Labels

Wednesday, September 21, 2011

Humour/Fun - Hindi Jokes


Humour/Fun - Hindi Jokes


एक सज्जन अपनी पत्नी के साथ होटल में जाते हैं| जैसे ही अन्दर घुस रहे हैं एक महिला मिलती है और वह सज्जन को नमस्कार करती है|
पत्नि - बोलो, वह कौन थी?
पति - जरा चुप भी रहो| मैं वैसे ही परेशान हूँ, समझ में नहीं आता जब वो भी यही सवाल पूछेगी तो क्या जवाब दूँगा

------------------------------------------------------------------------------------
बरेलीवाले एक सज्जन जयपुर से आगरा जा रहे थे| उन्होंने सोचा टिकिट-विकिट की कौन चिन्ता करे, सीधे जा बैठे डब्बे में|
सज्जन कुछ बातूनी थे, लगे सुनाने चुटकुले|
वे बोले, अनूपशहरवाले लोग कुछ अजीब ही होते हैं| अभी जब मैं जयपुर जा रहा था तो ट्रेन में एक अनूपशरवाले मिल गये| मैंने पूछा अनूपशहर कहाँ है तो जवाब दिया बुलन्दशहर के पास| मैंने पूछ बुलन्दशहर कहाँ है तो बोले अनूपशहर के पास| सज्जन अपने ही चुटकले पर खुद जोर से हँस दिये|
कुछ देर बाद बोले - ट्रेन में दो अनूपशहर वाले शतरंज खेल रहे थे - और लगे हँसने, उन सज्जन को अपना यह भी चुटकुला बहुत पसन्द आया|
वो अभी अपने चुटकले का आनन्द ले ही रहे थे कि उनकी बदकिस्मत से एक टीटी आता दिखा| सज्जन घबरा उठे| साथवाले मुसफिरों ने देखा तो पूछा क्या बात है आप घबरा क्यों गये| सज्जन बोले टिकिट नहीं है और टीटी साहब आरहे हैं| मुसाफिरों ने समझाया चिन्ता ना करें, पूछे तो कह देना कि मैं एक बडा नेता हूँ, सब ठीक हो जावेगा|


टीटी - टिकिट लाओ|
सज्जन - टिकिट किससे माँगते हो? पता है मैं कौन हूँ?
टीटी - सब पता है| हम बरेलीवालों को मूर्ख बनाना इतना आसन नहीं है| चलो टिकिट निकालो|
सज्जन - मैं देशका एक बहुत बडा नेता हूँ|
टीटी - इस ट्रेन में तो सुसरे रोज़ नेता आते हैं| अगर नेताओं को टिकिट बिगर सफर करने दें तो रेलवे का दिवाला निकल जायेगा| चलो टिकिट निकालो|
सज्जन - समझ के बात करो, मैं इन्दिरा गाँधी हूँ|


इतना सुनते ही टीटी सब कुछ रख हाथ जोड कर खडा हो गया और बोला - आज तक आपका नाम ही सुना था आज दर्शन भी हो गये|

 

Wednesday, August 31, 2011

बन्दर को सँभालता हूँ - Joke / Humour

बन्दर को सँभालता हूँ - Joke / Humour
एक स्त्री अपने बच्चे के साथ बस पर चढ़ती है। बस ड्राईवर उन्हें देखता है और कहता है, “छि: मैंने आजतक इतना घिनौना बच्चा नहीं देखा!”
गुस्से से भरी स्त्री भाड़ा देकर बस की पिछली सीट पर बैठ जाती है। एक व्यक्ति उसके पास बैठा होता है, जो उसे काफी गुस्से में पाता है, वह उससे पूछता है कि क्या बात है।
बस के ड्राईवर ने मुझे अपमानित किया! वह फुँफकारती हुई कहती है।
यह तो सरासर ग़लत बात है! व्यक्ति कहता है। वह तो जनता का नौकर है और वह इस तरह से किसी सवारी से गलत बात नहीं कह सकता है।
आप सही कह रहे हैं! स्त्री कहती है। मैं अभी जाकर उसे सबक सिखा कर आती हूँ!

“ये सही रहेगा,” आदमी कहता है। “तबतक मैं आपके इस बन्दर को सँभालता हूँ।”

पेज नंबर 14 से 24 तक। ( Empire of King Akbar - Joke / Fun)

पेज नंबर 14 से 24 तक। ( Empire of King Akbar - Joke / Fun)
अध्यापक (बच्चों से)- बच्चों क्या तुम अकबर बादशाह के बारे में जानते हो?
सोनू (अध्यापक से)- जी हां मास्टर जी।
अध्यापक (सोनू से)- अच्छा बताओ अकबर बादशाह ने कहां तक हुकूमत की?
सोनू (अध्यापक से)- जी पेज नंबर 14 से 24 तक।

अकबर का फोन नंबर है। ( Joke - Akbar Phone No.)

अकबर का फोन नंबर है। ( Joke - Akbar Phone No.)


अध्यापक (छात्र से)- बताओ बादशाह अकबर किस सन् में पैदा हुआ था और उसकी मृत्यु किस सन् में हुई थी?
छात्र (अध्यापक से)- जी मुझे नहीं मालूम।
अध्यापक (गुस्से से)- अपनी किताब देखो और देख कर बताओ।

अध्यापक- क्या तुमने यह पहले नहीं पढ़ा था?
छात्र- जी पढ़ा तो था, पर मैंने समझा कि यह अकबर का फोन नंबर है।
छात्र- सर इसमें लिखा है 1542-1605

New Jokes / Fun (Husband / Wife)

New Jokes / Fun (Husband / Wife)

शादी करना चाहता है
पति (पत्नी से)- मैंने आज रात को एक दोस्त को खाने पर बुलाया है।
पत्नी (गुस्से में)- तुम्हें हो क्या गया है, घर कैसे फैला हुआ है, मैं शॉपिंग के लिए भी नहीं गई, बर्तन भी गंदे पड़े हैं और खाना भी आज अच्छा नहीं बनने वाला।
पति – मुझे पता है।
पत्नी – फिर तुमने अपने दोस्त को क्यों बुलाया?
पति – क्योंकि वह बेवकूफ शादी करना चाहता है।
-----------------
बुढ्डा एक लड़की से टकराया
 बुढ्डा- सॉरी..
लड़की- स्टुपिड
 तभी एक लड़का उस से टकराया..
 लड़का- सॉरी
लड़की- इट्स ओ के..
बुढ्डा- मेरी सॉरी की स्पैलिंग गलत थी क्या
-----------------
प्रेमिका (प्रेमी से)- वो देखो वो लड़का उस लड़की को कितना प्यार कर रहा है,
 तुम क्यों नहीं करते?
प्रेमी (प्रेमिका से)- मैं लड़की को जानता ही नहीं फिर कैसे प्यार करूं?
-----------------
बीवी का नाम था!
एक बार संता गाना गा रहा था आज मैं ऊपर आसमा नीचे!
उसके पास एक आदमी बैठा था उसने संता को बहुत मारा बताओ क्यों?
क्योंकि आसमा उसकी बीवी का नाम था!
----------------
कोई गुण इंसानों जैसे भी हैं ?
एक परिवार अपने लड़के के लिए लड़की देखने गया।
लड़की वालों ने कहा – हमारी लड़की की आवाज कोयल जैसी है
इसकी गर्दन मोरनी जैसी है, चाल हिरनी जैसी है
और वह एकदम गाय जैसी है।
इस पर लड़के ने पूछा कि क्या इसमें कोई गुण इंसानों जैसे भी हैं या नहीं।
----------------------
पटियाला की दो बाते बड़ी मशहुर है,
पटियाला पेग और पटियाला सलवार!
एक चढ़ने के बाद मजा देती है
और दूसरी उतरने के बाद!
---------------
टीचर- बताओ आम और लीची के पेड़ में क्या समानता है?
 स्टूडेंट- दोनों में अंगूर नहीं फलते।
--------------
छात्र (अध्यापक से)- सर, मच्छर काटने से पहले कान के पास क्यों भिनभिनाता है?
अध्यापक (छात्र से)- मूर्ख, इतना भी नहीं जानते! अच्छे योद्धा की यही निशानी होती है कि वह शत्रु को सूचना देकर उस पर आक्रमण करता है।
--------------
पत्नी (पति से)- मैंने सुना है कि इस मौसम की चांदनी रातों में समझदार लोग भी पागल हो जाते हैं?
पति ने लंबी सांस लेते हुए जवाब दिया, हां, ऐसे ही मौसम की एक चादंनी रात में मैंने तुम्हें शादी के लिए प्रपोज किया था।
--------------------------