Labels

Friday, September 12, 2014

Subvention Scheme Win Win Situation in Real Estate

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com
 Subvention Scheme


Subvention scheme is a double-edged sword

If possession is delayed, the home buyer could end up paying both rent and home loan instalments


 Subvention Scheme is a new form of bank financing for home loans. According to this scheme, after an individual applies for a loan for a property under construction, the concerned person need not pay any Pre- EMIs till fixed period or possession i.e., all the interest till fixed period or possession will be paid by the developer. So, basically you own a property without having to pay any interest till fixed period or possession! Currently, banks have agreed to this form of financing only for Category A developers. Under the subvention scheme the banks / financial institutes disburse 80% of the value of the property to the company and instead of passing the Payment discount to the customer; the Company pays the PRE – EMI (interest) component to the bank on behalf of the customer for the specific period as per the subvention scheme plan. The loan is sanctioned / disbursed by the bank based on the eligibility of the customer to service the loan. Basically, it’s the end user or buyer who is lent the money from the bank. The bank has no concern with EMI sharing scheme, it just finances your home loan on the basis of the cost of your flat. The bank charges EMI from the buyer’s account always. However, under the subvention scheme the banks deduct the EMIs from the builder’s account. Even in such cases, the builder will just pay the interest and not the principal.

Benefits to Buyer, Builder and banks by offering subvention scheme

    A pre EMI holiday till fixed period or possession where you get time to plan for the finances.
    Ideal for customers who are living on rent. First, the buyer pays rent and no EMI, later he pays EMI and no rent.

    An initial payment of 15% - 20% thus easing financial load on customers.
    Customers able to source loans from the bank at a lower rate than the market rate.
    Quality assurance - when banks are involved it ensures that the customer’s investment is safe.
    Greater return on investment with subvention scheme given the property price hike over a period of 2 years as compared to the normal bank scheme.
    Customer will not have to pay any installment or interest against the loan.
    The interest payable by the customer for the applicable period will be shouldered by Developers.
    Only after specific period or after possession EMI will start as per the term agreed by the customer with Bank.
    Own the apartment – with the minimum investment: Pay 15% - 20% only as initial payment.
    Client has an option for pre closure** of the loan amount even immediately after the applicable period with no pre closure** charges, if the pre – payment is being made out of his own sources.
    The customer is also benefited as the builder ensures a timely delivery of the project to decrease the interest rate burden on him.

Builder benefits

    Developers attract buyers by launching projects under subvention scheme
    For cash-strapped developers, the 20 per cent upfront payment gives them adequate liquidity. And there is pressure to execute the project quickly. The remaining 80 per cent is funded by the bank, which creates a bipartite escrow account that keeps disbursing the funds as the project progresses.
    The developer utilizes the funds required for construction at an interest rate on home loan that is far cheaper than the commercial interest rate



Bank benefits

The bank gets a pool of customers from a single residential project. The developer keeps referring customers in bulk and the bank approves the loans at the earliest. This also proves cost-efficient for the bank.


Subvention scheme is an ideal example of win win situation as all the parties builder / buyer and banks are benefitted. Builder attract buyers by offering subvention scheme, buyer gets emi holiday for fixed period and bank earn interest and also attract buyers for home loans.
**************************


You Must know this Also :---->>>
While this may sound like a win-win for both the developer and the customer, there are several catches that customers must be aware of.

    If there is a delay in delivery, then the customer stands to lose more. As soon as the subvention period is over, the EMI based on the 80 per cent loan will begin, irrespective of the construction status. In case the house is not ready by then, and if the customer is staying on rent, he will have to pay both the rent as well as EMIs.
    
    If the developer delays the EMIs he is supposed to pay on behalf of the buyer, credit information bureaus will not hold the developer responsible, because in the bank's records it is the customer who is the borrower. This means the customer's credit score will suffer.
    
    If the property is a disputed one, customers must make sure all documents are in order. Or else getting your funds from the builder could be tough.
    
    Given that most of the real estate projects get delayed, one may actually end up paying much more than he/she actually planned for.
    
    Even if the builder is penalised for delay in handing over the house, he will try to recover it by offering lesser area under the guise of super built up area or levying other charges. So, there is no benefit for the home buyer.


Recently, the Reserve Bank of India (RBI) conveyed its dislike for such 80:20 or 75:25 schemes. The RBI was unhappy about the fact that the banks were making an up-front payment to the builders and putting their money at risk. The home loan disbursal should be linked with the stages of construction of a building, so that the money loaned by the bank does not get locked up in case of a dispute between the borrower and the developer, said RBI.

While such schemes may look good at first glance, the fact is that if the project is delayed, you will end up paying much more than the original loan amount. In fact, these schemes are floated only because developers were finding it difficult to raise funds. In a lot of cases, developers diverted funds raised for one project towards another. Subvention schemes are a double edged sword. So, watch out before you sign up for it.




मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

17 सितंबर सूर्य-राहु का बन रहा योग, आपकी राशि पर क्या प्रभाव डालेगा

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com

17 सितंबर  सूर्य-राहु का बन रहा योग, आपकी राशि पर क्या प्रभाव डालेगा

17 Septemebr ko Hee Narendra Modi ji ka Janm Din Hai


सूर्यदेव 17 सितंबर की ​सुबह कन्या राशि में प्रवेश कर रहे हैं, वहां ये पहले से ही मौजूद राहु से युति करेंगें जिसके परिणामस्वरूप 'ग्रहणयोग' बनेगा। कन्या राशि के अधिपति बुध हैं लेकिन यह राहु की भी प्रिय राशि है।

इसकी वजह है कि यह स्त्री राशि है और राहु, केतु अथवा कोई भी क्रूर ग्रह जब किसी भी स्त्री राशि के प्रवेश करते हैं तो उनके स्वाभाव में सौम्यता आ जाती है।

आसुरी शक्तियां सर्वाधिक स्त्रियों के ही वशीभूत रहती हैं अतः कन्याराशि के जातकों का एक माह मानसिक तनाव वाला तो रहेगा परन्तु कार्य व्यापार की दृष्टि से अधिक नुकसान नहीं होगा।


कन्या राशि वालों के लिए बड़ी खुशखबरी यह है कि अब कामयाबियों के मार्ग में आनेवाली सभी बाधाएं धीरे-धीरे दूर होती जाएगी। इसराशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती के बचे हुए अंतिम 50 दिनों का कुप्रभाव अभी भी जातकों के शरीर में कमर से नीचे रहेगा।

यह थोडा कष्टकारक तो है, लेकिन अब इससे भी मुक्ति मिलाने वाली है। इसलिए इस युति से घबराए नहीं। राहु-सूर्य के एक साथ आ जाने से सूर्य, राहु का कुप्रभाव और भी कम कर देंगें। इसकी वजह है कि जन्मकुंडली में यदि सूर्य बलवान हों तो अकेले ही सात ग्रहों का दोष शमन कर देते हैं।

अगर उत्तरायण सूर्य के समय आपका जन्म हुआ हो तो सूर्य सभी आठ ग्रहों चन्द्र, मंगल, बुध, गुरु, शुक्र, शनि, राहू और केतु का दोष शमन कर देते हैं।

अतः सूर्य को प्रसन्न करने से राजपद, श्रेष्ठ पुरस्कार, उत्तम स्वास्थय, संतान प्राप्ति, पाप शमन, शत्रु विनाश, खोई हुई प्रतिष्ठा और सम्मान प्राप्ति होती है। ! शिव-पार्वती संवादशास्त्र, कर्मविपाक संहिता में सूर्य के महत्व का वर्णन करते हुए कहा गया है "ब्रह्मा विष्णुः शिवः शक्तिः देव देवो मुनीश्वराः



 ध्यायन्ति भास्करं देवं शाक्षी भूतं जगत्त्रये। अर्थात- तीनों प्रकार श्रेष्ठ मध्यम और अधम जगत के साक्षी ब्रह्मा, विष्णु, शिव, देवी, देव, इंद्र और मुनीश्वर भी भगवान् भास्कर ही ध्यान करते हैं।

आप ही ब्रह्मा, विष्णु ,शिव, प्रजापति अग्नि तथा वषट्कार स्वरूप कहे जाते है आप समस्त संसार के शुभ-अशुभ कर्मों के दृष्टा हैं। यह चराचर जगत आपके ही प्रकाश से दीप्यमान होता है, आप जगत की आत्मा हैं आपकी तेजस्वी किरणों के प्रभाव से ही जीव की उतपत्ति होती है।

सूर्य रश्मितो जीवोभि जायते। जन्मकुंडली में अथवा ग्रह गोचर देखते समय सूर्य की भावस्थिति का ध्यानपूर्वक विवेचन करना चाहिए।

इनका राशि परिवर्तन मेष, बृषभ, कर्क, सिंह, कन्या, बृश्चिक, धनु, और मकर, राशि वालों के लिए उत्तम फलदायी रहेगा जबकि, मिथुन, तुला, कुंभ और मीन राशि वाले जातकों के लिए मध्यम रहेगा।



News Source : Amar Ujala (12.09.2014)


मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

क्या आपकी कुण्डली में भी है राजयोग

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com

क्या आपकी कुण्डली में भी है राजयोग

Astrology Special : Rajyog in Janm Kundli

देश के 13वें राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की कुण्डली में मालव्य नामक राजयोग मौजूद है। इसके अलावा इनकी कुण्डली में बुधादित्य योग, ब्रह्म योग जैसे कई शुभ योग मौजूद हैं। आमिर खान, शाहरूख खान, कैटरीना कैफ- ये वो नाम हैं जिनकी कुण्डली में शश नामक राजयोग बना हुआ है।


लोकसभा में विपक्ष के नेता आडवाणी की कुण्डली में विपरीत राज योग है और गुजरात के मुख्यमंत्री की कुण्डली में रूचक नामक राजयोग मौजूद है।
कुंडली विशेषज्ञों के अनुसार अगर आपकी कुंडली में राजयोग है तो आप तो आप भी इन कामयाब हस्तियों की तरह सफल व्यक्ति बन सकते हैं

राजयोग
अगर कोई केन्‍द्र का स्‍वामी किसी त्रिकोण के स्‍वामी से सम्‍बन्‍ध बनाता है तो उसे राजयोग कहते हैं। राजयोग शब्‍द का प्रयोग ज्‍योतिष में कई अन्‍य योगों के लिए भी किया जाता हैं अत: केन्‍्द्र-त्रिकोण स्‍वा‍मियों के सम्‍बन्‍ध को पारा‍शरीय राजयोग भी कह दिया जाता है। दो ग्रहों के बीच राजयोग के लिए निम्‍न सम्‍बन्‍ध देखे जाते हैं -
1 युति
2 दृष्टि
3 परिवर्तन

युति और दृष्टि के बारे में हम पहले ही बात कर चुके हैं। परिवर्तन का मतलब राशि परिवर्तन से है। उदाहरण के तौर पर सूर्य अगर च्ंद्र की राशि कर्क में हो और चन्‍द्र सूर्य की राशि सिंह में हो तो इसे सूर्य और चन्‍द्र के बीच परिवर्तन सम्‍बन्‍ध कहा जाएगा।

पाराशरी राजयोग को केन्‍द्र त्रिकोण राजयोग भी कहते हैं।

अगर कोई केन्‍द्र का स्‍वामी किसी त्रिकोण के स्‍वामी से सम्‍बन्‍ध बनाता है तो उसे राजयोग कहते हैं। केन्‍द्र मतलब 4, 7, 10 भाव और त्रिकोण मतलब 5 और 9 भाव। पहला भाव केन्‍द्र और त्रिकोण दोनों माना जाता है। जैसा पहले बताया दो ग्रहों के बीच संबध का मतलब -

 जैसे मेष राशि वाले के लिए त्रिकोण यानि पांचवे और नवें भाव के स्‍वामी हैं सूर्य और गुरु। अगर इनका पहले भाव के स्‍वामी यानि मंगल, या चौ‍थे भाव का स्‍वामी यानि चंद्र, या सातवें भाव का स्‍वामी यानि शुक्र या दसवें भाव का स्‍वामी यानि शनि से युति, दृष्टि या परिवर्तन हो तो पाराशरी राजयोग बनेगा। जितने ज्‍यादा संबंध होंगे उतने ज्‍यादा राजयोग होंगे।

इसके अलावा कभी कभी एक ही ग्रह केन्‍द्र और त्रिकोण दोनों का स्‍वामी हो जाता है। कर्क लग्‍न के लिए मंगल त्रिकोण यानि पांचवे भाव और केन्‍द्र यानि कि दसवें घर को स्‍वामी होने की वजह से भी पाराशरी राजयोग बनाता है। पाराशरी राजयोग बनाने वाले ग्रह को योगकारक ग्रह कहते हैं और यह ग्रह अपनी दशा अन्‍तर्दशा में विशेष रूप से सफलता, समृद्धि और यश देता है।


 मूल रूप से जिसे राजयोग कहते हैं वह तब बनता है जब केन्द्र अथवा त्रिकोण के स्वामी एक दूसरे के घर में बैठें अथवा दो केन्द्र भाव के स्वामी गृह परिवर्तन करें और त्रिकोण भाव के स्वामी की उनपर दृष्टि हो. यह राजयोग जिस व्यक्ति की कुण्डली में होता है वह राजा के समान वैभवपू्र्ण जीवन जीता है. इनकी आयु लम्बी होती है. जबतक जीते हैं सम्मान से जीते हैं मृत्यु के पश्चात भी इनकी ख्याति व नाम बना रहता है.


 मालव्य राजयोग
वृष, तुला अथवा मीन राशि में जब शुक्र होता है तब मालव्य नामक योग बनता है। इस योग में जन्म लेने वाला व्यक्ति सुन्दर और सौभाग्यशाली होता है। प्रसिद्धि इनके साथ-साथ चलती है। ऐसा व्यक्ति जो भी काम करता है उसमें भाग्य पूरा साथ देता है।

 रूचक राजयोग
यह राजयोग तब बनता है जब मंगल मकर राशि अथवा अपनी राशि मेष या वृश्चिक में केन्द्र स्थान में होता है। यह योग जिनकी कुण्डली में होता है वह बहुत ही साहसी होते हैं और कभी किसी दबाव में आकर कोई काम नहीं करते हैं। ऐसे व्यक्ति जहां भी होते हैं लोग इन्हें सम्मान देते हैं। यह राजा के समान शानो-शौकत से रहते हैं

भद्र राजयोग
यह योग बुध बनाता है जब वह मिथुन या कन्या राशि में होता है। यह योग जिनकी कुण्डली में होता है वह काफी बुद्धिमान और व्यवहार कुशल होते हैं। अपने व्यवहार और बुद्धि से लोगों से प्रशंसा प्राप्त करते हैं। बुद्धि और चतुराई से ऐसे लोग कार्य क्षेत्र में उच्च पद प्राप्त करते हैं


हंस राजयोग
कुण्डली में गुरू जब धनु, मीन अथवा कर्क में राशि में होता है तब हंस नामक राजयोग बनता है। ऐसा व्यक्ति पढ़ने-लिखने में बहुत ही बुद्धिमान होता है। इनकी निर्णय क्षमता अच्छी होती है। राजनीतिक सलाहकार, शिक्षण अथवा प्रबंधन के क्षेत्र में ऐसे लोग बहुत ही कामयाब होते हैं। इनका जीवन वैभवपूर्ण होता है


 शश राजयोग
शनि जब अपनी राशि यानी मकर या कुंभ में होता है अथवा अपनी उच्च राशि तुला में होता है तब शश नामक योग बनता है। इस योग में जन्म लेने वाले व्यक्ति धीरे धीरे सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ते हुए समाज में यश और प्रसिद्धि प्राप्त करते हैं।

Astrology Kee Complete Series Yahan Start Kar Rahe Hain :- http://7joke.blogspot.com/






मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Monday, September 8, 2014

ENJOY

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com


ENJOY

NICE RANGOLI



मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Enjoy

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com
Enjoy






मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

बहुत फायदेमंद हैं, हल्‍दी वाला दूध:-

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com

बहुत फायदेमंद हैं, हल्‍दी वाला दूध:-

दूध जहां कैल्शियम से भरपूर होता है वहीं दूसरी तरफ हल्‍दी में एंटीबायोटिक होता है। दोनों ही आपके स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बहुत लाभकारी होते हैं। और अगर दोनों को एक साथ मिला लिया जाये तो इनके लाभ दोगुना हो जायेगें। आइए हल्‍दी वाले दूध के ऐसे फायदों को जानकर आप इसे पीने से खुद को रोक नहीं ....

मोटापा कम करें
हल्दी वाले दूध को पीने से शरीर में जमी अतिरिक्त चर्बी घटती है। इसमें मौजूद कैल्शियम और मिनिरल और अन्‍य पोषक तत्व वज न घटाने में मदगार होते है।



मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

पत्नी ने पति को फ़ोन किया

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com

वैधानिक चेतावनी :- थोड़ा टाइम हो तो ही पढ़िए , पक कर टपकने पर कोई मुआवज़ा नहीं दिया जायेगा !
पत्नी ने पति को फ़ोन किया।
पत्नी: प्रिये , मुझे तुम्हारी याद आ रही थी ! लव यू !
पति (धीरे से) : ठीक है , मैं भी तुमसे प्यार करता हूँ।
पत्नी: फोन क्यू नहीं उठा रहे थे इतनी देर से ?
पति: वो मैं जरूरी मीटिंग में था और फ़ोन साइलेंट मोड पर था !
पत्नी: खाना खाया की नहीं ?
पति: नहीं मन नही है अभी।
पत्नी: ऐसा क्यों ? फेसबुक पर समय नहीं मिला होगा ?
पति: हर बात में फेसबुक क्यों घुसेड़ती हो ,बस थोड़ा सा मूड़ ख़राब था !
पत्नी: फेसबुक के दोस्तों के साथ तो बड़े खुश रहते हो, मेरे साथ ही तुम्हारा मूड खराब होता है।
पति(प्यार से) : ऐसा कुछ नहीं जानू, तबियत थोड़ी सी ठीक नहीं है।
पत्नी : हाँ, दोस्त अभी फोन कर देंगे तो 2 सेकंड में तबियत ठीक हो जायेगी !
पति: फेसबुक के बाद अब दोस्त कहाँ से आ गए बीच में, मेरा मूड़ थोड़ा ठीक नहीं है बस।
पत्नी: मेरे साथ ही ये सब होता है, दोस्तों के साथ मज़े करते हो, या कोई और लड़की तो पसंद नहीं आ गई ?
पति (और ज्यादा प्यार से): अरे, जानेमन तुम कहाँ से कहाँ ले जा रही हो बात को ?
पत्नी: आज सब साफ़-साफ़ हो कर रहेगा ।
पति: क्या साफ़ करना है जानू, ऐसा क्या हो गया है ?
पत्नी (खुद कंफ्यूज होते हुए ) : जब तुम खुद साफ़ नहीं, तुम्हें कुछ पता नहीं तो मैं क्या बोलूं।
पति: तुम्हे क्या हुआ है, किस बात पर परेशान हो, बताओ तो ?
पत्नी: मुझे लगता है की तुम्हारा किसी फेसबुक फ्रेंड से चक्कर चल रहा है और तुम्हारी संगत खराब है।
पति: मेरे साथ तो तुम ही रहती हो और फेसबुक भी तुम्हारे सामने ही खोलता हूँ ।
पत्नी: अब बहुत हो गया, अब और नहीं सहन होता मुझसे ।
पति (चिल्लाते हुए): हुआ क्या है, ये तो बताओ सही - सही ?
पत्नी: हम अब साथ नहीं रह सकते बस !
पति: अब ,ये बात कहाँ से आई ?
पत्नी: मैं बस इस रिश्ते को तोड़ना चाहती हूँ !
पति(चिढ़कर गुस्से से ): तो ठीक है फिर।
पत्नी (गुस्सा होते हुए): हाँ, यही चाहते हो तुम तो, फिर तुम जो मर्ज़ी कर सको और दिन भर फेसबुक पर बैठे रहो ! नयी नयी फ्रेंड बनाकर दिन भर चैटिंग करो क्यों ?
पति: अरे तुमने खुद ही तो बोला अभी, मैंने क्या गलत कहा इसमे ?
पत्नी: इतनी तकलीफ़ थी तो बोला क्यों नहीं, मैं खुद ही चली जाती तुम्हारी जिन्दगी से।
पति (अपने बाल नोचते हुए): अरे मेरी माँ ,मुझे मेरी गलती तो बता दो ?
पत्नी: वक़्त आने पर सब पता चल जायेगा तुम्हें अपने आप, जब मैं दूर चली जाऊँगी।
पति: अच्छा, तो मैं इंतज़ार करता हूँ, सही वक़्त का।
पत्नी: तुम सिरियस कब होगे ज़िन्दगी में ? हर बात में मजाक ?
पति: अब क्या हॉस्पिटल में भर्ती हो जाऊं सिरियस होने के लिए। 2 बोतल खून और 8 सीलेंडर ऑक्सीजन के लगवा लूँ ???
पत्नी: भाड़ में जाओ तुम और तुम्हारी फेसबुक !
पति: अब दोबारा मुझे फोन मत करना ! ढेर सारा काम पड़ा है ! समझी ( पति ने फ़ोन काट दिया )
3 घंटे बाद...
पत्नी : तुम्हें पता है न, मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकती जानू, सॉरी आई लव यू मेरे प्राणनाथ ।
पति (सब भूलकर): अच्छा फिर, मैं भी तुमसे फेसबुक से ज्यादा प्यार करता हूँ।
पत्नी: पर इतनी उदास आवाज में क्यों...? और ये फेसबुक कहाँ से आ गयी हमारे बीच में ??


मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Saturday, August 2, 2014

एक अनार सौ बीमार - एक एक अनार- कर देगा नैया पार

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com
एक अनार सौ बीमार - एक एक अनार- कर देगा नैया पार

आपने एक कहावत सुई होगी ''एक अनार सौ बीमार'' पर यही एक एक अनार आज महाराष्ट्र के किसानो की तकदीर बदल रहा है । यहाँ के किसान कहते है '' एक एक अनार- कर देगा नैया पार'' और ऐसा हो भी रहा है । ''मालेगांव से पुणे'' रोड में आप निकल जाए आपको बड़े बड़े अनार के बगीचे मिल जायेगे






मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Sunday, July 27, 2014

जिस धनुष को तोड़कर राम बने सीता के, जानिए उस धनुष का राज

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com
 जिस धनुष को तोड़कर राम बने सीता के, जानिए उस धनुष का राज

यह कथा तो आप जानते ही होंगे कि भगवान श्री राम ने राजा जनक की शर्त के अनुसार धनुष भंग करके देवी सीता को पत्नी के रूप में प्राप्त किया था। श्री राम ने जिस धनुष को तोड़ा था वह भगवान शिव के द्वारा राजा जनक को प्राप्त हुआ था।

यह धनुष इतना भारी था कि बड़े-बड़े योद्घा और महाबली इसे हिला तक नहीं पाए थे। लेकिन देवी सीता ने बचपन में इसे एक हाथ से उठा लिया था और इसके नीचे की भूमि को साफ करके पुनः धनुष को अपने स्थान पर रख दिया।
जनक जी छुपकर इस दृश्य को देख रहे थे। इस घटना को देखकर जनक जी को एहसास हुआ कि देवी सीता कोई सामान्य कन्या नहीं है।

इसलिए इनका पति भी कोई साधारण व्यक्ति नहीं होना चाहिए। जनक जी ने तय किया कि देवी सीता का विवाह उसी पुरूष से होगा जो शिव जी के धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ा सकेगा।
शिव जी द्वारा जनक जी को दिए गए इस धनुष के विषय में कथा है कि यह धनुष जनक जी को भगवान अजगबीनाथ महादेव ने दिया था। अजगबीनाथ भगवान शिव का मंदिर बिहार के सुल्तानगंज में स्थित है। यह मंदिर गंगा नदी के तट पर स्थित है।

गंगा की धारा इस मंदिर को प्रणाम करते हुए अपना सफर तय करती है। देवघर में भगवान शिव को जल चढ़ाने के लिए सुल्तान गंज में जल लेते समय श्रद्घालु इस मंदिर में जाकर भगवान शिव का दर्शन करते हैं। ऐसी मान्यता है कि इसी स्थान पर भगवान शिव ने राजा जनक को धनुष प्रदान किया था।

अजगबीनाथ महादेव के विषय में मान्यता है कि यह बाबा बैद्यनाथ की कचहरी है। यहां भक्त अपनी समस्याएं बाबा के पास दर्ज करवाते हैं और इसकी सुनवाई देवघर में होती है।
अजगबीनाथ महादेव के विषय में मान्यता है कि यह वही स्थान है जहां ऋषि जाह्नु तपस्या किया करते थे। यही कारण है कि सुल्तानगंज को पहले जहांगीरा कहा जाता था। जहांगीरा का अर्थ है जाह्नु की पहाड़ी।

यहां भगवान शिव ने अपनी जटाओं को फैलाकर गंगा के वेग को रोक लिया था। शिव की जटाओं में गुम गंगा को मुक्ति दिलाने के लिए जब देव और ऋषियों ने प्रार्थना की तब भगवान शिव ने अपनी जंघाओं के बीच से गंगा को जाने का रास्ता दिया।
इस तीर्थस्थान की एक बड़ी विशेषता यह है कि यहां पर आकर गंगा के बहने की दिशा बदल जाती है। गंगा दक्षिण की ओर बहती हुई आती है और उसे अपनी दिशा बदलकर उत्तर दिशा की ओर रुख करना पड़ता है।

सुल्तानगंज में उत्तरवाहिनी गंगा होने के कारण इस तीर्थ का अत्यधिक महत्व है। बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग पर गंगाजल अर्पित करने के लिए भक्त सुल्तानगंज से जल लेकर जाते हैं




मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Saturday, June 14, 2014

Compare Micromax A106 Unite 2 vs Moto E, Best Affordable Mobile to Purchase

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com
Compare Micromax A106 Unite 2 vs Moto E


मोटो को कड़ी टक्‍कर देगा माइक्रोमेक्‍स यूनाइट 2, देखें कंपेरिजन

मोटोरोला ने एक अभी हाल ही में दुनिया का सबसे सस्‍ता एंड्रॉयड किटकैट फोन मार्केट में उतारा है. इस फोन की जबरदस्‍त डिमांड के चलते ऑनलाइन रिटेलिंग साइट फ्लिपकार्ट की साइट कई बार क्रेश हो चुकी है. गौरतलब है कि यह फोन सिर्फ फ्लिपकार्ट पर ही अवेलेबल है. लेकिन माइक्रोमेक्‍स ने मोटो ई के लांच के ठीक एक हफ्ते बाद ही एक नया फोन माइक्रोमेक्‍स यूनाइट 2 लांच कर दिया है. इस फोन की कीमत मोटो ई के बराबर यानी 6999 रुपये है. लेकिन यूनाइट 2 की स्‍पेसिफिकेशंस मोटो ई से थोडी ज्‍यादा हैं. आइए देखते हैं माइक्रोमेक्‍स का नया फोन मोटो ई को कितनी कड़ी टक्‍कर दे पाता है

इन दोनों बजट फोनों की प्राइस 6999 रुपये है और स्‍पेसिफिकेशंस भी काफी कुछ एक जैसी ही हैं. गौरतलब है कि माइक्रोमेक्‍स यूनाइट 2 फोन 21 रीजनल लेंग्‍वेजेज को सर्पोट करता है. इसके अलावा फोन में एंड्रॉयड किटकैट और डुअल सिम की फेसिलिटीज भी अवेलेबल हैं. मोटो ई के रिव्‍यू में इस डिवाइस को इस प्राइस रेंज में एक अच्‍छा प्रॉडक्‍ट पाया है. आइए इन दोनों फोन्‍स की स्‍पेसिफिकेशंस के बारे में जानें...



फीचर्स Micromax Unite 2 Moto E
प्राइस 6999 रुपये 6999 रुपये
डिस्‍प्‍ले 4.7 इंच विद 800x480 पिक्‍सल रेजूलेशन 4.3 इंच विद 540 x 960 पिक्‍सल रेजूलेशन
कैमरा 5 मेगापिक्‍सल प्राइमरी विद 2.0 मेगापिक्‍सल फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा
मेमोरी 4 GB इंटरनल विद 32 GB एक्‍सटरनल सर्पोट 4 GB इंटरनल विद 32 GB एक्‍सटरनल सर्पोट
ओएस एंड्रॉयड किटकैट एंड्रॉयड किटकैट
प्रोसेसर 1.3Ghz क्‍वाडकोर 1.2 GHz डुअलकोर
जीपीयू नही Adreno 302
रैम 1 GB 1 GB
बैटरी 2000mAh 1980mAh
सिम डुअल सिम डुअल सिम

अगर आप समझते हैं कि सस्ते फोन की फेहरिस्त में केवल मोटोरोला का मोटो-ई ही बाजी मारता नजर आ रहा है तो आपको यह बता दें कि अब एक भारतीय कंपनी ने इसको टक्कर देने का मन बना लिया है।

तकनीकी रूप से बेहतर
माइक्रोमैक्‍स ने यूनाइट 2 और कैनवास इनगेज नाम से दो नए फोन लांच किए है. कंपनी ने इन दोनों फोनों का प्राइस मोटो ई से सस्‍ता और बराबर रखा है. लेकिन इन दोनों फोनों की टेक्‍नीकल स्‍पेसिफिकेशन मोटो ई से अच्‍छी है. मसलन इन दोनों फोन्‍स में फ्रंट कैमरा अवेलेबल है जिससे यह फोन यंगस्‍टर्स को पसंद आ सकता


यह भारतीय कंपनी माइक्रोमेक्स है जिसका स्मार्टफोन मॉडल युनाइट-2 सस्ते फोन के बाजार में हलचल मचाने आ गया है।

इस फोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह लगभग 21 भारतीय भाषाओं में कार्य करने में सक्षम है। जिसमें अंग्रेजी व हिंदी के अतिरिक्त गुजराती, पंजाबी, बंगाली, तमिल, तेलुगु सहित कई लोकल भाषाएं भी शामिल है

खास फीचर्स
माइक्रोमैक्स यूनाइट-2 में गेटइट, ओपेरा मिनी ब्राउजर, हाइक और किंग्सटन ऑफिस जैसे कई प्रीलोडेड एप्लिकेशन मौजूद है। फोन में एम!गेम्स के द्वारा उच्च क्वॉलिटी के ऑनलाइन गेम का आनंद लिया जा सकता है।

इसके अलावा फोन में कुछ प्रीलोडेड गेम भी दिए गए हैं जिनमें बर्न द रोप, टॉयस्टोरी, स्मैश इट और मार्बल शामिल है।

माइक्रोमैक्स यूनाइट-2 में पावर बैकअप के लिए 2,000 एमएएच की बैटरी दी गई है तथा कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए ब्लूटूथ, वाईफाई और जीपीएस की सुविधा दी गई है।

भारतीय बाजार में माइक्रोमैक्स यूनाइट-2 की कीमत 6,999 रूपए है।
खास फीचर्स
माइक्रोमैक्स यूनाइट-2 में गेटइट, ओपेरा मिनी ब्राउजर, हाइक और किंग्सटन ऑफिस जैसे कई प्रीलोडेड एप्लिकेशन मौजूद है। फोन में एम!गेम्स के द्वारा उच्च क्वॉलिटी के ऑनलाइन गेम का आनंद लिया जा सकता है।

इसके अलावा फोन में कुछ प्रीलोडेड गेम भी दिए गए हैं जिनमें बर्न द रोप, टॉयस्टोरी, स्मैश इट और मार्बल शामिल है।

माइक्रोमैक्स यूनाइट-2 में पावर बैकअप के लिए 2,000 एमएएच की बैटरी दी गई है तथा कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए ब्लूटूथ, वाईफाई और जीपीएस की सुविधा दी गई है।

भारतीय बाजार में माइक्रोमैक्स यूनाइट-2 की कीमत 6,999 रूपए है। - See more at: http://rajasthanpatrika.patrika.com/article/this-smartphone-will-fight-moto-e/48185.html#sthash.W9uqrCWv.dpuf




Micromax A106 Unite 2 vs Moto E

Features
Specs
Micromax Unite 2
Moto E
PerformanceOperating SystemAndroid 4.4.2 KitKatAndroid 4.4.2 KitKat
SoCMediaTek MT6582MQualcomm Snapdragon 200
CPU1.3 GHz Quad Core Cortex A71.2 GHz dual core Cortex A7
GPUMali 400-MP2Aderno 302 GPU
RAM1 GB1 GB
DisplayDisplay Size4.7 inch4.3 inch
Display TypeIPS LCD Capacitive, 16.7m colorIPS LCD Capacitive, 16.7m color
ResolutionWVGA 480x800 pixels, 198 ppiqHD 540x960 pixels, 256 ppi
ProtectionN/ACorning Gorilla Glass 3
SensorsAccelerometer, Proximity, Ambient LightAccelerometer, Proximity, Ambient Light, Magnetic
StorageROM4 GB4 GB
Micro SD Card SlotYes, 32 GBYes, 32 GB
CameraRear Camera5 MP5 MP
Camera ExtrasAuto Focus, LED flashFixed focus, no Flash
Video Recording720p at 30 fps720p at 30 fps
Front Camera2 MPNo
EntertainmentMusic PlayerYes, .MP3/AAC/WMA/WAVYes, .MP3/AAC/WMA/WAV
Video PlayerYes, MP4/WMV/H.264/H.263Yes, MP4/WMV/H.264/H.263
FM RadioStereo FM Radio with RDSStereo FM Radio with RDS
Video PlaybackYes, 720p at 30 fpsYes, 720p at 30 fps
BatteryCapacity2000 mAh1980 mAh
Backup5-8 hrs5-8 hrs
Data2G SpeedClass 12 GPRS/EDGEClass 12 GPRS/EDGE
3G SpeedHSPA+ speed up to 42 MbpsHSPA+ speed up to 42 Mbps
ConnectivityBluetoothYes, v4.0Yes, v4.0
Wi-Fi802.11 b/g/n802.11 b/g/n
Micro USBYesYes
NFCNoNo
Wi-Fi DirectNoNo
DLNANoNo
HDMINoNo
GPSA-GPS with Google MapsA-GPS with Google Maps
GLONASSNoYes
Network & SIMNo of SIM CardDual (GSM+WCDMA)Dual (GSM+WCDMA)
GSM Network BandGSM 850/900/1800/1900 MHzGSM 850/900/1800/1900 MHz
3G Network BandUMTS 2100 MHzUMTS 2100 MHz
BodyDimensionN/A124.8x64.8x12.3 mm
WeightN/A142 gm
ColorBlack, Red, Green and WhiteBlack, White
- See more at: http://bandyoweb.com/micromax-a106-unite-2-vs-moto-e/#sthash.XZ7pCBVa.dpuf

Micromax A106 Unite 2 vs Moto E
Features
Specs
Micromax Unite 2
Moto E
Performance
Operating System
Android 4.4.2 KitKat
Android 4.4.2 KitKat
SoC
MediaTek MT6582M
Qualcomm Snapdragon 200
CPU
1.3 GHz Quad Core Cortex A7
1.2 GHz dual core Cortex A7
GPU
Mali 400-MP2
Aderno 302 GPU
RAM
1 GB
1 GB
Display
Display Size
4.7 inch
4.3 inch
Display Type
IPS LCD Capacitive, 16.7m color
IPS LCD Capacitive, 16.7m color
Resolution
WVGA 480x800 pixels, 198 ppi
qHD 540x960 pixels, 256 ppi
Protection
N/A
Corning Gorilla Glass 3
Sensors
Accelerometer, Proximity, Ambient Light
Accelerometer, Proximity, Ambient Light, Magnetic
Storage
ROM
4 GB
4 GB
Micro SD Card Slot
Yes, 32 GB
Yes, 32 GB
Camera
Rear Camera
5 MP
5 MP
Camera Extras
Auto Focus, LED flash
Fixed focus, no Flash
Video Recording
720p at 30 fps
720p at 30 fps
Front Camera
2 MP
No
Entertainment
Music Player
Yes, .MP3/AAC/WMA/WAV
Yes, .MP3/AAC/WMA/WAV
Video Player
Yes, MP4/WMV/H.264/H.263
Yes, MP4/WMV/H.264/H.263
FM Radio
Stereo FM Radio with RDS
Stereo FM Radio with RDS
Video Playback
Yes, 720p at 30 fps
Yes, 720p at 30 fps
Battery
Capacity
2000 mAh
1980 mAh
Backup
5-8 hrs
5-8 hrs
Data
2G Speed
Class 12 GPRS/EDGE
Class 12 GPRS/EDGE
3G Speed
HSPA+ speed up to 42 Mbps
HSPA+ speed up to 42 Mbps
Connectivity
Bluetooth
Yes, v4.0
Yes, v4.0
Wi-Fi
802.11 b/g/n
802.11 b/g/n
Micro USB
Yes
Yes
NFC
No
No
Wi-Fi Direct
No
No
DLNA
No
No
HDMI
No
No
GPS
A-GPS with Google Maps
A-GPS with Google Maps
GLONASS
No
Yes
Network & SIM
No of SIM Card
Dual (GSM+WCDMA)
Dual (GSM+WCDMA)
GSM Network Band
GSM 850/900/1800/1900 MHz
GSM 850/900/1800/1900 MHz
3G Network Band
UMTS 2100 MHz
UMTS 2100 MHz
Body
Dimension
N/A
124.8x64.8x12.3 mm
Weight
N/A
142 gm
Color
Black, Red, Green and White
Black, White

Micromax A106 Unite 2 vs Moto E

Features
Specs
Micromax Unite 2
Moto E
PerformanceOperating SystemAndroid 4.4.2 KitKatAndroid 4.4.2 KitKat
SoCMediaTek MT6582MQualcomm Snapdragon 200
CPU1.3 GHz Quad Core Cortex A71.2 GHz dual core Cortex A7
GPUMali 400-MP2Aderno 302 GPU
RAM1 GB1 GB
DisplayDisplay Size4.7 inch4.3 inch
Display TypeIPS LCD Capacitive, 16.7m colorIPS LCD Capacitive, 16.7m color
ResolutionWVGA 480x800 pixels, 198 ppiqHD 540x960 pixels, 256 ppi
ProtectionN/ACorning Gorilla Glass 3
SensorsAccelerometer, Proximity, Ambient LightAccelerometer, Proximity, Ambient Light, Magnetic
StorageROM4 GB4 GB
Micro SD Card SlotYes, 32 GBYes, 32 GB
CameraRear Camera5 MP5 MP
Camera ExtrasAuto Focus, LED flashFixed focus, no Flash
Video Recording720p at 30 fps720p at 30 fps
Front Camera2 MPNo
EntertainmentMusic PlayerYes, .MP3/AAC/WMA/WAVYes, .MP3/AAC/WMA/WAV
Video PlayerYes, MP4/WMV/H.264/H.263Yes, MP4/WMV/H.264/H.263
FM RadioStereo FM Radio with RDSStereo FM Radio with RDS
Video PlaybackYes, 720p at 30 fpsYes, 720p at 30 fps
BatteryCapacity2000 mAh1980 mAh
Backup5-8 hrs5-8 hrs
Data2G SpeedClass 12 GPRS/EDGEClass 12 GPRS/EDGE
3G SpeedHSPA+ speed up to 42 MbpsHSPA+ speed up to 42 Mbps
ConnectivityBluetoothYes, v4.0Yes, v4.0
Wi-Fi802.11 b/g/n802.11 b/g/n
Micro USBYesYes
NFCNoNo
Wi-Fi DirectNoNo
DLNANoNo
HDMINoNo
GPSA-GPS with Google MapsA-GPS with Google Maps
GLONASSNoYes
Network & SIMNo of SIM CardDual (GSM+WCDMA)Dual (GSM+WCDMA)
GSM Network BandGSM 850/900/1800/1900 MHzGSM 850/900/1800/1900 MHz
3G Network BandUMTS 2100 MHzUMTS 2100 MHz
BodyDimensionN/A124.8x64.8x12.3 mm
WeightN/A142 gm
ColorBlack, Red, Green and WhiteBlack, White
- See more at: http://bandyoweb.com/micromax-a106-unite-2-vs-moto-e/#sthash.XZ7pCBVa.dpuf

***********************************

प्राइस भी है कारण
मोटो ई का करेंट प्राइस 6999 रुपये है वहीं माइक्रोमैक्‍स कैनवास इनगेज 6199 रुपये में अवेलेबल है. गौरतलब है कि इन दोनों फोनों में एंड्रॉयड का लेटेस्‍ट वर्जन किटकैट अवेलेबल है. आइए इन तीनों फोनों के स्‍पेसिफिकेशंस को कंपेयर करें.
फीचर्स
Micromax Canvas Engage Micromax Unite 2 Moto E
प्राइस 6199 रुपये 6999 रुपये 6999 रुपये
डिस्‍प्‍ले 4 इंच स्‍क्रीन 4.7 इंच विद 800x480 पिक्‍सल रेजूलेशन 4.3 इंच विद 540 x 960 पिक्‍सल रेजूलेशन
कैमरा 5 मेगापिक्‍सल प्राइमरी विद 0.3 मेगापिक्‍सल फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्‍सल प्राइमरी विद 2.0 मेगापिक्‍सल फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा
मेमोरी 4 GB इंटरनल विद 32 GB एक्‍सटरनल सर्पोट 4 GB इंटरनल विद 32 GB एक्‍सटरनल सर्पोट 4 GB इंटरनल विद 32 GB एक्‍सटरनल सर्पोट
ओएस एंड्रॉयड किटकैट एंड्रॉयड किटकैट एंड्रॉयड किटकैट
प्रोसेसर 1.2Ghz क्‍वाडकोर 1.3Ghz क्‍वाडकोर 1.2 GHz डुअलकोर
जीपीयू नही नही Adreno 302
रैम 512 एमबी रैम 1 GB 1 GB
बैटरी 1500mAh 2000mAh 1980mAh
सिम डुअल सिम डुअल सिम डुअल सिम

News Sabhaar : Jagran / http://inextlive.jagran.com/mobile/moto-e-vs-micromax-unite-2-vs-micromax-canvas-engage-201405270018
(Some part of news is taken from Jagran News Paper)



मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Friday, June 13, 2014

Good Info Collected from Internet

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com
Good Info Collected from Internet

Android SECRET Codes
*-*-*-*-*-*-*-* -*-*-*-*-*-*-*- *-*-*-*-
1. IMEI Number – *#06#
2. Phone Information, Usage and Battery – *#*#4636#*#*
3. Enter Service Menu On Newer Phones – *#0*#
4. Enable Test Mode for Service – *#*#197328640#* #*
5. Backup All Media Files – *#*#273282*255* 663282*#*#*
6. Wireless LAN Test – *#*#232339#*#*
7. Detailed Camera Information – *#*#34971539#*# *
8. Back-light Test – *#*#0842#*#*
9. Test the Touchscreen – *#*#2664#*#*
10. Vibration Test – *#*#0842#*#*
11. USB Logging Control – *#872564#
12. Complete Software and Hardware Info – *#12580*369#
13. Diagnostic Configuration – *#9090#
14. FTA Software Version – *#*#1111#*#*
15. Reset the Data Partition to Factory State – *#*#7780#*#*
16. HSDPA/HSUPA Control Menu – *#301279#
17. View Phone Lock Status – *#7465625#
18. System Dump Mode – *#9900#
19. Hidden Service Menu For Motorola Droid – ##7764726
20. Format Your Device To Factory State (will delete everything on your phone) – *2767*3855#


Disclaimer : Information given here is taken from Internet and not tested by Blogger.
Therefore it is on your own risk to use above codes.



Sunday, June 8, 2014

सीख वाली कहानी

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com

सीख वाली कहानी

कर्ज से अच्छे खजूर

एक स्कूल के छात्रों ने एक बार पिकनिक का प्रोग्राम बनाया। सभी बच्चे इसके लिए अपने घर से कुछ न कुछ खास खाने की चीज बनवाकर लाने वाले थे। स्कूल के स्टूडेंट्‍स में एक गरीब छात्र भी था। उसने घर आकर माँ को सारी बात बताई। माँ ने बताया कि घर में बनाने के लिए कोई खास चीज नहीं है। बालक दुखी हो गया।

तभी माँ ने कहा कि घर में कुछ खजूर रखे हैं तू उन्हें ले जा। कुछ देर बाद माँ को लगा कि पिकनिक पर बाकी सभी बच्चे खाने-पीने की अच्छी चीजें लेकर आएँगे, ऐसे में बेटा खजूर ले जाएगा तो ठीक नहीं लगेगा।

माँ ने तुरंत बेटे से कहा कि तुम्हारे पिताजी आने वाले हैं। जैसे ही वे आएँगे, मैं बाजार से अच्‍छी चीज मँगवा लूँगी। बच्चा निराश होकर एक तरफ बैठ गया। थोड़ी देर बाद पिता घर आए। बेटे को उदास बैठा देखकर उन्होंने अपनी पत्नी से पूछा - क्या हुआ? और पत्नी ने उन्हें सारी बात बताई। पति-पत्नी देर तक आपस में विचार कर रहे थे।

आँगन में बैठा बालक उन्हें देखता रहा उसे दुख था कि उसके कारण उसके माता-पिता परेशानी में हैं। कुछ देर बाद बालक ने देखा कि उसके पिता चप्पल पहनकर बाहर जा रहे हैं। बालक ने पूछा - 'पिताजी क्या जान सकता हूँ कि आप कहाँ जा रहे हैं। बेटा तेरी उदासी मुझसे देखी नहीं जाती, मैं अपने मित्र से कुछ पैसे उधार लेने जा रहा हूँ जिससे तू भी पिकनिक पर ‍अच्छी चीजें ले जा सकेगा।

बालक ने जवाब दिया - नहीं पिताजी उधार माँगना अच्‍छी बात नहीं है। मैं पिकनिक पर ये खजूर ही ले जाऊँगा। कर्ज लेकर शान दिखाना बुरी बात है। पिता ने पुत्र को सीने से लगा लिया। यह बालक पंजाब के लाला लाजपतराय के नाम से विख्‍यात हुआ।
मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com