Labels

Friday, January 22, 2016

क्या 10 डॉलर में मिलेगा एक बैरल तेल? Standard Chartered became the latest major bank to downgrade its oil outlook to $10

क्या 10 डॉलर में मिलेगा एक बैरल तेल?

Standard Chartered became the latest major bank to downgrade its oil outlook to $10

अपनी जरुरत का अस्सी फीसदी कच्चा तेल आयात करने वाले भारत के लिए यह स्थिति अच्छी है क्योंकि तेल कंपनियों  को सस्ते कच्चे तेल के चलते दो लाख करोड़ रूपए का फायदा होगा


Standard Chartered became the latest major bank to downgrade its oil outlook to $10, joining the likes of Goldman Sachs, RBS and Morgan Stanley in making ultra-bearish calls as prices have collapsed by 15pc this year.



BBC News :-

बिज़नेस रिपोर्टर, बीबीसी न्यूज़

तेल के दाम फिर गिरकर 28 डॉलर प्रति बैरल से भी नीचे चले गए हैं.
बेंट क्रूड के दाम 27.67 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए हैं जो 2003 के बाद सबसे कम दाम हैं, जबकि अमरीकी क्रूड के दाम 28.36 डॉलर प्रति बैरल तक गिर गए हैं.
बहुत से विश्लेषकों ने 2016 के लिए तेल की कीमतों के अनुमान को कम कर दिया है. मॉर्गन स्टेनली के विश्लेषकों का कहना है कि अगर चीन अपनी मुद्रा का और अवमूल्यन करता है तो तेल के दाम 20 डॉलर प्रति बैरल के आसपास तक भी फिसल सकते हैं.
रॉयल बैंक ऑफ़ स्कॉटलैंड के अर्थशास्त्रियों का कहना है कि तेल 16 डॉलर तक गिर सकता है जबकि स्टैंडर्ड चार्टर्ड का अनुमान है कि इसके दाम 10 डॉलर प्रति बैरल तक गिर जाएंगे.
तेल के दाम 30 डॉलर प्रति बैरल से नीचे गिरने की वजहें क्या हो सकती हैं. इसमें कैसे सुधार आ सकता है?


वैसे तो तेल के दाम गिरने की साफ़ वजह है आपूर्ति का बहुत ज़्यादा और मांग का कम होना.
चीन की आर्थिक रफ़्तार कम होने से आमतौर पर वस्तुओं की मांग कम हो गई है जबकि ओपेक देशों में से एक तिहाई तेल का उत्पादन करने वाले सऊदी अरब का ज़ोर उत्पादन कम कर क़ीमतें बढ़ाने की बजाय अपने बाज़ार हिस्से को बनाए रखने पर है.
ठीक इसी बीच अमरीका के शेल तेल का उत्पादन बढ़ने का मतलब यह हुआ कि अब वह तेल का आयात कम करेगा. इससे अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में तेल की मांग कम होती है.
इससे गैर-अमरीकी और गैर-ओपेक तेल उत्पादकों की मुश्किलें बढ़ जाती हैं, जो कटौती का सामना कर रहे हैं, ख़ासकर उत्तरी सागर में.
अब सवाल यह है कि क्या उत्तरी सागर में 35 डॉलर प्रति बैरल से कम पर तेल का उत्पादन व्यावहारिक है?
बीपी, शेल, टोटल और एक्सॉन मोबिल जैसी बड़ी तेल कंपनियों ने इस स्थिति का सामना करने के लिए अरबों पाउंड के निवेश में कटौती की है और हज़ारों नौकरियां ख़त्म कर दी हैं.
हालांकि चार्ल्स स्टेनली के मुख्य अर्थशास्त्री जेरेमी बैटस्टोन-कार चेताते हैं कि इससे ज़्यादा दाम गिरे तो बड़ी कंपनियों को सचमुच में नुक़सान होने लगेगा


वो कहते हैं कि इन बड़ी कंपनियों पर असर का पहला लक्षण तो यह दिखेगा कि वो निवेशकों को मिलने वाले लाभांश में कटौती करेंगी, जिससे वो अब तक बचते रहे हैं.
इस बीच वुड मैकेन्ज़ी के तेल विश्लेषक एलन गेल्डेर कहते हैं कि तेल की मौज़ूदा क़ीमतों पर भी उत्तरी सागर के बहुत से तेल उत्पादकों को सचमुच में तकलीफ़ होने लगी है.
वो कहते हैं कि उत्तरी सागर में काम करने वाली ये कंपनियां किसी तरह लागत में कमी करके बच पाई हैं. लेकिन गेल्डेर चेताते हैं कि वहां अब भविष्य में निवेश के लिए पैसा नहीं बचा है.
कच्चे तेल के सही दाम कितने होने चाहिए?
डंडी विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रोफ़ेसर और मध्य पूर्व के विशेषज्ञ पॉल स्टीवेन्स कहते हैं कि तेल के दाम सैद्धांतिक रूप से 20 से 25 डॉलर प्रति बैरल तक गिर सकते हैं.
क्यों? यह एक सामान्य नज़रिया हो सकता है लेकिन उन्हें लगता है कि ज़्यादातर शेल तेल उत्पादक वर्तमान तेल के दामों को झेल सकते हैं.
उनका अनुमान है शेल तेल की उत्पादन लागत 40 डॉलर प्रति बैरल पड़ती है, लेकिन जब तक इसके दाम 25 डॉलर प्रति बैरल तक नहीं आ जाती वह उत्पादन करते रहेंगे.
हालांकि गेल्डेर को ऐसा नहीं लगता कि ज़्यादा अमरीकी तेल उत्पादक 50 डॉलर बैरल से नीचे उत्पादन रख पाएंगे.


वह कहते हैं, "अमरीका में कुछ स्थान हैं जहां ऑपरेटर कम दाम में भी उत्पादन जारी रख सकते हैं लेकिन 30 डॉलर से नीचे यह किफ़ायती नहीं है."
गेल्डेर कहते हैं, "बहुत बड़ी संख्या में तेल उत्पादक इस स्तर पर ज़िंदा नहीं रह सकते. वेनेज़ुएला, अल्जीरिया, नाइजीरिया में गंभीर वित्तीय समस्याएं पैदा हो रही हैं और दाम बढ़ने, लोगों के बेरोज़गार होने से राजनीतिक असंतोष पैदा हो रहा है."
इस दाम पर कितना तेल ख़रीदा जा रहा है?
प्रोफ़ेसर स्टीवेन्स कहते हैं कि दुनिया भर में तेल की आपूर्ति इतनी ज़्यादा है कि देशों के पास भंडारण की क्षमता ख़त्म हो रही है. दुनिया में सबसे ज़्यादा भंडारण क्षमता अमरीका के पास है लेकिन उसके पास भी अब इसे रखने की कोई जगह नहीं बची है. और ऐसा हाल सिर्फ़ उसका नहीं है.
वह कहते हैं, "भंडारण क्षमता का करीब-करीब पूरा इस्तेमाल हो चुका है और लोग अब टैंकर ख़रीदने के बारे में सोच रहे हैं ताकि भंडारण के लिए उनका इस्तेमाल हो सके."
"लेकिन अगर आपूर्ति मांग से ज़्यादा रही तो वह एक ही काम कर सकते हैं कि तेल को बेच दें. इससे फिर दाम और गिरेंगे."


गेल्डेर का सोचना कुछ और है. वह कहते हैं कि अभी यह साफ़ नहीं कि अमरीका के भंडारण पूरे भर चुके हैं.
वह कहते हैं, "हम अमरीकी और यूरोपीय भंडारण स्तर के बारे में जानते हैं लेकिन भारत और चीन आपूर्ति में बाधा आने की सूरत में तेल का भंडारण रणनीतिक रूप से कर रहे हैं."
बैटस्टोन-कार कहते हैं, "जब तक उत्पादन में निश्चित कमी नहीं की जाती कुछ भी नहीं बदलने वाला. और कोटा में संभावित कटौती के लिए हमें जून में होने वाली ओपेक की अगली बैठक तक इंतज़ार करना होगा."
"और ऐसा ऐसे समय में हो रहा है जब आर्थिक गतिविधियां पहले ही धीमी हो रही हैं, जिससे संकेत मिलते हैं कि मांग ज़्यादा नहीं है."
प्रोफ़ेसर स्टीवेन्स चेतावनी देते हैं कि तेल के दामों में इसलिए गिरे हैं क्योंकि '1982 के बाद से पहली बार तेल का मुक्त व्यापार हो रहा है'.
वह कहते हैं कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि सऊदी अरब ने दाम को कायम रखने के लिए उत्पादन कम करने का फ़ैसला नहीं किया- जैसा कि पहले अति आपूर्ति के समय किया गया था.
सऊदी अरब बनाम ईरान का तेल के दामों पर क्या असर पड़ेगा?

करीब चार साल पहले अमरीका ने ईरान पर तेल के निर्यात पर प्रतिबंध लगाए थे जिससे कीमत को कुछ आधार मिला और सऊदी अरब बाज़ार के बड़े हिस्से पर कब्ज़ा कर सका, जिसे छोड़ने को वह अब तैयार नहीं है.
वुड मैकेन्ज़ी की एक रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब ईरान को जगह देने के लिए उत्पादन कम नहीं करेगा, जो कुछ स्रोतों के अनुसार कुछ हफ़्ते में तेल का निर्यात शुरू कर सकता है.
रिपोर्ट में कहा गया है, "सऊदी अरब नवंबर, 2014 की ओपेक बैठक से ही कह रहा है कि जब तक रूस, ईरान और इराक़ जैसे अन्य तेल उत्पादक अपना तेल उत्पादन नहीं घटाते तेल की कीमत को बनाए रखने के लिए उसका उत्पादन घटाने का कोई इरादा नहीं है."
"सऊदी अरब और ईरान के बीच बढ़ते तनाव से हमारे इस विचार की ही पुष्टि होती है कि सऊदी अरब ईरान को बाज़ार में उसका हिस्सा देने के लिए उत्पादन घटाने को तैयार नहीं है."
प्रोफ़ेसर स्टीवेन्स कहते हैं, "मध्य पूर्व में तनाव बहुत ज़्यादा है. मुझे नहीं लगता कि 1918 में ऑटोमन साम्राज्य के पतन के बाद से स्थिति कभी इतनी ख़राब रही है."


ऐसी अनिश्चितता सामान्यतः तेल की कीमतों में तेज़ी लाती है, लेकिन नए साल में दाम बढ़ने के बजाय गिरते ही जा रहे हैं.
गेल्डेर कहते हैं कि ज़्यादातर व्यापारियों को आशंका है कि सऊदी अरब और ईरान एक-दूसरे से इस कदर होड़ करेंगे कि आपूर्ति गंभीर रूप से प्रभावित हो सकती है.
फिर मांग में कमी आने से, विशेषकर चीन और उभरते बाज़ारों में, तेल के दाम बढ़ने की गुंजाइश कम ही नज़र आती है.
इन सबका हमारे लिए क्या मतलब है?
इसका सीधा अर्थ यह हुआ कि तेल के दाम कम होंगे, हालांकि पेट्रोल पंप से आपको मिलने वाले तेल पर यह गिरावट पूरी तरह नज़र नहीं आएगी.
यह भी ध्यान रखें कि सरकारें उत्पादन शुल्क से लेकर वैट तक विभिन्न तरह के करों से यह इंतज़ाम कर रही हैं.
स्वाभाविक है कि जब लोगों को तेल पर ज़्यादा पैसा ख़र्च नहीं करना पड़ता तो वह इसे कहीं और लगाएंगे जिससे अर्थव्यवस्था को रफ़्तार देने की एक संभावना बनती है.

हालांकि अगर पेट्रोल से चलने वाली कारें कम ख़र्च में चलती हैं तो इसका अर्थ यह हुआ कि वह इसके विकल्प, जैसे कि इलेक्ट्रिक वाहनों, में निवेश करने के बारे में कम सोचेंगे. इस तरह दीर्घकाल में पेट्रोल के कम दाम पर्यावरण के लिए हानिकारक रहेंगे.






Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

An Eye Opener Video about Rohit Vemula (Must Watch - How He Expelled)

An Eye Opener Video about Rohit Vemula (Must Watch - How He Expelled)


A perfect debate focussing issues concerning death of a Ph D Scholar Student and what leads to him for suicide.

A social boycott he faced after suspension from University. Even he had not blamed on any authority but what leads to him to do such things.

TV anchor showed some documents - Where at the initial stage Proctor of University did not find any evidences / issues and wrote to give them warning and let off them. But when ABVP tried to create pressure and Bandaru Datttrey wrote a letter to Vice Chancellor to take action against incident, thereafter committee report changed and wrote about suspension & punishment of students.
Subsequently Rohit including 5 members of Ambedkar Student Association (ASA) was punished,


BJP spokesperson trying to divert the topic on Malda incident that why media not covers Malda issue.
Trying to divert on Highcourt case, where Rohit Vemula and his expelled colleagues filed a case.

Ovesi take benefit of this death, where BJP becomes weak.
TV ancor again and again asked BJP spokesperson Sambit Patra - Did Bandaru Dattatrey not write a letter to VC? And on what authority he wrote this letter.







Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बारे में एक और विवाद अप्पाराव जो की इस समय वाइस चांसलर हैं , वह जब 2002 में चीफ वार्डन थे तो उन्होंने 10 दलित छात्रों को निष्कासन किया था ।

हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बारे में एक और विवाद 

अप्पाराव जो की इस समय वाइस चांसलर हैं , वह जब 2002 में चीफ वार्डन थे तो उन्होंने 10 दलित छात्रों को निष्कासन किया था । 

दलित छात्रों ने चीफ वार्डन अप्पाराव से पूछा था की क्यों दलित वार्डन को डिमोट कर गार्डनिंग व् सेनिटेशन का काम दिया है । 
अप्पाराव नाराज हुए , कमेटी बनी और 10 दलित छात्रों का निष्कासन कर दिया गया । 


उन दस दलित छात्रों में से 5 दलित छात्रों ने यू जी सी की फेलोशिप परीक्षा पास की थी , 2 छात्रों ने इंटरनेशनल जनरल में परचा लिखा था ,
1 छात्र अपने कॉलेज में प्रथम स्थान पर रहा था 
सभी छात्र खेतिहर मजदूर के बच्चे थे । 


बाद में यही चीफ वार्डन अप्पाराव आज हैदराबाद यूनवर्सिटी के कुलपति है 

****************************************************************
न्यूज़ वीडियो यहाँ देखें ->> https://www.youtube.com/watch?v=ZEeoEKak1xQ
हमारा यही कहना है की हमारे देश की एकता अखंडता के लिए दलित और सामान्य में कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए । 
देश की बाहरी ताकतें पहले भी देश की अंदरुनी कमजोरी का फायदा उठाकर देश पर राज कर चुकी हैं । 
देश को विकासवाद और इंसानियत की जरूरत है , कोई अगर राह भटक जाए तो समुचित राह दिखाए जाने की जरूरत है 
**************************************************************


















Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

अब प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी तोड़ी चुप्पी कहा रोहित की आत्महत्या से दुखी , जबकि सोशल मीडिया पर केजरीवाल और राहुलगांधी पर दलित राजनीती करने का आरोप लग रहा था

अब प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी तोड़ी चुप्पी कहा रोहित की आत्महत्या से दुखी ,
जबकि सोशल मीडिया पर केजरीवाल और राहुलगांधी पर दलित राजनीती करने का आरोप लग रहा था 


दलित छात्र रोहित मामले में पीएम मोदी ने तोड़ी चुप्पी, याद कर हो उठे भावुक

पीएम के प्रोग्राम में लगे 'मोदी गो बैक के नारे', रोहित पर भावुक हुए मोदी

हैदराबाद यूनिवर्सिटी के दलित छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या के मामले को लेकर मचे घमासान के बीच शुक्रवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी चुप्पी तोड़ी। रोहित का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी भावुक हो उठे। उन्होंने कहा कि जब यह सूचना मिलती है कि हमारे देश के बेटे रोहित को आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा तो दुख होता है। एक मां ने अपना लाल खोया है और इससे बड़ी कोई और बात नहीं हो सकती है।
प्रधानमंत्री ने बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर का जिक्र करते हुए कहा कि जो एक बात देश के भविष्य के लिए अनिवार्य है, वह शिक्षा ही है। बाबासाहेब जिस एक बात के लिए पूरी तरह से समर्पित थे, वह शिक्षा ही थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यहां बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही जीवन में कठिनाइयों से मुक्ति का रास्ता है। बाबासाहेब के योगदान का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि उन्होंने इस देश को बहुत कुछ दिया है। प्रधानमंत्री ने छात्रों से जीवन में आगे देश के लिए समर्पित भाव से काम करने का आह्वान किया और कहा कि शिक्षा सिर्फ किताबों से ही नहीं आती। शिक्षित बनें, संगठित बनें और संघर्ष करने से पीछे नहीं हटें। सूचनाओं के अब कई शक्तिशाली स्रोत हो गए हैं। गूगल पर तो सारी जानकारी मिल जाती है।

*************************
नरेंद्र मोदी ->>>>
मेरे ही देश के नौजवान बेटे को आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ा ,
माँ भारती ने अपना लाल खो दे दिया 
****************************

मोदी के खिलाफ लगे नारे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्बोधन के लिए डायस पर पहुंचते ही उनके खिलाफ कुछ छात्र नारे लगाने लगे। इस पर प्रधानमंत्री के सुरक्षकार्मियों ने नारे लगाने वालों को तुरंत रोका। बाद में पत्रकारों से बात करते हुए इन छात्रों ने कहा कि वे लोग हैदराबाद यूनिवर्सिटी के दलित छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या के मामले में प्रधानमंत्री के अभी तक चुप रहने के कारण क्षुब्ध थे और इसी वजह से नारे लगाकर उन्होंने अपना विरोध दर्ज कराया






Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Thursday, January 21, 2016

रोहित की मोत से पहले का वीडियो (जी न्यूज़ ) - > ए बी वी पी कार्यकर्ताओं से झड़प और झंडा फाड़ने की घटना

रोहित की मोत से पहले का वीडियो (जी न्यूज़ ) - > ए बी वी पी कार्यकर्ताओं से झड़प और झंडा फाड़ने की घटना 


एबीवीपी- तुमने हमारा पोस्टर क्यूँ फाड़ा ?
रोहित - मेरी मर्जी ।

एबीवीपी- मर्जी से क्या मतलब ?
रोहित - मेरी मर्जी , बार-बार फाडूगा।
एबीवीपी- पोस्टर ने तुम्हारा क्या बिगाड़ा ?
रोहित - मुझे हिन्दू , हिंदुत्व और सेफ्रोन कलर जहाँ दिखेगा फाड़ दूंगा।



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें...http://7joke.blogspot.com

रोहित वेमुला के बारे में यह भी चर्चा है - की उसने याकूब मेमन की फांसी का विरोध किया था , बीफ पार्टी का आयोजन किया था , और हिन्दू , हिंदुत्व व् केसरिया रंग से नफरत थी

रोहित वेमुला के बारे में यह भी चर्चा है - की उसने याकूब मेमन की फांसी का विरोध किया था , बीफ पार्टी का आयोजन किया था , और हिन्दू , हिंदुत्व व् केसरिया रंग  से नफरत थी 

हालाँकि उसके सुसाइड लेटर से हम सभी लोग भावुक हैं , इंसानियत को लेकर एक बड़ा पैगाम छोड़ा है


हैदराबाद के रोहित वेमुला का एक सच ये भी ->>>


एक ब्लॉग से और सोशल मीडिया से मिली ये जानकारी  :-



रोहित वेमुला हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रहा था। वह यूनिवर्सिटी से 2012 में जुड़ा और कॉउंसिल फॉर साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च से जूनियर रिसर्च फ़ेलोशिप प्राप्त की। हर महीने रोहित को 25000 छात्रव्रती के रूप में मिलते थे। वह एक विज्ञान का लेखक बनना चाहता था। रोहित अम्बेडकर स्टूडेंट असोसिएशन से जुड़ा हुआ था। उसके पिता सिक्योरिटी गॉर्ड है एक निजी अस्पताल में और माता सिलाई का काम करती है। रोहित की एक बड़ी बहन है और एक छोटा भाई है। यह तो हुआ रोहित वेमुला का छोटा सा परिचय।


रोहित और एबीवीपी का विवाद:-    


एएसए (अम्बेडकर स्टूडेंट असोसिएशन) और एबीवीपी ( अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ) में वैचारिक तौर पर कई विवाद थे, वो क्यों थे ? आइये जानते है। रोहित ने "किस ऑफ़ लव" का हैदराबाद यूनिवर्सिटी में आयोजन किया था। जिसमे लड़के और लडकिया खुले आम एक दूसरे को "लिप टू लिप" किस करते है। जिसपर एबीवीपी को और उसके नेता रहे सुशील कुमार को इस बात पर ऐतराज़ था।रोहित वेमुला ने बीफ पार्टी का आयोजन किया जिसपर एबीवीपी ने ऐतराज जताया लेकिन यह विवाद दोनों छात्र संगठनो में तब ज्यादा बढ़ गया। जब आतंकी याकूब मेमन की फांसी का विरोध रोहित और उसके साथियो ने किया।   
एक वीडियो में रोहित का एबीवीपी के छात्रों के साथ बहस हो रही है। जिसमे रोहित ने एबीवीपी का बैनर फाड़ा है। जब एबीवीपी के छात्र उससे उसका कारण पूछते है तो वह अड़ियल रवैये से जवाब देते हुए कहता है कि "उसे हिन्दू और हिंदुत्व से जुड़ा हुआ या सैफरॉन रंग दिखेगा उसे फाड़ दूंगा" जब उससे इसका कारण पूछते है, तो उसके पास इसका कोई कारण नहीं है। बोलता है कि यह उसकी मर्ज़ी है।   





Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Breaking News शोध छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या का मामला गरमाया - सोशल मीडिया में केजरीवाल और कांग्रेस पर दलित राजनीति करने का आरोप वहीँ दुसरी तरफ स्मृति ईरानी ने कहा की रोहित दलित नहीं है और गुमराह किया गया है , गरमाते मामले में चार दलित छात्रों का निलंबन वापस , ए बी वी पी कार्यकर्ता का भी मारपीट मामले में झूठ सामने आया

Breaking News शोध छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या का मामला गरमाया - सोशल मीडिया में केजरीवाल और कांग्रेस पर दलित राजनीति करने का आरोप 

वहीँ दुसरी तरफ स्मृति ईरानी ने कहा की रोहित दलित नहीं है और गुमराह किया गया है , गरमाते मामले में चार दलित छात्रों का निलंबन वापस ,

ए बी वी पी कार्यकर्ता का भी मारपीट मामले में झूठ सामने आया 




हैदराबाद विश्वविद्यालय ने 4 छात्रों का निलंबन वापस लिया, केजरीवाल बोले-केंद्र सरकार दलित विरोधी है

नाटकीय घटनाक्रमों से भरे दिन में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदाय से आने वाले विश्वविद्यालय के 13 शिक्षकों ने अपने प्रशासनिक पदों को छोड़ने की घोषणा की। इन शिक्षकों ने प्रदर्शनकारी छात्रों का समर्थन करते हुए इस्तीफे की धमकी दी थी।






दबाव के आगे झुकते हुए हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (एचसीयू) ने आज उन चार दलित छात्रों का निलंबन वापस ले लिया जिन्हें 17 जनवरी को खुदकुशी कर लेने वाले पीएचडी छात्र रोहित वेमुला चक्रवर्ती के साथ निलंबित किया गया था।

नाटकीय घटनाक्रमों से भरे दिन में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदाय से आने वाले विश्वविद्यालय के 13 शिक्षकों ने अपने प्रशासनिक पदों को छोड़ने की घोषणा की। इन शिक्षकों ने प्रदर्शनकारी छात्रों का समर्थन करते हुए इस्तीफे की धमकी दी थी।


एक और बात सामने आई है। रोहित समेत अंबेडकर छात्र संगठन के उसके साथी छात्रों पर एबीवीपी के छात्र नेता सुशील कुमार के साथ मारपीट के आरोप लगे थे। सुशील कुमार की मेडिकल रिपोर्ट से ये बात सामने आई है कि उसके शरीर पर डॉक्टरों को चोट के निशान नहीं मिले। पता चला है कि वह हॉस्पिटल में अपेंडिक्स के चलते भर्ती हुआ था, न कि चोटों के चलते।

************************************
->>>
दलित नहीं है वेमुला?
मीडिया में इस सवाल को आहिस्ते से किनारे कर दिया गया है। कई मीडिया रिपोर्ट बताते है की रोहित दलित नहीं है, ओबीसी है। रोहित का दाखिला सामान्य कोटे से हुआ है। कुछ का कहना है की उसके पिता ओबीसी और माँ दलित है। इस सवाल को दरकिनार क्यों और कैसे किया गया, सबसे बड़ा सवाल यही है। सोशल मीडिया पे कुछ लोग पूछ रहे हैं कि रोहित दलित नहीं होता तो क्या इतना हंगामा होता..? एक सवाल यह भी है।
यूनिवर्सिटी से नहीं सिर्फ होस्टल से निकाला?
यह भी एक बड़ा सवाल है जिसे मुख्य मीडिया ने दरकिनार कर दिया और राहुल को यूनिवर्सिटी से निकले जाने की खबर प्लांट होती रही। वीसी अप्पा राव का कहना है की छात्र नेता राहुल को यूनिवर्सिटी से नहीं निकाला गया, बल्कि उसे होस्टल से निकाला गया और प्रशासनिक भवन में आने से प्रतिबंधित किया गया। 

***************************************************


हैदराबाद विश्वविद्यालय में वेमुला की आत्महत्या मामले में मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने दलित छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन पर दबाव डालने के आरोपों को खारिज किया था। उन्होंने बुधवार को कहा कि यह कोई दलित बनाम गैर दलित मुद्दा नहीं है, जैसा कि कुछ लोग पेश कर रहे हैं। इस विषय को जाति संघर्ष बनाकर पेश करने का दुर्भावनापूर्ण प्रयास किया जा रहा है, जो है ही नहीं।


विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद की बैठक में चारों शोधार्थियों का निलंबन वापस लेने का फैसला किया गया।

रोहित की खुदकुशी के मुद्दे पर आज राजनीति और गरमा गई । देश भर के काॠलेजों और विश्वविद्यालयों में चल रहे प्रदर्शन से समर्थन पाकर प्रदर्शनकारी छात्रों ने इंसाफ की खातिर अपनी मुहिम तेज करने का इरादा जाहिर किया।

विश्वविद्यालय ने यहां एक बयान में कहा, विश्वविद्यालय में कायम असाधारण हालात को देखते हुए और इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा करने के बाद परिषद ने संबंधित छात्रों को दी गई सजा तत्काल प्रभाव से खत्म करने का फैसला किया है।

पिछले साल सितंबर में विश्वविद्यालय ने रोहित सहित पांच छात्रों को छह महीने (पूरे सेमेस्टर) के लिए निलंबित कर दिया था। उन पर अगस्त में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के नेता सुशील कुमार पर हमले का आरोप था। इन छात्रों का निलंबन हालांकि बाद में वापस ले लिया गया।

बहरहाल, दिसंबर में उन्हें कक्षा में आने की अनुमति देते हुए विश्वविद्यालय ने उन्हें छात्रावास में दाखिल होने से मना कर दिया था।

एक संयुक्त कार्य समिति के बैनर तले पांचों शोधार्थियों ने (कक्षा और अध्ययन से जुड़े विषय की कार्यशालाओं को छोड़कर) छात्रावास से अपने निष्कासन को अलोकतांत्रिक और सामाजिक बहिष्कार करार दिया था। उन्हें विश्वविद्यालय परिसर में ही एक अस्थायी टेंट लगाकर सोने को मजबूर होना पड़ा था। रोहित की कथित खुदकुशी के बाद इस मुद्दे पर विश्वविद्यालय में तीखी प्रतिक्रिया हुई है।

इस मुद्दे पर चौतरफा हमले का सामना कर रहे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अप्पा राव पोडाइल ने अपने बयान में अपील की कि परिसर में कायम असाधारण हालात को देखते हुए विश्वविद्यालय समुदाय सदभाव बनाए रखे और मसले को सुलक्षाने के लिए आंतरिक व्यवस्था में भरोसा बनाए रखे।

उन्होंने विश्वविद्यालय में सभी से अपील की कि वे नियमित कक्षाएं, शोध गतिविधियां और प्रशासनिक कार्यों को बगैर देरी के बहाल करने के लिए अपना योगदान करें।

पिछले कुछ दिनों से गैर-भाजपा पार्टियों के नेताओं का विश्वविद्यालय परिसर में लगातार आने का सिलसिला जारी है। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज परिसर में आए। केजरीवाल ने केंद्रीय मंत्री स्मति ईरानी और बंडारू दत्तात्रेय को पद से हटाने की मांग की।

प्रदर्शनकारी छात्र दत्तात्रेय के इस्तीफे, कुलपति को पद से हटाने, रोहित के परिवार को पांच करोड़ रूपए के मुआवजे और उसके परिवार के एक सदस्य को रोजगार के अलावा चारों छात्रों का निलंबन खत्म करने की मांग कर रहे हैं।





Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Wednesday, January 20, 2016

News - रोहित ने लिखा- मरकर ज्यादा खुश हूं, पढ़ें- सुसाइड लेटर

News - रोहित ने लिखा- मरकर ज्यादा खुश हूं, पढ़ें- सुसाइड लेटर 



हैदराबाद।
हैदराबाद यूनिवर्सिटी के हॉस्टल से निकाले गए पांच दलित छात्रों में से एक के रविवार को खुदकुशी करने के मामले में स्टूडेंट यूनियनों ने विरोध तेज कर दिया है। बता दें कि पांचों छात्रों को पिछले साल अगस्त में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं से झड़प के बाद निलंबित कर दिया गया था। इनमें से एक रोहित वमुला ने रविवार को सुसाइड कर लिया। रोहित वमुला ने सुसाइड से पहले एक नोट भी छोड़ा। 




रोहित वमुला का सुसाइड नोट  - > 
सुप्रभात, 
जब आप ये पत्र पढ़ेंगे तब मैं जिंदा नहीं रहूंगा। गुस्सा मत होइएगा। मैं जानता हूं आप में से कुछ लोग मेरी बहुत चिंता करते हैं, मुझे बहुत प्यार करते हैं और मुझसे बहुत अच्छा बर्ताव करते हैं। मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है। समस्या हमेशा मेरे साथ ही रही। मेरे शरीर और मेरी आत्मा के बीच फासला बढ़ता जा रहा है और इससे मैं एक शैतान बन रहा हूं। मैं हमेशा से एक लेखक बनना चाहता था। विज्ञान का लेखक, कार्ल सगन की तरह। कम से कम मुझे ये पत्र तो लिखने को मिल रहा है। मुझे विज्ञान, सितारों और प्रकृति से प्यार रहा। लेकिन इसके बाद मुझे इंसानों से भी प्यार हो गया, ये जाने बिना कि इंसानों का इन सब चीजों से बहुत पहले ही नाता टूट चुका है।
मैं पहली बार इस तरह का पत्र लिख रहा हूं। एक अंतिम पत्र का पहला मौका। अगर मैं बात समझाने में विफल रहूं तो माफ करिएगा। शायद मैं दुनिया को, प्यार, दर्द, जीवन, मौत को समझने में असफल रहा। कोई जल्द नहीं थी, मगर मैं न जाने क्यों भाग रहा था। मैं एक नया जीवन शुरू करने के लिए काफी तत्पर था। कुछ लोगों के लिए जीवन ही एक श्राप होता है। मेरे लिए तो मेरा जन्म लेना ही हादसा था। मैं दु:खी नहीं हूं, उदास नहीं हूं। मैं सिर्फ खाली हूं। मुझे अपनी चिंता नहीं है। इसीलिए मैं ये कर रहा हूं।
मेरे जाने के बाद लोग मुझे कायर, स्वार्थी, मूर्ख कह सकते हैं। इससे मैं परेशान नहीं हूं। मैं मौत के बाद की कहानियों, भूत-प्रेत आत्माओं पर यकीन नहीं करता। मैं सिर्फ ये यकीन रखता हूं कि मैं सितारों तक की यात्रा कर सकता हूं और दूसरी दुनिया के बारे में जान सकता हूं
आप, जो इस वक्त मेरा पत्र पढ़ रहे हैं, अगर मेरे लिए कुछ कर सकते हैं तो मुझे मेरी सात महीनों की छात्रवृत्ति एक लाख पचहत्तर हजार रुपए मिलनी है, कृपया उस संबंध में कुछ करिएगा। वह राशि मेरे परिवार को दे दीजिएगा। मुझे करीब चालीस हजार रुपए रामजी को देने हैं। उन्होंने कभी मुझसे वापस नहीं मांगे, मगर कृपया उन्हें उसी राशि में से पैसे दे दीजिएगा
मेरी अंतिम यात्रा शांतिपूर्वक निकालिएगा। ऐसा बर्ताव करें कि मैं बस आया और चला गया। मेरे लिए आंसू मत बहाइएगा। ये जान लीजिए कि मैं जिंदा रहने की बजाय मरकर ज्यादा खुश हूं। बाय

मैं औपचारिकताएं लिखना तो भूल ही गया। मेरे इस कृत्य के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। किसी ने भी अपने किसी काम या शब्द द्वारा मुझे उकसाया नहीं। ये मेरा निर्णय है और इसके लिए मैं ही जिम्मेदार हूं। मेरे जाने के बाद मेरे इस कृत्य को लेकर मेरे दोस्तों या दुश्मनों को परेशान मत कीजिएगा

News Sabhar : Patrika.com


 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
 Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 





Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Tuesday, January 19, 2016

Breaking News : कच्चे तेल के दामो में भारी गिरावट , भारत सरकार को कच्चे तेल की बास्केट अब 25 डॉलर से भी कम कीमत पर मिल रही है

Breaking News : कच्चे तेल के दामो में भारी गिरावट , भारत सरकार को कच्चे तेल की बास्केट अब 25 डॉलर से भी कम कीमत पर मिल रही है 


सरकार ने अपने प्रेस इंफोर्मेशन बयूरो ऑफिसियल वेबसाइट पर तेल खरीद की कीमत 25 डॉलर से भी कम कीमत में बताई 

भारत को जबरदस्त फायदा 

Global Crude oil price of Indian Basket was US$ 24.96 per bbl on 18.01.2016
The international crude oil price of Indian Basket as computed/published today by Petroleum Planning and Analysis Cell (PPAC) under the Ministry of Petroleum and Natural Gas was US$ 24.96 per barrel (bbl) on 18.01.2016. This was lower than the price of US$ 26.40 per bbl on previous publishing day of 15.01.2016.
In rupee terms, the price of Indian Basket decreased to Rs 1687.27 per bbl on 18.01.2016 as compared to Rs 1780.00 per bbl on 15.01.2016. Rupee closed weaker at Rs 67.59 per US$ on 18.01.2016 as against Rs 67.43 per US$ on 15.01.2016. The table below gives details in this regard:

Particulars
Unit
Price on January 18, 2016(Previous trading day i.e. 15.01.2016)
Pricing Fortnight for 16.01.2016
(Dec 30 to Jan 13, 2016)
Crude Oil (Indian Basket)
($/bbl)
24.96            (26.40)
30.63
(Rs/bbl
1687.27         (1780.00)
2040.26
Exchange Rate
(Rs/$)
67.59             (67.43)
66.81







Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Saturday, January 16, 2016






Life of a ‪#‎GIRL‬
"Ek ladki jo kabhi jeans n shorts pehna karti thi aaj wo dress aur saari pahen ne lagi
Ek ladki jo dosto ke sath hasti khelti thi wo aaj rishte sambhalne lagi hai
Ek ladki jo khud ke liye bhi subah jaldi nahi uth ti thi wo aaj dusro ke liye jaldi uthne lagi
Ek ladki jo apne liye maa baap se ladai karti thi aaj wo kisi aur ke liye duniya se ladne lagi
Ek ladki jo apne aap me busy rehti thi woh aaj ghar ke kaam me busy ho gayi
Ek ladki jo kitchen me bhi nahi jaati thi aaj woh dusro ke liye khana banane lagi
Ek ladki jo kabhi khud ki jeb Bharti thi aaj woh kisi ka ghar bharne lagi
Ek ladki jo kabhi dusro ki himmat bana karti thi aaj woh khud ke liye himmat mangne lagi
Ek ladki jo hamesha hasti thi dusroko hasati thi aaj woh itna busy hogayi ke woh hasna hi bhul gayiKyun???
Kyunki….Kyunki woh shaadi kar ke kisi aur ke ghar chali gayi...
Kyunki woh parai ho gayi
Ladkiya hoti hi isliye hai ke woh aaj iss ghar me ujala Kare or kal kisi aur ke ghar me jisko woh janti bhi nahi, lekin fir bhi puri unki ho jaati hai..
Just because ‘she is a GIRL’Ye mat socho ki hamare ghar ki ronak chali gayi
Ye Socho ke woh kisi aur ke ghar me ronak karne chali gayi
Betiyaan ghar ki shaan hoti hai ghar ki khusiya hoti hai
Woh pehle kisi ki beti banti hai fir kisiki behen fir kisi ki dost, fir kisi ki patni, fir kisi ki bahu or kisi ki maa
Life is not possible without a GIRL GIRLS are special Respect them:-)
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Ladies का दिल सही मायनों में कब टूटता है ?


Ladies का दिल सही मायनों में कब
टूटता है ?
.
.
जब वो अपने जैसे प्रिंट की साडी
मोहल्ले की काम वाली को पहने देखती हैं..!! 



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

शादी से पहले . . लड़का _ माँ ये रोटी जल रही है पता नही अब आप कैसे रोटी बनाती हो मैं नही खायुंगा इसको . . माँ _ अरे बेटा थोडा कम दिखने लग गया है इसलिए ऐसी बनी है । तू इनको मत खा अभी दूसरी रोटी बनाती हूँ

शादी से पहले 
.
.
लड़का _ माँ ये रोटी जल रही है पता नही अब आप कैसे रोटी बनाती हो मैं नही खायुंगा इसको .
.
माँ _ अरे बेटा थोडा कम दिखने लग गया है इसलिए ऐसी बनी है । तू इनको मत खा अभी दूसरी रोटी बनाती हूँ 
.
.
शादी के बाद 
.
लड़का _ पत्नी से अजी ये रोटी जल रही है.
.
पत्नी _ चुपचाप खा ले नही तो ये बेलन खिला दूंगी और हाँ खाना खाने के बाद बर्तन धो कर रख देना मैं सोने जा रही हूँ
.
.
मोरल _ शादी करनी जरूर ही




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Wednesday, January 13, 2016

सिर्फ़ 75 घर वाले इस गांव ने देश को 47 आईएएस अधिकारी दिए हैं


सिर्फ़ 75 घर वाले इस गांव ने देश को 47 आईएएस अधिकारी दिए हैं

इसे संयोग कहें या फ़िर किस्मत का खेल. इस गांव में महज 75 घर हैं लेकिन देश में इस गांव के 47 आईएएस अधिकारी विभिन्न विभागों में सेवा कर रहे हैं.

वैसे तो भारत में प्रतिभाओं की कमी नहीं हैं. हर गली में, हर चौराहे पर एक से बढ़ कर एक टैलेंटेड लोग रहते हैं. लेकिन उपयुक्त माहौल ना मिलने की वजह से वो टैलेंट दब जाती है. शहरों में सुविधाएं मिलने की वजह से लोगों की मंजिलें काफ़ी हद तक आसान हो जाती है, वहीं गांवों में रहने वालों को थोड़ा मुश्किल का सामना करना पड़ता है. इस वजह से कई लोग शहरों की ओर पलायन करते हैं. हिन्दुस्तान का सच यही है कि गांवों में शिक्षा के स्तर को लेकर ऐसा नही माना गया है जहां से देश को आईएस, या अन्य सेवाओं में बड़े अफ़सर मिल सकें. इसी सोच को लेकर देखते ही देखते लगभग पूरे हिन्दुस्तान के गांव शहरों की और पलायन की राह देखने लगे. लेकिन एक गांव हिन्दुस्तान में ऐसा भी है जिसने देश को इतने आईपीएस, आईआरएस और आईएस दिए हैं जितने दिल्ली या मुंबई जैसे महानगरों ने नही दिया. इस गांव का नाम है 'माधोपट्टी' जो जौनपुर जिले का गांव हैं. आइए हम आपको इस गांव के ख़ूबियों के बारे में बताते हैं.

महज 75 घर वाले इस गांव ने 47 आईएएस अधिकारी बनाए हैं




देश के अन्य संस्थानों में भी हैं लोग

ऐसा नही है कि इस गांव ने सिर्फ़ देश को काबिल नौकरशाह ही दिए हैं. इस गांव से बच्चे इसरो, भाभा और विश्व बैंक तक में काम कर रहे हैं. इसे कहते हैं Incredible India.



1914 में मुस्तफ़ा हुसैन ने शुरुआत की

इस गांव का इतिहास अंग्रेज़ों के ज़माने से चला आ रहा है. देश के प्रख्यात शायर रहे वामिक जौनपुर के पिता मुस्तफा हुसैन ने सन 1914 पीसीएस क्वालिफाई कर प्रशासनिक अधिकारी के रूप में नींव डाली थी.



इन्दू प्रकाश सिंह से यहां के युवा काफ़ी प्रभावित हैं

1952 में इन्दू प्रकाश सिंह का आईएएस की दूसरी रैंक में सलेक्शन क्या हुआ जिसके बाद यहां के युवाओं में ऐसा करने की होड़ लग गई. इन्दू प्रकाश सिंह खुद दुनिया के कई देशों में भारत के राजदूत रहे.



ये तो भारत के एक गांव की कहानी है. गांधी जी कहा करते थे कि हिन्दुस्तान गांवों में ही बसता है और इस बात को माधोपट्टी के लोगों ने सही साबित भी कर दिया . इस गांव के लोगों ने अपनी मेहनत से पूरे देश को दिखा दिया कि सच्ची लगन, मेहनत और एकाग्रता से कुछ भी हासिल किया जा सकता है.


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

बेटा नहीं हुआ तो बेटियों के साथ बहू को भी ‌घर से निकाला

बेटा नहीं हुआ तो बेटियों के साथ बहू को भी ‌घर से निकाला



ब्यूरो मंगलवार, 12 जनवरी 2016
,अमेठी



एक बाद एक हुई तीन बेटियां तो घर से निकाला

लगातार तीन बेटियां पैदा होने पर ससुरालीजनों ने महिला को घर से निकाल दिया। महिला अपनी तीन पुत्रियों के साथ कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठ गई है। महिला ने ससुरालीजनों पर जलाकर मारने की कोशिश का भी आरोप लगाया है। महिला के मुताबिक वह मामले की शिकायत लेकर थाने गई लेकिन पुलिस ने उसे डांटकर भगा दिया।



जिले की यह घटना बेटी बचाओ अभियान पर पानी की तरह पैसा बहा रही केंद्र व प्रदेश सरकार को आईना दिखाने वाली है। सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में तीन पुत्रियों संग धरने पर बैठी नीलम का मायका नगर पालिका क्षेत्र के गांव पूरे बान सिंह कटरा लालगंज और ससुराल अमेठी थाने के छोटा रामनाथपुर मजरे गोपालपुर में है।

उसका विवाह तीन दिसंबर 2006 को श्यामलाल उर्फ बाबू के साथ हुआ था। विवाह के बाद से ही उसे दहेज कम लाने को लेकर परेशान किया जाता रहा। इसके बाद उसे एक-एक कर तीन पुत्रियां बेबी, सानिया व संध्या पैदा हुईं तो ससुरालीजन और नाराज होते गए।


बेटियां पैदा होने पर मारा करते थे ससुराल वाले

बेटियां पैदा होने से नाराज ससुरालीजन उसके साथ अक्सर मारपीट करते थे। हद तो तब हो गई जब बीते 10 नवंबर 2015 को ससुरालीजनों ने उसके ऊपर मिट्टी का तेल डालकर जलाने की कोशिश की।

वह ससुरालीजनों से बचकर किसी तरह थाने पहुंची लेकिन पुलिस ने उसकी मदद करने के बजाय डांटकर भगा दिया।

महिला के पति श्यामलाल ने आरोपों को निराधार बताया। कहा कि महिला का पड़ोसी से विवाद हुआ था। उसके बाद वह बच्चियों को मार-पीट रही थी। मना करने पर उसने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने की कोशिश की थी।

Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

एक लड़के की बाइक से स्कूटी वाली लड़की की टक्कर हो गयी , भीड़ ने लड़के को खूब मारा ,बुरी तरह पिटा , फिर लड़की और स्कूटी को उठाया , एक आदमी बोला - मैडम आपको लगी तो नहीं

एक लड़के की बाइक से स्कूटी वाली लड़की की टक्कर हो गयी ,
भीड़ ने लड़के को खूब मारा ,बुरी तरह पिटा , फिर लड़की और स्कूटी को उठाया ,
एक आदमी बोला - मैडम आपको लगी तो नहीं ,
लड़की – नहीं ये तो रोज का काम है ,
.
.
.
.
.
स्कूटी सीख रही हूँ ना ,,😜😜😜😜





Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Who are lizards? Awesome answer by a kid....


Who are lizards?
Awesome answer
by a kid....
They are
those poor crocodiles who forgot to have Horlicks when they were young😂
➖➖➖➖➖➖



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

क्या फायदा इतनी पढाई करने का? जब आखिर मेँ ये ही पता ना चले कि ससुराल को अंग्रेजी मेँ क्या कहते हैँ? आपको पता हो तो बताओ

क्या फायदा इतनी पढाई करने का?
जब आखिर
मेँ
ये ही पता ना चले
कि
ससुराल को
अंग्रेजी मेँ क्या कहते हैँ?
आपको पता हो तो बताओ





Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

पत्नी ने अपने पति से पूछा, "जब हमने शादी की थी तब तो आप मुझे बड़े प्रशंसनीय नामों से बुलाते थे, जैसे मेरी रस मलाई, मेरी बरफी, मेरी

पत्नी ने अपने पति से पूछा, "जब हमने शादी की थी तब तो आप मुझे बड़े प्रशंसनीय नामों से बुलाते थे, जैसे मेरी रस मलाई, मेरी बरफी, मेरी रबड़ी..लेकिन अब इन नामों से क्यों नहीं बुलाते?"
पति: दूध की मिठाई कितने दिन ताज़ी रहेगी।

Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Friday, January 8, 2016

बाहुबली पार्ट 2 सीक्रेट लीक्ड , क्यों कटप्पा ने बाहुबली को मारा , पार्ट 2 में नायक अपने पिता की मौत का बदला लेगा Why Katappa Killed Bahubali , Story Leaked Bahubali Part 2

बाहुबली पार्ट 2 सीक्रेट लीक्ड , क्यों कटप्पा ने बाहुबली को मारा , पार्ट 2 में नायक अपने पिता की मौत का बदला लेगा
Why Katappa Killed Bahubali , Story Leaked Bahubali Part 2





Once Bahubali becomes the emperor of the kingdom, he falls in love with certain Devasena (played by Anushka Shetty). The twist in the tale is that Bhallala Deva (played by Rana Daggubati) is also in love with Devasena. According to the instructions of Rajmata Shivagami (played by Ramya Krishnan), whoever marries Devasena will have to leave the empire and will be exiled. Bahubali agrees to this condition and decides to marry Devasena and leave Mahishmati
kingdom.
Once Bahubali departs the kingdom, it comes under the attack of son of Kalakeya King, which forces Bahubali to return Mahishmati and save his kingdom. This drastic change of scenario sparks fear in Bhallala Deva, who thinks Rajmata will give reins back to Bahubali. Then, Bhallala Deva orders Kattappa to kill Bahubali. Kattappa, who is under the oath of obeying the king’s order does what is told.
************************************

चेन्नई  :ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली' के पार्ट 2
 ये जानकारी फिल्म में लीड भूमिका निभाने वाले अभिनेता प्रभास ने दी है।




पार्ट-2 को 'बाहुबली द कॉन्क्लूज़न' के नाम से रिलीज़ किया जाएगा।
पार्ट -2 में दिखाया जाएगा कि फिल्म का मुख्य किरदार शिवुडु (प्रभास) किस तरह अपने पिता की मौत का बदला लेता है।

पार्ट 2 का 40 फीसदी हिस्सा शूट किया जा चुका है। अब ज़्यादातर युद्ध के दृश्यों की शूटिंग बाकी है।
एस एस राजमौली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रभास, राना दग्गुबाती, तमन्नाह भाटिया और अनुष्का शेट्टी की मुख्य भूमिकाएं हैं।
बाहुबली के पार्ट 1 को 10 जुलाई को रिलीज़ किया गया था। तब से ये फिल्म 350 करोड़ रुपये से अधिका का कलेक्शन कर चुकी है





Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com