7joke.blogspot.com - Best Fun Humour Jokes Entertainment (Poem, Stories, Chilhood, Love) of World
Labels
Thursday, May 9, 2024
पिता जी के हाथ के निशान
🙏🙏😭
*पिता जी बूढ़े हो गए थे और चलते समय दीवार का सहारा लेते थे। नतीजतन, दीवारें जहाँ भी छूती थीं, वहाँ रंग उड़ जाता था और दीवारों पर उनके उंगलियों के निशान पड़ जाते थे।*
*मेरी पत्नी ने यह देखा और अक्सर गंदी दिखने वाली दीवारों के बारे में शिकायत करती थी।*
*एक दिन, उन्हें सिरदर्द हो रहा था, इसलिए उन्होंने अपने सिर पर थोड़ा तेल मालिश किया। इसलिए चलते समय दीवारों पर तेल के दाग बन गए।*
*मेरी पत्नी यह देखकर मुझ पर चिल्लाई। और मैं भी अपने पिता पर चिल्लाया और उनसे बदतमीजी से बात की, उन्हें सलाह दी कि वे चलते समय दीवारों को न छुएँ।*
*वे दुखी लग रहे थे। मुझे भी अपने व्यवहार पर शर्म आ रही थी, लेकिन मैंने उनसे कुछ नहीं कहा। पिता जी ने चलते समय दीवार को पकड़ना बंद कर दिया। और एक दिन गिर पड़े। वे बिस्तर पर पड़ गए और कुछ ही समय में हमें छोड़कर चले गए।*
*मुझे अपने दिल में अपराधबोध महसूस हुआ और मैं उनके भावों को कभी नहीं भूल पाया और कुछ ही समय बाद उनके निधन के लिए खुद को माफ़ नहीं कर पाया।*
*कुछ समय बाद, हम अपने घर की पेंटिंग करवाना चाहते थे। जब पेंटर आए, तो मेरे बेटे ने, जो अपने दादा को बहुत प्यार करता था, पेंटर को पिता के फिंगरप्रिंट साफ करने और उन जगहों पर पेंट करने की अनुमति नहीं दी।*
*पेंटर बहुत अच्छे और नए थे। उन्होंने उसे भरोसा दिलाया कि वे मेरे पिता के फिंगरप्रिंट/हाथ के निशान नहीं मिटाएंगे, बल्कि इन निशानों के चारों ओर एक सुंदर घेरा बनाकर एक अनूठी डिजाइन बनाएंगे।*
*इसके बाद यह सिलसिला चलता रहा और वे निशान हमारे घर का हिस्सा बन गए। हमारे घर आने वाला हर व्यक्ति हमारे अनोखे डिजाइन की प्रशंसा करता था।*
*समय के साथ, मैं भी बूढ़ा हो गया। अब मुझे चलने के लिए दीवार के सहारे की जरूरत थी। एक दिन चलते समय, मुझे अपने पिता से कहे गए शब्द याद आ गए और मैंने बिना सहारे के चलने की कोशिश की।*
*मेरे बेटे ने यह देखा और तुरंत मेरे पास आया और मुझे दीवार का सहारा लेने के लिए कहा, चिंता व्यक्त करते हुए कि मैं बिना सहारे के गिर जाऊंगा, मैंने महसूस किया कि मेरा बेटा मुझे पकड़ रहा था।*
*मेरी पोती तुरंत आगे आई और प्यार से, मुझे सहारा देने के लिए अपना हाथ उसके कंधे पर रखने के लिए कहा। मैं लगभग चुपचाप रोने लगा। अगर मैंने अपने पिता के लिए भी ऐसा ही किया होता, तो वे लंबे समय तक जीवित रहते।*
*मेरी पोती मुझे साथ ले गई और सोफे पर बैठा दिया। फिर उसने मुझे दिखाने के लिए अपनी ड्राइंग बुक निकाली।*
*उसकी शिक्षिका ने उसकी ड्राइंग की प्रशंसा की और उसे बेहतरीन टिप्पणियाँ दीं! स्केच दीवारों पर मेरे पिता के हाथ के निशान का था।*
*स्केच के नीचे शीर्षक लिखा था.. “काश हर बच्चा बड़ों से इसी तरह प्यार करता”।*
*मैं अपने कमरे में वापस आ गया और अपने पिता से माफ़ी मांगते हुए फूट-फूट कर रोने लगा, जो अब इस दुनिया में नहीं थे।*
*हम भी समय के साथ बूढ़े हो जाते हैं /हो जाएंगे।आइए अपने बड़ों का ख्याल रखें और अपने बच्चों को भी यही सिखाएँ। केवल वाट्सएप पर कहानी बन कर न रह जाए यह पोस्ट। मैंने अपने सभी जानने वालों को पढ़ने के लिए प्रेषित कर दी है, आप भी चाहें तो ऐसा कर सकते हैं
Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com
Sunday, April 21, 2024
मच्छरों को भगाने का तरीका
Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com
लडकिया तो हिरे से भी ज्यादा अनमोल होती है
Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com
एक बुढ़िया बड़ी सी गठरी लिए चली जा रही थी। चलते-चलते वह थक गई थी
Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com
मति बदली , जीवन बदला
।। मति बदली , जीवन बदला ।।
एक कुम्हार माटी से चिलम बनाने जा रहा था..।
उसने चिलम का आकार दिया..।
थोड़ी देर में उसने चिलम को बिगाड़ दिया...l
माटी ने पूछा -: अरे कुम्हार, तुमने चिलम अच्छी बनाई फिर बिगाड़ क्यों दिया.?
कुम्हार ने कहा कि -: अरी माटी, पहले मैं चिलम बनाने की सोच रहा था, किन्तु मेरी मति (दिमाग) बदली और अब मैं सुराही बनाऊंगा,,,।
ये सुनकर माटी बोली -: रे कुम्हार, मुझे खुशी है कि, तेरी तो मति बदली, मेरी तो जिंदगी ही बदल गयी...l
चिलम बनती तो स्वयं भी जलती और दूसरों को भी जलाती ,,, अब सुराही बनूँगी तो स्वयं भी शीतल रहूँगी ...और दूसरों को भी शीतल रखूंगी...l
"यदि जीवन में हम सभी सही फैसला लें...तो हम स्वयं भी खुश रहेंगे.., एवं दूसरों को भी खुशियाँ दे सकेंगे।
Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com
एक बार एक गुरु ने अपने सभी शिष्यों से अनुरोध किया कि वे कल प्रवचन में आते समय अपने साथ एक थैली में बड़े-बड़े आलू साथ लेकर आएं।
Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com
एक कॉलेज में Happy married life के ऊपर एक workshop हो रही थी
Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com
एक पत्नी ने अपने पति से आग्रह किया कि वह उसकी छह कमियाँ बताए
Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com
Friday, April 19, 2024
जज:💃औरत से " हां तो आपके तलाक की जमीन क्या है....?
🥸जज:💃औरत से
" हां तो आपके तलाक की जमीन क्या है....? " 🤔🤔
👱औरत :" जमीन शहर के बीचों बीच एक बहुत बड़ा आलीशान बंगला है...और उसके साथ थोड़ी सी खाली जामीन हैं..."🙏🙏😥🙏🙏🙏😥🙏🙏🙏🙏
🥸जज :" नहीं...नहीं....!! मेरे कहने का मतलब है कि तलाक के लिए ग्राउंड क्या क्या हैं....?? " 🤔🤔🤔
👱औरत :" ग्राउंड तो बंगले के साथ ही है...पर बहुत ज्यादा बड़ा नहीं है...." 🙏😥😥😥🙏😥🤐🙏
🥸जज :" आप समझ नहीं रही हैं.......मैं आधार की बात कर रहा हूँ......" 🤔🤔🤔🙏🤔🙏🤔🙏
👱औरत :" आधार कार्ड तो बना हुआ है लेकिन उनका कैमरा अच्छा न होने से फोटो अच्छी नही आई.......🤐
🥸जज:" तलाक की नींव क्या चीज है......?? " 🤔🙏
👱औरत:" नींव काफी गहरी है....आप चिंता ना करें...."🙏🙏🙏🤐🤐😀🤐🤐😜🤐😜😜
🥸जज:" देवी जी आप तलाक क्यों लेना चाहती हैं.......?? " 🤔🤔🤔😥😥😥🙏🙏🙏🙏🙏
👱औरत :" तलाक मैं नहीं मेरे😎 पति लेना चाहते हैं...." 🙏😥😥🙏🙏🙏🙏😥😥😥😥😥😥
😯जज ( औरत के 👨पति से ) :" आपके अपनी💃 पत्नी से तलाक लेने की वजह क्या है....?? " 🤔🤔🤔
😎पति -- यही कुत्ते-खानी जो अभी आपके साथ हुई, मेरे साथ रोज़ होती है.😀🤐😜😜🤪🤪🤪🤐😃
🥸जज की आंख मे आंसू आ गये😪😥😪🤐😃😜
Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com
Sunday, March 31, 2024
SARKARI NAUKRI DAMAD / सरकारी नौकरी / सरकारी दामाद क्या है ?
Sarkari Naukri Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com Published at https://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)
Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com
Saturday, March 30, 2024
टेक्नोलोजी वर्सस प्रकृति :
टेक्नोलोजी वर्सस प्रकृति :
1. मिट्टी के बर्तनों से स्टील और प्लास्टिक के बर्तनों तक और फिर कैंसर के खौफ से दोबारा मिट्टी के बर्तनों तक आ जाना।
2. अंगूठाछाप से दस्तखतों (Signatures) पर और फिर अंगूठाछाप (Thumb Scanning) पर आ जाना।
3. फटे हुए सादा कपड़ों से साफ सुथरे और प्रेस किए कपड़ों पर और फिर फैशन के नाम पर अपनी पैंटें फाड़ लेना।
4. सूती से टैरीलीन, टैरीकॉट और फिर वापस सूती पर आ जाना ।
5. जयादा मशक़्क़त वाली ज़िंदगी से घबरा कर पढ़ना लिखना और फिर IIM MBA करके आर्गेनिक खेती पर पसीने बहाना।
6. क़ुदरती से प्रोसेसफ़ूड (Canned Food & packed juices) पर और फिर बीमारियों से बचने के लिए दोबारा क़ुदरती खानों पर आ जाना।
7. पुरानी और सादा चीज़ें इस्तेमाल ना करके ब्रांडेड (Branded) पर और फिर आखिरकार जी भर जाने पर पुरानी (Antiques) पर उतरना।
8. बच्चों को इंफेक्शन से डराकर मिट्टी में खेलने से रोकना और फिर घर में बंद करके फिसड्डी बनाना और होश आने पर दोबारा Immunity बढ़ाने के नाम पर मिट्टी से खिलाना....
9. गाँव, जंगल, से डिस्को पब और चकाचौंध की और भागती हुई दुनियाँ की और से फिर मन की शाँति एवं स्वास्थ के लिये शहर से जँगल गाँव की ओर आना।
इससे ये निष्कर्ष निकलता है कि टेक्नॉलॉजी ने जो दिया उससे बेहतर तो प्रकृति ने पहले से दे रखा था।
Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes -
http://7joke.blogspot.com
7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें...
http://7joke.blogspot.com
Friday, March 29, 2024
हार्ट अटैक को कैसे काबू में रखें
हार्ट अटैक को कैसे काबू में रखें
महत्वपूर्ण समाचार
SHARE करे और सबको भेजे
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
ये याद रखिये की भारत मैं सबसे ज्यादा मौते कोलस्ट्रोल बढ़ने के कारण हार्ट अटैक से होती हैं।
आप खुद अपने ही घर मैं ऐसे बहुत से लोगो को जानते होंगे जिनका वजन व कोलस्ट्रोल बढ़ा हुआ हे।
अमेरिका की कईं बड़ी बड़ी कंपनिया भारत मैं दिल के रोगियों (heart patients) को अरबों की दवाई बेच रही हैं !
लेकिन अगर आपको कोई तकलीफ हुई तो डॉक्टर कहेगा angioplasty (एन्जीओप्लास्टी) करवाओ।
इस ऑपरेशन मे डॉक्टर दिल की नली में एक spring डालते हैं जिसे stent कहते हैं।
यह stent अमेरिका में बनता है और इसका cost of production सिर्फ 3 डॉलर (रू.150-180) है।
इसी stent को भारत मे लाकर 3-5 लाख रूपए मे बेचा जाता है व आपको लूटा जाता है।
डॉक्टरों को लाखों रूपए का commission मिलता है इसलिए व आपसे बार बार कहता है कि angioplasty करवाओ।
Cholestrol, BP ya heart attack आने की मुख्य वजह है, Angioplasty ऑपरेशन।
यह कभी किसी का सफल नहीं होता।
क्यूँकी डॉक्टर, जो spring दिल की नली मे डालता है वह बिलकुल pen की spring की तरह होती है।
कुछ ही महीनो में उस spring की दोनों साइडों पर आगे व पीछे blockage (cholestrol व fat) जमा होना शुरू हो जाता है।
इसके बाद फिर आता है दूसरा heart attack ( हार्ट अटैक )
डॉक्टर कहता हें फिर से angioplasty करवाओ।
आपके लाखो रूपए लुटता है और आपकी जिंदगी इसी में निकल जाती हैं।
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
अब पढ़िए
उसका आयुर्वेदिक इलाज
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
अदरक (ginger juice) -
●●●●●●●●●●●●●●●●
यह खून को पतला करता है।
यह दर्द को प्राकृतिक तरीके से 90% तक कम करता हें।
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
लहसुन (garlic juice)
●●●●●●●●●●●●●●
इसमें मौजूद allicin तत्व cholesterol व BP को कम करता है।
वह हार्ट ब्लॉकेज को खोलता है।
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
नींबू (lemon juice)
●●●●●●●●●●●●●●●●
इसमें मौजूद antioxidants, vitamin C व potassium खून को साफ़ करते हैं।
ये रोग प्रतिरोधक क्षमता (immunity) बढ़ाते हैं।
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
एप्पल साइडर सिरका ( apple cider vinegar)
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
इसमें 90 प्रकार के तत्व हैं जो शरीर की सारी नसों को खोलते है, पेट साफ़ करते हैं व थकान को मिटाते हैं।
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
इन देशी दवाओं को
इस तरह उपयोग में लेवें
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
1-एक कप नींबू का रस लें;
2-एक कप अदरक का रस लें;
3-एक कप लहसुन का रस लें;
4-एक कप एप्पल का सिरका लें;
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
चारों को मिला कर धीमीं आंच पर गरम करें जब 3 कप रह जाए तो उसे ठण्डा कर लें;
अब आप
उसमें 3 कप शहद मिला लें
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
रोज इस दवा के 3 चम्मच सुबह खाली पेट लें जिससे
सारी ब्लॉकेज खत्म हो जाएंगी।
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
आप सभी से हाथ जोड़ कर विनती है कि इस मैसेज को ज्यादा से ज्यादा प्रसारित करें ताकि सभी इस दवा से अपना इलाज कर सकें ; धन्यवाद् !
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
जरा सोचिये की शाम के
7:25 बजे है और आप घर जा रहे है वो भी एकदम अकेले।
ऐसे में अचानक से आपके सीने में तेज दर्द होता है जो आपके हाथों से होता हुआ आपके
जबड़ो तक पहुँच जाता है।
आप अपने घर से सबसे नजदीक अस्पताल से 5 मील दूर है और दुर्भाग्यवश आपको ये नहीं समझ आ रहा की आप वहांतक पहुँच पाएंगे की नहीं।
आप सीपीआर में प्रशिक्षित है मगर वहां भी आपको ये नहीं सिखाया गया की इसको खुद पर प्रयोग कैसे करे।
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
ऐसे में दिल के दौरे से बचने
के लिए ये उपाय
●●●●●●●●●●●
चूँकि ज्यादातर लोग दिल के दौरे के वक्त अकेले होते है बिना किसी की मदद के उन्हें सांस लेने में तकलीफ
होती है । वे बेहोश होने लगते है और उनके पास सिर्फ 10 सेकण्ड्स होते है ।
ऐसे हालत में पीड़ित जोर जोर से खांस कर खुद को सामान्य रख सकता है। एक जोर की सांस
लेनी चाहिए हर खांसी से पहले
और खांसी इतनी तेज हो की
छाती से थूक निकले।
जब तक मदद न आये ये
प्रक्रिया दो सेकंड से दोहराई
जाए ताकि धड्कण सामान्य
हो जाए ।
जोर की साँसे फेफड़ो में
ऑक्सीजन पैदा करती है
और जोर की खांसी की वजह
से दिल सिकुड़ता है जिस से
रक्त सञ्चालन नियमित रूप से
चलता है ।
जनहित में प्रसारित करें
😊
Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes -
http://7joke.blogspot.com
7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें...
http://7joke.blogspot.com
जामुन की लकड़ी चमत्कारी ओषधि
जामुन की लकड़ी चमत्कारी ओषधि
जरूरी सूचना।,,,,,,,, हर व्यक्ति अपने घर की पानी की टंकी में जामुन की लकड़ी का एक टुकड़ा जरूर रखें, एक रुपए का खर्चा भी नहीं और लाभ ही लाभ मात्र आपको जामुन की लकड़ी को घर लाना है अच्छी तरह साफ सफाई कर कर पानी की टंकी में डाल देना है इसके बाद आपको फिर पानी की टंकी की साफ सफाई की जरूरत नहीं पड़ेगी।,,,,,,,,,,,,,,
*नाव की तली में जामुन की लकड़ी क्यों लगाते हैं, जबकि वह तो बहुत कमजोर होती है* -. क्या आप जानते हैं भारत की विभिन्न नदियों में यात्रियों को एक किनारे से दूसरे किनारे पर ले जाने वाली नाव की तली में जामुन की लकड़ी लगाई जाती है। सवाल यह है कि जो जामुन पेट के रोगियों के लिए एक घरेलू आयुर्वेदिक औषधि है, जिसकी लकड़ी से दांतो को कीटाणु रहित और मजबूत बनाने वाली दातुन बनती है, उसी जामुन की लकड़ी को नाव की निचली सतह पर क्यों लगाया जाता है। वह भी तब जबकि जामुन की लकड़ी बहुत कमजोर होती है। मोटी से मोटी लकड़ी को हाथ से तोड़ा जा सकता है। *नदियों का पानी पीने योग्य कैसे बना रहता है* -. बहुत कम लोग जानते हैं कि जामुन की लकड़ी एक चमत्कारी लकड़ी है। यह पानी के अंदर रहते हुए सड़कर खराब नहीं होती बल्कि इसमें एक चमत्कारी गुण होता है। यदि इसे पानी में डूबा दिया जाए तो यह पानी का शुद्धिकरण करती है और पानी में कचरा जमा होने से रोकती है। कितना आश्चर्यजनक है कि हम जिन पूर्वजों को अनपढ़ मानते हैं उन्होंने नदियों को स्वच्छ बनाए रखने और नाव को मजबूत बनाए रखने का कितना असरकारी समाधान निकाला।
*बावड़ी की तलहटी में 700 साल बाद भी जामुन की लकड़ी खराब नहीं हुई* -. जामुन की लकड़ी के चमत्कारी परिणामों का प्रमाण हाल ही में मिला है। *देश की राजधानी दिल्ली में स्थित निजामुद्दीन की बावड़ी की जब सफाई की गई तो उसकी तलहटी में जामुन की लकड़ी का एक स्ट्रक्चर मिला है। भारतीय पुरातत्व विभाग के प्रमुख श्री केएन श्रीवास्तव ने बताया कि जामुन की लकड़ी के स्ट्रक्चर के ऊपर पूरी बावड़ी बनाई गई थी। शायद इसीलिए 700 साल बाद तक इस बावड़ी का पानी मीठा है और किसी भी प्रकार के कचरे और गंदगी के कारण बावड़ी के वाटर सोर्स बंद नहीं हुए। जबकि 700 साल तक इसकी किसी ने सफाई नहीं की थी।*
*आपके घर में जामुन की लकड़ी का उपयोग* -. यदि आप अपनी छत पर पानी की टंकी में जामुन की लकड़ी डाल देते हैं तो आप के पानी में कभी काई नहीं जमेगी। 700 साल तक पानी का शुद्धिकरण होता रहेगा। आपके पानी में एक्स्ट्रा मिनरल्स मिलेंगे और उसका टीडीएस बैलेंस रहेगा। यानी कि जामुन हमारे खून को साफ करने के साथ-साथ नदी के पानी को भी साफ करता है और प्रकृति को भी साफ रखता है।
*कृपया हमेशा याद रखिए कि दुनियाभर के तमाम राजे रजवाड़े और वर्तमान में अरबपति रईस जो अपने स्वास्थ्य के प्रति चिंता करते हैं। जामुन की लकड़ी के बने गिलास में पानी पीते हैं।*
Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes -
http://7joke.blogspot.com
7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें...
http://7joke.blogspot.com
हार्ट अटैक का आयुर्वेद इलाज
*हमारे देश भारत में 3000 साल पहले एक बहुत बड़े ऋषि हुये थे.*
*उनका नाम था* *महाऋषि वागवट जी !!*
*उन्होंने एक पुस्तक लिखी थी*
*जिसका नाम है* *अष्टांग* *हृदयम!!*
*(Astang hrudayam)*
*और इस पुस्तक में उन्होंने* *बीमारियों को ठीक करने के* *लिए* *7000* *सूत्र लिखें थे !*
*यह उनमें से ही एक सूत्र है !!*
*वागवट जी लिखते हैं कि कभी भी हृदय को घात हो रहा है !* *मतलब दिल की नलियों मे blockage होना शुरू हो रहा है !*
*तो इसका मतलब है कि रक्त (blood) में , acidity (अम्लता ) बढ़ी हुई है !*
*अम्लता आप समझते हैं !*
*जिसको अँग्रेजी में कहते हैं acidity !!*
*अम्लता दो तरह की होती है !*
👉*एक होती है पेट की अम्लता !*
👉*और एक होती है रक्त (blood) की अम्लता !!*
*आपके पेट में अम्लता जब बढ़ती है !* *तो आप कहेंगे*
✔️*पेट में जलन सी हो रही है !!*
✔️*खट्टी खट्टी डकार आ रही हैं !*
✔️*मुंह से पानी निकल रहा है !*
*और अगर ये अम्लता (acidity) और बढ़ जाये !*
*तो hyperacidity होगी !*
*और यही पेट की अम्लता बढ़ते-बढ़ते जब रक्त में आती है तो रक्त अम्लता (blood acidity) होती है !!*
*और जब blood में acidity बढ़ती है तो ये अम्लीय रक्त (blood) दिल की नलियों में से निकल नहीं पाती !* *और नलियों में blockage कर देता है !*
*तभी heart attack होता है !! इसके बिना heart attack नहीं होता !!*
*और ये आयुर्वेद का सबसे बढ़ा सच है जिसको कोई डाक्टर आपको बताता नहीं !*
*क्योंकि इसका इलाज सबसे सरल है !!*
*इलाज क्या है ??*
*वागवट जी लिखते हैं कि जब रक्त (blood) में अम्लता (acidity) बढ़ गई है !* *तो आप ऐसी चीजों का उपयोग करो जो क्षारीय हैं !*
*आप जानते हैं दो तरह की चीजें होती हैं !*
*अम्लीय और क्षारीय !!*
*acidic and alkaline*
*अब अम्ल और क्षार को मिला दो तो क्या होता है ! ?????*
*acid and alkaline को मिला दो तो क्या होता है ?????*
‼️*neutral*‼️
*होता है सब जानते हैं !!*
*तो वागवट जी लिखते हैं !* *कि रक्त की अम्लता बढ़ी हुई है तो क्षारीय (alkaline) चीजें खाओ !*
*तो रक्त की अम्लता (acidity) neutral हो जाएगी !!!*
*और रक्त में अम्लता neutral हो गई !*
*तो heart attack की जिंदगी मे कभी संभावना ही नहीं !!*
*ये है सारी कहानी !!*
*अब आप पूछेंगे कि ऐसी कौन सी चीजें हैं जो क्षारीय हैं और हम खायें ?????*
*आपके रसोई घर में ऐसी बहुत सी चीजें है जो क्षारीय हैं !* *जिन्हें आप खायें तो कभी heart attack न आए !*
*और अगर आ गया है !*
*तो दुबारा न आए !!*
*यह हम सब जानते हैं कि सबसे ज्यादा क्षारीय चीज क्या हैं और सब घर मे आसानी से उपलब्ध रहती हैं, तो वह है लौकी !!*
*जिसे दुधी भी कहते हैं !!*
*English में इसे कहते हैं bottle gourd !!!*
*जिसे आप सब्जी के रूप में खाते हैं !* *इससे ज्यादा कोई क्षारीय चीज ही नहीं है !*
*तो आप रोज लौकी का रस निकाल-निकाल कर पियो !!* *या कच्ची लौकी खायो !!*
*वागवट जी कहते हैं रक्त की अम्लता कम करने की सबसे ज्यादा ताकत लौकी में ही है ! * *तो आप लौकी के रस का सेवन करें !!*
🔴 *कितना सेवन करें ?????????*🔴
*रोज 200 से 300 मिलीग्राम पियो !!*
*कब पिये ??*
*सुबह खाली पेट (toilet जाने के बाद ) पी सकते हैं !!* *या नाश्ते के आधे घंटे के बाद पी सकते हैं !!*
*इस लौकी के रस को आप और ज्यादा क्षारीय बना सकते हैं !*
*इसमें 7 से 10 पत्ते तुलसी के डाल लो* *तुलसी बहुत क्षारीय है !!* *इसके साथ आप पुदीने के 7 से 10 पत्ते मिला सकते हैं !* *पुदीना भी बहुत क्षारीय है !* *इसके साथ आप काला नमक या सेंधा नमक जरूर डाले !*
*ये भी बहुत क्षारीय है !!*
*लेकिन याद रखें*
*नमक काला या सेंधा ही डाले !* *वो दूसरा आयोडीन युक्त नमक कभी न डाले !!* *ये आओडीन युक्त नमक अम्लीय है !!!!*
*तो मित्रों आप इस लौकी के जूस का सेवन जरूर करें !!*
*2 से 3 महीने की अवधि में आपकी सारी heart की blockage को ठीक कर देगा !!*
*21 वें दिन ही आपको बहुत ज्यादा असर दिखना शुरू हो जाएगा !!!*
*कोई आपरेशन की आपको जरूरत नहीं पड़ेगी !!*
*घर में ही हमारे भारत के आयुर्वेद से इसका इलाज हो जाएगा !!*
*और आपका अनमोल शरीर और लाखों रुपए आपरेशन के बच जाएँगे !!*
*आपने पूरी पोस्ट पढ़ी , आपका बहुत बहुत धन्यवाद !!*
*यदि आपको ठीक लगता है तो आप ये जानकारी अन्य सभी जनों तक पहुचाएँ.*
🙏🙏🙏🏻🙏🙏
Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com
Monday, March 25, 2024
Ayurvedik Health Benefits : जाने त्रिफला क्या है? और उसके प्रयोग
त्रिफला का अर्थ है तीन फल का मिश्रण। हरड़, बहेड़ा और आंवला ये तीन फल के मिश्रण को त्रिफला कहते हैं। जब ये तीन फल मिल कर जब त्रिफला बनता है इस को आयुर्वेद में एक रसायन के रूप में माना जाता है। यदि त्रिफला का सेवन विधि पूर्वक तथा प्रतिदिन किया जाये तो अचूक से अचूक रोगों से लड़ने की क्षमता आती है तथा रोगप्रतिरोधक क्षमता की भी भड़ोत्री होती है।
» मधुमेह (Diabetes) में उपयोगी - त्रिफला चूर्ण पॅनक्रियास (pancreas) को प्रभावित कर इन्सुलिन (insulin) के स्तर को बढ़ाता है तथा रक्त (blood) मे शुगर (insulin) की मात्रा को संतुलित रखता है।
» त्रिफला कफ, पित्त, नेत्रों के लिए बहुत ही ज्यादा लाभदायक , अग्नि प्रदीप्त करने वाला, रुचिवर्धक और ज्वार नासक होता है।
» 2 से 4 ग्राम त्रिफला चूर्ण 120 मिली लौह भस्म में मिलकर सुबह और शाम सेवन करने से बाल झड़ने बंद हो जाते हे।
» 1 चम्मच त्रिफला चूर्ण को रात्रि को ठन्डे पानी में भिगोकर प्रातः उस जल से नेत्र को धोने से नेत्र के रोग मिट जाते हैं।
» रात्रि में सोते समय एक चम्मच त्रफला चूर्ण का सेवन गुनगुने जल के साथ करने से कब्ज मिट जाती है।
त्रफला का क्वाथ बनाकर 20 मिली मात्रा में पानी से विषम ज्वार का शमन होता है।
» 1 चम्मच त्रफला चूर्ण को रात्रि में 200 मिली पानी में भिगोकर रखें। प्रातः गर्म करें आधा शेष रहने पर छान लें, इसमें 2 चम्मच शहद मिलाकर सेवन करें। कुछ ही दिन के सेवन से कई किलो वजन कम हो जाता है
Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com