Labels

Monday, March 7, 2016

Flipkart Good Rated Product Women Sari at Reasonable Price

Flipkart Good Rated Product Women Sari at Reasonable Price











★★★★★
Nidhi Sankesara
Jan 2, 2016
certified buyer
Nice Product.
Very Bright Colours Dark Green and very nice quality. Thire is a standard work on sari great product.

★★★★★
★★★★★
REHMAN
Dec 10, 2015
First to review
NICE PRODUCT
COLOR IS ACCURATE
EVEN THOUG THE BLOUSE IS LIGHT IN QUALITY BUT OVERALL THE SARI IS PRETTY
MUST RECOMMEND THIS PRODUC TO OTHERS


★★★★★
★★★★★
Paromita
Feb 27, 2016
certified buyer
Not worth buying
This Saree is not at all as it looks in picture. The material is too bad. The border of the saree seems different. Not worth buy.

★★★★★
★★★★★
Kalpa Joshi
Feb 16, 2016
certified buyer
okay okay
I have brought it for my Maa. shipment was late
product is not so bad as per the cost it is good deal fabric is good


★★★★★
★★★★★
lalit bajaj
Dec 11, 2015
parachute
good color
must recommend it to others
wothful sari to purchase
courier boys are cheap, but no complains regarding the product recieved



Best Deal FLIPKART SNAPDEAL AMAZON on Mobile , Laptop and Other Clothing, Home Furnishing and Gift Accesories - http://flipkartsaleonline.blogspot.com Flipkart Best Deal






Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

#Flipkart Price Dropped on Women's Day Special. New Price Rs 425/- + additional 10% Discount on SBI Dbit/Credit card , Old Price Rs 590/-

#Flipkart Price Dropped on Women's Day Special. New Price Rs 425/- + additional 10% Discount on SBI Dbit/Credit card , Old Price Rs 590/-











Old Price ->> 

Shree Ganesh Cotton Printed Salwar Suit Dupatta Material #Flipkart


Good Rating n Review Buy Buyers -



Buy / See Details ->> CLICK HERE









Best Deal FLIPKART SNAPDEAL AMAZON on Mobile , Laptop and Other Clothing, Home Furnishing and Gift Accesories - http://flipkartsaleonline.blogspot.com Flipkart Best Deal



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

मुस्लिम महिलाओं के क्यों नहीं हो सकते चार पति?


मुस्लिम महिलाओं के क्यों नहीं हो सकते चार पति?



मुस्लिम महिला चार पति क्यों नहीं रख सकती?

केरल हाई कोर्ट के एक जज ने सवाल उठाया है कि अगर एक मुसलमान मर्द चार बीवियां रख सकता है, तो एक मुस्लिम महिला चार पति क्यों नहीं रख सकती?

कोझिकोड में महिलाओं के एक सेमिनार में जस्टिस बी कमाल पाशा ने कहा कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड में महिलाओं से जुड़े कई मुद्दों को लेकर भेदभाव है.

उन्होंने कहा कि ख़ासकर दहेज, तलाक़ और उत्तराधिकार के मामले पर भेदभाव होता है और ये इन मसलों में क़ुरान में कही बातों के ख़िलाफ़ हैं.

जज ने कहा, “ये भेदभाव है और जिन धार्मिक नेताओं ने ये हालात पैदा किए हैं, वे इससे पीछा छुड़ाकर नहीं भाग सकते.”



जस्टिस पाशा ने कहा कि मज़हबी नेताओं को आत्ममंथन करना चाहिए कि क्या वे एकतरफ़ा फैसला देने की योग्यता रखते हैं. लोगों को भी ऐसे लोगों की योग्यता को ध्यान में रखना चाहिए जो इस तरह के फ़ैसले देते हैं.

उन्होंने कहा कि संविधान में महिलाओं और पुरुषों को बराबरी की गारंटी दी गई है.

जस्टिस पाशा ने कहा कि देश के सभी क़ानून अनुच्छेद 14 और अनुच्छेद 21 के दायरे में आते हैं जो क्रमश: समानता के अधिकार और जीवन के अधिकार की गारंटी देते हैं.



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Saturday, March 5, 2016

मोदी ने दिया दखल, ईपीएफ पर कर का प्रस्ताव हो सकता है वापस / Proposed EPF Taxation may be cancelled

मोदी ने दिया दखल, ईपीएफ पर कर का प्रस्ताव हो सकता है वापस / Proposed EPF Taxation may be cancelled



नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ)से पैसे की निकासी के समय कर लगाने के प्रस्ताव पर मचे घमासान के बाद इसे वापस लिया जा सकता है। इसे लेकर पीएम मोदी ने वित्त मंत्री जेटली से कहा है कि इस मामले में अच्छे सुझावों को माना जाना चाहिए। हालांकि, इसमें किसी भी बदलाव की घोषणा संसद में ही होगी।
वित्त मंत्री ने 2016-17 के बजट में ईपीएफ को टैक्स के दायरे में लाने का प्रस्ताव रखा था जिसके मुताबिक 1 अप्रैल 2016 से ईपीएफ खाते से पैसा निकालने पर 40% राशि करमुक्त होगी। जबकि शेष राशि पर कर लगेगा। अभी तक इस योजना से राशि की निकासी पर कर नहीं लगता है। सरकार के इस प्रस्ताव का मजदूर संगठनों ने भी विरोध किया। विपक्ष ने भी इसे वापस लेने की मांग की। कुछ लोगों का कहना है कि वित्त मंत्रालय ने पीएफआरडीए की योजना एनपीएस को लोकप्रिय बनाने के लिए ईपीएफ एवं इसके जैसी अन्य पेंशन योजनाओं को कर के दायरे में ला दिया है। दरअसल पीएफआरडीए वित्त मंत्रालय के तहत काम करता है जबकि ईपीएफओ श्रम मंत्रालय के तहत।
•पीएम ने वित्त मंत्री जेटली से बात की
•मोदी ने कहा, अच्छे सुझावों को माना जाए



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Friday, March 4, 2016

अफजल गुरु नहीं, रोहित वेमुला मेरा आदर्श है: कन्हैया कन्हैया बनकर आया हीरो , राजनैतिक पार्टियों में उसको अपनी पार्टी में शामिल करने की होड़

अफजल गुरु नहीं, रोहित वेमुला मेरा आदर्श है: कन्हैया


कन्हैया बनकर आया हीरो , राजनैतिक पार्टियों में उसको अपनी पार्टी में शामिल करने की होड़ 

नई दिल्ली। जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने आज शुक्रवार दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फिर मोदी सरकार पर हमला किया। देशद्रोह के आरोपी कन्हैया जेल से बाहर आने के बाद दूसरी बार लोगों से मुखातिब होते हुए कहा कि जेएनयू को बदनाम करने की साजिश रची गई। कन्हैया ने कहा कि मेरा आदर्श अफजल गुरु नहीं, बल्कि रोहित वेमुला है। जेएनयू लोकतंत्र के साथ खड़ा होने वाला एतिहासिक संस्थान है। जेएनयू से पढ़ने वाला कभी देशद्रोही नहीं हो सकता।
अफजल गुरु पर पूछे गए सवाल के जवाब में कन्हैया ने कहा कि अफजल गुरु इस देश का नागरिक था। वह अखंड भारत के हिस्से जम्मू-कश्मीर का निवासी था। उसे भारतीय कानून के मुताबिक सजा दी गई थी। मेरे लिए अफजल गुरु आइकन नहीं है, रोहित वेमुला है। कन्हैया ने कहा कि तुम कितने रोहित मारोगे, घर घर रोहित निकलेगा।







कन्हैया के कहा कि कुछ काले बादल हैं लेकिन जब वो छंटते हैं तो घनघोर बारिश होती है औऱ फिर धरती सोना उगलती है। ये काले बादल छंटेंगे। काले बादल लाल सूरज को कभी छिपा नहीं पाएंगे। जब-जब देश के अंदर लोकतांत्रिक आवाज को सत्ता दबाने की कोशिश करती है तो JNU उठ खड़ा होता है। कन्हैया ने कहा कि आप लोग जो टैक्स देते हैं, उसकी सब्सिडी से हम लोग यहां पढ़ पाते हैं। हम आप लोगों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि JNU वाले कभी भी देशद्रोही नहीं हो सकते।

जेएनयू कैंपस में कन्हैया का भाषण, मोदी पर ली चुटकी : -

मोदी सरकार की ओर इशारा करते हुए कन्हैया ने कहा कि संविधान के नाम पर साजिश रची जा रही है। आपसे मतभेद है, मनभेद नहीं। मतभेद रखने का संविधान अधिकार देता है। हमें संविधान पर पूरा भरोसा है। कुछ चैनलों ने हमें बदनाम करने की कोशिश की। हक की लड़ाई लड़ना हमारा अधिकार है। संविधान के दायरे के बाहर की किसी चीज का न जेएनयू कभी समर्थन करता है और न करेगा


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Friday, February 26, 2016

बाबर और राणा सांगा में भयानक युद्ध चल रहा था । बाबर ने युद्ध में पहली बार तोपों का इस्तेमाल किया था । उन दिनों युद्ध केवल दिन में लड़ा जाता था


बाबर और राणा सांगा में भयानक युद्ध चल रहा था ।
बाबर ने युद्ध में पहली बार तोपों का इस्तेमाल किया था । उन दिनों युद्ध केवल दिन में लड़ा जाता था, शाम के समय दोनों तरफ के सैनिक अपने अपने शिविरों
में आराम करते थे । फिर सुबह युद्ध होता था !
लड़ते लड़ते शाम हो चली थी , दोनों तरफ के सैनिक अपने शिविरों में भोजन तैयार कर रहे थे ।
बाबर टहलते हुए  अपने शिविर के बाहर खड़ा दुश्मन सेना के कैम्प को देख रहा था तभी उसे राणा सांगा की सेना के शिविरों से कई जगह से धुँआ उठता दिखाई दिया।
बाबर को लगा कि दुश्मन के शिविर में आग लग गई है, उसने तुरंत अपने सेनापति मीर बांकी को बुलाया और पूछा कि देखो दुश्मन के शिविर में आग लग गई है क्या ? शिविर में पचासों जगहों से धुँआ निकल रहा हैं ।
सेनापति ने अपने गुप्तचरों को आदेश दिया -जाओ पता लगाओं कि दुश्मन के सैन्य शिविर से इतनी बड़ी संख्या में इतनी जगहों से धुँओ का गुब्बार क्यों निकल रहा है ?
गुप्तचर कुछ देर बाद लौटे उन्होंने बताया हुजूर दुश्मन सैनिक सब हिन्दू हैं वो एक साथ एक जगह बैठकर खाना नहीं खाते ।सेना में कई जात के सैनिक है जो
एक दूसरे का छुआ नहीं खाते इसलिए सब अपना अपना भोजन अलग अलग बनाते हैं अलग अलग खाते हैं ।एक दूसरे
का छुआ पानी तक नहीं पीते।
यह  सुनकर बाबर खूब जोर से हँसा काफी देर हँसने के बाद उसने अपने सेनापति से कहा .मीर बांकी फ़तेह हमारी ही होगी !
ये क्या हमसे लड़ेंगे, जो सेना एक साथ
मिल बैठकर खाना तक नहीं खा सकती, वो एक साथ मिलकर दुश्मन के खिलाफ कैसे लड़ेगी ?
बाबर सही था।
तीन दिनों में राणा सांगा की सेना मार दी गई और बाबर ने मुग़ल शासन की नीव रखी।

विषय आज भी चिन्तनीय है !

                  «सत्य यही है»


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Thursday, February 25, 2016

#RailBudget LIVE: हमसफर-तेजस-उदय जैसी 4 नई ट्रेनें, नहीं बढ़ा किराया, हर कोच में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण

#RailBudget LIVE: हमसफर-तेजस-उदय जैसी 4 नई ट्रेनें, नहीं बढ़ा किराया, हर कोच में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण



सुरेश प्रभु ने गुरुवार को संसद में 2016 का रेल बजट पेश किया। उन्होंने चार नई ट्रेनों का एलान करते हुए किसी भी तरह का किराया नहीं बढ़ाया। सिक्युरिटी के लिए स्टेशनों, बोगियों में सीसीटीवी की बात कही। जो 4 स्पेशल फैसिलिटी वाली ट्रेनें चलेंगी उनमें हमसफरमें सिर्फ एसी थ्री कोच होंगे। अंत्योदय मेंअनरिजर्व्ड कोच ही होंगे। तेजस में 130KM/hrs की रफ्तार से चलेगी। उदय केवल रात में चलेगी। यह एसी डबल डेकर ट्रेन होगी। रेल बजट के अपडेट्स...



लाइव अपडेट्स इस प्रकार है- 
-रेल यात्री किराया नहीं बढ़ा।
- 4 नई कैटेगरी वाली ट्रेनें मिली।
-ट्रेनों में पायलट आधार पर बच्चों के खाने की अलग से व्यवस्था पेश होगी ।
-रेलवे वरिष्ठ नागरिकों के लिए निचली सीट का कोटा बढ़ाकर 50 प्रतिशत करेगी ।
-कुछ चुनिंदा स्टेशनों पर पायलट आधार पर बार कोड वाले टिकट की शुरूआत होगी । 
रेलवे बोर्ड का पुनर्गठन किया जायेगा । 
-भारत के पहले रेलवे आटो केंद्र का चेन्नई में जल्द ही उद्घाटन किया जायेगा । 
-मुम्बई में दो एलिवेटेड उपनगरीय रेलवे कारिडोर.. चर्चगेट-विरार और सीएसटी-पणवेल का निर्माण किया जायेगा ।
-तीन सीधी और पूर्णत: वातानुकूलित ‘हमसफर’ रेल गाड़िया 130 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से चलेंगी । 
-पत्रकारों के लिए रियायती दर पर टिकटों की ई-बुकिंग पेश की गई।
-2020 तक ट्रेनों में जब चाहें तब टिकट मिलेगी।  
-महिलाओं के लिए 24 घंटे की हेल्पलाईन नंबर 182  ।
-रेलवे के 2 एप्प के जरिए टिकट बुक या कैंसिल होंगे। 
-धार्मिक स्थलों के लिए आस्था सर्किट पर ट्रेनें चलाई जाएंगी।
-अहमदाबाद से मुंबई तक हाईस्पीड ट्रेन चलेगी। 
-अब कुलियों को सहायक कहकर बुलाया जाएगा।
-400 स्टेशनों का सार्वजनिक निजी भागीदारी के जरिए आधुनिकीकरण किया जाएगा।
-रेलवे स्टेशनों पर मिल्क फूड की व्यवस्था होगी। 
-रेलवे की दो एप्प के जरिए सारी समस्या का समाधान होगा।
-जीपीएस सिस्टम से ट्रेनों की सही और सटीक जानकारी मिलेगी।  
-ट्रेन की हर कोच में जीपीएस सिस्टम लगाए जाएंगे।
-यात्रियों की पसंद का खाना मुहैया कराने की कोशिश।
-हर कैटेगरी के कोच में 33 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी।
-124 सांसदों ने सांसद निधि से यात्री सुविधाओं के विकास में योगदान करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
-रेल पुलों के निर्माण के लिए 17 राज्यों ने भारतीय रेलवे के साथ संयुक्त उद्यम बनाने पर सहमति व्यक्त की।
-2020 तक 95 फीसदी ट्रेनें सही समय से चलेंगी।
 -रेल मंत्री ने कहा कि यात्रियों के किराये में सब्सिडी के चलते रेलवे को 30 हजार करोड़ रूपये का नुकसान।
-रेलवे वित्त वर्ष 2017.18 में नौ करोड़ और वित्त वर्ष 2018.19 में 14 करोड़ मानव दिवस सृजित करेगा।
-रेलवे में एलआईसी का 1.5 लाख करोड़ रुपए निवेश।  
-पिछले साल के 139 वादों पर काम जारी।
- सभी बड़े स्टेशनों पर सीसीटीवी और महिलाओं के लिए हेल्पलाईन होंगे।
-रेलवे विद्युतीकरण पर खर्च में 50 प्रतिशत वृद्धि, अगले वित्त वर्ष में 2000 किलोमीटर रेल मार्ग का विद्यतीकरण किया जायेगा
-रेलवे को सरकार से 40,000 करोड़ रुपए का बजटीय समर्थन मिलेगा।
- रेलवे में दुर्घटना को शून्य करने का लक्ष्य।  
- 2500 वाटर वेंडिंग मशीन लगाई गई।  
-ट्रैफिक लोड कम करने के लिए विकल्प की तलाश।  
-अगले साल 400 रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई होगा।
-एटीएम से टिकट बुक कराने पर काम जारी।
-वित्त वर्ष 2016-17 के लिए इस सालनिवेश 1.21 लाख करोड़ रुपए रहेगा।
-हमने बड़े पैमान पर लंबित पड़े पुराने कार्यो को पूरा करने और भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए पूंजी व्यय को मजबूत बनाया है और पूंजी व्यय की दर बढायी है : रेल मंत्री ।
- महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए नए कदम उठाए।  
- 5 साल में रेलवे प्रोजेक्ट पर 8.5 लाख करोड़ रुपए खर्च होंगे।
- इस साल रेलवे की 40 नई परियोजनाएं शुरू हुई।
-रेलवे में सभी पदों के लिए ऑनलाइन भर्ती होगी।
-वित्त वर्ष 2015.16 के बजट में बिजली समेत ईधन लागत में 8,720 करोड़ रूपये की बचत ।
- हमें उम्मीद है कि परिचालन अनुपात वर्तमान वर्ष के 90 प्रतिशक की तुलना में 92 प्रतिशत होगा : प्रभु ।
-शुल्क राजस्व के अतिरिक्त राजस्व के नये स्रोतों का दोहन करेंगे : रेल मंत्री 
 -मुख्य उद्देश्य रेल को आर्थिक वृद्धि का इंजन बनाना, रोजगार पैदा करना और उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं देना है : सुरेश प्रभु ।
-राज्यों के साथ मिलकर पीपीपी मॉडल।  
-हर दिन सात किलोमीटर नए रेलवे ट्रैक बनाए।
-2800 किलोमीटर रेलवे ट्रैक को पूरा गया है।
-मालगाड़ियों की गति बढ़ाकर 50 किलोमीटर प्रति घंटा करने की कोशिश।
-पैसेंजर ट्रेन में बायो टॉयलेट बनाने की कोशिश की जाएगी।
- रेलवे के परिचालन शुल्क को कम करने की कोशिश।
-लोगों की उम्मीदों को पूरा करेगा यह रेल बजट- सुरेश प्रभु
-रेलवे कर्मचारियों को 11.67 फीसदी ज्यादा वेतन मिलेगा।
-समाज के हर वर्ग के लोगों ने रेल बजट के लिए सुझाव दिए- सुरेश प्रभु
- देश में घूमने और कई लोगों से मिलने के बाद बजट बनाया- रेल मंत्री
-रेल मंत्री ने कहा कि ये चुनौतियों का समय और सबसे कठिन दौर है जिसका हम सामना कर रहे हैं।







रेलवे ने क्या किया?
- पार्टनरशिप बढ़ाने पर जोर दिया। राज्यों की मदद ली जाएगी। पीपीपी की तरफ ज्यादा फोकस किया जाएगा।
क्या होगा फायदा?
- निजी सेक्टर की मदद से प्रोजेक्ट तेजी से पूरे किए जा सकेंगे। जिम्मेदारी तय की जाएगी।
- 40 पर्सेंट बढ़ेगी पैसेंजर कैपेसिटी। डबल डेकर ट्रेन चलेंगी तो रेवेन्यू बढ़ेगी। खास बात यह है कि इसमें अलग से कोई खर्च नहीं होगा।
- यही माल भाड़े के बारे में कहा जा सकता है। वैसे भी रेल मंत्री ने साफ कर दिया कि यह फ्यूचर के लिए बजट है। लिहाजा, आगे के बारे में ही सोचा जाना चाहिए।
क्या तय नहीं?

- सरकार रेलवे को कितनी मदद देगी। इसका जिक्र नहीं है। आलोचकों का कहना है कि सरकार रोड ट्रांसपोर्ट का बजट बढ़ा रही है रेलवे का नहीं।
01.11 PM: रेलवे और गवर्नमेंट के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए एक प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा। इंजीनियरिंग स्टूडेंट के लिए इंटर्नशिप के इंतजाम किए जाएंगे।
01.10:हम 7 मिशन शुरू कर रहे हैं। अगले पांच सालों के लिए मिशन रफ्तार शुरू होगा। एलआईसी 1.5 लाख करोड़ इन्वेस्ट करेगा।
01.09 PM:माल गाड़ी की औसत रफ्तार 50 किमी. और पैसेंजर ट्रेन की एवरेज स्पीड 80 किमी. प्रति घंटे रहेगी।
01.07 PM:चेन्नई में इंडिया का पहला ऑटो हब।
01.06 PM:पीपीपी मॉडल में लॉजिस्टिक्स पार्क बनाया जाएगा। टर्मिनल क्षमता के लिए रेल साइड लॉजिस्टिक पार्क और वेयर हाउस बनाया जाएगा।
01.05 PM:चार महीने में इसे लेकर डिटेल पॉलिसी सामने आएगी। कंटेनर ट्रैफिक को बढ़ाया जाएगा। माल यातायात में राजस्व में आधार के विस्तार की जरूरत है।
01.03 PM:कोलकाता में मेट्रो काम जारी है। सभी ईस्ट-वेस्ट का पहला चरण पूरा किया जा चुका है। दिल्ली में पॉल्यूशन का दबाव है।
01.02 PM:पैसेंजर्स के टच में रहने वाले इम्प्लॉइज की बदलेगी ड्रेस। मुंबई दो सबअर्बन स्टेशन बढ़ाए जा रहे हैं। चर्चगेट-विवार और सीटी से पनवले के बीच कॉरिडोर।
01.01 PM:स्टेशनों के सुंदरीकरण पर फोकस। तीर्थ स्थल अमृसर, नाशिक, विशाखापट्नस, पुरी, वाराणसी, वास्को। कुलियों को सॉफ्ट स्किल के तहत लाया जाएगा।
12.58 PM:2 हजार स्टेशनों पर रेल डिस्प्ले नेटवर्क होगा। मनोरंजन के लिए गाड़ियों में एफएम रेडियो स्टेशन।
12.56PM:कस्टमर की जरूरत के मुताबिक, काम होगा। कस्टमर से जुड़ी सभी सर्विस को रिफॉर्म किया जाएगा। जीपीएस बेस्ड सिस्टम लगेगा।
12.54PM: स्मार्ट सवारी डिब्बे को बनाने की योजना। न्यू स्मार्ट कोच कस्टमर की जरूरत के मुताबिक होंगी।
12.53PM:जरूरी दवाएं और मिल्क भी मिल सकेगा। एससी और एसटी के लिए नई व्यवस्थाएं की जा रही हैं। महिलाओं के लिए भी खास अरेंजमेंट किए जा रहे हैं।
12.50PM:13 हजार बॉयोटॉयलेट्स बनाए जाएंगे। आईआरसीटीसी ई-कैटरिंग सर्विस भी देखेगी। यह ऑप्शनल होगा। इसके लिए किचन बेहतर किए जाएंगे।
12.48PM: हर तत्काल काउंटर पर सीसीटीवी लगे होंगे। एसएमएस के जरिए क्लीन करवाए जा सकेंगे कोच।
12.46PM:टिकट कैंसिलेशन 139 के जरिए भी किया जा सकेगा।
12.43PM:इस साल 20 पर्सेंट कम एक्सीडेंट हुए। लेकिन हम इस हालत को और सुधारने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए जापान और साउथ कोरिया से मदद ली जा रही है।
- 44 प्रोजेक्ट पर काम होगा। 5300 किलोमीटर नई लाइन तैयार की जाएगी।
12.40PM:हमसफर एसी कोच होगा। तेजस और उदय में भी स्पेशल फेसेलिटी होंगी। डबल डेकर नाइट ट्रेन चलाई जाएंगी।
12.38PM:6 राज्यों के साथ एमओयू साइन किए गए हैं। रेलवे इनके साथ ज्वॉइंट वेंचर लगाएगी।
12.37PM:वड़ोदरा में रेलवे यूनिवर्सिटी बनाएंगे।
12.35PM:400 स्टेशनों को निजी भागीदारी से डेवलप किया जाएगा।
12.34PM:यात्रियों की शिकायत के लिए नई फोन लाइन (182) शुरू होगी। 311 स्टेशनों पर सीसीटीवी सिक्युरिटी।
12.33PM:17 हजार बायो टॉयलेट इस साल के अंत में लगेंगे। पहला बायो वैक्यूम टॉयलेट डिब्रूगढ़ राजधानी में लगेगा।
12.32 PM:पैसेंजर ट्रेन की रफ्तार बढ़ाई जाएगी। महिलाओं की सुरक्षा पर खास ध्यान दिया जाएगा। हमने 65 हजार बर्थ नई तैयार की हैं। इनका नॉन एसी कम्पार्टमेंट में यूज किया जाएगा।
12.30PM:नई लोकोमोटिव फैक्ट्री लगाने के लिए 40 हजार करोड़ रुपए का बजट है। ट्रेनों के टाइम पर न चलने की शिकायत कई सालों से है।
- इसके लिए कई बातें जिम्मेदार हैं। कई बार आंदोलनों और हड़तालों का असर भी ट्रेनों के टाइम पर न चलने के लिए जिम्मेदार होता है।
12.29PM:हम वन टाइम रजिस्ट्रेशन टिकट का अरेंजमेंट कर रहे हैं। 400 और स्टेशनों पर वाई-फाई की सर्विस बढ़ाई जा रही है।
- हबीबगंज के अलावा चार और स्टेशनों को री-डेवलप किया जाएगा।
12.28PM:सोशल मीडिया का इस्तेमाल रोजाना के काम में ट्रांसपेरेंसी लाने के लिए किया जाएगा। ई टेंडरिंग प्रोसेस और पेपरलैस वर्क का काम तेज किया जाएगा। हमने जोनल रेलवे से कई कॉन्ट्रेक्ट किए हैं ताकि टारगेट्स को पूरा किया जा सके।
12.27PM:हर जोन से काम को लेकर दो रिपोर्ट मांगी गई हैं। इंटरनल ऑडिट के प्रॉसेस को सख्ती से लागू किया जाएगा। पिछले इलाकों को रेलवे से जोड़ने की कोशिश होगी। 44 नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। इसके लिए प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर की मदद ली जाएगी।
12.26PM:रेलवे में सभी पदों के ऑनलाइन भर्ती। जालंधर-ऊधमपुर मार्ग का काम जोरों पर।
12.25PM:2020 तक बड़ी लाइनों के लक्ष्य को पूरा करने की कोशि‍श।
12.23PM:हम इंस्टीट्यूशनल फाइनेंस के जरिए अपनी स्कीम्स को फंड मुहैया कराने की दिशा में काम कर रहे हैं। हम अगले साल 2 हजार किलोमीटर नई लाइन बनाने पर काम कर रहे हैं।
12.20PM:2010 तक जनता जब चाहेगी तब टिकट ले सकेगी। नारगोल पोर्ट को कनेक्ट किया जाएगा।
12.18PM:नॉर्थ ईस्ट पर हमारा फोकस है। अगरतला को ब्रॉड गेज से जोड़ा जाएगा।
12.17PM:मेक इन इंडिया दो लोकल फैक्ट्री खोली जाएंगी। इससे लोगों को रोजगार मिलेगा। पिछले साल 8720 करोड़ रुपए की बचत की गई। 2020 तक कोई भी लाइन बिना गार्ड के नहीं रहेगी।
12.15PM:हम ऐसे दौर में बेहतरी की कोशिश कर रहे हैं जिस दौर में दुनिया मंदी से गुजर रही है। हम जानते हैं कि रेलवे के काम में सुधार की काफी ज्यादा जरूरत है। इस पर सबसे ज्यादा फोकस किया जा रहा है।
12.12PM:अगर रेलवे के खर्च किए जा सके तो आमदनी और सुविधाएं बढ़ाई जा सकती हैं। हम इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में भी रेलवे का रोल बड़ा करना चाहते हैं। बजट में लागत कम करने के उपायों पर फोकस किया जा रहा है।
12.10PM:हम चाहते हैं कि रेलवे 10 फीसदी ज्यादा मुनाफा कमाए। रेलवे में हर पैसे का हिसाब रखे जाने पर हमारा फोकस है। हमारा लक्ष्य 8720 करोड़ बचत का है।
- 1.85 लाख करोड़ है ट्रेफिक रेवेन्यू टारगेट।
12.10PM: हम नए तरीकों से रेवेन्यू जनरेट करने की कोशिश करेंगे। इसके लिए रास्ते तलाशे हैं और भी तलाशे जाएंगे।
- हम इंटरनेशनल स्टैंडर्ड की सर्विस देने की कोशिश करेंगे। इसके लिए हर तबके की मदद भी चाहते हैं। नव उमंग, नव तरंग... हरिवंश राय बच्चन की कविता की एक लाइन पढ़ी। हम चाहते हैं कि रेलवे की आमदनी बढ़े ताकि सुविधाएं भी बढ़ाई जा सकें।
12.10PM:वाजपेयी की दो लाइनें बोलीं। विपदाएं आती हैं आएं- हम ना झुकेंगे और हम न रुकेंगे। चलो मिलकर कुछ करें।
12.07PM:रेल मिनिस्टर के रूप में मैंने देश के कई हिस्सों का दौरा किया। मुंबई के स्टेशन काफी साफ मिले। सोशल मीडिया पर पैसेंजर सेफ्टी को लेकर लोगों ने काफी तारीफ की है। (आगे की स्लाइड्स में देखें लाइव बजट स्पीच)
- हमने कई सेक्शन के सुझावों को बजट में शामिल किया है। रेलवे देश की बैक बोन की तरह है। यात्रियों की गरिमा, रेल की गति और देश की प्रगति हमारा फोकस है।
12.04PM:रेल बजट पेश कर रहे हैं सुरेश प्रभु।
11.30AM:सुरेश प्रभु संसद पहुंचे। 12 बजे पेश करेंगे बजट।
11.10AM:रेल भवन पहुंचे रेल मंत्री।
10.00AM: प्रभु ने कहा,''हर स्टेशन पर देंगे वाई-फाई। ''
9.40AM:रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा,'' मैं ड्राइविंग सीट पर जरूर हूं, लेकिन पूरी जनता मेरे साथ सफर कर रही है।''
9.40AM: रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा,''यह बजट सुधारों वाला होगा। जनता के हितों का ख्याल रखा जाएगा। ''
9.20AM: रेल बजट की कॉपियां संसद पहुंचीं।





Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Wednesday, February 24, 2016

लालू यादव एक दूकान में,,,, लालू दुकानदार से पूछे- इ बन्दरवा का photu कितने का है? दुकानदार चुप ! 😷😷😷



लालू यादव एक दूकान में,,,,
लालू दुकानदार से पूछे- इ बन्दरवा का photu कितने का है?

दुकानदार चुप !
😷😷😷
Laloo again😁😁
ए दुकानदरवा ई बन्दरवा का photu कितने का है?
दुकानदार चुप......😷😷
लालू-ससूर के कान में ठेपी लगाये हो का, बताओ ना रे ई बन्दरवा का photu कितने का है?
दुकानदार-ये photo नहीं आईना है
😀😀😀😀

Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

राहुल गाँधी ने कहा है कि सबको अपनी बात कहने का हक़ है... और ये सुनने के बाद से मनमोहन सिंह के आँसू नही रुक पा रहे है


राहुल गाँधी ने कहा है कि सबको अपनी बात कहने का हक़ है...
और ये सुनने के बाद से
मनमोहन सिंह के आँसू नही रुक पा रहे है...



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

लड़कियाँ भी मोहल्ले में ऐसे लड़को को चाँद तारे तोड़कर



लड़कियाँ भी मोहल्ले में ऐसे लड़को को
चाँद तारे तोड़कर लाने को कहती है,
जिनको मोहल्ले में कोई अमरूद भी नही तोड़ने देता...


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

भैंस की पुंछ आरक्षण मन्ने न पता ,मैं तो जाट हूँ ताऊ , जट्ट की बुद्दि - जली को आग कहते हैं बुझी को राख कहते हैं और AUDI में बैठ के जो आरक्षण मांगे उसे ‘जाट’ कहते हैं Jat Reservation Joke Oye Pappu

भैंस की पुंछ आरक्षण मन्ने न पता ,मैं तो जाट हूँ ताऊ , जट्ट की बुद्दि - जली को आग कहते हैं बुझी को राख कहते हैं और AUDI में बैठ के जो आरक्षण मांगे उसे ‘जाट’ कहते हैं
Jat Reservation Joke Oye Pappu

हरियाणा के सभी जाट आरक्षण लेने के लिए सड़कों पर हैं।
लेकिन एक ताऊ ये सोच कर परेशान है कि अगर मिल गया तो लेकर कैसे जायेंगे, ट्रैक्टर तो घर छोड़ आये।





2 बस जला दी, एक थाना फूंक दिया, ट्रेन की पटरी उखाड़ कर एक जाट ने दूसरे से पूछा, “अब ते बता दे मामला के है”।

जली को आग कहते हैं बुझी को राख कहते हैं और AUDI में बैठ के जो आरक्षण मांगे उसे ‘जाट’ कहते हैं।

पत्रकार: कौन हो भाई?
जाट: जाट
पत्रकार: कितनी ज़मीन है आपके पास?
जाट: 122 एकड़
पत्रकार: कौन सी गाडी है आपके पास?
जाट: पजेरो
पत्रकार: तो और क्या चाहिए?
जाट: आरक्षण
पत्रकार: क्यों भाई?
जाट: मन्ने ना पता भैंस की पुंछ, ज़्यादा सवाल कोणी। आरक्षण चाहिए तो चाहिए बस।




मोदी जी ने चुनाव से पहले कहा था, ‘हम हरियाणा में कंपनियां लायेंगे’, लो आ गयीं। अर्धसैनिक बलों की 10 कंपनियां पहुंचीं, 23 और पहुंचने वाली हैं।




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें...http://7joke.blogspot.com

यह फोटो देखकर निर्णायकों ने कर दिया था अमिताभ को रिजेक्ट Due to this photo Amitabh Bachhan rejected to make entry in film industry

यह फोटो देखकर निर्णायकों ने कर दिया था अमिताभ को रिजेक्ट
Due to this photo Amitabh Bachhan rejected to make entry in film industry

   
फिल्म इंडस्ट्री के शहंशाह और स्टार ऑफ द मिलेनियम अमिताभ बच्चन ने भी अपने शुरुआती दिनों में काफी संघर्ष किया है. उन्हीं दिनों की याद दिलाती एक तस्वीर को ट्विटर पर साझा करते हुए बिग बी ने बताया कि इस तस्वीर को देखने के बाद उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था.

अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सोमवार को एक तस्वीर साझा की है. फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने का सपना संजोने वाले अमिताभ ने इस तस्वीर (पोर्टफोलियो) को फिल्मफेयर माधुरी कॉन्टेस्ट के लिए भेजा था. फिल्मफेयर माधुरी एक कॉन्टेस्ट था जिसके जरिये उन्हें चुने जाने की उम्मीद थी. लेकिन अमिताभ को निर्णायकों द्वारा रिजेक्ट कर दिया गया था




ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में टाई-सूट पहने अमिताभ एक पेड़ के बगल में खड़े हुए हैं. जवानी के दिनों की इस तस्वीर से पता चलता है कि अमिताभ तब कितने दुबले-पतले थे.


इस तस्वीर के साथ अमिताभ ने लिखा है कि फिल्मों में आने की उम्मीद से उन्होंने यह तस्वीर फिल्मफेयर माधुरी कॉन्टेस्ट में भेजी थी, क्या यह हैरत की बात है कि उन्होंने मुझे रिजेक्ट कर दिया!

और इसके बाद की कहानी तो सभी को पता है कि कैसे अमिताभ ने उन्हें रिजेक्ट करने वालों द्वारा उनकी आवाज को बेकार और उनकी लंबाई को ज्यादा कहने के तर्क बेकार साबित करते हुए इन्हीं के दम पर खुद को न केवल साबित किया बल्कि उन्होंने हिंंदी सिनेमा में अब तक इतने ऊंचे मानक खड़ा कर दिए हैं जिन्हें पार करना किसी का स्वप्न हो सकता है




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

जाट 2 बस जला दी ... एक थाना फूंक दिया... ट्रेन की पटरी उखाड़ कर...

जाट

2 बस जला दी ...

एक थाना फूंक दिया...

 ट्रेन की पटरी उखाड़ कर...

 एक जाट ने दूसरे से पूछा...

 "अब तो बता दे मामला के है?"


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Tuesday, February 23, 2016

अलसी - एक चमत्कारी आयुवर्धक, आरोग्यवर्धक दैविक भोजन / Flex Seed Super Food

अलसी - एक चमत्कारी आयुवर्धक, आरोग्यवर्धक दैविक भोजन / Flex Seed Super Food
_____________________________________________________


- जब से परिष्कृत यानी “रिफाइन्ड तेल” (जो बनते समय उच्च तापमान, हेग्जेन, कास्टिक सोडा, फोस्फोरिक एसिड, ब्लीचिंग क्ले आदि घातक रसायनों के संपर्क से गुजरता है), ट्रांसफेट युक्त पूर्ण या आंशिक हाइड्रोजिनेटेड वसा यानी वनस्पति घी (जिसका प्रयोग सभी पैकेट बंद खाद्य पदार्थों व बेकरी उत्पादनों में धड़ल्ले से किया जाता है), रासायनिक खाद, कीटनाशक, प्रिजर्वेटिव, रंग, रसायन आदि का प्रयोग बढ़ा है तभी से डायबिटीज के रोगियों की संख्या बढ़ी है। हलवाई और भोजनालय भी वनस्पति घी या रिफाइन्ड तेल का प्रयोग भरपूर प्रयोग करते हैं और व्यंजनों को तलने के लिए तेल को बार-बार गर्म करते हैं जिससे वह जहर से भी बदतर हो जाता है। शोधकर्ता इन्ही को डायबिटीज का प्रमुख कारण मानते हैं। पिछले तीन-चार दशकों से हमारे भोजन में ओमेगा-3 वसा अम्ल की मात्रा बहुत ही कम हो गई है और इस कारण हमारे शरीर में ओमेगा-3 व ओमेगा-6 वसा अम्ल यानी हिंदी में कहें तो ॐ-3 और ॐ-6 वसा अम्लों का अनुपात 1:40 या 1:80 हो गया है जबकि यह 1:1 होना चाहिये। यह भी डायबिटीज का एक बड़ा कारण है। डायबिटीज के नियंत्रण हेतु आयुवर्धक, आरोग्यवर्धक व दैविक भोजन अलसी को “अमृत“ तुल्य माना गया है।


अलसी शरीर को स्वस्थ रखती है व आयु बढ़ाती है। अलसी में 23 प्रतिशत ओमेगा-3 फेटी एसिड, 20 प्रतिशत प्रोटीन, 27 प्रतिशत फाइबर, लिगनेन, विटामिन बी ग्रुप, सेलेनियम, पोटेशियम, मेगनीशियम, जिंक आदि होते हैं। सम्पूर्ण विश्व ने अलसी को सुपर स्टार फूड के रूप में स्वीकार कर लिया है और इसे आहार का अंग बना लिया है, लेकिन हमारे देश की स्थिति बिलकुल विपरीत है । अलसी को अतसी, उमा, क्षुमा, पार्वती, नीलपुष्पी, तीसी आदि नामों से भी पुकारा जाता है। अलसी दुर्गा का पांचवा स्वरूप है। प्राचीनकाल में नवरात्री के पांचवे दिन स्कंदमाता यानी अलसी की पूजा की जाती थी और इसे प्रसाद के रूप में खाया जाता था। जिससे वात, पित्त और कफ तीनों रोग दूर होते है।


- ओमेगा-3 हमारे शरीर की सारी कोशिकाओं, उनके न्युक्लियस, माइटोकोन्ड्रिया आदि संरचनाओं के बाहरी खोल या झिल्लियों का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। यही इन झिल्लियों को वांछित तरलता, कोमलता और पारगम्यता प्रदान करता है। ओमेगा-3 का अभाव होने पर शरीर में जब हमारे शरीर में ओमेगा-3 की कमी हो जाती है तो ये भित्तियां मुलायम व लचीले ओमेगा-3 के स्थान पर कठोर व कुरुप ओमेगा-6 फैट या ट्रांस फैट से बनती है, ओमेगा-3 और ओमेगा-6 का संतुलन बिगड़ जाता है, प्रदाहकारी प्रोस्टाग्लेंडिन्स बनने लगते हैं, हमारी कोशिकाएं इन्फ्लेम हो जाती हैं, सुलगने लगती हैं और यहीं से ब्लडप्रेशर, डायबिटीज, मोटापा, डिप्रेशन, आर्थ्राइटिस और कैंसर आदि रोगों की शुरूवात हो जाती है।


- आयुर्वेद के अनुसार हर रोग की जड़ पेट है और पेट साफ रखने में यह इसबगोल से भी ज्यादा प्रभावशाली है। आई.बी.एस., अल्सरेटिव कोलाइटिस, अपच, बवासीर, मस्से आदि का भी उपचार करती है अलसी।
- अलसी शर्करा ही नियंत्रित नहीं रखती, बल्कि मधुमेह के दुष्प्रभावों से सुरक्षा और उपचार भी करती है। अलसी में रेशे भरपूर 27% पर शर्करा 1.8% यानी नगण्य होती है। इसलिए यह शून्य-शर्करा आहार कहलाती है और मधुमेह के लिए आदर्श आहार है। अलसी बी.एम.आर. बढ़ाती है, खाने की ललक कम करती है, चर्बी कम करती है, शक्ति व स्टेमिना बढ़ाती है, आलस्य दूर करती है और वजन कम करने में सहायता करती है। चूँकि ओमेगा-3 और प्रोटीन मांस-पेशियों का विकास करते हैं अतः बॉडी बिल्डिंग के लिये भी नम्बर वन सप्लीमेन्ट है अलसी।
- अलसी कॉलेस्ट्रॉल, ब्लड प्रेशर और हृदयगति को सही रखती है। रक्त को पतला बनाये रखती है अलसी। रक्तवाहिकाओं को साफ करती रहती है अलसी।
- अलसी एक फीलगुड फूड है, क्योंकि अलसी से मन प्रसन्न रहता है, झुंझलाहट या क्रोध नहीं आता है, पॉजिटिव एटिट्यूड बना रहता है यह आपके तन, मन और आत्मा को शांत और सौम्य कर देती है। अलसी के सेवन से मनुष्य लालच, ईर्ष्या, द्वेश और अहंकार छोड़ देता है। इच्छाशक्ति, धैर्य, विवेकशीलता बढ़ने लगती है, पूर्वाभास जैसी शक्तियाँ विकसित होने लगती हैं। इसीलिए अलसी देवताओं का प्रिय भोजन थी। यह एक प्राकृतिक वातानुकूलित भोजन है।


- सिम का मतलब सेरीन या शांति, इमेजिनेशन या कल्पनाशीलता और मेमोरी या स्मरणशक्ति तथा कार्ड का मतलब कन्सन्ट्रेशन या एकाग्रता, क्रियेटिविटी या सृजनशीलता, अलर्टनेट या सतर्कता, रीडिंग या राईटिंग थिंकिंग एबिलिटी या शैक्षणिक क्षमता और डिवाइन या दिव्य है।


- त्वचा, केश और नाखुनों का नवीनीकरण या जीर्णोद्धार करती है अलसी। अलसी के शक्तिशाली एंटी-ऑक्सीडेंट ओमेगा-3 व लिगनेन त्वचा के कोलेजन की रक्षा करते हैं और त्वचा को आकर्षक, कोमल, नम, बेदाग व गोरा बनाते हैं। अलसी सुरक्षित, स्थाई और उत्कृष्ट भोज्य सौंदर्य प्रसाधन है जो त्वचा में अंदर से निखार लाता है। त्वचा, केश और नाखून के हर रोग जैसे मुहांसे, एग्ज़ीमा, दाद, खाज, खुजली, सूखी त्वचा, सोरायसिस, ल्यूपस, डेन्ड्रफ, बालों का सूखा, पतला या दोमुंहा होना, बाल झड़ना आदि का उपचार है अलसी। चिर यौवन का स्रोता है अलसी। बालों का काला हो जाना या नये बाल आ जाना जैसे चमत्कार भी कर देती है अलसी। किशोरावस्था में अलसी के सेवन करने से कद बढ़ता है।
- लिगनेन का सबसे बड़ा स्रोत अलसी ही है जो जीवाणुरोधी, विषाणुरोधी, फफूंदरोधी और कैंसररोधी है। अलसी शरीर की रक्षा प्रणाली को सुदृढ़ कर शरीर को बाहरी संक्रमण या आघात से लड़ने में मदद करती हैं और शक्तिशाली एंटी-आक्सीडेंट है। लिगनेन वनस्पति जगत में पाये जाने वाला एक उभरता हुआ सात सितारा पोषक तत्व है जो स्त्री हार्मोन ईस्ट्रोजन का वानस्पतिक प्रतिरूप है और नारी जीवन की विभिन्न अवस्थाओं जैसे रजस्वला, गर्भावस्था, प्रसव, मातृत्व और रजोनिवृत्ति में विभिन्न हार्मोन्स् का समुचित संतुलन रखता है। लिगनेन मासिकधर्म को नियमित और संतुलित रखता है। लिगनेन रजोनिवृत्ति जनित-कष्ट और अभ्यस्त गर्भपात का प्राकृतिक उपचार है। लिगनेन दुग्धवर्धक है। लिगनेन स्तन, बच्चेदानी, आंत, प्रोस्टेट, त्वचा व अन्य सभी कैंसर, एड्स, स्वाइन फ्लू तथा एंलार्ज प्रोस्टेट आदि बीमारियों से बचाव व उपचार करता है।
- जोड़ की हर तकलीफ का तोड़ है अलसी। जॉइन्ट रिप्लेसमेन्ट सर्जरी का सस्ता और बढ़िया उपचार है अलसी। ­­ आर्थ्राइटिस, शियेटिका, ल्युपस, गाउट, ओस्टियोआर्थ्राइटिस आदि का उपचार है अलसी।
- कई असाध्य रोग जैसे अस्थमा, एल्ज़ीमर्स, मल्टीपल स्कीरोसिस, डिप्रेशन, पार्किनसन्स, ल्यूपस नेफ्राइटिस, एड्स, स्वाइन फ्लू आदि का भी उपचार करती है अलसी। कभी-कभी चश्में से भी मुक्ति दिला देती है अलसी। दृष्टि को स्पष्ट और सतरंगी बना देती है अलसी।


- अलसी बांझपन, पुरूषहीनता, शीघ्रस्खलन व स्थम्भन दोष में बहुत लाभदायक है।
- 1952 में डॉ. योहाना बुडविग ने ठंडी विधि से निकले अलसी के तेल, पनीर, कैंसररोधी फलों और सब्ज़ियों से कैंसर के उपचार का तरीका विकसित किया था जो बुडविग प्रोटोकोल के नाम से जाना जाता है। यह कर्करोग का सस्ता, सरल, सुलभ, संपूर्ण और सुरक्षित समाधान है। उन्हें 90 प्रतिशत से ज्यादा सफलता मिलती थी। इसके इलाज से वे रोगी भी ठीक हो जाते थे जिन्हें अस्पताल में यह कहकर डिस्चार्ज कर दिया जाता था कि अब कोई इलाज नहीं बचा है, वे एक या दो धंटे ही जी पायेंगे सिर्फ दुआ ही काम आयेगी। उन्होंने सशर्त दिये जाने वाले नोबल पुरस्कार को एक नहीं सात बार ठुकराया।
अलसी सेवन का तरीकाः- हमें प्रतिदिन 30 – 60 ग्राम अलसी का सेवन करना चाहिये। 30 ग्राम आदर्श मात्रा है। अलसी को रोज मिक्सी के ड्राई ग्राइंडर में पीसकर आटे में मिलाकर रोटी, पराँठा आदि बनाकर खाना चाहिये। डायबिटीज के रोगी सुबह शाम अलसी की रोटी खायें। कैंसर में बुडविग आहार-विहार की पालना पूरी श्रद्धा और पूर्णता से करना चाहिये। इससे ब्रेड, केक, कुकीज, आइसक्रीम, चटनियाँ, लड्डू आदि स्वादिष्ट व्यंजन भी बनाये जाते हैं।
अलसी को सूखी कढ़ाई में डालिये, रोस्ट कीजिये (अलसी रोस्ट करते समय चट चट की आवाज करती है) और मिक्सी से पीस लीजिये. इन्हें थोड़े दरदरे पीसिये, एकदम बारीक मत कीजिये. भोजन के बाद सौंफ की तरह इसे खाया जा सकता है .
अलसी की पुल्टिस का प्रयोग गले एवं छाती के दर्द, सूजन तथा निमोनिया और पसलियों के दर्द में लगाकर किया जाता है। इसके साथ यह चोट, मोच, जोड़ों की सूजन, शरीर में कहीं गांठ या फोड़ा उठने पर लगाने से शीघ्र लाभ पहुंचाती है। यह श्वास नलियों और फेफड़ों में जमे कफ को निकाल कर दमा और खांसी में राहत देती है।

इसकी बड़ी मात्रा विरेचक तथा छोटी मात्रा गुर्दो को उत्तेजना प्रदान कर मूत्र निष्कासक है। यह पथरी, मूत्र शर्करा और कष्ट से मूत्र आने पर गुणकारी है। अलसी के तेल का धुआं सूंघने से नाक में जमा कफ निकल आता है और पुराने जुकाम में लाभ होता है। यह धुआं हिस्टीरिया रोग में भी गुण दर्शाता है। अलसी के काढ़े से एनिमा देकर मलाशय की शुद्धि की जाती है। उदर रोगों में इसका तेल पिलाया जाता हैं।
अलसी के तेल और चूने के पानी का इमल्सन आग से जलने के घाव पर लगाने से घाव बिगड़ता नहीं और जल्दी भरता है। पथरी, सुजाक एवं पेशाब की जलन में अलसी का फांट पीने से रोग में लाभ मिलता है। अलसी के कोल्हू से दबाकर निकाले गए (कोल्ड प्रोसेस्ड) तेल को फ्रिज में एयर टाइट बोतल में रखें। स्नायु रोगों, कमर एवं घुटनों के दर्द में यह तेल पंद्रह मि.ली. मात्रा में सुबह-शाम पीने से काफी लाभ मिलेगा।
इसी कार्य के लिए इसके बीजों का ताजा चूर्ण भी दस-दस ग्राम की मात्रा में दूध के साथ प्रयोग में लिया जा सकता है। यह नाश्ते के साथ लें।
बवासीर, भगदर, फिशर आदि रोगों में अलसी का तेल (एरंडी के तेल की तरह) लेने से पेट साफ हो मल चिकना और ढीला निकलता है। इससे इन रोगों की वेदना शांत होती है।
अलसी के बीजों का मिक्सी में बनाया गया दरदरा चूर्ण पंद्रह ग्राम, मुलेठी पांच ग्राम, मिश्री बीस ग्राम, आधे नींबू के रस को उबलते हुए तीन सौ ग्राम पानी में डालकर बर्तन को ढक दें। तीन घंटे बाद छानकर पीएं। इससे गले व श्वास नली का कफ पिघल कर जल्दी बाहर निकल जाएगा। मूत्र भी खुलकर आने लगेगा।
इसकी पुल्टिस हल्की गर्म कर फोड़ा, गांठ, गठिया, संधिवात, सूजन आदि में लाभ मिलता है।
डायबिटीज के रोगी को कम शर्करा व ज्यादा फाइबर खाने की सलाह दी जाती है। अलसी व गैहूं के मिश्रित आटे में (जहां अलसी और गैहूं बराबर मात्रा में हो)




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Monday, February 22, 2016

आरक्षण का हउआ

आरक्षण का हउआ






Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Breaking News गजब! ऑटो चालक ने लौटाया सोने के गहनों से भरा बैग

Breaking News गजब! ऑटो चालक ने लौटाया सोने के गहनों से भरा बैग


मुंबई। माया नगरी कहे जाने वाले इस शहर के लिए माना जाता है कि यहां चोरी चकारी आम है, लेकिन इसी शहर के एक ऑटो चालक ने हाल ही ईमानदारी की मिसाल पेश की है। इस ऑटो चालक ने सोने के गहनों से भरा बैग उसके मालिक को लौटा दिया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बायकला की निवासी संजना गुप्ता बोरीवली स्टेशन पर ऑटो में अपना बैग भूल गई थीं। अपने ऑटो में बैग देखकर चालक कैलाश यादव कस्तूरबा मार्ग थाने गए और यह बैग उसके मालिक को लौटाने में मदद मांगी।



बोरिवली में अपना गहनों से भरा बैग ऑटो रिक्शा में भूलने के बाद रंजना गुप्ता (45) के होश उड़ गए। वे तुरंत मामले की शिकायत करने नजदीकी पुलिस स्टेशन पहुंची। लेकिन वहां पहुंचने के बाद उनके आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा। क्योंकि ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए ऑटोरिक्शा ड्राइवर ने खुद रंजना का बैग पुलिस के हवाले कर दिया था।
भायखला इलाके में रहने वाली रंजना अपने एक रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल होने दहिसर जा रहीं थीं। उन्होंने बोरिवली स्टेशन से ऑटोरिक्शा पकड़ी लेकिन शादी में पहनने के लिए गहने जिस बैग में रखे थे उसे ऑटोरिक्शा में भूल कर उतर गईं। बैग में सवा लाख रुपए के गहने थे।
लेकिन ऑटोरिक्शा ड्राइवर कैलाश कालीचरन यादव बेहद ईमानदार निकला। उसे जैसे ही एहसास हुआ कि महिला अपना बैग ऑटोरिक्शा में भूल कई है वह कस्तूरबा मार्ग पुलिस स्टेशन पहुंचा और बैग पुलिस के हवाले कर दिया।
सीनियर इंस्पेक्टर सतीश रावराणे ने कहा कि यादव की ईमानदारी देख कर हमें उस पर गर्व हुआ। इसके बाद पुलिस स्टेशन में मौजूद सभी लोगों ने पैसे इकठ्ठा कर यादव को उसकी ईमानदारी का ईनाम दिया साथ ही पुष्पगुच्छ देकर उसका सत्कार किया।




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com