एक बार बिल गेट्स ने अपने माइक्रोसॉफ्ट के कनाडा के बिज़नेस के लिए
चेयरमैन
की जॉब लिए एन इंटरव्यू रखा. इंटरव्यू के लिए 5000
लोग एक बड़े होल में इकट्ठा हुए.
इन सब में एक कैंडिडेट etawah. से भी थे...
नाम था
रामफल
बिल गेट्स: इंटरव्यू में आने के लिए आप सबका शुक्रिया.
जो लोग
java
नहीं जानते हैं, वो जा सकते हैं
(ये सुन कर 2000 लोग रूम छोड़ कर चले गए)
‘रामफल' ने मन में सोचा,
“मुझे कौन-सा ससुरी java
आती है...
लेकिन रुकने में ही क्या नुकसान है...
देखते हैं आगे-आगे क्या होता है”
बिल गेट्स: जिन लोगों को 100 लोगों से बड़ी टीम को मैनेज करने
का तजुर्बा नहीं हैं,
वो जा सकते हैं...
(ये सुन कर 2000 लोग रूम छोड़ कर चले गए)
रामफल' ने मन में सोचा,
“मैंने तो ससुरी भैंस भी एक साथ 3 से ज्यादा नहीं चराई...
ये 100
लोगों की टीम मैनेज करने की बात कर रहा है...
लेकिन रुकने में ही क्या नुकसान है...
देखते हैं आगे-आगे क्या होता है”
बिल गेट्स: जिन लोगों के पास मैनेजमेंट का डिप्लोमा नहीं है,
वो जा सकते हैं...
(ये सुन कर 500 लोग रूम छोड़ कर चले गए)
‘रामफल’ ने मन में सोचा,
“मैंने तो 8वी क्लास में ही स्कूल छोड़ दिया था...
ये ससुरा डिप्लोमा की बात कर
रहा है..
लेकिन रुकने में ही क्या नुकसान है...
देखते हैं आगे-आगे क्या होता है.”
सबसे आखिर में बिल गेट्स ने कहा:
जो लोग
जापानी भाषा में बात नहीं कर सकते,
वो जा सकते हैं...
(ये सुन कर 498 लोग रूम छोड़ कर चले गए)
‘रामफल ने मन में सोचा,
“मुझे तो जापानी भाषा का एक शब्द भी नहीं आता...
लेकिन रुकने में ही क्या नुकसान है...
देखते हैं आगे-
आगे क्या होता है.”
अब
‘रामफल ने पाया की वो खुद और सिर्फ़ एक ही और
candidate
इंटरव्यू के बचे हैं...
बाकी सब जा चुके थे...
बिल गेट्स उन दोनों के पास आया और उनसे कहा,
“जैसा की आप देख सकते हैं कि अब सिर्फ़ आप दोनों ही हैं
candidate बचे हैं
जो जापानी भाषा जानते हैं.
में चाहूँगा कि आप दोनों आपस में
जापानी में बात करके दिखाएँ”
‘रामफल’ धीरे से दूसरे candidate
से बोला,
“काये तू कंको है ?
दूसरे ने जवाब दिया,
" mainpuri ko"
😝😝😜😜😅😅😇😇
Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes -
http://7joke.blogspot.com
7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें...
http://7joke.blogspot.com