Labels

Monday, March 2, 2015

Swastik Chinh #India Popular in World

#Swastik Chinh  #India Popular in World











Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

HOLI

#HOLI



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

News #ghantabadget आपको 14 नहीं 16 पर्सेंट सर्विस टैक्स चुकाना होगा!

#News आपको 14 नहीं 16 पर्सेंट सर्विस टैक्स चुकाना होगा!


नई दिल्ली
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आम बजट में सर्विस टैक्स को 12.36 पर्सेंट से बढ़ाकर 14 फीसदी किया है, लेकिन आपको बता दें कि यह इतना भर नहीं है। जरा अपनी जेब थामकर बैठिए, क्योंकि आपको कुल मिलाकर 16 पर्सेंट सर्विस टैक्स चुकाना पड़ सकता है।

बजट में 'स्वच्छ भारत मिशन' के लिए प्रस्तावित 2 फीसदी सेस को भी सर्विस टैक्स में जोड़ने का पूरा प्रावधान किया गया है। अगर यह लागू किया जाता है तो आपको भारी भरकम 16 फीसदी सर्विस टैक्स चुकाना पड़ेगा





फाइनैंस बिल को बारीकी से पढ़ने पर चौंकाने वाली कई चीजें पता चलती हैं। वित्त विधेयक के अध्याय 6 के 'स्वच्छ भारत उपकर' के 117 के भाग 2 में साफ-साफ लिखा है, 'स्वच्छ भारत पहलों को वित्तपोषित करने और उसका संवर्धन करने के प्रयोजन के लिए या उससे संबंधित किसी अन्य प्रयोजन के लिए इस अध्याय के उपबंधों के अनुसार सभी या किसी करादेय सेवाओं पर ऐसी सेवाओं के मूल्य पर स्वच्छ भारत कोष के नाम से ज्ञात उपकर, सेवा कर के रूप में दो प्रतिशत की दर से उद्गृहीत किया जाएगा।'

केपीएमजी में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (टैक्स) सचिन मेनन ने सीएनबीसी-टीवी 18 को दिए इंटरव्यू में कहा, 'बजट में सरकार ने दो फीसदी स्वच्छ भारत सेस को सर्विस टैक्स के रूप में सभी सेवाओं पर जोड़ने का प्रावधान किया है। इसका मतलब साफ है कि अभी सर्विस टैक्स 12.36 फीसदी से बढ़कर 14 फीसदी हो जाएगा। इसके अतिरिक्त स्वच्छ भारत सेस को भी सर्विस टैक्स में जोड़ने को नोटिफाइ किया जा सकता है।'

बता दें कि सर्विस टैक्स में इस भारी बढ़ोतरी का असर आपके फोन से बिल से लेकर हर सेवा पर होगा। सरकार के इस कदम से ब्यूटी पार्लर जाना, रेस्ट्रॉन्ट में खाना, घूमना-फिरना, हवाई सफर, फोन बिल, वाईफाई सर्विसेज बेहद महंगी हो जाएंगी।


News Sabhar : नवभारतटाइम्स.कॉम| Mar 2, 2015, 08.06PM IST


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

कितने भी अच्छे कर्म कर लो..


 कितने भी अच्छे कर्म कर लो..
मरने के बाद
लोग उसी को याद रखेगें..
जो उधार ले कर मरा हो ।
😀😜😜😝
दिन भर बाहर कितना भी घूम
   लो मगर खूबसूरत
   लड़कियां तभी दिखेंगी जब

घरवाली के साथ बाजार जाओगे।
😜😜😜😜😜😜

2..अकेले पीने के बाद सबसे
बड़ी दिक्कत तो यह होती है कि
.

अंग्रेजी किसके साथ बोलें।
😜😜😜😜😜

3..अगर पैसा पेड़ पर उगता
    तो;

लड़कियां बंदरों से भी सेट हो जाती।
😜😜😜😜😜😜

4..मोहब्बत बिल्कुल शतरंज के खेल जैसी है,  एक गलत चाल और सीधे

'शादी'।
😜😜😜😜😜😜

5..कुछ लड़कियां हैंडसम पति के लिए सोलह सोमवार के व्रत रखती हैं और उनके पति को देख कर लगता है  कि...

शिव जी सोलह के सोलह सोमवार
छुट्टी पर थे।
😜😜😜😜😜😜

6..बड़ी कोशिशों के बाद पहली बार
वो हमारे घर आई थी,
और माँ बोली...

जा बेटा बहन के लिए ठंडा तो
लेकर आ।
😜😜😜😜😜😜

7..जिस उम्र में हमारे दाँत टूटे थे;

आज-कल के बच्चों के उस उम्र में दिल टूट जाते हैं।
😜😜
😜😜😜😜😜😜
[01/03 2:21 pm] Amit AGRA: रात भर पति पत्नी लड़ते
लड़ते सो गये।

दूसरे दिन
सुबह हुई तो पति उठा
और
लेटी हुई पत्नी के लिए
गरमा-गरम दूध लेकर
हाजिर हुआ।

पत्नी: तो इस तरह तुम
रात की लड़ाई के लिए माफी माग रहे हो।

पति: किसने
कहा माफी मांग रहा हूं।
आज नागपंचमी है, नागिन
दूध पी ले।

haso mat joke abhi baki hai..

यह कहकर पति दफ्तर
चला गया।

शाम को पति ने घर पर
फोन किया और पत्नी से
पूछा,
"शाम के खाने में
क्या बनाया है?"

पत्नी: आज जल्दी आ जाओ,
जहर बनाया है।

पति: दरअसल आज रात
दफ्तर में देर हो जायेगी,
ऐसा करो तुम खाकर
सो जाओ।
.
.
ha ha ha..


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

MUST-READ #JOKE

#MUST-READ #JOKES
Ek Survey ke anusaar
आज भी अपने देश में

'तू प्यार है,
किसी और का,
तुझे चाहता कोई और है'


ये गाना बजने पर
10  में  से 8 लङके इमोशनल हो जाते हैं ...💔💔😂😂😂😂😝😝😝😝
भारत में लोग
इतने टैलेंटेड होते है
के

.

.

गाड़ी हिला के बता देते हैy
गाड़ी में पेट्रोल कितना है ?

😎
😡😡😕
ट्रेन के अन्दर की भीड़ के 'चक्रव्यूह' को तोड़ने का जो  कौशल इन "नमकीन व नारियल" बेचने वालो के पास होता है वो तो 'अभिमन्यु' के पास भी नही था।
😊😊😊😊
 😝😝😝😝😝
 कोयल ने पूछा कौवे से
'अभी तक शादी क्यों नहीं की...'🐧

कौवा बोला

बिना शादी के ही जिंदगी में इतनी
काँव-काँव हैं
तो शादी के बाद कितनी होगी..✒
😖😖😆😉
[?] इंसान सबसे ज्यादा तब खुश होता है,
.
.
.
.
.
.
.
जब रेलवे फाटक बंद हो रहा हो और उसके पहले
वो अपनी गाडी निकाल ले..
कसम से ओलम्पिक रेस जीतने वाली फीलिंग होती है
😂😂😂 😌
आज तक समझ में नहीं आया की
OK की जगह K और
GOOD MORNING की जगह GM लिखने वाले, जीवन के
2 सेकंड बचा के क्या उखाड़ लेते है ?
और ये hmmm ...वालो ने तो नाक में दम कर रखा है ,
लगता है की साला भैंस से बात कर रहा हु ! 😜😜
😳😃😃😃ू

So confusing - 😳

माता पिता अपनी बिटिया के लिए सुयोग्य वर खोजते समय दो बातों का ख्याल रखते हैं ...

एक तो लड़का खाते पीते घर का हो.....
.
.
दूसरे .........वो पीता - खाता न हो ....
.
.
भला ये क्या बात हुई ....?? 😳😄😂
🌽 Kadak joke of the day 🌽

मंगलसूत्र लटका हो तो लड़की शादीशुदा.....
o(︶︿︶)o



मुहँ लटका हो तो लड़का शादीशुदा
╰_╯😝
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😭😭
बहुत कम लोग ही जानते हैं
कि भीष्म~पितामह
के बाद ..
.
.
.
सिर्फ MDH Masale वाले
ताऊ को ही इच्छा मृत्यु
का वरदान प्राप्त है !


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Sunday, March 1, 2015

GhantaBudget

#GhantaBudget 2015 :  भैया एक पान बनाना लेकिन चुना मत लगाना..

क्यो ?

वो मोदी जी लगा चुके है, एक्सट्रा हो जायेगा 😜😜😂😂😂

Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

‎घंटाबजट

#‎घंटाबजट
बजट को लेकर सोशल मीडिया पर हैश टैग ‪#‎घंटाबजट‬ के साथ जमकर चुटकियां ली गईं। देखिए, लोगों द्वारा शेयर कुछ मजेदार तस्वीरें...
#घंटाबजट










Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

News : मोदी ने टेक गुरुओं को दिया 'क्लाउड लॉकर' का आइडिया

#News : मोदी ने टेक गुरुओं को दिया 'क्लाउड लॉकर' का आइडिया

Modi Ne Kaha Hai Ki  : 'क्या आपके दिल में यह सवाल नहीं उठता कि गूगल हमारे देश में हो?' हाइवे जितना आइवे (इन्फर्मेशन वे) भी जरूरी


नैस्कॉम के समारोह को संबोधित करते पीएम मोदी।

नई दिल्ली
गूगल गुरु, क्लाउड गोडाउन, क्लाउड लॉकर... ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को टेक गुरुओं को यह फ्यूचर मंत्र दिया। टेक्नॉलजी को लेकर आने वाले सालों में दुनिया और देश की क्या जरूरतें होंगी, रविवार को इस पर उन्होंने अपना व्यापक नजरिया सामने रखा। प्रधानमंत्री ने नैस्कॉम के 25 साल पूरे होने के मौके पर बोलते हुए आने वाले दिनों में शिक्षा, सुरक्षा, शासन, भ्रष्टाचार पर वार से लेकर टूरिजम तक के विकास में टेक्नॉलजी की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। पेश हैं पीएम के संबोधन के कुछ प्रमुख अंश।

प्रधानमंत्री ने महज 25 सालों में नैस्कॉम के शानदार विस्तार पर बधाई देते हुए कहा कि इसके विस्तार के पीछे एक बड़ा कारण यह भी है कि इसमें सरकार का कहीं से कोई रोल नहीं है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि हम जितना दूर रहें, उतना अच्छा। यह सारा करिश्मा नौजावानों ने किया है।

पीएम ने कहा, 'आईटी के कारण पूरी दुनिया को भारत की तरफ देखने की जरूरत पड़ रही है। पहले दुनिया की नजर में पिछड़े, गंदे, सांप-संपेरे वाले देश की छवि थी। लेकिन, हमारे नौजवानों ने कम्प्यूटर पर उंगलियां घुमाते-घुमाते दुनिया का दिमाग बदल दिया।'

-आज की तारीख में बच्चों का एक ही गुरू है, गूगल गुरु। मोदी ने कहा, मोबाइल आज कहां पहुंच गया, कोई अंदाजा नहीं लगा सकता।

पीएम ने समारोह में शामिल लोगों से पूछा, 'क्या आपके दिल में यह सवाल नहीं उठता कि गूगल हमारे देश में हो?' हाइवे जितना आइवे (इन्फर्मेशन वे) भी जरूरी।डिजिटल इंडिया पर काम चल रहा है। डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा।
पीएम ने विरोधियों और आलोचकों पर भी चुटकी ली। उन्होंने कहा कि लोग हर काम की आलोचना करते हैं, लेकिन इससे यह भी पता चलता है कि आप अच्छा करते हैं, इसलिए आपसे ज्यादा अपेक्षा भी होती है।

साइबर सिक्यॉरिटी को लेकर सारी दुनिया परेशान है। क्या मेरे देश का कोई भी नौजवान दुनिया को इस परेशानी से पीछा छुड़ा सकता है? उन्होंने आशंका जताई कि अगर हम यह सिक्यॉरिटी नहीं ला पाएंगे तो बहुत बड़ा वर्ग मोबाइल छूने से दूर ही रहेगा। उसे लगेगा कि पता नहीं इससे हमारी बात या हमारे दस्तावेज कहां से कहां पहुंच जाएंगे।

ऐसे दिन में आएंगे तो आपको क्लाउड गोडाउन खोलने होंगे। आने वाले दिनों में क्लाउड लॉकर की मांग होगी। बैंक से लेकर सरकारें तक क्लाउड लॉकर में गोपनीय दस्तावेज जमा करवाकर सुरक्षित महसूस करेंगे। यहां तक कि गोल्ड बॉन्ड लेने के बाद बहुत लोग इसे क्लाउड लॉकर में रखना चाहेंगे। क्लाउड गोडाउन और क्लाउड लॉकर का मार्केट इतना बड़ा बनने जा रहा है कि हम सोच नहीं सकते।

मैं शायद पहला पॉलिटिशन हूं जो साउंड क्लाउड का उपयोग करता हूं। मुझे इसका बहुत लाभ हुआ।

आने वाले दिनों में डिजिटल डिवाइड से अमीरी-गरीबी के बीच खाई नापी जा सकती है। डिजिटल डिवाइड का मौका नहीं आना चाहिए।


किसी भी लैंग्वेज को किसी भी लैंग्वेज में ट्रांसलेट करने की सुविधा है। क्या सरकारों के पास जो रॉ डाटा पड़े हैं, उन्हें सिंक्रोनाइज करने, उन्हें नए फॉर्मेट में डालने की सुविधा हो सकती है?

पीएम ने अपने संबोधन में भ्रष्टाचार समाप्त करने में भी टेक्नॉलजी के योगदान की चर्चा की। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में टेक्नॉलजी बहुत बड़ा रोल निभा सकती है। पीएम ने कहा, 'टेक्नॉलजी की वजह से 10 फीसदी गैस लिकेज तो रोक ही दिया, जिससे सरकार को हजारों करोड़ का फायदा हो रहा है।'

यूपीए सरकार में कोल ब्लॉक आवंटन पर पीएम ने कहा, 'आपको पता है एक जगह से चिट्ठी जाती थी, किसी को भी कोल ब्लॉक मिल जाते थे। जब एक लाख 86 करोड़ का घोटाला सामने आया तो हम भी पॉलिटकली तो बोल देते थे, लेकिन मन ही मन सोचते थे कि इतना बड़ा घोटाला हो सकता है क्या?'

पीएम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जिन 204 कोल ब्लॉक्स के आवंटन रद्द किए, उनमें सिर्फ 19 की ई-ऑक्शन हुई। इसके तहत एक लाख 10 हजार करोड़ की बोली लग चुकी है, जबकि सीएजी ने सभी 204 कोल ब्लॉक्स में एक लाख 86 करोड़ का घोटाला बताया था।'

मोदी ने भारत में टूरिज्म के विकास पर जोर देते हुए कहा, 'क्या हम टूरिजम के क्षेत्र में भारत की मार्केटिंग कर दुनिया को प्रभावित कर सकते हैं?' उन्होंने दावा कि यह गरीब से गरीब लोगों को रोजगार दे सकता है।

पीएम ने कहा कि दुनिया का हरेक देश अपनी विरासत को म्यूजिअम में संभालकर रखता है। लेकिन, हमारे पास उतने पैसे नहीं हैं कि इतने बड़े पैमाने पर म्यूजिअम बना सकें। इसलिए, देश में 50 हेरिटेज सिटीज में वर्चुअल म्यूजिअम तैयार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वर्चुअल म्यूजिअम का बहुत बड़ा मार्केट खड़ा किया जा सकता है। अगर, कोई खड़ा करे तो भारत सरकार खरदीने के लिए तैयार है।

उन्होंने कहा, 'मुझे बताया गया कि आपकी संस्था में 1800 सदस्य हैं। अगर आपमें से हरेक व्यक्ति जहां कहीं भी, जिस किसी भी स्कूल में पढ़ा है, वहां एक ई-लाइब्रेरी खोल सके तो मेरा दावा है कि आने वाले दिनों में यह वायरल हो जाएगा और इस तरह स्कूलों में ज्ञान की गंगा बहने लगेगी।'

पीएम ने ई-कचरे के निबटान पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि नैस्कॉम को अवेयरनेस कैंपेन चलाना चाहिए, ई-वेस्ट के सॉल्यूशन खोजे जाने चाहिए।


News Sabhar : नवभारतटाइम्स.कॉम| Mar 1, 2015, 07.30PM IST



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

FLIPKART #BOLLYWOOD #SARI - RATING AND REVIEW IS GOOD

#FLIPKART #BOLLYWOOD #SARI - RATING AND REVIEW IS GOOD

SEE OUR NEW SITE FOR FLIPKART, SNAPDEAL AND AMAZON OFFERS :- http://flipkartsaleonline.blogspot.com/



SEE DETAILS - CLICK HERE


GOOD RATING REVIEWED SAREE >>













SEE REVIEWS >>>


Best Deal FLIPKART SNAPDEAL AMAZON on Mobile , Laptop and Other Clothing, Home Furnishing and Gift Accesories - http://flipkartsaleonline.blogspot.com Flipkart Best Deal

BOLLYOOD REPLICA SAREES / #WEDDING PURPOSE SAREES AT #AMAZON SHOPPING SITE

BOLLYOOD REPLICA SAREES / WEDDING PURPOSE SAREES AT AMAZON SHOPPING SITE

Zarin Khan Designer Bollywood Saree Resham Embroidery Saree Party Wear and wedding Wear saree

SEE OUR NEW SITE FOR FLIPKART, SNAPDEAL AND AMAZON OFFERS :- http://flipkartsaleonline.blogspot.com/


SEE DETAILS - CLICK HERE


Priyanka in Saifta Award Replica Saree:-




Zarin Khan Designer Bollywood Saree Resham Embroidery Saree Party Wear and wedding Wear saree : - 








Best Deal FLIPKART SNAPDEAL AMAZON on Mobile , Laptop and Other Clothing, Home Furnishing and Gift Accesories - http://flipkartsaleonline.blogspot.com Flipkart Best Deal

FLIPKART POPULAR TOP #MOBILES AND #OFFERS ON #HOLI

#FLIPKART POPULAR TOP #MOBILES AND #OFFERS ON #HOLI

BEST SELLER MOBILES ON FLIPKART ONLINE SHOPPING SITES IS :>>>

SEE OUR NEW SITE FOR FLIPKART, SNAPDEAL AND AMAZON OFFERS :- http://flipkartsaleonline.blogspot.com/

Moto E / G / X / Turbo ; Xiaomi Mi 3 / Mi 4 / Redmi 1S / Redmi Note / Redmi Note 4G; Asus Zenfone 4 / 4.5 / 5 / 6 ; Huawei Honor 6 / Holly ; Alcatel Idol X Plus / Fire C / Onetouch Flash ; Karbonn A11 Star / A12 Star / A50s / A52 Plus ; Lenovo Vibe X2 / Z2 Pro; Samsung Galaxy S3 Neo / S5 Mini; Spice Android One; Yota; Lava Iris Win, Lenovo A6000






Cheap Andorid Mobile




Best Deal FLIPKART SNAPDEAL AMAZON on Mobile , Laptop and Other Clothing, Home Furnishing and Gift Accesories - http://flipkartsaleonline.blogspot.com Flipkart Best Deal

Saturday, February 28, 2015

FLIPKART #AMAZON #HOLI #OFFER #FIGHT : AMAZON SARIS

#FLIPKART #AMAZON #HOLI #OFFER #FIGHT : AMAZON SARIS


SEE OUR NEW SITE FOR FLIPKART, SNAPDEAL AND AMAZON OFFERS :- http://flipkartsaleonline.blogspot.com/

vaamsi printed sarees Rolex3001




SEE DETAILS - CLICK HERE










Best Deal FLIPKART SNAPDEAL AMAZON on Mobile , Laptop and Other Clothing, Home Furnishing and Gift Accesories - http://flipkartsaleonline.blogspot.com Flipkart Best Deal


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Radhe-Krishna

#Radhe-Krishna












Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Nature #Cross-Breed #Beautiful #Rose #Milan Safed aur Lal Gulab

#Nature #Cross-Breed #Beautiful #Rose #Milan Safed aur Lal Gulab





Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

amazing Cross Breed Apple

#amazing Cross Breed Apple




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

amazing plantation Strawberries

#amazing plantation Strawberries










Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

FLIPKART , #AMAZON , #REDITT MEIN CHIDEE SOCIAL MEDIA PAR LADAYEE, HUEE TU TU MEIN MEIN

#FLIPKART , #AMAZON , #REDITT MEIN CHIDEE SOCIAL MEDIA PAR LADAYEE, HUEE TU TU MEIN MEIN


I am surprised to see this that #Flipkart office uses #Amazon Delivery Box As #DUSTBIN

I found this on facebook , really amazing.
Ek Dusre ke Neecha Dikhane Ke Liye Flipkart Jaisee Company Aise Kaise Kar Saktee Hai.
#LOL

What is Story :

Flipkart ke Office Mein Amazon Ka Box Rakha Hua Milaa.
REDITT INDIA NE SOCIAL MEDIA PAR KHABAR UDAYEE KI DEKHO FLIPKART KE EMPLOYEEE BHEE AMAZON SE PRODUCT KHAREEDTE HAIN.


Flipkart ke Logo Ne Palatkar Javaab Diyaa Ki Ye Dabba Ham - Dustbin Ke Tor par Istemaal Karte Hain.

USKE BAAD IN COMPANIES MEIN SOCIAL MEDIA PAR WAR HEE CHID GAYEE.

Poore Internet in news Se Chhaya Hua Hai.

Is se Pehle Big Billian Day Ke Din Bhee Ladayee Huee Thee, Aur Flipkart , Amazon ne Ek Dusre Ko Program Chin Ne Ka Iljaam Lagayaa Thaa.




See Times of India News :


Flipkart uses Amazon package as dustbin

Komal Mohan, TOI Tech | Feb 21, 2015, 04.20PM IST


NEW DELHI: An image posted by Reddit India has created a buzz on social media and led to a Twitter war between e-commerce giants Flipkart and Amazon.

The image shows an Amazon package in Flipkart's office reception. Many Twitter users began mocking the Indian e-commerce website after this post.

Flipkart, however, soon replied to the tweet saying that the package was being used as a 'reception dustbin'.

*******************


Komal Mohan, TOI Tech | Feb 21, 2015, 04.20PM IST

An image posted by Reddit India has created a buzz on social media and led to a Twitter war between e-commerce giants Flipkart and Amazon.
NEW DELHI: An image posted by Reddit India has created a buzz on social media and led to a Twitter war between e-commerce giants Flipkart and Amazon.

The image shows an Amazon package in Flipkart's office reception. Many Twitter users began mocking the Indian e-commerce website after this post.

Flipkart, however, soon replied to the tweet saying that the package was being used as a 'reception dustbin'.




This created a massive stir on Twitter, with many users calling out to Amazon India to respond to Flipkart's quip.

Amazon, however, did not go for a sharp retort and instead took the high road, saying:



Flipkart took this statement in humour as well and responded:  >>>>>>>>



This is not the first time the two companies have locked horns. In the intense fight for the crown in India's e-commerce market, Amazon had reportedly hijacked Flipkart's Big Billion Day Sale last year buy buying the domain name bigbillionday.com. So, users who logged on to bigbillionday.com were redirected to Amazon India's website instead of going to Flipkart.

Before that, Amazon CEO Jeff Bezos had announced a $2 billion investment in the company's India arm just a day after Flipkart had raised $1 billion from investors.


News Source :



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

7JOKE Jetli Budget

7JOKE #Jetli #Budget

Arun Jetli Before Election : Income Tax Limit should be 5 Lakh. And No Tax Should Be on Income Below Rs 5 Lakh.

Election ke Doran Aur Pehle : 5 Lakh tak Kee Aay Seema Par Koee Tax nahin Hona Chahiye.

Ab

Arun Jetli After Election  in Budget : No Relaxation From Income Tax.

Aaj Ke Budget Mein : Income Tax Mein koee Choot Nahin.

Great Joke.








**************************************
BJP leader Arun Jaitley today demanded a raise in the Income Tax ceiling from Rs two lakh to Rs five lakh, which he claimed will benefit thirty million people.

Advocating low tax structure, the BJP leader said,”Direct Tax should be reduced. If the Income Tax limit is raised from Rs 2 lakhs to Rs 5  lakhs, 3 crore people will save Rs 24 crore which will lead to a small impact of 1 to 1.5 per cent of National Tax Fund.”

News Source : http://www.indiatvnews.com/politics/national/raise-it-slab-from-rs-2-lakh-to-rs-5-lakh-demands-jaitley--16817.html

***************************
Bharatiya Janata Party leader Arun Jaitley on Sunday demanded that the Income Tax ceiling be raised from Rs. 2 lakh to Rs. 5 lakh, which he claimed would benefit thirty million people.
“Direct Tax should be reduced. If the Income Tax limit is raised from Rs. 2 lakhs to Rs. 5 lakhs, 3 crore people will save Rs. 24 crore which will lead to a small impact of 1 to 1.5 per cent of the National Tax Fund,” the BJP leader said.


The savings of Rs. 24 crore in the pockets of ordinary person by reducing the ceiling on Income Tax will lead to increased purchase, which in turn will lead to increased VAT and Excise Duty, thereby increasing revenue,” Mr. Jaitley said.

Source : http://www.thehindu.com/news/national/raise-it-slab-to-rs-5-lakh-says-jaitley/article5931663.ece
********************************

Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

वित्त मंत्री के #बजट भाषण की अब तक की 15 बड़ी बातों पर.

वित्त मंत्री के बजट भाषण की अब तक की 15 बड़ी बातों पर.

1. हर गांव में एक अस्पताल बनाने का लक्ष्य, हर गांव को संचार नेटवर्क से जोड़ने की कोशिश.
2. गावों के लिए 4 करोड़ घर बनाए जाएंगे.
3. पीएम बीमा सुरक्षा योजना शुरू की जाएगी, 2 लाख रुपये का बीमा, 12 रुपये का प्रीमियम.
4. अटल पेंशन योजना शुरू करेंगे, एक हजार रुपये लोग देंगे, एक हजार रुपये सरकार देगी.
5. अटल नवोन्मेश योजना में शिक्षाविदों को शामिल किया जाएगा.
6. 60 साल से ऊपर के लोगों को मिलेगा पेंशन कवर.
7. जनधन योजना से डाकघरों को जोड़ने की योजना.
8. टैक्स फ्री इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड का ऐलान किया जाएगा.
9. 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करेंगे.
10.निर्भया कोष के लिए एक हजार करोड़ रुपये देगी सरकार.
11. बिहार और पश्चिम बंगाल को विशेष मदद दी जाएगी.
12. ग्रामीण युवाओं को रोजगार देने के लिए विशेष स्कीम की योजना.
13. पंजाब, तमिलनाडु, हिमाचल, जम्मू में AIIMS जैसे संस्थान बनाएं जाएंगे.
14. इनकम टैक्स में कोई बदलाव नहीं.
15. 2016 से लागू किया जाएगा GST.


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

#Income-Tax Calculation

Income-Tax Calculation

1- बेसिक सैलरी- ये पूरी तरह टैक्सयोग्य होती है।
2-डीए यानी महंगाई भत्ता-इसमें भी पूरी रकम पर आपको टैक्स चुकाना होगा।
3-फूड कूपन्स-ये आंशिक टैक्सयोग्य होते हैं यानि जितनी रकम मिलती है उसके आधे पर टैक्स चुकाना होता है।
4-एलटीए-ये भी आंशिक टैक्सयोग्य होता है।
5-मेडिकल अलाउंस- साल में 15 हजार रुपए तक टैक्स फ्री यानि इतनी रकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा
6- ट्रेवलिंग अलाउंस- महीना में 800 रुपए यानि सालाना 9600 रुपए पर टैक्स छूट। यानी अगर आप 9600 रुपए खर्च करते हैं तो इस पर टैक्स नहीं देना होगा।
7-यूनिफॉर्म अलाउंस-बिल के मुताबिक पूरी तरह से टैक्स फ्री यानी जितना का बिल रहेगा, उस पर कोई इनकम टैक्स नहीं लगेगा।
8- कन्वेंस री-इम्बर्समेंट-बिल के मुताबिक पूरी तरह से टैक्स फ्री यानी जितना का बिल रहेगा, उस पर कोई इनकम टैक्स नहीं लगेगा।
9- मोबाइल-टेलिफोन री-इम्बर्समेंट-बिल के मुताबिक पूरी तरह से टैक्स फ्री यानी जितना का बिल रहेगा, उस पर कोई इनकम टैक्स नहीं लगेगा।
10-प्रोविडेंट फंड-सेक्शन 80 सी के तहत कर्मचारियों का योगदान पूरी तरह से टैक्स फ्री
11- गिफ्ट बाउचर-ये आंशिक टैक्सयोग्य होते हैं यानि जितनी रकम मिलती है उसके आधे पर टैक्स चुकाना होता है।
12-क्लब मेंबरशिप-पूरी तरह टैक्सयोग्य
13-पेपर-मैगजीन री-इम्बर्समेंट-बिल के मुताबिक पूरी तरह से टैक्स छूट यानी जितना का बिल रहेगा, उस पर कोई इनकम टैक्स नहीं लगेगा।
14-चिल्ड्रेन एजुकेशन अलाउंस-हरेक महीने प्रति बच्चा तीन सौ रुपए टैक्स फ्री, लेकिन दो बच्चों तक सुविधा सीमित। यानि 7200 रुपए तक टैक्स बचा सकते हैं।
15-बोनस-पूरी तरह टैक्सयोग्य
16-इंटरेस्ट फ्री या कंसेशनल लोन- साल में 20 हजार रुपए तक पूरी तरह से टैक्स छूट या फिर किसी खास बीमारी के लिए लेने पर
17-एचआरए- मेट्रो में बेसिक का 50%, नॉन मेट्रो में बेसिक का 40%, या फिर बेसिक का 10% किराया, दोनों में से जो कम हो, उतना टैक्स फ्री
18-ग्रैच्यूटी-सरकारी कर्मचारियों के लिए टैक्स फ्री, बाकियों के लिए 10 लाख रुपए तक टैक्स फ्री
19-स्पेशल अलाउंस- पूरी तरह से टैक्सयोग्य

Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

बजट 2015-16 : अब बैंकों में सोना जमा करवाओ, ब्याज पाओ

#बजट 2015-16 : अब बैंकों में सोना जमा करवाओ, ब्याज पाओ 

Budget 2015-16 : Jaitley announces Gold monetisation scheme

  आम बजट: 2015-16; अपने सोना से नियमित कमाएं, देश के विकास में भी भागीदार बनें


आम #बजट: 2015-16; अपने सोना से नियमित कमाएं, देश के विकास में भी भागीदार बनें

अब गोल्ड मैटल अकाउंट में जमा करवा सकेंगे सोना, इस पर ब्याज भी मिलेगा
नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरूण जेटली ने वर्ष 2015-16 के लिए बजट पेश करते हुए गोल्ड मॉनिटाइजेशन स्कीम की घोषणा की। इसके तहत अब उपभोक्ता बैंक के लॉकर में सोना रखने की बजाए गोल्ड मैटल अकाउंट में जमा कर उस पर ब्याज कमा सकते हैं। इसके अलावा जेटली ने गोल्ड बॉन्ड भी जारी करने की घोषणा की।


जेटली ने बजट भाषण में इंडियन गोल्ड कॉइन जारी करने की घोषणा की। इन सिक्कों पर अशोक चक्र भी बना होगा। विदेशी सोने के सिक्कों की बजाए देसी सिक्कों को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया गया है। जेटली ने कहा कि देसी सोने के सिक्कों के जरिए देश में मौजूद सोने को री-साइकिल करने में मदद मिलेगी।

जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़ियां करता है बसेरा,
वह भारत देश है हमारा। जी हां, अब ये सोना सचमुच में देश की तकदीर बदलेगा। सदियों से घरों और गले-कलाइयों-अंगुली की शोभा बढ़ाने वाला सोना अब नियमित कमाई के साथ-साथ देश के विकास का भी जरिया बनेगा। अब अनुत्पादक होने का आरोप झेलने वाले सोने के भी अच्छे दिन आएंगे। आपके पास भी अगर सोना यूं ही पड़ा है तो उसका इस्तेमाल अपनी कमाई बढ़ाने में कर सकते हैं।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपने पहले पूर्ण आम बजट 2015-16 में सोना मुद्रीकरण योजना (Gold Monetisation Scheme)का प्रस्ताव किया है। लंबे समय से जानकार देश में बेकार पड़े सोने का देश के विकास में इस्तेमाल करने के लिए इस तरह की स्कीम लाने की मांग कर रहे थे। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में बताया कि हम हर साल 800-1000 टन सोने का आयात करते हैं और इस समय करीब 20 हजार टन सोना हमारे घरों में बेकार पड़ा है। इस स्कीम से गोल्ड लोन के साथ-साथ सोना को बेकार रखने की आदत को भी खत्म किया जा सकेगा।
Gold Monetisation स्कीम के फायदे: 
1-अपने सोना को मेटल अकाउंट में रखकर ग्राहक उस पर ब्याज पा सकते हैं।
2-ज्वेलर्स को उनके सोना के बदले लोन मिल सकता है
2-बैंक या दूसरे डीलर्स को भी सोने को मॉनेटाइज करने की सुविधा
      वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोने की जगह पर वैकल्पिक फाइनेंशियल एसेट सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड विकसित करने का भी प्रस्ताव अपने पहले पूर्ण बजट में किया है। इसमें ग्राहकों को फिक्स्ड ब्याज तो मिलेगा ही, बॉन्ड को रीडिम यानी बेचने की भी सुविधा होगी। रीडिम्प्शन के समय सोने के फेस वैल्यू के आधार पर पैसे मिलेंगे।
                         पेट्रो पदार्थों के बाद देश का सबसे ज्यादा विदेशी मुद्रा सोने के आयात पर खर्च होता है। देश की इकानॉमी के लिए सिरदर्द बने करंट अकाउंट डिफिसिट यानी चालू  खाता का घाटा बढ़ाने में सबसे बड़ी भूमिका सोने की है। क्योंकि सोने के इंपोर्ट पर काफी विदेशी मुद्रा खर्च होता है लेकिन ये अनुत्पादक है। मैन्युफैक्चरिंग में इसका कोई खास इस्तेमाल नहीं होता है। इसलिए सोने के इंपोर्ट को कम से कम करने के लिए अरुण जेटली ने इंडियन गोल्ड कॉइन विकसित करने का एलान किया है, जिस पर अशोक चक्र का निशान रहेगा। इससे विदेशों में बने गोल्ड कॉइन की मांग को कम करने में मदद मिलेगी।


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Budget India #आम-बजट

आम बजट 2015-16 का सारांश
· लोगों के विकास के लिए नीलामी के माध्‍यम से कोयला और खनिज जैसे प्राकृतिक संसाधनों का प्रभावी और अधिकतम आवंटन।
· वित्‍तीय समायोजन
· सभी के स्‍वास्‍थ्‍य और स्‍वच्‍छता
· बालिका और देखभाल और उनकी शिक्षा
· युवाओं के लिए रोजगार सृजन
· बाधा मुक्‍त व्‍यापारिक वातावरण
· गरीबों के लिए लाभों की प्राप्ति को और उपयुक्‍त बनाया जाएगा।
· रोजगारों के सृजन के लिए आकर्षक निवेष
· रोजगार बाजार का विस्‍तार और श्रमिकों के कल्‍याण को सुनिश्चित करना
· किसानों के लिए अधिक आय के सृजन हेतु कृषि उत्‍पादकता में सुधार
· नवीन और नवीकरण ऊर्जा स्रोतों सहित सभी संसाध्‍नों का उपयोग करते हुए देश को ऊर्जा युक्‍त बनाना
· धरा से अंतरिक्ष तक प्रौद्योगिकी को अपनाना
· कौशल भारत कार्यक्रम
· सरकार में कुशल और बेहतर कार्य वातावरण
· व्‍यापार के सरलीकरण के लिए रेड टेप से रेड कारपेट तक की नीति
· देश के पूर्वोत्‍तर क्षेत्रों को मुख्‍य धारा में शामिल करना।
· राष्‍ट्र के सम्‍मान और इसकी संस्‍कृति को प्रोत्‍साहन देना।
मनरेगा के लिए 34,699 करोड़ रुपये का आरंभिक आवंटन
केंद्रीय वित्‍तमंत्री श्री अरुण जेटली ने आज लोकसभा में केंद्रीय बजट 2015-16 प्रस्‍तुत करते हुए कहा कि सरकार मनरेगा के जरिए रोजगार में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्‍होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी गरीब रोजगार के बगैर न रह जाए। वित्‍तमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए 34,699 करोड़ रुपये का आरंभिक आवंटन किया गया है। उन्‍होंने कहा कि मनरेगा के अंतर्गत कार्यों की गुणवत्‍ता और प्रभावशीलता में सुधार लाने पर ध्‍यान दिया जाएगा।

मध्यम वर्ग के करदाताओं को रियायतों का तोहफा

वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली ने आज लोकसभा में दिए अपने बजट भाषण में विभिन्न कर रियायतों एवं प्रोत्साहनों को तर्कसंगत बनाने का प्रस्ताव किया, ताकि कर विवादों में कमी आ सके और कर प्रशासन बेहतर हो सके। उन्होंने कहा कि बचत को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर कटौती की सीमा को 15,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये करने का प्रस्ताव किया गया है। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों के मामले में इसे 20,000 रुपये से बढ़ाकर 30,000 रुपये करने का प्रस्ताव किया गया है।
घरेलू विनिर्माण एवं ‘मेक इन इंडिया’ को प्रोत्साहन के जरिए रोजगारों का सृजन
बड़ी संख्या में रोजगारों के सृजन हेतु घरेलू विनिर्माण एवं ‘मेक इन इंडिया’ को प्रोत्साहन देने के लिए केन्द्रीय वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली ने आज संसद में पेश आम बजट 2015-16 में सीमा शुल्क एवं उत्पाद शुल्क में अनेक रियायतों की घोषणा की।
स्वच्छ भारत कोष और स्वच्छ गंगा निधि में अंशदान कर 100 फीसदी कटौती
वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली द्वारा आज पेश आम बजट में स्वच्छ भारत कोष और स्वच्छ गंगा निधि के बारे में एक अहम प्रस्ताव किया गया है। इसके तहत स्वच्छ भारत कोष (निवासी और अनिवासी दोनों द्वारा) और स्वच्छ गंगा निधि (निवासी द्वारा) में दिए गए दान (कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 135 के अनुसार किए गए सीएसआर अंशदान को छोड़कर) आयकर अधिनियम की धारा 80जी के तहत 100 फीसदी कटौती के पात्र होंगे।
रोजगार सृजन के लिए आयकर अधिनियम की धारा 80 जेजेएए में संशोधन का प्रस्‍ताव
आयकर अधिनियम की धारा 80 जेजेएए के प्रावधानों में संशोधन का प्रस्‍ताव, न्‍यूनतम 100 मजदूरों की पात्रता को घटाकर 50 मजदूर करने का प्रस्‍ताव

स्‍वच्‍छ भारत कोष की स्‍थापना
स्‍वच्‍छ भारत कोष और स्‍वच्‍छ गंगा निधि के महत्‍व पर विचार करते हुए अधिनियम की धारा 10 (23 ग) में संशोधन का प्रस्‍ताव है, जिससे स्‍वच्‍छ भारत कोष और स्‍वच्‍छ गंगा निधि की आय को आयकर से छूट दी जा सके। ये संशोधन 1 अप्रैल 2015 से प्रभावी होंगे।
विश्‍व सांस्‍कृतिक धरोहर स्‍थलों का जीर्णोंद्धार किया जाएगा
निम्‍नलिखित धरोहर स्‍थलों पर काम शुरू करने के लिए संसाधन उपलब्‍ध कराने का प्रस्‍ताव किया है:
1- पुराने गोवा के गिरिजाघरों और कॉन्‍वेन्‍टस
2- हम्‍पी, कर्नाटक
3- कुम्‍भलगढ़ और राजस्‍थान के अन्‍य किले
4- रानी की वाव, पाटन, गुजरात
5- लेह पैलेस, लद्दाख, जम्‍मू-कश्‍मीर
6. वाराणसी मंदिर शहर, उत्‍तर प्रदेश
7. जलियांवाला बाग, अमृतसर पंजाब
8. कुतुबशाही मकबरा, हैदराबाद, तेलंगानाश्री जेटली ने 43 देशों के यात्रियों को आगमन पर वीजा देने की सुविधा की सफलता के बाद 150 देशों के यात्रियों को यह सुविधा देने का प्रस्‍ताव किया है।
क्षेत्र तटस्‍थ वित्‍तीय शिकायत निवारण एजेंसी गठित करने के लिए कार्यबल का गठन किया जाएगा
सरकार को भारतीय वित्‍तीय कोड (आईएफसी) के बारे में बड़ी संख्‍या में सुझाव प्राप्‍त हुए हैं जिसकी समीक्षा वर्तमान में न्‍यायमूर्ति श्री कृष्‍णा कमेटी द्वारा की जा रही है। वित्‍त मंत्री ने आशा व्‍यक्‍त की आने वाले समय में वे विचार-विमर्श के लिए संसद में आईएफसी पेश कर सकेंगे।
वायदा बाजार आयोग का सेबी में विलय किया जाएगा
केंद्रीय वित्‍त मंत्री श्री अरुण जेटली ने वस्‍तु वायदा बाजार के निगमन को मजबूत बनाने और अन्‍धाधुंध सट्टेबाजी कम करने के लिए वायदा बाजार आयोग को सेबी में विलय करने का प्रस्‍ताव किया है। वित्‍त विधेयक-2015 में सरकारी प्रतिभूति अधिनियम और भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम में संशोधन का प्रस्‍ताव है।
कर्मचारी भविष्‍य निधि (ईपीएफ) के तहत कर्मचारियों को दो विकल्‍प दिए जाएंगे
केंद्रीय वित्‍त मंत्री श्री अरुण ने घोषणा की है कि कर्मचारी भविष्‍य निधि (ईपीएफ) के संदर्भ में कर्मचारियों को दो विकल्‍प देने की आवश्‍यकता है। पहला, कर्मचारी या तो ईपीएफ को चुन सकते हैं अथवा नई पेंशन योजना को। दूसरा, निश्चित मासिक आय के नीचे के कर्मचारियों के लिए ईपीएफ में योगदान वैकल्पिक होना चाहिए और यह मालिकों के योगदान को कम किए बिना या प्रभावित किए बिना होना चाहिए। ईएसआई के बारे में उन्‍होंने कहा कि कर्मचारियों को ईएसआई या बीमा निगमन विकास प्राधिकरण (आईआरडीए) द्वारा मान्‍यता प्राप्‍त स्‍वास्‍थ्‍य बीमा उत्‍पाद में से किसी एक को चुनने का विकल्‍प होना चाहिए।
वित्‍त मंत्री ने घोषणा की हितधारकों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद इस बारे में संशोधित कानून लाया जाएगा।
कारपोरेट टैक्‍स में कमी होगी और जीएसटी को लागू किया जाएगा
केंद्रीय वित्‍त मंत्री श्री अरूण जेटली ने कहा है कि कारपोरेट टैक्‍स दर के अगले 4 वर्षों के दौरान वर्तमान 30 प्रतिशत से घटाकर 25 प्रतिशत करने का प्रावधान है।
स्‍वरोजगार और प्रतिभा का उपयोग (सेतु) की स्‍थापना होगी
सेतु एक औद्योगिकीय-वित्‍तीय उद्भवन होगा और अन्‍य स्‍व-रोजगार के क्रियाकलापों, विशेषकर प्रौद्योगिकी प्रेरित क्षेत्रों में व्‍यवसाय चलाने के सभी पहलुओं की सहायता करने हेतु सहायता कार्यक्रम होगा। इस प्रयोजन के लिए, नीति आयोग में आरंभिक रूप में 1000 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं।
सरकार की ‘एक्‍ट ईस्‍ट‘ नीति
केंद्रीय वित्‍त मंत्री श्री अरूण जेटली ने आज कंबोडिया, म्‍यांमार, लाओस, और वियतनाम नामक सीएमएलवी देशों में विनिर्माण केंद्रों के गठन की घोषणा की। लोकसभा में आम बजट 2015-16 को प्रस्तुत करते हुए वित्‍त मंत्री ने कहा कि भारत सरकार की ‘एक्‍ट ईस्‍ट’ नीति दक्षिण-पूर्वी एशिया में सघन आर्थिक और कार्यनीतिक संबंधों को बढ़ाने की दिशा में किया गया प्रयास है।
विदेशी निवेश जुटाने के लिए प्रक्रिया को अधिक सरल बनाने के लिए विभिन्‍न प्रकार के विदेशी निवेशों और विदेशी प्रत्‍यक्ष निवेशों के बीच के विभेद को दूर
केंद्रीय वित्‍त मंत्री श्री अरूण जेटली ने विदेशी निवेश जुटाने के लिए, भारतीय कंपनियों हेतु प्रक्रिया को और अधिक सरल बनाने हेतु, विभिन्‍न प्रकार के विदेशी निवेशों, खासकर विदेशी पोर्टफोलियों निवेशों और विदेशी प्रत्‍यक्ष निवेशों के बीच के विभेद को दूर करने और उनके स्‍थान पर समिश्र उच्‍चतम सीमाएं लाए जाने की मांग की है। जो क्षेत्र पहले से ही 100 प्रतिशत स्‍वचालित मार्ग के अंतर्गत आते हैं, प्रभावित नहीं होंगे।
सोने का मुद्रीकरण
केंद्रीय वित्‍त मंत्री श्री अरूण जेटली ने सोने के मुद्रीकरण के लिए कई कदमों की घोषणा की है। आज लोकसभा में आम बजट 2015-16 प्रस्‍तुत करते हुए उन्‍होंने कहा कि भारत विश्‍व में सबसे बड़े उपभोक्‍ताओं में से एक है तथा प्रतिवर्ष 800-1000 टन स्‍वर्ण का आयात करता है।

विकास को हरित होना चाहिए
केंद्रीय वित्‍त मंत्री श्री अरूण जेटली ने कहा है कि सरकार विकास प्रक्रिया को जहां तक संभव है, हरी-भरी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। आज यहां संसद में आम बजट 2015-16 प्रस्‍तुत करते हुए श्री जेटली ने कहा है कि अधिकांश पैट्रोलियम उत्‍पादों पर हमारा वास्‍तविक ‘कार्बन टैक्‍स’ अंतर्राष्‍ट्रीय मानकों के अनुरूप है।

बजट 2015-16 की मुख्‍य विशेषताएं
· पिछले नौ माह में भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था की साख बढ़ी।
· भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था तीव्र विकास के पथ पर प्रशस्‍त है।
· कमजोर वैश्विक आर्थिक वृद्धि के बावजूद भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था के अधिकांश विकास संकेतक उन्‍नति के मार्ग पर।
· भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था के विकास में आर्थिक रूप से सशक्‍त राज्‍यों की समान रूप से सहभा‍गिता।
· प्रतिकूल वृहद आर्थिक संकेतकों के साथ भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था पहले ‘’नियति और निराशा’’ के दौर में थी, किंतु पिछले नौ महीनों में देश कामयाबी की छलांग लगाते हुए 7 दशमल चार प्रतिशत के वास्‍तविक सकल घरेलू उत्‍पाद के साथ अब नई श्रृंखला में विश्‍व की सबसे बड़ी और तेजी से उभरने वाली अर्थवस्‍था के रुप में सामने आया है।
· शेयर बाजार में 2014 में दूसरा सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन।
· दीर्घकालिक ग‍रीबी उन्‍मूलन, रोजगार सृजन और दोहरे अंकों की विश्‍वसनीय आर्थिक विकास दर हासिल की गई।
· वि‍भिन्‍न क्षेत्रों में बेहतर सेवा के माध्‍यम से सरकार ने जनता का विश्‍वास हासिल किया।
· वित्‍तीय समायोजन- सौ दिनों के भीतर 12 दशमलव पांच करोड़ परिवारों को वित्‍तीय मुख्‍य धारा में शामिल गया।
· राज्‍यों के संसाधनों में वृद्धि के लिए पारदर्शी कोयला ब्‍लॉक नीलामी।
· स्‍वच्‍छ भारत अभियान न सिर्फ स्‍वास्‍थ्‍य और स्‍वच्‍छता में सुधार का एक कार्यक्रम है बल्कि यह भारत के पुनर्निर्माण आंदोलन का रूप ले चुका है।
· व्‍यापक सुधारों का शुभारंभ- माल और सेवाकर (जी एस टी)
· प्रत्‍यक्ष लाभ हस्‍तांतरण के लिए - जन धन, आधार और मोबाइल (जे ए एम) कारगर हथियार
· मुद्रा स्‍फीति में महत्‍वपूर्ण गिरावट दर्ज की गई।
· वर्ष के अंत तक 5 प्रतिशत सीपीआई स्‍फीति। इसके परिणाम स्‍वरूप मौद्रिक नीति को सरल बनाया।
· मुद्रास्‍फीति को 6 प्रतिशत से कम रखने की दृष्टि से भारतीय रिजर्व के साथ मौद्रि‍क नीति प्रारूप समझौता।
· अमृत महोत्‍सव- वर्ष 2022 – स्‍वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ, प्रधानमंत्री के नेतृत्‍व में ‘’टीम इंडिया’’ हेतु दृष्टिकोण
· सभी के लिए आवास- शहरी क्षेत्रों में 2 करोड़ और ग्रामीण क्षेत्रों में 4 करोड़ आवास।
· 24 घंटे बिजली, स्‍वच्‍छ पेयजल, एक शौचालय सड़क संपर्क की मूलभूत सुविधा।
· आजीविका के लिए परिवार के कम से कम एक सदस्‍य को रोजगार।
· महत्‍वपूर्ण गरीबी उन्‍मूलन।
· 2020 तक ऑफ–ग्रिड सौर ऊर्जा सहित शेष 20 हजार ग्रामों का विद्युतिकरण।
· ‘मेक इन इंडिया’ और ‘स्किल इंडिया’ जैसे महत्‍वपूर्ण कार्यक्रमों से भारत को विश्‍व के विनिर्माण केंद्र में परिवर्तित करना।
· युवाओं को रोजगार सृजन बनाने के लिए उद्यमिता की भावना का प्रोत्‍साहन और विकास।
· पूर्व और पूर्वोत्‍तर क्षेत्रों का देश के अन्‍य भागों की तरह ही विकास कारना।
· सरकार सकल घरेलू उत्‍पाद की तीन प्रतिशत की दर पर राजकोषीय घाटा लक्ष्‍य हासिल करने के लिए कृतसंकल्‍प है।
· लाभार्थियों की संख्‍या एक करोड से बढ़ाकर 10 दशमलव 3 करोड़ के लिए प्रत्‍यक्ष लाभ अंतरण का विस्‍तार।
· कृषि उत्‍पादन हेतु दो महत्‍वपूर्ण निर्णायक कारकों मृदा और जल से निपटने के‍लिए महत्‍वपूर्ण कदम उठाए गए।
· ‘परंपरागत कृषि विकास योजना को पूरी तरह से सहायता प्रदान की जाएगी।
· ‘प्रति बूंद अधिक फसल’ प्राप्‍त करने हेतु ‘प्रधानमंत्री ग्राम सिंचाई योजना’।
· वर्ष 2015-16 के लिए आठ दश्‍मलव पांच लाख करोड़ रुपए का कृषि ऋण लक्ष्‍य।
· ऋण देने में अंतरजातीय और अंतर जन जातीय उद्यमों को वरीयता।
· गांवों में फैले 1,54,000 उपस्थित केंद्रों वाले डाक नेटवर्क का सामान्‍य वित्‍तीय प्रणाली तक लोगों की पहुंच बढ़ाने के लिए प्रयोग किया जाएगा।
· केवल 12 प्रतिवर्ष के प्रीमियम पर 2 लाख रुपए के दुर्घटना जन्‍य मृत्‍यु जोखिम को कवर करने के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना।
· पी पी एफ में लगभग 3 हजार करोड़ रुपए कर्मचारी भविष्‍यनिधि की संचित राशि में अनुमानत: 6 हजार करोड़ रुपए की अदावाकृत जमा राशि।
· सड़कों और रेल मार्गों के लिए परिव्‍यय में तीव्र वृद्धि।
· सरकारी क्षेत्र में पूंजीगत व्‍यय बढ़ाया गया।
· 20,000 करोड़ रुपए के वार्षिक प्रवाह से राष्‍ट्रीय निवेश और अवसंरचना निधि की स्‍थापना की जाएगी।
· प्‍लग और प्‍ले मोड में प्रत्‍येक 4000 मेगावाट वाली 5 नई अल्‍ट्रा मेगा विद्युत परियोजनाएं।
· सोना खरीदने के लिए विकल्‍प के तौर पर सरकारी स्‍वर्ण बाण्‍ड स्‍कीम बनाना।
· भारतीय सोने के सिक्‍के बनाने की दिशा में कार्य करना, जिसके अग्र भाग में अशोक चक्र होगा।
· निर्भया निधि के लिए 1000 करोड़ रुपए।
· आगमन पर वीजा सुविधा का विस्‍तार चरणबद्ध तरीके से 150 देशों तक करना।
· नवी‍करणीय ऊर्जा क्षमता को 2022 तक बढ़ाकर 1,75,000 मेगावाट तक करने का लक्ष्‍य।
· आंध्र प्रदेश की तरह बिहार और पश्चिम बंगाल में विशेष सहायता उपलब्‍ध कराई।
· जम्‍मू-कश्‍मीर, पंजाब, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश और असम में नए एम्‍स की स्‍थापना, बिहार में एम्‍स जैसे दूसरे संस्‍थान की स्‍थापना।
· वित्‍त वर्ष हेतु आयोजा भिन्‍न व्‍यय 13,12,200 करोड़ रुपए अनुमानित।
· आयोजना व्‍यय 4,65,277 करोड़ रुपए अनुमानित है।
· कुल व्‍यय 17,77,477 करोड़ रुपए अनुमानित है।
· रक्षा, आंतरिक सुरक्षा व्‍यय और अन्‍य आवश्‍यक व्‍यय की आवश्‍कता की पर्याप्‍त पूर्ति का प्रावधान किया गया।
· सकल कर प्राप्तियां 14,49,490 करोड़ रुपए अनुमानित है।
· राज्‍यों को अंतरण 5,23,958 करोड़ रुपए अनुमानित है।
· केन्‍द्र सरकार का हिस्‍सा 9,19,842 करोड़ रुपए होगा।
· आगामी वित्‍त वर्ष के लिए कर-भिन्‍न राजस्‍व 2,21,733 करोड़ रुपए अनुमानित है।
· अगले वित्‍त वर्ष से चार वर्षों में कारपोरेट कर को 30 प्रतिशत से घटाकर 25 प्रतिशत करने का प्रस्‍ताव।
· बचत सुगम बनाने के लिए व्‍यष्टि करदाता को छूट जारी करेगी।
· काले धन के सृजन और उसे छिपाने के कृत्‍य से प्रभावी और बलपूर्वक निपटा जाएगा।
· इस मामले में स्विस अधिकारियों के साथ बातचीत का एक प्रमुख सकारात्‍मक परिणाम भी सामने आया है।
· काले धन पर महत्‍वपूर्ण नए कानून।
· देश में विनिर्माण इकाईयों का विकास और निवेश तथा संवर्द्धन उपलब्‍ध कराना ताकि उनमें रोजगार सृजन हो सके।
· एंबुलेंस के चेसिस पर उत्‍पाद शुल्‍क को 24 प्रतिशत से घटाकर 12 दशमलव 5 प्रतिशत किया गया।
· कर प्रक्रियाओं को सरलीकरण।
· वार्षिक रूप से एक करोड़ से अधिक कर योग्‍य आय वाले धनिकों पर 2 प्रतिशत का अतिक्‍त अधिभार।
· घरेलू अंतरण मूल्‍य निर्धारण की प्रारंभिक सीमा पांच करोड़ रुपए से बढ़ाकर 20 करोड़ रुपए की गई।
· नशीले पदार्थों के दुरुपयोग के नियंत्रण के लिए राष्‍ट्रीय निधि में किया गया अनुदान आयकर अधिनियम की धारा 80जी के अंतर्गत 100 प्रतिशत छूट।
· स्‍वच्‍छ भारत कोष और स्‍वच्‍छ गंगा निधि में सीएसआर अंशदान के अलावा, अंशदानों के लिए 100 प्रतिशत की छूट।
· स्‍वच्‍छ पर्यावरण पहलों के लिए वित्‍त पोषण के लिए कोयला आदि पर स्‍वच्‍छ ऊर्जा उप कर को 100 रुपए से बढ़ाकर 200 रुपए प्रति मी‍ट्रिक टन किया गया।
· विद्युत चालित वाहनों और हाई ब्रिड वाहनों पर लागू रियायती सीमा शुल्‍क और उत्‍पाद शुल्‍क की समय सीमा 31 मार्च 2016 तक बढ़ाई गई।
· स्‍वास्‍थ्‍य बीमा प्रीमियम की छूट सीमा को 15 हजार रुपए से 25 हजार रुपए तक, जबकि वरिष्‍ठ नागरिकों के लिए 20,000 से 30,000 हजार तक किया गया।
· 80 वर्ष से अधिक की आयु वाले वरिष्‍ठ नागरिक जो स्‍वास्‍थ्‍य बीमा में कवर नहीं है, उन्‍हें चिकित्‍सीय व्‍यय के लिए 30 हजार रुपए की कटौती की अनुमति दी गई।
· विक्‍लांग व्‍यक्तियों के लिए 25 हजार रुपए की अतिरिक्‍त कटौती। पेंशन निधि और नई पेंशन स्‍कीम में अंशदान के लिए 50 हजार रुपए की अतिरिक्‍त छूट।
· कृषि उत्‍पाद की ढुलाई में सेवाकर से छूट जारी रहेगी।
· कृत्रिम ह्रदय को 5 प्रतिशत के बुनियादी सीमा शुल्‍क और सी वी डी से छूट

Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Heaven

#Heaven on Earth






Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com