Labels

Saturday, December 19, 2015

सिलेण्डर हादसे होते हैं। कैसे पता करें एक्सपायरी डेट !

सिलेण्डर  हादसे होते हैं।
कैसे पता करें एक्सपायरी डेट !



सिलेण्डर के उपरी भाग पर उसे पकड़ने के लिए गोल रिंग होती है और इसके नीचे तीन पट्टियों में से एक पर काले रंग से सिलेण्डर की एक्सपायरी डेट अंकित होती है। इसके तहत अंग्रेजी में A, B, C तथा D अक्षर अंकित होते है तथा साथ में दो अंक लिखे होते हैं।
A अक्षर साल की पहली तिमाही (जनवरी से मार्च),
B साल की दूसरी तिमाही (अप्रेल से जून),
C साल की तीसरी तिमाही (जुलाई से सितम्बर)
तथा
D साल की चौथी तिमाही अर्थात अक्टूबर से दिसंबर को दर्शाते हैं।
इसके बाद लिखे हुए दो अंक एक्सपायरी वर्ष को संकेत करते हैं।
यानि यदि सिलेण्डर पर A 11 लिखा हुआ हो तो सिलेण्डर
की एक्सपायरी मार्च 2011 है। इस सिलेण्डर का "मार्च 2011" के बाद उपयोग करना खतरनाक होता है।
इस प्रकार के सिलेण्डर बम की तरह कभी भी फट सकते हैं।
ऐसी स्थिति में उपभोक्ताओं को चाहिए कि वे इस प्रकार के
एक्सपायर सिलेण्डरों को लेने से मना कर दें तथा आपूर्तिकर्त्ता एजेंसी को इस बारे में सूचित करें !
(एक्शन फॉर सोशल एन्ड ह्यूमन एडवांसमेंट द्वारा जनहित में जारी)
Note : कृप्या घरेलू सुरक्षा के मद्देनजर इस पोस्ट को अधिक-अधिक शेयर करे



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

कीर्ति आजाद आज करेंगे बड़े 'डीडीसीए भ्रष्टाचार' का भंडाफोड़ रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 'सबसे बड़े डीडीसीए भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ करेंगे' और 'बहरूपिये का चेहरा बेनकाब करेंगे' मुझे निपटाने के लिए सोनिया से मिले थे 'आजाद': जेटली Kirti Aazad will expose Big Fraud Names of DDCA Today

कीर्ति आजाद आज करेंगे बड़े 'डीडीसीए भ्रष्टाचार' का भंडाफोड़

रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 'सबसे बड़े डीडीसीए भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ करेंगे' और 'बहरूपिये का चेहरा बेनकाब करेंगे'
मुझे निपटाने के लिए सोनिया से मिले थे 'आजाद': जेटली
Kirti Aazad will expose Big Fraud Names of DDCA ScamToday


जेटली और आजाद के बीच जुबानी नोकझोंक
जेटली ने आजाद को कथित रूप से 'ट्रोजन हॉर्स' कहा था। वह इस पर चुटकी लेते हुए भी दिखाई दिए। आजाद ने एक ट्वीट में कहा, 'ट्रोजन हॉर्स नहीं, बल्कि एचिलेस हील, बहरूपिये को बेनकाब किए जाने तक इंतजार कीजिए।' उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'कल शाम चार बजे ऑडियो-विजुअल के साथ सबसे बड़े डीडीसीए भ्रष्टाचार का खुलासा करूंगा।' आजाद ने अटल बिहारी वाजपेयी की कविता का जिक्र करते हुए कहा कि वह आगे बढ़ेंगे और हार नहीं 'मानेंगे'।

बीजेपी अध्यक्ष ने की थी मनाने की कोशिश
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इस बीजेपी सांसद को बुलाया था और उन्हें समझाया था कि वह ऐसे समय आरोपों पर आगे नहीं बढ़ें, जब विपक्षी दल, खासकर आप डीडीसीए में कथित भ्रष्टाचार को लेकर जेटली को निशाना बना रही है। बहरहाल, आजाद ने बाद में अपने इस फैसले को दोहराया था कि वह रविवार को संवाददाता सम्मेलन करेंगे। आजाद डीडीसीए में कथित भ्रष्टाचार को लेकर जेटली के कटु आलोचक रहे हैं









Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें...http://7joke.blogspot.com

Breaking News : विधवा को मिड डे मील बनाने से रोका, DM ने खुद बनवाकर खाया

Breaking News : विधवा को मिड डे मील बनाने से रोका, DM ने खुद बनवाकर खाया
समस्या थी की गांव वालों ने पंचायत की - कि विधवा की परछाई बच्चों पर न पड़े 
इसलिए विधवा के स्कूल में खाना बनाने पर रोक लगा दी 

19 December, 2015
स्कूल पहुंच डीएम ने बनवाया खाना और खुद खाया
बिहार के गोपालगंज जिले में एक विधवा को गांववालों ने मिड डे मील बनाने से रोक दिया. वहां के डीएम राहुल कुमार को जैसे ही यह खबर मिली, वह खुद स्कूल पहुंच गए. उन्होंने उसी महिला से मिड डे मील बनवाया और खुद भी खाया. इसके साथ ही आदेश दिया कि खाना वही विधवा बनाएंगी.

राहुल ने ट्वीट कर साझा की तस्वीरें



घटना गोपालगंज जिले के कल्याणपुर की है. राहुल ने स्कूल पहुंच वहां की तस्वीरें भी साझा की और कहा कि कभी-कभी कुछ प्रतीकात्मक चीजें लोगों का अंधविश्वास तोड़ देती हैं. मैंने उसी विधवा से खाना बनाने को कहा और उन्होंने ही परोसा भी.
डीएम के आदेश पर विधवा की बहाली
कल्याणपुर पंचायत के मुखिया रामदेव पासवान ने बताया कि ग्रामीणों के आरोप पर ही पहले विधवा को हटाया गया था. डीएम के आदेश के बाद दोबारा उन्हें इस स्कूल में मिड डे मील बनाने का जिम्मा सौंपा गया. ग्रामीणों ने महिला के आचरण पर सवाल उठाया और उन्हें बच्चों के लिए एक अपशकुन करार देते हुए स्कूल ही बंद करा दिया था.
छह साल से बना रही थी मिड डे मील
महिला का कहना है कि 13 वर्ष पहले उनके पति का निधन हो गया था. उनके दो बच्चे हैं. उन्हें पालने के लिए मिडिल स्कूल में बतौर रसोइया उन्हें रखा गया. वह पिछले छह वर्ष से खाना बना रही हैं. लेकिन 16 दिसंबर को गांववालों ने स्कूल पर ताला लगा दिया. इस पर महिला ने डीएम से मिलकर गुहार लगाई थी.
सोशल मीडिया पर खूब हुई तारीफ
राहुल कुमार को चुनाव के दौरान लोगों ने जागरुकता फैलाने के लिए हीरो का तमगा दिया था. अब दोबारा सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ की जा रही है. कई लोगों ने ट्वीट कर उनके इस काम के लिए उन्हें सराहा है.
कुछ लोगों ने तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक से कहा है कि इस काम की तारीफ की जानी चाहिए.

#Bihar




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने छोड़ा मांसाहार, बने वेजिटेरियन / Aamir Khan Became Vegetarian

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने छोड़ा मांसाहार, बने वेजिटेरियन / Aamir Khan Became Vegetarian


मुंबई. कंगना रनोट, अनुष्का शर्मा के बाद अब आमिर खान वेजीटेरियन बन गए हैं। दो फरवरी से उन्होंने मांस को हाथ भी नहीं लगाया है। सिर्फ मीट ही नहीं, उन्होंने अंडा और डेयरी प्रोडक्ट तक से तौबा कर ली है यानी वे वीगन बन चुके हैं।







आमिर ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें वीगन बनाने में पत्नी किरण राव का हाथ है। वे बताते हैं, 'किरण खुद वीगन हैं। उन्होंने मुझे एक घंटे का वीडियो दिखाया, जिसमें डॉक्टर्स बताते हैं कि किस तरह डायट में बदलाव करके 15 कॉमन सीरियस बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है।


बस इसके बाद मैं वीगन बन गया। मैं दही को मिस करता हूं पर खुश हूं कि कुछ भी खा सकता हूं, बिना कैलोरी काउंट किए।' इस हफ्ते 14 तारीख को आमिर खान पचासवां जन्मदिन मनाएंगे। पार्टी को लेकर वे कहते हैं, 'मेरी बर्थ-डे पार्टी की तैयारी किरण कर रही है। उसने मेरे कुछ दोस्तों को बुलाया है, किन्हें मैं नहीं जानता। घर पर पार्टी नहीं होगी यह पक्का है, लेकिन कहां होगी मुझे नहीं पता।'




क्या होता है Vegan:



Vegan एक प्रकार से वेजिटेरियन डाइट है जिसे अपनाने वाले नॉन वेज, अंडे और दूध से बने किसी भी प्रोडक्ट को अपने खाने में शामिल नहीं करते।







Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com