Labels

Monday, October 17, 2016

इस पिक्चर में कुल कितने टाइगर है - Whats APP Quiz

इस पिक्चर में कुल कितने टाइगर है - Whats APP Quiz 

Is Picture me kul kitane tiger hai



इस पिक्चर में कुल कितने टाइगर है




Answer is 13 Total 13 tiger hai



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

WHATSAPP QUIZ 1 रूपये की 40 चिड़िया 3 रूपये का 1 कबुतर

WHATSAPP QUIZ


1 रूपये की 40 चिड़िया
3 रूपये का 1 कबुतर
5 रूपये का 1 मुर्गा
बताओ 100 रूपये में 100 पक्षी कैसे आएंगे ?

Solve if you are genious

1 rupye ki 40 Bird (Chidiya)
3 rupye ka 1 Kabutar
5 rupye ka 1 murga 
to bataao 100 rupye me 100 pakshi kaise kharidenge

Answer is in Comment Box

उत्तर जानने के लिए कमेंट बॉक्स देखे 



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

दिमाग चलाओ और जबाब दो. ____ को ____ की ____ से मत देखो, ____ को ____ की ____ लग जायेगी, ____ को ____ की ____ लग जायेगी तो, ____ को ____ ही ____ नहीं आएगी। इन 12 खाली जगह में एक ही शब्द आयेगा..वो भी तीन अक्षर में ,जिसमे कोई मात्रा नहीं है


दिमाग चलाओ और जबाब दो. ____ को ____ की ____ से मत देखो, ____ को ____ की ____ लग जायेगी, ____ को ____ की ____ लग जायेगी तो, ____ को ____ ही ____ नहीं आएगी। इन 12 खाली जगह में एक ही शब्द आयेगा..वो भी तीन अक्षर में ,जिसमे कोई मात्रा नहीं है

उत्तर जानने के लिए कमेंट बॉक्स देखे।

Dimag chalaao aur javab do.

------- ko ------- ki ------- se mat dekho,
------- ko ------- ki ------- lag jaayegi,
------- ko ------- ki ------- lag jaayegi to,
------- ko ------- ki ------- Nahi aayegi.

In 12 khali jagah me ek hi shabd aayegaa .. vo bhi tiin akshar me, jisme koi maatraa nahi hai


Ans :
नजर


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Sunday, October 16, 2016

What am I?

What am I?

I am everywhere.

I am inside you.

I can be seen and felt by you.

You cannot live without me &

I can also kill you.

Yet you like to play with me.

What am I?

मैं सब जगह हूँ। 

मैं तुम्हारे अंदर भी हूँ। 

तुम मुझे देख भी सकते हो और महसूस भी कर सकते हो। 

तुम मेरे बिना ज़िंदा नहीं रह सकते और 

मैं तुम्हे मार भी सकता हूँ। 

लेकिन फिर भी तुम्हे मेरे साथ खेलना अच्छा लगता है। 

बताओ मैं कौन हूँ?






Answer: WATER

उत्तर: पानी


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Guess the Amount इस तस्वीर में कितने रूपये है क्या आप बता सकते है?

Guess the Amount 

इस तस्वीर में कितने रूपये है क्या आप बता सकते है?






Answer: 1689 Rs. 
Explanation: 1000 +500+100+50+20+10+5+2+1+one rs coin


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

6 सवाल और 6 चुनौतियॉं

6 सवाल और 6 चुनौतियॉं
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
1. किस का जन्मदिन हर साल नहीं आता ?🎂
2. कौन सी चीज धूप में नहीं सूख सकती ?
3. कौन सा फल मीठा होने के बावजूद बाजार में नहीं बिकता ?
4. कौन सी चीज है जिसका नाम लो तो टूट जाती है ?
5. वो कौन है जो बगैर पैरों के भागता है और लौटकर नहीं आता ?
6. कौन सी मछली समुद्र में तैर नहीं सकती ?
इन सवालों का जवाब 24 घंटों में देने की कोशिश करें |
अपने अन्य मित्रों के पास भी यह संदेश भेजें ताकि
आप उनसे भी इनके सही उत्तर जान सकें| आप समय शुरू होता है अब ...
दिमाग लगाकर देखें .....

उत्तर कॉमेंट बॉक्स में है :-)







Answer : 1. जिनका जन्मदिन को 29 फरवरी है (29 Feb)
2. पसीना (Pasina)
3. सब्र का फल (Sabra ka Fal)
4. चुप्पी (Chuppi)
5. समय (Samay)
6. सिल्वरफिश (Siver fish)


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

है हिम्मत तो हिंदी मुहावरे पहचानिये

है हिम्मत तो हिंदी मुहावरे पहचानिये

1). 😪😭🐥😋🌾
2). 🏠🐓🌕=
3). ☝🎩👉🙇
4).👃✨👄😁
5).🐪👄🏉
6).☝/👉🐃
7). ⭐🌙
8).💦🐊🙅
9).🐵??🍪👅
10).🌳🌴🐧💃??👀
11). 😘🔪
12).👣👊💀👄❎
13).👹😳 '👌
14).👎👹👮😡
15). 🚶+🚶=11
16).🌑🅰🐃= 
17).😎😜👑 
18). 🐊😭 
19). 😁😡😠 
20). 👋↔❎ 
21).🌙🌙🌙🌙 
22).🌞⭐⭐👀 
23).💯🌕1⃣🌑 
24).🐃🎺 
25).💦😎♻👀 
26).👄🙏💪🔪
27).👆⚡👇☔❎
 28).💃❎⬜↗ 

अगर 1 Din में ईनमें से 22 पहचान सके तो आप असाधारण बुद्धिमान (Genius) माने जाये
chalo ek mai batata hu..
2. Ghar ki murgi daal barabar 🙏🙏🙏🙏🙏🙏






Answers :
1) अब पछताए होत क्या, जब चिड़ियाँ चुग गई खेत
2) घर की मुर्गी दाल बराबर।
3) इसकी टोपी उसके सर।
4) नाक मुँह सिकोड़ना।
5) ऊँठ के मुँह में जीरा।
6) जिसकी लाठी उसकी भैंस।
7) दूज का चाँद।
8) पानी में मगर से बैर।
9) बन्दर क्या जाने अदरक का स्वाद।
10) जंगल में मोर नाचे किसने देखा।
11) मीठी छुरी।
12) लातों के भूत बातों से नहीं मानते
13) चोर की दादी में तिनका होना।
14) उल्टा चोर कोतवाल को डांटे।
15) एक और एक ग्यारह
http://whatsapp-quiz.blogspot.com
16) काला अक्षर भैस बराबर।
17) अंधे में कनवा राजा।
18) मगरमच्छ के आंसू।
19) गुस्से से लाल-पिला होना।
20) ताली एक हाथ से नहीं बजती।
21) चार चाँद लगना।
22) दिन में तारे दिखना।
23) सौ सुनार के एक लोहार के।
24) भैस के आगे बिन बजाना।
25) आँख से अँधा नाम नयनसुख।
26) मुँह में राम बगल में छुरी।
27) जो गरजते है वो बरसते नहीं। http://whatsapp-quiz.blogspot.com
28) नाच न जाने आँगन टेढ़ा।



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

A man locked his personal computer with a password and wrote some phrases in the hint box.

A man locked his personal computer with a password and wrote some phrases in the hint box.


One day his wife tries to login in his absence using the hints which contained the following:


4 grapes 🍇🍇🍇🍇
1 apple 🍎
7 bananas 🍌🍌🍌🍌🍌🍌🍌
7 mangoes 🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋
2 pineapples 🍍🍍
1 orange 🍊
8 pomegranates 🍑🍑🍑🍑🍑🍑🍑🍑


What is the password? IAS question............let's c who is intelligent in our group.......
.Its trickyyy😜








Password is "PASSION"

Explanation:
4 Grapes --> 4th letter "P"
1 Apple --> 1st letter "A"
7 Bananas ---> 7th letter "S"
and so on

Answer = PASSION




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Solve if you are a genius! 11 x 11 = 4 22 x 22 = 16 33 x 33 = ???


Solve if you are a genius!
11 x 11 = 4
22 x 22 = 16
33 x 33 = ???





Answer: 18
Explanation:
11×11=121(1+2+1)=4 and 
22×22=484 (4+8+4)=16 and then 
33×33=1089(1+0+8+9)=18


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

5 - 4 = 23 8 - 1 = 63. 6 -16 = 32 9 - 9 = 78 3 - 9 = 6 3 - 81 = ?

5 - 4 = 23 8 - 1 = 63. 6 -16 = 32 9 - 9 = 78 3 - 9 = 6 3 - 81 = ?

For all the Math Pundits

Crack this one

5 - 4 = 23
8 - 1 = 63.
6 -16 = 32
9 - 9 = 78
3 - 9 = 6
3 - 81 = ?
Explain the logic.
Challenge for all masterminds!!




Answer: 3-81 = 0

Logic: a×a-b ka underroot

a*a- under root (b)

As 5×5-4ka underroot
25-2=23

8×8-1ka underroot
64-1=63
.
.
So 

3x3-81ka underroot

9-9=0


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Find 6 word in this picture

Find 6 word in this picture







इस तस्वीर में 6 अंग्रेजी के शब्द है क्या आप उन्हें खोज सकते है

In this picture there are 6 english word can you find out?





 Answer
1-BOOK
2-STORY
3-PAGE
4-READ
5-WORDS
6-NOVEL

Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

तालाब की ओर जाते हुए भालू को 6 हाथी दिखे।



तालाब की ओर जाते हुए भालू को
6 हाथी दिखे।
हर हाथी की पीठ पर 2 बन्दर थे।
और हर बन्दर के हाथ में 1 तोता था।
तो बताओ कुल कितने जानवर तालाब की ओर जा रहे थे?






Ans : 1 (One)
 केवल भालू ही तालाब की और जा रहा था


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

नाम बताइए महिलाओं का श्रृंगार का सामान जैसे नं. 1 है लिप+स्टिक= लिपस्टिक


नाम बताइए महिलाओं का श्रृंगार का सामान
जैसे नं. 1 है लिप+स्टिक= लिपस्टिक

1 👄🏑
2 👂🏾🌺
3 📦👚
4 🐹🚶🏼usvv
5 💰🚶🏼
6 🐝n🙎🏻
7 🎧💁🏼
8 k👄
9 k🎑%
10 r🌳
11 🦂🚶🏼
12 😄li
13 💲🎼🙎🏻
14 💅🏽
15 ☕k🚶🏼
16 👏🏽/2🚗
17 🕷♎🚶🏼।
18 💁🏼♑☯
19 👁➖
20 👮🏼⛎😖














































Answer :
1. लिपस्टिक
2. कर्णफूल
3. बाजूबंद
4. चूड़ियाँ
5. माला
6. बिंदी
7. कंगन
8. क्लिप्स
9. काजल
10. आरसी
11. बिछुआ
12. हंसली
13. साड़ी
14. नेल पेंट
15. टीका
16. तगड़ी
17. मंगलसूत्र
18. सिन्दूर
19. आई लाइनर
20. पाउडर
Comments


14 nail paint
8 clips
2 Karn phool
11. Bichhua
12 hansli
6.bindi
15 tikka.
5. Mala
10. Powder
19. Eye liner
13 saree

Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

👉 I am a 5 letter word.





👉 I am a 5 letter word.
👉 I am normally below u
👉 If u remove my 1st letter 
👉 u'll find me above u
👉 If u remove my 1st & 2nd letters 👉 u cant see me

👉Answer is really very interesting 
Let us see who solves this.......














Ans : Hair




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

एक व्‍यक्ति अपनी 3 बहनों से मिलने कुछ रकम लेकर घर से निकला।





एक व्‍यक्ति अपनी 3 बहनों से मिलने कुछ रकम लेकर घर से निकला।

पहले दिन वो बड़ी बहन के घर गया।

जब वो स्नान करने गया तो बड़ी बहन ने भाई के कपड़ों की जेबों की तलाशी ली। जितनी रकम जेब में थी,उतनी ही रकम बड़ी बहन ने अपने पास से मिलाकर वापस भाई की जेब में रख दी।

विदा लेते समय भाई ने बहन को 2000 रुपए दिए।

अगले दिन भाई मंझली बहन के घर गया।

भाई के स्नान को जाते ही मंझली बहन ने भी तलाशी ली और जेब में जितनी रकम थी उतनी ही अपनी तरफ से मिलाकर भाई की जेब में रख दी।

विदा लेते समय भाई ने बहन को 2000 रुपए दिए।

अगले दिन भाई छोटी बहन के घर गया।

छोटी बहन ने भी जेब की रकम के बराबर रकम भाई की जेब में रख दी।

विदा लेते समय भाई ने छोटी बहन को भी 2000 रुपए दिए।

घर पहुँचने पर भाई की जेब में 5000 रुपए बचे हुए थे।

तो सवाल ये है कि,

तीनों बहनों से मिलने के लिए भाई, कितनी रकम लेकर घर से निकला था ???

गणित के धुरंधर, अपना दिमाग लगाएं और बताएं….

देखें सबसे पहले किसका जवाब मिलता है






Answer: वह घर से 2375 रूपये लेकर निकला था


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

दिमाग है तो जवाब दो (इंदु • 2917 ÷ गए)

दिमाग है तो जवाब दो (इंदु • 2917 ÷ गए)

दिमाग है तो जवाब दो 
निचे लिखी लाइन का मतलब बताये 

 इंदु • 2917 ÷ गए 

देखते है इस ग्रुप में कितने लोग बुद्धिमान है 









उत्तर:
इंदु बिंदु दोनों एक साथ भाग गए



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

नीचे दिये गये इन क्लूओ मे भारत के 15 शहरो के नाम छिपे हुए है , जो आप लोगो को बताने है

नीचे दिये गये इन क्लूओ मे भारत के 15 शहरो के नाम छिपे हुए है , जो आप लोगो को बताने है

👊It's' challenge for u👊

नीचे दिये गये इन क्लूओ मे भारत के 15 शहरो के नाम छिपे हुए है , जो आप लोगो को बताने है

Time limit : 24H


1. ❤li

2. 🔥®🅰

3. ➡🚪

4. ⚫🔫

5. ⛓🆕

6. 💣💃🏻

7. 🏛®U

8. 🕌 🛏

9. 🐷🌃

10.♦🐍®

11. 🅿🍪N🅰

12. 👂🏻💨rrr...

13. 🌁🏔🗻🐍®

14. T🍪🐍®


15. 🌙D🏠






Answer:

1. Delhi
2. Agra
3. Indore
4. Calcutta
5. Chennai
6. Bombay
7. Bengaluru
8. Hyderabad
9. Surat
10. Itanagar
11. Patna
12. Kanpur
13. Srinagar
14. Tatanagar
15. Chandigarh


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

👮 *बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें .* 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिलाफ विरुद्ध गवाही देने वाले दो व्यक्ति कौन थे ।


👮 *बहुत अच्छी  जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें .*
 
👉ये है देश के दो बड़े
महान देशभक्तों की कहानी....

👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिलाफ विरुद्ध गवाही देने वाले दो व्यक्ति कौन थे । जब दिल्ली में भगत सिंह पर अंग्रेजों की अदालत में असेंबली में बम फेंकने का मुकद्दमा चला तो...

👉 भगत सिंह और उनके साथी बटुकेश्वर दत्त के खिलाफ शोभा सिंह ने गवाही दी और दूसरा गवाह था शादी लाल !

👉 दोनों को वतन से की गई इस गद्दारी का इनाम भी मिला। दोनों को न सिर्फ सर की उपाधि दी गई बल्कि और भी कई दूसरे फायदे मिले।

👉 शोभा सिंह को दिल्ली में बेशुमार दौलत और करोड़ों के सरकारी निर्माण कार्यों के ठेके मिले आज कनौट प्लेस में सर शोभा सिंह स्कूल में कतार लगती है बच्चो को प्रवेश नहीं मिलता है जबकि

👉 शादी लाल को बागपत के नजदीक अपार संपत्ति मिली। आज भी श्यामली में शादी लाल के वंशजों के पास चीनी मिल और शराब कारखाना है।

👉 सर शादीलाल और सर शोभा सिंह, भारतीय जनता कि नजरों मे सदा घृणा के पात्र थे और अब तक हैं

👉 लेकिन शादी लाल को गांव वालों का ऐसा तिरस्कार झेलना पड़ा कि उसके मरने पर किसी भी दुकानदार ने अपनी दुकान से कफन का कपड़ा तक नहीं दिया।

👉 शादी लाल के लड़के उसका कफ़न दिल्ली से खरीद कर लाए तब जाकर उसका अंतिम संस्कार हो पाया था।

👉शोभा सिंह खुशनसीब रहा। उसे और उसके पिता सुजान सिंह (जिसके नाम पर पंजाब में कोट सुजान सिंह गांव और दिल्ली में सुजान सिंह पार्क है) को राजधानी दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में हजारों एकड़ जमीन मिली और खूब पैसा भी।

👉 शोभा सिंह के बेटे खुशवंत सिंह ने शौकिया तौर पर पत्रकारिता शुरु कर दी और बड़ी-बड़ी हस्तियों से संबंध बनाना शुरु कर दिया।

👉सर शोभा सिंह के नाम से एक चैरिटबल ट्रस्ट भी बन गया जो अस्पतालों और दूसरी जगहों पर धर्मशालाएं आदि बनवाता तथा मैनेज करता है।
👉 आज दिल्ली के कनॉट प्लेस के पास बाराखंबा रोड पर जिस स्कूल को मॉडर्न स्कूल कहते हैं वह शोभा सिंह की जमीन पर ही है और उसे सर शोभा सिंह स्कूल के नाम से जाना जाता था।

👉 खुशवंत सिंह ने अपने संपर्कों का इस्तेमाल कर अपने पिता को एक देशभक्त
दूरद्रष्टा और निर्माता साबित करने की भरसक कोशिश की।

👉 खुशवंत सिंह ने खुद को इतिहासकार भी साबित करने की भी कोशिश की और कई घटनाओं की अपने ढंग से व्याख्या भी की।

👉 खुशवंत सिंह ने भी माना है कि उसका पिता शोभा सिंह 8 अप्रैल 1929 को उस वक्त सेंट्रल असेंबली मे मौजूद था जहां भगत सिंह और उनके साथियों ने धुएं वाला बम फेंका था।

👉 बकौल खुशवंत सिह, बाद में शोभा सिंह ने यह गवाही दी, शोभा सिंह 1978 तक जिंदा रहा और दिल्ली की हर छोटे बड़े आयोजन में वह बाकायदा आमंत्रित अतिथि की हैसियत से जाता था।

👉 हालांकि उसे कई जगह अपमानित भी होना पड़ा लेकिन उसने या उसके परिवार ने कभी इसकी फिक्र नहीं की।

👉 खुशवंत सिंह का ट्रस्ट हर साल सर शोभा सिंह मेमोरियल लेक्चर भी आयोजित करवाता है जिसमे बड़े-बड़े नेता और लेखक अपने विचार रखने आते हैं,
और...

👉 बिना शोभा सिंह की असलियत जाने (य़ा फिर जानबूझ कर अनजान बने) उसकी तस्वीर पर फूल माला चढ़ा आते हैं

👉आज़ादी के दीवानों क विरुद्ध और भी गवाह थे ।

1. शोभा सिंह
2. शादी लाल
3. दिवान चन्द फ़ोर्गाट
4. जीवन लाल
5. नवीन जिंदल की
    बहन के पति का दादा
6. भूपेंद्र सिंह हुड्डा का दादा

👉दीवान चन्द फोर्गाट DLF कम्पनी का Founder था इसने अपनी पहली कालोनी रोहतक में काटी थी

👉इसकी इकलौती बेटी थी जो कि K.P.Singh को ब्याही और वो मालिक बन गया DLF का ।

👉अब K.P.Singh की
भी इकलौती बेटी है जो कि कांग्रेस के नेता और गुज्जर से मुस्लिम Converted गुलाम नबी आज़ाद के बेटे सज्जाद नबी आज़ाद के साथ ब्याही गई है । अब वह DLF का मालिक बनेगा ।

👉जीवन लाल मशहूर एटलस साईकल कम्पनी का मालिक था।

🙏हुड्डा को तो आज किसी परिचय की जरुरत नहीं है हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री जिनकी कुर्सी जाने से आज वो इतना तिलमिला गए हैं की उन्होंने जाट आंदोलन की आड़ में पूरा हरियाणा जला दिया है

😩😫 आज जब मुझे ये सब पता चला है मैं सोच रहा हूँ की
क्यू मेने एटलस खरीदी 😩
क्यू मैने डी एल एफ में पैसा लगाया 😩
क्यू अपने बच्चों को गदारो के स्कूल में पढ़ाया 😫
क्यू जिंदल स्टील खरीदा
क्यू किसी ने मुझे ये सब पहले ....

🇮🇳 प्रबुद्ध भारत 🇮🇳



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

*_पापा देखो मेंहदी वाली_* •••••••••••••••••• मुझे मेंहदी लगवानी है


*_पापा देखो मेंहदी वाली_*
      ••••••••••••••••••

मुझे मेंहदी लगवानी है

"पाँच साल की बेटी बाज़ार में
बैठी मेंहदी वाली को देखते ही
मचल गयी...

"कैसे लगाती हो मेंहदी "
पापा नें सवाल किया...

"एक हाथ के पचास दो के सौ ...?
मेंहदी वाली ने जवाब दिया.

पापा को मालूम नहीं था मेंहदी
लगवाना इतना मँहगा हो गया है.

"नहीं भई एक हाथ के बीस लो
वरना हमें नहीं लगवानी."

यह सुनकर बेटी नें मुँह फुला लिया.

"अरे अब चलो भी ,
नहीं लगवानी इतनी मँहगी मेंहदी"

पापा के माथे पर लकीरें उभर आयीं .

"अरे लगवाने दो ना साहब..
अभी आपके घर में है तो
आपसे लाड़ भी कर सकती है...

कल को पराये घर चली गयी तो
पता नहीं ऐसे मचल पायेगी या नहीं.
तब आप भी तरसोगे बिटिया की
फरमाइश पूरी करने को...

मेंहदी वाली के शब्द थे तो चुभने
वाले पर उन्हें सुनकर पापा को
अपनी बड़ी बेटी की याद आ गयी..?

जिसकी शादी उसने तीन साल पहले
एक खाते -पीते पढ़े लिखे परिवार में की थी.

उन्होंने पहले साल से ही उसे छोटी
छोटी बातों पर सताना शुरू कर दिया था.

दो साल तक वह मुट्ठी भरभर के
रुपये उनके मुँह में ठूँसता रहा पर
उनका पेट बढ़ता ही चला गया

और अंत में एक दिन सीढियों से
गिर कर बेटी की मौत की खबर
ही मायके पहुँची.

आज वह छटपटाता है
कि उसकी वह बेटी फिर से
उसके पास लौट आये..?
और वह चुन चुन कर उसकी
सारी अधूरी इच्छाएँ पूरी कर दे...

पर वह अच्छी तरह जानता है
कि अब यह असंभव है.

"लगा दूँ बाबूजी...?,
एक हाथ में ही सही "

मेंहदी वाली की आवाज से
पापा की तंद्रा टूटी...

"हाँ हाँ लगा दो.
एक हाथ में नहीं दोनों हाथों में.

और हाँ, इससे भी अच्छी वाली हो
तो वो लगाना."

पापा ने डबडबायी आँखें
पोंछते हुए कहा
और बिटिया को आगे कर दिया.

जब तक बेटी हमारे घर है
उनकी हर इच्छा जरूर पूरी करे,
क्या पता आगे कोई इच्छा
पूरी हो पाये या ना हो पाये ।

ये बेटियां भी कितनी अजीब होती हैं
जब ससुराल में होती हैं
तब माइके जाने को तरसती हैं।

सोचती हैं
कि घर जाकर माँ को ये बताऊँगी
पापा से ये मांगूंगी
बहिन से ये कहूँगी
भाई को सबक सिखाऊंगी
और मौज मस्ती करुँगी।

लेकिन
जब सच में मायके जाती हैं तो
एकदम शांत हो जाती है
किसी से कुछ भी नहीं बोलती
बस माँ बाप भाई बहन से गले मिलती है।
बहुत बहुत खुश होती है।
भूल जाती है
कुछ पल के लिए पति ससुराल।

क्योंकि
एक अनोखा प्यार होता है मायके में
एक अजीब कशिश होती है मायके में।
ससुराल में कितना भी प्यार मिले
माँ बाप की एक मुस्कान को
तरसती है ये बेटियां।

ससुराल में कितना भी रोएँ
पर मायके में एक भी आंसूं नहीं
बहाती ये बेटियां

क्योंकि
बेटियों का सिर्फ एक ही आंसू माँ
बाप भाई बहन को हिला देता है
रुला देता है।

कितनी अजीब है ये बेटियां
कितनी नटखट है ये बेटियां
भगवान की अनमोल देंन हैं
ये बेटियां

हो सके तो
बेटियों को बहुत प्यार दें
उन्हें कभी भी न रुलाये
क्योंकि ये अनमोल बेटी दो
परिवार जोड़ती है
दो रिश्तों को साथ लाती है।
अपने प्यार और मुस्कान से।

हम चाहते हैं कि
सभी बेटियां खुश रहें
हमेशा भले ही हो वो
मायके में या ससुराल में।

●●●●●●●●
खुशकिस्मत है वो जो बेटी के बाप हैं, उन्हें भरपूर प्यार दे, दुलार करें और यही व्यवहार अपनी पत्नी के साथ भी करें क्यों की वो भी किसी की बेटी है और अपने पिता की छोड़ कर आपके साथ पूरी ज़िन्दगी बीताने आयी है।  उसके पिता की सारी उम्मीदें सिर्फ और सिर्फ आप से हैं।

😢अगर ये पोस्ट दिल को छु गया हो तो और लोगों के साथ शेयर करें। ये पोस्ट समर्पित है हर नारी को*।😢



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

*_पापा देखो मेंहदी वाली_* •••••••••••••••••• मुझे मेंहदी लगवानी है


*_पापा देखो मेंहदी वाली_*
      ••••••••••••••••••

मुझे मेंहदी लगवानी है

"पाँच साल की बेटी बाज़ार में
बैठी मेंहदी वाली को देखते ही
मचल गयी...

"कैसे लगाती हो मेंहदी "
पापा नें सवाल किया...

"एक हाथ के पचास दो के सौ ...?
मेंहदी वाली ने जवाब दिया.

पापा को मालूम नहीं था मेंहदी
लगवाना इतना मँहगा हो गया है.

"नहीं भई एक हाथ के बीस लो
वरना हमें नहीं लगवानी."

यह सुनकर बेटी नें मुँह फुला लिया.

"अरे अब चलो भी ,
नहीं लगवानी इतनी मँहगी मेंहदी"

पापा के माथे पर लकीरें उभर आयीं .

"अरे लगवाने दो ना साहब..
अभी आपके घर में है तो
आपसे लाड़ भी कर सकती है...

कल को पराये घर चली गयी तो
पता नहीं ऐसे मचल पायेगी या नहीं.
तब आप भी तरसोगे बिटिया की
फरमाइश पूरी करने को...

मेंहदी वाली के शब्द थे तो चुभने
वाले पर उन्हें सुनकर पापा को
अपनी बड़ी बेटी की याद आ गयी..?

जिसकी शादी उसने तीन साल पहले
एक खाते -पीते पढ़े लिखे परिवार में की थी.

उन्होंने पहले साल से ही उसे छोटी
छोटी बातों पर सताना शुरू कर दिया था.

दो साल तक वह मुट्ठी भरभर के
रुपये उनके मुँह में ठूँसता रहा पर
उनका पेट बढ़ता ही चला गया

और अंत में एक दिन सीढियों से
गिर कर बेटी की मौत की खबर
ही मायके पहुँची.

आज वह छटपटाता है
कि उसकी वह बेटी फिर से
उसके पास लौट आये..?
और वह चुन चुन कर उसकी
सारी अधूरी इच्छाएँ पूरी कर दे...

पर वह अच्छी तरह जानता है
कि अब यह असंभव है.

"लगा दूँ बाबूजी...?,
एक हाथ में ही सही "

मेंहदी वाली की आवाज से
पापा की तंद्रा टूटी...

"हाँ हाँ लगा दो.
एक हाथ में नहीं दोनों हाथों में.

और हाँ, इससे भी अच्छी वाली हो
तो वो लगाना."

पापा ने डबडबायी आँखें
पोंछते हुए कहा
और बिटिया को आगे कर दिया.

जब तक बेटी हमारे घर है
उनकी हर इच्छा जरूर पूरी करे,
क्या पता आगे कोई इच्छा
पूरी हो पाये या ना हो पाये ।

ये बेटियां भी कितनी अजीब होती हैं
जब ससुराल में होती हैं
तब माइके जाने को तरसती हैं।

सोचती हैं
कि घर जाकर माँ को ये बताऊँगी
पापा से ये मांगूंगी
बहिन से ये कहूँगी
भाई को सबक सिखाऊंगी
और मौज मस्ती करुँगी।

लेकिन
जब सच में मायके जाती हैं तो
एकदम शांत हो जाती है
किसी से कुछ भी नहीं बोलती
बस माँ बाप भाई बहन से गले मिलती है।
बहुत बहुत खुश होती है।
भूल जाती है
कुछ पल के लिए पति ससुराल।

क्योंकि
एक अनोखा प्यार होता है मायके में
एक अजीब कशिश होती है मायके में।
ससुराल में कितना भी प्यार मिले
माँ बाप की एक मुस्कान को
तरसती है ये बेटियां।

ससुराल में कितना भी रोएँ
पर मायके में एक भी आंसूं नहीं
बहाती ये बेटियां

क्योंकि
बेटियों का सिर्फ एक ही आंसू माँ
बाप भाई बहन को हिला देता है
रुला देता है।

कितनी अजीब है ये बेटियां
कितनी नटखट है ये बेटियां
भगवान की अनमोल देंन हैं
ये बेटियां

हो सके तो
बेटियों को बहुत प्यार दें
उन्हें कभी भी न रुलाये
क्योंकि ये अनमोल बेटी दो
परिवार जोड़ती है
दो रिश्तों को साथ लाती है।
अपने प्यार और मुस्कान से।

हम चाहते हैं कि
सभी बेटियां खुश रहें
हमेशा भले ही हो वो
मायके में या ससुराल में।

●●●●●●●●
खुशकिस्मत है वो जो बेटी के बाप हैं, उन्हें भरपूर प्यार दे, दुलार करें और यही व्यवहार अपनी पत्नी के साथ भी करें क्यों की वो भी किसी की बेटी है और अपने पिता की छोड़ कर आपके साथ पूरी ज़िन्दगी बीताने आयी है।  उसके पिता की सारी उम्मीदें सिर्फ और सिर्फ आप से हैं।

😢अगर ये पोस्ट दिल को छु गया हो तो और लोगों के साथ शेयर करें। ये पोस्ट समर्पित है हर नारी को*।😢



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

एक छोटे बच्चे ने अपनी माँ से कहा माँ मैं इतना बड़ा कब हो जाउंगा की आप से बिना पूछे कहीं भी जा सकूं...?


एक छोटे बच्चे ने अपनी माँ से कहा

 माँ मैं इतना बड़ा कब हो जाउंगा की आप से बिना पूछे कहीं भी जा सकूं...?

माँ ने दिल को छु जाए ऐसा जवाब दिया....😔



बेटा इतना बड़ा तो तेरा बाप भी नहीं हुआ....


😜😜😂😁😳



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Saturday, October 15, 2016

क्लास रूम में प्रोफेसर ने एक सीरियस टॉपिक पर चर्चा प्रारंभ की। जैसे ही वे ब्लैकबोर्ड पर कुछ लिखने के लिए पलटे तो तभी एक शरारती छात्र ने सीटी बजाई।

क्लास रूम में प्रोफेसर ने एक सीरियस टॉपिक पर चर्चा प्रारंभ की।
जैसे ही वे ब्लैकबोर्ड पर कुछ लिखने के लिए पलटे तो तभी एक शरारती छात्र ने सीटी बजाई।
 प्रोफेसर ने पलटकर सारी क्लास को घूरते हुए सीटी किसने मारी पूछा, लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया।

प्रोफेसर ने शांति से अपना सामान समेटा और आज की क्लास समाप्त बोलकर, बाहर की तरफ बढ़े। स्टूडेंट्स खुश हो गए कि, चलो अब फ्री हैं।

अचानक प्रोफेसर रुके, वापस अपनी टेबल पर पहुँचे और बोले---" चलो, मैं तुम्हें एक कहानी सुनाता हूँ , इससे हमारे बचे हुए समय का उपयोग भी हो जाएगा। "

सभी स्टूडेंट्स उत्सुकता और इंटरेस्ट के साथ कहानी सुनने लगे।

प्रोफेसर बोले---" कल रात मुझे नींद नहीं आ रही थी तो मैंने सोचा कि, कार में पेट्रोल भरवाकर ले आता हूँ जिससे सुबह मेरा समय बच जाएगा।पेट्रोल पम्प से टैंक फुल कराकर मैं आधी रात को सूनसान पड़ी सड़कों पर ड्राइव का आनंद लेने लगा।

अचानक एक चौराहे के कार्नर पर मुझे एक बहुत खूबसूरत लड़की शानदार ड्रेस पहने हुए अकेली खड़ी नजर आई। मैंने कार रोकी और
 उससे पूछा कि,
क्या मैं उसकी कोई सहायता कर सकता हूँ तो, उसने कहा कि, उसे उसके घर ड्रॉप कर दें तो बड़ी मेहरबानी होगी।

मैंने सोचा नींद तो वैसे भी नहीं आ रही है , चलो, इसे इसके घर छोड़ देता हूँ।
वो मेरी बगल की सीट पर बैठी। रास्ते में हमने बहुत बातें कीं। वो बहुत इंटेलिजेंट थी, ढेरों टॉपिक्स पर उसका कमाण्ड था।
जब कार उसके बताए एड्रेस पर पहुँची तो उतरने से पहले वो बोली कि, वो मेरे नेचर और व्यवहार से बेहद प्रभावित हुई है और मुझसे प्यार करने लगी है।

मैं खुद भी उसे पसंद करने लगा था। मैंने उसे बताया कि, मैं यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हूँ। वो बहुत खुश हुई फिर उसने मुझसे मेरा मोबाइल नंबर लिया और अपना नंबर दिया।
अंत में उसने बताया की, उसका भाई भी यूनिवर्सिटी में ही पढ़ता है और उसने मुझसे रिक्वेस्ट की कि,
मैं उसके भाई का ख़याल रखूँ।

मैंने कहा कि, तुम्हारे भाई के लिए कुछ भी करने पर मुझे बेहद खुशी होगी। क्या नाम है तुम्हारे भाई का ?

इसपर लड़की ने कहा कि, बिना नाम बताए भी आप उसे पहचान सकते हैं क्योंकि वो सीटी बहुत ज्यादा और बहुत बढ़िया बजाता है।

जैसे ही प्रोफेेसर ने सीटी वाली बात की तो, तुरंत क्लास के सभी स्टूडेंट्स उस छात्र की तरफ देखने लगे, जिसने प्रोफ़ेसर की पीठ पर सीटी बजाई थी।

प्रोफेसर उस लड़के की तरफ घूमे और
उसे घूरते हुए बोले---
" बेटा, मैंने अपनी पी एच डी की डिग्री,
घुईयाँ छीलकर हासिल नहीं की है, समझे ? "

😂😂😂😄😃😃




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

🌷 *शरद पूर्णिमा* 🌷 🙏🏻 आश्विन मास की पूर्णिमा को शरद पूर्णिमा कहते हैं। यूं तो हर माह में पूर्णिमा आती है, लेकिन शरद पूर्णिमा का महत्व उन सभी से कहीं अधिक है। हिंदू धर्म ग्रंथों में भी इस पूर्णिमा को विशेष बताया गया है। इस बार शरद पूर्णिमा 15 अक्टूबर, शनिवार को है। जानिए शरद पूर्णिमा की रात इतनी खास क्यों है, इ

🌷 *शरद पूर्णिमा* 🌷
🙏🏻 आश्विन मास की पूर्णिमा को शरद पूर्णिमा कहते हैं। यूं तो हर माह में पूर्णिमा आती है, लेकिन शरद पूर्णिमा का महत्व उन सभी से कहीं अधिक है। हिंदू धर्म ग्रंथों में भी इस पूर्णिमा को विशेष बताया गया है। इस बार शरद पूर्णिमा 15 अक्टूबर, शनिवार को है। जानिए शरद पूर्णिमा की रात इतनी खास क्यों है, इससे जुड़े विभिन्न पहलू व मनोवैज्ञानिक पक्ष-
🌙 *चंद्रमा से बरसता है अमृत*
शरद पूर्णिमा से जुड़ी कई मान्यताएं हैं। ऐसा माना जाता है कि इस दिन चंद्रमा की किरणें विशेष अमृतमयी गुणों से युक्त रहती हैं, जो कई बीमारियों का नाश कर देती हैं। यही कारण है कि शरद पूर्णिमा की रात को लोग अपने घरों की छतों पर खीर रखते हैं, जिससे चंद्रमा की किरणें उस खीर के संपर्क में आती है, इसके बाद उसे खाया जाता है। कुछ स्थानों पर सार्वजनिक रूप से खीर का प्रसाद भी वितरण किया जाता है।
🙏🏻 *भगवान श्रीकृष्ण ने रचाया था रास*
शरद पूर्णिमा से जुड़ी एक मान्यता यह भी है कि इस दिन माता लक्ष्मी रात्रि में यह देखने के लिए घूमती हैं कि कौन जाग रहा है और जो जाग रहा है महालक्ष्मी उसका कल्याण करती हैं तथा जो सो रहा होता है वहां महालक्ष्मी नहीं ठहरतीं। शरद पूर्णिमा को रासलीला की रात भी कहते हैं। धर्म शास्त्रों के अनुसार, शरद पूर्णिमा की रात को ही भगवान श्रीकृष्ण ने गोपियों के साथ रास रचाया था।
🍚 *खीर खाने का है महत्व*
शरद पूर्णिमा की रात का अगर मनोवैज्ञानिक पक्ष देखा जाए तो यही वह समय होता है जब मौसम में परिवर्तन की शुरूआत होती है और शीत ऋतु का आगमन होता है। शरद पूर्णिमा की रात में खीर का सेवन करना इस बात का प्रतीक है कि शीत ऋतु में हमें गर्म पदार्थों का सेवन करना चाहिए क्योंकि इसी से हमें जीवनदायिनी ऊर्जा प्राप्त होगी।
         🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

🌷 *आरोग्य व पुष्टि देनेवाली खीर* 🌷
🍚 शरद पूनम ( 15 अक्टूबर 2016 शनिवार ) की रात को आप जितना दूध उतना पानी मिलाकर आग पर रखो और खीर बनाने के लिए उसमें यथायोग्य चावल तथा शक्कर या मिश्री डालो | पानी बाष्पीभूत हो जाय, केवल दूध और चावल बचे, बस खीर बन गयी | जो दूध को जलाकर तथा रात को बादाम, पिस्ता आदि डाल के खीर खाते हैं उनको तो बीमारियाँ का सामना करना पड़ता है | उस खीर को महीन सूती कपड़े, चलनी या जाली से अच्छी तरह ढककर चन्द्रमा की किरणों में पुष्ट होने के लिए रात्रि ९ से १२ बजे तक रख दिया | बाद में जब खीर खायें तो पहले उसे देखते हुए २१ बार ‘ॐ नमो नारायणाय |’ जप कर लें तो वह औषधि बन जायेगी | इससे वर्षभर आपकी रोगप्रतिकारक शक्ति की सुरक्षा व प्रसन्नता बनी रहेगी |
🌙 इस रात को हजार काम छोडकर कम-से-कम १५ मिनट चन्द्रमा की किरणों का फायदा लेना, ज्यादा लो तो हरकत नहीं | छत या मैदान में विद्युत् का कुचालक आसन बिछाकर चन्द्रमा को एकटक देखना | अगर मौज पड़े तो आप लेट भी सकते हैं | श्वासोच्छ्वास के साथ भगवन्नाम और शांति को भरते जायें, नि:संकल्प नारायण में विश्रांति पायें




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com