Labels

Wednesday, June 3, 2015

भूख बढाने के कुछ असरदार नुस्खे

भूख बढाने के कुछ असरदार नुस्खे ::
***********************************
* भूख नही लगने पर आधा माशा फ़ूला हुआ सुहागा एक कप गुनगुने पानी में दो तीन बार लेने से भूख खुल जाती है।
* काला नमक चाटने से गैस खारिज होती है,और भूख बढती है,यह नमक पेट को भी साफ़ करता है।
* हरड का चूर्ण सौंठ और गुड के साथ अथवा सेंधे नमक के साथ सेवन करने से मंदाग्नि ठीक होती है।
* सेंधा नमक,हींग अजवायन और त्रिफ़ला का समभाग लेकर कूट पीस कर चूर्ण बना लें,इस चूर्ण के बराबर पुराना गुड लेकर सारे चूर्ण के अन्दर मिला दें,और छोटी छोटी गोलियां बना लें,रोजाना ताजे पानी से एक या दो गोली लेना चालू कर दे,यह गोलियां खाना खाने के बाद ली जाती है,इससे खाना पचेगा भी और भूख भी बढेगी।
* हरड को नीब की निबोलियों के साथ लेने से भूख बढती है,और शरीर के चर्म रोगों का भी नाश होता है।
* हरड गुड और सौंठ का चूर्ण बनाकर उसे थोडा थोडा मट्ठे के साथ रोजाना लेने से भूख खुल जाती है।
* छाछ के रोजाना लेने से मंदाग्नि खत्म हो जाती है।
* सोंठ का चूर्ण घी में मिलाकर चाटने से और गरम जल खूब पीने से भूख खूब लगती है।
* रोज भोजन करने से पहले छिली हुई अदरक को सेंधा नमक लगाकर खाने से भूख बढती है।
* लाल मिर्च को नीबू के रस में चालीस दिन तक खरल करके दो दो रत्ती की गोलियां बना लें,रोज एक गोली खाने से भूख बढती है।
* गेंहूं के चोकर में सेंधा नमक और अजवायन मिलाकर रोटी बनवायी जाये,इससे भूख बहुत बढती है।
* मोठ की दाल मंदाग्नि और बुखार की नाशक है।
* डेढ ग्राम सांभर नमक रोज सुबह फ़ांककर पानी पीलें,मंदाग्नि का नामोनिशान मिट जायेगा।
* पके टमाटर की फ़ांके चूंसते रहने से भूख खुल जाती है।
* दो छुहारों का गूदा निकाल कर तीन सौ ग्राम दूध में पका लें,छुहारों का सत निकलने पर दूध को पी लें,इससे खाना भी पचता है,और भूख भी लगती है।
* जीरा सोंठ अजवायन छोटी पीपल और काली मिर्च समभाग में लें,उसमे थोडी सी हींग मिला लें,फ़िर इन सबको खूब बारीक पीस कर चूर्ण बना लें,इस चूर्ण का एक चम्मच भाग छाछ मे मिलाकर रोजाना पीना चालू करें,दो सप्ताह तक लेने से कैसी भी कब्जियत में फ़ायदा देगा।
* भोजन के आधा घंटा पूर्व चुकन्दर गाजर टमाटर पत्ता गोभी पालक तथा अन्य हरी साग सब्जियां व फ़लीदार सब्जियों के मिश्रण का रस पीने से भूख बढती है।
* सेब का सेवन करने से भूख भी बढती है और खून भी साफ़ होता है।
* अजवायन चालीस ग्राम सेंधा नमक दस ग्राम दोनो को कूट पीस कर एक साफ़ बोतल में रखलें,इसमे दो ग्राम चूर्ण रोजाना सवेरे फ़ांक कर ऊपर से पानी पी लें,इससे भूख भी बढेगी और वात वाली बीमारियां भी समाप्त होंगी।
* एक पाव सौंफ़ पानी में भिगो दें,फ़िर इस पानी में चौगुनी मिश्री मिलाकर पका लें,इस शरबत को चाटने से भूख बढती है।
* पकी हुई मीठी इमली के पत्ते सेंधा नमक या काला नमक काली मिर्च और हींग का काढा बनाकर पीने से मंदाग्नि ठीक हो जाती है।
* जायफ़ल का एक ग्राम चूर्ण शहद के साथ चाटने से जठराग्नि प्रबल होकर मंदाग्नि दूर होती है।
* सोंफ़ सोंठ और मिश्री सभी को समान भाग लेकर ताजे पानी से रोजाना लेना चाहिये इससे पाचन शक्ति प्रबल होती है।
* जवाखार और सोंठ का चूर्ण गरम पानी से लेने से मंदाग्नि दूर होती है।
* लीची को भोजन से पहले लेने से पाचन शक्ति और भूख में बढोत्तरी होती है।
* अनार भी क्षुधा वर्धक होता है,इसका सेवन करने से भूख बढती है।
* नीबू का रस रोजाना पानी में मिलाकर पीने से भूख बढती है।
* आधा गिलास अनन्नास का रस भोजन से पहले पीने से भूख बढती है।
* तरबूज के बीज की गिरी खाने से भूख बढती है।
* बील का फ़ल या जूस भी भूख बढाने वाला होता है।
* इमली की पत्ती की चटनी बनाकर खाने से भूख भी बढती है,और खाना भी हजम होता है।
* सिरका सोंठ काला नमक भुना सुहागा और फ़ूला हींग समभाग मे लेकर मिला लें,रोजाना खाने के बाद भूख बढती है।
* सूखा पुदीना बडी इलायची सोंठ सौंफ़ गुलाब के फ़ूल धनिया सफ़ेद जीरा अनारदाना आलूबुखारा और हरड समान मात्रा में लेकर चूर्ण बना लें,मंदाग्नि अवश्य दूर हो जायेगी।
* एक ग्राम लाल मिर्च को अदरक और नीबू के रस में खरल कर लें,फ़िर इसकी काली मिर्च के बराबर की गोलिया बना लें, यह गोली चूसने से भूख बढती है।

Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

मधुमेह को नियंत्रण में रखने के लिए

मधुमेह को नियंत्रण में रखने के लिए ;;
**************************************
100 ग्राम तुलसी का चूर्ण, 100 ग्राम आम की गुठली का चूर्ण, 100 ग्राम नीम के बीजो का चूर्ण, 100 ग्राम मेथी के बीजों का चूर्ण, 100 तेजपान की का चूर्ण, 100 ग्राम करेले के बीजों का चूर्ण, गुडमार का चूर्ण 100 ग्राम, 100 ग्राम कासनी चूर्ण, 100 ग्राम चित्रक चूर्ण. इन सभी चूर्णों को अच्छे से मिलाकर कपडे से छान कर रख लें. इसे प्रतिदिन सुबह शाम एक छोटे चम्मच की मात्रा में भोजन के बाद लेने से मधुमेह को नियंत्रित रखा जा सकता है.


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

साइटिका का दर्द होने पर

साइटिका का दर्द होने पर ::
************************
१ * निर्गुण्‍डी के पत्‍तों का क्‍वाथ बनाकर दस ग्राम की मात्रा में प्रतिदिन सुबह शाम पीने से साइटिका का दर्द खत्‍म हो जाता है।
२ * तेल, घी, अदरक का रस तथा बिजों नींबू का रस एक साथ मिलाकर। चारों चीजें इतनी लें कि १५ – २५ मि.ली. मात्रा हो जाए। फिर इसमें गुड़ डालकर सुबह शाम पीने से साइटिका के दर्द में आराम मिलता है साथ ही दर्द भी गायब हो जाता है।
३ * अडूसा, चिरायता तथा दंती का क्‍वाथ बनाकर पीने से साइटिका दर्द दूर हो जाता है।
४ * छिलके रहित अरंड के १० – १५ बीज पीस कर ढाई सौ ग्राम दूध में पका कर पीने से साइटिका में आराम मिलता है।
५ * लहसुन का कल्‍क बीस ग्राम, पानी दो सौ मि.ली. दूध बीस मि.ली. सबको एक साथ मिलाकर पकाएं। जब केवल दूध शेष रह जाए तो उसे उतार लें और छानकर पीएं।

Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

बाल सफेद हो रहे हों या गिर रहे हों ::


बाल सफेद हो रहे हों या गिर रहे हों ::
***********************************
--नीम के बीजों के तेल को रात में बालों में लगाते है और सुबह इसे धो लिया जाता है। सप्ताह में इस तेल से बालों पर कम से कम 2 बार मालिश करें। नारियल के तेल में नीम के बीजों को उबालते हैं और इस तेल से सप्ताह में दो बार मालिश करे।
--कुसुम के बीजों का चूर्ण और बबूल की छाल का चूर्ण, दोनों समान मात्रा में लेकर तवे पर भून लिया जाता है। जलने की वजह से राख जैसा मिश्रण तैयार हो जाता है, इस मिश्रण को नारियल या मोगरा के तेल के साथ मिलाकार सिर पर मालिश किया जाए तो बालों की वृद्दि तेजी से होती है और यही फार्मुला गंजापन भी रोकने में मदद करता है।
-- इंद्रायण नामक पौधे की जडों को गौ-मूत्र में कुचलते हैं और सिर पर लगाते हैं। प्रतिदिन ऐसा करने से गंजापन नहीं आता और बालों की जडों को मजबूती भी मिलती है।
--बालों की बेहतर सेहत और घने बनाने के लिए शंखपुष्पी के ताजे पौधों को सुखा लिया जाए और चूर्ण तैयार किया जाए। इस चूर्ण को नारियल तेल में डालकर मध्यम आँच पर 20-25 मिनिट तक गर्म किया जाए। जब यह ठंडा हो जाए तो इसे छानकर बालों पर लगाया जाए, यह बालों की जडों को मजबूती प्रदान करता है और इन्हें घना भी करता है।
--आँवले के फलों का चूर्ण लिया जाए और इसमें एक टमाटर कुचल कर मिला जाए, इन दोनों को अच्छी तरह से मिलाकर सिर पर लगाकर 20 मिनिट तक मालिश किया जाए तो बालों से डेंड्रफ दूर हो जाते हैं। ऐसा सप्ताह में कम से कम एक बार अवश्य करना चाहिए।
--बालों पर नारियल का ताजा पानी लगाकर हल्की हल्की मालिश करने से बालों का रूखापन दूर होता है और इनके झडने का सिलसिला कम हो जाता है। कई इलाकों में ताजे हरे नारियल के फल से निकाली गई मलाई को भी बालों पर हल्का हल्का रगडकर मालिश करने की सलाह देते हैं।
-- अनंतमूल की चाय बडी कारगर है। इस चाय को तैयार करने के लिए अनंतमूल की जडों के साथ कुछ मात्रा में सेमल की छाल भी मिला दी जाती है और इसे पानी में डालकर खौलाया जाता है। ठंडा होने पर इसे छान लिया जाता है और पी लिया जाता है। यह फार्मुला बालों की सेहत बेहतर करता है और साथ ही बालों का असमय पकना भी रोकता है।
-- गुडहल के लाल फूलों को नारियल तेल में डालकर गर्म करते हैं और बालों पर इस तेल से मालिश की जाती है। कहा जाता है कि नहाते वक्त बालों पर इस तेल को लगाया जाए और नहाने के बाद बालों को आहिस्ता आहिस्ता सूती तौलिये से सुखा लिया जाए, और नहाने के बाद भी इस तेल को बालों पर लगाया जाए, काफी तेजी से बालों की सेहत में सुधार आता है।
--गुडहल के ताजे लाल फूलों को हथेली में कुचल लिया जाए और इस रस को नहाने के दौरान बालों पर हल्का हल्का रगडा जाए, गुडहल एक बेहतरीन कंडीशनर की तरह कार्य करता है।
--मुनगा/ सहजन की पत्तियों को कुचलकर नहाने से पहले बालों में लगाया जाए तो माना जाता है कि बालों से डेंड्रफ दूर करने में काफी मदद होती है।
--सहजन की पत्तियों का चूर्ण तैयार कर तेल में मिलाकर रात सोने से पहले सिर में लगाने की बात की जाती है। माना जाता है कि यह बालों में ताकत प्रदान करता है और अक्सर असमय पकने की प्रक्रिया को भी रोक देता है।


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Friday, May 29, 2015

Rs 299 Deals - Get Everything at Rs 299 & below and More Amazing Deals @ #FLIPKART , OFFER VALID TILL 30TH MAY 2015

Rs 299 Deals - Get Everything at Rs 299 & below and More Amazing Deals   @ #FLIPKART , OFFER VALID TILL 30TH MAY 2015



1)
Rs 299 Deals - Everything at Rs 299 & below - Click Here




Validity : Till 30th May (11:59 AM)
2) Home Decor Range below Rs 299 - Click Here




Validity : Till 30th May (11:59 AM)
3) Key Chains Just at Rs 99 - Click Here




Validity : Till 30th May (11:59 AM)
4) Men's Wear Below Rs 299 -Click Here




Validity : Till 30th May (11:59 AM)
5) Women's Clothing - Tops Below Rs 299 - Click Here




Validity : Till 30th May (11:59 AM)
6) Men's Footwear - Globalite Shoes @ Just Rs 299 -  Click Here




Validity : Till 30th May (11:59 AM)
7) Minimum 40% off on Books from Amar Chitra Katha - Click Here
Landing Page : Click Here
Validity : Till 30th May (11:59 AM)
8) Auto Accessories Below Rs 299 - Click Here



haaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaad
Validity : Till 30th May (11:59 AM)
9) Magpie Mobile Cases at Rs 149  - Click Here




Validity : Till 30th May (11:59 AM)
10) Memory Cards below Rs 399  - Click Here




Validity : Till 30th May (11:59 AM)
11) Vaadi Body Skin Care products Below Rs 299  - Click Here




Validity : Till 30th May (11:59 AM)
12) Card Holders at Just Rs 89  - Click Here




Validity : Till 30th May (11:59 AM)
13) Bedsheets - Below Rs 799  - Click Here




14) Window Curtains set of 2 at just Rs 275  - Click Here




15) FLAT 50% OFF on Oliveware lunch boxes  - Click Here




16) Wall Decals & Stickers at just Rs 199  - Click Here




17) Wall Clocks below Rs 499  - Click Here




18) Upto 40% OFF on Top-selling Irons  - Click Here




19) Fiction & Non-Fiction Books - Minimum 50% OFF  - Click Here




20) Upto 70% Off on Selfie Stick  - Click Here




Validity : Till 30th May (11:59 PM)
21) Upto 60% Off on Speakers  - Click Here




Validity : Till 29th May (11:59 PM)


Best Deal FLIPKART SNAPDEAL AMAZON on Mobile , Laptop and Other Clothing, Home Furnishing and Gift Accesories - http://flipkartsaleonline.blogspot.com Flipkart Best Deal


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Thursday, May 28, 2015

कुदरत का सबसे बडा सच MUST READ

®🔹🔸🔹®🔹🔸🔹®

    --:: कुदरत का सबसे बडा सच ::--

💧 यदि आप फूलों पर सो रहे हैं
        तो ये आपकी पहली रात है l

💧 और यदि फूल आप पर सो रहे
        है तो ये आपकी आखिरी रात है l

(अजब तेरी दुनिया गज़ब तेरा खेल)

®🔹🔸🔹®🔹🔸🔹®

💧 मोमबत्ती जलाकर मुर्दों को याद
        किया जाता है l

💧 और मोमबत्ती बुझाकर जन्म
        दिन मनाया जाता है l

(कैसी विडम्बना है हमारे देश की)

®🔹🔸🔹®🔹🔸🔹®

💧 फूलन देवी डाकू होकर भी
        चुनाव जीत गई थी l

💧 और किरन बेदी पुलिस वाली
        होकर भी हार गई l

(किस्मत के खेल निराले मेरे भैया)
🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧

कितनी अजीब दुनिया हैं, जहाँ औरतें ‘दूसरी औरतों
की शिकायते करते नहीं थकती,

जबकि पुरूष ‘दूसरी औरतों’ की तारीफ करते नहीँ
थकते !!!

पुरुष सच में महान हैं !!😜😝😜😝😜

🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧

हमने 5 औरतों को डव लगाया और 5 आदमियों को बियर पिलायी .. ….

आदमियों के चेहरे पर ज्यादा रंगत थी|😜😝😜😝😜


🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧

5 चीजें जो खत्म होने पे बहुत तकलीफ देते हैं

1. दोस्ती
2. पैसा
3. प्यार
4. रविवार और
5. इंटरनेट पेक

लास्ट वाला तो रुला ही देता है…😜



😜😝😛😷😷😋😋

🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧

😝😝 पुराने जमाने में जब कोई
अकेला बैठकर हंसता था, तो लोग
कहते थे… कि इसपर कोई भूत-
प्रेत का सांया है..!!
आज कोई अकेले में बैठकर हंसता है
तो कहते हैं…
मुझे भी SEND कर दे
😂😂😂😆😆😆🌿🐄

Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Wednesday, May 27, 2015

Omron HEA-230 Glucometer (Blue) @ #FLIPKART

Omron HEA-230 Glucometer (Blue) @ #FLIPKART
 
Rs. 389 72% OFF
Selling Price
 




SEE DETAILS - CLICK HERE






Best Deal FLIPKART SNAPDEAL AMAZON on Mobile , Laptop and Other Clothing, Home Furnishing and Gift Accesories - http://flipkartsaleonline.blogspot.com Flipkart Best Deal

Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Omron HN 283 Weighing Scale @ #FLIPKART

Omron HN 283 Weighing Scale @ #FLIPKART


Rs. 1,119 36% OFF
Selling Price



See details - click here





Best Deal FLIPKART SNAPDEAL AMAZON on Mobile , Laptop and Other Clothing, Home Furnishing and Gift Accesories - http://flipkartsaleonline.blogspot.com Flipkart Best Deal

News : गांव वालों ने बनाया अपना मॉल, सामान बाजार से सस्ते

News : गांव वालों ने बनाया अपना मॉल, सामान बाजार से सस्ते

*****************

यह एक बहुत अच्छा तरीका है जब लोग इकठ्ठा समान खरीदते हैं तो लागत अपने आप काम आती है ।
और अगर इसका वितरण / डिस्ट्रिब्यूशन अच्छे से हो जाता है यो खरीदने वाले को लागत स्वत बहुत काम हो जाती है

मसलन मान लीजिए की पसेरी (पांच किलो ) आलू की कीमत - 25 रूपए है , और वही आलू की कीमत बाजार भाव 10 रूपए प्रति किलो है ।
अगर कुछ परिवार मिलकर इकठ्ठा पसेरी आलू खरीदते हैं और आपस में आलू एक एक किलो आलू बाँट लेते हैं तो उनको कीमत पडी - पांच रूपए प्रति किलो

यही बाजार में माल आदि का सिस्टम है , बड़ी मात्र में सामान सस्ते दाम में खरीद करके ज्यादा मुनाफा कमाते हैं

 *****************



जालंधर
आमतौर पर मॉल्स शहरों में होते हैं लेकिन पंजाब के सीचेवाल में लोगों ने अपने ही गांव में मॉल बना लिया है। यहां एक ही छत के नीचे जरुरत का हर सामान मार्केट प्राइस और एमआरपी से बेहद कम दाम पर उपलब्ध है।

जालंधर जिले के सींचेवाल गांव के तकरीबन दस लोगों ने मिल एक सोसायटी बनाई। उन्होंने बड़े पैमाने पर सफाई अभियान तथा पानी की सफाई का अभियान चलाने वाले स्थानीय समाज सेवक बाबा बलबीर सिंह सीचेवाल के सहयोग से इस मॉल की शुरुआत की

गांव में मॉल चलाने के लिए बनाई गई सोसायटी 'ओंकार समाज भलाई सोसायटी' के संरक्षक सीचेवाल ने बताया, 'दिनों दिन बढ़ रही महंगाई और बाजार में उपलब्ध, स्वास्थ खराब करने वाले सामान के मद्देनजर गांव के दस लोगों ने मिलकर एक सोसायटी बनाई और गांव का अपना माल खोलने का विचार रखा । इसके लिए गांव में ही डेरे की जमीन पर इमारत बनवा दी गई और उसमें इसकी शुरुआत कर दी गई है।'

यह सोसायटी जालंधर जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर है। सोसायटी के सचिव कुलविंदर सिंह बताते हैं, 'हर सामान पर हमने अपना मार्जिन कम कर दिया है। हम जिन मूल्यों पर सामान लेकर आते हैं उनका केवल 5-10% मुनाफा ले रहे हैं क्योंकि इसी मुनाफे से माल के खर्चे निकालने हैं। इसका नतीजा यह होता है कि यहां हर सामान मार्केट प्राइस से काफी कम दाम में लोगों को मिल रहा है।'







Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com