Labels

Friday, September 23, 2016

जियो से होगी बीएसएनएल की जंग

जियो से होगी बीएसएनएल की जंग

Publish Date:Sat, 24 Sep 2016 01:00 AM (IST) | Updated Date:Sat, 24 Sep 2016 01:00 AM (IST)

जासं, इलाहाबाद : फ्री कालिंग और सस्ती इंटरनेट सेवा से रिलायंस ने टेलीकॉम मार्केट में भूचाल ला दिया है। बाजार में बने रहने के लिए अन्य कंपनियां को भी रेट कटौती करनी पड़ेगी। सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल भी फ्री कॉलिंग और जियो से सस्ता प्लान लाने की तैयारी में है। आसार है कि जनवरी तक इस संबंध में कुछ घोषणा भी हो सकती है।

रिलायंस का 4जी आते ही टेलीकाम बाजार में हलचल है। रिलायंस का सिम पाने के लिए मारामारी हो रही है। आए दिन रिलायंस के सेंटरों पर मारपीट भी हो रही है। चूंकि रिलायंस अभी फ्री सेवा दे रहा है इसलिए और डिमांड है। ग्राहकों के रिलायंस की ओर एकतरफा झुकाव से प्रतिद्वंद्वी कंपनियों की हालत पतली है। उनके रणनीतिकार बाजार में बने रहने की योजनाएं बनाने में जुटे हैं। बीएसएनएल भी रिलायंस को टक्कर देने की तैयारी कर रहा है। अधिकारियों कहा है कि आने वाले कुछ महीनों में बीएसएनएल भी फ्री कॉल और जियो से सस्ते प्लान ला सकता है। चूंकि बीएसएनएल का शहर से लेकर गांवों तक बड़ा नेटवर्क है। इसमें लैंडलाइन और ब्राडबैंड भी है। रिलायंस 4जी सेवा केवल जियो सिम पर दे रहा है। जबकि बीएसएनएल अपने पुराने ग्राहकों को भी सुविधा देगा। बीएसएनएल के जीएम एमएम अग्निहोत्री ने बताया कि बाजार में बने रहने के लिए प्लानिंग हो रही है। क्या प्लान होगा, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

No comments:

Post a Comment