Labels

Saturday, October 22, 2016

🌺👏आज के 3 उत्तम विचार🌺👏


🌺👏आज के 3 उत्तम विचार🌺👏

💥रिश्ते चाहे कितने ही बुरे हो,उन्हें तोडना मत क्योकि, पानी चाहे कितना भी गंदा हो,अगर प्यास नहीं बुझा सकता पर आग तो बुझा सकता है।
🌺👏🌺👏🌺👏🌺👏
💥एक छोटी सी चिंटी आपके पैर को काट सकती है,पर आप उसके पैर को नहीं काट सकते ! इसलिए जीवन में किसी को छोटा ना समझे ! क्योकि वह जो कर सकता ,शायद आप ना कर पाये !!
🌺👏🌺👏🌺👏🌺👏
💥जब कुछ सेकण्ड की मुस्कराहट से तस्वीर अच्छी आ सकती है,तो हमेशा मुस्करा के जीने से जिन्दगी अच्छी क्यों नहीं हो सकती।
🌺👏🌺👏🌺👏🌺👏



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

सुखी जीवन का रहस्य

सुखी जीवन का रहस्य





Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

-Signboard outside a.. PATHOLOGY Clinic--


-Signboard outside a..
 PATHOLOGY Clinic--

For you it may be your Urine & Potty...
but
for us, it is our Dal & Roti...!!!

😜😄😀😃😜😝😝😁            
-------------------------------------



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Friday, October 21, 2016

#beinghindu *तलाक तलाक तलाक* ना तृप्ति देसाई दिख रही है ना ndtv वाली बरखा दत्त दिख रही

#beinghindu

 *तलाक तलाक तलाक*

ना तृप्ति देसाई दिख रही है
ना ndtv वाली बरखा दत्त दिख रही
ना कहीं शोभा ओझा का पता है
ना राणा अयूब दिख रही है
ना फ्री सेक्स वाली JNU की बेटी कविता कृष्णन
ना वो मोमबत्ती Brigade वाले ही कहीं
ना women empowerment वाली दीपिका पदुकोन
अच्छा उस सेल्फी वाली शोभा डे का पता है क्या ?
और हाँ वो intolerance वाली किरण राव खान कहाँ है ?
ना ही उसका शौहर सत्यमेव जयते वाला अधकटा ही दिख रहा है
और राज्य सभा वाली जया बच्चन भी चुप है

कहाँ गायब हो यार आप सब ?

फिर से महिला अधिकार की एक लड़ाई लड़नी है आओ,ठीक वैसे ही जैसे सबरीमाला मंदिर और शनि शिंगणापुर के लिए लड़ी थी।

क्या कहा ?
ये धर्म विशेष का मामला है

अच्छा तो सारी संसार की बुराईया हिंन्दु पंरपरा मे ही हैं, क्योकि हिंन्दु के खिलाफ बोलने पर मार डालने का भय नही हैं। मुसलिम तो कत्ल कर देगे ????????


😳😳😳😳😳




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Can electricity enter our body through the flash of a digital camera???? Yes 100% it can happen

Can electricity enter our body through the flash of a  digital camera????

Yes 100% it can happen.
This is a true incident, which happened with a 21 year old boy studying engineering. He died in Keshwani Hospital. He was admitted in the hospital in burned conditions.

The reason. He went to Amrawati on a study tour.  While coming back, he was waiting for train at railway station along with his friends.

Many of them were taking grp photo in their mobiles with digital camera.

This boy was also there and trying to take grp photo. From where he was standing, he couldn't  cover the group. So he went a little back.

The place where he was standing, an electric wire with 40,000 volt was running  atop.

As soon as he pressed the button of digital camera, the electricity of 40,000 volt
entered the camera through the flash, then the fingers and then the whole body.

All this happened in a few seconds. 50% of his body was burnt. In that condition he was brought to Keshwani Hospital, and then to Mumbai in an ambulance. He was unconscious for 1 and 1/2 days. As his body was 50% burnt, doctors were having less hope for him. Later on he died.

This can happen to anyone as we all use mobile. Are we learned and responsible ?

# Avoid using mobiles at petrol pumps.
# Avoid using mobiles when u r driving.
# When mobile is charging don't receive call.
# 1st remove the charger pin and then receive the call.
# When mobile is on charge don't put it on bed or wooden
furniture.
# pls don't use mobile/digital camera-flash at railway stations or any other place, where there is a High Voltage electricity transmission wire.

This is for your safety.

After reading pls share it.
Because of this some ones life can be saved.

Very imporant msg for all




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

एक छोटे से शहर के प्राथमिक स्कूल में कक्षा 5 की शिक्षिका थीं।

एक छोटे से शहर के प्राथमिक स्कूल में कक्षा 5 की शिक्षिका थीं।
उनकी एक आदत थी कि वह कक्षा शुरू करने से पहले हमेशा "आई लव यू ऑल" बोला करतीं। मगर वह जानती थीं कि वह सच नहीं कहती । वह कक्षा के सभी बच्चों से उतना प्यार नहीं करती थीं।
कक्षा में एक ऐसा बच्चा था जो उनको एक आंख नहीं भाता। उसका नाम राजू था। राजू मैली कुचेली स्थिति में स्कूल आजाया करता है। उसके बाल खराब होते, जूतों के बन्ध खुले, शर्ट के कॉलर पर मेल के निशान। । । व्याख्यान के दौरान भी उसका ध्यान कहीं और होता।
मिस के डाँटने पर वह चौंक कर उन्हें देखता तो लग जाता..मगर उसकी खाली खाली नज़रों से उन्हें साफ पता लगता रहता.कि राजू शारीरिक रूप से कक्षा में उपस्थित होने के बावजूद भी मानसिक रूप से गायब हे.धीरे धीरे मिस को राजू से नफरत सी होने लगी। क्लास में घुसते ही राजू मिस की आलोचना का निशाना बनने लगता। सब बुराई उदाहरण राजू के नाम पर किये जाते. बच्चे उस पर खिलखिला कर हंसते.और मिस उसको अपमानित कर के संतोष प्राप्त करतीं। राजू ने हालांकि किसी बात का कभी कोई जवाब नहीं दिया था।
मिस को वह एक बेजान पत्थर की तरह लगता जिसके अंदर महसूस नाम की कोई चीज नहीं थी। प्रत्येक डांट, व्यंग्य और सजा के जवाब में वह बस अपनी भावनाओं से खाली नज़रों से उन्हें देखा करता और सिर झुका लेता । मिस को अब इससे गंभीर चिढ़ हो चुकी थी।
पहला सेमेस्टर समाप्त हो गया और रिपोर्ट बनाने का चरण आया तो मिस ने राजू की प्रगति रिपोर्ट में यह सब बुरी बातें लिख मारी । प्रगति रिपोर्ट माता पिता को दिखाने से पहले हेड मिसट्रेस के पास जाया करती थी। उन्होंने जब राजू की रिपोर्ट देखी तो मिस को बुला लिया। "मिस प्रगति रिपोर्ट में कुछ तो प्रगति भी लिखनी चाहिए। आपने तो जो कुछ लिखा है इससे राजू के पिता इससे बिल्कुल निराश हो जाएंगे।" "मैं माफी माँगती हूँ, लेकिन राजू एक बिल्कुल ही अशिष्ट और निकम्मा बच्चा है । मुझे नहीं लगता कि मैं उसकी प्रगति के बारे में कुछ लिख सकती हूँ। "मिस घृणित लहजे में बोलकर वहां से उठ आईं।
हेड मिसट्रेस ने एक अजीब हरकत की। उन्होंने चपरासी के हाथ मिस की डेस्क पर राजू की पिछले वर्षों की प्रगति रिपोर्ट रखवा दी । अगले दिन मिस ने कक्षा में प्रवेश किया तो रिपोर्ट पर नजर पड़ी। पलट कर देखा तो पता लगा कि यह राजू की रिपोर्ट हैं। "पिछली कक्षाओं में भी उसने निश्चय ही यही गुल खिलाए होंगे।" उन्होंने सोचा और कक्षा 3 की रिपोर्ट खोली। रिपोर्ट में टिप्पणी पढ़कर उनकी आश्चर्य की कोई सीमा न रही जब उन्होंने देखा कि रिपोर्ट उसकी तारीफों से भरी पड़ी है। "राजू जैसा बुद्धिमान बच्चा मैंने आज तक नहीं देखा।" "बेहद संवेदनशील बच्चा है और अपने मित्रों और शिक्षक से बेहद लगाव रखता है।" "
अंतिम सेमेस्टर में भी राजू ने प्रथम स्थान प्राप्त कर लिया है। "मिस ने अनिश्चित स्थिति में कक्षा 4 की रिपोर्ट खोली।" राजू ने अपनी मां की बीमारी का बेहद प्रभाव लिया। .उसका ध्यान पढ़ाई से हट रहा है। "" राजू की माँ को अंतिम चरण का कैंसर हुआ है। । घर पर उसका और कोई ध्यान रखनेवाला नहीं है.जिसका गहरा प्रभाव उसकी पढ़ाई पर पड़ा है। ""
राजू की माँ मर चुकी है और इसके साथ ही राजू के जीवन की चमक और रौनक भी। । उसे बचाना होगा...इससे पहले कि बहुत देर हो जाए। "मिस के दिमाग पर भयानक बोझ हावी हो गया। कांपते हाथों से उन्होंने प्रगति रिपोर्ट बंद की । आंसू उनकी आँखों से एक के बाद एक गिरने लगे.
अगले दिन जब मिस कक्षा में दाख़िल हुईं तो उन्होंने अपनी आदत के अनुसार अपना पारंपरिक वाक्यांश "आई लव यू ऑल" दोहराया। मगर वह जानती थीं कि वह आज भी झूठ बोल रही हैं। क्योंकि इसी क्लास में बैठे एक उलझे बालों वाले बच्चे राजू के लिए जो प्यार वह आज अपने दिल में महसूस कर रही थीं..वह कक्षा में बैठे और किसी भी बच्चे से हो ही नहीं सकता था । व्याख्यान के दौरान उन्होंने रोजाना दिनचर्या की तरह एक सवाल राजू पर दागा और हमेशा की तरह राजू ने सिर झुका लिया। जब कुछ देर तक मिस से कोई डांट फटकार और सहपाठी सहयोगियों से हंसी की आवाज उसके कानों में न पड़ी तो उसने अचंभे में सिर उठाकर उनकी ओर देखा। अप्रत्याशित उनके माथे पर आज बल न थे, वह मुस्कुरा रही थीं। उन्होंने राजू को अपने पास बुलाया और उसे सवाल का जवाब बताकर जबरन दोहराने के लिए कहा। राजू तीन चार बार के आग्रह के बाद अंतत:बोल ही पड़ा। इसके जवाब देते ही मिस ने न सिर्फ खुद खुशान्दाज़ होकर तालियाँ बजाईं बल्कि सभी से भी बजवायी.. फिर तो यह दिनचर्या बन गयी। मिस हर सवाल का जवाब अपने आप बताती और फिर उसकी खूब सराहना तारीफ करतीं। प्रत्येक अच्छा उदाहरण राजू के कारण दिया जाने लगा । धीरे-धीरे पुराना राजू सन्नाटे की कब्र फाड़ कर बाहर आ गया। अब मिस को सवाल के साथ जवाब बताने की जरूरत नहीं पड़ती। वह रोज बिना त्रुटि उत्तर देकर सभी को प्रभावित करता और नये नए सवाल पूछ कर सबको हैरान भी।
उसके बाल अब कुछ हद तक सुधरे हुए होते, कपड़े भी काफी हद तक साफ होते जिन्हें शायद वह खुद धोने लगा था। देखते ही देखते साल समाप्त हो गया और राजू ने दूसरा स्थान हासिल कर लिया यानी दूसरी क्लास ।
विदाई समारोह में सभी बच्चे मिस के लिये सुंदर उपहार लेकर आए और मिस की टेबल पर ढेर लग गये । इन खूबसूरती से पैक हुए उपहार में एक पुराने अखबार में बद सलीके से पैक हुआ एक उपहार भी पड़ा था। बच्चे उसे देखकर हंस पड़े। किसी को जानने में देर न लगी कि उपहार के नाम पर ये राजू लाया होगा। मिस ने उपहार के इस छोटे से पहाड़ में से लपक कर उसे निकाला। खोलकर देखा तो उसके अंदर एक महिलाओं की इत्र की आधी इस्तेमाल की हुई शीशी और एक हाथ में पहनने वाला एक बड़ा सा कड़ा था जिसके ज्यादातर मोती झड़ चुके थे। मिस ने चुपचाप इस इत्र को खुद पर छिड़का और हाथ में कंगन पहन लिया। बच्चे यह दृश्य देखकर हैरान रह गए। खुद राजू भी। आखिर राजू से रहा न गया और मिस के पास आकर खड़ा हो गया। ।
कुछ देर बाद उसने अटक अटक कर मिस को बताया कि "आज आप में से मेरी माँ जैसी खुशबू आ रही है।"
समय पर लगाकर उड़ने लगा। दिन सप्ताह, सप्ताह महीने और महीने साल में बदलते भला कहां देर लगती है? मगर हर साल के अंत में मिस को राजू से एक पत्र नियमित रूप से प्राप्त होता जिसमें लिखा होता कि "इस साल कई नए टीचर्स से मिला।। मगर आप जैसा कोई नहीं था।" फिर राजू का स्कूल समाप्त हो गया और पत्रों का सिलसिला भी। कई साल आगे गुज़रे और मिस रिटायर हो गईं। एक दिन उन्हें अपनी मेल में राजू का पत्र मिला जिसमें लिखा था:
"इस महीने के अंत में मेरी शादी है और आपके बिना शादी की बात मैं नहीं सोच सकता। एक और बात .. मैं जीवन में बहुत सारे लोगों से मिल चुका हूं।। आप जैसा कोई नहीं है.........डॉक्टर राजू
साथ ही विमान का आने जाने का टिकट भी लिफाफे में मौजूद था। मिस खुद को हरगिज़ न रोक सकती थीं। उन्होंने अपने पति से अनुमति ली और वह दूसरे शहर के लिए रवाना हो गईं। शादी के दिन जब वह शादी की जगह पहुंची तो थोड़ी लेट हो चुकी थीं। उन्हें लगा समारोह समाप्त हो चुका होगा.. मगर यह देखकर उनके आश्चर्य की सीमा न रही कि शहर के बड़े डॉ, बिजनेसमैन और यहां तक कि वहां पर शादी कराने वाले पंडितजी भी थक गये थे. कि आखिर कौन आना बाकी है...मगर राजू समारोह में शादी के मंडप के बजाय गेट की तरफ टकटकी लगाए उनके आने का इंतजार कर रहा था। फिर सबने देखा कि जैसे ही यह पुरानी शिक्षिका ने गेट से प्रवेश किया राजू उनकी ओर लपका और उनका वह हाथ पकड़ा जिसमें उन्होंने अब तक वह सड़ा हुआ सा कंगन पहना हुआ था और उन्हें सीधा मंच पर ले गया। माइक हाथ में पकड़ कर उसने कुछ यूं बोला "दोस्तों आप सभी हमेशा मुझसे मेरी माँ के बारे में पूछा करते थे और मैं आप सबसे वादा किया करता था कि जल्द ही आप सबको उनसे मिलाउंगा।।।........यह मेरी माँ हैं - ------------------------- "
_____
!! प्रिय दोस्तों.... इस सुंदर कहानी को सिर्फ शिक्षक और शिष्य के रिश्ते के कारण ही मत सोचिएगा । अपने आसपास देखें, राजू जैसे कई फूल मुरझा रहे हैं जिन्हें आप का जरा सा ध्यान, प्यार और स्नेह नया जीवन दे सकता है...........




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Best answer heard so far...😬😅😂👇 🐾 Teacher-- "Why did Sita go to the jungle with Ram ?"


Best answer heard so far...😬😅😂👇
🐾
Teacher-- "Why did Sita go to the  jungle with  Ram ?"
🐒🐔🐵
Boy - "If you have 3 mother-in-laws in the house, then jungle is a better place to be in...."😳😆😅



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

सरकार कहती है 1लड़की👩 ने पढ़ाई कर ली तो घर के 4 लोगों को शिक्षित बनाती है…


सरकार कहती है 1लड़की👩 ने पढ़ाई कर ली तो घर के 4 लोगों को शिक्षित बनाती है…
पर......
लडकी के पढते समय कालेज़ के 40 लडके फेल हो जाते हैं उसका क्या?
😝😝😜😝😜😝😜
जनता जवाब मांग रही है।
👆👆👆👆👆👆👆



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

‼सावधान‼ अगर आप करवा चौथ का व्रत नही रखतीं और फिर भी आपके पति स्वस्थ्य और तन्दरूस्त हैं तो यकीन

‼सावधान‼

अगर आप करवा चौथ का व्रत नही रखतीं और फिर भी आपके पति स्वस्थ्य और तन्दरूस्त हैं तो यकीन मानिये ज़रूर कोई और उनके लिए व्रत रख रही होगी🤔
आज ही पता लगाइए😎

आपका शुभचिंतक
ACP प्रद्युमन...!!!
😻😻😻😻




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

~पहले एक कमाता था नौ खाते थे इसलिये उसे "नौ करी" कहते थे.


~पहले एक कमाता था नौ खाते थे
इसलिये उसे "नौ करी" कहते थे.
.
बाद में एक कमाता था चार खा लेते थे
इसलिये उसे "चा करी" कहते थे.
.
इसके बाद जितना मिलता था वो खुद के तन के लिये ही पूरा पङता था इसलिये उसे "तन खा" कहते थे.
.
अब तन को भी पूरा नहीं पड़ता .....इसलिये उसे "वे तन" कहते हैं..!! 😁😁😁😁



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Mobile phone ke price mein mein bhari kami!! Samsung Galaxy Note 3 - Rs.6330


Mobile phone ke price mein mein bhari kami!!

Samsung Galaxy Note 3 - Rs.6330

Samsung Galaxy S4- Rs.6530

Samsung Galaxy Note 1 Rs.3200

Samsung Galaxy Mega 6.3- Rs.5890

Samsung Galaxy Note 2- Rs.2825

Samsung Galaxy S III - Rs.4673

Samsung Galaxy Mega 5.8 - Rs.2635

Samsung Galaxy S4 Mini - Rs.3130

Samsung Galaxy Grand Duos - Rs.4307

Samsung Galaxy Grand Quattro - Rs.3060

Blackberry Q10 - Rs.9990

Blackberry Z30 - Rs.9900

Blackberry Z10 - Rs.4745

Blackberry Bold 6900 - Rs4499

Apple iPhone 6 - Rs. 9999

Apple iPhone 5s - Rs.9500

Apple iPhone 5 - Rs.9500

Apple iPhone 5c - Rs.9990

Apple iPad 4 Wifi+4G - Rs.9900

Apple iPhone 4S - Rs.9200

Sony Xperia Z Ultra - Rs.9718

Sony Xperia Z1 - Rs. 9165

Sony Xperia Z - Rs.7542

Sony Xperia ZL - Rs.5112

Sony Xperia ZR - Rs.4970

Sony Xperia SP - Rs.4200

Nokia Lumia 1520 - Rs.5462

Nokia Lumia 1020 - Rs.9055

Nokia Lumia 920 - Rs.5427

Nokia Lumia 925 - Rs.7211

Nokia Lumia 820 - Rs.3260

Nokia Lumia 720 - Rs.2345

Nokia Lumia 625 - Rs.2758

HTC Butterfly S - Rs.9990

HTC One dual sim - Rs.8565

HTC Butterfly - Rs.3549

Micromax Canvas Doodle 2 A240 - Rs.1652
.
.
Dukaan ka address niche likha hai..
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

ロバはまだある
翻訳される
発見
ババジ時間.
😝😝😝😝😝

Aap jaoge toh humare liye bhi le aao. ..



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

The Fashion World Chanderi Embroidered Semi-stitched Salwar Suit Dupatta Material (Semi-stitched) @ #Flipcart

The Fashion World Chanderi Embroidered Semi-stitched Salwar Suit Dupatta Material  (Semi-stitched) @ #Flipcart









See Rating and Reviews :-

Got Best Ever Collection From The Fashion World
Nice experience with The Fashion World...
Received The Same Product As Shown In The Image And Describe Here.
Flipkart Customer
2 Aug, 2016
6
1
5
Nice dress material from the fashion world
Same patiala dress material received from the fashion world for what i ordered for
Flipkart Customer
16 Oct, 2016
2
0
4
Really Nice
Its very nice dress
I liked that thqs
Flipkart Customer
Certified Buyer
17 Oct, 2016
3
1
5
Must buy!
Gift for our wedding bride.excellent
Jhuma Banerjee
Certified Buyer
21 Oct, 2016
0
0
4
Very Good
Pretty
Flipkart Customer
19 Oct, 2016
0
0
5
Best product ever
The same product as shown in images
Flipkart Customer
12 Oct, 2016
0
0
5
Best Patials Salwar Suit From The Fashion World
This blue color patiala embroidery worked salwar suit is having too good fabric quality. 
It's really amazing salwar suit
Flipkart Customer
3 Aug, 2016



Best Deal FLIPKART SNAPDEAL AMAZON on Mobile , Laptop and Other Clothing, Home Furnishing and Gift Accesories - http://flipkartsaleonline.blogspot.com Flipkart Best Deal

Thursday, October 20, 2016

TRAI Guidelines तोड़ने की शिकायत पर रिलायंस जियो ने वेलकम ऑफर 3 दिसंबर को ही खत्म करने का फैसला किया -फ्री अनलिमिटेड डेटा मिलना बंद लेकिन सूत्रों के अनुसार रिलायंस इसके बाद भी सबसे सस्ती इन्टरनेट और वॉइस कालिंग देता रहेगा । अन्य टेलीकॉम ऑपरेटर्स के ग्राहक अगले 1 साल तक टूट सकते हैं , ऐसा बड़ी कंपनिया मार्किट में अपनी मोनोपोली स्थापित करने में करती हैं

TRAI Guidelines तोड़ने की शिकायत पर 
रिलायंस जियो ने वेलकम ऑफर 3 दिसंबर को ही खत्म करने का फैसला किया -फ्री अनलिमिटेड डेटा मिलना बंद
लेकिन सूत्रों के अनुसार रिलायंस इसके बाद भी सबसे सस्ती इन्टरनेट और वॉइस कालिंग देता रहेगा । 
अन्य टेलीकॉम ऑपरेटर्स के ग्राहक अगले 1 साल तक टूट सकते हैं ,
ऐसा बड़ी कंपनिया मार्किट में अपनी मोनोपोली स्थापित करने में करती हैं 

20 October, 2016

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो लॉन्च के वक्त ऐलान किया था कि 31 दिसंबर तक वेलकम ऑफर सभी के लिए है. लेकिन द हिंदू अखबार की एक रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस जियो ने वेलकम ऑफर 3 दिसंबर को ही खत्म करने का फैसला किया है.
वेलकम ऑफर यानी अनलिमिटेड 4G इंटरनेट के साथ वॉयस कॉलिंग और रोमिंग. इस ऑफर खत्म होने का मतलब ये है कि फ्री अनलिमिटेड डेटा मिलना बंद और पैसे वाले प्लान शुरू. प्लान तो पहले से कंपनी ने बता दिए हैं.
मौजूदा नियम के मुताबिक टेलीकॉम ऑपरेटर्स अपने वेलकम ऑफर को 90 दिनों से ज्यादा नहीं रख सकते. गौरतलब है कि रिलायंस जियो ने अपनी सर्विसेज 5 सितंबर से शुरू की थीं यानी 3 दिसंबर को 90 दिन पूरे हो जाएंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक इसका खुलासा टेलीकॉम रेग्यूलेटर ने किया है. आपको बता दें कि टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने TRAI के पास रिलायंस जियो के खिलायफ शिकायत दर्ज की थी. इसमें कहा गया था कि रिलायंस जियो कथित तौर पर इंटरकनेक्शन यूसेज चार्ज के नियम की अनदेखी कर रहा है और ऐसे टैरिफ प्लान ला रहा है जिसका कोई मुकाबला नहीं कर सकता और दूसरों को इससे नुकसान होगा.
हालांकि इस शिकायत के बाद TRAI ने ऑपरेटर्स को कहा कि उसे वेलकम ऑफर में ऐसा कुछ नहीं दिखता जिससे रिलायंस जियो पर नियम के उल्लंघन का चार्ज लगे



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

चीन का सामान न् बेचने वाले व्यापारियों ने कमाल कर दिखाया

चीन का सामान न् बेचने वाले व्यापारियों ने कमाल कर दिखाया

## हार्दिक बधाई ##

कल से देश के ब्यापारी अपने लाभ हानि को छोड़कर देश और सेना के साथ खड़े नजर आ रहे हैं
कल नोएडा के व्यापारियों ने 150 करोड़ के चायना के मॉल का ऑर्डर क्या कैन्सल किया कि
 आज शाम तक केवल एनसीआर से लगभग 1500 करोड़ के और चायना के माल का आर्डर कैंसिल होने की उम्मीद है। अगर चीन की बौखलाहट देखे तो पुरे देश से लगभग 2 अरब डॉलर का ऑर्डर कैन्सल हुआ है ।

तभी तो आज चीन की  सरकारी एजेंसी सिन्हुआ के प्रेस की अपने राष्ट्पति से दिल्ली पर लगाम लगाने जैसे शब्दों का इश्तेमाल किया,
अभी तो 2 अरब पर यह हाल है जिसदिन 62 अरब डॉलर बन्द होगा तब क्या होगा ।

NSG और मसूद अजहर पर बार 2 वीटो करने वाले चीन को हमारे देश के व्यापारियों ने घुटने के बल पर ला दिया वह भी बिना सरकारी आह्वाहन के अब अगर हम लोग भी चीन के सामान का खरीदारी ही बन्द कर दे तो ब्यापारी बेचेंगे ही नही ।
फिर भी आज से जो भी व्यापारी चीन के सामान का बहिष्कार किये वह वाकई सम्मान के पात्र है ।
देश हित में जनता जब एकजुट होती है तो रिजल्ट निकलता है जो विश्व में देश की ताकत का एहसास कराता है और तभी एक सम्प्रभु भारत का निर्माण होता है




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

पिता 😡: ओ बेवकूफ़। मैंने तुमको गीता दी थी पढ़ने के लिए क्या तुमने गीता पढ़ी? कुछ। दिमाग मे घुसा?


पिता 😡: ओ बेवकूफ़।
मैंने तुमको गीता दी थी पढ़ने के लिए क्या तुमने गीता पढ़ी?
कुछ। दिमाग मे  घुसा?

पुत्र ☺: हाँ पिताजी पढ़ ली।
और
अब
आप




मरने के लिए तैयार हो जाओ  (कनपटी पर तमंचा🔫रख देता है) ।

पिता 😳: बेटा ये क्या कर रहे हो ? मैं तुम्हारा बाप हूँ ।

पुत्र 😉: पिताजी, ना कोई किसी का बाप है और ना कोई किसी का बेटा । ऐसा गीता में लिखा है ।

पिता 😖: बेटा मैं मर जाऊंगा

पुत्र 😚: पिताजी शरीर मरता है ।
आत्मा कभी नही मरती!
आत्मा अजर है, अमर है ।

पिता 😖: बेटा मजाक मत करो गोली चल जाएगी और मुझको दर्द से तड़पाकर मार देगी ।

पुत्र 😗: क्यों व्यर्थ चिंता करते हो ? किससे तुम डरते हो ।
गीता में लिखा है-
नैनं छिन्दन्ति शस्त्राणि,
नैनं दहति पावकः
आत्मा को ना पानी भिगो सकता है और ना ही तलवार काट सकती, ना ही आग जला सकती ।
किसलिए डरते हो तुम ।

पिता 😓: बेटा! अपने भाई बहनों के बारे में तो सोच, अपनी माता के बारे में भी सोच ।

पुत्र 😍: इस दुनिया में कोई
किसी का नही होता ।
संसार के सारे रिश्ते स्वार्थों पर टिके है ।
ये भी गीता में ही लिखा है ।

पिता 😨: बेटा मुझको मारने से तुझे क्या मिलेगा ?

बेटा 😌: अगर इस धर्मयुद्ध में आप मारे गए तो आपको स्वर्ग प्राप्ति होगी ।
मुझको आपकी संपत्ति प्राप्त
होगी ।

पिता 😲: बेटा ऐसा जुर्म मत कर ।

पुत्र 😎: पिताजी आप चिंता ना करें।
जिस प्रकार आत्मा पुराने जर्जर शरीर को त्यागकर नया शरीर धारण करती है, उसी प्रकार आप भी पुराने जर्जर शरीर को त्यागकर नया शरीर धारण करने की तयारी करें ।

अलविदा ।

Moral-
कलयुग की औलादों को सतयुग, त्रेतायुग या द्वापर युग की शिक्षा नहीं दे. उन्हें whatsapp में busy रहने दें वरना अर्थ का अनर्थ कर देगे
😀
बिलकुल नया है चिपका डालो 😎ग्रुप किसी का भी हो धमाका अपना ही होता है ।।                               😜😜😜😁😁😆😆😆



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

CONVERSATION BETWEEN ENGINEERING COUPLES

CONVERSATION BETWEEN ENGINEERING COUPLES





Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Amazing : The Caring Hand, Glarus , Swizerland

Amazing : The Caring Hand, Glarus , Swizerland







Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

All five Sisters are busy.

All five Sisters are busy.
Ann is reading a Book,
Rose is Cooking,
Katy is playing Chess,
and Mary is doing the Laundary.

What is the fifth sister doing ?



Answer is in Comment box
उत्तर के लिए कमेंट बॉक्स देखे


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

I am always with you, मैं सदा तुम्हारे साथ रहती हूँ,

I am always with you,
Sometimes ahead of you,
Sometimes behind you,
Sometimes bigger than you and
Sometimes smaller than you.

What Am I

Answer is in Comment box


मैं सदा तुम्हारे साथ रहती हूँ,
कभी तुमसे आगे
कभी तुमसे पीछे
कभी तुमसे भी बड़ी तो
कभी तुमसे छोटी

बताओ मैं कौन हूँ?

उत्तर के लिए कमेंट बॉक्स देखे





Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

⭕दिमाग चलाओ और जबाब दो. ⭕

⭕दिमाग चलाओ और जबाब दो. ⭕

________हमारी  _______तुम्हारी _______ ने दिल की________उतारी। _________ने ________ को देखा ऐसे ________ दोस्ती को लगे न हमारी। 

इन 7 खाली जगह में एक ही शब्द आयेगा..वो भी (तीन) अक्षर में ,जिसमे कोई मात्रा नहीं है
बुद्धिमानी की परीक्षा



















उत्तर कम्मेंट बॉक्स में है 

Answer is in Comment Box




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

दुनिया का सबसे कठिन सवाल होता है ..

दुनिया का सबसे कठिन सवाल होता है ... 😌
"और बताओ?" 😇

और उससे भी कठिन सवाल उसका जवाब होता है ... 😷
"सब बढ़िया...तुम बताओ?" 😕

😝 😂 😅 😆





Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Money has different names !!!

Money has different names !!! 
In church its called (offering),

in school its (fee),

in marriage it's called (dowry),

in divorce (alimony),

when u owe someone its (debt ),

when u pay the government (tax),

in court (fines),

civil servant retirees (pension)

boss to workers (salary),

master to subordinates (wages),

when u borrow from bank (loan),

when u offer after a service (tip),

to kidnappers (ransom),

 illegally received in d name of service (bribe). 

The question is 

"when a man gives it to his wife what do we call it??

Answer __________??

Plz send ur answers. ...

and also post it on your other groups and receive funny answers..😀




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Find the Following 10 Software Names from the given Whatsapp Emoji / Emoticons / Smileys and give your answers in the comments.

Find the Following 10 Software Names from the given Whatsapp Emoji / Emoticons / Smileys and give your answers in the comments. 






Guys Find out the Following Software Names
1. 🌊⚔☝🏻🌐
2. ♨📋
3. ⛽💃🏼📃
4. 🐜📱
5. 🐍
6. 📷🍖
7. 🐷🐔🐷
8. 🌊✝✝
9. 📎🐭
10. 🐐🐦🎥📸

Send to your IT Friends and see if they can find all Software Names.

Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Wednesday, October 19, 2016

चित्तोड़ दुर्ग में महारानी पद्मनी का पूजा स्थल ....#पूरा_पढ़े #इतना_शेयर_कीजिये_की_सारे_हिंदुस्तान_का_राजपूत_विरोध_में_उतर_जाये संजय लीला भंसाली नाम का नीच इस पर फ़िल्म बनाने जा रहा है जहा वो हिन्दू संस्कृति को धूमिल करने के प्रयास


चित्तोड़ दुर्ग में महारानी पद्मनी का पूजा स्थल ....#पूरा_पढ़े
#इतना_शेयर_कीजिये_की_सारे_हिंदुस्तान_का_राजपूत_विरोध_में_उतर_जाये
संजय लीला भंसाली नाम का नीच इस पर फ़िल्म बनाने जा रहा है जहा वो हिन्दू संस्कृति को धूमिल करने के प्रयास से पद्मनी को अल्लाउद्दीन ख़िलजी की प्रेमका बताने जा रहा है

इससे बड़ी नीचता क्या होगी हिंदुस्तान के इतिहास में जो रानी अपनी इज्जत की खातिर 16000 क्षत्राणियों सहित आग में खुद कर जोहर कर गई हम उनके इतिहास तक हो नही बचा पा रहे

महारानी पदमनी

रावल समरसिंह के बाद उनका पुत्र रत्नसिंह चितौड़ की राजगद्दी पर बैठा | रत्नसिंह की रानी पद्मिनी अपूर्व सुन्दर थी | उसकी सुन्दरता की ख्याति दूर दूर तक फैली थी | उसकी सुन्दरता के बारे में सुनकर दिल्ली का तत्कालीन बादशाह अल्लाउद्दीन खिलजी पद्मिनी को पाने के लिए लालायित हो उठा और उसने रानी को पाने हेतु चितौड़ दुर्ग पर एक विशाल सेना के साथ चढ़ाई कर दी | उसने चितौड़ के किले को कई महीनों घेरे रखा पर चितौड़ की रक्षार्थ तैनात राजपूत सैनिको के अदम्य साहस व वीरता के चलते कई महीनों की घेरा बंदी व युद्ध के बावजूद वह चितौड़ के किले में घुस नहीं पाया |
तब उसने कूटनीति से काम लेने की योजना बनाई और अपने दूत को चितौड़ रत्नसिंह के पास भेज सन्देश भेजा कि "हम तो आपसे मित्रता करना चाहते है रानी की सुन्दरता के बारे बहुत सुना है सो हमें तो सिर्फ एक बार रानी का मुंह दिखा दीजिये हम घेरा उठाकर दिल्ली लौट जायेंगे | सन्देश सुनकर रत्नसिंह आगबबुला हो उठे पर रानी पद्मिनी ने इस अवसर पर दूरदर्शिता का परिचय देते हुए अपने पति रत्नसिंह को समझाया कि " मेरे कारण व्यर्थ ही चितौड़ के सैनिको का रक्त बहाना बुद्धिमानी नहीं है | " रानी को अपनी नहीं पुरे मेवाड़ की चिंता थी वह नहीं चाहती थी कि उसके चलते पूरा मेवाड़ राज्य तबाह हो जाये और प्रजा को भारी दुःख उठाना पड़े क्योंकि मेवाड़ की सेना अल्लाउद्दीन की विशाल सेना के आगे बहुत छोटी थी | सो उसने बीच का रास्ता निकालते हुए कहा कि अल्लाउद्दीन चाहे तो रानी का मुख आईने में देख सकता है |
अल्लाउद्दीन भी समझ रहा था कि राजपूत वीरों को हराना बहुत कठिन काम है और बिना जीत के घेरा उठाने से उसके सैनिको का मनोबल टूट सकता है साथ ही उसकी बदनामी होगी वो अलग सो उसने यह प्रस्ताव स्वीकार कर लिया |

चितौड़ के किले में अल्लाउद्दीन का स्वागत रत्नसिंह ने अथिती की तरह किया | रानी पद्मिनी का महल सरोवर के बीचों बीच था सो दीवार पर एक बड़ा आइना लगाया गया रानी को आईने के सामने बिठाया गया | आईने से खिड़की के जरिये रानी के मुख की परछाई सरोवर के पानी में साफ़ पड़ती थी वहीँ से अल्लाउद्दीन को रानी का मुखारविंद दिखाया गया | सरोवर के पानी में रानी के मुख की परछाई में उसका सौन्दर्य देख देखकर अल्लाउद्दीन चकित रह गया और उसने मन ही मन रानी को पाने के लिए कुटिल चाल चलने की सोच ली जब रत्नसिंह अल्लाउद्दीन को वापस जाने के लिए किले के द्वार तक छोड़ने आये तो अल्लाउद्दीन ने अपने सैनिको को संकेत कर रत्नसिंह को धोखे से गिरफ्तार कर लिया |
रत्नसिंह को कैद करने के बाद अल्लाउद्दीन ने प्रस्ताव रखा कि रानी को उसे सौंपने के बाद ही वह रत्नसिंह को कैद मुक्त करेगा | रानी ने भी कूटनीति का जबाब कूटनीति से देने का निश्चय किया और उसने अल्लाउद्दीन को सन्देश भेजा कि -" मैं मेवाड़ की महारानी अपनी सात सौ दासियों के साथ आपके सम्मुख उपस्थित होने से पूर्व अपने पति के दर्शन करना चाहूंगी यदि आपको मेरी यह शर्त स्वीकार है तो मुझे सूचित करे | रानी का ऐसा सन्देश पाकर कामुक अल्लाउद्दीन के ख़ुशी का ठिकाना न रहा ,और उस अदभुत सुन्दर रानी को पाने के लिए बेताब उसने तुरंत रानी की शर्त स्वीकार कर सन्देश भिजवा दिया |
उधर रानी ने अपने काका गोरा व भाई बादल के साथ रणनीति तैयार कर सात सौ डोलियाँ तैयार करवाई और इन डोलियों में हथियार बंद राजपूत वीर सैनिक बिठा दिए डोलियों को उठाने के लिए भी कहारों के स्थान पर छांटे हुए वीर सैनिको को कहारों के वेश में लगाया गया |इस तरह पूरी तैयारी कर रानी अल्लाउद्दीन के शिविर में अपने पति को छुड़ाने हेतु चली उसकी डोली के साथ गोरा व बादल जैसे युद्ध कला में निपुण वीर चल रहे थे | अल्लाउद्दीन व उसके सैनिक रानी के काफिले को दूर से देख रहे थे | सारी पालकियां अल्लाउदीन के शिविर के पास आकर रुकीं और उनमे से राजपूत वीर अपनी तलवारे सहित निकल कर यवन सेना पर अचानक टूट पड़े इस तरह अचानक हमले से अल्लाउद्दीन की सेना हक्की बक्की रह गयी और गोरा बादल ने तत्परता से रत्नसिंह को अल्लाउद्दीन की कैद से मुक्त कर सकुशल चितौड़ के दुर्ग में पहुंचा दिया |
इस हार से अल्लाउद्दीन बहुत लज्जित हुआ और उसने अब चितौड़ विजय करने के लिए ठान ली | आखिर उसके छ:माह से ज्यादा चले घेरे व युद्ध के कारण किले में खाद्य सामग्री अभाव हो गया तब राजपूत सैनिकों ने केसरिया बाना पहन कर जौहर और शाका करने का निश्चय किया | जौहर के लिए गोमुख के उतर वाले मैदान में एक विशाल चिता का निर्माण किया गया | रानी पद्मिनी के नेतृत्व में १६००० राजपूत रमणियों ने गोमुख में स्नान कर अपने सम्बन्धियों को अन्तिम प्रणाम कर जौहर चिता में प्रवेश किया | थोडी ही देर में देवदुर्लभ सोंदर्य अग्नि की लपटों में स्वाहा होकर कीर्ति कुंदन बन गया | जौहर की ज्वाला की लपटों को देखकर अलाउद्दीन खिलजी भी हतप्रभ हो गया | महाराणा रतन सिंह के नेतृत्व में केसरिया बाना धारण कर ३०००० राजपूत सैनिक किले के द्वार खोल भूखे सिंहों की भांति खिलजी की सेना पर टूट पड़े भयंकर युद्ध हुआ गोरा और उसके भतीजे बादल ने अद्भुत पराक्रम दिखाया बादल की आयु उस वक्त सिर्फ़ बारह वर्ष की ही थी उसकी वीरता का एक गीतकार ने इस तरह वर्णन किया -

बादल बारह बरस रो,लड़ियों लाखां साथ |
सारी दुनिया पेखियो,वो खांडा वै हाथ ||

इस प्रकार छह माह और सात दिन के खुनी संघर्ष के बाद 18 अप्रेल 1303 को विजय के बाद असीम उत्सुकता के साथ खिलजी ने चित्तोड़ दुर्ग में प्रवेश किया लेकिन उसे एक भी पुरूष,स्त्री या बालक जीवित नही मिला जो यह बता सके कि आख़िर विजय किसकी हुई और उसकी अधीनता स्वीकार कर सके | उसके स्वागत के लिए बची तो सिर्फ़ जौहर की प्रज्वलित ज्वाला और क्षत-विक्षत लाशे और उन पर मंडराते गिद्ध और कौवे |
रत्नसिंह युद्ध के मैदान में वीरगति को प्राप्त हुए और रानी पद्मिनी राजपूत नारियों की कुल परम्परा मर्यादा और अपने कुल गौरव की रक्षार्थ जौहर की ज्वालाओं में जलकर स्वाहा हो गयी जिसकी कीर्ति गाथा आज भी अमर है और सदियों तक आने वाली पीढ़ी को गौरवपूर्ण आत्म बलिदान की प्रेरणा प्रदान करती रहेगी |



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

ब्रेकिंग न्यूज़- पूरे इंडिया में मोबाइल कम्पनी को 2000 करोड़ रूपये का घाटा।।

ब्रेकिंग न्यूज़-
पूरे इंडिया में मोबाइल कम्पनी को 2000 करोड़ रूपये का घाटा।।
करवा चौथ की मेहँदी लगी होने के कारण सभी औरतों ने 4 घण्टे व्हाट्सएप्प का त्याग किया।
📱📱📱📱Njoy Mahendi..




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

सुबह सुबह बीवी ने कहा... उठो जी ..मेरे लिए नाश्ता बना दो ...


सुबह सुबह बीवी ने कहा...
उठो जी ..मेरे लिए नाश्ता बना दो ...
पति उठा और बाहर जाने लगा
पत्नी -अरे कहाँ चल दिए ?
पति - अपने वकील के पास , मुझे तुमसे तलाक़ लेना है ।
पति वकील के घर गया और वहाँ से उलटे पैर लौट आया और चुपचाप नाश्ता बनाने लगा ...
क्यों?????
क्योंकि वकील अपने घर बर्तन मांज रहा था ।



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com