने कहा- सिकंदर साहब चाय तो पीते जाओ।
सिकंदर जी- अगर इतना टाइम होता तो साइकिल पर नही बैठ जाता।

गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकुले

गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकुले


सागर जी - ये केला कैसे दिया है? कुमार अनिल जी केले वाले- एक रुपये का एक
सागर जी- 60 पैसे का देगा?
कुमार अनिल जी- 60 पैसे में तो सिर्फ छिलका मिलेगा।
सागर जी- ले 40 पैसे, छिलका रख और केला दे दे...

Husband and Wife

Husband and Wife

Wife: ‘You always carry my photo in your wallet. Why?’
Husband: ‘When there is a problem, no matter how impossible, I look at your picture and the problem disappears.’
Wife: ‘You see how miraculous and powerful I am for you?’

Marriage certificate expiration date

Marriage certificate expiration date

Wife: ‘What are you doing?’ Husband : Nothing. Wife : ‘Nothing…? You’ve been reading our marriage certificate for an hour.’ Husband : ‘I was looking for the expiration date.

Santa Banta Honeymoon

Santa Banta Honeymoon
Good Humour , Entertainment, Jokes http://7joke.blogspot.com/ / /Updated Sarkari Naukri http://sarkari-damad.blogspot.com/  / Updated Admission Notice India http://admission-query.blogspot.com/ , Latest Naukri Recruitment Results - http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/, Competition Exam Papers / Syllabus - http://syllabus123.blogspot.com/

हनीमून से लौटकर अय्याश संता बहुत परेशान थे.
बंता ने पूछा क्या हुआ मियां – सब ठीक ठाक तो है. बड़े परेशान नजर आ रहे हो.
संता – बात ही कुछ ऐसी है यार.
बंता – क्यों क्या हुआ?
संता – सुहागरात के दूजे दिन जब मैं सुबह उठा तो गलती से, आदतन मैंने 1000 रू. उसके तकिये के नीचे रखे और होटल से बाहर आ गया. सिगरेट, चाय-पानी के बाद पता चला अरे मैं तो हनीमून पर आया हूं, ये शादी के बाद मेरा पहला दिन है. मैं वापस होटल लौटा कि वो कहीं बुरा ना मान जाये कि मैं उसे छोड़ सुबह सुबह कहां चला गया.
बंता – तो क्या हुआ?
संता – होना क्या था, उसने मुझसे कुछ नहीं कहा. वो तो नहा धोकर, सज-संवरकर, नाश्ता कर रही थी.

Friday, October 28, 2011

Good Jokes

आ आ ई ई आ आ ई ई मास्टरजी

मास्टरजी : रामू बेटा तुम स्कूल देर से क्यों आये?

रामू : मास्टरजी, मेरी चवन्नी नहीं मिल रही थी... तो वोही ढूंड रहा था !

मास्टरजी : और बेटा श्याम, तुम देर से क्यों आये?

श्याम : मास्टरजी, मैं इसकी चवन्नी पर पैर रख कर जो खड़ा था !!!!


--------------
Marriage is = Wife carrying Meena Bazaar bags + Husband carrying Big Bazaar bags!
---------------

पाउस ये रे ये रे पाउसा - सुन्दर बचपन

Good Humour , Entertainment, Jokes http://7joke.blogspot.com/ / /Updated Sarkari Naukri http://sarkari-damad.blogspot.com/  / Updated Admission Notice India http://admission-query.blogspot.com/ , Latest Naukri Recruitment Results - http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/, Competition Exam Papers / Syllabus - http://syllabus123.blogspot.com/

In the memory of indian childhood days - Born in India

पुरानी यादे ताज़ा करो achhi kavitaayein Hindi Poems,
हिंदी कविताएँ
(Chilhood Days Golden Old Days ) 
सुन्दर बचपन (Childhood Hindi Poems Which you miss) / flash back of childhood


पाउस-

ये रे ये रे पाउसा

तुला देतो पैसा

पैसा ज्हाला खोटा

पाउस आला मोठा,

ये रे ये रे सर्री

माझे मडके भरी

सर्र आली धाउन

मडके गेले वाहून
------------------------------


chubby cheeks-

chubby cheeks,
dimple chin,
rosy lips,
teeth within,
curly hair,
very fair,
eyes r blue,
lovely too,
teachers pet , is that u?
yes yes yesssss
------------------------
अकड़ बकड़ बाम्बे बो
अस्सी नब्बे पूरे सो
सुई मे लागा तागा
जान निकल भागा
----------------------
अपर के हीरो
पढने मे जीरो
प्राईमरी के बच्चे
पढने मे अच्छे
-------------------------
Baba black sheep hav u any wool,
yes sir ,yes sir three bags full
one for my master ,one for the dame
n one for the li'll boy who lives down d lane........
---------------------------

2 little dicky birds

2 littile dicky birds sat up on a wall
one named petre other mamed paul
fly away peter
fly away paul
come back peter
come back paul
-------------------------------
GOD'S LOVE.

god's love is so wonder ful,
god's love is so wonder ful,
god's love is so wonder ful,
ohh wonderful love.

its so high we cnt get under it,
its so deep we cnt get over it,
its so wide we cnt around it,
ohh wonderful love
------------------------------
teddy bear teddy bear,
turn around.
teddy bear teddy bear,
touch the ground.
teddy bear teddy bear,
polish ur shoes.
teddy teddy bear,
off to school
------------------------
अक्कड़ बक्कड़ बाम्बे बो
अस्सी नब्भे पूरे सौ
सौ में लगी बिल्ली
बिल्ली भागी दिल्ली
बोले शेख चिल्ली
खेले डंडा गिल्ली
गिल्ली गई टूट
बच्चे गए रूठ
बच्चों को मनाएंगे
रस मलाई खायेंगे
रस मलाई अच्छी
हमने खायी मच्छी
मच्छी में काँटा
पड़ेगा ज़ोर से चांटा
--------------------------
अक्कड़ बक्कड़ बाम्बे बो
अस्सी नब्भे पूरे सौ
सौ में लगा धागा
चोर निकलके भागा

राजा की बेटी कैसी है?
दुल्हन सज कर बैठी है

चाय गरम... बिस्कुट नरम,
पीने वाला बेशरम !

---------------------------
Poshampa bhai poshampa
Daakiye ne kya kiya
100 rupaye ki ghadi churayi
50 rupaye ki rabdi khayi
Ab to jail mein jaana padega
jail ki roti khani padegi
jail ka paani peena padega....
-----------------------------
Akkad bakkad bambey bo..
Assi nabbey pure sau..
Sau mein lagaa taiga..
Chor nikal ke bhaagaa..
Raja ki beti soti thi ..
Phool maala piroti thi..
Rail chali chuk chuk ..
Hamne khaya biscuit..
Biscuit nikla kharab..
Hamne pii sharab..
Sharab nikli kachchi..
Hamne khayi machhi ..
Machhi mein nikla kaanta..
Hamne Maara chanta..
Chante mein nikla khoon..
Jaldi karo telephone..
Telephone mein taar nahi..
Hum tumhare yaar nahi..
Yaar gaya dilli ..
dilli se laaya billli..
Billi ne maara panja ..
yaar ho gaya ganja!!
----------------------------

From - 7jokes- 7 Jokes A Day Keeps Doctor Away

Tuesday, October 25, 2011

Galion Mein Aana Jana Bhool Gaye


नई सदी के रंग में ढलकर हम याराना भूल गए
सबने ढूँढे अपने रस्ते साथ निभाना भूल गए।
शाम ढले इक रोशन चेहरा क्या देखा इन आँखों ने
दिल में जागीं नई उमंगें दर्द पुराना भूल गए।
ईद, दशहरा, दीवाली का रंग है फीका-फीका सा
त्योहारों में इक दूजे को गले लगाना भूल गए।
वो भी कैसे दीवाने थे खून से चिट्ठी लिखते थे
आज के आशिक राहे-वफा में जान लुटाना भूल गए।
बचपन में हम जिन गलियों की धूल को चंदन कहते थे।
बड़े हुए तो उन गलियों में आना जाना भूल गए।
शहर में आकर हमको इतने खुशियों के सामान मिले
घर-आँगन, पीपल-पगडंडी, गाँव सुहाना भूल गए।